गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सोच ही मानवता का आधार : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोच किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है। अच्छी सोच किसी व्यक्ति को महान बनाती है और बुरी सोच उसके पतन की भी वजह बनती है। गुरुवार को यहां के चौक स्थित श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर के नवीनीत परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सकारात्मक सोच का व्यक्ति लोककल्याण का माध्यम बन कर लोगों की आस्था को सम्मान दे सकता है और खुद भी सम्मान पा सकता है। जबकि नकारात्मक सोच समाज में अव्यवस्था और अराजकता का कारण भी बनती है। धर्मशास्त्रों में भी ये बातें कही गई हैं। सोच ही किसी मनुष्य के व्यक्तित्व का आइना होती है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी है। लक्ष्मण के साथ भी इसका संबंध है। ऐसे में इस मंदिर की अहमियत त्रेता युग से है। उन्होंने मंदिर के पौराणिक परंपरा को भव्य और नया स्वरूप प्रदान करने के लिए गोपल जी टंडन और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ उसकी साफ-सफाई भी जरूरी है। यहां इस चीज का भरपूर खयाल रखा गया है। अन्य धार्मिक स्थानों पर भी ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए। यहां ज्योतिर्लिंग में जो भी जलाभिषेक या दुग्धाभिषेक होगा, उसे भूगर्भ तक ले जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। फूल समेत अन्य पूजा सामग्री के उचित निस्तारण और प्रसंस्करण की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का अनुसरण कर शहरी जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आस्था आतंकवाद और अलगाववाद का परवाह नहीं करती। आतंकी हमले की आशंका के बावजूद लोग अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। सावन में बम-बम करते जब लाखों की संख्या में शिवभक्त निकलते हैं तो आतंकवाद गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म और कुछ नहीं, सिर्फ और सिर्फ कर्तव्य है। ऐसा कर्तव्य जो देश एवं समाज के हित में हो। देश सुरक्षित और समृद्ध रहेगा तो हम भी।


रामपुर की सीट राजनीतिक आधार

अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।


निरीक्षण में प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की


सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि की भी ली जानकारी।


दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को किसी तरह की न हो परेशानी-अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना


प्रयागराज। ब्रेकिंग न्यूज़ यूनिवर्सल एक्सप्रेस डिजिटल  हिंदी समाचार पत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर से आज़म खान की सीट हुई खाली।


उत्तर प्रदेश की लोकसभा उपचुनाव होंगे महत्वपूर्ण


उन्नाव बांगरमऊ से विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर के खाली सीट होने पर उन्नाव व रामपुर जिले में कराया जाएगा उपचुनाव-


यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने जारी किया दिशा निर्देश-



अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी सुरक्षा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, आईजी जोन प्रयागराज श्री के0पी0 सिंह, एस0एस0पी0 प्रयागराज तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय आदि की जानकारी ली तथा तैयार कराये जा रहे मंच, पंडाल तथा पार्किंग आदि की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को कैम्प में आने से लेकर घर तक पहंुचाये जाने तक कोई समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। बनाये गये सेक्टरों तथा हैलीपैड मीडिया कवरेज की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75000 व्यक्तियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 1000 शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्था की गयी है। मा0 प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कार्यक्रम स्थल पर 125 सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है।


शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण की अपील

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी    रिंकू सैनी रिपोर्टर               मुकेश सैनी रिपोर्टर             


जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु की अपील


हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद हापुड़ के समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिल्ली एवं अलीगढ़ में सीएए के विरोध समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं की वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जिनको लेकर कुछ अराजक असामाजिक तत्वों द्वारा इन वीडियो एवं फोटो की प्रतिक्रिया का स्वरूप बदलकर अफवाह फैलाने तथा माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसको मदयनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है  आज पुलिस अधीधक द्वारा थाना हापुड नगर क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा व पुरानी चुंगी में सम्भ्रांत व्यक्ति धर्मगुरूओ आम जनमानस के साथ शान्ति समिति की मिटिंग कर जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने कि अपील की व  किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दे तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाए ताकि समय से अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सोशल मीडिया पर असामाजिक फोटो एवं वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है यदि कोई व्यक्ति सी ए ए के विरोध में एवं आगामी त्योहारों  में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णता विधमान है अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है।


बिना परमिशन अवैध पिलोटिंग का धंधा

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी   रिन्कू सैनी रिपोर्टर              मुकेश सैनी रिपोर्टर         


बिना परमिशन चल रहा है अवैध पिलोटिंग का गोरखधंधा



हापुड। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है। गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाऐगी।


माँ-बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी 

अतुल त्यागी जिला प्रभारी       मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़        रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़          


माँ बेटे के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हरोडा रोड से 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला होमगार्ड व उसके पुत्र का गांव के ही निकट गन्ने के खेत में शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई, वही महिला होमगार्ड सहित उसके पुत्र के शव मिलने से पुलिस वित्भग में भी हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंग जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दें कि थाना सिंभावली क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया की रहने वाली महिला होमगार्ड सन्तोष उम्र लगभग 50 वर्ष सिंभावली थाने में तैनात थी, 3 दिन पूर्व महिला होमगार्ड अपने 25 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से परिजन और पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी, बुधवार सुबह हरोडा रोड निवासी एक किसान के खेत में दोनों के शव पड़े होने की सूचना मिली, सूचना पर सिंभावली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, इस संबंध में हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।


शांति समिति की बैठक का किया आयोजन


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़,    प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, लोगों ने दिलाया भरोसा। आपको बता दें आज मदरसा रहमानिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा और उप जिलाधिकारी सत्य  प्रकाश, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह सहित। मदरसा रहमानिया के प्रबंधक कारी जियाउर रहमान,सहित कारी फजलुर रहमान,डाक्टर अय्यूब मन्सूरी , हाजी सगीर, सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी, मौ आरिफ  प्रधान, हाजी इस्लामुददीन,अनिल त्यागी, सलीम,इरशाद इमरान रंगरेज ,सभासद मरगुब हसन,आदि सम्मानित  व्यक्ति मौजूद रहे।


मृतको के परिजनों को 10 लाख मुवावजा

राजकुमार भट्ट


नई दिल्ली। CAA, NPR और NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों के लिए आप सरकार ने राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों को फरिश्ते योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायलों को 2 लाख, जिनका घर, जिनकी दुकान जली उनको 5 लाख रुपए, जो अपाहिज हुए उनको 5 लाख रुपए, जिनका रिक्शा जला उनको 25 हजार रुपए और जिनका ई-रिक्शा जला उनको 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली सरकार बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें भी देगी।


केजरीवाल नेदिल्ली के दंगों पर राजनीति करने को गलत बताते हुए कहा कि दंगे करवाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप का कोई नेता दोषी पाए जाने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। वहीं उनके मंत्रिमंडल का भी कोई सदस्य अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा मिलने की बात कही।


119 को विशेष विमान से लाया गया वापस

नई दिल्ली। जापान के तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस में मौजूद भारतीयों को विशेष विमान से स्वदेश वापस ले आया गया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि 27 फरवरी को विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लैंड हुआ। बता दें इस क्रूज में कुल 138 भारतीय सवार थे, जिनमें से 119 को एयर इंडिया के विमान से लाया गया। डायमंड प्रिंसेस के 3 भारतीयो ने क्रू सदस्य विशेष विमान से भारत नहीं आए और वो क्रूज पर रहकर क्वारनटाइन पीरियड को पूरा करना चाहते है। इसके साथ ही 16 भारतीय कोरोना वायरस से ग्रसित है उनका इलाज जारी है।
इस दौरान भारत ने नेबरहुड पॉलिसी और इंडो पेसेफिक विजन के तहत 5 विदेशी नागरिकों को भी वहा से निकाला है, जिसमें श्रीलंका के 2 और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरु के एक-एक नागरिक शामिल हैं। सभी को 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के लिए हरियाणा के मानेसर में बने आर्मी के सैंटर पर रखा जाएगा। टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल थे। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं।


मनोज राज & उमेश सिंह


मैन वर्सेज वाइल्ड का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत पिछले दिनों 'मैन वर्सेज वाइल्ड' की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में आये हुए थे। अब इस चर्चित एपिसोड का टीजर सामने आ गया है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को ट्वीट किया है। इसमें रजनीकांत अलग अंदाज में नजर आ रहे है। इस एपिसोड की पूरी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को शेयर करके कैप्शन दिया है कि वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत लेकर आ रहे हैं एक्शन से भरपूर एडवेंचर। इससे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी ग्रिल्स के साथ इस शो में नजर आ चुके है। इस टीजर की बात करें तो इसमें बेयर ग्रिल्स और सुपरस्टार रजनीकांत के जंगल प्रवास के कुछ लम्हों को दिखाया गया है।


जौहर एसोसिएशन की 'कदीमी चादर'

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।


बोले पीएम शांति बहाल करने की कोशिश

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है  उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली के तमाम इलाकों में मौजूदा हालात की विस्तृत समीक्षा की गई।


पुलिस और अन्य एजेंसियां जमीन पर शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में लगी हुई हैं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में वर्तमान हालात की गहन समीक्षा की  पुलिस एवं अन्य एजेंसियां सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही हैं। हमारे संस्कार के मूल में शांति, सौहार्द है. मैं दिल्ली के बहनों, भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं  दिल्ली में सीएए के विरोधियों और समर्थकों की झड़प के बाद से लंबे समय से चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार को बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई, जबकि कुल 189 लोग घायल हैं  तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात थोड़े-बहुत सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है ऐसे समय में जब सभी पार्टियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांति कायम रहे तब सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है और गंदी राजनीति की जा रही है। जावड़ेकर ने कहा कि हिंसा का राजनीतिकरण ठीक नहीं है  दिल्ली में हिंसा समाप्त हो रही है और सच्चाई सामने लाने के लिये जांच की शुरुआत हुई है  ऐसे में सभी पार्टियों की प्राथमिकता शांति स्थायी होनी चाहिए।


सीरियाई हमलों में 20 नागरिको की मौत

बेरूत। सीरियाई शासन ने विद्रोहियों एवं जिहादियों के कब्जे वाले अंतिम ठिकानों पर हमले किए जिसमें कम से कम 20 आम नागरिकों की मौत हो गई  जिन्हें निशाना बनाया गया उनमें स्कूल भी शामिल हैं।


सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि शासन की बमबारी में कम से कम नौ बच्चे मारे गए।  रूस समर्थित शासन के बलों ने इदलिब को अपने कब्जे में लेने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इदलिब अंतिम प्रमुख इलाका है जहां अब भी विद्रोहियों और जेहादियों का कब्जा है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि इदलिब में हुए शासन के हमले में एक स्कूली छात्र और तीन शिक्षक एवं दो अन्य मारे गए। इदलिब के उत्तर में स्थित मारात मिसरिन में कम से कम छह बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई। इदलिब के उत्तरपूर्वी शहर बिनिश में हमलों में एक मां और उसके दो बच्चों समेत कुल चार लोग मारे गए। सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्कूलों को बख्श देने की गुहार लगाई है।


जनता के साथ किया विश्वासघातः यादव

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की पूरी तरह चरमरा गई है 3 वर्षों में भाजपा गांव किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा करती आ रही सपा भाजपा किसानों को में कोई भी रुचि नहीं है। महज जुगलबंदी में भाजपा सरकार ने अपने 3 साल निकाल दिया। इससे किसी का पेट बोलने वाला नहीं भाजपा का विजन नाश करने वाला है।


महिला के शरीर में बन रही है शराब

पिट्सबर्ग। अमेरिका की 61 साल की एक महिला के शरीर में शराब यानी अल्कोहल बन रहा है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह दुर्लभ स्थिति है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में यूरिनरी ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम कहते हैं। ऐसे मामले में ब्लेडर में अल्कोहल बनता है। मामला अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अस्पताल में सामने आया है।


लिवर ट्रांसप्लांट के लिए डोनर की तलाश भीः बुजुर्ग लिवर सिरोसिस और डायबिटीज से जूझ रही हैं। उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन डोनर नहीं मिलने के कारण यह नहीं हो पाया। महिला को अल्कोहल एब्यूज ट्रीटमेंट की सलाह दी गई है।


ब्लड टेस्ट में नहीं मिले अल्कोहल के प्रमाणः यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में महिला की कई जांच की गईं, सभी टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। इससे आशंका बढ़ी कि वे शराब पीने की बात को छिपा रही है। इसे समझने के लिए ब्लड टेस्ट कराया गया, लेकिन खून में अल्कोहल के प्रमाण नहीं मिले। एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित केस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा निकली, जिसे हाइपरग्लाइकोसूरिया कहते हैं।


ब्लेडर में एथेनॉल का स्तर बढ़ता गयाः डायबिटीज की मरीज होने के कारण यूरिन में शुगर की मात्रा ज्यादा पाई गई। शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिला के ब्लेडर में काफी मात्रा में यीस्ट जमा हैं, जो शुगर (ग्लूकोज) को एथेनॉल में बदल रहे हैं। यीस्ट ने लगातार फर्मेंटेशन (ग्लूकोज को एथेनॉल में बदलना) की प्रक्रिया जारी रखी और नतीजातन ब्लेडर में एथेनॉल (अल्कोहल) का स्तर बढ़ता गया।


एंटी-फंगल ट्रीटमेंट भी नाकाम रहाः महिला के शरीर में मौजूद यीस्ट का नाम कैंडिडा ग्लैबेरेटा है, जो आमतौर पर शरीर में पाया जाता है। महिला में यह जितनी मात्रा में मिला, ऐसा बहुत कम मामलों में होता है। कई बार इसे एंटी-फंगल ट्रीटमेंट की मदद से हटाने की कोशिश की गई, लेकिन नाकामी मिली। इस दौरान ब्लड शुगर भी बढ़ती गई।


योगी सरकार की पोल खोलता सच

शामली। लहरीपुर गांव में स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर आपको बतादे कि एक और तो योगी सरकार गांव गांव में विकास करने के दावे बड़े ही गर्व के साथ करती है। परंतु ऊन क्षेत्र के गांव लहरीपूर में योगी सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रहे हैं। जहां पर स्थित प्राइमरी स्कूल व मंदिर के पास भरे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के ऊन क्षेत्र के गांव लहरी पूर का है। जहां पर विकास के कार्य को लेकर गांव कोसो दूर है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं जहां पर सड़क पर ही पानी भर रहता है। जिसमें गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के विकास को लेकर कई मर्तबा संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास भी जाकर गांव में विकास की मांग कर चुके हैं और समस्या की शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है। पानी मंदिर के पास भरा रहता है। जिससे गांव वालों को पूजा पाठ करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी पानी के अंदर होकर स्कूल जाने में मजबूर है। जिसमें बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। और कहां है समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयम संबंधित अधिकारी व प्रशासन होगा।


व्यापारियों ने दिल्ली घटना पर खेद जताया

व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख,कहा नफरत की खेती बन्द हो


प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर दिल्ली में साम्प्रदायिक हिन्सा के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जघन्य अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कहते हुए केन्द्र सरकार से लोगों के तबाह हो चूके व्यापार को पुनर्जिवन देने के लिए उचित मुआवज़ा देने की मांग की ताकि दंगे की भेंट चढ़े कारोबारियों को अपना व्यवसाय पुनाः शुरु करने के लिए दर दर न भटकना पड़े।सिविल लाईन्स कार्यालय पर जुटे व्यापारीयों की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी ने की।कहा देश में इस वक्त हालात बहोत बुरे चल रहे हैं लेकिन हमें एक जुट होकर देश में फैले नफरत के बवण्डर को मुहब्बत के पैग़ाम से खत्म करना होगा।कहा दंगा करने वालों का मज़हब और जात नहीं होती इनको उकसा कर राजनितिक रोटी सेंकने वाले अपने फायदे और वोट की राजनीत के लिए शंतरंजी चाल चलने मे मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जिनका मक़सद सिर्फ अमन में खलल पैदा करना होता है। मनोज वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए दंगाईयों के साथ सख्त क़दम उठाने और दिल्ली के साथ अन्य प्रदेश व शहरों में सतर्कता बढ़ाए जाने के साथ अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के पुनर्वास के लिए उचित क़दम उठाए जाने पर बल दिया।कहा भाजपा नेता कपिल मिश्रा और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान पर देशद्रोह का मुक़दमा क़ायम कर जेल भेजा जाए जिसकी ज़हरीली वाणी के कारण यह दंगा हुआ। विवेक सिंह ने कहा हम सब देश में अमन चाहते हैं और कुछ विकृत मांसिक्ता के लोग हमारे देश की साझा संस्कृतिक विरासत को तहस नहस करना चाहते हैं लेकिन मुठठी भर ऐसे लोगों के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।विनोद हाण्डा ने लोगों से संयम बरतने और भड़काऊ बयान व भड़काऊ विडीयो व फोटो को एक दूसरे को आदान प्रदान न करने की बात कहते हुए व्यापारीयों की सुरक्षा की बात कही।कहा दंगे फसाद में अगर सबसे ज़्यादा किसी का नुक़सान होता है तो वह व्यापारी वर्ग ही होता है।ऐसे माहौल को शान्त करने और आपसी भाईचारा क़ायम करने में भी व्यापारी सब से आगे रहता है।बैठक के अन्त में व्यापिरियों ने दंगे मे मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।बैठक में सै०मो०अस्करी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,इसरार हुसैन,विवेक सिंह,नजम हसन,राजेशकुमार,मो०वसीम,नितिन चौरसिया,ज़ैनूल हसन,राजू कनौजिया,रामराज,गांगुली वर्मा,मुस्तफा हुसैन,सोनू,रेनू,राम बाबू जयसवाल,नितिन मिश्रा,शेख तौक़ीर अहमद,मो०हामिद आदि उपस्थित थे।


बृजेश केशरवानी


विकास के एजेंडे का कडा प्रभावी ढंग

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे बढाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके अनुरूप ने उन्होंने सरकारी मशीनरी को सक्रिय किया है। अधिकारियों को ईज़ आॅफ डूइंग बिजनेस के मद्देनजर निर्देश दिए। लैण्ड पूलिंग की व्यवस्था,आॅनलाइन एमओयू ट्रैकिंग सिस्टम आॅनलाइन इन्सेन्टिव मैनेजमेण्ट टूल,आदि के पर्याप्त विकास पर जोर दिया जाएगा। नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाएगा
निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
जेम पोर्टल का उपयोग बढ़ाए जाने और इस पोर्टल से ओडीओपी के उत्पादों को जोड़ा जाएगा। सोनभद्र में ट्राइबल म्यूज़ियम स्थापित होगा। इससे सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व, दुधवा टाइगर रिजर्व, जनपद चन्दौली के राजदरी एवं देवदरी जलप्रपात स्थल पर ईको टूरिज़्म के विकास कार्य सुनिश्चित होंगे। नवाबगंज पक्षी विहार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं हैं। ओडीओपी के तहत आने वाले उत्पादों को निर्यात से जोड़ने की आवश्यकता है। जनपद स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाते हुए उत्पादों की डिजाइन, क्वालिटी और पैकेजिंग पर भी फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सोलह जनपदों में पीपीपी माॅडल के अन्तर्गत जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के वितरण में और तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
आरोग्य मेलों के सम्बन्ध में पोर्टल पर सूचनाओं को शीघ्रता के साथ अपलोड किया जाएगा। केन्द्र व राज्य की स्वास्थ्य व पोषण से सम्बन्धित सभी सेवाओं को इन आरोग्य मेलों के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ ने विकास के एजेंडे को आगे बढाने के प्रति गम्भीर है।


नवजात को देखकर हए सब हैरान

अलीगढ़। अक्सर हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा लाखों में एक हो। लेकिन हर मां-बाप की ये तमन्ना पूरी नहीं होती। ऐसा यूपी के अलीगढ में रहने वाली एक महिला के साथ भी हुआ। महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गई। यूपी के अलीगढ में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसकी आँखें पूरी तरह बाहर निकली हुई है। इस बच्चे के ना तो कान है और ना ही नाक।  अब इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है।  


जानकारी के अनुसार आपको बता दे की गाँव के लोग तो इस बच्चे को एलियन कहने से भी नहीं चूक रहे है। पैदा हुए इस बच्चे के पिता का नाम है अरशद जो कि जो की पेशे से पेंटर है। अरशद की पत्नी हाउस वाइफ है। ख़बरों के मुताबिक, पैदा हुआ बच्चा परिवार की दूसरी संतान है। इनकी एक 2 साल की बेटी भी है। सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने बच्चे की नार्मल डिलेवरी की बात बताई है। उनका कहना है कि, ‘देर रात लेबर पेन शुरू हुआ और सुबह 4 बजे बच्चे का जन्म हुआ। मैं उसे देखने के लिए उत्साहित थी लेकिन जब उसे देखा तो यकीन न हुआ।’ करिश्मा का कहना है की उन्होंने ऐसा बच्चा पहले कभी नहीं देखा। वही पिता अरशद इस बच्चे को खुदा का तोहफा मान रहे है और इसकी अच्छी परवरिश करने की बात कह रहे है। वहीँ इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि,’ बच्चा सांस ले रहा है और उसके बचने की पूरी सम्भावना है। केवल चेहरे के अंगों का विकास नहीं हो पाया है। बता दें कि, बच्चे का वजन पांच पौंड बताया जा रहा है।


जमीन से जहरीली गैस का रिसाव

अरविंद द्विवेदी


अनूपपुर। कोतमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- डोगरिया भाटाडाण के बीच स्थित कनाई नाला से भारी मात्रा में ज्वलनशील गैस रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों को लगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नाला के पानी सहित आसपास के कई जगह पर माचिस जलाने पर जमीन में आग धधकने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन द्वारा एसईसीएल सहित अन्य जांच टीम को मौके पर जांच हेतु भेजा गया। वही अभी भी ग्रामीण भारी मात्रा में मौके पर पहुंचकर आग लगाकर गैस रिसाव को देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। जिससे मौके पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मौके पर कई ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर गैस का रिसाव पूरे क्षेत्र में नाला के आसपास भी होता है नाला के आसपास स्थित कहीं पर भी माचिस मारने से जमीन में आग लग जाती है, वही नाला के पानी पर भी गैस का रिसाव काफी तेज गति से हो रहा है। मौके पर ग्रामीण बच्चे भी भारी संख्या में उपस्थित हैं, जबकि अभी तक सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं।


इनका कहना हैः गैस रिसाव के पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर साहब को भी दी गई है। मौके पर एसईसीएल सहित जांच टीम द्वारा जांच की जा चुकी है और नाला क्षेत्र को बेरीकेट किया जाएगा।
अमन मिश्रा, एसडीएम (कोतमा)


एसओजीः जिलेवार चार-चार यूनिट होगी

डीजीपी की सख्त  चेतावनी जिले के पुलिस अधीक्षक के लिए : मेरे पास सबका फीडबैक, नहीं सुधरे तो मेरी कलम चलेगी


यूपी में फिर से हुआ एसओजी का गठन, जिलों में थाने के अलावा अब चार-चार यूनिट होगी तैनातःडीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
लख़नऊ। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों के जमकर पेंच कसे। उन्होंने चेतावनी दी कि कौन क्या कर रहा है और कौन कितना काबिल है मुझे सब जानकारी है। ऐसे अफसर सुधर जाएं नहीं तो मेरी कलम चलेगी तब ज्यादा नुकसान होगा।
भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो विजिलेंस और एंटी करप्शन से जांच कराएंगे। प्रमोशन से डेप्युटेशन तक सब प्रभावित होगा। डीजीपी आगरा और गोरखपुर जोन के अफसरों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे काम से मतलब है। पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आप लोग डीजीपी का सीयूजी नंबर देखते हैं तो फोन उठाते हैं।


अफसर अपना सीयूजी नंबर अपने पास रखने में और आम लोगों का फोन रिसीव करने में अपनी तौहीन समझते हैं। डीजीपी के सर्कुलर पर निगाह भी नहीं डालते हैं। विवेचनाओं की मॉनीटरिंग में लापरवाही होती है। आखिर किस बात के अधीक्षक हैं?
सुरक्षा व कानून व्यवस्था में लगाएं ज्यादा पुलिस कर्मी
डीजीपी ने एक अफसर से पूछा कि कितनी जनसंख्या पर बीट का निर्धारण किया है? उस अफसर ने कहा कि चार गांव पर एक बीट बनाई है। डीजीपी ने कहा कि इसका मतलब है कि सर्कुलर आपने देखा तक नहीं। 3 जनवरी को भेजे गए सर्कुलर में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कितनी जनसंख्या पर बीट होगी वह सब लिखा है।


डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में उपलब्ध जन शक्तियों की समीक्षा करें। अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा और कानून व्यवस्था में लगाएं ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो



यूपी में फिर से हुआ एसओजी का गठन, जिलों में थाने के अलावा अब चार-चार यूनिट होगी तैनात यूपी के जिलों में बड़े अपराधों के खुलासे के लिए जिलों में एक बार फिर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सक्रिय कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय के निर्देश के बाद इसका गठन किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में एसओजी को 2013 में भंग कर दिया गया था और उसके स्थान पर क्राइम ब्रांच का गठन किया गया था। जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में एसओजी के गठन के लिए पत्र लिखा है। सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में एसओजी का गठन कर मुख्यालय को सूचित करें। 


जानकारी के अनुसार प्रदेश में अनसुलझी घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी लगाई जाती थी। एसओजी का इंचार्ज जिले स्तर पर सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस कर्मी को बनाया जाता था। अलग अलग जिलों से मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद 2013 में तत्कालीन एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने सभी जिलों की एसओजी को भंग कर दिया था। 


इसके स्थान पर क्राइम ब्रांच का गठन का आदेश दिया गया था। इसका इंचार्ज छोटे जिलों में पुलिस उपाधीक्षक और बड़े जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया था। क्राइम ब्रांच को तीन भागों में बांटा गया था जिसमें अपराध शाखा, अभिसूचना शाखा और आपरेशन शाखा का गठन किया गया था। इसका काम किसी भी घटना के समय आपस में समन्वय स्थापित कर अनसुलझी घटनाओं का खुलासा करने का था।
साथ ही बड़े अनसुलझी घटनाओं की विवेचना भी क्राइम ब्रांच द्वारा की जाने लगी। विवेचनाओं के बोझ से क्राइम ब्रांच की धार धीरे-धीरे कुंद होने लगी। इसका असर यह हुआ एसटीएफ जैसी प्रदेश स्तर की एजेंसी को अनसुलझे मामले दिए जाने लगे। बाद में जिला स्तर पर स्वाट टीम और सर्विलांस टीम का भी गठन एसपी या एसएसपी स्तर से किया जाने लगा। स्वाट टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी एटीएस के स्पॉट कमांडोज ने प्रशिक्षित किया गया और उन्हें अत्याधुनिक असलहों से लैस किया गया। इसके बाद भी अनसुलझे मामले जिलों में बढ़ते रहे। थानों पर घटना के बाद जिले की एक-दो नहीं बल्कि अलग अलग यूनिट की अलग टीम लगाकर जांच कराई जाने लगी। 


यानी जिलों में घटना के बाद जिन टीमों को सक्रिय किया जाता है उसमें थाने के अलावा क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस टीम और अब एसओजी की टीम लगाई जा रही है। लगभग सभी जिलों में एसओजी का गठन कर दिया गया है, जो सीधे जिलों में एसपी को रिपोर्ट कर रही हैं और अधिकार व कार्रवाई के मामले में यह टीमें किसी थाने या क्राइम ब्रांच से मजबूत मानी जा रही हैं।


वैश्विक महामारीः 48 देश में 82059 संक्रमित

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भले ही अभी तक इस किलर वायरस को महामारी नहीं घोषित किया है लेकिन हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। आलम यह है कि भारत के दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सबसे पहले कोरोना को लेकर आपात बैठक की है। इस वायरस की पहुंच अब दुनिया के 7 में से 6 महाद्वीपों तक हो गई है और अब तक 2802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह कोरोना के कहर से पूरी दुनिया के देश जूझ रहे हैं…
चीन में हालात कुछ सुधरे, मरने वालों की संख्या 2,744


चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे। आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं। इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। इस बीच कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि चीन आंकड़ों को छिपा रहा है।
दक्षिण कोरिया में बिगड़े हालात, निशाने पर रहस्‍यमयी चर्च


चीन के बाद इस किलर वायरस की चपेट में सबसे ज्‍यादा लोग दक्षिण कोरिया के हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1595 मामलों की पुष्टि हुई है और 13 लोग अब तक इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण कोरिया में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच सबके निशाने पर वहां का एक रहस्‍यमयी चर्च आ गया है। दक्षिण कोरिया के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 50 फीसदी विवादास्‍पद चर्च शिंचेओंजी के हैं। दक्षिण कोरिया सरकार अब इस रहस्‍यमयी चर्च के फॉलोवरों को ढूढ़ रही है। इसी चर्च से सबसे ज्‍यादा कोरोना का वायरस फैला है। बताया जा रहा है कि इस चर्च के 2 लाख 10 हजार अनुयायियों में से 455 कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूरे देश में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कोरोना का अड्डा बना लग्‍जरी क्रूज डायमंड प्रिंसेज


जापान के तट पर खड़ा क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज कोरोना का एक तरह से अड्डा बन गया है। इस शिप पर सवार 3,711 लोगों में से 691 लोग किलर वायरस से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच डायमंड प्रिंसेज में फंसे 119 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट से इन भारतीयों और 5 विदेशी नागरिकों को गुरुवार सुबह दिल्ली लाया गया। ये 5 विदेशी श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के हैं। भारत ने इन लोगों को एयरलिफ्ट करने में मदद के लिए जापान को शुक्रिया कहा है। खास बात यह है कि इंडियन एयर फोर्स का एक विमान चीन के वुहान शहर से भी 112 भारतीयों को विदेशियों को लेकर आ रहा है। उधर, जापान में भी 164 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।
यूरोप में इटली बना किलर कोरोना का ठिकाना
यूरोप महाद्वीप में इटली कोरोना वायरस का ठिकाना बनता जा रहा है। इटली में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है जबकि 12 लोगों की इससे मौत हो गई है। इस तरह से चीन, जापान और कोरिया के बाद इटली में अब कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए नॉर्दर्न इटली के सभी हिस्सों से अब तक 50,000 लोगों को 11 शहरों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों को पब्लिक इवेंट में जाने से बैन कर दिया गया है। जबकि मिलना के मशहूर चर्च कोविजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है। इटली के कई जिले एक तरह से वर्चुअल घोस्ट टाउन बन चुके हैं जहां लोगों में इस बात का डर है कि कहीं वे इस जानलेवा वायरस की चपेट में ना आ जाएं।
सऊदी अरब में उमरा पर रोक, ईरान में 19 लोगों की मौत
वैश्विक प्रतिबंधों की मार झेल रहे ईरान की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है। ईरान में कोरोना से 139 लोग संक्रमित हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं कोरोना की चपेट में अब ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी आ गए हैं। उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। ईरानी स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरजा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।’ हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था। हरीची ने सम्मेलन में एक सांसद के इस दावे को खारिज किया था कि शिया तीर्थ शहर कोम में वायरस से 50 लोग मारे गए हैं। इस बीच सऊदी अरब ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मदीना में किए जाने वाले उमरा पर अस्‍थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका में 59 मामले, ट्रंप बोले, डरने की जरूरत नहीं
कोरोना वायरस का प्रसार अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से हो रहा है। अमेरिका में अब तक 59 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इस बीच भारत दौरे से लौटे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीनी यात्रियों पर रोक लगाने जैसे सरकार के कदमों की वजह से अमेरिकी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ‘बहुत कम’ है। उन्‍होंने कहा कि हमारे इस कदम की कई लोगों ने आलोचना की थी लेकिन अब इसका फायदा दिख रहा है। हमारे प्रशासन ने अमेरिकी संसद से 2.5 अरब डॉलर की मांग की है ताकि कोरोना का इलाज तलाश किया जा सके और बचाव के उपकरण जमा किए जा सकें। उन्‍होंने ऐलान किया कि उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस कोरोना से जंग का नेतृत्‍व करेंगे।
पाकिस्‍तान में भी पहुंचा कोरोना, दो मामलों की पुष्टि
इस बीच पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन इमरान सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि ‘इससे घबराने की जरूरत नहीं है।’ समाचार पत्र डॉन ने स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के बुधवार शाम के ट्वीट के हवाले से बताया, ‘मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं। दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है।’ उन्होंने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं।’
48 देशों में बढ़ रही कोरोना की दहशत
कोरोना की मार से दुनिया के अब पांच महाद्वीप के 50 देश प्रभावित हैं। सिंगापुर में 93, थाईलैंड में 40, ताइवान 32, बहरीन 26, कुवैत, आस्‍ट्रेलिया 23, मलेशिया 22, फ्रांस 18, जर्मनी 18, भारत तीन, ब्राजील 1, मिस्र 1, जार्जिया 1 समेत दुनिया के 48 देशों के 82,059 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत में इस वायरस का प्रभाव बेहद कम है लेकिन जिन देशों में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है, वहां पर बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। इससे भारत सरकार की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हर पल बदलता जा रहा है।


नाले में मिले दो शव, मृतकों की संख्या 35

नई दिल्ली। हिंसा की आग में उत्तर-पूर्वी दिल्ली किस कदर झुलसी, इसकी तस्वीर धीरे-धीरे सामने आ रही है। गुरुवार को गगनपुरी में एक नाले से दो लाशें मिलने से आशंकाएं और गहरी हो गईं। बता दें कि बुधवार को खजूरी खास के नाले में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था। इस तरह दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर 35 हो गई है।


दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों में अभी भी जबर्दस्त तनाव है। बुधवार रात भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं। उपद्रवियों ने ज्योतिनगर में अशोक नगर फ्लाइओवर के पास छोटा हाथी और बाइक जला डाली।


जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, गोकुलपुरी और आसपास के इलाकों में शांति रही, लेकिन खौफ और दहशत का माहौल अभी बना हुआ है। ज्यादातर दुकानें बंद हैं और उनके दरवाजों पर हिंसा के निशान साफ देखे जा सकते हैं। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उत्तर-पूर्वी जिले में तैनात हैं। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा को दंगाग्रस्त इलाकों से आधी रात से सुबह आठ बजे तक 19 फोन मिले।


उन्होंने बताया कि इलाके में 100 से अधिक दमकलकर्मी तैनात हैं और इलाके के सभी चार दमकल केंद्रों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल की अतिरिक्त गाड़ियां दी गईं और वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी दंगा प्रभावित इलाकों में डेरा डाले हुए हैं।


भाजपा MLA का अश्लील वीडियो वायरल

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता का एक सेक्स क्लिप वायरल हो रहा है। यह एक स्टिंग ऑपरेशन था और यह पूरा वीडियो तैयार करने वाली महिला भी सामने आ चुकी है। उसने बताया की वह पूर्व विधायक के अय्याशी और गलत करतूतों को सामने लाना चाहती थी इसलिए उसने यह वीडियो तैयार किया था। हालांकि उसका यह भी दावा है की उसने यह क्लिप वायरल नहीं किया था। उसने यह फुटेज पार्टी के नेताओ को दिया था संभवतः उन्ही में से किसी ने यह फुटेज वायरल किया होगा। वीडियो बनाने वाली महिला का नाम नीला सोंस है।


दरअसल नीला ने साल 2017 के मीरा-भयंदर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर सामान्य सीट से जीत दर्ज की थी। अभी 26 फरवरी को महापौर का चुनाव होना है। इस बार महापौर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। नीला ने खुद को अनुसूचित जाति का बताते हुए महापौर पद पर अपना दावा ठोका है। लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।


दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र मेहता ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक मेहता एक होटल के कमरे में महिला के साथ निर्वस्त्र नजर आ रहे हैं। उधर नीला ने आईजी ऑफिस के बाहर एक भावनात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में नीला का दावा है कि उन्होंने ही यह स्टिंग कराया था ताकि मेहता के काली करतूतों से पर्दा उठाया जा सके।


फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है

मनोज कुमार ठाकुर


मुंबई। अभिनेता कुणाल खेमू वेब की दुनिया में अभय सीजन 2 के साथ वापसी करेंगे। उनका कहना है कि कहानी जारी रखने के लिए उन्हें फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन में अभय के रूप में कुणाल वापसी करेंगे। उनका चरित्र अभय प्रताप सिंह एक अपराधी की मानसिकता को समझता है और किसी मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने से डरता नहीं है।
सीरीज के बारे में कुणाल ने कहा, मुझे एक कहानी जारी रखने और एक फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है, क्योंकि दर्शका का कन्टेंट के साथ जुड़ाव हो जाता है और उन्हें पता है कि क्या उम्मीद की जाए। दर्शकों ने कहानी को अनुभव किया है, सराहा है और कहानी को जारी रहता देखने के लिए उत्सुक हैं जो एक कलाकार के लिए प्रेरित करने वाला है।
बी.पी. सिंह की फिक्शन फैक्टरी द्वारा निर्मित और केन घोष द्वारा निर्देशित वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस साल गर्मियों में इसका प्रीमियर जी5 पर होगा।


रोग दूर करेगी गोबर से बनी चप्पल

मंडी। क्या आपने कभी गोबर से बनी चप्पलों के बारे में सुना है। शायद आपको सुनकर अजीब सा लगे क्योंकि आज तक ऐसा कोई उत्पाद ही नहीं बना था, लेकिन देसी गाय के गोबर से बनी चप्पल का निर्माण हो चुका है। यह चप्पल विश्व की पहली गौमयी चरण पादुका बताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivaratri Festival) में इसे प्रदर्शित किया गया है जहां यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिवरात्रि महोत्सव में लगी विभागीय प्रदर्शनियों में पशु पालन विभाग ने इसे प्रदर्शित किया है। चप्पल को हरियाणा (Haryana) के रोहतक की वैदिक प्लास्टर नामक संस्था ने बनाया है।


कहा जा रहा है कि यह चप्पल कोई साधारण चप्पल नहीं बल्कि इसे पहनने वाले व्यक्ति को यह चप्पल कई बीमारियों से बचाती है। श्री बंशी गौधाम काशीपुर उतराखंड ने इसे प्रमाणित भी किया है। वैदिक प्लास्टर संस्था के मंडी जिला के डिस्ट्रीब्यूटर कर्ण सिंह ने बताया कि इस चप्पल को ’’गौमय चरण पादुका’’ का नाम दिया गया है। इसे पहनने पर व्यक्ति के बीपी का बढ़ना व कम होना नियंत्रित रहेगा। मांसपेशियों में खिचाव से मुक्ति मिलेगी और मानसिक बीमारियों से बचाव होने के अलावा बेचौनी, चिड़चिड़ापन में भी गोबर से बनी पादुकाएं कारगर साबित होंगी। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क (Scientific reasoning) दिया गया है कि गोबर में जीवाणुनाशक व विषाणुहर शक्ति विद्यमान है।आधुनिक विज्ञान ने भी गोबर के इस गुण को माना है। रोगों के कीटाणु व दूषित गन्ध को नष्ट करने में गोबर अद्वितीय है। चरण पादुका को बनाने के लिए गोबर को छानकर उसमें नेचुरल ऑयल को मिलाया गया है। सूखने पर इस आयल मिश्रित गोबर को मशीन में प्रेस करके चरण पादुका का आकार दिया गया है। कर्ण सिंह ने बताया कि वैदिक चरण पादुका को अभी केवल प्रदर्शित किया गया है। लोगों की मांग के अनुसार यह उन्हें मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस चप्पल की कीमत 700 रुपए तय की गई है।


स्टॉल में गोबर से निर्मित अन्य उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं जोकि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जानकारी हासिल करने के बाद लोग इसकी मांग डिस्ट्रिब्यूटर कर्ण सिंह को दे रहे हैं। स्टॉल में गोबर से निर्मित नेचुरल कलर जिन्हें होली या घर की दीवारों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। गोबर से बनी डायरी, शगुन कार्ड, धूप समेत अन्य कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में ट्रायल बेस पर वैदिक ईंट भी रखी गई है। इसे भी देशी गाय के गोबर से तैयार किया गया है। ईंट के सफल ट्रायल के बाद इसे लांच किया जाएगा।वहीं, इन उत्पादों को देखने के लिए आने वाले लोग भी इन्हें देखकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि गोबर से इस प्रकार की वस्तुओं का निर्माण हो सकता है। गाय को गौमाता का दर्जा हासिल है और गाय के गोबर व गौमूत्र से कई प्रकार की दवाईयों को निर्माण भी किया जाता है। गाय का मल कई प्रकार से उपयोग में लाया जाता है और इसका नया उपयोग शिवरात्रि महोत्सव में प्रदर्शित किया गया है।


भाजपा नेता की बीबी-गर्लफ्रेंड में मारपीट

भाजपा नेता की बीवी व गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट, कपड़े फाड़े, एक दूसरे पर दर्ज कराया केस


लखनऊ। गोमतीनगर थाना में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत त्यागी की पत्नी और महिला मित्र ने एक-दूसरे पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज कराया है। श्रीकांत त्यागी को उनकी पत्नी ने रविवार रात गोमतीनगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ पकड़ लिया था।


दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाना लाई, जहां देर रात तक हंगामा चला।बीबी का आरोप है कि उनके पति की महिला मित्र उनके स्थान पर उनके पति के साथ हमबिस्तर होती है। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीकांत त्यागी नोएडा निवासी हैं और यहां विस्तार के एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर ले रखा है। अपार्टमेंट के दूसरे टॉवर में उनकी एनजीओ संचालिका महिला मित्र व सपा नेता रहती हैं। रविवार रात श्रीकांत की पत्नी दो बेटों को लेकर अचानक उनके फ्लैट में आ गईं।


श्रीकांत त्यागी की पत्नी का कहना है कि पति की दोस्त ने उन्हें पीटा और कपड़े फाड़ दिए। उनका आरोप है कि महिला ने बच्चों को भी पीटा। उधर, श्रीकांत त्यागी की महिला मित्र का कहना है कि रविवार रात करीब 12 बजे वह अपने अपार्टमेंट में टहल रही थीं तभी उनके परिचित श्रीकांत त्यागी की पत्नी व एक अन्य महिला आ गईं और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे सिर फट गया।


राजू सक्सेना


दूसरों के स्थान पर 2 परीक्षार्थी गिरफ्तार

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थी गिरफ्तार


फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक पर कार्यवाही से क्यो कतरा रहे है अधिकारी


भ्रष्टाचार में लिप्त DIOD को गिरफ्तार कर जेल भेजने में आखिर लापरवाही क्यो


कौशांबी। बोर्ड परीक्षा 2020 में अवैध वसूली कर सॉल्वर के जरिए उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे जाने का खेल जिले में नहीं बंद हो रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका पर उतर आए हैं और सब कुछ बोर्ड परीक्षा में होने के बाद भी वह शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही करने को कतई तैयार नहीं है। ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के एक बोर्ड परीक्षा केंद्र का है जिसे फर्जी तरीके से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहाँ केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक को फर्जी अभिलेख के जरिये डियूटी दी गयी है। इस परीक्षा केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय दो परीक्षार्थियों को तहसील प्रशासन ने पकड़कर मुकदमा दर्ज करा दिया है।


सर्वजीत सिंह इंटर कॉलेज नोहरी का पूरा में नितिन पाल के स्थान पर चांद बाबू परीक्षा दे रहा था और इसी स्कूल में कुलदीप के स्थान पर इंद्रजीत पाल परीक्षा दे रहा था इस बात की जब लोगों को जानकारी हुई तो उपजिलाधिकारी चायल से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। मौके पर दोनों परीक्षार्थियों का जब अधिकारियों ने आधार कार्ड से उनके नाम पता की जानकारी की तो मालूम चला कि दोनों परीक्षार्थी फर्जी तरीके से दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। जिले में उत्तर पुस्तिकाओं को लिखाने के लिए सॉल्वरों को शिक्षा माफियाओं ने एकत्रित कर रखा है और जिले में उत्तर पुस्तिकाएं हल कराने के नाम पर 30000 से ₹40000 तक परीक्षार्थियों से वसूली की गई है।


 जिला विद्यालय निरीक्षक की भूमिका संदेह के घेरे में और पूर्व में भी इनके कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है इस परीक्षा केंद्र में सत्येंद्र सिंह को बोर्ड के अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापक और राजेश कुमार यादव को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा है। लेकिन यह दोनों लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्य नहीं है। इनको किन परिस्थितियों में केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। यह बड़ा सवाल है और जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा अवैध बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के साथ फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक फर्जी कक्ष निरीक्षक की तैनाती के मामले में शासन स्तर से जाँच हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक का जेल जाना तय है। लेकिन क्या योगीराज में जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारनामे उजागर होंगे। यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


सुशील केसरवानी


सीतापुर कारागार पहुंचे आजम,पत्नी-बेटा

सीतापुर। रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।


 आपको बता दें कि सीतापुर जिला कारागार में आज रामपुर से भेजे गए है सपा सांसद आजम खान सपरिवार, एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेल देने से इनकार। करते हुए 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की के आदेश दिए थे वही आज सपा सांसद और पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था। सपा सांसद आजम खां पर 88 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को आजम खां पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे। आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है।


सदन में जाति गणना का प्रस्ताव पास

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार सियासी दांव चल रहे हैं।बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने आनन-फानन में बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पास करा दिया।अब उशके बाद बिहार में जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव भी सदन से पास करा दिया है।


राजद की तरफ से उठाया जा रहा था मुद्दा


दरअसल जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग राजद लगातार उठाते रही है।लालू प्रसाद जातीय आधार पर जनगणना को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं।वहीं नीतीश कुमार भी कई मंचों से यह बात कह चुके हैं कि जातीय आधारित जनगणना की जरूरत महसूस हो रही है।इसके अलावे बिहार की तमाम विपक्षी पार्टी के एजेंड़ा में जातीय आधारित जनगणना की बात है।लेकिन सीएम नीतीश ने एक बार में सभी दल के मुद्दा को छीन लिया है।


सीएम नीतीश कुमार ने आज  विधानसभा में जातीय जनगणना का प्रस्ताव रखा जिसके बाद बिहार विधानसभा ने जातीय आधार पर जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया।2021 में कास्ट के आधार पर जनगणना का प्रस्ताव सदन से पास किया गया है।


एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव हो चुका है पास


इसके पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा से बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन से पास कराया गया था।विधानसभा से अचानक एनआरसी का प्रस्ताव पास कराए जाने के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सदन से एनआरसी लागू नहीं कराने का प्रस्ताव पास होने के बाद बीजेपी जहां औंधे मुंह गिरी है।वहीं तेजस्वी और सीएम नीतीश के बीच जो तल्खी दिख रही थी उसमें कमी आई है।पिछले दो दिनों में दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है।अब नीतीश कुमार ने जातीय आधार पर जनगणना कराए जाने का प्रस्ताव सदन से पास करा कर बड़ा राजनीतिक चाल चल दी है।


गांधी मैदान में भीड़ देख कन्हैया गदगद

पटना। नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर गांधी मैदान में बुलाई गई रैली के मंच पर कन्हैया कुमार पहुंच गए हैं। कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद हैं। गांधी मैदान के मंच पर पहुंचे कन्हैया रैली में आई भीड़ को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं ।कन्हैया ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया है।


इस रैली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हो रहे हैं। वहीं कई  दिग्गज  वामपंथी नेता भी रैली में पहुंचे हैं।कन्हैया की रैली में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइसी घोष, बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज, सुशांत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, योगेन्द्र यादव, अरुधंती राय और जिग्नेश मेवाणी  रैली में शामिल हो रहे हैं।


बता दें कि कन्हैया कुमार 30 जनवरी से पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से जन-गण-मन यात्रा पर निकले हुए थे। यात्रा के अंत में रैली करने की घोषणा कन्हैया ने यात्रा शुरू करने के दौरान ही कर दी थी। कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों का दौरा किया और सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। इस दौरान कन्हैया कुमार पर कई बार हमला हुआ,लेकिन उनकी यात्रा जारी रहा। यात्रा के दौरान ही आरा, कटिहार, सुपौल,छपरा समेत कई जगहों पर उनके काफिले पर हमला हुआ। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झंडा दिखाया गया।


अनुराग गोयल



महिंद्र सिंह धोनी ने शुरू की जैविक खेती

रांची। क्रिकेट मैदान के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब जैविक खेती करना शुरू कर दिया है। क्रिकेटर धोनी अब लोगों को किसान की भूमिका में दिख रहे हैं। लोग उम्मीद भी कर रहे है कि खेती में भी धोनी का जलवा कायम रहेगा।


पपीते और तरबूज की खेती
धोनी रांची के रातू के सैंबो में जैविक खेती की ट्रेनिंग लेने के बाद तरबूज और पपीते भी लगाए हैं।  खुद इसकी जानकारी वीडियो शेयर कर के दी है। धोनी ने लिखा कि रांची में 20 दिनों में तरबूज और पपीते की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है। इसको लेकर काफी उत्सुक हूं।


सबसे अधिक टैक्स भी दिया
धोनी पिछले कई दिनों से रांची में ही हैं। बताया जा रहा है कि धोनी की रूची खेती में भी है। वह फुर्सत में खेती करना चाहते हैं। वह खुद अपने घरों के पौधे की भी देख रेख करते हैं। दो दिन पहले ही धोनी व्यक्तिगत तौर पर सबसे अधिक झारखंड में टैक्स देने के मामले नंबर वन बने हैं। जम्मू-कश्मीर जाकर भारतीय सेना में सेवा भी दे रहे हैं। यही नहीं धोनी अपने कार और बाइक प्रेम को लेकर भी फेमस हैं। बाइक और कारों को खुद वह देखरेख करते हैं और मौका मिलते ही ड्राइव पर निकल जाते हैं।


मनीष कुमार


 


खुलासों से अपराधो पर लगा अंकुश

जनता का मत पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जिले मे पुलिस को नई दिशा दी
आज एक और घटना का किया खुलासा अंर्तजनपदीय 20 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी। 27 फरवरी 2020 जिले में पुलिस जिस तरह आये दिन घटनाओ का खुलासा कर रही है। अपराधी जेल भेजे जा रहे है। उसका असर कानून व्यवस्था पर दिखायी देने लगा है। अपराधियो में खौफ एंव अपराध पर अंकुश इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग को जाता है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस को आधुनिक सोच की ओर ले जाने का जो प्रयास किया उसके अच्छे परिणाम सामने आये है। देखा जा रहा है कि, थाना पर भी पुलिस बदली बदली सी नजर आती है।
      उधर पुलिस अधीक्षक  डा0 ख्याति गर्ग ने आज एक और घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/20 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 40/20 धारा 399/402/307/34 भादवि व जनपद रायबरेली से 20,000/- रूपये का इनामिया वाछिंत अभियुक्त खुशियाल निषाद पुत्र रामजग केवट निवासी ग्राम बनियापुर मौजा कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या को देवकली चौराहा रानीगंज बाजारशुक्ल रोड से समय 08:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02  अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट के 2500 रूपया बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, हमारा एक रोड होल्डप का गैंग है । मेरे दो अन्य साथी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद नि0 मीर मऊघाट थाना मवई जनपद अयोध्या व आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार नि0 उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या को थाना शिवगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2020 को ट्रक लूटते समय पकड़े गए थे । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है ।
      अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुशियाल निषाद (एचएस 85ए थाना मवई)*
1▪मु0अ0स0 25/90 धारा 395,397 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2▪ मु0अ0स0 26/90 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3▪ मु0अ0स0 68/90 धारा 395,397 भादवि थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ।
4▪ मु0अ0स0 88/85 धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
5▪ मु0अ0स0 117/86  धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
6▪ मु0अ0म0 113/91 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
7▪ मु0अ0स0 38/86 धारा 396 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
8▪ मु0अ0स0 145/99 धारा 323,325,506 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
9▪ मु0अ0स0 282/2000 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
10▪ एनसीआर 50/2000 धारा 323,504 भादवि थाना थाना मवई जनपद अयोध्या ।
11▪ मु0अ0स0 360/03 धारा 307 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
12▪ मु0अ0स0 361/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
13▪ मु0अ0स0 362/03 धारा 8/18 एनडीपीएस थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
14▪ मु0अ0स0 222/15 धारा 394,511 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
15▪ मु0अ0स0 323/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
16▪ मु0अ0स0 21/20 धारा 395,412 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
17▪ मु0अ0स0 40/2020 धारा 399,402,307,341 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
18▪ मु0अ0स0 54/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।


न्यायपालिका को कमजोर करना दुर्भाग्यपूर्ण

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस मुरलीधर का स्थानांतरण कर न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की यह कोशिश बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोगों का न्यायपालिका पर इतना विश्वास है और न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की सरकार की कोशिश बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।


उन्होंने कहा कि जस्टिस एस मुरलीधर का ट्रांसफर कर केंद्र सरकार क्या संदेश देना चाहती है, जिन्होंने दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस की निष्क्रियता और भाजपा के नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर पुलिस के कार्रवाई करने में असफल रहने पर नाराजगी जताई थी। उल्लेखनीय है कि जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। उनका पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है।


शवों के संग्रह पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई पर तैयार हो गया, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के शवों को संग्रह करने की मांग की गई थी। अधिवक्ता महमूद पारचा द्वारा मामले का उल्लेख करने पर मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई की मंजूरी दे दी।


उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और गोकुलपुरी में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा पैदा हो गई थी, जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 200 लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा के बाद मृतकों के परिजनों को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से शव निकालने, शवों को अस्पताल पहुंचाने या पोस्टमार्टम के बाद शव लेने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


आईबी कर्मचारी की मौत, बेगुनाही का दावा

नई दिल्ली। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेगुनाही का दावा किया है। आप नेता ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित की मौत के मामले में उंगली उठाई गई थी। अंकित का शव बुधवार को बरामद किया गया था। बुधवार को जारी किए गए वीडियो में ताहिर हुसैन ने दावा किया कि वह भी पूर्वोत्तर दिल्ली के कई हिस्सों में हुई हिंसा का शिकार हैं।


वीडियो में आप नेता ने अपनी पहचान बताते हुए दावा किया, “मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में जो भी खबरें फैलाई और दिखाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं। यह सब मेरे खिलाफ गंदी राजनीति है। जब से कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है, तब से दिल्ली में स्थिति खराब हो गई है। कई जगहों पर पथराव हो रहा है और कई अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है। यह सब यहां भी हुआ और हमने तेजी से प्रतिक्रिया दी और पुलिस को बुलाया। भारी भीड़ ने मेरा कार्यालय का गेट तोड़ दिया और मेरी छत पर चढ़ गए। मैंने पुलिस से मदद मांगी और वे कुछ घंटे बाद पहुंचे गए और फिर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।”


आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के शव को बुधवार को जाफराबाद के एक नाले से बरामद किया गया था। मृत आईबी के कर्मचारी के परिवार ने ताहिर हुसैन के समर्थकों पर शर्मा की बेरहमी से पिटाई व हत्या करने का आरोप लगाया है। आस-पड़ोस के लोगों ने आरोप लगाया है कि आप नेता ने रविवार से उस इलाके में हुई हिंसा में सक्रिय भूमिका निभाई।


तबादले पर भी कांग्रेस की राजनीति

नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस मुरलीधर के तबादले पर राजनीति किए जाने को लेकर कांग्रेस की गुरुवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तबादले की अधिसूचना निर्धारित प्रक्रिया के तहत जारी की गई है। प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि न्यायमूर्ति मुरलीधर का तबादला सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है। इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया। विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि रूटीन तबादले का राजनीतिकरण करके कांग्रेस ने न्यायपालिका का एक बार फिर अपमान किया है।


भारत के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ठुकरा दिया है, इसलिए उसने देश के हर संस्थान को नीचा दिखाने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट जज बी एच लोया की मौत मामले का निपटारा उच्चतम न्यायालय ने कर दिया है। जो इस मामले में फैसले पर सवाल उठा रहे हैं उनके मन में शीर्ष अदालत के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या राहुल गांधी खुद को उच्चतम न्यायालय से ऊपर मानते हैं?” कानून मंत्री ने कहा, “हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन न्यायपालिका की आजादी से समझौते का कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड रहा है। आपातकाल के दौरान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की वरीयता को दरकिनार कर दिया गया था।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तभी खुश होती है, जब उसके मन में मुताबिक फैसला होता है अन्यथा वह न्यायपालिका का अपमान करती है।


हरीश रावत को ढूंढने के लिए लालटेन यात्रा

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की राजनीति से लापता हो चुके हरीश रावत को ढूंढने के लिए कांग्रेस को लालटेन यात्रा निकालनी पड़ी, तब कहीं जाकर हरीश रावत कांग्रेस को मिल सके। उन्होंने यहां पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में कहा कि हरीश रावत दोहरी राजनीति कर रहे हैं। केदारनाथ में जाकर वे कहते हैं कि प्रदेश सरकार ठीक काम कर रही है और मैदान में उलटबासी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुछ समय बाद इंदिरा हृदयेश भी उनके काम की सराहना करने लगेंगी।


धीरे-धीरे माहौल में हो रहा है बदलाव

नई दिल्ली। धीरे-धीरे दिल्ली अपने पुराने मिजाज पर वापस लौटने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में हिंसा के 4 दिनों के बाद हिंसाग्रत रहे इलाके अब रोजमर्रा के कामों में मशगूल दिखने लगे हैं। ऐसे ही उत्तर पूर्व दिल्ली का इलाका गोकुलपुरी है, जहां सोमवार की रात को जबरदस्त हिंसा हुई थी। इस क्षेत्र का गंगा विहार मुहल्ला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। हिंसा के दौरान कई मकानों और दुकानों में आग लगा दी गई थी, लेकिन दो दिन बाद गुरुवार को इस इलाके में शांति है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान लगातार पेट्रोलिग कर रहे हैं।


पूछताछ के बाद पता चला कि इस इलाके में हिंसा मामूली सी बात पर शुरू हुई थी। सालों से एक साथ रहने के बावजूद यहां हिंसा की चिंगारी कैसे फैली, इस पर इस शख्स ने बताया, “सोमवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने बिना उकसावे के गंगा विहार वरिष्ठ नागरिक कल्याण केंद्र पर कुछ बोतलें फेंक दी। जिसके बाद आसपास के लोग उत्तेजित हो गए। उसके बाद जिसको जो समझ में आया उसने किया। बाद में इस इलाके में कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिए गया। नतीजा लगभग 100 परिवार को इस इलाके से जान बचाकर भागना पड़ा।”


लेकिन अब यहां शांति है किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है। लोग पिछली बातों को भुलाना चाहते हैं। मंगलवार शाम से इलाके में अर्धसैनिक बल की एक कंपनी तैनात है। इलाके में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया, “यहां पिछले 35 सालों में ऐसी कोई घटना नहीं घटी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के उकसावे के बाद यह घटना हो गई, लिहाजा अब यहां स्थिति कंट्रोल में है। सोमवार को घटना के बाद आज गुरुवार को गंगा विहार इलाके में दुकानें खुलने लगी है और रेहड़ी पटरी वाले अपना काम शुरू कर रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं और खरीदारी करते देखे जा सकते हैं ।


ट्रंप की दिल्ली यात्रा न करने की अपील

नई दिल्ली। अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा से अमेरिका वापस लौटे हैं। उनके भारत से जाते ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को दिल्ली न जाने की एडवायजरी जारी की है। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद दिल्ली दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन गई। इसके बाद सरकार दिल्ली में शांति का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच अमेरिका ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए अपने नागरिकों को दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।


अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो प्रदर्शन और संभावित कर्फ्यू के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखें एवं दिल्ली के उन इलाकों में जाने से परहेज करें।


महिला क्रिकेट टीम पहुंची सेमीफाइनल

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए। मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली। सेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए थे। स्मृति मंधाना और राधा यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी, जबकि अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष को टीम से बाहर किया गया।


कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के हालात खराब है और इस सिलसिले में हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पथराव और लोगों की हत्या हुई है। केन्द्र सरकार और दिल्ली की नई सरकार हिंसा पर मूल दर्शक बनी रही। सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार से बात करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में जो हुआ है वह राष्ट्रीय शर्म की बात है। इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है और यह केन्द्र सरकार की विफलता के चलते हुआ है।


सवाल उठाने वाले जज का तबादला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का रवैया सबके निशाने पर रहा। अब दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाने वाले जज के तबादले से सियासी बवाल उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को जस्टिस एस. मुरलीधर ने जमकर फटकार लगाई। उसके कुछ घंटों बाद उनका तबादला हो गया। उनका दिल्ली हाई कोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। मुरलीधर ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी थी। बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई।


सुप्रीम कोर्ट का कोलीजियम जस्टिस एस. मुरलीधर के ट्रांसफर को लेकर सिफारिश कर चुका था। जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर का पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें अपने ऑफिस का प्रभार संभालने का निर्देश भी दिया था लेकिन अब उनके तबादले के बाद सियासी तूफान मच गया है।


फिल्म थप्पड़ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी। रिलीज से पहले मुंबई में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। इस मौके पर तापसी पन्नू काफी खुश दिखी। इस मौके पर कई सितारें हिमेश रेशमिया, आयुष्मान खुराना, अनूप सोनी, रकुल प्रीत, पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ और ऋचा चड्ढा डेनिम थप्पड़ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म थप्पड़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है।


'आजाद' को पुण्यतिथि पर नमन किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद ने देशप्रेम और साहस की नयी परिभाषा लिखी जिससे हजारों युवाओं को आज भी प्रेरणा मिलती है। चन्द्रशेखर आजाद ने संकल्प किया था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे। उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान ने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला दी और वे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सक्रिय रूप से कूद पड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आजाद आज भी हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।


हिंसाः 30 साल पुराना वीडियो वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 30 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध ने पूरा देश का मा​हौल खराब कर दिया है। इसका समर्थन और विरोध करने वालों ने राजधानी को हिंसा की आग में झोंक दिया है। पिछले करीब दो दशक में यह सबसे बड़ा साम्प्रदायिक दंगा है, जिसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच आरजेडी प्रमुख और और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 30 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
यह वीडियो 1990 का है जब बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में देशभर में रथ यात्रा निकाली थी। यह रथ यात्रा जहां भी जाती थी, वहां दंगा फसाद हो जाता था।। इस वजह से लालू यादव खासे नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने गाँधी मैदान में एक विशाल रैली आयोजित की थी। इस रैली में उन्होंने कविता के जरिए आडवाणी को चेतावनी दी थी। वह कुछ इस तरह हैं-  
जब इंसान ही नहीं रहेगा ,तो मंदिर में घंटी कौन बजावेगा।
जब इंसान ही नहीं रहेगा, तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा।
आम आदमी की जान उतना ही कीमती है, जितना नेता/पीएम का।
चाहे मेरा राज रहे या जाए, मैं दंगा फैलाने वालों से समझौता नहीं करूंगा। 
दरअसल 1990 की है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ रहा था तोलालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक रथ यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया था। आडवाणी की यह रथ यात्रा बिहार होते हुए अयोध्या जानी थी। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने साम्प्रदायिकता से समझौता न करने का फैसला लिया। उनका मत था कि जितना क नेता या प्रधानमंत्री के जान की कीमत हैं, उतना ही कीमती एक आम जनता की जान हैं। बाद में, लालू प्रसाद यादव के आदेश पर 23 अक्टूबर, 1990 को लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया गया। लालू का यह 30 साल पुरान वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 28, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-201 (साल-01)
2. शुक्रवार , फरवरी 28, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-पंंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)" alt="" aria-hidden="true" />





 

 




 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...