बुधवार, 11 नवंबर 2020

शरद ने भविष्य में बदलाव के रास्ते भी खोले

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। शरद पवार ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस चुनाव परिणाम ने ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला। शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला है। पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से तेजस्वी ने चुनाव लड़ा है वे कई युवाओं को प्रेरित करेगा. आज का परिणाम हो सकता है कि कोई बदलाव ना लाए लेकिन इसने भविष्य में परिवर्तन का रास्ता खोला है.” गौरतलब है कि आरजेडी नेता चिराग पासवान बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। महागठबंधन मंगलवार की सुबह काउंटिंग शुरू होते ही शुरुआती रुझान में कुछ बढ़त ली, लेकिन जल्द वे एनडीए आगे निकलते दिखे। एनडीए में एक तरफ से बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा और वीआईपी है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन के साथ कांग्रेस और वामपंथी दल हैं। साल 2015 के चुनाव में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थी जबकि जेडीयू-71 सीटें. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी से पीछे चल रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है और उम्मीद है कि देर रात तक परिणाम आ सकते हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...