मंगलवार, 8 नवंबर 2022

खेल: पुरुष एकल वर्ग में छठे पायदान पर पहुंचे सेन

खेल: पुरुष एकल वर्ग में छठे पायदान पर पहुंचे सेन

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/कुआलालंपुर। भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग के साथ पुरुष एकल वर्ग में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। पिछली जनवरी में इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट और मार्च में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने के बाद सेन ने इस साल की शुरुआत में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई थी।

बीडब्लूएफ की मंगलवार को जारी पुरूष एकल रैकिंग में किदांबी श्रीकांत 11वें और फार्म में चल रहे एचएस प्रणय 12वें स्थान पर हैं। महिलाओं में पीवी सिंधु एकल वर्ग में पांचवें स्थान पर रही, जबकि सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर सात का रूतबा हासिल किया है। साईराज और चिराग ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद सुपर 750 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय युगल टीम बनकर इतिहास रच दिया है।

महिला युगल में, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की अनुभवी जोड़ी दुनिया में 21वें नंबर पर बनी हुई है। गायत्री गोपीचंद और त्रेसा जॉली की उभरती युवा जोड़ी पांच पायदान चढ़कर दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी बन गई है। मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्तो और ईशान भटनागर दो पायदान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

महिला प्रोफेसर को ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला

महिला प्रोफेसर को ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की भारतीय-अमेरिकी महिला प्रोफेसर को नकारात्मक यूजर अनुभवों को कम करने वाला टूल डिजाइन करने के लिए ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला है। कंसास यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि पवित्रा प्रभाकर अमेजन से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक हैं। प्रभाकर वर्तमान में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन में एक कार्यक्रम निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और फिलहाल अवकाश पर हैं।

टूल का उपयोग मशीन लर्निंग-आधारित सॉफ्टवेयर सिस्टम के यूजर अनुभव में व्यवधान पैदा करने वाले बदलावों को कम करने के लिए किया जाएगा। क्योंकि उत्पाद को समय के साथ परिष्कृत और नए सिरे से प्रशिक्षित किया जाता है। प्रभाकर ने कहा, ‘‘परियोजना का विस्तृत उद्देश्य यह है कि मशीन लर्निंग आधारित प्रणाली के दो संस्करण समान हैं या अलग इस बारे में वे स्वत: बता पाएं।’’

प्रभाकर ने अर्बाना-कैम्पेन में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट और अप्लायड मैथेमैटिक्स में मास्टर की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सेंटर फॉर द मैथेमैटिक्स ऑफ इन्फॉर्मेशन पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप की।

अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करें, आग्रह 

अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करें, आग्रह 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि उनके पति पर क्रूर हमले का उनके मध्यावधि चुनाव के बाद कांग्रेस में बने रहने के फैसले पर असर पड़ेगा। पेलोसी ने अमेरिका के लोगों से आग्रह किया, ‘अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करें।

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता पेलोसी ने ‘सीएनएन’ को दिए साक्षात्कार में पार्टी के सदन में बहुमत खोने पर भविष्य को लेकर अपने मंसूबे स्पष्ट नहीं किए। हालांकि कई लोगों का मानना है कि ऐसी स्थिति में पेलोसी और अन्य पद छोड़ेंगे। पति पर हुए हमले की बात करते हुए पेलोसी की आंखे नम हो गई और उन्होंने कहा, पति के साथ जो हुआ उससे दुखी हूं, साथ ही में देश के लिए भी दुखी हूं। उन्होंने कहा, मैं बस चाहती हूं कि लोग मतदान करें और हम चुनाव के नतीजों का सम्मान करेंगे। उम्मीद करते हैं कि दूसरा पक्ष भी नतीजों का सम्मान करेगा।

कांग्रेस में बने रहने के संबंध में किए सवाल पर पेलोसी ने कहा कि वह सिर्फ इतना कहना चाहेंगी कि उनके पति पर हुए हमले से उनकी सोच बदली है। पेलोसी ने पहले भी कभी अपने भविष्य की रणनीतियों को लेकर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की है। पेलोसी ने ‘सीएनएन’ से कहा, पिछले एक दो सप्ताह में जो हुआ उससे मेरा फैसला यकीनन प्रभावित होगा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सहित कई शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने पेलोसी के पति पर हुए हमले का मजाक उड़ाया था।

पेलोसी ने कहा, दुष्प्रचार को रोकने के लिए रिपब्लिकन को कुछ तो संदेश देना होगा। हम चाहते हैं कि देश इस सबसे उबरे।’’ गौरतलब है कि मध्यावधि चुनाव से 11 दिन पहले एक व्यक्ति पेलोसी के घर में जबरन घुस गया और उनके पति पॉल पेलोसी पर हमला किया। आरोपी व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि वह परिवार के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में घुस गया और पॉल के सिर पर हथौड़े से वार करने से पहले पेलोसी को ढूंढ रहा था। पॉल को इलाज के बाद गत बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

चोरी: हास्य अभिनेता दास के खिलाफ मामला दर्ज 

चोरी: हास्य अभिनेता दास के खिलाफ मामला दर्ज 

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई पुलिस ने हास्य अभिनेता वीर दास के खिलाफ सहमति के बावजूद कथित तौर पर सामग्री चोरी करने को लेकर मामला दर्ज किया है। दास के खिलाफ अश्विन गिडवानी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं निर्माता अश्विन गिडवानी की शिकायत पर मुंबई के कफ पारेड थाने में मामला दर्ज हुआ है।

प्रोडक्शन हाउस ने आरोप लगाया है कि दास ने संयुक्त रूप से बनाई गई एक स्क्रिप्ट से 12 चुटकुले चुराए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने ‘दिल्ली बेली’ के अभिनेता से संपर्क किया और उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन अभी तक उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत दर्ज की गयी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

विश्व दिवस के रूप में नामित 18 नवंबर, प्रस्ताव 

विश्व दिवस के रूप में नामित 18 नवंबर, प्रस्ताव 

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के लिए हर साल 18 नवंबर को विश्व दिवस के रूप में नामित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया है। प्रस्ताव सभी सदस्य देशों, संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के प्रासंगिक संगठनों और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विश्व नेताओं, विश्वास अभिनेताओं, नागरिक समाज और अन्य प्रासंगिक हितधारकों को प्रत्येक वर्ष इस विश्व दिवस को इस तरह से मनाने के लिए आमंत्रित करता है जिसे वह इसके लिए सबसे उपयुक्त मानते हो। 

यह बाल यौन शोषण से प्रभावित लोगों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा को रोकने और समाप्त करने की आवश्यकता और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने की अनिवार्यता को प्रोत्साहित करता है।

उत्तरजीवियों और पीड़ितों की न्याय और उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करना, साथ ही उनके कलंक को रोकने और समाप्त करने, उनके उपचार को बढ़ावा देने, उनकी गरिमा की पुष्टि करने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर खुली चर्चा की सुविधा प्रदान करना।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-394, (वर्ष-05)

2. बुधवार, नवंबर 9, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...