बुधवार, 11 नवंबर 2020

भारत की सख्ती देख नरम पड़ा 'चीन'

मॉस्को/बीजिंग। लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत का सख्त रूख देख चीन के तेवर अब नरम पड़ने शुरू हो गए हैं। शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंंग एससीओ के देशों को अपने आपसी विवादों और मतभेदों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से हल करने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में जिनपिंग ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन को आगे बढ़ाने और एकजुटता, सहयोग को गहरा करने के लिए सदस्य देशों को आगे आना चाहिए।               


पटाखों पर से प्रतिबंध नहीं हटेगाः एससी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के कारण कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने पटाखों को लेकर 5 नवंबर को आदेश दिया था कि इस दीपावली पर पश्चिम बंगाल में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा कोर्ट ने अपे इस आदेश में कहा है कि पश्चिम बंगाल में इस वर्ष पटाखों को जलाना और बेचना निषिद्ध रहेगा। हाई कोर्ट के इस याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ एक याचिका खारिज कर दी।                       


दर्जा बहाल करने के दिए मजबूत 'संकेत'

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और वाशिंगटन द्वारा भारत के मामले में व्यापार से जुड़ी सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) को बहाल कर देने से ही तुरंत एक छोटा व्यापार समझौता हो सकता है और इससे नयी दिल्ली को एक मजबूत संकेत भी भेजा जा सकता है। एक प्रमुख भारत केन्द्रित अमेरिकी व्यावसायिक पैरवी समूह ने यह कहा है।अमेरिका- भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने पीटीआई- भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और अमेरिका जल्दी से इस तरह का एक छोटा सा व्यापार समझौता करके आगे बढ़ सकते हैं और आगे बड़े मुद्दों पर ध्यान लगा सकते हैं।               


पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वासः योगी

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में मिली जीत से गदगद सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास 


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपचुनावों  में मिली जीत से गदगद सीएम योगी  ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।
उत्तर प्रदेश उपचुनावों के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। इस जीत से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के ही परिणाम को दोहराया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का अपना सिलसिला जारी रखेगी।
सीएम योगी ने कहा, उपचुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के रुझानों से एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी हैं तो मुमकिन है। बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है।
मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कानपुर की घाटमपुर सीट, फिरोजाबाद की टुंडला सीट, अमरोहा की नौगांवा सादात सीट, देवरिया सदर सीट, बुलंदशहर सीट और उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर जीत का परचम लहराया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर कब्जा जमाया।                   


यूपी में यहां पर लागू होगा एनजीटी का आदेश

जानिए उत्तर प्रदेश के किन किन शहरों में रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, एनजीटी के आदेश पर सरकार ने उठाया कदम


संदीप मिश्र


लखनऊ। प्रदूषण के चलते कोरोना के मामलों के बढने की आंशका के मददेजनर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 जनपदों में आतिशबाजी पर प्रतिबध्ं लगा दिया है यह प्रतिबध्ं आगामी 30 नवम्बर तक लागू रहेगें।


सरकार ने निदे्रश जारी करते हुए कहा है कि जिन जनपदों मे पटाखें पर प्रतिबध्ं है उन जनपद के निवासी अपनी दीपावली डिजीटल, लेजर या अन्य किसी तकनीक का प्र्रयोग कर मना सकते है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनउ भी उन जिलों में शामिल है जिन पर प्रतिबधं लगाया गया है। लखनउ के अतिरिक्त प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सहित मुजफफरनगर, ताज सिटी आगरा, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, कानपुर, मुराबाबाद, नोयडा, गेटर नोयडा, बागपत तथा बुलंदशहर में भी पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबध्ं लगा दिया गया है।                


मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड आने के बाद किया गया आग पर काबू


इमामगंज/कौशाम्बी। थाना चरवा क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावां चौराहे पर अरविंद कुमार पुत्र भोला का मकान है। जिसमे भीषण तरीके से आज सुबह आग लग गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि  आग लगने  का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, मकान के बाहर प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। सार्ट सर्किट की वजह से पाइप में आग लग गयी,जिससे पाइप धू-धू करके जलने लगे,पास में रखे हुए लकड़ी की पटरी व बल्ली भी जलने लगी,जिससे आग की लपट और तेज़ हो गयी। आस के लोगो ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो वह दुकान की ओर दौड़े,और घर वालो को किसी तरह बाहर निकाला,और आग बुझाने की कोशिश में लग गए,लेकिन आग की लपट इतनी तेज़ थी की उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। आस पास के लोगो ने तुरंत 112 डायल पर सूचना दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची,पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है, मकान मालिक की काफी क्षति हुई है।


समीर अहमद


3 बच्चों को छोड़ पति-पत्नी ने आत्महत्या की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना काल में जहां गाज़ियाबाद समेत सम्पूर्ण भारत किसी तरह त्योहारों की खुशियाँ मनाने में जुटा है वहीं सिकरोड़ में एक दंपति ने छोटी सी बात पर आत्महत्या कर ली और अब उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी अनाथ हो गए हैं।



प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सिहानी गेट क्षेत्र में आने वाले सिकरोड़ में रहने वाले पप्पू और उसकी पत्नी रेणु का बीती रात किसी बात पर झगड़ा हुआ।  देर रात तक झगड़ने के बाद दोनों पति पत्नी शांत हो गए।  उस समय घर में बच्चों के अलावा पप्पू की माँ भी मौजूद थी। आज सुबह काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माँ को शक हुआ।  उन्होंने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा की कमरे में दोनों की लाश पड़ी हुई है।


आनन फानन में पुलिस को खबर की गई।  पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाशों को अपने कब्जे में ले लिया है।  प्रारम्भिक जांच से लग रहा है कि पति पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या की है। वहीं मृतकों के घरवालों का कहना है कि पति और पत्नी के बीच में कोई विवाद नहीं था। दोनों का हंसता खेलता जीवन बीत रहा था। लेकिन हाल ही में पति को शराब की लत लग गई थी और उसके बाद से झगड़े शुरू हुए थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह झगड़ा इस हद तक चला जाएगा।  रेनू और पप्पू की मौत के बाद उनकी दो बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए हैं। दुर्भाग्य से आत्महत्या जैसा कायरता से भरा हुआ कदम उठाने से पहले पति-पत्नी ने अपने बच्चों व परिवार के बारे में नहीं सोचा।               


मधुबन बापूधाम में नए थाने का निर्माण किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नव विकसित मधुबन बापुधाम में एक नया थाना बन गया है।  यदि महिला थाने को भी शामिल कर लिया जाए तो यह गाज़ियाबाद जिले का बीसवाँ थाना होगा।  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार देर रात नए थाने की घोषणा की।  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह थाना सिहानी गेट सर्किल में शामिल होगा।  एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा को इस थाने का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा एसएचओ अमित कुमार खरी इस थाने के प्रथम प्रभारी होंगे। 


कविनगर थाने से कम होगा दबाव


मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने से कवि नगर थाने का बोझ कम होने की उम्मीद है।  इस थाने में संजय नगर सेक्टर 23, मधुबन बापुधाम चौकी और मुरादनगर की वर्धमानपुरम चौकी शामिल की गई है।  इससे पहले जनवरी महीने में जनपद में टीला मोड़ (लोनी) और कौशांबी थाने गठित किए गए थे।


16 नवंबर से से होंगी एफ़आईआर


एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा ने बताया कि नया थाना फिलहाल एसटीपी के पास बिजलीघर के लिए बनाई गई बिल्डिंग में काम करेगा। जीडीए ने थाने के लिए जमीन चिह्नित कर दी है मगर निर्माण की प्रक्रिया में समय लग रहा है।  इस थाने में 16 नवंबर से शिकायत दर्ज होनी आरंभ हो जाएगी।


राजनगर एक्सटेंशन में भी बने थाना


मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने के बाद अब राज नगर एक्सटेंशन में भी अलग थाना बनाने की मांग उठ गई है। आपको बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन में अब शहर की एक बड़ी आबादी रहती है और आबादी के अनुपात में पुलिसकर्मियों की तैनाती बहुत कम है।  पुलिस की गश्त कम होने के कारण बीते कुछ दिनों में इस इलाके में अपराध में बेहद वृद्धि हुई है।              


प्रेमिका ने 'लिव इन रिलेशनशिप’ में की हत्या

लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका ने किया ये खतरनाक काम


हमीरपुर। जिले के राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक युवती ने मंगलवार की देर शाम सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और फरार हो गयी। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के.के. पांडेय ने बुधवार को बताया कि राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम एक युवती ने पत्थर के सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी वीरेंद्र अनुरागी (23) की हत्या कर दी और फरार हो गयी।               


शरद ने भविष्य में बदलाव के रास्ते भी खोले

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। शरद पवार ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस चुनाव परिणाम ने ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला। शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला है। पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से तेजस्वी ने चुनाव लड़ा है वे कई युवाओं को प्रेरित करेगा. आज का परिणाम हो सकता है कि कोई बदलाव ना लाए लेकिन इसने भविष्य में परिवर्तन का रास्ता खोला है.” गौरतलब है कि आरजेडी नेता चिराग पासवान बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। महागठबंधन मंगलवार की सुबह काउंटिंग शुरू होते ही शुरुआती रुझान में कुछ बढ़त ली, लेकिन जल्द वे एनडीए आगे निकलते दिखे। एनडीए में एक तरफ से बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा और वीआईपी है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन के साथ कांग्रेस और वामपंथी दल हैं। साल 2015 के चुनाव में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थी जबकि जेडीयू-71 सीटें. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी से पीछे चल रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है और उम्मीद है कि देर रात तक परिणाम आ सकते हैं।             


एनडीए ने जेडीयू को 30 सीट से हराया

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में बहुमत मिलने के बाद एनडीए की जीत के नायक के भले ही बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताए जा रहे हो, लेकिन बिहार में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की माने तो बिहार में जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट देकर एनडीए को जीत दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि हम लोग बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे थे और नीतीश सरकार ने बाढ़ जैसी आपदा से लेकर कोरोना की विपदा की घड़ी में जिस तरीके से काम किया उसी का नतीजा है कि लोगों का जन समर्थन एनडीए को मिला।       


भाजपा जिला कार्यसमिति की घोषणा की

अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुशंसा पर सरगुज़ा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने भाजपा अम्बिकापुर की जिला कार्य समिति की घोषणा कर दी है।                 


सिनेमाघर को संचालित करने की अनुमति दी

रायपुर। कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को संचालित करने की अनुमति दी है। इस आशय का आज आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, सहपठित एपीडेमिक डिसीज एक्ट 1897 यथासंशोधित 2020 एवं भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संचालकों को इन शर्तों का पालन करना होगा।            


एक्ट्रेस चावला के साथ भीड़ में हुआ वाकया

मुंबई। एक्ट्रेस जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। जूही वीडियो में एयरपोर्ट की स्थिति दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि एयरपोर्ट पर कितनी भीड़ है और एयरपोर्ट के इंतजाम कैसे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ एयरपोर्ट पर तुरंत एक्सट्रा काउंटर लगाने की बात कही, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके।           


रिश्वत लेते हुए महिला अफसर गिरफ्तार

लखनऊ। शामली के कैराना में विजिलेंस की टीम ने एक रिश्वतखोर को शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी शिक्षा अधिकारी के पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है। टीम ने मामला दर्ज कर शिक्षा अधिकारी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला खण्ड शिक्षा अधिकारी को टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। शामली के कैराना क्षेत्र में महिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल ड्रेस का टेंडर देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत वसूली थी, जिसकी शिकायत पहले ही टेंडर मालिक ने विजिलेंस टीम से की थी। इस पर विजिलेंस टीम कैराना पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर टीम गठित कर गिरफ्तारी की है।         


मरवाही के मतदाताओं का आभारः अग्रवाल

बिलासपुर। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मरवाही विधानसभा चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मरवाही विधानसभा के नतीजों पर वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जनता द्वारा दिये गए जनाधार का हम सम्मान करते है। अग्रवाल ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जो मत मिले थे, इस बार उससे ज्यादा मत भाजपा को बढ़त के साथ प्राप्त हुए है। वहीं जोगी कांग्रेस के जो वोट थे, वो भाजपा को प्राप्त नहीं हुए। श्री अग्रवाल ने कहा कि, जो नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए है। उससे कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करना चाहिए की इस चुनाव में कांग्रेस ने किस प्रकार जीत दर्ज की है।            


मुंबई: सपना को गोरी ने दी कड़ी टक्कर

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। डांसर गोरी नागोरी इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई हैं। नागोरी कभी राजस्थानी गाने पर थिरकती दिखाई देती हैं तो कभी वो हरियाणवी गानों पर अपने लटके-झटकों से फैंस को घायल कर देती हैं। नागोरी जितनी ही खूबसूरत हैं उतने ही उनके डांस मूव्स कातिल हैं। इसी बीच गोरी का एक वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है जिसमें वो हरियाणवी गाने 'बदली बदली लागे' पर अपना जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं।                 


दिवालीः सीएम योगी ने जनता को दिया तोहफा

लखनऊ। दीपावली से पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को रोशनी का गिफ्ट दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में फिलहाल प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। नियामक आयोग के इस फैसले के बाद प्रदेश भर की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। कोरोना काल में लोगों की आमदनी कम होने के बाद बिजली महंगी होने की कल्पना से ही लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने त्यौहार से पहले उन्हें राहत की खबर दी है।               


बहाली को लेकर पटना न्यायालय में सुनवाई

पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चांसलर कार्यालय, यूजीसी और राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।जयप्रकाश नारायण की याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।             


बिहारः कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में विद्रोह

पटना। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर विद्रोह शुरू हो गया है। कांंग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ बगावत की आवाज बुलंद कर दी है। मिथिलांचल में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को व्यक्तिगत जवाबदेही लेने को कह रहे हैं। साथ ही साथ कांग्रेस आलाकमान से इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन मोहन झा को हटाने की मांग की है।               


बिहारः अपने ही जाल में फंसी 'आरजेडी'

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इसबार कांटे की टक्कर दिखी। नेक टू नेक की लड़ाई में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। बिहार की जनता ने एक बार फिर ऐसे एनडीए सरकार के ऊपर भरोसा जताया है। बिहार चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें हासिल हुई हैं।आरजेडी को सबसे बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। राजद ने अपनी पार्टी से कई बड़े नेताओं का सीट बदला, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।              


रामाधार ने सुशील का आतंकियों से संबंध बताया



पटना। विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी सिर फुटौअल शुरू हो गया है। बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार अब खुलेआम पार्टी के उन नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ चुनाव में काम किया। औरंगाबाद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह चुनाव मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हार के बाद नाराज रामाधार सिंह ने खुलेआम बीजेपी के स्थानीय सांसद सुशील सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशील सिंह औरंगाबाद से बीजेपी के सांसद हैं और रामाधार सिंह ने कहा है कि उनका संबंध आतंकवादी से है। रामाधार सिंह का आरोप है कि सुशील सिंह ने विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए और जानबूझकर इस बात की साजिश रची कि रामाधार सिंह चुनाव नहीं जीत पाए।




मुंबई: अर्नब को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई। एससीने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दी। 50,000 रु के निजी मुचलके पर ज़मानत। जस्टिस चंद्रचूड़ और इंदिरा बनर्जी की बेंच ने माना कि बॉम्बे एचसी को मामले में आरोपी को अंतरिम जमानत दे देनी चाहिए थी। आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्बन गोस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जज धनन्जय वाई चंद्रचूड़ और जज इन्दिरा बनर्जी की पीठ अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत की अपील पर सुनवाई की। दरअसल, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने से इनकार करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अर्नब की अपील दायर होने के कुछ घंटों के भीतर ही शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने इसे आज के लिए यानी 11 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। अधिवक्ता निर्निमेष दुबे के माध्यम से दायर इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुबह साढ़े दस बजे से सुनवाई कर रहा है।                       


विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को

विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को


डब्ल्यूएनडी ने किया विश्व विज्ञान दिवस पर यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन


वाशिंगटन डीसी। (देश-विदेश) वर्तमान संकट को वैज्ञानिक अनुसंधान और सहयोग के बढ़ते वित्तपोषण और समर्थन की तात्कालिकता के बारे में एक सचेत आह्वान के रूप में काम करना चाहिए।” यह सन्देश यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल ऑद्रे अज़ोले ने विश्व विज्ञान दिवस के हवाले दिया है। विश्ववादी दार्शनिक एवं विश्व सरकार निर्माण कार्यकर्त्ता जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि मैं जोसेफ़ बाइडन और कमला हैरिस की इस बात से सहमत हूँ कि कोई भी देश अकेले हमारी मौजूदा चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता, लिहाज़ा लोगों को मिलकर हालात से लड़ने की ज़रुरत है. इस अवसर पर प्लेनेटरी पीस और प्लेनेटरी पॉलिटिकल सिस्टम आन्दोलन की संस्थापक संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) ने यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन किया। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स 2030 के कुल 17 विषयों पर आधारित इस निबंध गतिविधि में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रस्तुत किया। जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल (सारामोहनपुर) वर्ग दसवीं की छात्रा सुहासिनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि यूनेस्को ने कोविड-19 से निपटने हेतु “विज्ञान के लिए और समाज के साथ” विषय पर एक ऑनलाइन गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन भी किया। जिसमें डब्ल्यूएनडी ने भी भाग लिया। इस साल, ऐसे समय में जब दुनिया वैश्विक कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, विश्व विज्ञान दिवस का फ़ोकस "वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ज़रूरी है। इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के दौरान, यूनेस्को ने अपने जनादेश में विज्ञान के क्षेत्र के साथ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के रूप में, विज्ञान को समाज के निकट लाने और गंभीर रूप से आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। शांति और विकास के लिए पहला विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर 2002 को यूनेस्को के तत्वावधान में दुनिया भर में मनाया गया। एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल एवं वनस्पति वैज्ञानिक प्रो० विद्यानाथ झा ने कहा कि  विज्ञान में दो तरह की खोज होती है। एक्सीडेंटल और एक आवश्यकता आधारित। काल अनुसार समाज का जिससे कल्याण हो, उसके लिये विज्ञान को काम में लाना।         


डीएम ने टड़ियावां-गोपामऊ का किया निरीक्षण

आसरा भवनों के घटिया निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के आदेश


डीएम ने टड़ियावां और गोपामऊ का किया निरीक्षण


हरदोेई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगर पंचायत गोपामऊ में डूडा विभाग की ओर से आसरा योजना के अर्न्तगत निर्मित भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्मित सभी 144 भवनों के बारे में निर्माण एजेंसी सी0एण्ड डी0एस0 के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा खडंजा, भवन निर्माण, सेफ्टी टैंक, पानी टैंक आदि की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय सौरभ द्विवेेदी को निर्देश दिये कि एक कमेटी का गठन कर आसरा योजना के तहत निर्मित समस्त भवनों के निर्माण की गुणवत्ता, विद्युत वायरिंग एवं खराब कार्यो के प्रति संबंधित ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें तथा सी एण्ड डीएस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आसरा भवनों के शेष कार्यो को मानक के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण कराते हुए खराब कार्यो को ठीक करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोपामऊ श्वेता सिंह को भी निर्देश दिये कि आसरा भवनों के निर्माण की गुणवत्ता कार्य कार्यो की नियमित समीक्षा करें और सभी कार्यो को गुणवत्ता परक मानक के अनुरूप पूर्ण करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टड़ियावां के निरीक्षण में अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक आदि की गहन समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी को निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पास बुक को शतप्रतिशत अपडेट कराते हुए समस्त बकाया एरियर आदि का भुगतान समय पर करायें। प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक एवं व्यक्ति शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समस्त निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता सहित निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण के तहत उन्होने मनरेगा के अर्न्तगत करायें गये कार्यो एवं भुगतान आदि की समीक्षा में एडीओ पंचायत अरविन्द वर्मा को निर्देश दिये सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा कार्यो में लगे जाबकार्ड धारकों नियमित उपस्थित दर्ज करायें और मनरेगा कार्यो की स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें तथा मनरेगा कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित पंचायत स्तरीय कर्मचारियों पर कार्यवाही करायें। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक के पीछे स्थिति गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये के सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पशुओं के सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ पशुओं के लिए चारे एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नैमिष से प्रारम्भ होकर चौरासी कोसीय परिक्रमा के जनपद में पड़ने वाले टड़ियावां ब्लाक के ग्राम साखिन रमुआपुर में श्रद्वालुओं के ठहरने वाले रैन बसेरा पड़ाव का भी निरीक्षण किया तथा टूटे विद्युत पोल तथा सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रैन बसेरा की देखभाल करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि विद्युत पोल तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करायें और रैन बसेरा में नियमित रूप से सफाई करायें।           


पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


हरदोई। आर भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के नेतृत्व में मंगलवार को जिला अधिकारी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी व उनकी रिहाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया। अस्थाना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का यह कृत्य देश के चौथे स्तंभ को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अर्नब के साथ प्रदेश भर के पत्रकारों का बड़ा संगठन ग्रापए खड़ा है। उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो संगठन आगे भी कार्यवाही के लिए विचार करेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि लाला,जिला मंत्री मायाप्रकाश, प्रचार मंत्री फरहान सागरी, तहसील अध्यक्ष सवायजपुर अनुराग श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बिलग्राम प्रमोद गुप्ता, तहसील महामंत्री  सण्डीला लालचन्द्र चौरसिया, सण्डीला प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना, महामंत्री अमित कुमार मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष हिमांशू गुप्ता,भानूप्रताप, संजय मौर्य,अखिलेश गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।              


दीपावली पर हर घर डस्टबिन का तोहफा

नगर पंचायत पुरकाजी की तरफ से दीपावली के वक्त हर घर को डबल डस्टबीन का तोहफा


चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने घरो पर जाकर स्वयं डबल डस्टबीन बांटने की शुरुआत की


अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन द्वारा पुरकाजी कस्बे में रहने वाले सभी परिवारों के लिए दो दो डस्टबीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि सभी घरों से हरे डस्टबीन में गीला कूड़ा और नीले में सूखा कूड़ा डाला जाये और जब कूड़ा वाहन कूड़ा उठाने आये तो उन्हें इसी तरह कूड़ा डिब्बो में दिया जाए चार हजार घरो के लिए आठ हजार डस्टबिन जैम पोर्टल से खरीदे गए हैं। चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने स्टाफ को साथ लेकर इस अभियान की शुरुआत कराई गयी है। दीवाली पर पुरकाजी की अवाम को चेयरमैन पुरकाजी ने स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए बेहतरीन उपहार भेंट किया है। पुरकाजी के हर घर को डबल डस्टबीन दिए जायेंगे। इस मौके पर साथ मे समर बाबू,सफ़ाई नायक रविकांत , सोमपाल, हाफ़िज़ मोहसिन आदि मौजूद रहे।


देश में 5 लाख से नीचे आए कोरोना के मामले

देश में पांच लाख से नीचे आए कोरोना के सक्रिय मामले


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इन की संख्या पांच लाख से नीचे आ गई है, जो सितंबर में 10 लाख से अधिक थी।              


दरोगा की बेटी ने किया 'धर्म-परिवर्तन', आरोप

बरेली: एडीजी ऑफिस में तैनात दरोगा की बेटी ने किया धर्म परिवर्तन, पिता पर लगाए गंभीर आरोप


बरेली। एडीजी ज़ोन बरेली के ऑफिस में वायरलेस सेक्शन में तैनात दरोगा की बेटी ने धर्म परिवर्तन कर पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है लेकिन उसके पिता उसपर दवाब बना रहे हैं।                 


बरेली: घर में महिला ने की खुदकुशी

रेलवे के पार्सल घर में महिला ने की खुदकुशी


बरेली। रेलवे के पार्सल घर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला प्रेम नगर की रहने वाली है। जीआरपी के मुताबिक उसका नाम मंजू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। आरपीएफ प्रेमनगर जांच पड़ताल के लिए जा रही है।               


डिजिटल शिखर सम्मेलन में मोदी सह-अध्यक्ष

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संगठन के बीच डिजिटल शिखर बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक संकट से उबरने और रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने पर केंद्रित हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शिखर बैठक में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।


संपर्क, समुद्री मार्ग संबंधी सहयोग, व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी विचार किया जाएगा। दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान को क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है तथा भारत, चीन, जापान और आस्ट्रेलिया इसके संवाद साझेदार हैं।                


उत्तराखंड: डीआइजी अरुण जोशी ने दिए निर्देश

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश! सड़क निर्माण एजेंसियों को भेजा पत्र 


पंकज कपूर


देहरादून। शहर में चाहे कितनी भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का प्रयास करे, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ठोस कदम उठाया। बता दें कि रायपुर स्थित राजीव नगर कंडोली में बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने गंभीरता से लिया है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है।
डीआइजी ने कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया भी चिह्नित करने को कहा है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क या पुलिया की रिपोर्ट कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही विभागों के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण व अन्य कार्यों के चलते कोई गड्ढा छोड़ा गया है तो उसे तत्काल बंद कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्त जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से यथासंभव बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाए।
एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गड्ढे के कारण हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नगर निगम व निर्माण निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।                                                                       


परिवहन मंत्री ने बस अड्डे का लोकार्पण किया

विकास जाटव


सितारगंज। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। यशपाल आर्य ने सौरभ बहुगुणा के उनके कार्य व जज्बे की तारीफ की। इसके बाद सितारगंज से बरेली, देहरादून व दिल्ली के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था आज वह पूरा हो गया। कहा कि बस अड्डे से यात्रियों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में जो भी कमी रह गई उसको भी दूर किया जाएगा।


परिवहन विभाग आरएम पवन मेहरा ने बताया कि यहां चार लोगों का स्टाफ रहेगा व सितारगंज से डायरेक्ट तीन बसों का संचालन होगा। इसके अलावा बसें बाईपास न जाकर रोडवेज से होकर गुजरेंगी। साथ ही जनता की आवश्यकता पर अन्य बसें भी बढ़ाई जाएगी। विधायक बहुगुणा ने कहा कांग्रेस के लोग जनता को भ्रमित करना बंद करें।


सितारगंज में लंबे समय से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का आज लोकार्पण कर दिया गया। विधायक ने बताया कि 4 करोड़ 21 लाख रुपये से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी। स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी, स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए जहां तहां खड़े होकर बेहद दिक्कत का सामना करते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल पाएगी। बता दें कि सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा ने 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी।


उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था जो आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई देते हुए सौरभ बहुगुणा ने अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय सलुजा, शिव कुमार मित्तल, लक्खा सिंह, शक्तिगण नगरपालिका अध्यक्ष सुक्रान्त बह्म, राकेश त्यागी, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, दयानंद तिवारी, निर्मल सिंह, गुरसाहब सिंह, अजय कठैत, विपिन मित्तल, जरनैल सिंह, कार्तिक राय, सुमन राय, रीता सक्सेना, बिना साहू, मिना मजरूमदार व बाबी भट्ट आदि उपस्थित रहे।                


बिहार चुनाव में राजग की जीतः जावड़ेकर

बिहार विस चुनाव में राजग की जीत, मोदी सबसे विश्वनीय नेता: जावड़ेकर


नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा देशभर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं।                                       


मुंबई इंडियन को मिला 20 करोड का इनाम

मुंबई इंडियन को मिला 20 करोड का इनाम


दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 20 करोड़ रुपये की विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। गांगुली ने मुंबई के कप्तान रोहित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। पहली बार फाइनल में पहुंचकर उपविजेता रही दिल्ली की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को 12.50 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। फाइनल के बाद व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गए।                 


सूअर-बंदर के जीन से नई प्रजाति निर्मित की

बीजिंग। चीन के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अपनी वैज्ञानिक तकनीक से दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया है। इस बार चीनी वैज्ञानिकों ने बंदर और सूअर के जीन से एक नई प्रजाति का जानवर पैदा किया है। इसे ‘बंदर-सूअर प्रजाति’  का नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूअर के दो बच्चों के दिल, जिगर और त्वचा में बंदर के ‘टिश्यू’ मौजूद हैं। सूअर के ये दोनों बच्चे स्टेट सेल और प्रजनन जीव विज्ञान की स्टेट प्रयोगशाला में पैदा हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही दोनों की मौत हो गई।


द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग की स्टेट सेल की प्रमुख प्रयोगशाला और प्रजनन जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो यह पूरी तरह से बंदर-सूअर की पहली रिपोर्ट है। वैज्ञानिकों ने बताया कि पांच दिनों के पिगलेट भ्रूण में बंदर की स्टेम कोशिकाएं थीं। इस तरह के शोध से पता चला है कि कोशिकाएं कहां समाप्त हुई हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों बंदर-सुअर की मौत क्यों हुई। वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी मौत आईवीएफ प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या की चलते हुई होगी।


बता दें कि यह प्रयोग स्पैनिश वैज्ञानिक युआन कार्लोस इजिपिसुआ बेलमोंटे के दो साल पहले किए गए प्रयास को देखते हुए किया गया। द न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया कि तांग हाई और और उनकी टीम ने जुआन कार्लोस की सोच को ही आगे बढ़ाया और आनुवंशिक रूप से संशोधित बंदर कोशिकाओं को 4,000 से अधिक सूअर भ्रूणों के अंदर डाला गया। इसके बाद पैदा हुए सूअर के बच्चों में से केचल दो हाइब्रिड थे। इनके दिल, जिगर, फेफड़े और त्वचा के ऊतक आंशिक रूप से बंदर कोशिकाओं से मिलकर बने थे। गौरतलब है कि जनवरी 2017 में सैन डिएगो के सल्क इंस्टीट्यूट में भी एक मानव-सूअर भ्रूण बनाया गया था, लेकिन 28 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।              





बिहार में जीते तेजस्वी यादव, हारी राजद

तेजस्वी जीते मगर हारी राजद 


पटना। तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी के सतीश को 37820 मतों से शिकस्त देकर वैशाली जिले की राघोपुर सीट एक बार फिर अपने नाम कर ली हैं। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को 37820 मतों से शिकस्त देकर वैशाली जिले की राघोपुर सीट एक बार फिर अपने नाम कर ली है। राजद प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव ने 96786 वोट हासिल किये जबकि भाजपा के सतीश कुमार को 58966 मत ही प्राप्त हुए। लोक जनशक्ति पार्टीके राकेश रौशन 24850 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उस समय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 22733 वोट के अंतर से धूल चटाई थी।             


टक्कर के बाद बीजेपी गठबंधन को बहुमत

बिहार कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी गठबंधन को बहुमत 


पटना। बिहार में मतों की गिनती के दौरान होते रहे उलटफेर के बाद अंत भला तो सब भला की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीद को पूरा करते हुए राज्य की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की झोली में विधानसभा की 125 सीट डालकर एक बार फिर उन्हें सत्ता की बागडोर सौंप दी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतगणना की समाप्ति के बाद राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी को 74 जनता दल यूनाइटेड को 43 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार-चार सीटें मिली हैं। इस तरह 243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 122 को पार करते हुए राजग ने 125 सीटें हासिल कर ली है।
जदयू को इस बार के विधानसभा चुनाव में 28 सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 71 थी। चुनाव में भाजपा को 21 वीआईपी को चार और हम को तीन सीट का लाभ हुआ है। वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन जो सुबह मतगणना के शुरुआती दौर में सरकार बनाते दिख रहा था। उसे 110 सीट से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि महागठबंधन के मुख्य घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए संतोष की बात सिर्फ यही रही कि वह 75 सीट जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है। इसके बावजूद उसे वर्ष 2015 के पिछले विधानसभा में 80 सीट मिली थी। महागठबंधन के अन्य घटक कांग्रेस की भी इस बार पिछले चुनाव से आठ सीटें कम हुई है। और उसे मात्र 19 सीट पर संतोष करना पड़ा।
महागठबंधन में शामिल हुए वामदलों को भी काफी लाभ मिला। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) पिछले चुनाव की अपनी सीट संख्या तीन को बढ़ाकर 12 करने में कामयाब रही। वहीं पिछले चुनाव में विधानसभा चुनाव में शून्य पर आउट हुई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दो दो सीट जीत गईं। इसी तरह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीट बहुजन समाज पार्टी(बसपा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और निर्दलीय ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की।                 


अमेरिकाः ट्रंप ने अभी घोषित नहीं की है पारी

वाशिंगटन डीसी। एक तरफ नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन देश की बागडोर संभालने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से कहा गया है कि 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभी संपन्न नहीं हुआ है और संकेत दिया कि वह “सटीक और ईमानदार मतगणना” नतीजेत हासिल करने के सभी संभावित विकल्पों को टटोलेंगे।                 


चीन के बीच चल रहा विवाद सुलझ सकता है

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद जल्द ही सुलझ सकता है, दरअसल जानकारी है कि दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख के सेक्टर में डिस्इंगेजमेंट को लेकर चर्चा की है। जिसके तहत दोनों देशों के जवान अप्रैल-मई वाली अपनी पुरानी यथास्थिति पर लौट जाएंगे। इस पर 6 नवंबर को चुशुल में कॉर्प्स-कमांडर लेवल की आठवें चरण की बातचीत में चर्चा हुई थी।               


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 नवंबर 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-88 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 12, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:38, सूर्यास्त 05:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै., अधिकतम-27+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)                    



एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...