बुधवार, 18 दिसंबर 2019

शराबबंदी से घरेलू झगड़ों में आई कमी

नवादा! सीएम नीतीश कुमार के जलजीवन हरियाली यात्रा का कारवां पहुंचा। जहां सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। सीएम नीतीश ने इस दौरान शरांबबंदी की खूब चर्चा की। उन्होनें कहा कि बिहार में जो शराबबंदी के फेल्योर होने की बात करते हैं वे खुद पीने के शौकीन है इसलिए अफवाह फैलाते हैं। 


सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की शराबबंदी से प्रभावित होकर राजस्थान की टीम यहां आयी थी जिसने शराबबंदी का संपूर्ण अध्ययन करने के बाद पूरे अभियान को सफलता का सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होनें कहा कि शराबबंदी नीति में कोई खामी नहीं है। जल -जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि हम हर घर नल का जल पहुंचाएंगे लेकिन चापाकल को भी संरक्षित करेंगे। चापाकल का पानी बर्बाद नहीं होने देंगे। सोख्ता का निर्माण कर पानी का इस्तेमाल करेंगे।


सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है। मौसम के अनुसार फसल चक्र भी होना चाहिए। फसल अवशेष को न जलाएं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। फसल अवशेष से चारा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हम बाढ़-सुखाड़ में मदद करेंगे। बाल विवाह से मृत्यु दर बढ़ी है। इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसे हमें रोकना है। दहेज प्रथा को मिटानी है। महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...