शुक्रवार, 6 मार्च 2020

ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी

दिगापंडी ब्लॉक ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी चुने गए 
 दिगापंडी। स्थानीय गुप्तेश्वर शिव पीठ में दिगापंडी ब्लॉक कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई है।  वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के एक नए अधिकारी का चुनाव हुआ।  रंजन कुमार पाणिग्रही, सुबाष चंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार पांडा, संपादक कैलाश साहू, बुलू साहू, कोषाध्यक्ष बुलू साहू, सलाहकार मनोज पाणिग्रही को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।  दस सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई।  युवा समाजसेवी संजय कुमार पाणिग्रही को सर्वसम्मति से कोर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।  मुख्य समितियों में अशोक कुमार स्वयंवर, राधाकृष्ण महानकुड, नीलमधव गौड़, ब्रज स्वयंवर, चित्रसेना गौड, सीमांचल स्वयंवर, संजय साहू, अशोक साहू, शिवशंकर पाधी, गोपालकृष्ण साहू और प्रभाकर रेड्डी शामिल हैं।  इस अवसर पर संतोष जेना, रघुनाथ सामंतराय, मनोज पटनायक, दिबराज सेठी और अलाय सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।  इस संदर्भ में, ठेकेदारों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  विभिन्न सुधार कार्यों के दौरान माल के कराधान, राजस्व विभाग की दोयम दर्जे की नीति में कटौती, रॉयल्टी को दोगुना करना, तय कीमतों पर निर्धारित कीमतों का टेंडर न होना आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।  ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया।  यूनियन ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएगी।


 रविकुमारशर्मा (दिगापंडी) की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...