सोमवार, 25 नवंबर 2019

झूठ बोलकर वोट नहीं लिया हमने: सिंह

झारखंड में बोले राजनाथ सिंह-हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा


पलामू। भारतीय जनता पार्टी को देश की चिंता है, वोट की चिंता नहीं। देश को परम वैभव पर पहुंचाना हम सभी का संकल्प है। उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गढ़वा के रमना में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि यह हमारे संकल्प की ही शक्ति है कि तीन तलाक से अल्पसंख्यक महिलाओं को मुक्ति दिलाया जा सका। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा करते हुए एक देश में दो निशान, दो विधान व दो प्रधान समाप्त करते हुए भाजपा की मजबूत सरकार ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाया। राम जन्मभूमि मामले की चर्चा करते हुए कहा, विरोधी कहते थे भाजपा राम जन्मभूमि का समाधान नहीं चाहती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया पूरा देश विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय ने फैसले को सम्मान दिया। अब वहां विश्वस्तरीय भव्य राममंदिर बनेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि 2022 तक देश में सभी को पक्का मकान देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा, किसी को विश्वास नहीं था कि मोदी सरकार घर-घर शौचालय बनाएगी। पूरे भवनाथपुर विधानसभा में ही 70 हजार शौचालय का निर्माण कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत देने का काम किया।
हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा, विकास गिनाकर वोट मांगा हूं। हिसाब पक्का है, इसलिए विश्वास है कि आप भवनाथपुर में निश्चित तौर पर कमल खिलाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से अब तक केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार के किसी सांसद, विधायक या मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा। इस रघुवर दास की जमकर प्रशंसा कर उनकी उपलब्धियां गिनाई। झारखंड बदलने का काम भाजपा सरकार कर सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...