नागालैंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नागालैंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 मई 2021

नागालैंड: एक सप्ताह तक 'लॉकडाउन' की घोषणा

कोहिमा। नागालैंड ने कोविड के जानलेवा संक्रमण को देखते हुए 14 मई से 21 मई तक पूरे नागालैंड में एक सप्ताह तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। मंगलवार को राजधानी कोहिमा में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के आवास पर हुई उच्चस्तरीय आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नागालैंड सरकार के प्रवक्ता नेबा क्रुनू ने कहा कि लॉकडाउन 14 मई की सुबह 06 से 21 मई तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि नगालैंड में भी प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है, जबकि मरीजों की लगातार मौतें भी हो रही हैं। जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन  एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई 'शिक्षक अभिभावक' स...