गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सवाल उठाने वाले जज का तबादला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का रवैया सबके निशाने पर रहा। अब दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाने वाले जज के तबादले से सियासी बवाल उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को जस्टिस एस. मुरलीधर ने जमकर फटकार लगाई। उसके कुछ घंटों बाद उनका तबादला हो गया। उनका दिल्ली हाई कोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। मुरलीधर ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी थी। बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई।


सुप्रीम कोर्ट का कोलीजियम जस्टिस एस. मुरलीधर के ट्रांसफर को लेकर सिफारिश कर चुका था। जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर का पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें अपने ऑफिस का प्रभार संभालने का निर्देश भी दिया था लेकिन अब उनके तबादले के बाद सियासी तूफान मच गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...