सोमवार, 7 नवंबर 2022

चंद्र ग्रहण: आज मनाया जाएगा 'गंगा स्नान' का पर्व

चंद्र ग्रहण: आज मनाया जाएगा 'गंगा स्नान' का पर्व

सरस्वती उपाध्याय 

कार्तिक पूर्णिमा इस वर्ष आठ नवंबर को है। इसे गंगा स्नान भी कहा जाता है। लोग व्रत रखते हैं। भोर में गंगा स्नान कर पूजन, दान करते हैं। इस बार आठ नवंबर को ही साल का आखरी चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है। चंद्रग्रहण के चलते कई कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है। बालाजी ज्योतिष संस्थान के पंडित राजीव शर्मा का कहना है कि ग्रस्तोदय चंद्र ग्रहण लग रहा है। ऐसे में अरुणोदय काल में गंगा स्नान करना पुण्यकारी होगा।

धार्मिक मान्यता, परंपरा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान भी कहा जाता है। इस वर्ष 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, पर उसी दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। यह ग्रहण देश के पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भागों में खग्रास के रूप में भी दिखाई देगा। वहीं शेष हिस्सों में खण्डग्रास होगा। जिन स्थानों पर चंन्द्रोदय सांय 5:12 बजे से पूर्व होगा, उन स्थानों पर यह खग्रास भी दिखाई देगा, शेष में यह चंद्रग्रहण खण्डग्रास के रूप में दिखाई देगा। यह ग्रहण आठ नवंबर को भारतीय मानक समय अनुसार अपराह्न 2:39 बजे से सांय 6:19 बजे तक रहेगा जिसमें खग्रास की स्थिति अपराह्न 3:46 बजे से सांय 5:12 बजे तक रहेगी। भारत के विभिन्न छेत्रो में ग्रेस्तोदय के रूप में दिखाई देगा

ग्रहण का सूतक

ग्रहण ग्रस्तोदय होने की वजह से इसका सूतक सूर्योदय से ही माना जायेगा। सामान्य रूप से चंद्र ग्रहण का सूतक नौ घंटे पहले से मानते हैं। चंद्र ग्रहण मेष राशि एवं भरणी नक्षत्र में हो रहा है इसलिए यह इस राशि एवं नक्षत्र वाले व्यक्तिओं के लिए विशेष रूप से अशुभफलदायक है। इसके अतिरिक्त वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर एवं मीन राशि वालों के लिए अशुभ फलप्रद रहेगा।

गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित करें

गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित करें


गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपए कुंतल घोषित करे  सरकार: चौधरी रुद्रसैन

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की लागत के मद्देनजर गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करें। ताकि देश के अन्नदाता किसानो की दशा मे सुधार हो सकें। सपा प्रदेश सचिव चौधरी रुद्रसैन सोमवार को यहां आदर्श विहार स्थित सपा नेता पुष्पेन्द्र चौ के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव मे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने व किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन‌ में कराने का वायदा कर सत्ता मे आई भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। अभी तक सरकार ने किसानो को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद शुगर एमेडमेड एक्ट के मुताबिक 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान नही करा पाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान न होने की दशा मे ब्याज को गन्ना मूल्य की मूल राशि मे जोड़ने की व्यवस्था कराने की मांग की। ताकि चीनी मिलो द्वारा किये जाने वाले किसानों के शोषण पर रोक लगाई जा सके।

इस दौरान पुष्पेंद्र चौधरी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, अब्दुल गफूर, हनीफ तेली,अच्छन यादव, नवाब यादव, राव वजाहत, संदीप चौधरी, सोनू चौधरी, राव सुहेल शेखपुरा, आकाश खटीक,अशोक प्रधान, मुस्तफा प्रधान,बिट्टू प्रधान, आशीष चौधरी, संजय बहरामपुरा, महावीर चौधरी, विनोद चौधरी सरेंद्र बिड़वी, संदीप फंदपूरी आदि मौजूद रहे।

स्थानीय निकाय चुनाव, सपा-रालोद नेताओं की बैठक 

स्थानीय निकाय चुनाव, सपा-रालोद नेताओं की बैठक 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका सभागार में सपा-रालोद नेताओं की बैठक हुई। जिसमें निकायों के अध्यक्ष एवं सभासदों के पदों का चुनाव मिलकर लड़ने का निर्णय किया गया। रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन, रालोद के जिलाध्यक्ष वाजिद अली एवं सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष मांगेराम मलिक आदि ने गहन विचार विमर्श किया। बैठक के बाद सपा और रालोद नेताओं ने बताया कि शामली जिले के सभी 10 स्थानीय निकायों के अध्यक्ष एवं सभासदों से निर्धारित फार्म पर आवेदन लिए जाएंगे। समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्य ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को फार्म में यह भी बताना होगा कि वो किस पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना चाहता है।

रालोद के हस्तिनापुर प्रांत के अध्यक्ष योगेद्र सिंह ने दावा किया कि जिले की सभी सीटें रालोद व सपा का गठबंधन जीतेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्थानीय निकायों के प्रत्याशियों के चयन को लेकर उनके साथ, पूर्व विधायक राव वारिस, अभिषेक गुर्जर एवं सुनील कुमार की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थानीय निकायों का चुनाव लड़ाएगी।

सपा के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन उनकी लोकप्रियता एवं चुनाव जीतने की क्षमता के आधार पर होगा। बैठक मे समाजवादी पार्टी के शामली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मांगेराम मलिक ने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है तथा जिले की तीनों विधानसभा सीट जीतेगी। मीटिंग में उपस्थित रालोद एवं सपा नेताओं ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि वो मतदाता सूची के संबंध में आवश्यक सतर्कता का पालन करें।

₹12 लाख की सुविधा शुल्क मांगने के मामलें में जांच 

₹12 लाख की सुविधा शुल्क मांगने के मामलें में जांच 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। पिछले पांच साल से संपूर्ण वेतनमान नहीं मिलने एवं बकाया भुगतान करने के एवज में बीएसए एवं तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा कथित तौर 12 लाख रुपये की सुविधा शुल्क मांगने के मामलें में डीएम के आदेश पर एडीएम ने जांच शुरू कर दी है। एडीएम ने जहां पीड़ित अध्यापक और बीएसए का बयान दर्ज कर लिया है वहीं अब निर्वतमान वित्त एवं लेखाधिकारी को भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

बता दें कि सहायक अध्यापक राकेश शर्मा का नजामाबाद उर्फ इस्लामनगर मुजफ्फराबाद जनपद सहारनपुर से विगत 23 अक्तूब्रब 2013 को कांधला ब्लाक के खिजरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानान्तरण हुआ था। बताया जाता है कि तत्कालीन बीएसए ने विगत 19 सितंबर 2014 को विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। अध्यापक का आरोप है कि आज तक उन्हें यह नहीं बताया कि उन्हें निलंबित क्यों किया गया और संपूर्ण वेतनमान का भुगतान क्यों नहीं हुआ? इस मामले को लेकर पीड़ित अध्यापक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट के आदेश पर राकेश कुमार को 35400 रुपये के हिसाब से 14 माह का वेतन भुगतान कर दिया गया लेकिन अभी उनका पांच साल का वेतन बकाया चल रहा है।

अध्यापक ने बेसिक शिक्षा विभाग पर करीब 38 लाख से अधिक वेतन बकाया होने का दावा किया है। अध्यापक का यह भी आरोप है कि पांच साल का पुराना बकाया वेतन के एवज में बीएसए राहुल मिश्र एवं गत 31 अक्तूबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए वित्त एवं लेखाधिकारी राजेन्द्र कौशिक द्वारा करीब 12 लाख रुपये सुविधा शुल्क की डिमांड की गई। इसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम जसजीत कौर से की थी। डीएम के आदेश पर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पिछले दिनों अध्यापक राकेश शर्मा का लिखित बयान दर्ज किया गया था वहीं सोमवार को बीएसए राहुल शर्मा का भी बयान लिया गया है। एडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना है कि निवर्तमान वित्त एवं लेखाधिकारी को भी बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी जाएगी।

शामली: बीएलओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, हड़कंप 

शामली: बीएलओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, हड़कंप 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। विधानसभा एवं नगर निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के स्तर पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। डीएम एवं एडीएम के स्तर पर कई बार बीएलओ को सही तरीके से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई, इसके बावजूद इसमें कई बीएलओ के स्तर पर लापरवाही की शिकायत सामने आई है।

इस मामले में एसडीएम विशू राजा ने बताया कि शामली शहर में बूथ संख्या 1 पर तैनात बीएलओ राहुल पंवार पर अभद्रता, समय से बूथ पर न पहुंचने और अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली थी। इस मामले में बीएलओं के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई से अन्य बीएलओ में भी हड़कंप मचा हुआ है।

देश की सुरक्षा और जनभावनाओं की परवाह नहीं 

देश की सुरक्षा और जनभावनाओं की परवाह नहीं 

श्रीराम मौर्य/संदीप मिश्र 

शिमला/हरोली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक या अनुच्छेद 370 को रद्द करने जैसे कदम नहीं उठा सकी। क्योंकि, उसे देश की सुरक्षा और जनभावनाओं की परवाह नहीं है। हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी देश में संकट आता है, दोनों ‘भाई-बहन’ (राहुल गांधी-प्रियंका गांधी) देश छोड़कर चले जाते हैं। कांग्रेस का ‘हाथ’ माफियाओं के साथ सदैव रहा है। जब कांग्रेस न आपको सुरक्षा दे सकती है, न सम्मान दे सकती है, न विकास करा सकती है… तो कांग्रेस को चुनना ही क्यों है? उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 को रद्द करने सहित ऐतिहासिक कदम उठाये। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी इस सरकार के तहत शुरू हो गया। आदित्यनाथ इस चुनावी राज्य (हिप्र) में व्यापक रूप से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, …क्या कांग्रेस ने कभी इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया? नहीं, उसने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस को देश की सुरक्षा और इसके लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है। और ऐसे में इस पार्टी को वोट देने का क्या मतलब है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ड्रग (मादक पदार्थ) माफिया, भू माफिया, खनन माफिया जैसे सभी प्रकार के माफिया का समर्थन किया है। हिमाचल प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की डबल इंजन सरकार ने देश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया है।

उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जिक्र करते हुए कहा, अब भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारतीय मूल के एक व्यक्ति का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन जाना महज संयोग नहीं है। हरोली सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राम कुमार हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री से है। अग्निहोत्री ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में कुमार को शिकस्त दी है। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है।

सपा को शिकस्त, जीत का परमच लहराया: बीजेपी 

सपा को शिकस्त, जीत का परमच लहराया: बीजेपी 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। प्रदेश के खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को शिकस्त देते हुए जीत का परमच लहराया है। जिस पर सपा खेमे में निराशा का माहौल बना हुआ है। सपा की हार पर बसपा सुप्रीमो को ट्वीट सामने आया है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट के जरिए कहा कि, यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी।

अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। हालांकि बसपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया राजनैतिक गलियारे के सुर्खियों में हैं।

प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध

प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सरोगेसी कानून के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 और सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 को भ्रूण एवं नवजात बच्चों के व्यावसायीकरण को प्रतिबंधित करने के इरादे से उचित प्रक्रिया के बाद अधिनियमित किया गया था।

केंद्र ने एक हलफनामे में कहा है कि सभी हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने के बाद संसद द्वारा कानून पारित किया गया था और याचिकाकर्ताओं ने जिन प्रावधानों को चुनौती दी है वे सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) और सरोगेसी की प्रक्रिया को विनियमित करते हैं तथा इनके कमजोर होने से कानून का उद्देश्य निष्फल हो जाएगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दायर जवाबी हलफनामे में कहा गया है कि सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 और सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 दोनों को कानून के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद अधिनियमित किया गया है। याचिकाकर्ताओं ने रिट याचिका में जिन प्रावधानों को चुनौती दी है वे एआरटी और सरोगेसी की प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए हैं।

यदि इन धाराओं को कमजोर किया जाता है, तो दोनों अधिनियमों का पूरा उद्देश्य विफल हो जाएगा। याचिकाकर्ताओं- अविवाहित पुरुष करण बलराज मेहता और एक विवाहित महिला एवं एक बच्चे की मां डॉ. पंखुरी चंद्रा ने सरोगेसी कानून के कई प्रावधानों को चुनौती दी है। उन्होंने तर्क दिया है कि संबंधित प्रावधानों के चलते वे प्रजनन विकल्प के रूप में सरोगेसी का लाभ लेने से वंचित हैं, जो भेदभावपूर्ण है और संविधान के अनुच्छेद 14 तथा 21 का उल्लंघन है।

राष्ट्रपति ने 51 नर्सों को पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने 51 नर्सों को पुरस्कार से सम्मानित किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वार्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को यहां नर्सिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए 51 नर्सों को प्रतिष्ठित नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में उल्लेखनीय और विशिष्ट सेवा के लिए 51 नर्सों को वर्ष 2021 के लिए प्रतिष्ठित नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्रदान किये गये। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 1973 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी।

किसी खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं: बार्टी

किसी खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं: बार्टी

मोमीन मलिक 

मेलबर्न। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी का टेनिस में वापसी करने या किसी अन्य खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं है। मेलबर्न पार्क में अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनकी उच्च स्तर के खेलों में वापसी करने की कोई इच्छा नहीं है और भविष्य में भी वह ऐसा नहीं करेगी।

इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा,‘‘ नहीं मेरा वापसी का कोई इरादा नहीं है। मैंने जो हासिल करना था कर लिया है। बार्टी ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और वहां 121 सप्ताह तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने ब्रिसबेन हीट की तरफ से पेशेवर क्रिकेट भी खेला है और वह गोल्फ में खेलती रही हैं।

इससे कयास लगाए जा रहे थे कि टेनिस छोड़ने के बाद वह किसी अन्य खेल में हाथ आजमा सकती हैं। लेकिन अपनी आत्मकथा ‘माइ ड्रीम टाइम’ का विमोचन करते हुए बार्टी ने स्पष्ट किया कि वह अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं और उनका पेशेवर खेलों में वापसी का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे अपनी जिंदगी में कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कोई शून्य है जिसे भरा जाना जरूरी है क्योंकि मुझे जो हासिल करना था वह मैं कर चुकी हूं।

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

मोमीन मलिक 

आबुधाबी/रियाद। लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि उसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सऊदी अरब ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के हवाले से बताया कि रायल सऊदी एयर फोर्स एफ-15 राज्य के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

कविता गर्ग 

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने सोमवार को एक घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून, 2023 तक टल गई हैं। क्योंकि फिल्म की टीम को दर्शकों को एक सम्पूर्ण विजुअल का अनुभव कराने के लिए और अधिक समय चाहिए। बड़े बजट की इस फिल्म का पहला टीजर जारी होने के करीब एक महीने बाद यह खबर आई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसके विजुअल इफेक्ट की गुणवत्ता और हिंदू देवताओं को दिखाने के तरीकों की काफी आलोचना की गई थी।

फिल्म में बाहुबली के अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म इससे पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी। राउत ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि आदिपुरुष’ सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि यह प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी आस्था दिखाने और हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

राउत ने कहा कि दर्शकों को एक शानदार विजुअल इफेक्ट का अनुभव देने के लिए फिल्म के लिए काम कर रही हमारी टीम को और अधिक समय चाहिए। आदिुपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। 2020 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद ‘आदिपुरुष’ राउत की आगामी फिल्म है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म में 10 सिर वाले राक्षस राजा रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। जबकि जानकी की भूमिका कृति सैनन और लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह निभा रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार एवं कृष्ण कुमार, राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर कर रहे हैं।

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश 

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, इमरान खान के आरोपों की जांच के वास्ते ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अनुरोध पर सोमवार को विचार कर सकते हैं। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। खान ने शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालस में सोमवार को एक व्यस्त दिन रहेगा, जहां कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। प्रधान न्यायाधीश खान के आरोपों पर अपने साथी न्यायाधीशों से भी सलाह-मशविरा करेंगे। पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज के खिलाफ एक प्रदर्शन मार्च के दौरान गत बृहस्पतिवार को दो बंदूकधारियों ने खान पर गोली चला दी थी।

गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) ने हमले के एक दिन बाद आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की नाकाम कोशिश में प्रधानमंत्री शहबाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर में शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान के आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने की शनिवार को मांग की थी।

प्रधानमंत्री शहबाज ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायाधीशों सहित सभी न्यायाधीशों का एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने का अनुरोध करता हूं।’’ खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित के संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक अनुरोध का इंतजार कर रहा है।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने के प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय के अपने साथी न्यायधीशों से आज (सोमवार को) सलाह-मशविरा करेंगे।’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश को प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक अनुरोध मिलने के बाद, न्यायिक आयोग के गठन की संभावना के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।’’

इस बीच विधि क्षेत्र के जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास प्रधान न्यायाधीश से ऐसा कोई अनुरोध करने का अधिकार नहीं है। घटना के बाद से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर भी गतिरोध बना हुआ है। खान की पार्टी के प्राथमिकी में सेना के जनरल का नाम शामिल करने का आग्रह करने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

कोलंबो। श्रीलंका में हमबंटोटा समुद्र तट से 300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी डेली मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो (पीएनबी) ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। श्रीलंका की नौसेना ने बताया कि संदिग्धों के पास से मछली पकड़ने वाली दो नाव तथा एक डोंगी ( छोटी नाव) बरामद किया गया है।

'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी, ऑपरेशन

'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी, ऑपरेशन 

अखिलेश पांडेय 

सियोल। उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने हाल में मिसाइल परीक्षण अपने प्रतिद्वंद्वियों दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हवाई अड्डों जैसे ठिकानों को निशाना बनाने और उनके ऑपरेशन 'कमांड सिस्टम’ को पंगु बनाने की तैयारी के तौर पर किए थे। उत्तर कोरिया की यह घोषणा उनके नेता किम जोंग-उन की उनके प्रतिद्वंद्वियों के सैन्य अभ्यास के विस्तार के आगे घुटने न टेकने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि किम ने अपने परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण करने और दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका से भविष्य में कोई भी वार्ता में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए ऐसा किया है। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दर्जनों मिसाइलें दागीं और युद्धक विमानों का अभ्यास किया, जिस कारण दक्षिण कोरिया और जापान के कुछ क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए ‘अलर्ट’ जारी किया गया था।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में यह प्रक्षेपण किए थे। उत्तर कोरिया इस तरह के अभ्यास को युद्ध का पूर्वाभ्यास बताता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने इस कार्रवाई पर कहा था कि वे अपने संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाएंगे। उन्होंने उत्तर कोरिया को आगाह किया कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से किम के शासन का अंत होगा। सरकारी मीडिया ने कोरियाई पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ के हवाले से कहा, ‘‘ कोरियाई पीपुल्स आर्मी के इस तरह के हालिया सैन्य अभियान (उत्तर कोरिया को) एक स्पष्ट जवाब है कि दुश्मनों की उत्तेजक सैन्य चालें जितनी उग्रता से जारी रहेंगी, उतने ही उचित तरीके से एवं निर्ममता से केपीए उसका मुकाबला करेगा।’’

उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि उसने ‘‘दुश्मन के ऑपरेशन कमांड सिस्टम को पंगु बनाने’’ के मकसद से एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उसने सुपर-लार्ज, मल्टीपल-लॉन्च मिसाइलों और सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों का भी प्रक्षेपण किया। उसने विशेष रूप से अमेरिकी सरजमीं को निशाने बनाने में सक्षम एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के एक कथित प्रक्षेपण का उल्लेख नहीं किया।

हालांकि इसके मुख्य समाचार पत्र ने पिछले सप्ताह परीक्षण गतिविधियों के दौरान इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) जैसी मिसाइल की एक तस्वीर जारी की थी। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले हफ्ते किए गए प्रक्षेपण में कम दूरी तक मार करने वाले परमाणु-सक्षम हथियार शाामिल थे जो दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैन्य ठिकानों सहित कई प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम हैं।

प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल 9 से खुलेंगे

प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूल 9 से खुलेंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बंद किए गए प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय आज से पूरी क्षमता के साथ खुले। इसके अलावा हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है।

गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है।

पूर्व पीएम इमरान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज, आदेश

पूर्व पीएम इमरान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज, आदेश 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पंजाब पुलिस प्रमुख फैसल शाहकर को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर स्वत: संज्ञान लेने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि पीटीआई के अध्यक्ष खान तीन नवंबर को पंजाब के वजीराबाद में पार्टी के एक लाॅन्ग मार्च का नेतृत्व करने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। इस हमले में पीटीआई के एक समर्थक मौज्जाम नवाज की मौत हो गयी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री सहित अन्य 14 घायल हो गये थे। शीर्ष अदालत के 25 मई के आदेश का उल्लंघन करने के लिए इमरान के खिलाफ आंतरिक मंत्रालय द्वारा दायर एक अवमानना ​​याचिका की सुनवाई में यह मामला उठाया गया था, जिसने उस समय इस्लामाबाद में पार्टी की ‘आजादी मार्च’ की सभा की सीमा के बारे में बताया था।

मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने पंजाब के महानिरीक्षक (आईजी) से यह भी पूछा कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई, जो वीडियो लिंक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री से सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा,“ हमें बताएं कि प्राथमिकी कब दर्ज की जाएगी। ” उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का ठोस कारण भी जानना चाहा। मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने कहा, “ हमला हुए 90 घंटे हो चुके हैं और फिर भी इस मामले पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, आखिर क्यों। इसके बिना जांच कैसे शुरू होगी और बिना प्राथमिकी के सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है। ”

पुलिस महानिदेशक शाहकर ने पंजाब सरकार से अलग हटने का फैसला किया है और मुख्यमंत्री परवेज इलाही के नेतृत्व में प्रांत में मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने अदालत को अवगत कराया, “ हमने प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कुछ आपत्तियां व्यक्त की हैं। ''

उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए व्यक्ति के वारिसों की शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक शाहकर ने टिप्पणी की कि पंजाब में चार साल में आठ आईजी बदले गए हैं। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “ हमें यह मत बताओ कि पुलिस के पास क्या विकल्प हैं … आपराधिक न्याय प्रणाली और न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कानून के अनुसार काम करें, अदालत आपके साथ है। ” उन्होंने कहा, “आईजी साहब, आप अपना काम करो। अगर कोई हस्तक्षेप करता है, तो अदालत उनके काम में हस्तक्षेप करेगी। ” प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर स्वत: संज्ञान लेने की चेतावनी देते हुए मुख्य न्यायाधीश बंदियाल ने कहा,“ आईजी साहब, आप स्वत: संज्ञान लेने वाली नोटिस में जवाबदेह होंगे। ”

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने राष्ट्रपति अल्वी को लिखा पत्र 

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने राष्ट्रपति अल्वी को लिखा पत्र 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखकर कहा है कि वह सरकार में ‘‘दुष्ट तत्वों’’ के हाथों सत्ता के ‘‘दुरुपयोग’’ को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। रविवार को राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार हटने के बाद से, देश को “झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों’’ का सामना करना पड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय खान ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उन्हें “बार-बार जान से मारने की धमकी” देते रहे हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह तथा एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी द्वारा उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। खान ने कहा, ‘‘इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे लॉन्ग मार्च के दौरान साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचा लिया और हत्या का प्रयास विफल हो गया।’’

उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पाकिस्तान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली इन गंभीर चीजों का संज्ञान लें। पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी पीटीआई से ही जुड़े थे। खान ने उनसे आग्रह किया कि वह दोषियों की पहचान करने के लिए जांच का नेतृत्व करें और घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित कराएं।

चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बनें सूर्यकुमार

चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी बनें सूर्यकुमार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव नए मिस्टर 360 डिग्री (मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी) बन गए हैं और अगर वे विफल रहते हैं तो भारत को पर्याप्त रन बनाने के लिए जूझना पड़ेगा। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपने पहले ही टी20 विश्व कप में प्रभावित किया है और सुपर 12 चरण में उनके प्रभावी प्रदर्शन से भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हुई। जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम सुपर 12 मैच में सूर्या ने 25 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि हारिस रऊफ की गेंद पर कोहली का स्ट्रेट ड्राइव पर लगाया गया छक्का टी20 विश्व कप के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शॉट्स में से एक कहलाएगा। कोहली ने फाइन लेग पर वह छक्का लगाया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के 19वें ओवर में दो छक्के लगाकर जीत का मार्ग प्रशस्त किया था । कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये और भारत ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

गावस्कर के हवाले से कहा, इन प्रत्येक पारी में उसने 360 डिग्री पर रन बनाए। वह नया मिस्टर 360 डिग्री है। उसने विकेटकीपर की बाईं ओर से एक छक्का जड़ा जो शानदार था। अंतिम ओवरों में उसने गेंदबाज के कोण का फायदा उठाते हुए शॉट खेले। उन्होंने कहा, इसके अलावा लॉफ्टेड कवर ड्राइव, उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं। उसने स्ट्रेट ड्राइव भी खेला। पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि सूर्यकुमार की वजह से ही भारत बचाव करने लायक स्कोर बनाने में सफल हो रहा है। गावस्कर ने कहा, वह असल में ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचा रहा है जिसका बचाव किया जा सके। भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है। उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता।’’

आलोचनाओं का शिकार लोकेश राहुल ने बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ पिछले दो मैच में लगातार दो अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की है। गावस्कर ने कहा कि अगर सूर्यकुमार विफल होते हैं जो राहुल को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, अगर सूर्या विफल रहता है तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है कि राहुल जिम्मेदारी ले।

कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं और पांच मैच में सिर्फ 89 रन बना पाए हैं जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी भी शामिल है। गावस्कर ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि उसे अपने रन अंतिम दो मैच के लिए बचाए हुए हैं। ये सबसे बड़े मुकाबले होंगे। ग्रुप मैच में आपको पता होता है कि एक और मैच मिलेगा इसलिए आप कभी कभी अधिक प्रयास करते हैं और आउट हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, अब ये नॉकआउट मुकाबले हैं। नॉकआउट मुकाबलों में आप काफी अधिक प्रयोग नहीं कर सकते। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। उम्मीद करते हैं कि रोहित अच्छा प्रदर्शन करेगा।

कोहली के छक्के पर पोंटिंग क्या बोले?

पोंटिंग ने टी20 विश्व कप की वेबसाइट पर कहा, यह टी20 विश्व कप के इतिहास के सबसे चर्चित शॉट्स में से एक रहेगा। उन्होंने कहा, उन्हें पता होगा कि आखिरी ओवर स्पिनर डालेगा । इससे साबित होता है कि 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद कितनी अहम थी। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने अपने कैरियर में कभी वह प्रयास नहीं किया जो कोहली ने किया है। पोंटिंग ने कहा , मैने कभी नहीं किया। वह गेंद बैकफुट पर नहीं आ रही थी। उसने अपने शानदार फुटवर्क से वह शॉट खेला। पोंटिंग का मानना है कि कोहली अपनी जबर्दस्त फिटनेस के दम पर वह स्ट्रोक खेल सके। उन्होंने कहा, गेंद की उछाल को पकड़कर उन्होंने वह शॉट खेला। वह इतना जबर्दस्त फिट है कि यह शॉट खेल सका।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-393, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, नवंबर 8, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...