शुक्रवार, 6 मार्च 2020

चोकर कब और कैसे पहनने ?

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगे, आसमान पे चांद पूरा था मगर आधा लगे। फैशन के इस दौर में महिलाएं अपने आप को सबसे हटकर दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती। महंगी-महंगी ड्रेस से लेकर हेवी ज्वैलरी तक वो सब ट्राई कर लेती हैं जिसका आज के समय में बोलबाला है। पिछले कुछ समय से महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजारों में भारी-भरकम ज्वैलरी को परे करते हुए उसकी जगह एक स्टाइलिश चोकर ने ले ली है। जो सिनेमाई जगत की सुंदरियों से लेकर आम लड़की तक के फैशन सेंस में स्टाइल की मिठास घोल रहा है। लेकिन इतने सब के बाद भी हम चोकर पहनते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बहुत हद तक हमारे लुक को खराब करने के लिए काफी है। 
क्या आप इस तरह तो नहीं पहन रहीं चोकर नेकलेस
वैसे तो वेडिंग सीजन आते ही अचानक से लुक्स और फैशन की चिंता हर महिला को होने लगती हैं। ऐसे में उनके जहन में एक ही सवाल आता है कि वो खुद को कैसे स्टाइलिश बनाएं। लेकिन हमारा यकीन मानिए अगर आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ चोकर पहनना न भूलें। थोड़ा ठहरिए, चोकर एक तरह जहां आपको स्टाइलिश लुक देगा वहीं अगर आपने इसे कवर ब्लाउज के साथ पहन लिया तो ये आपके लुक को बिगाडऩे में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन ब्लाउज के प्रकार जिनके साथ चोकर मैच करके आप इस वेडिंग सीजन में पूरी महफि़ल अपने नाम कर सकती हैं। 
वी नेकलाइन
आजकल ब्लाउज में वी नेकलाइन स्टाइल चरम पर है। शादियों के इस सीजन में आप भारी-भरकम लहंगे के साथ वी नेकलाइन ब्लाउस को बनवाना मत भूलें। अगर ऐसा आप करती हैं तो इससे आपके दो फायदे हो जाएंगे पहला तो ये कि ये आपके हेवी दुपट्टे के साथ ये कमाल का लगेगा और दूसरा इससे आपको काफी स्टलिश लुक भी मिलेगा। इसी कड़ी में वी नेकलाइन के साथ आप नेक को राउंड करते हुए चोकर भी पहनिए ये आपके ओवरऑल लुक में फैशन का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अगर आप भी अपने लुक को अभी तक इमेजिन नहीं कर पा रहीं तो डिज़ाइनर सब्यसांची के इंस्टाग्राम को एक बार जरूर खंगाल लें।
स्वीटहार्ट नेकलाइन
पुराने समय पर एक नजर डालेंगी तो स्वीटहार्ट नेकलाइन का फैशन आपको आराम से देखने को मिल जाएगा। ब्लाउज में ये फैशन रानी-महारानी के समय से चला आ रहा है। इस तरह की ब्लाउज को ट्रेडिशनल लहंगे और साड़ी के साथ पहना जाता है। अगर आप भी अपनी शादी या उसके बाद के किसी फंक्शन में कुछ ऐसा पहनने का मन बन रही हैं तो इस पर साड़ी के कॉन्ट्रास्ट का चोकर पहनना न भूलें। लेकिन इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि ये आपके गले को पूरी तरह से कवर करता हो। 
फुल कवर्ड ब्लाउस
कई दुल्हनें अपने लहंगे के ब्लाउज को एक व्यापक डिज़ाइन के साथ बनवाना पसंद करती हैं। जहां कुछ स्वीटहार्ट और वी नेकलाइन को पहनना पसंद करती हैं तो कुछ तो फुल कवर्ड ब्लाउस के साथ अपने आउटफिट को पूरा करती हैं। अगर आपका लहंगा भी इससे मिलता-जुलता है तो आपके इसके साथ ओवरसाइज़्ड चोकर को पहन सकती हैं। इससे आपको एक साथ दो फायदे हो जाएंगे एक तो आपकी ब्लाउस का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव हो जाएगा वहीं नेक को कवर करता हुआ ये चोकर कुछ हटकर दिखाई देगा। 
बोट नेकलाइन
बोट नेकलाइन का फैशन इनदिनों जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज पर आप लेयर्ड ज्वैलरी के साथ चोकर को मैच करें। इससे आपकी गर्दन की अतिरिक्त जगह छिप जाएगी और आपको एक क्लासी लुक मिलेगा। अगर अभी भी आप अपने लुक को डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन से मिलता-जुलता कुछ जरूर ट्राई करें और उस पर चोकर को कैरी करना न भूलें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...