शुक्रवार, 6 मार्च 2020

टूर्नामेंट के बीच में कोच बने कप्तान

पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में पेशावार जालमी (Peshawar Zalmi) की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी (Darren Sammy) टूर्नामेंट के बीच में ही टीम के कोच बन गए हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही तत्काल प्रभाव से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है। वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सैमी पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन से ही इसका हिस्सा है। उन्होंने 39 मैचों में टीम की कमान संभाली है। 36 साल के डैरेन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ रहे हैं। उनके कप्तानी छोड़ने के साथ ही वहाब रियाज को टीम की कमान मिल गई है। डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा कि बतौर खिलाड़ी यह काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा इस सीजन के लिए उनकी तैयारी और उनकी फॉर्म बिल्कुल सही नहीं थी, जो वह चाहते थे।


वेस्टइंडीज (West Indies) को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले सैमी ने पाकिस्तान की नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। डैरेन सैमी सेंट लूसिया आईलैंड से क्रिकेटर बनने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि अब वह पाकिस्तान की नागरिकता चाहते हैं। पा‌किस्तान में क्रिकेट की वापसी में सैमी का भी अहम योगदान है। जब लीग के दूसरे सीजन में जब कोई भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं था तब सैमी न सिर्फ वहां गए बल्कि अपनी टीम पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) को जीत भी दिलाई थी। उनके इस कदम से पाकिस्तान के लोगों में उनकी दीवानगी बढ़ गई।


वेस्टइंडीज को दिलाए है दो वर्ल्ड कप


डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 वनडे मैच खेले हैं। 38 टेस्ट में उनके नाम 1323 रन और 84 विकेट है। जबकि वनडे में 1871 रन और 81 विकेट है, जबकि टी20 में 587 रन और 44 विकेट हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में उन्होंने अभी तक कुल चार मैच खेले गए ‌थे। मगर चारों ही मैच में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में तो उन्होंने 30 रन की पारी खेली थी, मगर इसके बाद न तो उनका बल्ला चल पाया और न ही गेंद से कमाल दिखा पाए। बाकी के तीन मैचों में उन्होंने 14 रन बनाए और एक सफलता हासिल की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...