शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में जाड़े की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से भेजी गई सूचना के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से अगले साल की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से परिषदीय स्कूलों को भेजी जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सभी परिषदीय स्कूलों में आगामी 31 दिसंबर से जाड़े की छुट्टियां हो जाएगी। 
31 दिसंबर से पड़ी छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके चलते अगले साल की 15 जनवरी से बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि शीतकाल के मौसम में परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन भी किया जा सकेगा। हालांकि कुछ जनपदों में निजी स्कूलों में बृहस्पतिवार से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बनारस में सेंट मेरिज समेत स्कूलों ने ठंड के चलते बच्चों की छुट्टी कर दी है। अब यहां 3 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

'सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक आयोजित की

'सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक आयोजित की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मण्डलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रमुख सचिव परिवहन एल0 वैंकटेश्वर लू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में प्रतिभाग करते हुए मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति के प्रस्तावित एजेण्डा बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में सड़क सुरक्षा दुर्घटना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने ब्लैक स्पाॅटों पर साइनेज लगवाने तथा उनके सुधार किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव ने स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने तथा वाहन चालकों का वेरिफिकेशन एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने परिवहन विभाग को स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए स्कूली वाहनों की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराये जाने तथा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए कहा है। 
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठने पाये, इसको सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेल्मेट अनिवार्य रूप से वाहन चालक लगाये। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि तीन बार से अधिक चालान होने पर वाहनों का परमिट निरस्त किए जाने हेतु वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने एवं इसके साथ ही साथ वाहन चालक का भी लाइसेंस निरस्त किए जाने के सम्बंध में कार्यवाही करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने हिट एण्ड रन के लम्बित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए मृतक आश्रितों को अनुमन्य सहायता राशि समय से उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने एनएचआई को टोल प्लाजा पर ओवर लोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के अंत में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रमुख सचिव महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है, उनका कड़ाई से पालन कराते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जायेगी। इस अवसर पर प्रो0 हरी राम मिश्रा, रामकृष्ण गोस्वामी अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संरचना नई दिल्ली, टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व अन्य संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

जंतर-मंतर: इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन

जंतर-मंतर: इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन आज पूरे देश में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया।

मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। बीजेपी जितनी नफरत फैलाएगी, इंडिया गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसकी वजह बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने सिर्फ 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है।

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन

एनडी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
अभिभावकों ने इस शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अपने बच्चों के यूनिट 2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम देखा। एनडी कान्वेंट स्कूल के किडजी के नन्हे मुन्ने बच्चों के रिजल्ट का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। गार्जियन भी अपने बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है। 
पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है। शिक्षा प्राप्त करना हर विद्यार्थी का अधिकार होता है। किसी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता मैं प्रयास करूंगा कि कोई भी विद्यार्थी हमारे समाज का शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस संगोष्ठी के अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजन से अभिभावक और शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होता है और विचारों का आदान-प्रदान होता है। जिसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई लिखाई का आधार अधिक मजबूत होता है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा समाज की रीड होती है और इसमें अभिभावक और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा, कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, बद्री विशाल शुक्ला,गायत्री चावला, रूपल मिश्रा, सिमरन वर्मा, रणजीत सिंह ,राजेश श्रीवास्तव,रुखसार खान, शैलेंद्र सिंह ,सचिन त्रिपाठी, सृष्टि सिंह, उर्वशी केसरवानी, प्रीति दुबे, आंचल वर्मा , शिवम त्रिपाठी ,हिमांशु पांडे आदि शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।
शशिभूषण सिंह

हेलीपैड एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया

हेलीपैड एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया 

सीएम के आगमन को लेकर एएसपी ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। संदीपनघाट कौशाम्बी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 27 दिसंबर को कौशांबी जिले के अलामचंद में आगमन को लेकर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों ने हेलीपैड और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया है। 
संदीपन घाट थाना के हर्रायपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम आलमचद में 27 दिसंबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन होने वाला है। हेलीपैड और स्थल के निरीक्षण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सीओ और अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर तैयारी का जायजा लेकर संदीपन घाट थाने पहुंच कर कार्यक्रम के सम्बन्ध में संदीपन घाट थाना में मीटिंग की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।
रजनीश कुमार

'भगवद्गीता' में है समाज की समस्याओं का समाधान

'भगवद्गीता' में है समाज की समस्याओं का समाधान 

राणा ओबरॉय 
कुरुक्षेत्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि समाज की समस्याओं का समाधान भगवद्गीता में है और इसका संदेश देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचना चाहिए। वह यहां हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में संत सम्मेलन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद कई संतों और महात्माओं ने भगवद्गीता के ज्ञान को पुनर्जीवित किया है।
उन्होंने कहा, “मैं दुनिया भर के कई विद्वानों से मिला हूं और सभी का मानना है कि पूरी दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान गीता के संदेश में है।” महाभारत का संदर्भ देते हुए शाह ने कहा, “हम यहां कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर बैठे हैं। 5,000 साल से भी पहले भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया था।” उन्होंने कहा कि लोगों और समाज के साथ-साथ देश और दुनिया की समस्याओं का समाधान गीता के संदेश में निहित है।
मंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता महोत्सव आयोजित करने की इच्छा जताई थी और 2016 से यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, असम इस साल महोत्सव का भागीदार राज्य है। शाह ने कहा कि गीता का संदेश देश और दुनिया के हर कोने तक पहुंचना चाहिए और पिछले सात वर्षों से इस महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस विश्वास के साथ अपना चुनावी घोषणा पत्र लाती है कि देश की महान संस्कृति को हमेशा आगे बढ़ाया जाना चाहिए। शाह ने कहा कि देश की महान संस्कृति को मार्गदर्शक मानकर नीतियां तय की गईं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बारे में भी बात की और कहा कि इसके निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर का भारतीय संघ के साथ पूर्ण एकीकरण संभव हो सका।
भाजपा के पिछले घोषणापत्रों का जिक्र करते हुए, शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पार्टी ने हमेशा कहा है कि राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए और तत्काल तीन तलाक की प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मोदी के कार्यकाल में, राम मंदिर (उत्तर प्रदेश के अयोध्या में) का निर्माण शुरू हुआ और अब भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ गलियारे, मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक गलियारे और कश्मीर में माता शारदा देवी मंदिर के उद्घाटन के बारे में भी बात की। गृह मंत्री ने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में तमिलनाडु के ऐतिहासिक राजदंड ‘सेन्गोल’ की स्थापना का भी जिक्र किया। शाह ने यह भी कहा कि उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन गीता की शिक्षाओं ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन चूंकि मेरी मां ने मुझे बचपन में गीता पढ़ाई थी, इसलिए मुझे कभी निराशा या दर्द का अनुभव नहीं हुआ।” इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, योग गुरु रामदेव और स्वामी ज्ञानानंद महाराज सहित अन्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक यहां स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में शुरु हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों’ और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया। उनके मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों व राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
बैठक में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, हाल के पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और विनोद तावड़े ने बैठक स्थल पर नड्डा का स्वागत किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-63, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, दिसंबर 23, 2023

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...