शुक्रवार, 6 मार्च 2020

नेपाल बॉर्डर पर कार्यकर्ता सम्मान

संवाददाता मोहम्मद सिराज                                



कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


निघासन खीरी। नेपाल वार्डर पर बसी थारू ग्राम पंचायत बेलापरसुआ जिसमे एकल अभियान ने आज सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया एकल अभियान के राष्ट्रीय महा मंत्री माननीय माधवेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर सम्राट महाराणा प्रताप की सेना के सैनिक जिन्होंने अपने राष्ट्र की रक्षा  के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया मगर हिन्दू धर्म नही छोड़ा कार्यक्रम मे थारू बहनों ने अपना प्रमापरिक न्रत्य प्रस्तुत किया सभी बहनों को लखनऊ से आये प्रोफेसर मुनेंद्र सिंह मीनाक्षी सिंह ने बैग ओर अंग बस्त्र दे कर सम्मानित किया कार्यक्रम मे सी ओ पीलिया श्री राकेश नायक जी ,चंदनचौकी कोतबाल श्री सिया राम जी ,रेंजर वन विभाग श्री राकेश जी, ssb कमांडेड ,राजेश जी प्रधानाचार्य सिसु मंदिर ,डॉ0 संतराम जी , भारत नेपालसमन्वय ओमप्रकाश ने कहा कि  आज भारत माँ के वीर सपूत प्राकृतिक माँ के दुलारे संसाधनों के अभाव मैं अपना जीवन जी रहे है जहाँ न स्वास्थ्य की उत्तम ब्यबस्था है ना यातायात की ब्यबस्था न ही जीवन को व्यवस्थित जीने के लिय रोजगार फिर भी जीवन को खुसी खुसी जी रहे है 
इस अवसर पर राम सागर ,अमर सिंह, पंकज कुमार प्रमिला राना ,सरबन,नरेश ,परियोजना अधिकारी श्री उत्तम सिंह जी ,सरदार बलजीत सिंह जी, के साथ ग्राम पंचायतों के लोग हुए शामिल।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...