सोमवार, 25 नवंबर 2019

पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक संपन्न

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी! प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान बघेल के निर्देशानुसार पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन तहसील मोहम्मदी मीटिंग हॉल में जिला प्रभारी डॉ जर्रार खान द्वारा किया गया! जिस का संचालन अब्बास नकवी ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार मिश्रा प्रदेश प्रभारी व विशिष्ट अतिथि मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी रहे! मीटिंग में पधारे राजकुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,बी के त्रिवेदी प्रदेश सचिव,बी एल राज गुप्ता जिला अध्यक्ष, आकाश गुप्ता जिला महासचिव,संजय त्यागी, कस्बा इंचार्ज कृपेन्द्र सिंह,अब्बास नकवी, समाजसेवी शिवम राठौर,डॉ.जर्रार खान,सतनाम सिंह,युसूफ अंसारी, किशोरीलाल का पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया तथा राजकुमार सिंह व देवेंद्र कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मीटिंग में पत्रकार समाज कल्याण समिति की टीम गठित तहसील प्रभारी अतुल मिश्रा,संरक्षक अब्बास नकवी, तहसील अध्यक्ष संजय राठौर,महासचिव जावेद खान, उपाध्यक्ष शुभम कुमार,सचिव क्रिश कुमार,नगर अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव,विधिक सलाहकार देव रंजन मिश्रा, सचिव लईक खान, संगठन मंत्री उत्कर्ष शुक्ला, शिवम दिक्षित, महेश श्रीवास्तव, सहित तमाम पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
इस मौके पर कमलेश तिवारी, आकाश सैनी सहित नगर के गणमान्य लोग व तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।


दूल्हा काला व उम्रदराज, नहीं करूंगी शादी

कानपुर! उत्तर प्रदेश के कानपुर में जयमाला के बाद युवती ने दूल्हे के साथ छह फेरे लिए। सातवें फेरे पर रुक गई। बोली, दूल्हा काला और उम्रदराज है। शादी नहीं करूंगी। इससे दूसरे दिन बिठूर से आई बारात बैरंग लौट गई। 
सचेंडी के एक गांव में शनिवार को किसान के बेटी की शादी थी। बारात बैंडबाजे के साथ बिठूर के नारामऊ से देर शाम पहुंची तो द्वारचार के बाद खान-पान और जयमाला हुआ। देर रात शादी की रस्म भी हुईं। वैदिक मंत्रों के बीच मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो युवती ने अपनी सहेलियों के कान में कुछ कहा। छह फेरे पूरे होते ही एकाएक रुक गई। सिर से घूंघट उठाते हुए बोली, शादी नहीं करूंगी। 
इससे हड़कंप मच गया। लज्जित मां-बाप ने वजह पूछी तो बताया कि दूल्हा उम्रदराज और काला है। दोनों पक्ष के बुजुर्ग और रिश्तेदारों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन किसी की भी बात नहीं मानी। हो-हल्ला होने पर कंट्रोल रूम की सूचना पर देर रात ही सचेंडी पुलिस पहुंच गई। 
माजरा जानने के बाद लड़की की इच्छा की कदर की गई। पुलिस स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष को रात में ही सचेंडी थाना ले गई, जहां रविवार दोपहर तक पंचायत हुई। सचेंडी एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष के खर्च और एक-दूसरे को दिए सामान लौटाने पर सहमति बनी है।


फर्जी जीएसटी के अर्जन में जुटा विभाग

 नई दिल्ली! शुल्क एवं सेवा कर विभाग ने बड़े पैमाने पर फर्जी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का पता लगाया है। सरकार को आशंका है कि देश में मौजूदा समय में करीब 20 फीसदी रजिस्ट्रेशन फर्जी हो सकते हैं।
अब विभाग इनका पता लगाकर रद्द करने में जुटा है। सोमवार को जीएसटी संग्रह में हो रही! कमी और फर्जीवाड़े के जरिए जीएसटी चोरी पर राज्यों के सचिवों के साथ बैठक में नई रणनीति बनेगी। इन फर्जी रजिस्ट्रेशनों का पता विभाग को नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए लगा है। साथ ही जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी के दौरान पता चले गिरोह के जरिए भी ऐसे चोरों पर कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्तान को सूत्रों के जरिए पता चला है! कि सरकार ने ऐसे फर्जी कारोबारियों के खिलाफ कड़ी मुहिम शुरू कर दी है। ऐसे फर्जी कारोबारियों का न सिर्फ पंजीकरण रद्द किया जा रहा है! बल्कि नए सिस्टम के जरिए इनके कारोबार पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
सरकार को आशंका है! कि अब नए हो रहे पंजीकरण पर करीब 20 फीसदी पंजीकरण ऐसे ही फर्जी कारोबारी करा रहे हैं। सरकार नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कारोबारी के खातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। विभाग ये भी देख रहा है कि कहीं किसी रजिस्टर्ड जीएसटी कारोबारी के बिजनेस में अचानक उतार चढ़ाव तो देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसा होने पर उसे नोटिस भेजा जाता है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को दिल्ली में जीएसटी पर एक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें जीएसटी चोरी पर अंकुश अहम मुद्दा होगा।
GST चोरी को रोकना पहली प्राथमिकता
बैठक के एजेंडा में जीएसटी चोरी को रोकना सबसे ऊपर रहने वाला है। साथ ही धोखाधड़ी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए नए बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन के सुझाव पर भी विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने संसद के पिछले सत्र में राज्यसभा में स्वीकार किया है कि पिछले दो साल में 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी धोखाधड़ी हुई है।
आधार से जोड़ना जरूरी
सूत्रों ने ये भी बताया है! कि अब कारोबारी के ऊपर टर्नओवर के हिसाब से इनवॉइस बनाने पर एक सीमा लगाने का भी विचार किया जा रहा है। ताकि जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर फर्जीवाड़ा पर लगाम लग सके। अगले साल से जीएसटी पंजीकरण को आधार से जोड़ना जरूरी किया जा सकता है।
ऐसे कर रहे फर्जीवाड़ा 
मौजूदा दौर में जीएसटी पंजीकरण बेहद आसान है। इसके लिए किसी भी तरह के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। महज तीन घंटे में कारोबारियों को पंजीकरण दे दिया जाता है। इसी आसान व्यवस्था का फायदा उठाकर धोखेबाज कारोबारी सरकार को चूना लगाते है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कारोबारी उसी जीएसटी खाते से फर्जी इनवॉइस बनाते हैं और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करते हैं।


जंतर-मंतर पर कामगार कांग्रेस का 'प्रदर्शन'

नई दिल्ली| जंतर मंतर असंगठित कामगार कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य कीर्ति आजाद, अरविंद कुमार जी, असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन बाबा वाहिद खान, दवेंद्र सिंह सचिव, शाहिद खान उपाध्यक्ष, सिमरन कौर सचिव, मुमताज बेगम सचिव नूरजहां सचिव व अन्य वरिष्ठ नेता गन वहां मौजूद थे| वहां पर केजरीवाल और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए| धरना प्रदर्शन के बाद  कार्यालय में मीटिंग रखी गई जिसका मुद्दा रेहड़ी पटरी वालों को ना उजाड़ आ जाए ऑटो टैक्सी वालों से मनचाही फीस ना ली जाए वह अन्य समस्याओं पर बातचीत हुई!


सड़क दुर्घटना में 9 की मौत 20 घायल

बांदा! उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक और यूपी रोडवेज की बस के बीच एक भयानक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तकरीबन 20 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को बांदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आनन-फानन में कानपुर रिफर किया गया है। मृतकों की संख्या की पुष्टि बांदा के एसपी गणेश साहा ने की है! घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।


बांदा से रोडवेज बस सवारियां लेकर फतेहपुर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है।


बांदा जिला अस्पताल के सीएमओ ने कहा, 'घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है। मौके पर डीएम, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देकर उन्हें जल्द राहत पहुंचाई जाए।' वहीं, जिले के डीएम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है।


नाबालिक को लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म

कैमूर! बिहार के कैमूर में नाबालिग से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने ही उसके वीडियो को वायरल कर दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर नीतीश सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल उठ रहे हैं!


रिपोर्ट के मुताबिक कैमूर जिले के मोहनियां इलाके में एक युवक और उसके तीन दोस्तों ने नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठा लिया और फिर चलती कार में चारों ने बारी-बारी से नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप किया! बताया जा रहा है पीड़ित नाबालिग लड़की उस आरोपी को पहले से जानती थी जिसने उसे लिफ्ट के बहाने अपनी गाड़ी में बिठा लिया था! आरोपियों ने पीड़ित नाबालिग को गैंगरेप के दौरान शोर मचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी!गैंगरेप का वीडियो आरोपियों के द्वारा ही वायरल किए जाने के बाद नाबालिग लड़की इस कदर सहम गई कि वो थाने में शिकायत दर्ज कराने से भी डरने लगी! दसवीं क्लास की नाबालिग पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वो ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली तो रास्ते में उसे एक युवक मिला जिसे वो पहले से जानती थी! उसने उसे कार में बिठा लिया जिसमें उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे!


पीड़ित ने कहा कि चलती गाड़ी में बारी-बारी से चारों ने उसके साथ बलात्कार किया और इस दौरान वो बेहोश भी हुई लेकिन फिर भी ओरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा और अपनी हवस मिटाते रहे! हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल जांच कराकर शिकायत दर्ज कर ली है और ओरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही हैै! मोहनियां के डीएसपी रघुनाथ सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए सघन छापेमारी चल रही है! गैंगरेप के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं!


झूठ बोलकर वोट नहीं लिया हमने: सिंह

झारखंड में बोले राजनाथ सिंह-हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा


पलामू। भारतीय जनता पार्टी को देश की चिंता है, वोट की चिंता नहीं। देश को परम वैभव पर पहुंचाना हम सभी का संकल्प है। उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गढ़वा के रमना में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि यह हमारे संकल्प की ही शक्ति है कि तीन तलाक से अल्पसंख्यक महिलाओं को मुक्ति दिलाया जा सका। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा करते हुए एक देश में दो निशान, दो विधान व दो प्रधान समाप्त करते हुए भाजपा की मजबूत सरकार ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाया। राम जन्मभूमि मामले की चर्चा करते हुए कहा, विरोधी कहते थे भाजपा राम जन्मभूमि का समाधान नहीं चाहती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया पूरा देश विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय ने फैसले को सम्मान दिया। अब वहां विश्वस्तरीय भव्य राममंदिर बनेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि 2022 तक देश में सभी को पक्का मकान देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा, किसी को विश्वास नहीं था कि मोदी सरकार घर-घर शौचालय बनाएगी। पूरे भवनाथपुर विधानसभा में ही 70 हजार शौचालय का निर्माण कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत देने का काम किया।
हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा, विकास गिनाकर वोट मांगा हूं। हिसाब पक्का है, इसलिए विश्वास है कि आप भवनाथपुर में निश्चित तौर पर कमल खिलाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से अब तक केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार के किसी सांसद, विधायक या मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा। इस रघुवर दास की जमकर प्रशंसा कर उनकी उपलब्धियां गिनाई। झारखंड बदलने का काम भाजपा सरकार कर सकती है।


विश्वास बढ़ा रही, किस्त भुगतान योजना

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी आसान किस्त योजना के तहत एसडीओ शशांक गुप्ता व विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अवर अभियंता अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन बैंती में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कुल 32 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। शिविर के माध्यम से योजना से लाभान्वित 32 में से करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने काउंटर पर जाकर विद्युत बिल जमा किया। एसडीओ शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना बीते 11 नवम्बर 2019 से चल रही है जो आगामी 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ 4 किलो वाट तक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस योजना में 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा है। वहीं अवर अभियंता अजय कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रुपए के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। पंजीकरण के पश्चात ग्रामीण अंचल में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी। मासिक किस्त की न्यूनतम धनराशि 1500 रुपए होगी। प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा।
 
यदि किन्ही कारणों वश उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह में दो किस्तें एवं दो माह का बिल अनिवार्य रूप  से जमा करना होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं 2 माह का बिल ना जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात उसके 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग से विनीत कुमार,आशीष शुक्ला, मोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।


मेड के विवाद में चली गोलियां, मौत

शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा से आ रही हैं। जहाँ आज सुबह दो पक्षों में खेत मे पानी की मेड को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते लड़ाई इतनी बढ़ गईं! की सामने बाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिग कर दी जिसके चलते 2 लोगों की अस्पताल लाते समय मौत हो गईं। और पाँच लोग घायल बताएं जा रहे हैं। लोगों के अस्पताल आने के बाद अस्पताल परिषर में भी जमकर हंगामा हो गया जिसके चलते पूरी पुलिस फोर्स अस्पताल परिषर में लगी हुई हैं। एवं घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं। समाचार लिखे जाने तक एसडीओपी शिव सिंह बधोरिया घटना स्थल पर आ चुके थे।


ढाई साल में एक ईट नहीं लगा पाई सरकार

लखनऊ! सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में घोटालों की एक के बाद एक परत खुलती जा रही है। आजादी के आंदोलन के साथ जो मूल्य स्थापित किए गए थे, भाजपा उनको तिलांजलि दे रही है। सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है। लोकतंत्र में लोकलाज का महत्व होता है, लेकिन भाजपा को इससे भी परहेज नहीं है।


उन्होंने जारी बयान में कहा कि हजारों बिजली कर्मियों के पीएफ घोटाले की जांच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती, ग्राम पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट आवंटन में धांधली, होमगार्डों के वेतन घोटाले और पीएसी में सिपाही भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं।


लोकसभा में बताया गया है कि यूपी में 31 अक्तूबर तक खाद्य वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के 328 मामले सामने आए हैं। ये मामले सिर्फ बानगी हैं। इंतजार करिए भाजपा राज में हर विभाग में घपले ही घपले सामने आएंगे।


अखिलेश ने कहा, विडंबना है कि ढाई साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी भाजपा सरकार प्रदेश में विकास की एक ईंट नहीं रख सकी है। गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा बड़ा झूठ साबित हो चुका है। भाजपा एक यूनिट उत्पादन का भी दावा नहीं कर सकती है। गरीब एससी/एसटी छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में उनके निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। दवा-पढ़ाई दोनों महंगी हो रही है।


'राहुल' का संसद में सवाल पूछने से इंकार

नई दिल्ली! महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का असर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में देखने को मिला। दोनों सदनों में फडणवीस सरकार के गठन को लेकर भारी हंगामा हुआ। शोर शराबे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाही दोपहर तक के लिए स्थगित भी कर दी गई है। 


लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुंच गए। इडेन और प्रतापन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर 'स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा था। नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पुकारा। इस सत्र में पहली बार सदन में पहुंचे गांधी ने सवाल पूछने से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।' इसी बीच स्पीकर बिड़ला ने बड़ा पोस्टर लहरा रहे इडेन और प्रतापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कांग्रेस सदस्यों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया। हालांकि इडेन, प्रतापन और अन्य कांग्रेस सदस्यों तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हो गई। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम

नई दिल्ली! दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईएसआईएस से प्रभावित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने इसलाम, रंजीत अली और जमाल नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा जिले से एक किलो आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।


इनकी मंशा दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी आंतकी साजिश को अंजाम देने की थी, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले असम के एक बड़े मेले में विस्फोट करने वाले थे।


गोरखपुर में सीएम ने सुनी 400 फरियाद

गोरखपुर में योगी ने 400 लोगों की सुनी फरियाद, कार्रवाई के दिए निर्देश


गोरखपुर! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 400 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया।
लंबे समय से लंबित मामलों को योगी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए फरियादियों के आवेदन पत्र को मौके पर ही अधिकारियों को सौंपा और तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी करीब सवा घंटे जनता दर्शन में रहे। इससे पहले योगी की दिनचर्या परम्परागत रही। गुरु गोरखनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और फिर कुछ समय गोशाला में गायों के बीच रहे।
उसके बाद मुख्‍यमंत्री मंदिर के हिंदू सेवाश्रम पहुंचे, जहां फरियाद के लिए तड़के से ही बड़ी संख्या गोरखपुर और आसपास के लोग जमे हुए थे। योगी एक-एक फरियादी के पास खुद गए और उनका प्रार्थना-पत्र लिया। सभी फरियादियों की समस्या को उन्होंने ध्यान से सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के मामले ज्यादा आए। गोरखपुर मंडल के बाहर के मामलों से जुड़े आवेदन पत्र को वह कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद बचे हुए करीब 100 फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोती लाल सिंह ने सुनीं। इस दौरान एडीजी दावा शेरपा व जयनारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।


प्रमोद पाण्डेय


शौच करने गई किशोरी से किया दुष्कर्म

रोशनलाल भारती। 
कुशीनगर ! हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपित युवक ने अपने दोस्त संग मिलकर किशोरी को रात भर बंधक भी बनाए रखा। सुबह होने पर किशोरी वहां से भाग कर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित किशोरी के पिता ने रविवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना बीते गुरुवार की है और बताया जा रहा कि घटना के समय रात साढ़े आठ बजे किशोरी गांव के बाहर शौच के लिए गई थी।
इसी बीच गांव के ही दो युवक नशीला पदार्थ लगे कपड़े से किशोरी का मुंह दाब उसे गांव के बाहर स्थित एक सुनसान मकान में ले गए। मकान आरोपित युवक का बताया जा रहा है। वहां एक युवक ने किशोरी संग दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंद कर दिया। रात भर किशोरी कमरे में बंद रही। इधर काफी देर बाद भी किशोरी के वापस न आने पर परेशान मां ने उसकी तलाश की पर उसका पता नहीं लग सका। सुबह होने पर खिड़की के रास्ते भाग कर किशोरी घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। जिसे सुन वह दंग रह गई। आरोपित पक्ष गांव के कुछ लोगों के साथ रात भर मामले में सुलह-समझौता की कोशिश में लगा रहा। सुबह थाने पहुंच पीड़िता के पिता ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ विनय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


'लूट-खसौट' के खिलाफ दो पार्टियों समन्वय

रोशनलाल भारती
कुशीनगर। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) वर्षों से पिछड़े, अति पिछड़े एवं दलित समाज केे अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इन वर्गों के साथ अन्याय नही कर रही है। प्रदेश में लूट-खसोट बढ़ गई है। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। आने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी सपा के साथ मिलकर लड़ेगी। ये बातें जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डॉक्टर संजय सिंह चौहान ने कहीं। वह शनिवार को नगर के होटल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज कायम है। इसलिए पार्टी ने सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता ओमकार चौहान ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार चुनाव आने पर बेरोजगारों को नौकरी देने का प्रलोभन देती है, लेकिन सत्ता में आते ही भूल जाती है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जेआर बालक चौहान ने पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया। संचालन जिलाध्यक्ष मुन्ना चौहान ने किया। इस सम्मेलन को प्रदेश सचिव राजकुमार चौहान, अखिलेश सिंह चौहान, महातम चौहान आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान टुल्लू चौहान, गोरखनाथ चौहान, गामा चौहान, गब्बूलाल चौहान, दुखी कन्नोडिया, किशोर भारती, रामअद्या विश्वकर्मा, चंद्रकांत चौहान, रामअवध चौहान, विनोद चौहान, दिनेश चौहान, राजेश यादव, भागवत चौहान, संतोष चौहान आदि मौजूद रहे।


टाइगर रिजर्व के बफर जोन में कटान का कार्य

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इदागंव कक्ष क्रमांक 1210 में छोटे बडे वृक्षो को काटकर जंगल सफाई कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दो ग्रामीणाें पर आज रविवार को वन विभाग ने फिर कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय में पेश कर उन्हे गरियाबंद जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है,इदागांव वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी ने बताया कि इदागंव वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1210 में आरोपी गोपाल पिता राजमन गोेंड उम्र 49 वर्ष ग्राम डोहेल निवासी एंव जगोराम पिता डोमूराम जाति गोंड उम्र 45 वर्ष डोहेल निवासी द्वारा छोटे बडे वृक्षो को काटकर टाईगर रिजर्व के जंगल मे अवैध अतिक्रमण करते हूए वंहा दलहन तिलहन कुल्थी की बोआई कर रहे थे!


वन विभाग द्वारा रोका गया था लेकिन उक्त दोनो ग्रामीणों द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिस पर आज रविवार को वन परिक्षेत्र इदागंव द्वारा वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29,31,38 (के) एंव 51 भा.व. अधि. 1972 की धारा 26 (क) (च) एंव 52 लोक सम्पति क्षति निवारण अधि 1984 की धारा 3 (1)ए एंव 4 के तहत कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय मे पेश किया गया और रिमांड में गरियाबंद जेल भेजा गया। वन विभाग की इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागंव श्री टी आर नरेटी, वन रक्षक चुकेश्वर धु्रव, फलेश्वर दिवान, ऋषि कुमार धु्रव एंव वन अमला शामिल थे!


गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


गया! बिहार के जनपद गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गुलाब के फूल देकर उनका गया की धरती पर स्वागत किया ।


इस दौरान विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह , बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार,गुरुआ विधायक राजिव नंदन सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री झारखंड के डाल्टेनगंज गंज और गुमला में प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम के दौरान गया एयरपोर्ट पहुँचे थे।


एंटीबायोटिक का 'मिस यूज' खतरनाक

ऋषिकेश! अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से वर्ल्ड एंटीबायोटिक वीक के अंतर्गत आयोजित जनजागरुकता मुहिम के तहत सार्वजनिक व्याख्यान व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने समाज में एंटीबायोटिक दवाओं के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई और लोगों से एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल बिना चिकित्सकीय परामर्श के नहीं करने की अपील की। इस दौरान लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह एंटीबायोटिक के अस्तित्व से जुड़े इस गंभीर विषय को लेकर समाज के दूसरे लोगों को भी जागरुक करेंगे। बृहस्पतिवार को संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत की देखरेख में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने एंटीबायोटिक दवाओं के गलत तरीके से उपयोग पर व्याख्यान दिया।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं का भविष्य हम सब लोगों के हाथों में है, लिहाजा इसके लिए चिकित्सक व आमजन को जागरुक होने की जरुरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग बिना चिकित्सकीय सलाह के नहीं करें। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने आगाह किया कि यदि हम एंटीबायोटिक दवाओं को सामान्य दवाओं की तरह इस्तेमाल करते रहे तो एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस डेवलप एंटीबायोटिक की प्र​तिरोधकता बढ़ जाएगी,जिसके दूरगामी घातक परिणाम सामने आएंगे। लिहाजा हमें एंटीबायोटिक दवाओं को बचाकर रखने की जरुरत है जिससे आने वाली पीढ़ृी इसका उपयोग कर सके।
निदेशक एम्स ने कहा ​कि हाथों को ठीक से धोने व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेेमाल से बचा जा सकता है। आयोजित संगोष्ठी में संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने कहा कि एंटीबायोटिक जीवन की सुरक्षा की दवा है, लिहाजा इसके उपयोग पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कम और दुरुपयोग अधिक हो रहा है, भारत में लोग इन दवाओं का लापरवाही से इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि सही नहीं है। डा. मनीष शर्मा के संयोजन व जनक जोशी के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में डीन रिसर्च प्रो. प्रतिमा गुप्ता, डीन नर्सिंग प्रो. सुरेश कुमार शर्मा, डा. प्रसन कुमार पांडा, डा.पुनीत धमीजा, डा. संतोष कुमार ने व्याख्यान दिया।
उधर, एम्स की ओर से चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में जनजागरुकता व्याख्यान आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के विशेषज्ञ प्रो. एसके शर्मा,डा. पीके पांडा,डा. संतोष कुमार व डा. मनीष शर्मा ने लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया, साथ ही उन्हें इन दवाओं के गलत उपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल व उसके दुरुपयोग को लेकर जागरुक किया। इस अवसर पर प्रो. किम मेमन,डा. वसंता कल्याणी, रूचिका रानी, राखी मिश्रा, शिवप्रसाद बहुगुणा, रमेश बुटोला, बंशीलाल नौटियाल, सुरेंद्र भंडारी, नर्मदा सेमवाल, अंबिका सेमवाल,रचित अग्रवाल,धीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।


बच्चों के फेफड़े गुलाबी नहीं: डब्ल्यूएचओ

आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर सबसे बड़ा खतरा है क्लाइमेट चेंज का जिसकी वजह से आने वाला समय कुछ अलग होगा बढ़ती बीमारियां ही इसका कारण बनेगी ।वैज्ञानिक बताते हैं कि दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर ग्लोबल टेंपरेचर कम होने का खतरा मंडरा रहा है जिसकी वजह से अकेले भारत की बात करें तो बच्चों को फेफड़े अब गुलाबी नहीं बल्कि काले हो चुके हैं एक मैगजीन में हेल्थ और क्लाइमेट चेंज पर छपी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दुनिया भर के 35 इंस्टीट्यूशंस ने इसको कंपाइल किया है जिसमें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड बैंक भी शामिल है, कहते हैं कि अगर ग्लोबल टेंपरेचर कम नहीं रखा गया तो यह पूरी दुनिया में आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए खतरा बनेगा।
5 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह ज्यादा घातक है भारत में दो तिहाई से ज्यादा बच्चों को बच्चों की मौत के लिए कुपोषण ही सबसे ज्यादा जिम्मेदार है । वहीं 2017 में चार लाख तीन सौ पचास हजार से ज्यादा की जान अकेले मलेरिया से जा चुकी है अगर डेंगू की बात की जाए तो मच्छर से होने वाली इस बीमारी से दुनिया की आधी आबादी को आने वाले समय में डेंगू का खतरा है इसके लिए जन्म लेने वाले बच्चे के इस दर्द को कम करने के लिए दुनिया को सबसे पहले डीकार्बोंनाइज़्ड किया जाना ज्यादा आवश्यक है। अगर साइंसदानों की बात माने तो इसके लिए कुछ हद तक हम खुद ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। वैज्ञानिक बताते हैं कि यदि ग्लोबल टेंपरेचर को कम नहीं रखा गया तो कुपोषण ओर संक्रामक रोग तेजी से मौसम के साथ एयर पोल्युशन के माध्यम से जानलेवा बनेंगे।


बढ़ती जा रही है कमर दर्द की समस्या

आजकल ज्यादातर लोगों में कमर दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है जिसकी चपेट में बड़ी उम्र के लोग ही नहीं, बल्कि युवा के लोग भी आ रहे है। कमर दर्द के होने का मुख्य कारण बदलती जीवनशैली के साथ ऑफिस में घंटों गलत पॉश्चर बैठे रहना है। यह समस्या अब न केवल उम्र से जुड़ी है बल्कि इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी तकलीफदेह साबित हो रही है। 
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार करते है लेकिन इसका प्रभाव मात्र कुछ समय के लिए ही रहता है। आइए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है जिसे अपनाने से जल्दी ही छुटकारा पा सकती है।
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप एक खडाई में सरसो का तेल डालकर उसमें लहसुन की तीन-चार कलियॉ के साथ अजवाइन को डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें। इस उपाय से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें। अब इस गर्म नमक को किसी सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। और इस पोटली से कमर की सिकाई करें काफी जल्द ही आराम मिलने लगेगा।
ऑफिस में काम करते समय ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में ना। हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें।
कैल्शियम की कम मात्रा से भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जो कमर के दर्द का प्रमुख कारण बनती है इसलिए कैल्शियमयुक्त चीजों का सेवन करें।
अजवाइन को तवे पर डालकर धीमी आंच पर सेंके और ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। इसके नियमित सेवन से कमर दर्द में लाभ मिलता है।


अब सर्दी ज्यादा करेगी, अपना असर

मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह में ठण्ड अपना असर दिखाने लगेगी, पर इसका असर वैसा नहीं रहेगा जैसा कि नवंबर के अंत या दिसंबर में रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा किसी चीज की परेशानी हो रही है तो वह है हर घर में सर्दी जुकाम और खाँसी। लोग डॉक्टर की अपेक्षा घरेलू उपचार से इन परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार सर्दी जुकाम को दूर भगाने के लिये आज भी देशी उपाय कारगर साबित हो रहे हैं।


सर्दी जुकाम में घरेलू उपचार : अदरक और लहसुन को बारीक पीसकर शहद के साथ घोलकर सुबह, दोपहर, शाम काढ़ा सेवन करने से सर्दी जुकाम खाँसी से जल्दी छुटकारा मिलता है। सर्दी जुकाम होने पर घर पर आसान काढ़ा रेसिपी बनायें। सर्दी जुकाम नज़ला होने पर काली मिर्च, अदरक, तुलसी, लहसुन, हल्दी, काला नमक से बने गर्म काढ़ा पीने से सर्दी जुकाम नज़ला खाँसी से जल्दी छुटकारा मिलता है।


अदरक मिक्स हर्बल टी जिंजर हर्बल टी सर्दी जुकाम खाँसी होने पर अदरक, इलायची से बनी हर्बल टी पीना फायदेमंद है। सर्दी जुकाम में सूप विंटर सूप जुकाम खाँसी नज़ला होने पर सूप मसाला, टमाटर सूप, मिक्स वेजिटेबल सूप, तरल गर्म चीजें पीना फायदेमंद है।


कफ बलगम मिटायें : सीने में बलगम जमने और खाँसी कफ आने पर अंजीर, अदरक, लौंग मिश्रण सेवन करने से बलगम कफ मिटाने में फायदेमंद है। अदरक सौंठ पाउडर और शहद का उबला गर्म काढ़ा पीने से खाँसी बलगम कफ से जल्दी आराम मिलता है। बलगम कफ जमने पर मुलहठी को शहद के साथ चबाकर खाने से बलगम कफ से जल्दी छुटकारा मिलता है।


भाप लेना, सूंघना : कफ, खाँसी होने पर लहसुन, तुलसी की स्टीम – भाप लेने से कफ खाँसी नाक बन्द, गले की खराश से जल्दी आराम मिलता है। सर्दी जुकाम खाँसी से राहत पाने के लिये भाप लेना अच्छा तरीका है। दाल और अनाज को भून कर गंध धुंआ संूघने से जुकाम नज़ला से बन्द नाक और गले की खराश से जल्दी आराम मिलता है। गर्म भुनी दालें चबाकर खाने जल्दी आराम मिलता है।


रात को सोते समय गले पर बाम लगाकर गर्म कपड़ा लपेट कर सोने से सर्दी जुकाम से गले के दर्द, खराश, खाँसी से जल्दी छुटकारा मिलता है। सर्दी जुकाम में गले को सर्द हवा से बचाने से सर्दी जुकाम खाँसी जल्दी ठीक होने मंी सहायक है।


सर्दी जुकाम से बचने के तरीके : ऊनी कपड़े, दस्ताने, टोपी, मफलर आदि गर्म कपड़े पहनें। जुकाम संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचें। ठण्डी हवा में जाने से बचें। हाथ साफ रखें, सर्दियों में बार – बार हाथ धोना चाहिये।


बाईक चलाते समय, यात्रा करते समय कान, नाक, हाथों को ठण्ड सर्द हवा से बचने के लिये रूमाल, मफलर, टोपी, कनपट्टी आदि पहनें। आसपास साफ – सफाई बनायें रखें। गंदगी भरे वातारण में वायरल संक्रमण जल्दी पनपते हैं। ठण्ड सर्द हवा में जाने से पहले नाक के निचले हिस्से, हाथों, कान पर वायरल रोधक एन्टीबायोटिक क्रीम लगायें।


सर्द ठण्डी हवा रोधक मास्क पहनें। बिस्तर, गद्दे, तकिया को सप्ताह में 1-2 बार धूप में सुखायें। जुकाम ग्रसित व्यक्ति से बिस्तर, तौलिया, साबुन आदि शेयर करने से बचें। ठण्डी चीजों के सेवन से बचें। ताजा भोजन करें, बासा भोजन खाने से बचें।


अमरूद बढ़ाता है 'इम्यूनिटी पावर'

वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक जानें अमरूद के फायदा


सर्दी दस्तक दे चुकी है। हालांकि बदलता मौसम कई बीमारियां भी लेकर आता है। यह मौसम बैक्टीरिया और वायरस के अनुकूल है, जो आसानी से आपको अपनी गिरफ्त में ले सकते हैं। ऐसे कई फल हैं, जो आपकी इम्युनिटी बढ़ाते हैं। इन फलों में से एक है अमरूद। संतरे के मुकाबले अमरूद में चार गुना ज्यादा विटामिन सी होता है। इससे खांसी, जुकाम जैसे छोटी-मोटी इन्फेक्शंस से बचाव रहता है। इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है और रोगों से लडऩे में मदद मिलती है। 
वजन घटाने में मददगार
अमरूद वजन कम करने में भी मददगार है। इसमें कैलरी बहुत कम और फाइबर ज्यादा होता है। एक अमरूद में लगभग 112 कैलरी होती हैं, जिससे बहुत समय तक भूख का अहसास नहीं होता और धीरे-धीरे वजन भी कम होना शुरू हो जाता है। 
आंखों की रोशनी बढ़ाए 
विटमिन-ए आंखों को स्वस्थ रखने का काम करता है। अमरूद में पाए जाने वाले पोषक तत्व मोतियाबंद बनने की संभावना को कम करते हैं। इसे खाने से कमजोर आंखों की रोशनी बढऩे लगती है।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे 
इसमें मौजूद फाइबर और पोटैशियम ब्लड में कलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार है। अमरूद खाने से दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर नियमित रहता है। 
दांत मजबूत बनाए 
दांत और मसूढ़ों के लिए भी अमरूद बहुत फायदेमंद है। मुंह के छाले हों तो अमरूद की पत्तियां चबाएं, राहत मिलेगी। अमरूद का रस घाव को जल्दी भरने का काम करता है।
तनाव करे कम 
मैग्नीशियम तनाव के हार्मोंस को कंट्रोल करने का भी काम करता है, जो अमरूद में भरपूर मात्रा में होता है। दिनभर की थकावट दूर करना चाहते हैं तो अमरूद खाएं। इससे मानसिक रूप से थकान नहीं होती। कब्ज दूर करे! कब्ज की समस्या है तो खाली पेट पका हुआ अमरूद खाएं। पित्त की समस्या में भी अमरूद फायदेमंद है।


'स्ट्रीट डांसर' को लेकर चर्चा में श्रद्धा

मुंबई! बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की इस साल 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं- बाहुबली ऐक्टर प्रभास के साथ साहो और सुशांत सिंह राजपूत के साथ छिछोरे। दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा कपूर ने अपनी ऐक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं और अब वो वरुण धवन के साथ अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर को लेकर चर्चा में हैं। ऐक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा का फैशन और स्टाइल सेंस भी बेहतरीन है। श्रद्धा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर आए दिन फैंस और फॉलोअर्स को फैशन गोल्स देती नजर आती हैं।
अपने रियल लाइफ में अक्सर क्यूट, सिंपल और डीग्लैम लुक में नजर आने वाली श्रद्धा कपूर पिछले दिनों नजर आयीं बेहद हॉट ग्लैमरस लुक में। एक मैगजीन के कवर शूट के लिए श्रद्धा ने पोज दिया और इस दौरान उन्होंने सिर्फ जैकेट और लॉन्ग बूट्स पहन रखे थे।
ब्लैक कलर के इस शाइनी, फ्रंट जिप, फेदर डाउन थाई लेंथ जैकेट को श्रद्धा ने ब्लैक ऐंड वाइट कलर के पैटर्न वाले नी लेंथ बूट्स के साथ टीमअप कर पहना था। नो अक्सेसरी, खुले बाल, रेड लिपस्टिक और रेड आईशैडो के साथ श्रद्धा इस लुक में बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रहीं थीं।


100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की खुशी

मुंबई! ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों फूली नहीं समा रही हैं। आखिर उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई जो कर ली है। भूमि को इससे ज्यादा इस बात की खुशी है कि इससे पहले भी उनकी एक फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर चुकी है। 
बाला को दर्शकों का जो प्यार मिला, उससे भूमि बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसमें काफी अहम चीजें बताई गई हैं। इन चीजों को सभी को सुनना और उन पर विचार करना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, मेरी एक और फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म जैसे 'टॉयलेट: एक प्रेमकथाÓ और 'बालाÓ एक मैसेज के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुंची।Ó
अब भूमि जल्द ही फिल्म पति पत्नि और वो में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं। इस फिल्म में उनका किरदार कार्तिक की पत्नी का है, जबकि अनन्या कार्तिक की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।


जल्द होगी तनीषा मुखर्जी की वापसी

मुंबई! टीवी रिएसिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी बहुत जल्द एक फिल्म के जरिए एक्टिंग में वापसी करने वाली है! रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री लंबे समय से रुपहले पर्दे से दूर हैं! मगर एक बार फिर उन्होंने फिल्मों की तरफ उनका रुख करना किया है! यह खबर उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी से कम नहीं हैं! अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने अपनी अगली फिल्म के बारे में लोगों के बीच शेयर किया है!
तनीषा ने खुलासा किया कि वह बहुच जल्द फिल्म खबीस के साथ वापसी करने वाली हैं! अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देते तनीषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपनी अगली फिल्म खबीस का ऐलान करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं, जो थ्रिलर की एक नई विधा है! इस फिल्म को निर्देशक सरीम मोमीन की तरफ से निर्देशित किया जा रहा है! फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों की बात करें तो अभिनेता सिंद्धांत कपूर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं!
बिग बॉस में नजर आने के बाद तनीषा फिल्मों और टीवी शोज से दूर ही नजर आईं मगर अब एक के बाद एक अभिनेत्री लागातार फिल्में करने का प्लान बनाया है! फिल्म खबीस के अलावा तनीषा कोड नेम अब्दुल में भी नजर आएंगी जिसकी कहानी रॉ को मिले सीक्रेट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है! तनीषा मुखर्जी की पहली फिल्म की बात करें तो उन्होंने यश राज फिल्म्स के बैनर तले आई फिल्म नील एन निकी से अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी! हालांकि, दर्शकों का सर्थन हासिल नहीं हुआ लेकिन तनीषा अपना नाम बनाने में कामयाब रहीं!


निकाय चुनाव की तारीख,आचार-संहिता लागू

रायपुर! निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है । 30 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी । नामांकन भरने की शुरुआत 30 नवंबर से हो जाएगी ।


6 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी । 9 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा । जबकि 24 दिसंबर को मतगणना की जाएगी । एक ही चरण में मतदान किया जाएगा । कोंडागाँव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर के निकायों के लिए 7 से 3 मतदान होगा । जबकि अन्य क्षेत्रों में 8 बजे से पांच बजे तक मतदान किया जाएगा । बता दें कि पहली बार राज्य में ऑनलाइन निर्वाचक नामावली तैयार किया गया है । राज्य में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका,103 नगर पंचायत और 151 नगरीय निकायों में के लिए चुनाव होना है । ठाकुर राम सिंह ने कहा है कि इस बार आयोग ने कई नये प्रयोग किये हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी आनलाइन नामांकन फार्म भर सकेंगे। आयुक्त ने कहा है कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रशासनिक स्तर पर आयोग ने कई दफा समीक्षा की है और पूरा यकीन है कि चुनाव निर्विरोध संपन्न होगा।


बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत है! इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है! पिछले दिनों प्रदेश की 13 नगर निगम में अनुसूचित जाति के लिए 2 निगमों को आरक्षित किया गया है! इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है! अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 निगम आरक्षित हैं, इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है! अनुसूचित जनजाति के लिए 1 निगम आरक्षित होगा!


शिक्षक को वापस बुलाने के लिए ,जड़ा ताला

गरियाबंद। रसेला के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में शिक्षक को दूसरे स्कूल भेजने से नाराज बच्चों पर उनके परजिनों ने स्कूल परिसर में ताला जड़ दिया है। स्कूल में ताला लगाने के बाद बच्चे और उनके परिजन मुख्यमार्ग को घेरकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे है। बच्चे शिक्षक को वापस लाने की मांग कर रहे है।


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी

वाशिंगटन। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए न्यूयॉर्क शहर के पूर्व महापौर माइकल ब्लूमबर्ग ने रविवार को औपचारिक रूप से दावेदारी पेश की। उनकी पहचान जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्य करने वाले कार्यकर्ता और भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक की है। माना जा रहा है कि 77 वर्षीय ब्लूमबर्ग राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी बनने की होड़ में शामिल होने वाले आखिरी नेता हैं। प्रत्याशी चुनने का काम अगले साल तीन फरवरी से आयोवा कॉकस की प्राइमरी में मतदान से होगा। न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर और करीब 50 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के मालिक ब्लूमबर्ग ने अपनी घोषणा में कहा, '' मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने और अमेरिका का दोबारा निर्माण करने के लिए राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूं। हम और चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के बिना सोचे समझे और अनैतिक कदमों को नहीं सह सकते। उन्होंने हमारे देश के अस्तित्व और हमारे मूल्यों के लिए खतरा पैदा कर दिया है।'' उन्होंने कहा, '' अगर वह (ट्रंप) दोबारा जीतते हैं तो हम उनसे हुए नुकसान की कभी भरपाई नही कर पाएंगे। इससे अधिक खतरा नहीं हो सकता। हम यह चुनाव जरूर जीतेंगे और हम अमेरिका के पुननिर्माण की शुरुआत करेंगे। मुझे अपने कारोबारी, प्रशासनिक और परोपकारी अनुभव पर भरोसा है जो मुझे जीतने और नेतृत्व करने में मदद करेगा।''


2 फुट लंबे आदमी को, 6 फुट की 'दुल्हन'

2 फीट लंबे पाकिस्तानी को मिली 6 फीट की खूबसूरत दुल्हन, वायरल हो गया शादी में डांस का 


इस्लामाबाद! पाकिस्तान के दो फीट लंबे बुरहान चिश्ती  की शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है! ये वीडियो उनकी शादी का है, जहां वो एक पंजाबी गाने पर धमाकेदार डांस करते नजर आए और वो भी करीब 6 फीट की खूबसूरत लड़की से चिश्ती नॉर्वे में रहते हैं!


चिश्ती को प्यार से लोग बोबो के नाम से जानते हैं! बचपन में वो पोलियो के शिकार हो गए! इसके बाद से वो व्हीलचेयर पर अपना जीवन बिताने लगे, लेकिन अपनी लाइफ में वो खूब मस्ती करते हैं! चिश्ती जब भी किसी सेलिब्रिटी से मिलते हैं, तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते! नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में उन्होंने धूमधाम से शादी की! यहां उनके डांस का वीडियो खासा वायरल हो रहा है! डांस के दौरान बोबो को उनके दोस्तों ने गोद में उठा लिया! इसके बाद वो व्हीलचेयर में बैठ कर हर किसी के साथ सेल्फी लेते दिखे! उनकी शादी के रिसेप्शन में 13 देशों के लोग पहुंचे थे!


पाक में 9 में से एक महिला को स्तन कैंसर

इस्लामाबाद! पाकिस्तान में हर नौ महिलाओं में से एक स्तन कैंसर से पीड़ित है, और इस बीमारी से मौत की दर दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के मुकाबले पाकिस्तान में सबसे अधिक मौतें होती हैं! इन मौतों के पीछे प्रमुख कारण हैं इस बीमारी के प्रति जागरूकता, जांच और इलाज के लिए सुविधाओं की भारी कमी! यह खुलासा पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फेडरल ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की प्रभारी आयशा इसानी मजीद ने किया है! अलामा इकबाल ऑपन यूनिवर्सिटी (एआईओयू) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में अपना वक्तव्य देने के दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए इसका खुलासा!


देश-विदेशपाकिस्तान में हर 9 में से 1 महिला को स्तन कैंसर, जानिए क्या है वजह


पाकिस्तान में हर नौ महिलाओं में से एक स्तन कैंसर से पीड़ित है, और इस बीमारी से मौत की दर दुनिया के किसी भी अन्य हिस्से के मुकाबले पाकिस्तान में सबसे अधिक मौतें होती हैं! इन मौतों के पीछे प्रमुख कारण हैं इस बीमारी के प्रति जागरूकता, जांच और इलाज के लिए सुविधाओं की भारी कमी! यह खुलासा पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फेडरल ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की प्रभारी आयशा इसानी मजीद ने किया है! अलामा इकबाल ऑपन यूनिवर्सिटी (एआईओयू) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में अपना वक्तव्य देने के दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए इसका खुलासा किया!


आयशा ने कहा कि स्तन कैंसर की प्रमुख वजहों में मोटापा, शराब पीना, कसरत न करना, देर से गर्भधारण करना, मां न बनना, हार्मोन में बदलाव, आयनित रेडिएशन जैसी कई वजहें शामिल हैं! उन्होंने कहा, “शुरुआत में ही इसकी जानकारी मिलने और इसका सही इलाज मिलने पर जिंदगी बच सकती है! हर महिला को खुद ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए! साथ ही समय रहते बीमारी का पता चलने पर मरीज के ठीक होने के 90- 95 प्रतिशत संभावना होती है!


वहीं डिपार्टमेंट ऑफ इन्वायरोमेंटल डिजाइन हेल्थ एंड न्यूट्रीशनल साइंसेज की चेयरपर्सन डॉ. हाजरा अहमद ने स्तन कैंसर संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही! वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ)के एक आंकड़े के अनुसार, अनुमानत: 627,000 महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से होती है!


बीएसएनएल कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी आज देशव्यापी भूख हड़ताल पर हैं। कर्मचारी यूनियनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के लिए मजबूर कर रही है। इसलिए आज कर्मचारी हड़ताल पर हैं।


कर्मचारियों को धमका रहा प्रबंधन - एयूएबी


इस संदर्भ में रविवार को ऑल इंडिया यूनियंस एंड असोसिएशंस ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (एयूएबी) के संयोजक पी अभिमन्यु ने कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों को धमका रहा है। कर्मचारियों को कहा जा रहा है कि वीआरएस नहीं लेने पर उन्हें दूर भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं, कर्मचारियों से यह भी कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने वीआरएस नहीं लिया, तो उनकी सेवानिवृत्ति उम्र की आयु घटाकर 58 वर्ष की जा सकती है।


योजना कर्मचारियों के लिए फायदेमंद नहीं


बता दें कि एयूएबी के अनुसार, कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारी उसके साथ जुड़े हैं। अभिमन्यु ने कहा कि कर्मचारी अपनी इच्छा से वीआरएस योजना लें। कर्मचारियों को इसे लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन यह योजना कर्मचारियों के लिए फायदेमंद नहीं है। बीएसएनएल में 77 हजार कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। कंपनी में कुल 1.50 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। फिलहाल स्कीम के अनुसार यह सारे कर्मचारी 31 जनवरी 2020 को अपने-अपने पद से रिटायर हो जाएंगे।


ये है योजना


योजना के मुताबिक कंपनी के सभी स्थायी कर्मचारी, जो किसी दूसरे संस्थान या फिर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं और 50 साल की उम्र को पूरा कर चुके हैं वो वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि सरकार और बीएसएनएल की ओर से दी जा रही यह श्रेष्ठ वीआरएस सुविधा है और इसे कर्मचारियों को सकारात्मक रूप में देखना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही 69 हजार करोड़ रुपये का पुनरुद्धार पैकेज बीएसएनएल और एमटीएनएल को दिया था। एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना पेश की है।


संसद में कांग्रेस पर कानून मंत्री की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज संसद में कांग्रेस द्वारा किए गए हंगामे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदन की गरिमा तोड़ी है। सांसदों को बोलने नहीं दिया गया। कांग्रेस ने संसद को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता के लालच में कांग्रेस शिव के साथ गई है। उन्होंने कहा कि सदन हिंसा की जगह नहीं है। कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नए कहा कि कांग्रेस का यह आचरण संसद की गरिमा के खिलाफ है।


झारखंड में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

पलामू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन झारखंड के तहत आज पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमारा मजाक उड़ाया करती थी। आज पूरे देश में कमल शान से खिला हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड कमल निशान के साथ खड़ा है। झारखंड ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन दिया है । उन्होंने कहा कि 5 सालों में झारखंड में दो इंजन लगने से बहुत विकास हुआ है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को लूट और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर विकास के रास्ते पर लाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 5 साल पहले झारखंड किस दौर से गुजर रहा था, यह आपने और सब ने देखा है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में झारखंड की स्थिति को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने मिलकर काफी हद तक बदल दिया है। झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ है कि रघुवर दास जी के रूप में पूरे 5 साल सरकार चली है । उनके प्रयासों की वजह से ही झारखंड के गांव गांव में सड़क और बिजली पहुंच रही है। रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं । नई बसें ट्रक टेंपो के माध्यम से रोजगार मिल ही रहा है अब यहां एक नया बाक्साइट प्लांट भी जल्द ही तैयार होने वाला है। इतना ही नहीं, यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है उसका बड़ा हिस्सा यही के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार भाजपा की सरकार ने ही किया है।


मध्य-प्रदेश 'कांग्रेस' की कलह सार्वजनिक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति हचलच में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से अपना बायो स्टेटस बदल लिया है। इसके अलावा पार्टी के सभी पोस्ट को भी उन्होंने अपने प्रोफाइल से हटा दिए हैं। उन्होंने अपने बायो से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक और क्रिकेट का फैन लिखा है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ज्योतिरादित्य ने एक महीने पहले ही अपने अकाउंट से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक रखा था। ज्योतिरादित्य ने कहा कि जनता की सलाह पर उन्होंने अपना बायो स्टेटस बदला है। वहीं इस पर चली रही अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह अफवाह नहीं है।


मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य में कलह


राज्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पहले से ही आंतरिक कलह बनी हुई है। कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य ने राज्य सरकार को उनके वादों को याद करते हुए जनता के लिए काम की करने की बात कही थी।


सिंधिया ने अक्टूबर में दिया था AICC महासचिव पद से इस्तीफा


अक्टूबर 2019 के महीने में सिंधिया ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव का पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि अभी तक इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। फिलहाल वह अपने घर यानी मध्य प्रदेश में समय बिता रहे हैं। वहीं गोविंद सिंह राजपूत और उमंग सिंघार जैसे उनके करीबी सहयोगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के पद के लिए उनके नाम का प्रचार कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके नाम पर राजी नहीं है।


प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुई कई बैठकें


इस संदर्भ बीते महीनों में कई बैठकें भी होती रही। दिल्ली में भी इसको लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम कमलनाथ मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर से बायो स्टेटस बदलने बहुत कुछ संकेत देता है।


क्या भाजपा मे जाने के दिए हैं संकेत!


ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में अलग-थलग होते नजर आ रहे हैं। ट्विटर से बायो बदलने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में एक पोस्टर देखने को मिला था जिसमें सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे थे।


महाराष्ट्र में फिर राष्ट्रपति शासन का अंदेशा

मुम्बई। महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिए जाने के मद्देनजर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में फिर से राष्ट्रपति शासन लागू होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा की हमने राज्यपाल को बहुमत के आंकड़े की चिट्ठी दे दी है। ताकि राज्यपाल ऐसा कोई कदम न उठा सकें। श्री मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार के पास बहुमत नहीं है। वह इसे साबित नहीं कर पायेगी।


बदमाशों को नंगा कर, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जशपुर! ताजा मामला है बगीचा थाना इलाके के नटकेला से लगे जामपारा का जहां रविवार को दोपहर में ग्रामीणों को भनक लगी कि दो बदमाश बच्चों से पैसा छीनकर भाग रहे हैं।बाद क्या था देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया और धुनाई शुरु हो गई।मानवीय संवेदना को तार तार करते हुए क्रूरता की हद पार करते हुए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।शिक्षित भी तमाशबीन बने रहे। बदमाशों की पहचान प्रभाकर यादव डोन्द्राही देवराज यादव के रूप में की गई जो नारायणपुर थाना इलाके में वर्षों से सक्रिय ठगी और चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।


ग्रामीणों ने देख लिया था और वे भाग रहे थे, पहले कई किलोमीटर तक चूहा, बिल्ली का खेल चला, जिसके बाद बदमाश जंगल में छिप गए। धान ढो रहे ग्रामीणों ने इन्हें पकड लिया और सब तरफ से ग्रामीणों ने घेर कर इतना मारा की दोनों अधमरा हो गए। बताया जा रहा है कि नगाडा बजाने वाले डंडे से भी बदमाशों की जमकर पिटाई हुई है। मारने वालों ने हद पार कर दी और कानून अपने हाथ में ले लिया। नियम से ग्रामीणों को इसकी सूचना पुलिस को देनी थी। बताया जा रहा है कि यह बदमाश बकरी, बैटरी आदी चोरी की घटना को भी अंजाम देते रहे हैं। यहां तक कि दोनों चोर को बैठाकर कपड़े तक उतरवा दिए। यहीं नहीं मानवता की हद पार कर देने वाले ग्रामीणों ने उनके गाड़ी पर भी तोड़ फोड़ कर दिया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार समझदार लोग भी तमाशबीन बने रहे ।


सवाल यह भी की जागरूक,शिक्षित और साक्षी भी वीडियो बनाते रहे, जबकि ग्रामीणों को बदमाशों को पुलिस को सौंपना चाहिए था! पर ग्रामीण यहां खुद ही निर्णय लेते नजर आए।कुछ दिनों पहले इसी गांव के आसपास नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में पूर्व बीडीसी पति को भी बेतरतीब पीटा गया था।


समाजवादी 'आस्था' में विश्वास नहीं रखते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में 65वें एबीपी अधिवेशन में दे रहे हैं स्पीच                      


आगरा! उत्तर प्रदेश में आता है यह गौरव की बात। लोहिया प्रखर समाजवादी थे। किसी उपासना में विस्वाश नही था। आजादी के आंदोलन से जुड़े। भारत की एकात्मता का आधार राम कृष्ण और शंकर है लोहिया ने कहा । उत्तर प्रदेश राम कृष्ण और भगवान विश्वनाथ की धरती।
लघु भारत का दर्शन देखने को मिलता है अभाविप के कार्यक्रम में। अरुणांचल से द्वारिका तक लगभग 3500  किलोमीटर का क्षेत्र कृष्ण की लीलाओं से जीवनन्तता प्रदर्शित करता है,राम के हम कालीन राम हमारे पूर्वज।
केदार नाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग भगवान शिव का बोध करते है। जो स्वयं जीता है और हजारों लोगो को जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रेंगना जीवन नही है। कोई मूल ऐसा नही है जिसमे औषधीय गुण नही। कोई पुरुष ऐसा नही जो अयोग्य हो।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 26, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-112 (साल-01)
2. मंगलवार, नवंबर 26, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- अमावस्या, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...