शुक्रवार, 6 मार्च 2020

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन.एस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उनके रिटायरमेंट में अभी तीन महीने का वक्त बाकी है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विश्वनाथन ने पहले ही पद छोड़ दिया है। देश की लगातार घटती जीडीपी, बैंकों के विलय और महंगाई पर नियंत्रण की कोशिशों के अहम दौर के बीच विश्वनाथन का पद छोड़ना केंद्रीय बैंक के लिए बड़ा झटका है।


इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को विश्वनाथन केंद्रीय बैंक छोड़ देंगे। विश्वनाथन के 4 दशक लंबे करियर का अंत यूं तो जून में होना था, लेकिन उन्होंने तीन महीने पहले ही पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उन्हें तनाव से जुड़ी समस्या हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। यह ऐसा दौर है, जब आरबीआई को मॉनिटरिंग के लिए उनकी सेवाओं की काफी जरूरत थी।


टिहरी सड़क हादसे में पांच की मौत

सुरकंडा। उत्तराखंड के टिहरी जिले से बुरी खबर है। यहां सुरकंडा क्षेत्र के जवारण गांव के पास चंबा धनोल्टी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए है। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। 
अब से कुछ देर पहले हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया है। आज दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे चंबा-धनोल्टी मार्ग पर जवारण गांव सुरकंडा के पास एक मैक्स वाहन सड़क से तकरीबन चार सौ फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। 
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलावस्था में निकाले गए तीन लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया है।


ब्राजील बाढ़ में 21 की मौत, 32 लापता

ब्राजील। लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से 21 लोगों की मौत हो गई। इस बाढ़ ने के साओ पाओलो और रियो डि जेनेरो भीषण तबाही मचा दी है। कई घर बह गए हैं। साओ पाओलो में 32 लोगों के लापता होने की खबर है। हाल में ही आए तेज तूफान के कारण कुछ घंटों में ही भारी बारिश ने तबाही मचा दी।


साओ पाओलो के दक्षिणी तट और रियो डी जेनेरो में यह तबाही स्‍पष्‍ट देखी जा सकती है  अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से तटीय शहर सैंटोस, साओ विसेंटा और गुआरुजा बुरी तरह प्रभावित है वहीं साओ पाओलो में मंगलवार को कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इन पीड़ितों में से एक राहतकर्मी था जो भूस्खलन में मारा गया था  साओ पाओलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस आपदा से प्रभावित लोगों के साथ हूं.’ भूस्‍खलन और पेड़ों के गिरने से अनेकों हाइवे जाम हैं  यह प्राकृतिक आपदा तब राजनीतिक मुद्दा बन गई जब रियो में शहर के मेयर मार्सेलो क्रिवेल्‍ला ने बाढ़ के लिए वहां के लोगों के सिर दोष मढ़ दिया। उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोग कूड़ा पर्वतीय इलाकों में फेंकते हैं कांफ्रेंस के बीच में क्रिवेल्‍ला के चेहरे पर कीचड़ फेंका गया जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया 65 वर्षीय रियो निवासी इवोन कार्डोसो ने कहा, ‘मेरे रसोई घर, बाथरूम, बेडरूम हर जगह गंदा पानी भर गया है। साओ पाओलो के करीबी मिनास गेराइस में इसी साल जनवरी में भारी बारिश के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।


नारेः तृणमूल, गृहमंत्री पर हुई आक्रमाकम

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को कोलकाता में हुई सभा को लेकर राजनीति गरम है। तृणमूल सहित अन्य विपक्षी दल सांप्रदायिक भावना भड़काने और रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'गोली मारो के नारे लगाए जाने को लेकर उन पर हमलावर है।


दूसरी ओर, माकपा और कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन के सदस्यों ने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान का गंगाजल से शुद्धिकरण किया है, जहां अमित शाह ने रैली की थी छात्रों के दल का दावा है कि कोलकाता का ऐतिहासिक शहीद मीनार मैदान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से रैली के वक्त लगाए गए 'गोली मारो। जैसे भड़काऊ नारों की वजह से दूषित हो गया था, लिहाजा इस मैदान का शुद्धिकरण किया गया है  उन्होंने दावा किया कि रैली के अगले दिन सोमवार को ही वाम दलों के छात्र संगठन एसएफआइ और कांग्रेस की छात्र शाखा छात्र परिषद ने शहीद मीनार के मंच को गंगाजल से धुला और सांप्रदायिक ताकतों को राज्य के सद्भाव को नहीं बिगाड़ने देने की शपथ ली। एक एसएफआइ नेता ने कहा कि हमने शुद्धिकरण के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल किया जबकि कांग्रेस छात्र परिषद के हमारे मित्रों ने गंगाजल का इस्तेमाल किया इस मौके पर कांग्रेस के छात्र नेता शुभंकर सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमनें एसएफआइ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मैदान का शुद्धिकरण किया है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मैदान पूर्व में कई राजनीतिक कार्यक्रमों का गवाह रहा है लेकिन इससे पहले कभी भी यहां इस तरह की सांप्रदायिक बातें और 'गोली मारो..' जैसे नारे नहीं सुने गए। बता दें कि इस रैली को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला था  इस रैली में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए दावा किया था कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।


जान्हवी का लुक चर्चा का कारण बना

मुंबई। फिल्म 'धड़क' से करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें मां श्रीदेवी की प्रेयर मीट के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं। इसके लिए एक्ट्रेस चेन्नई के लिए रवाना हुई।


जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं  लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्रीन कर्ता, गुलाबी सलवार,ब्लयू दुपट्टा और पंजाबी जूती पहने नजर आ रही हैं एक्ट्रेस ने ओपन हेयर्स और लाइट मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया हैं। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुन्दर नजर आ रही हैं  जाह्नवी की मां  श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबंई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी जिससे जाह्नवी ने अपनी मां  खो दी थी  एक्ट्रेस अपनी मां  के बहुत करीब थी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। जो उनकी मां का सपना था  आज उनकी मां जिंदा होती तो उनहें गर्व होता काम की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म गुंजन सक्सेना, तख्त और दोस्ताना 2 में काम करती नजर आएंगी इसके अलावा राजकुमार राव संग फिल्म 'रूही अफ्जा'में भी दिखेगी।


दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। यह पांचवा दिन है, जब उच्च सदन की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच नहीं हो सकी।


विपक्षी सदस्यों ने इस तथ्य को जानने के बाद भी हंगामा जारी रखा कि होली के बाद इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाएगी। जैसे ही सदन की कार्यवाही सुबह शुरू हुई, नायडू ने आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाबत एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में भूमिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि आठ मार्च को अवकाश है, इसलिए वह आज इस बारे में बोल रहे हैं। सभापति ने यह भी कहा कि मीडिया को कोरोनावायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा दिए गए बयान को महत्व देना चाहिए था, क्योंकि यह लोगों के लिए चिंता का कारण है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश मीडिया के एक तबके ने इसपर ध्यान नहीं दिया।” उसके बाद उन्होंने शून्यकाल को शुरू करवाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांगों को लेकर उनके सीट के पास आ गए और अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाने लगे। नायडू ने भाजपा सदस्य कैलाश सोनी को बोलने के लिए कहा, जिसके बाद कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद सभापति के पोडियम के समीप आ गए और नारा लगाना शुरू कर दिया। सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपने सीटों पर वापस नहीं जाएंगे तो उनका नाम लिया जाएगा। हालांकि इस चेतावनी का उनपर कोई असर नहीं हुआ और वे नारे लगाते रहे। सभापति ने तब सदन को 11 मार्च को पूर्वाह्न् 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।


सीएम ने बनाया आइसोलेशन अस्पताल

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद स्थित हज हाउस 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। इस सेंटर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। आइसोलेशन सेंटर बनाने से पहले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अल्पसंख्यक बोर्ड के अधिकारियों ने भी इसका निरीक्षण किया।


गाजियाबाद के अर्थला में बने इस आलीशना हज हाउस में कई बड़े कमरे हैं जिसमें रहने की सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। राज्य सरकार के फैसले के बाद तैयार होने वाले 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। अगले तीन से चार दिनों के अंदर यह सेंटर तैयार हो जाएगा। गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार ने बताया, ‘यह कदम राज्य सरकार के आदेश के बाद उठाया गया है। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उन्हें 14 से 28 दिन की विशेष निगरानी के लिए यहां रखा जाएगा। यदि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है तो उनहें इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा।’


2 बच्चों से अधिक के लिए सख्त नीति

लखनऊ। दो से ज्यादा बच्चे होने पर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। सरकारी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ देने में उन्हीं दम्पति को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके दो या उससे कम बच्चे होंगे। ये संकेत प्रदेश सरकार की तैयार हो रही प्रस्तावित जनसंख्या नीति से मिले हैं।
पंचायत चुनाव में लागू हो सकती है नई जनसंख्या नीति
प्रस्तावित जनसंख्या नीति को सरकारी नौकरियों से भी जोड़ने पर विचार चल रहा है। यह नीति भर्ती से लेकर प्रोन्नति के मामलों मे भी लागू रहेगी। इस साल होने वाले पंचायत और उसके बाद स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ही नई जनसंख्या नीति बन जाने की संभावना है। नीति को सबसे पहले पंचायत चुनावों में लागू किया जा सकता है।
साल 2025 तक 2.1 सकल प्रजनन दर लक्ष्य
सरकार ने साल 2025 तक सकल प्रजनन दर 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक शहरी आबादी में तो सकल प्रजनन दर 2.1 है। यह शहरी लोगों की खुद की जागरूकता के कारण दर बनी है। लेकिन ग्रामीण आबादी में यही दर 3 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार का फोकस ग्रामीण आबादी पर ज्यादा रहेगा। एक जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ से अधिक है। प्रदेश की आबादी हर 10 साल में 20 फीसदी बढ़ रही है।


सुरेश की याचिका शर्मा ने की दायर

नई दिल्ली। देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के गुनाहगार मुकेश के भाई सुरेश की ओर से उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई। सुरेश की ओर से वकील एम.एल. शर्मा ने याचिका दायर की। वकील शर्मा का आरोप है कि इस मुकदमे में मुकेश के लिए कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील वृंदा ग्रोवर ने उस पर दबाव डाल कर क्यूरेटिव याचिका दाखिल करवाई।


एम.एल. शर्मा के मुताबिक क्यूरेटिव पेटिशन दायर करने की समय सीमा तीन साल थी, जिसकी जानकारी मुकेश को नहीं दी गयी। इसलिए मुकेश को नए सिरे से क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका दाखिल करने का मौका दिया जाए। इस याचिका पर नौ मार्च को सुनवाई हो सकती है। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के गुनहगारों के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया है।


तालाब में तब्दील हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 49

नई दिल्ली। चांपा रेलवे परिक्षेत्र जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर व्यवस्थित है। इन दिनों चांपा रेलवे का माल गोदाम का आसपास का एरिया थोड़ी सी बूंदाबांदी होने के बाद महासागर में तब्दील हो गया है। यूं तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग का एरिया में छोटे-बड़े अनगिनत गड्ढे पहले से बने हुए हैं।


ऊपर से थोड़ी सी बरसात होने पर यह लबालब पानी से भर गया है। जिसके चलते राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महिलाओं तथा बच्चों पर आफत आन पड़ी है। जिस पर आसपास के निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि सूखे दिनों में वे गंभीर धूल मिट्टी से परेशान होते हैं और थोड़ी सी बरसात होने पर यह क्षेत्र गंदा पानी से लबालब भर गया है। ऐसे में चांपा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर बताते हैं कि इसकी शिकायत डिवीजन स्तर पर की जाएगी तथा रिपेयरिंग आदि का कार्य वहीं से हो पाएगा। फिलहाल जब तक यह मुख्य मार्ग बन नहीं जाता। तब तक लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पर भरा हुआ गंदा पानी का निकासी नहीं होने से स्थिति भयावह बन गया है। चांपा रेलवे क्षेत्र से रेलवे को हर वर्ष करोड़ों रुपए की आय अर्जित हो रही है। लेकिन जब विकास तथा सहूलियत देने की बात आती है तो रेलवे प्रशासन हमेशा खोखला साबित हो जाता है।


 


नौकरी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप

उज्जैन:नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म


उज्जैन। इंदौर रोड क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने शहर की नृत्यांगना और मुंबई के तबला वादक और उसके दोस्त पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन डाक से दिया है।
राजस्थान में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी इंदौर रोड क्षेत्र में रहने वाली नृत्यांगना के घर पर काम करती थी। नृत्यांगना जनवरी में किशोरी को मुंबई ले गई, जहां नौकरी दिलाने की बात कही गई। किशोरी और नृत्यांगना बांद्रा स्थित फ्लैट में पहुंचे, जहां तबला वादक और उसका दोस्त नृत्यांगना के साथ बीयर पी रहे थे। किशोरी ने भोजन किया तो बेहोशी छाने लगी। उसी दौरान तबला वादक और उसके दोस्त ने किशोरी से दुष्कर्म किया। दो दिनों तक बंधक बनाने के बाद नृत्यांगना उसे उज्जैन ले आई। यहां भी उसे कमरे में बंद रखा गया। किशोरी ने नृत्यांगना के घर आने वाले एक युवक को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लिखा पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र सौंपा। पुलिस सूत्र बताते हैं कि युवक ने पत्र कोरियर से एसपी कार्यालय भिजवाया, जिसकी जांच शुरू की गई है।


महिला थाने में भी शिकायत
एसपी को लिखे पत्र में फरवरी में महिला थाने पहुंचकर नृत्यांगना की शिकायत करने और करीब आधा दर्जन लड़कियाों को शिकार बनाने की बात का उल्लेख किया है, साथ ही महिला पुलिसकर्मी द्वारा पीडि़ता के साथ मारपीट कर उसे पुन: नृतयांगना के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में एसपी सचिन अतुलकर से चर्चा की गई जिस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी मीटिंग में हूं। बैठक समाप्त होने के बाद चर्चा कर पाऊंगा।


हिंसाः पहचाने गये रतनलाल के हत्यारे

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में शहीद हुए कांस्टेबल रतनलाल के हत्या के आरोपियों की शिनाख्त हो गई है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) कर रही है।


सूत्रों का कहना है कि अभी तक दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यू विभाग हिंसा प्रभावित SIT को सीसीटीवी का फुटेज जांच के लिए नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार डीसीपी और एसीपी पर भी हमला करने वालों की शिनाख्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हिंसा से संबंधित दो वीडियो गुरुवार को सामने आए थे। इन वीडियो में स्पष्ट नज़र आ रहा है कि दंगाइयों ने पुलिस पर किस प्रकार से हमला कर रहे हैं। बता दें कि चांद बाग की हिंसा में ही कांस्टेबल रतनलाल की हत्या कर दी गई थी और DCP शाहदरा, अमित शर्मा और एसीपी गोकुलपुरी अनुज इस हमले में बुरी तरह घयल हो गए थे।


इसी प्रकार IB कर्मी अंकित शर्मा भी दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में हुई हिंसा का शिकार हुए थे। इस संबंध में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया था कि, ‘देखिये कैसे कांस्टेबल रतनलाल जी को मारा गया, घेर कर, पत्थरों से। इसी भीड़ ने DCP अमित शर्मा जी की हत्या की कोशिश की। इन औरतों को देखिये और इनके वहशीपन को देखिये। ये चांद बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन करने वाली औरतें और आदमी हैं।


नेपाल बॉर्डर पर कार्यकर्ता सम्मान

संवाददाता मोहम्मद सिराज                                



कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


निघासन खीरी। नेपाल वार्डर पर बसी थारू ग्राम पंचायत बेलापरसुआ जिसमे एकल अभियान ने आज सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया एकल अभियान के राष्ट्रीय महा मंत्री माननीय माधवेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर सम्राट महाराणा प्रताप की सेना के सैनिक जिन्होंने अपने राष्ट्र की रक्षा  के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया मगर हिन्दू धर्म नही छोड़ा कार्यक्रम मे थारू बहनों ने अपना प्रमापरिक न्रत्य प्रस्तुत किया सभी बहनों को लखनऊ से आये प्रोफेसर मुनेंद्र सिंह मीनाक्षी सिंह ने बैग ओर अंग बस्त्र दे कर सम्मानित किया कार्यक्रम मे सी ओ पीलिया श्री राकेश नायक जी ,चंदनचौकी कोतबाल श्री सिया राम जी ,रेंजर वन विभाग श्री राकेश जी, ssb कमांडेड ,राजेश जी प्रधानाचार्य सिसु मंदिर ,डॉ0 संतराम जी , भारत नेपालसमन्वय ओमप्रकाश ने कहा कि  आज भारत माँ के वीर सपूत प्राकृतिक माँ के दुलारे संसाधनों के अभाव मैं अपना जीवन जी रहे है जहाँ न स्वास्थ्य की उत्तम ब्यबस्था है ना यातायात की ब्यबस्था न ही जीवन को व्यवस्थित जीने के लिय रोजगार फिर भी जीवन को खुसी खुसी जी रहे है 
इस अवसर पर राम सागर ,अमर सिंह, पंकज कुमार प्रमिला राना ,सरबन,नरेश ,परियोजना अधिकारी श्री उत्तम सिंह जी ,सरदार बलजीत सिंह जी, के साथ ग्राम पंचायतों के लोग हुए शामिल।


ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी

दिगापंडी ब्लॉक ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी चुने गए 
 दिगापंडी। स्थानीय गुप्तेश्वर शिव पीठ में दिगापंडी ब्लॉक कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई है।  वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के एक नए अधिकारी का चुनाव हुआ।  रंजन कुमार पाणिग्रही, सुबाष चंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार पांडा, संपादक कैलाश साहू, बुलू साहू, कोषाध्यक्ष बुलू साहू, सलाहकार मनोज पाणिग्रही को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।  दस सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई।  युवा समाजसेवी संजय कुमार पाणिग्रही को सर्वसम्मति से कोर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।  मुख्य समितियों में अशोक कुमार स्वयंवर, राधाकृष्ण महानकुड, नीलमधव गौड़, ब्रज स्वयंवर, चित्रसेना गौड, सीमांचल स्वयंवर, संजय साहू, अशोक साहू, शिवशंकर पाधी, गोपालकृष्ण साहू और प्रभाकर रेड्डी शामिल हैं।  इस अवसर पर संतोष जेना, रघुनाथ सामंतराय, मनोज पटनायक, दिबराज सेठी और अलाय सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।  इस संदर्भ में, ठेकेदारों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  विभिन्न सुधार कार्यों के दौरान माल के कराधान, राजस्व विभाग की दोयम दर्जे की नीति में कटौती, रॉयल्टी को दोगुना करना, तय कीमतों पर निर्धारित कीमतों का टेंडर न होना आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।  ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया।  यूनियन ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएगी।


 रविकुमारशर्मा (दिगापंडी) की रिपोर्ट


गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए कई ऐप

नई दिल्ली। एंड्रॉयड यूजर्स कोरोना वायरस के बारे में अधिक जानने के लिए कुछ फेक Apps का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें डिवैल्पर्स द्वारा बड़ी ही चालाकी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया था। गूगल ने एक्शन लेते हुए कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी दिखाने वाली फेक एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।


प्ले स्टोर पर अगर आप अब coronavirus सर्च करेंगे तो आपको ‘no results found’ मेसेज लिखा नजर आएगा। दरअसल गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म के जरिए अफवाहें व फेक जानकारी फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारी लेने के लिए आप गूगल सर्च पर सेफ्टी टिप्स, नए अपडेट्स और SOS अलर्ट कार्ड जैसी डीटेल्स देख सकते हैं।


दिल्ली-चुनावः पार्टियां चली 'आप' की चाल

प्रदेश संयोजक ने गदरपुर, रुद्रपुर और किच्छा का किया दौरा


कई लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता


रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर और डीएस कोटलिया ने उधम सिंह नगर का दौरा कर उधम सिंह नगर की तीन विधानसभाओं में गदरपुर में नेतानगर, रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प और किच्छा में लोगों से जन संपर्क किया और सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


 एसएस कलेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी को अभी हाल में ही सम्पन्न हुए दिल्ली विधान सभा के चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत दिखाई दे रही है। भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ने ये कर के दिखाया है कि ईमानदारी से जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है। यही वो कारण है कि अन्य राज्यों में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक एवं बिजली, पानी, महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर गम्भीरता दिख रही है और सरकारें अब इसे अपने राज्यों में लागू करना चाहती है। प्रदेश संयोजक ने बताया कि अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़े और पार्टी की विचार धारा को मजबूत करें। प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस को बाहर करके प्रदेश में आम जनता की पार्टी बनाए। सह मीडिया प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि पूरे देश के लिए एक फोन नम्बर 9871010101 जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है। इस दौरान कई लोग पार्टी से जुड़े। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी रवि कुमार, हेमंत डालाकोटी, नवीन, एसएस राठौर, ,सुमित पांडेय, आकाश, ज्ञानी, हरीश पांडेय, विपिन, जनार्धन सिंह, दिनेश यादव, रोहितास गंगवार, ममता, कमला, पिंकी, निशु सक्सेना, अवतार सिंह खालसा, मोहमद नासिर, कुंवर वर्धन, आनंद मशी, कपिल सिंह, हेम पांडेय, सोनपाल, राधे, विक्रम, रंजीत, अनिल, सुनील आदि शामिल थे।


जयराम ने तीसरा बजट पेश किया

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। तेरहवीं विधानसभा के इस बजट सत्र में बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई नई योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं कर रहे हैं। बजट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू को भी धरातल पर उतारने की घोषणाएं शामिल होंगी।


घोषणाएंः 20 करोड़ रुपये का कृषि कोष बनाने का प्रस्ताव।
IHBT ने हींग की नई प्रजाति की पहचान की है। इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केसर उत्पादन पर भी फोकस किया जाएगा।
कृषि संपन्नता योजना की घोषणा।
2020-21 में एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। 20 हेक्टेयर क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य।


इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित। 
पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे। दो रुपये दुग्ध मूल्य बढ़ाने की घोषणा। 
100 नई ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।
पर्वत धारा योजना की घोषणा। इससे भू-जल स्त्रातों का संरक्षण होगा।
ऐसी पंचायत जो तंबाकू सेवन मुक्त हो जाएगी, उसे पांच लाख अनुदान दिया जाएगा।
500 रुपये चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा।
नौ महाविद्यालयों को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की घोषणा। नौ करोड़ रुपये का प्रावधान।
गणित के लिए 50 स्कूलों में प्रयोगशालाएं बनाने का लक्ष्य।
आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।
जलवाहक छह साल की बजाय अब पांच साल में नियमित होंगे।
मिडडे मील वर्करों का मानदेय 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा।
दसवीं के 100 टॉपर्स को आगे की पढ़ाई के लिए एक एक लाख रुपये देने की घोषणा।
क्लस्टर विवि मंडी में आसपास के कॉलेजों को शामिल किया जाएगा।
आशा वर्कर का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
60 से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त आयुर्वेदिक दवाइयां दी जाएंगी।
शिमला में गंज बाजार अनाज मंडी को टूटीकंडी में स्थापित किया जाएगा।
भूमिहीन और आवास रहित परिवारों की आय सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की घोषणा।
राजस्व विभाग के अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय 300 रुपये मासिक और नंबरदारों का मासिक मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
युवाओं को रोजगार देने के लिए 2020-21 में नौ राजेगार मेले लगाए जाएंगे और 120 कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश में 2020-21 के लिए सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए 3986 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
उपमंडल स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक-एक लैपटॉप देने की घोषणा।
आशा वर्कर, मिडडे मील वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बीमा योजना में लाया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 500 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
बद्दी में विजिलेंस थाने का प्रस्ताव। वर्ष 2020-21 में पुलिस कांस्टेबल के 1000 पद भरे जाएंगे। पुलिस, अग्निशमन विभाग के लिए वर्ष 2020-21 में 1729 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान। 2020-21 में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।


आईपीएल के 2020 संस्करण का आयोजन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर भारत भी पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि आईपीएल 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।


यह पूछे जाने पर कि बोर्ड किस तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है और क्या आईपीएल का आयोजन होगा? बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, “आईपीएल ऑन है।” स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ईएसपीएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।


इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एअरलाइंस, टीम होटल्स, ब्राडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।


इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है।


'जश्न-ए-अदब' का नौवां संस्करण

नई दिल्ली। कविता उत्सव ‘जश्न-ए-अदब’ अपने नौवें संस्करण के साथ राजधानी में अपनी वापसी के लिए तैयार है। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने वाले इस समारोह का आयोजन 20 से 22 मार्च (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) तक लोधी मार्ग में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होगा।


कविता, संगीत, नृत्य, नाटक और साहित्य के क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित भारतीय कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से इस महोत्सव में भारत की महान सांस्कृतिक विरासत के जश्न का मनाया जाएगा। सम्मेलन में मुशायरा, कवि सम्मेलन, दास्तानगोई, कव्वाली, गजल, शास्त्रीय नृत्य, सूफी गायकी, कला और किताबों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।


समारोह में पद्मभूषण शारदा सिन्हा (लोकगीत गायिका), पद्मश्री प्राध्यापक अशोक चक्रधर (कवि), राहत इंदौरी (शायर और गीतकार), सौरभ शुक्ला (बॉलीवुड अभिनेता), कैसर खालिद आईपीएस (महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक), अभिज्ञान प्रकाश (पत्रकार), कुमुद मिश्रा (बॉलीवुड अभिनेता), यशपाल शर्मा (बॉलीवुड अभिनेता और थिएटर कलाकार), राजपाल यादव (बॉलीवुड अभिनेता), सूफी ब्रदर्स-हमसार हयात निजामी और अथर हयात निजामी, विधा लाल (कथक नर्तक), आरजे रौनक, आरजे नावेद, इरशाद कामिल (कवि और गीतकार) और रंजीत चौहान (जश्न-ए-अदब के संस्थापक और मशहूर शायर) शामिल होंगे।


यह आयोजन 20 से 22 मार्च तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुबह दस बजे से रात के दस बजे तक होगा।


छत गिरने से एक ही परिवार के 4 की मौत

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार सुबह बारिश के चलते छत गिरने से छह महीने के जुड़वां बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। मुल चक इलाके में बबलू सिंह कॉलोनी में हुए इस हादसे में एक बच्चा बच गया है।


दुर्घटना के वक्त परिवार के लोग अपने कच्चे घर के भूतल पर सोए हुए थे। सूचना पाकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में दमकल और पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर गए। यहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने परिवार के लोगों को मृत घोषित कर दिया।


टूर्नामेंट के बीच में कोच बने कप्तान

पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में पेशावार जालमी (Peshawar Zalmi) की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी (Darren Sammy) टूर्नामेंट के बीच में ही टीम के कोच बन गए हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही तत्काल प्रभाव से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है। वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सैमी पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन से ही इसका हिस्सा है। उन्होंने 39 मैचों में टीम की कमान संभाली है। 36 साल के डैरेन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ रहे हैं। उनके कप्तानी छोड़ने के साथ ही वहाब रियाज को टीम की कमान मिल गई है। डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा कि बतौर खिलाड़ी यह काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा इस सीजन के लिए उनकी तैयारी और उनकी फॉर्म बिल्कुल सही नहीं थी, जो वह चाहते थे।


वेस्टइंडीज (West Indies) को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले सैमी ने पाकिस्तान की नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। डैरेन सैमी सेंट लूसिया आईलैंड से क्रिकेटर बनने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि अब वह पाकिस्तान की नागरिकता चाहते हैं। पा‌किस्तान में क्रिकेट की वापसी में सैमी का भी अहम योगदान है। जब लीग के दूसरे सीजन में जब कोई भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं था तब सैमी न सिर्फ वहां गए बल्कि अपनी टीम पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) को जीत भी दिलाई थी। उनके इस कदम से पाकिस्तान के लोगों में उनकी दीवानगी बढ़ गई।


वेस्टइंडीज को दिलाए है दो वर्ल्ड कप


डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 वनडे मैच खेले हैं। 38 टेस्ट में उनके नाम 1323 रन और 84 विकेट है। जबकि वनडे में 1871 रन और 81 विकेट है, जबकि टी20 में 587 रन और 44 विकेट हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में उन्होंने अभी तक कुल चार मैच खेले गए ‌थे। मगर चारों ही मैच में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में तो उन्होंने 30 रन की पारी खेली थी, मगर इसके बाद न तो उनका बल्ला चल पाया और न ही गेंद से कमाल दिखा पाए। बाकी के तीन मैचों में उन्होंने 14 रन बनाए और एक सफलता हासिल की।


आयुर्वेद में उचित सुनिश्चित उपचार

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उससे बचाव के तरीकों पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी क्रम में आयुर्वेद के डॉक्टरों का दावा है कि इस बीमारी से बचाव और इलाज के लिए आयुर्वेद में विकल्प मौजूद है।


कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले आसानी से आ सकते हैं चपेट में


प्रशांत विहार स्थित आयुर्वेदिक पंचकर्मा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी पाराशर ने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग व ऐसे व्यक्ति जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो, वे आसानी से इस बीमारी के गिरफ्त में आ सकते हैं।


प्रतिरोधक झमता बढ़ाना जरूरी


इससे बचाव के लिए लोग तुलसी, अदरक, लॉंग, काली मिर्च, सौंठ, गिलोय व छोटी पिप्पली को दूध, चाय या पानी में उबालकर दिन में दो-तीन बार ले सकते हैं। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है।



तुलसी, अदरक, लॉंग, काली मिर्च, गिलोय सौंठ, पिप्पली को उबालकर पीने से लाभ


उन्होंने कहा कि दूध में हल्दी, मुनक्का व खजूर उबालकर लेने से भी प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है। बच्चों व बुजुर्गों के लिए इनका प्रयोग विशेष रूप से प्रभावी है। गिलोय, संतरा, मौसमी, अंगूर व आंवले का प्रयोग इन दिनों नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इन दिनों ठंडी तासीर वाले भोजन का परहेज करें। गरम सूप, चाय, दूध या पानी का सेवन लगातार करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं में तालीशादिचूर्ण, सितोपलादि चूर्ण, लक्ष्मी विलास रस, चंद्र अमृत रस, टंकण भस्म, वासावलेह, अगस्त्य हरीतकी आदि दवाओं का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। वहीं एलोपैथ के डॉक्टर कहते हैं कि विटामिन सी लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


एक एड शूट करने के 35 करोड़ मिले

मुंबई। सलमान खान की पॉप्युलैरिटी ही है, जिससे हर ब्रैंड्स जुडऩे की ख्वाहिश रखता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अब एक स्मार्टफोन ब्रैंड का चेहरा बनने वाले हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसे हाल ही में साइन किया है। बताया जा रहा है कि इस ऐड के लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये हर दिन के मिले हैं। 
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऐड की शूटिंग बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में होगी। कहा जा रहा है कि सलमान को इस ऐड शूट के लिए और ब्रैंड की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के लिए चार से पांच दिन लग गए और हर दिन के लिए उन्हें यही रकम दी गई है। यानी इस शूटिंग के लिए सलमान ने करीब 28-35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।


फिल्मों की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी ईद रिलीज़ फिल्म राधे: द मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह पुलिस वाले रोल में दिखेंगे और वह अपनी भारत को-स्टार दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सलमान ने अपने फैन्स से राधे में शानदार ऐक्शन डोज़ और ड्रामा का वादा किया है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं प्रभुदेवा। आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम से क्लैश होगी।


इसके अलावा सलमान खान की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसमें उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आनेवाले हैं। हालांकि, इस फिल्म में आयुष को मौजूदगी फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही और लोगों ने इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया है।


चोकर कब और कैसे पहनने ?

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगे, आसमान पे चांद पूरा था मगर आधा लगे। फैशन के इस दौर में महिलाएं अपने आप को सबसे हटकर दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती। महंगी-महंगी ड्रेस से लेकर हेवी ज्वैलरी तक वो सब ट्राई कर लेती हैं जिसका आज के समय में बोलबाला है। पिछले कुछ समय से महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजारों में भारी-भरकम ज्वैलरी को परे करते हुए उसकी जगह एक स्टाइलिश चोकर ने ले ली है। जो सिनेमाई जगत की सुंदरियों से लेकर आम लड़की तक के फैशन सेंस में स्टाइल की मिठास घोल रहा है। लेकिन इतने सब के बाद भी हम चोकर पहनते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बहुत हद तक हमारे लुक को खराब करने के लिए काफी है। 
क्या आप इस तरह तो नहीं पहन रहीं चोकर नेकलेस
वैसे तो वेडिंग सीजन आते ही अचानक से लुक्स और फैशन की चिंता हर महिला को होने लगती हैं। ऐसे में उनके जहन में एक ही सवाल आता है कि वो खुद को कैसे स्टाइलिश बनाएं। लेकिन हमारा यकीन मानिए अगर आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ चोकर पहनना न भूलें। थोड़ा ठहरिए, चोकर एक तरह जहां आपको स्टाइलिश लुक देगा वहीं अगर आपने इसे कवर ब्लाउज के साथ पहन लिया तो ये आपके लुक को बिगाडऩे में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन ब्लाउज के प्रकार जिनके साथ चोकर मैच करके आप इस वेडिंग सीजन में पूरी महफि़ल अपने नाम कर सकती हैं। 
वी नेकलाइन
आजकल ब्लाउज में वी नेकलाइन स्टाइल चरम पर है। शादियों के इस सीजन में आप भारी-भरकम लहंगे के साथ वी नेकलाइन ब्लाउस को बनवाना मत भूलें। अगर ऐसा आप करती हैं तो इससे आपके दो फायदे हो जाएंगे पहला तो ये कि ये आपके हेवी दुपट्टे के साथ ये कमाल का लगेगा और दूसरा इससे आपको काफी स्टलिश लुक भी मिलेगा। इसी कड़ी में वी नेकलाइन के साथ आप नेक को राउंड करते हुए चोकर भी पहनिए ये आपके ओवरऑल लुक में फैशन का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अगर आप भी अपने लुक को अभी तक इमेजिन नहीं कर पा रहीं तो डिज़ाइनर सब्यसांची के इंस्टाग्राम को एक बार जरूर खंगाल लें।
स्वीटहार्ट नेकलाइन
पुराने समय पर एक नजर डालेंगी तो स्वीटहार्ट नेकलाइन का फैशन आपको आराम से देखने को मिल जाएगा। ब्लाउज में ये फैशन रानी-महारानी के समय से चला आ रहा है। इस तरह की ब्लाउज को ट्रेडिशनल लहंगे और साड़ी के साथ पहना जाता है। अगर आप भी अपनी शादी या उसके बाद के किसी फंक्शन में कुछ ऐसा पहनने का मन बन रही हैं तो इस पर साड़ी के कॉन्ट्रास्ट का चोकर पहनना न भूलें। लेकिन इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि ये आपके गले को पूरी तरह से कवर करता हो। 
फुल कवर्ड ब्लाउस
कई दुल्हनें अपने लहंगे के ब्लाउज को एक व्यापक डिज़ाइन के साथ बनवाना पसंद करती हैं। जहां कुछ स्वीटहार्ट और वी नेकलाइन को पहनना पसंद करती हैं तो कुछ तो फुल कवर्ड ब्लाउस के साथ अपने आउटफिट को पूरा करती हैं। अगर आपका लहंगा भी इससे मिलता-जुलता है तो आपके इसके साथ ओवरसाइज़्ड चोकर को पहन सकती हैं। इससे आपको एक साथ दो फायदे हो जाएंगे एक तो आपकी ब्लाउस का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव हो जाएगा वहीं नेक को कवर करता हुआ ये चोकर कुछ हटकर दिखाई देगा। 
बोट नेकलाइन
बोट नेकलाइन का फैशन इनदिनों जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज पर आप लेयर्ड ज्वैलरी के साथ चोकर को मैच करें। इससे आपकी गर्दन की अतिरिक्त जगह छिप जाएगी और आपको एक क्लासी लुक मिलेगा। अगर अभी भी आप अपने लुक को डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन से मिलता-जुलता कुछ जरूर ट्राई करें और उस पर चोकर को कैरी करना न भूलें।


डिवाइडर से भिड़ी कार, 13 लोगों की मौत

तुमकुरू। कर्नाटक के तुमकुरु में कुनिगल के निकट शुक्रवार की तड़के दो कारों के बीच टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि 13 में से 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे की मौत अस्पताल में हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 10 लोग तमिलनाडु और तीन बेंगलुरु के थे। सभी तीर्थयात्री थे जोकि कर्नाटक के धर्मस्थल जा थे।


पुलिस ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। तुमकुरू पुलिस अधीक्षक (एसपी) के वी कृष्णा ने बताया, '13 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मध्यरात्रि के बाद हुई। एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी कार उससे टकरा गई।' पुलिस को क्षतिग्रस्त वाहनों से शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।


होली न पड़ जाए फीकी, रखें ख्याल

होली का दिन उत्साह और मौज मस्ती से भरा होता है। इस दिन बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चे उत्साहित दिखते हैं। रंग बिरंगी पिचकारियों के साथ जब वह उधम-चौकड़ी मचाते हैं तो मां-बाप का दिल थोड़ा सा बेचैन हो जाता है। मौज मस्ती के चक्कर में कहीं बच्चों के साथ पैरेंट्स की भी होली फीकी न पड़ जाए इसके लिये कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें। आपकी जरा सी भी लापरवाही आपके बच्चों पर भारी पड़ सकती है। होली के दौरान माता पिता बच्चों को लेकर किस तरह की सावधानी बरतें जानें यहां… 
अपने बच्चे पर नजर रखें
इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि जब भी आपका बच्चा रंग या पानी से होली खेले तो घर का कोई न कोई बड़ा उसके आस पास रहे। खासकर तब जब वहां पर पानी से भरा कोई ड्रम या टब मौजूद हो। बच्चा अपनी पिचकारी में पानी भरने के लिये जब झुकेगा तब टब या ड्रम में गिर सकता है। इसलिए, हमेशा अपने बच्चे के करीब रहें। इससे उन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी जो अन्यथा प्रबल हो सकती हैं।
इको-फ्रेंडली कलर्स का इस्तेमाल करें
बच्चे के लिये हमेशा प्राकृतिक रंगों का ही चयन करें। आप हल्दी, चंदन, मेंहदी आदि का उपयोग करके घर पर हर्बल रंग बना सकते हैं। कैमिकल रंगों का उपयोग करने से बचें जिनमें हानिकारक रसायन होते हैं। ये बच्चों में स्किन एलर्जी या रैश का कारण बन सकते हैं। ऐसे रंग धोने में भी काफी आसान होते हैं और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। 
पिचकारियों का सेफली यूज करें
अपने बच्चे को इस तरह से पिचकारियों का इस्तेमाल करने की सलाह दें जिससे दूसरों को कोई नुकसान न हो। उसे अन्य बच्चों की आंखों-कानों तथा चेहरे पर पानी डालने से मना करें। 
वाटर बैलून से बचें
माना कि गुब्बारे के साथ खेलने में मजा आता है लेकिन यह उस व्यक्ति को चोट पहुंचा सकता है जिस पर गुब्बारा फेंका जा रहा है। जिस प्रभाव के साथ यह उन पर पड़ता है, वह त्वचा, आंखों या कानों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है 
रंगों को बच्चे के मुंह से रखें दूर
छोटे बच्चे अक्सर चीजों को अपने मुंह में डाल कर टेस्ट करना चाहते हैं। लेकिन बच्चों को अपने मुंह में रंग न डालना सिखाएं। इन रंगों में हानिकारक रसायन होते हैं, जिनका सेवन करने पर उल्टी या फिर मौत भी हो सकती है। 
सही तरह के कपड़े पहनाएं
सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा ऐसे कपड़े पहन कर होली खेलने जाए जिसमें उसके हाथ पैर पूरी तरह से कवर किये हों। यह बात लड़के और लड़कियों दोनों के लिये है। यह मुख्य रूप से त्वचा के साथ सीधे रंगों के संपर्क से बचने के लिए है। 
बच्चों को घर के बाहर न भेजें
होली के मौके पर सड़कों पर काफी हुड़दंग मचा रहता है। अगर बच्चा अपने किसी फ्रेंड के घर पर जा कर होली खेलने की जिद कर रहा है तो आप भी उसके साथ जाएं। मगर उसे अकेले घर के बाहर छोडऩा बिल्कुल भी सही नहीं है। यदि आप घर पर होली खेलने का प्लान बना रहे हैं तो केवल उन्हीं को बुलाएं जिस पर आपको भरोसा हो। क्योंकि रंगों की आड़ में कुछ लोग गलत भी करते हैं।


सुहागरात पर जेठ ने किया दुष्कर्म

इंदौर। पुराने ख्यालों वाले एक पर‍िवार ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) पास बहू के साथ अजीब हरकत कर दी। एक ओर जहां सुहागरात से पहले सास ने बहू की वर्जिनिटी की जांच की। तो वहीं कुछ समय बाद जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म भी क‍िया। शर्मसार कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है।


इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर एक चौंकाने वाला मामला पहुंचा है। बीई पास एक बहू का आरोप है कि पौने तीन साल पहले उसकी सुहागरात पर सास ने वर्जिनिटी जांचने के लिए उससे अश्लील हरकत की थी। जबकि कुछ दिन बाद जेठ ने दुष्कर्म किया था। इन घटनाओं से दुखी होकर वह ढाई साल मायके में रही। उसने कुछ समय पहले पति के खिलाफ भरण पोषण-घरेलू हिंसा का भी केस किया था।


महिला की शिकायत पर उसकी सास, ससुर, पति और जेठ के खिलाफ दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी मई 2017 में हुई थी। सुहागरात वाले दिन सास, ननद, ससुर, पति और जेठ आए। सास उसे बाथरूम में ले जाने लगी और बोली- हमें तो तुम्हारी वर्जिनिटी जांचनी है। महिला ने इसका विरोध किया तो पति डांटते हुए बोला कि मेरे घर वाले पुराने विचार के हैं, इसलिए ऐसा करना होगा।


कुछ दिन बाद महिला पर उसके जेठ ने बुरी नजरें रखना शुरू कर दी। एक दिन मौका पाकर जेठ ने उससे दुष्कर्म किया। महिला ने पति और सास को घटना बताई तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। कुछ दिन बाद पति ने उसे बस में बैठाकर मायके भेज दिया। ढाई साल महिला मायके में ही रही। अब उसने शिकायत दर्ज कराई है।


आखरी दिन शेयर बाजार में मचा हाहाकार

नई दिल्ली। होली से ठीक पहले कारोबारियों के लिए शेयर बाजार अच्छा नहीं रहा। सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। निवेशकों के चार लाख करोड़ इस गिरावट में स्वाहा हो गए।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,435.14 अंक यानी 3.73 फीसदी की गिरावट के बाद 37,035.47 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 403.15 अंक यानी 3.58 फीसदी की गिरावट के बाद 10,865.85 के स्तर पर खुला।


दरअसल कुछ तो दुनियाभर के बाजारों में कोरोनावायरस का खौफ और कुछ यस बैंक की खस्ता हालत के बीच शेयर मार्केट भारी भरकम गिरावट के साथ खुला। बैंकिंग शेयरों की हालत खस्ता हो गई वहीं यस बैंक के शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट दर्ज की गई। अनुमान के मुताबिक महज कुछ मिनटों में निवेशकों के चार लाख करोड़ रूपये स्वाहा हो गए।


राज्यसभा की 55 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया

नई दिल्ली। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत आज 6 मार्च से हो गई है, वहीं 26 मार्च को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होगा। राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा और रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट बढ़ने पर उनका पलड़ा भारी है। बता दें कि 6 मार्च को प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। नामांकन प्रक्रिया 13 मार्च तक चलेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 16 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नाम वापसी के लिए 18 मार्च अंतिम तारीख है, वहीं 26 मार्च को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।


राज्यसभा की कार्रवाई 11 तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को पांचवां दिन है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में हर दिन हंगामा हो रहा है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को विपक्ष किसी भी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके कारण लगातार सोमवार से संसद की कार्यवाही ठीक तरह से चल नहीं पा रही है। शुक्रवार को हंगामें के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने खराब आचरण के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ।


स्पीकर की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को पांचवां दिन है। दिल्ली हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में हर दिन हंगामा हो रहा है। बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने खराब आचरण के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को सांसदों के निलंबन के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि इसको लेकर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में सभी दलों के सदस्य होंगे। जांच के दौरान देखा जाएगा कि सदन में 2 से 5 मार्च के दौरान क्या कुछ हुआ। लोकसभा के अपने सात सदस्यों के निलंबन के खिलाफ और दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। राहुल गांधी और कई अन्य सदस्य बाद में काली पट्टी बांधकर ही लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए।


पीएम के विचारों से अर्थव्यवस्था बर्बाद

नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। यस बैंक पर आए संकट को देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'नो यस बैंक। मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। बता दें कि ट्विटर पर हैशटैग नोबैंक के नाम से एक अभियान चलाया गया है, जिसके माध्यम से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।


बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा तीन अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है।


कमल सरकार को लगेगा बड़ा झटका

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। उनके पार्टी के ही विधायक अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। दरअसल मंदसौर जिले के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हरदीप के बाद अभी तक कांग्रेस के अन्य विधायक बिसाहूलाल सिंह, रघुराज सिंह कंषाना और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी बेंगलुरु से भोपाल नहीं लौटे है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पार्टी से कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। ये सभी विधायक पिछले पांच दिन से लापता है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पत्र में हरदीप डंग ने कहा कि दूसरी बार लोगों का जनादेश मिलने के बावजूद पार्टी द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोई भी मंत्री काम करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वे एक भ्रष्ट सरकार का हिस्सा हैं।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकृत वक्तव्य में कहा कि हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक हैं। उनके द्वारा इस्तीफ़ा देने की ख़बर मिली है, लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।मध्यप्रदेश की 230 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 113 विधायक बचे हैं, बीजेपी के पास 107 हैं। दो सदस्यों के निधन से संख्या 228 है। इसमें कांग्रेस को दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है, लेकिन एक निर्दलीय भी गायब है।


13 महीने में 2575 रेप केस दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 13 महीने में बलात्कार के 2575 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान रायपुर जिले में बलात्कार के मामलों की संख्या सबसे अधिक रही। विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सदस्य ब्रजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17,009 मामले दर्ज किए गए हैं।


साहू ने बताया कि इस दौरान राज्य में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 301 मामले, रायगढ़ जिले में 196 मामले, बिलासपुर में 144 मामले, सरगुजा में 139 मामले, सूरजपुर में 132 मामले, जशपुर में 123 मामले, बलौदबाजार में 123 मामले, बस्तर में 115 मामले, कोरिया में 114 मामले, बलरामपुर में 112 मामले और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि इन 13 महीने के दौरान राज्य में हत्या के 984, लूट के 475, चोरी के 12,913 और डकैती के 62 मामले दर्ज किए गए हैं। 


1 साल में मारे गए 81 नक्सली 
छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 81 नक्सली मारे गए हैं। विधानसभा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिखित सवाल के जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी 2019 से इस 15 फरवरी 2020 तक राज्य में 81 नक्सली मारे गए और 350 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।


यस बैंक से निकासी की सीमा तय

अब 50 हजार रुपये तक ही निकाल सकेंगे ग्राहक
5 मार्च से 3 अप्रैल तक फिलहाल जारी रहेगी यह रोक



नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) से निकासी की सीमा तय कर दी है। RBI के इस आदेश के बाद अब ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे। RBI के अनुसार फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग करते हुए उसपर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी हैं।


केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है। बैंक का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गई है। आरबीआई ने देर शाम जारी बयान में कहा कि Yes Bank के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। इससे करीब छह माह पहले रिजर्व बैंक ने बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पीएमसी बैंक (PMC Bank) के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया था। यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है। 


इन मामलों में ग्राहकों को निकासी सीमा में मिलेगी छूट
आरबीआई ने यस बैंक के कुछ ग्राहकों को 50 हजार की निकासी सीमा से कुछ छूट भी दी है। इनमें वो ग्राहक शामिल हैं, जिन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन, शादी के खर्चे और आपात आर्थिक जरूरत है। इन ग्राहकों पर 50 हजार की सीमा लागू नहीं होगी।


‘SBI की अगुवाई वाला समूह YES Bank को संकट से उबारेगा’
सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य वित्तीय संस्थान नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक को संकट से उबारेंगे। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को यस बैंक के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। दिनभर यस बैंक को लेकर गतिविधियां चलती रहीं। इस दौरान एसबीआई के निदेशक मंडल की बैठक भी हुई। ऐसी भी चर्चाएं है कि एलआईसी से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ मिलकर हिस्सेदारी खरीदने की योजना पर काम करने को कहा गया है। कुल मिलाकर दोनों की यंस बैंक में हिस्सेदारी 49 प्रतिशत रहे सकती है। यस बैंक में एलआईसी पहले ही आठ प्रतिशत की हिस्सेदार है।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-209 (साल-01)
2. शनिवार , मार्च 07, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:41,सूर्यास्त 06:15
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., तेज हवा के साथ बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...