सोमवार, 7 नवंबर 2022

गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित करें

गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित करें


गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रूपए कुंतल घोषित करे  सरकार: चौधरी रुद्रसैन

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की लागत के मद्देनजर गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करें। ताकि देश के अन्नदाता किसानो की दशा मे सुधार हो सकें। सपा प्रदेश सचिव चौधरी रुद्रसैन सोमवार को यहां आदर्श विहार स्थित सपा नेता पुष्पेन्द्र चौ के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव मे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने व किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन‌ में कराने का वायदा कर सत्ता मे आई भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। अभी तक सरकार ने किसानो को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद शुगर एमेडमेड एक्ट के मुताबिक 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान नही करा पाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान न होने की दशा मे ब्याज को गन्ना मूल्य की मूल राशि मे जोड़ने की व्यवस्था कराने की मांग की। ताकि चीनी मिलो द्वारा किये जाने वाले किसानों के शोषण पर रोक लगाई जा सके।

इस दौरान पुष्पेंद्र चौधरी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, अब्दुल गफूर, हनीफ तेली,अच्छन यादव, नवाब यादव, राव वजाहत, संदीप चौधरी, सोनू चौधरी, राव सुहेल शेखपुरा, आकाश खटीक,अशोक प्रधान, मुस्तफा प्रधान,बिट्टू प्रधान, आशीष चौधरी, संजय बहरामपुरा, महावीर चौधरी, विनोद चौधरी सरेंद्र बिड़वी, संदीप फंदपूरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...