बुधवार, 31 मार्च 2021

चीनी कार्रवाई को 'नरसंहार' घोषित किया

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच, बाइडन प्रशासन ने मंगलवार (स्थानीय समय) को चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम उइगर समुदाय और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ चीनी कार्रवाई को 'नरसंहार' घोषित किया। दरअसल, ‘2020 कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट्स प्रेक्टिसेज' मंगलवार को जारी किया गया। इस रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि '2020 में शिनजियांग प्रांत में मुख्य रूप से मुस्लिम उइगरों और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ जो नरसंहार हुए वह इंसानियत के खिलाफ अपराध है।'

सौर पैनल खरीदने पर रोक लगाने की मांग: अमेरिका

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी के सांसदों के एक समूह ने चीन द्वारा शिनजियांग प्रांत में कथित तौर पर बंधुआ मजदूरी कराए जाने के मद्देनजर संघीय धन के इस्तेमाल से चीन में स्थित कंपनियों से सौर पैनल खरीदने पर रोक लगाने की मांग की है और इस संबंध में एक विधेयक पेश किया है।    
इस विधेयक के लिए प्रबंधन और बजट कार्यालय के निदेशक द्वारा मानक और दिशा-निर्देश तैयार करने की जरूरत है। ताकि, चीनी सोलर पैनल खरीदने के लिए संघीय धन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया जा सके। इसमें संघीय विभागों और एजेंसियों द्वारा खरीदे गए सौर पैनलों की मात्रा के बारे में एक रिपोर्ट भी संसद में प्रस्तुत करने का प्रावधान है।

यूपी: लोन देने वाले बैंकों पर सीबीआई का शिकंजा

कानपुर। 3500 करोड़ रुपए के बैंक डिफॉल्टर रोटोमैक समूह पर कार्रवाई के साथ जांच एजेंसियों ने आंख मूंदकर लोन देने वाले बैंकों पर भी शिकंजा कस दिया है। सीबीआई के साथ-साथ सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन विंग ने भी बैंक के अफसरों को जांच के दायरे में लिया है। सात बैंकों के करीब 54 अधिकारियों से पूछताछ होगी। रोटोमैक ग्रुप में बैंकों के 3700 करोड़ डूबने के बाद एक तरफ विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है तो दूसरी ओर सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ)  विंग भी जांच कर रही है। इसी कड़ी में सामने आया कि महज 200 करोड़ की सिक्योरिटी के एवज में 2600 करोड़ बैंकों ने दे दिए। जांच में ये भी पाया गया है कि रोटोमैक को सिक्योरिटी से 12 गुना ज्यादा लोन दे दिया गया। बैंक अफसरों की मिलीभगत के प्रमाण मिलने के बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक के उन अधिकारियों से पूछताछ होगी। जिन्होंने 2008 से 2013 के बीच अरबों का लोन पास किया। इतना बड़ा लोन पास करने का अधिकार कानपुर तो छोड़िए, लखनऊ स्थित स्टेट मुख्यालय के पास भी नहीं होता। इसलिए बैंकों के हेडक्वार्टर से जुड़े उच्चाधिकारियों से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी। चीफ जनरल मैनेजर रैंक का अधिकारी भी पांच करोड़ से ज्यादा का लोन अपने हस्ताक्षर से पास नहीं कर सकता। प्रारंभिक पड़ताल में एसएफआईओ विंग ने निदेशक स्तर के उन अफसरों की लिस्ट तैयार की है। जो मुख्यालय से सीधे फोन कर लोन देने का फरमान जारी करते थे।

3 कैदियों की क्षमा याचिका खारिज करना हास्यास्पद

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले को ‘हास्यास्पद’ बताया। जिसमें तीन कैदियों की क्षमा याचिका खारिज करने के पीछे उनके सामाजिक आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला दिया गया। आजीवन कारावास की सजा काट रहे तीन कैदियों की क्षमा याचिका यूपी सरकार की ओर से यह कहकर खारिज कर दी गई, कि उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं। सुप्रीम कोर्ट में जजों ने इस दलील पर सवाल खड़े किए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस फैसले को हास्यास्पद बताया गया और इन तीन कैदियों को अंतरिम जमानत दी गई। 16 साल बाद यह कैदी बाहर आएंगे। तीनों ही कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।जस्टिस संजय किशन कौल और आर सुभाष रेड्डी की बेंच ने राज्य अधिकारियों के फैसले पर सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि यह फैसला अधिकारियों की ओर से बिना दिमाग का इस्तेमाल किए किया गया। यूपी सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने दोबारा से याचिका स्वीकार करने की बात कही।

केंद्रो पर निगरानी के लिए परीक्षा की तैयारियां शुरू

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जायेंगे। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने मंडल में सभी अधिकारी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की कार्रवाई को शुरू कराया जाये। ताकि, परीक्षा के दौरान नकल माफिया न सफल हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव परिषद ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में ये आदेश जारी किया गया है।

निर्वाचन में नामांकन के दौरान लगाने होगें कागजात

गोंडा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन के दौरान लगाने होगें ये अभिलेख, जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस्तृत निर्देश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेखों के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया है, कि सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु प्रत्याशियों को ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत से अदेयता प्रमाण-पत्र, प्रारूप अ पर शपथ-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित होने की दशा में), जमानत धनराशि जमा करने का चालान या 385-शासकीय रसीद, निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति (उम्मीदवार और प्रस्तावक), अनुलग्नक 1 क (घोषणा पत्र आपराधिक/शैक्षिक/चल-अचल सम्पति), उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज ( 3.0×2.5 सेमी) फोटो संलग्न करनी होगी।इसी प्रकार प्रधान ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत पद हेतु ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत से अदेयता प्रमाण-पत्र, प्रारूप ब पर शपथ-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित होने की दशा में), जमानत धनराशि जमा करने का चालान या 385-शासकीय रसीद, निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति (उम्मीदवार एवं प्रस्तावक), अनुलग्नक 1 (शपथ-पत्र, आपराधिक/शैक्षिक/चल-अचल सम्पति), उम्मीदवार एवं प्रस्तावक का पासपोर्ट साइज ( 3.0×2.5 सेमी) फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रत्याशी को चरित्र प्रमाण पत्र या अन्य किसी अभिलेखों की आवश्यकता नहीं होगी।

महिलाओं के साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आएं

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है, कि महिलाओं का दिल जीतने के लिए उनके साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आना चाहिए। खान ने बुधवार को ट्विटर पर “आस्क एसआरके” के नाम से प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित की। जहां उन्होंने चुटीले, व्यंग्यपूर्ण और दिल का छूने वाले अंदाज में अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। जब एक यूजर ने उनसे महिलाओं को प्रभावित करने और “पटाने” के तरीकों के बारे में पूछा तो खान ने इस प्रकार के शब्दों (पटाना) से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “किसी लड़की के लिए पटाना शब्द का इस्तेमाल न करें। अधिक सम्मानजनक और शालीन शब्द का प्रयोग करें।” खान ने एक घंटे तक ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान लोगों ने उनकी आगामी फिल्मों और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे।

सीएम ममता ने सरकार के हमलों को किया रेखांकित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा नेताओं को निजी पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और उसकी सरकार द्वारा हमलों को रेखांकित किया है। राज्य में दूसरे चरण के चुनाव से पहले बनर्जी का पत्र बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया। ममता बनर्जी ने पत्र में कहा कि मैं भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और केन्द्र में उसकी सरकार द्वारा हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराने के लिए आपको, और गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को पत्र लिख रही हूं। राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘अत्यंत गंभीर’’ विषय है।

निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए ओसा नवीन मण्डी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, पानी, छाया के लिए टेन्ट सहित अन्य व्यवस्थाऐं चुस्त-दुरूस्त करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है। 
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिले भर के कर्मचारियों को ओसा नवीन मण्डी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों एंव कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसका ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर निर्वाचन अधिकारी  मनोज, अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह, जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली, मण्डी सचिव छक्की लाल उपस्थित रहे। 
गणेश साहू 

प्रशासन: उपमुख्यमंत्री को सिरसा से निकाला बाहर

राणा ओबराय        
सिरसा। तीन नए कृषि कानूनों से आक्रोशित किसानों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कड़ी सुरक्षा के बीच सिरसा से बाहर निकल सके। गुस्साएं किसानों ने यहां स्थानीय विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। दुष्यंत चौटाला के होली पर्व पर सिरसा प्रवास के दौरान किसान गुस्साए रहे, जहां किसानों ने उन्हें होली पर्व पर अपने समर्थकों के बीच मिठाई बांटने से रोका। किसानों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को दुष्यंत चौटाला के सिरसा से बाहर निकलने के लिए राज्य सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर का प्रबंध किया गया था। चौटाला को भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास से निकालकर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड तक ले जाया गया। किसानों ने जब पुलिस लाइन में दुष्यंत चौटाला को लेने आए हेलिकॉप्टर को देखा तो अलर्ट हो गए और एकत्रित होकर काले झंडे उठाए और विरोध जताते हुए पुलिस लाइन के मेन गेट तक पहुंच गए। आक्रोशित किसानों को रोकने के लिए पुलिस लाइन के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

हापुड़: 2 तमंचे हाथ में लेकर युवक का वीडियो वायरल

अतुल त्यागी      
हापुड़। फिल्मी अंदाज में दो तमंचे हाथ में लेकर युवक का वीडियो वायरल हुआ, क्षेत्र में चर्चा का विषय।
आपको बता दे, कि बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर एक युवक का दो तमंचे हाथों में लेकर फिल्मी अंदाज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा का बताया जा रहा है। रहने वाला औरंगजेब नाम का युवक मंदिर मस्जिद वाली गली में है।युवक का घर कलछीना गांव का है, रहने वाला निवासी।
फिलहाल, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में रह रहा है बड़ा सवाल यह है। चुनाव के मद्देनजर सभी असलहा को जमा करने के सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। लेकिन यह व्यक्ति फिल्मी अंदाज में दो दो तमंचे हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहा है। बड़ा सवाल यह है, दो तमंचे युवक के पास आए कहां से ?

अयोध्यापुरी चौकी पर समिति की शांति बैठक संपन्न

अतुल त्यागी     
हापुड़। थाना जनपद देहात क्षेत्र के विभिन्न गांव की आज बुधवार को एक शांति समिति मीटिंग अयोध्यापुरी पुलिस चौकी पर आयोजित की गई। जिसमें थाना हापुड़ देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ ने कहा, कि जनपद के अंदर धारा 144 लागू है। इसलिए सबको उसका पालन करना है। चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अराजकता या सांप्रदायिकता का यदि कोई माहौल बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना परमिशन के कोई भी प्रभाव का आयोजन नहीं किया जाएगा और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक होगा। इस अवसर पर अयोध्यापुरी पुलिस चौकी इंचार्ज बनी सिंह ग्राम सलाई व अन्य क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहे। वर्तमान प्रधान आरिफ, मुस्ताक अली ,शाने आलम, राशिद अल्वी, पूर्व प्रधान मोहम्मद शौकीन भी उपस्थित रहे।

पंचायत चुनाव को लेकर विवाद, 1 की मौत 1 घायल

खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजद के जिला सचिव साकेत सिंह की मां आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ेंगी। साकेत सिंह अपनी मां का चुनाव प्रसार करने के लिये बड़ी पसराहा गांव के महादलित टोला में अपने सहयोगियों के साथ गये हुये थे। इसी दौरान साकेत सिंह और अन्य पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां चलनी लगी। इस घटना में साकेत सिंह के सहयोगी नृपेन्द्र कुमार (40) की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि साकेत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायल राजद नेता को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

रामसेतु: अक्षय ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'राम सेतु' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी वाली फिल्म 'राम सेतु' को लेकर चर्चा में है। अब इस फिल्म से अक्षय कुमार ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद का किरदार निभाने जा रहे हैं जो भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु की सच्चाई का पता लगा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के किए तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की पूर्व संध्या पर हल्दिया के उप मंंडलीय पुलिस अधिकारी और महिशादल थाने के क्षेत्राधिकारी को हटा दिया है। साथ ही पूर्वी मेदिनीपुर के निर्वाचन अधिकारी का भी तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हल्दिया के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी वरुण वैद्य को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर उत्तम मित्रा को भेजा गया।

पीएम मारियो ने लगवाईं एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है। प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 73 वर्षीय राजनेता श्री द्राघी ने राजधानी राेम के टर्मिनी स्टेशन के नजदीक स्थित वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लगवाई। श्री द्राघी और उनकी पत्नी को तय समय और आयु वर्ग की प्राथमिकता के मुताबिक ही कोरोना की वैक्सीन दी गयी। इससे पहले मार्च की शुरुआत में 79 वर्षीय इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टैरेला को माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन दी गयी थी।

सोनें के दामों में उछाल, 1.04 प्रतिशत महंगा हुआ

 मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में रही गिरावट के बीच मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई जबकि इस दौरान चाँदी की चमक लुढ़क गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 455 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की उछाल लेकर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा तथा सोना मिनी भी 246 रुपये मजबूत हो कर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी हालांकि 454 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 63,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 412 रुपये सस्ती होकर 63,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 24.23 डॉलर घटकर 1,687.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.50 डॉलर लुढ़क कर 1,686.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान हालांकि की चाँदी हाजिर की चमक भी 0.48 डॉलर चमक फीकी हो कर 24.19 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।


अपहरणकांड का मास्टर माइंड मुंबई में गिरफ्तार किया

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बहुचर्चित सोमानी अपहरणकांड के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की इस सूचना पर रायपुर पुलिस की टीम जल्द ही पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने गुजरात रवाना होगी।
पप्पू चौधरी गुजरात के वापी जिला निवासी कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी थी। फिरौती रकम देने के दौरान मुम्बई में घेरेबंदी कर गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आठ जनवरी 2020 को कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू, डॉ. आफताब अहमद सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपितो ने बनाई थी,इसका सरगना पप्पू चौधरी था।
साइबर सेल के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को गुजरात के वापी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पप्पू चौधरी ने एक और अपहरण की घटना को अंजाम देकर फिरौती की मांग की थी।
गुजरात पुलिस ने आखिरकार घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने के लिए जल्द रायपुर से पुलिस टीम गुजरात के लिए रवाना होगी।

सबसे बड़ा अपहरणकर्ता है पप्पू चौधरी...
बताया जा रहा है कि पप्पू चौधरी बिहार के सबसे बड़े बदमाशों में से एक चंदन सोनार के लिए काम करता था। बाद में चंदन से अलग होकर गिरोह बनाकर व्यापारी प्रवीण सोमानी के अपहरण के प्लान बनाया। इस वारदात को अंजाम देने पप्पू के साथ दस आरोपित शामिल थे। इनमें चार आरोपित गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि छह यूपी-बिहार के हैं। इस मामले में पहले ही पुलिस सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, आठवें आरोपित के तौर पर पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कम हो रही तल्खियां

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान चीनी को लेकर भी जल्द फैसला ले सकता है और आयात पर मुहर लगा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की  इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी। कमेटी की इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है।

बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, आखिरी दिन

पाकिस्तान को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को घेरा

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वामी ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली एक खबर को ट्वीट कर लिखा, 'कश्मीर पर सरेंडर। गुड बाय पीओके। मुझे यकीन है कि जल्दी ही मोदी इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे।' बता दें कि स्वामी पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। दरअसल, भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की अहम मीटिंग होने वाली है। इस बीच भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान...

के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, जो बीते करीब दो सालों से बंद था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर से बहाल करने का पक्ष रखा है। बता दें कि पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को एकतरफा निलंबित कर दिया। अब यह पाकिस्तान पर है कि वह अपने एकतरफा फैसले की समीक्षा करे।

ट्रेन में यात्री अपना फोन-लैपटॉप नहीं कर सकेंगे चार्ज

अकांशु उपाध्याय     
 नई दिल्ली। ट्रेन यात्री रात के वक्त अब सफर के दौरान मोबाइल, लैपटॉप या किसी तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण को चार्ज नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरखा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। यह भी नियम बनाया है कि कोई यात्री सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है तो उससे बतौर जुर्माना सौ रुपये वसूला जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने नए नियम बनाए । रात के समय ट्रेन कोच में यात्री चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट बंद रखने का फैसला किया है। रात में चार्ज होने वाले लैपटॉप और मोबाइल फोन के ओवरहीटिंग का खतरा रहता है। क्योंकि ज्यादातर लोग चार्ज में लगा कर ही मोबाइल या लैपटॉप छोड़ देते है। इससे आग लगने का खतरा रहता है।

लंबी दूरी की ट्रेनों में यह समस्या आम है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से आग लगने का खतरा रहता है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार इसे सभी जोन में लागू किया जा रहा है। ट्रेनों में लगातार आग की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सख्ती भी बढ़ाई गई है। क्योंकि एक कोच में लगी आग सात कोच में फैल गई थी। इसी तरह सिगरेट पीने वालों पर भी नकेल कसने का रेलवे ने फैसला किया है।

टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को दिया जाएं अवकाश

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने और लोगों को इसके लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाए। निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी टीकाकरण के दिन अवकाश की व्यवस्था हो। उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में अग्निशमन प्रबंधों की ऑडिट प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।

डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से चलाने का भी दिया निर्देश...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को फिर पूरी क्षमता से चलाने और कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने, फोकस सैंपल और कांट्रैक्ट ट्रेसिंगलगातार चलाने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाएं, उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त करें। स्थानीय स्तर पर स्थिति का आकलन कर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाएं। पहले चरण में सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के रूप में फिर से सक्रिय किया जाए।

बालिका संरक्षण गृह से वृद्धाश्रम तक प्राथमिकता के आधार पर हो कोरोना जांच..

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आवासीय स्कूलों में प्राथमिक आधार पर कोरोना की जांच कराएं। सीएम ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य पालन कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करें। हर गांव तथा वार्ड में सिविल डिफेंस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल जैसे संगठनों को निगरानी कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए।

चुनाव: मतदान के मद्देनजर नंदीग्राम में धारा 144 लागू

नंदीग्राम। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस हाई प्रोफाइल सीट पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लगाने की यही वजह है जो शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की सजा सुनाईं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने दिल्ली समेत भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटियाला हाउस अदालत में एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी बहादुर अली को आईपीसी, यूए(पी) कानून, शस्त्र काननू, विस्फोटक कानून, विस्फोटक सामग्री कानून, विदेशी कानून और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी कानून की धाराओं में शुक्रवार को सजा सुनाई।अदालत ने उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2016 में दर्ज यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत अली अपने दो साथियों अबू साद और अबू दर्दा के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर में घुसा ताकि दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी हमले कर सके। इन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित लश्कर के आकाओं के इशारे पर भारत में घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि अली को कुपवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अली ने आतंकवादी संगठन में भर्ती, लश्कर के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर, हथियार चलाने के लिए आतंकवादियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, लश्कर के आतंकवादियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने और पीओके में लश्कर के लॉन्चिंग पैड की जानकारियों का खुलासा किया।

एनआईए ने जनवरी 2017 में अली के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादियों साद और दर्दा को कुपवाड़ा में फरवरी 2017 में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। एनआईए अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अली के दो साथियों जहूर अहमद पीर और नजीर अहमद पीर को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।


पीएम मोदी की 1 अप्रैल से सिर्फ 4 दिन की ड्यूटी

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से पीएम और काम के घंटों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार काम के घंटे, काम के दिन, ओवरनाइट, ब्रेक का समय और दफ्तर में कैंटीन जैसे नियमों में बदलाव करने वाली हो रही है। कर्मचारी लगातार 5 घंटे से अधिक काम नहीं करेंगें। उन्हें आधे घंटे का ब्रेक देना होगा। इसके अलावा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और भविष्य निधि (पीएफ) मद में वृद्धि होगी। वहीं, हाथ में आने वाला पैसा (टेक होम सैलरी) घट सकता है। यहां तक ​​कि कंपिनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। इसकी वजह पिछले साल संसद में पास किए गए तीन कल्याण संहिता विधेयक (कोड अन वेजेज बिल) है। इन समर्थकों को सरकार इस साल 1 अप्रैल से लागू करना चाहती है। हालाँकि, अभी भी इस विधेयक के नियमों पर अभी भी हितधारकों के साथ चर्चा चल रही है कि यह कैसे लागू किया जा सकता है, तो ऐसे में इसकी 1 अप्रैल होने की संभावना कम नजर आ रही है। वेज (मजदूरी) की नई परिभाषा के तहत भत्ते कुल सैलेरी के अधिकतम 50 फीसदी होंगे। इसका मतलब है कि मूल वेतन (सरकारी नौकरियों में मूल वेतन और महंगाई भत्ता) अप्रैल से कुल वेतन का 50 फीसदी या अधिक होना चाहिए। गौरतलब है कि देश के 73 साल के इतिहास में पहली बार इस प्रकार से श्रम कानून में बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि नियोक्ता और श्रमिक दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंग नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन संरचना बदलेगी, क्योंकि वेतन का गैर-भत्ते वाला हिस्सा आमतौर पर कुल सैलेरी के 50 फीसदी से कम होता है। वहीं कुल वेतन में भत्तों का हिस्सा और भी अधिक हो जाता है। मूल वेतन बढ़ने से आपका पीएफ भी बढ़ेगा। पीएफ मूल वेतन पर आधारित होता है। मूल वेतन बढ़ने से पीएफ बढ़ेगा, जिसका मतलब है कि टेक-होम या हाथ में आने वाला वेतन में कटौती होगी। 

ग्रेच्युटी और पीएफ में योगदान बढ़ने से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में इजाफा होगा। इससे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुखद जीवन जीने में आसानी होगी। उच्च-भुगतान वाले अधिकारियों के वेतन संरचना में सबसे अधिक बदलाव आएगा और इसके चलते वो ही सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। पीएफ और ग्रेच्युटी बढ़ने से कंपनियों की लागत में भी वृद्धि होगी। क्योंकि उन्हें भी कर्मचारियों के लिए पीएफ में ज्यादा योगदान देना पड़ेगा। इन चीजों से कंपनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। काम के 12 घंटे करने का प्रस्ताव, ओवरटाइम के लिए होंगे नए नियम  नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। ओएसच कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है। काम के दिन घटाकर 4 दिन और तीन छुट्टी का भी प्रस्ताव है।

गोरखपुर: रात में भी बिना खौफ घूम सकेंगी महिलाएं


हरिओम उपाध्याय     

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के गृह जनपद गोरखपुर शहर को सेफ सिटी  के रुप में विकसित करने की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। प्रथम चरण में इस पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने शासन को भेज दिया है। महिलाएं रात के किसी भी वक्त बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकें इसके लिए भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया हैं।
गोरखपुर को सेफ सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गयी है. जिससे महिलाएं रात के वक्त भी बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकेंं डिऐम के विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है शहर के प्रमुख स्थानों पर 196 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  इनकी मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल सहित ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है, वहां कैमरे लगाए जाएंगे शहर में आने वाली महिलाओं के लिए टॉयलेट उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में शहर के प्रमुख स्थानों पर 55 पिंक टॉयलेट बनवाने का बिन्दु भी शामिल किया गया है। इन स्थानों में शहर के सभी प्रमुख बाजार शामिल हैं  आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव।  महिलाओं की समस्या सुनने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आशा ज्योति केंद्र है इसमें केवल पांच महिलाओं को रखा जा सकता है सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में एक नया आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव है। चार करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से रेलेवे स्टेशन के पास में इसका निर्माण होगा यहां 20 महिलाओं को रखा जा सकेगा  इससे महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निदान हो सकेगा।। विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी इसके लिए 11 चारपहिया वाहन एवं 21 दो पहिया वाहन खरीदे जाएंगे  इसके अतिरिक्त छह चारपहिया वाहन आशा ज्योति केंद्र के लिए भी खरीदे जाएंगे महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए पुलिस चौकियों की तर्ज पर 29 पिंक पुलिस बूथ बनाए जाएंगे इन बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी प्रथम चरण में सीसीटीवी से लेकर अन्य सुविधाएं हो जाने के बाद महिलाएं बिना झिझक के ही बाजारों में घूम सकती हैं और अपना काम निपटा सकती हैं। ये पूरी कवायद सेफ गोरखपुर की तरफ एक मजबूत कदम है।

कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की लगाईं गुहार

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कपड़ा मंत्रालय ने देश के कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार से कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।द डॉन न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कपड़ा उद्योग मंत्रालय ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) से अनुमति मांगी है।एक अधिकारी ने कहा कि हमने प्रतिबंध हटाने के लिए ईसीसी से एक सप्ताह से अधिक समय पहले लिखित अनुरोध किया था।पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय को औपचारिक अनुमोदन के लिए संघीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्रालय के प्रभारी के रूप में इस आवेदन को इसीसी के समक्ष प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, पाकिस्तान में कपास की कम पैदावार की वजह से भारत से कपास आयात का मार्ग प्रशस्त हुआ है।  कपास और यार्न की कमी के कारण, पाकिस्तान में उपयोगकर्ताओं को संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और उजबेकिस्तान से कपास का आयात करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारत से कपास का आयात बहुत सस्ता बैठेगा और यह तीन से चार दिनों के भीतर पाकिस्तान पहुंच जाएगा। बाकी देशों से कपास धागे का आयात करना न केवल महंगा है, बल्कि पाकिस्तान तक पहुंचने में एक से दो महीने का समय भी लगता है।

ड्रग केस में अभिनेता एजाज को गिरफ्तार किया गया

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि ब्यूरो ने एक ड्रग मामले में 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद अभिनेता एजाज खान को गिरफ़्तार किया ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। एजाज को कल हिरासत में लिया गया था। कल शाम एजाज के घर रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हो गई एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।  एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। इस ड्रग्स की दुनिया का पूरा काम काज अब इसके दो बेटों ने संभाल लिया है।

निर्वाचन आयोग से गुंडा मामले में कार्रवाई का आह्वान

नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आह्वान किया। अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’ भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि सभी की नजरे नंदीग्राम पर है जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड रहे शुभेंदु अधिकारी से है।

आह: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान दीं

बरेली। क्योलड़िया में मंगलवार रात एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से जहर भी मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों एक दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे। 6 महीने पहले महिला की शादी किसी और से हो गई थी। होली पर वह अपने मायके आयी थी। इसी दौरान उसकी प्रेमी से फिर मुलाकात हुई और दोनों ने जान दे दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

देश में कोरोना के 53 हजार से अधिक नए मामलें

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और ये 53 हजार के करीब आ गये हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है।।   देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढ़कर 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-227 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 1, 2021

3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।

4. सूर्योदय प्रातः 06:31, सूर्यास्त 06:44।

5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...