शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में जाड़े की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से भेजी गई सूचना के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से अगले साल की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से परिषदीय स्कूलों को भेजी जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सभी परिषदीय स्कूलों में आगामी 31 दिसंबर से जाड़े की छुट्टियां हो जाएगी। 
31 दिसंबर से पड़ी छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके चलते अगले साल की 15 जनवरी से बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि शीतकाल के मौसम में परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन भी किया जा सकेगा। हालांकि कुछ जनपदों में निजी स्कूलों में बृहस्पतिवार से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बनारस में सेंट मेरिज समेत स्कूलों ने ठंड के चलते बच्चों की छुट्टी कर दी है। अब यहां 3 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...