सोमवार, 2 दिसंबर 2019

मानवता के प्रति,अति संवेदी रहेगी मेनका

सुलतानपुर! संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में खरीद-फरोख्त होती रही। उन्होंने दोनों पदों का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराए जाने के सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया। वे रविवार को जयसिंहपुर के महमूदपुर में पत्रकारों से बात कर रही थीं।सवालों के जवाब में कहा कि सीधे जनता से चुनाव होने पर जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों की जनता के प्रति जवाबदेही होगी। कहा कि तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठी युवती के साथ पुलिस की अभद्रता के मामले को वह दिल्ली पहुंचकर जानकारी लेंगी।



उन्होंने लोगों को चीनी मिल के जीर्णोद्घार व विस्तारीकरण की मंजूरी प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की जानकारी दी। कहा कि इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। किसानों की ओर से मिल बंद होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने सुबह जिम्मेदारों से बात की।
कहा कि पांच दिसंबर से मिल चालू हो जाएगी। सांसद सुबह जयसिंहपुर के इमिलिया सिकरा में संजय सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में निराश्रितों को कंबल वितरित किया। महमूदपुर प्राइमरी पाठशाला में सांसद ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किया। सांसद ने विकास भवन में सीड बॉल विपणन केंद्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित प्रेरणा जलपान केंद्र का उद्घाटन किया


 


महिला-बाल सम्मान कोष योजना की समीक्षा बैठक

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न


प्रदीप पाठक
बलरामपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सपन्न हुई। इस बैठक में शासन द्वारा निर्धारित 09 धाराओं के तहत नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोष वेव पोर्टल पर वर्तमान में फीड/अपलोड किये गये कुल 22 प्रकरण जिला संचालन समिति के स्तर पर प्राप्त हुआ। जिनका निस्तारण समिति द्वारा किया जाना था। मुख्य विकास अधिकारी के निदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र द्वारा निर्धारित एजेण्डा की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जिसमें समिति के सदस्यगणों के योजना एवं उक्त प्रकरणों के बारे में विस्तृत रूप से केस टू केस चर्चा की गयी। समिति द्वारा प्रत्येक प्रकरणों के अवलोकनोपरान्त कुल 18 प्रकरणों में पीड़िताओं को आर्थिक राहत क्षति पूर्ति दिये जाने की स्वीकृत प्रदान की गयी तथा 04 प्रकरण अपात्र पाये जाने के कारण समिति द्वारा अस्वीकृत/निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार उक्त 22 प्रकरणों का निस्तारण जिला संचालन समिति बलरामपुर द्वारा किया गया। 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी, एमपी सिंह, सीएमएस महिला डा0 प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि रमाशंकर यादव, जिलाधिकारी, बलरामपुर द्वारा नामित सदस्य डा0 नागेन्द्र सिंह, अनुराग द्विवेदी, प्रतिनिधि जिला विज्ञान अधिकारी प्रतिनिधि, मनोज कुमार प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजनीश कुमार सिन्हा प्रतिनिधि ल जिला अग्रणी बैंक इलाहाबाद, राजेन्द्र बहादुर, सुनील कुमार मौजूद रहे।


बज्मे उर्दू अदब के मुशायरा का आयोजन किया

बस्ती! बज़्मे उर्दू अदब के ज़ेरे अहतमाम इस्लाही नशिस्त मुनक़्क़ीद उर्दू अदब के चाहने वालों ने देर शाम नगर के मदरसा तजविदुल क़ुरआन में कारी हारून फ़ैज़ी की सरपरस्ती, माहिर स्योहारवी की सदारत व कन्वीनर मौलाना कफ़ील अतहर की मौजूदगी में एक नशिस्त यानी मिनी मुशायरे का आयोजन किया! जिसमें बस्ती के ही अनेक शायरों ने अपने क़लाम पढ़ शमा बांधा दर्जन भर शायरों ने इस छोटे से प्रोग्राम में कुछ इस तरह से अपने क़लाम सुनने वालों के सामने रखे स्योहारा की सरज़मी पर जन्में माहिर स्योहारवी ने कुछ इस तरह अपने कलाम से नवाज़ा "छुपा कर ग़म को होंटो पर हँसी लाना ज़रूरी था! मोहब्बत में किसी दिन ये मक़ाम आना ज़रूरी था "ओहद से कर्बला तक एक ही तालीम मिलती है! हयाते जावीदां पाने को सर जाना ज़रूरी था" साथ ही कफ़ील अतहर ने कुछ इस तरह अशआर रखे "जिससे मिलों खुशी से मिलो और खुश रहो जीना है जब तो ऐसे जियो और खुश रहो" "अतहर वो जिसके हाथ मे सारा निज़ाम है, उस एक के ही भक्त बनो और खुश रहो निसार मंज़र की इन लाइनों पर भी खूब वाह वाही मिली "जिंदगी जब इश्क का महवर लगे हर नज़ारा हुस्न का पैकर लगे" यूनुस नवेद अपने इन क़लाम के साथ माईक पर उतरे "पड़ेगा अब कौन हर्फे उल्फ़त में क्यों मोहब्बत के बाग लिखू, निसाब ही जब बदल चुके सब तो क्या वफ़ा की किताब लिखू" मास्टर इक़बाल राहत ने भी यू कहा "एक बेवा की निगाहों से कोई पूछे तो, चूड़ियां टूट कर लगती है कलाई केसी" मौज स्योहारवी ने भी अपने क़लाम से नवाज़ा, "वक़्त इंसान को जब कोई सज़ा देता है, गैर तो गैर है अपना भी दग़ा देता है" मौलवी शाद भी इस अंदाज में जलवा अफ़रोज़ हुए "हर बड़े का अदब ज़रूरी है! किसकी कितनी है शान मत देखो" निज़ामत के फ्राइज अंजाम दे रहे मौलाना सुजाउद्दीन फ़लक बिजनोरी के अलावा मौलवी मुकीम उर्रहमान, कारी वसीम, मौलवी कैफ़, मोहम्मद आज़म माहिगिर, मुंशी शाहिद, सलीम अंसारी, हाफ़िज मोहम्मद अहमद, फ़ज़ल अंसारी, ज़रीफ़ अंसारी, कारी अहमद, तंज़ीम इदरीस, इरफ़ान समीर, के अलावा उर्दू अदब के सैकड़ो चाहने वाले आज की इस महफ़िल में मौजूद रहे।


6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की रविवार को मिला था शव, दुष्कर्म के बाद की गई थी हत्या 


जयपुर! खेड़ली गांव में पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।
राजस्थान के टोंक में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपी ड्राइवर बच्ची के गांव में ही रहता है। स्निफर डॉग की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।
बच्ची के गांव का ही रहने वाला है ट्रक ड्राइवर, स्निफर डॉग आरोपी के घर के पास तक पहुंच गया था
बच्ची को टॉफी खिलाकर साथ ले गया था आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर ने नशे की हालत में बच्ची को टॉफी खिलाई। फिर अपने साथ ले गया। कई घंटे उसे ट्रक में घुमाता रहा। इसके बाद दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर बेरहमी से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही झाड़ियों में फेंक कर घर चला गया। 
रातभर से बेटा शराब पीता रहा: आरोपी की मां
रविवार को पुलिस को जब खेड़ली गांव में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली तो डॉग स्क्ववायड को भी ले गई। स्निफर डॉग घटनास्थल से आरोपी के घर के पास पहुंच गया। वहां पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक ट्रक ड्राइवर का घर है वह देर रात घर पहुंचा था। पुलिस ने जब घर जाकर जांच की तो ड्राइवर बुरी तरह से नशे में था। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रातभर से शराब पी रहा है और कुछ बड़बड़ा रहा है। 
पूछताछ में गुनाह कबूला: पुलिस सूत्र
इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को पकड़कर थाने ले आई। वहां पर पहले उसका नशा उतारा गया। फिर उससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि जब उसने वारदात को अंजाम दिया तब वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस को जहां बच्ची का शव मिला उससे कुछ दूरी पर शराब, बीयर की टूटी बोतलें मिली थी। वहीं पास में ही टॉफी की पन्नियां, जर्दे, गुटखे के पाउच मिले थे।
टोंक जिले के खेड़ली गांव में 6 साल की बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी। रविवार को गांव में ही झाड़ियों में उसका शव मिला। दुष्कर्म के बाद बच्ची के यूनीफार्म की बेल्ट से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। दरिंदे ने बेल्ट से गला इतने जोर से दबाया था! कि बच्ची की आंखें तक बाहर निकल आईं थी। 


नकली खून के कारोबारी, सात गिरफ्तार

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी में नकली खून का कारोबार करने वाले सात लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ प्रदेश में नकली खून बनाकर जरूरतमंदों को महंगे दामों पर मुहैया कराने वालों के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है।


यूपी एसटीएफ की छापेमारी में हुई यह गिरफ्तारी कई मायने में महत्वपूर्ण है। यह आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर खून का काला कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ ने मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया था। यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।ब्लड बैंक के दस्तावेज और कर्मचारियों का ब्यौरा खंगाल रही है। एसटीएफ की यह छापेमारी काफी गोपनीय रही।स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। गिरोह का सरगना नसीम बताया जा रहा है।उसकी निशानदेही पर फैजुल्लागंज और कैंट में दबिश दी गयी थी। एसटीएफ के अनुसार मड़ियांव में यह काला कारोबार काफी दिनो लंबे से चल रहा था। एसटीएफ ने करीब 15 दिनों तक ब्लड बैंक की रेकी की। एसटीएफ के डिप्टी एसपी अमित नागर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर दो यूनिट से तीन यूनिट खून बनाते थे।


सड़क हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत

जशपुर! जिले में सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई! जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया है! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है! नकारी के मुताबिक, घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के सिसरिंगा में रोड की है! जहाँ सूरजपुर जिले में पदस्थ इंजीनियर मनोज पैकरा अपने निजी चार पहिया वाहन में अपने ड्राइवर के साथ अपने गृह निवास तपकरा जबला लौट रहा था! इसी दौरान रास्ते में फरसाबहार के कुछ दुरी पर सिसरिंगा के समीप रायपुर से आ रही! एक यात्री बस से भीषण टक्कर हो गई! हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया!


घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने तत्काल घायल अवस्था में ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रहा है! घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची फरसाबहार पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है!


विपक्षी को फंसाने के चक्कर में लगाई आग

देवरिया! जनपद के हेतिमपुर के गोसाई टोला में एक महिला ने ग्रामीणों को फसाने के चक्कर में अपने ही झोपड़ी कों किया आग के हवाले जिसका नाम शैला देवी पत्नी राजकुमार प्रसाद है! जो अपनी मकान खलिहान में जबरदस्ती बनवा लिया है! और बगल में जमीन कब्जाकर निर्माण जारी है! जिसे रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया तो गाली गलौज करने लगी और अपने ही जाकर पुलिस चौकी हेतिमपुर में तहरीर दी पुलिस बिना जांच किए शांतिभंग की धारा 151 दर्ज कर लोगो को चलान कर दिया जिनका नाम इस प्रकार हैं! संतोष गिरी 35 वर्ष पप्पू गिरी 45 वर्ष सुरेन्द्र गिरी 60 वर्ष है यह मामला काफी दिनों से आला अधिकारियों के संज्ञान में है! उस जमीन पर एक बार FIR हो चुका है प्रशासन इस मामले में लीपा पोती कर रही हैं! 


रंजन यादव


इंटर कॉलेज प्रांगण मैं बाल महोत्सव का हुआ आयोजन

कसया कुशीनगर! रविवार को नगर के निरंकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शांति सद्भावना के बैनर तले बाल महोत्सव का आयोजन हुआ।
आयोजन में श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महन्थ व निरंकारी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोंगो का मन मोह लिया तो वही बच्चों द्वारा चार्ट पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सद्भावना का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि लोगों में आपसी भाई चारा को कायम किया जाय।जो हिंदुस्तान अनेकता में एकता की पहचान पूरे विश्व में रखता है! वह हमेशा कायम रहे।संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि संस्था सात राज्यो में अभी काम कर रही है। संस्था बाल महोत्सव इस लिए मनाती है कि बच्चे सद्भाव के प्रति जागरूक हो क्योंकि यही देश के भविष्य हैं।कार्यक्रम को प्रदेश कोर्डिनेटर रामकिशोर चौहान ,प्रधानाचार्य ऐ के चौरसिया,धीरेंद्र त्रिपाठी ने भी किया ।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। अंत मे सभी अतिथियों का स्वागत मोहम्मद असलम ने किया।
इस अवसर पर मनोज चौरसिया,वारिस अली,विशाल चौहान, दयालु,राजेश,प्रदीप मौर्या, महेश पासवान ,अब्दुल मजीद ,नीलम,आदि उपस्थित रहें।


विश्वकर्मा पांचाल महासभा का प्रदेश अध्यक्ष

संजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज सेवक कपिल पांचाल ने दी बधाई


अखिलेश पांडे


नई दिल्ली! अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० वेद प्रकाश पांचाल के नेतृत्व में संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया! जिसमे कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी लोनी अंकुश पांचाल समाज सेवी ने नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज दिल्ली में कार्यकारणी की बैठक में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बड़े भाई संजय पांचाल को फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर दी बधाईl और डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की गई! और सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की हर जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनायें जायेगे व नियम अनुसार अपना पद व सदस्य संख्या नेट पर दिया जायेगा क्योकि विश्वकर्मा समाज का हर व्यक्ति कभी भी अपने पद सदस्य को चैक कर सकते है और संजय पांचाल ने बताया कि मुझ पर डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने विश्वास जताया मैं दिल्ली प्रदेश की ये जिम्मेदारी दी है मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप निष्ठावान होकर और निसुवास्थ विश्वकर्मा समाज की सेवा करुगा जो विश्वकर्मा समाज के किए जो अनेकों योजनाओं की घोषणा की है मैं सभी योजनाओं का विश्वकर्मा समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा साथ ही अजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश महामंत्री की घोषणा की और डॉ. नवीन पांचाल दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई!


इस मौके पर रमेश पांचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष अशोक पांचाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल कपिल पांचाल बिन्दु पांचाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पांचाल हरीश पांचाल अंकुश पांचाल समाज सेवी कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी सचिन पांचाल मनीष पांचाल मनोज पांचाल एस.पी पांचाल विनोद पांचाल  मोहित पांचाल रिकू पांचाल अरविंद पांचाल रोकी पांचाल सुनील पांचाल हरिओम पांचाल मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे!


जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर! जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गन्दगी पाये जाने पर तीन सफाई नायकों को निलंबन तथा शहर के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन मैरिज लाॅन संचालकों को भी नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये, जो सड़क पर गन्दगी फैलाते हैं।
प्रातः 09 बजे जिलाधिकारी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निकली। उन्होंने अमहट गोराबारिक से बस स्टैण्ड तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में कई जगह कूड़े करकट एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ तथा रोड के किनारे खाद्य सामग्री के लगे हुए ठेलों के द्वारा भी दोना प्लेट फेंक कर गन्दगी फैलायी जा रही पायी गयी। इसके अतिरिक्त बारात घरों द्वारा भी सड़क के किनारे काफी गन्दगी फैलायी जाती मिली। इसके साथ ही सड़कों पर पशु भी विचरण करते हुए पाये गये। जिसके कारण जन सामान्य को काफी नुकसान पहंुच रहा है।


 


16 अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

भोपाल। उज्जैन जिले की दताना मताना हवाई पट्टी का यश एयरवेज कंपनी से किराया व मेंटेनेंस खर्च नहीं वसूलने को लेकर लोकायुक्त ने लोकायुक्त के पूर्व डीजीपी, उज्जैन के पांच पूर्व कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियरों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व आईपीसी की धारा 120 बी के तहत दर्ज किया गया है। अफसरों पर आरोप है कि हवाई पट्टी लीज पर दिए जाने के बाद संबंधित कंपनी यश एयरवेज से न तो किराया वसूला गया और ना ही हवाई पट्टी का मेंटेनेंस न करने पर कोई कार्रवाई की गई। शिकायत और लंबी जांच के बाद प्रकरण दर्ज हुआ। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में शासन ने दताना-मताना हवाई पट्टी यश एयवरेज लिमिटेड को डेढ़ लाख रुपए मासिक किराए पर 10 साल की लीज पर दी थी। अनुबंध के अनुसार पीडब्ल्यूडी को हवाई पट्टी का संधारण करना था। मगर इसके लिए राशि यश एयरवेज को जमा करानी थी। इसके अलावा हवाई पट्टी का किराया वसूलने, यहां खड़े होने वाले विमानों से शुल्क वसूलने सहित रखरखाव की जिम्मेदारी तत्कालीन कलेक्टरों की थी। यश एयरवेज ने मात्र वर्ष 2006-07 का किराया जमा करवाया था।इसके बाद वर्ष 2013 तक कोई किराया नहीं दिया। वर्ष 2013 के बाद हवाई पट्टी का संचालन भी बंद कर दिया था। यश एयरवेज ने इस दौरान हवाई पट्टी का रखरखाव भी नहीं किया था। वीआईपी एरिया होने के कारण शासन ने हवाई पट्टी को अपने हाथों में लेकर वापस इसका उन्न्यन करवाकर मेंटेनेंस करवाया था। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक उज्जैन के तत्कालीन कलेक्टर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवशेखर शुक्ला, अजातशत्रु श्रीवास्तव, डॉ. एम गीता, बीएम शर्मा और कवींद्र कियावत पर केस दर्ज किया है। अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने यश एयरवेज और हवाई पट्टी पर खड़े होने वाले अन्य विमानों से किराया वसूल नहीं किया। इसके अलावा यह भी नहीं देखा कि हवाई पट्टी का संधारण हो रहा है कि नहीं। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन ईई एसएस सलूजा, एके टुटेजा, जीपी पटेल पर भी संलिप्तता के आरोप हैं। लोकायुक्त के सेवनिवृत्त डीजीपी अरुण गुर्टु यश एयरवेज लिमिटेड के डायरेक्टर थे। इसके अलावा यशराज टोंग्या, भरत टोंग्या, दिलीप रावल, शिरीश दलाल, वीरेंद्र कुमार जैन, शिवरमण, दुष्यंतलाल कपूर भी डायरेक्टर थे। प्रकरण में इनके नाम शामिल हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से लोकायुक्त पुलिस के अफसर बचते रहे। लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भोपाल मुख्यालय से प्रकरण दर्ज हुआ।


बजाज के सवाल पर, सीतारमण का जवाब

नई दिल्ली! केंद्र सरकार की आलोचना को लेकर उद्योगपति राहुल बजाज के सवाल पर बहस छिड़ गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने बजाज का समर्थन किया है!
सीतारमण ने ट्वीट किया, राहुल बजाज ने जिन मुद्दों को उठाया, उसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दे दिया है। सवाल हों, आलोचनाएं हों सबको सुना जाता है, उनका जवाब दिया जाता है, उसे रेखांकित किया जाता है। सीतारमण ने लिखा कि अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं। ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित को चोट पहुंच सकती है। वहीं, बजाज के समर्थन में बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि उम्मीद है सरकार उपभोग और विकास को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। शॉ ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है। दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उद्योगपित राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा था कि इस वक्त लोगों के बीच खौफ का माहौल है, जो सरकार की आलोचना करने से दूर भागते हैं। क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में किस तरह लिया जाएगा। बजाज को अमित शाह ने उसी मंच से जवाब दिया। शाह ने इस बात को खारिज किया कि देश में डर का माहौल है। उन्होंने कहा, किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है।


'महंत' के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई पर मार्च

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! केवल वह आए जिन्हें अपनी बेटी अपने समाज से प्रेम है! 3 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन की डीपी गोल चौराहे से दिल्ली के लिए प्रदर्शन मार्च निकाला जाएगा! मार्च जो है निर्भया हत्याकांड के आरोपियों को अब तक सजाना मिलना प्रियंका हत्याकांड के आरोपियों को 30 दिन में सजा मिलना, 14 नवंबर से मेरठ के माधवपुरम से गायब तनु की बरामदगी देश की बच्चियों की सुरक्षा की मांग को लेकर फुटपाथ पर बैठी अनु की हिरासत के विरोध में है! सभी जानते हैं 2012 में दिल्ली में निर्भया के साथ क्या हुआ था? सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी! ऐसी निर्मम हत्या जिसे देख सुनकर सारा देश का पूछा था पूरे देश में धरने प्रदर्शन हुए थे! कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया, अब उनकी फाइल महामहिम राष्ट्रपति के पास है! राष्ट्रपति फाइल पर क्या फैसला लेते हैं इसका इंतजार कर रहा है? लेकिन इंतजार को 7 साल बीत चुके हैं! हैदराबाद में हुए प्रियंका हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है! लेकिन क्या इनको भी सजा मिलने में 8 साल जितना लंबा समय लगेगा या केंद्र सरकार और न्यायपालिका कुछ ऐसा करें 1 महीने के अंदर सजा मिल जाा!ए भारतीय कानून किसी लचीले पंखा लाभ अपराधी उठाते रहे कुछ कमी पुलिस की कार्रवाई में भी रह जाती है! मेरठ शहर के माधव पुरम सेक्टर 3 से घर के बाहर से 12 साल की तनु लापता हो जाती है! पूरे 15 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं गरीब परिवार की तनु के माता पिता का आरोप है अगर वह समृद्ध शाली होते राजनैतिक पहुंच होती तो पुलिस अब तक लड़की को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी होती, लेकिन उनके पास पहुंच नहीं है! वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैै! इसलिए उनकी बेटी 15 दिन से लापता है, सभी ने देखा प्रियंका हत्याकांड के बाद अनु दुबे नाम की एक लड़की नारे लिखा एक बोर्ड लेकर फुटपाथ पर बैठ जाती हैै! देश भर की बच्चों की सुरक्षा की बात कर रही है, सुरक्षा की गारंटी चाहती है! एक अकेली बच्ची से दिल्ली पुलिस इस कदर घबरा जाती है कि उसे संसद मार्ग थाने में 6 घंटे तक हिरासत में रखा जाता है! तीनों ही घटनाएं बेहद निंदनीय है, घटनाओं के विरोध में गाजियाबाद के तकरीबन आधा दर्जन संगठन राजनगर एक्सटेंशन के केडीपी चौराहे से मार्च निकालने वाले हैं! विरोधी सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और लोग दिल्ली पीएम आवास जाना चाहते हैं! ये सवाल पूछना चाहते हैं! अपनी चुनी हुई सरकार से सवाल करना चाहते हैं! आखिर कब तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा केवल कागजों तक सीमित रहेगा! बेटी को बचा कर क्या करेंगे जब भी जिंदा जला दिया गया! इनसे अलग चौथा मामला एक महंत का है भाजपा हिंदुत्व की बात करती है! हिंदुत्ववादी पार्टी मानी जाती है महाराष्ट्र में शिवसेना अलग हुई तो भाजपा के समर्थकों ने हिंदुत्व का नाम लेकर ही शिवसेना को आड़े हाथों लिया! यूपी में भाजपा की सरकार है यूपी में एक संत सीएम के पद पर है! उसके बावजूद एक महंत को जिला प्रशासन जिला बदर करने की कार्रवाई करता है! गाजियाबाद के प्रसिद्ध डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पिछले कई वर्षों से बच्चियों को यौन हिंसा से बचाने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और बच्चों से हिंसा करने वाले दरिंदों को सजा दिलाने के लिए काम कर रहे हैं! डासना मंदिर के पास बेशकीमती जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है! भू-माफियाओं की नजर इस मंदिर की जमीन पर है! वह लोग यदि को मंदिर से हटाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं! लगता है ऐसे लोगों ने प्रशासन को बरगला लिया  गा,जियाबाद जिला प्रशासन ने यति नरसिंहानंद सरस्वती से समाज को बता कर जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है! शायद आजाद भारत में किसी महंत को जिला बदर करने की यह पहली घटना हो गुलाम भारत में भी मंदिरों मठों से क्रांतिकारी गतिविधियां संचालित होती रही है! तब भी अनेक मठाधीश और महंत जेल जाया करते थे! आजाद भारत में भी अनेक साधु-संत मठाधीश महंत जेल गए हैं! लेकिन शायद ही किसी को जिला बदर किया गया हो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन एक महंत को जिला बदर करने जा रहा है इस घटना का विरोध भी गाजियाबाद के लोग कर रहे हैं! मेरा मानना यह है 3 दिसंबर के 23 मार्च में इस प्रदर्शन में वही लोग हैं जो अपनी बेटी अपनी बहन अपनी पत्नी अपनी मां से प्यार करते हो जो देश की हर बच्ची से प्रेम करते  जो, देश की हर बच्चे की सुरक्षा चाहते हो ऐसे तमाम लोग आएं! जो एक महंत को जिला बदर ना होना देना चाहते हो, राजनैतिक दलों का चश्मा पहनने वाले राजनैतिक दलों के समर्थन का गले में पट्टा पहनने वाले और सामूहिक दुष्कर्म तथा जघन्य हत्याकांड पर भी राजनैतिक सोच रखने वाले लोग इस प्रदर्शन से दूर रहें! ऐसे तमाम लोग जो फेसबुक के महावीर हैं जो व्हाट्सएप के युद्धवीर हैं! सोशल मीडिया तक सीमित रहने वाले महारथी भी से दूर रहें! यदि आप समाज में एक सकारात्मक सोच रखते हैं, समाज में बदलाव की उम्मीद रखते हैं, अपनी बच्ची की सुरक्षा चाहते हैं, महिला अपराध में लिप्त रहने वाले आरोपियों को तुरंत सजा चाहते हैं, तो आपको इस मार्च में आना ही चाहिए इस प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए!


पुलिस हिरासत में रेप के आरोपी की मौत

देहरादून! रेप और पोक्सो ऐक्ट में गिरफ्तार आरोपी की सहसपुर थाने में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात और सीओ विकासनगर सहसपुर थाने पहुंचे। दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को आत्महत्या करार दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शुक्रवार देर रात को हवालात के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए आरोपी के परिजनों का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा।


सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी कालेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक किशोरी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 24 वर्षीय अभिनव कुमार यादव का दो वर्ष से उसके साथ प्रेम संबंध था। आरोपी ने उसे कई स्थानों पर ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया। कहा कि शुक्रवार को आरोपी उसके कालेज में आकर मिलने के लिए दबाव बना रहा है। आरोपी ने उसके साथ के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। फिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन आरोपी अभिनव की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हवालात के अंदर कंबल का किनारा फाड़कर हवालात के कोने में दीवार पर लगी कीलों पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी ने हवालात के अंदर देर रात को अंधेरे का फायदा उठाकर कोने में कीलों पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कहा कि पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। इसलिए मामले में पुलिस की ओर से बरती गयी लापरवाही की जांच की जा रही है। एसपी देहात ने साफ कहा कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही!


टाटा मोटर्स हैचबैक कार इसी माह करेगा लांच

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स  अपनी हैचबैक कार Altroz को जनवरी महीने में भारत में लॉन्च करने जा रही है। 45X पर बेस्ड अल्ट्रॉज की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई 20 से होगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं! यहां आपको कार से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। इस कार को आप 4 दिसंबर से 25 हजार देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने डीलर्स को प्री-बुकिंग को लेकर कहा है! कि वो कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसके प्रति रूचि दिलाएं।


कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। साथ ही ये तीनों इंजन BS-6 कम्पलाइंट के साथ आएंगे। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट मिलेगा। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट होगा। जब कि 1.5-लीटर डीजल हो सकता है। इंटिरियर की बात करें तो प्रीमियल फील देने के लिए इसमें नेक्सॉन और हैरियर के इंटिरियर डिजाइन को लिया गया है। माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज में फ्लैट-बॉटम ड्राइविंग व्हील मिलेगा, इसके दोनों कंसोल्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंच और सेंटर हैरियर के जैसे ही होंगे। इसके अलावा कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस विद ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।


सड़क हादसे में 'दो भारतीयों' की मौत

वाशिंगटन! अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जूडी स्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वो कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारत में इनके अंतिम संस्कार का बंदोबस्त करने के लिए 42,000 डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है


स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि स्टेनली और गोपीसेट्टी की 28 नवंबर की रात को हिट एंड रन मामले में मौत हो गई। मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने रविवार को बताया कि इस हादसे में शामिल ट्रक के मालिक डेविड टोरेस (26) ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है पुलिस ने बताया, 'टोरेस ने सवालों के जवाब नहीं दिए। अधिकारियों ने डीएनए नमूने लिए हैं। जांच चल रही है।' पुलिस के अनुसार, टोरेस के ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भारतीय छात्र सवार थे।


सीएम ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण

नैनीताल/देहरादून। वैदिक मंत्रों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कलैक्टेट प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय मुख्य द्वार से कैम्प कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर आगमन तथा म्यूरल का अनावरण किया, उन्होने स्वयं सहायता समूह के सुढरीकरण हेतु निर्मित हिलांस आउटलैट, दिव्यांग एवं वृद्वजनों के जनसेवार्थ स्थापित लिफ्ट चेयर, विधानसभा नैनीताल क्षेत्र की 12 विकास परियोजनाओं लागत 26.96 करोड का लोकार्पण तथा 33 विकास परियाजनाओं लागत 61.18 करोड का शिलान्यास किया।
     कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनशिकायतों के समाधान हेतु संतुष्टि पोर्टल, आशा कार्यकत्रियों के कार्यो के सापेक्ष की प्रोत्साहन राशि के भुगतान सम्बन्धी समाधान हेतु तृप्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होने विद्यालयी बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एव उपचार हेतु संचालित आरबीएसके योजना के अनुश्रवण हेतु सूद पोर्टल का शुभारम्भ, नैनीताल नगर के मुख्य नालों तथा नैनीझील के संवेदनशील बिन्दुओं पर कूडेध्मलबे की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी एव अनुश्रवण हेतु रियल टाइम मानिटरिंग सुपरविजन का शुभारम्भ, दूरस्थ क्षेत्रो बेतालधाट एवं ओखलकांडा में संचार चिकित्सकीय उपकरणों के माध्यम से उच्च चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु टेली मेडिसन सुविधा का शुभारम्भ, नैनीझील की स्वच्छता एवं नौकायान करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छुरक्षित योजनान्तर्गत झील मे राहत एवं बचाव उपकरणों युक्त तैनात 02 नौकाओं का लोकार्पण, नैनीताल की दूरस्थ प्रशासनिक इकाईयों कोश्याकुटौली तथा धारी को वीडियोकांफ्रेसिंग सुविधायुक्त करना तथा मातृत्व एवं शिशु विकास सुद्ढीकरण हेतु 08 प्रसव केन्द्र तथा 04 आशाघर का शुभारम्भ किया।
     अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी नैनीताल श्री सविन बंसल ने जो स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढाओं तथा शिक्षा के क्षेत्र मे जो अद्वितीय कार्य किये है सरकार उसकी प्रशंसा करती है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय फलक पर विकास के मायनो मे एक अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड  की कल्पना नैनीताल व मंसूरी के बगैर नही की जा सकती। नैनीताल देश की पहली कमिश्नरी है तथा पर्यटक नगरी नैनीताल का भी लगभग 200 वर्ष पुराना इतिहास है। हम झीलों के शहर को तथा झीलों को बचाये रखने के लिए पूरजोर प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि नैनीताल तथा कुमाऊं के घने आबादी वाले शहरो के पेयजल एवं सिचाई की समस्या के लिए जमरानी बांध प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही जामरानी क्षेत्र के प्रभावित लोगों को तराई विस्थापित करने की दिशा मे भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब वो दिन दूर नही कि यहां के वाशिंदो का दशकों पुराना जामरानी बांध प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप लेगा। कोसी बांध पर भी कार्य किये जाने की सरकार की योजना है इससे भी पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
     मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय इलाको के लोंगो के लिए टेलीमेडिसन सेवा बहुत ही मुफीद है। इस दिशा मे सरकार प्रयत्नशील है प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य तेजी से किया है। इस कार्य के पूर्ण होते ही प्रदेश मे कनैक्टिविटी बढेगी और टेलीमेडिसन सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीति राज्य मे निवेश को प्रोत्साहित करने की है, पिछले वर्ष अक्टूबर मे पहली बार डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के नाम से इन्वैस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमे 1 लाख 24 हजार करोड के एमओयू साइन किये गये। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है, पर्यटकों को सुविधाये दिये जाने के उददेश्य से होम स्टे योजना लागू की गई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन मे विभिन्न प्रकार की घोषणायें भी की। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के सतही तौर पर प्रचार प्रसार तथा पत्रकारों की सुविधा के लिए कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मे भव्य आधुनिकतम सुविधाओ से लैस मीडिया सेन्टर भवन बनाया जायेगा। उन्होने घोषणा करते हुये कहा कि भवाली, भीमताल, मालधनचैड, मोटाहल्दू एवं रामगढ मे एम्बुलैंस, सूखाताल का पुनर्जीवन एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा शत्रु सम्पत्ति एवं मेट्रोपोल होटल सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सैद्वान्तिक सहमति दे दी है। उसका सदुपयोग पर्यटको की बेहतरी के लिए किया जायेगा। नैनीताल मे सेना की भूमि है उसके लिए थलसेनाध्यक्ष से वार्ता हुई है जिस पर उन्होने सहमति प्रदान की है। अपने सम्बोधन में सांसद अजय भटट् ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तत्परता एवं जनहित के कार्यो को करने की दिशा मे कार्य कर रही है। सांसद श्री भटट ने कहा कि प्रदेश मे कैंसर के मरीजो मे इजाफा हो रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हल्द्वानी में कैंसर हास्पिटल स्थापित करने के लिए 104 करोड के बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमे से 30 करोड की धनराशि भारत सरकार द्वारा अवमुक्त कर दी गई है। उन्होने कहा कि भारत सरकार प्रदेश के सर्वार्गीण विकास के तत्पर है।


सड़क हादसे में 2 की मौत, पांच गंभीर

राजपुर! शादी समारोह के बाद रविवार की सुबह वापस स्काॅर्पियो वाहन से घर लौटते समय चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण स्काॅर्पियो वाहन रोड में दस बार पलटी खाकर एक ऑटोमोबाइल के शोरूम के शटर से जा टकराई। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही माैत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस व नागरिकों की मदद से पलटे वाहन को सीधा कर किसी तरह बाहर निकाला गया।


हादसे के बाद जब पुलिसकर्मी और नागरिक घायलों को निकालने के बाद रीमा व उसके बच्चे का शव बाहर निकालने लगे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे के दौरान रीमा समर को बचाने के लिए उसे छाती से लगा ली थी ताकि वह सुरक्षित बच जाए! लेकिन उसकी भी जान जा चुकी थी। घायलों व लाश को निकालने के लिए शटर से जा चिपके वाहन को पहले थाना प्रभारी फरीदानंद कुजूर व ग्रामीणों ने शटर से अलग किया गया और उन्हें बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


सरकारी स्कूल के बच्चों को लिया गोद

कानपुर। सुमित अग्रवाल कानपुर के उद्योग जगत में एक चर्चित चेहरा हैं। एक एक्टर और सिंगर के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह कानपुर शहर के सात स्कूलों को गोद ले चुके हैं और यहां सरकारी स्कूल के इन बच्चों को वो ऐसी सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं, जो महंगे-महंगे प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध होती है। व्यस्त समय में भी वह बच्चों के साथ समय बिताने के लिए उनके स्कूल पहुंच जाते हैं। यहां के बच्चे उन्हें प्यार से कानपुर के चाचा नेहरू बुलाने लगे हैं।


सुमित अग्रवाल के स्कूलों को गोद लेने के पक्ष के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यूं तो वो करीब सात साल से लगे हुए हैं। लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने सात स्कूलों को गोद ले रखा है। उनके इस कार्य के चलते यहां के बच्चों का रिजल्ट भी बेहतर होता जा रहा है।
ये सुविधाएं हैं सरकारी स्कूल में
सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की सुंदरीकरण में सुमित ने मदद की, जिससे ये स्कूल किसी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं लगते हैं।
डिजिटलीकरण के लिए स्कूलों में कंप्यूटर और इंटरनेट सेवा मुहैया कराई।
सरकारी स्कूलों में प्राइवेट टीचर भी रखे गए हैं। इन स्कूलों की माॅनिटरींग के लिए भी एक अलग ग्रुप तैयार किया गया है।


क्या कहना है सुमित का
सुमित ने बताया कि बचपन में उनका घर एक बस्ती के पास था, उन्होंने करीब से गरीबी को देखा है, उन्हीं सब बातों का बचपन से गहरा असर हुआ। पहले पिता जी के साथ गरीब बच्चों की मदद के लिए जाया करता है। आज मैं सक्षम हुआ और तो मैंने सरकारी स्कूलों के बच्चों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जो पैसों की कमी के कारण उनको नहीं मिल पाती हैं।


हर महीने लाखों का खर्च
सुमित के इस कार्य में हर महीने करीब एक लाख से अधिक रूपए खर्च हो रहे हैं। सुमित स्वयं इस कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं। कई सामाजिक लोगों का भी अब सुमित को साथ मिलने लगा है। सुमित ने बच्चों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने कार्यालय में एक अलग विभाग बना रखा है, जो स्कूलों की समस्याओं और जरूरतों का ध्यान देता है।


परिवार के साथ देते हैं समय
सुमित अग्रवाल का जीवन वैसे तो काफी व्यस्त है, लेकिन रोजाना करीब एक घंटा वह इन बच्चों के लिए निकालते हैं, स्कूल जाकर बच्चों के साथ खेलना, समय बिताना उनके रूटीन में शामिल हो गया है। परिवार के लोग भी उनके इस कार्य में साथ बटाते हैं।


'तिहरा शतक' लगाने वाले डेविड वॉर्नर

एडिलेड! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हाई परफॉर्मेंस टीम ने खुलासा किया है कि एडिलेड टेस्ट के दौरान तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगभग 21 किमी दौड़े थे। ये दूरी हाफ मैराथन के बराबर है। वॉर्नर ने मैच के पहले दो दिन बल्लेबाजी की। इस दौरान वह क्रीज पर 9 घंटे से ज्यादा रूके और कुल 127 ओवर खेले।


वॉर्नर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, “मुझे अपनी फिटनेस पर गर्व है। अगर मैं खेल से दूर हूं तो ट्रेडमिल या किसी समुद्र के किनारे दौड़ता नजर आऊंगा। यहां(एडिलेड) में भी दिन का खेल शुरू होने से पहले मैं जॉगिंग करता हूं। मेरी पत्नी हमेशा यह तय करती है कि मैं ऐसा करूं। मेरे तीन छोटे बच्चे हैं। इसलिए हम दोनों पति-पत्नी सुबह जल्दी उठते हैं और खुद को फिट रखने के लिए जरूर वक्त निकालते हैं।”


एडिलेड में वॉर्नर टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की नाबाद पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे। लेकिन कप्तान टिम पेन के पारी घोषित करने की वजह से वह इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। जिस वक्त पेन ने पारी घोषित की, उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन था। वह (वॉर्नर) 335 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। एडिलेड में 335 नाबाद रन की पारी खेलकर वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। उन्होंने मार्क टेलर (334*) और डॉन ब्रेडमैन (334) को पीछे छोड़ा। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।


हनी ट्रैप मामले में 'अखबार' का दफ्तर सील

इंदौर! हनीट्रैप मामले में एक मीडिया हाउस और उससे जुड़े संस्थानों और निवास पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मारा। इस दौरान पुलिस अखबार के कार्यालय को सील कर दिया। कार्रवाई के पीछे की वजह हनीट्रैप से जुड़े मामले में हो रहे नए-नए खुलासों को बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने शाम से ही छापा मारने की रणनीति तैयार कर ली थी। रात साढ़े 11 बजे पुलिस, नगर निगम, बिजली कंपनी, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग के अमले ने एक साथ गीता भवन और साउथ तुकोगंज स्थित दो होटलों, न्यू पलासिया स्थित रेस्त्रां, प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित मीडिया हाउस, कनाड़िया रोड स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों और संस्थान के कर्ता-धर्ताओं के बीच जमकर हुज्जत हुई। उन्होंने कहा कि आप किस तरह की कार्रवाई करने आए हैं? उन्होंने भारी पुलिस बल लाने पर आपत्ति ली और अतिरिक्त बल हटाने के लिए कहा। एसडीएम राकेश शर्मा ने संस्थान से जुड़े अमित सोनी से कहा कि वे सर्चिंग करने आए हैं और उन्हें न रोका जाए। सोनी ने कहा कि सर्चिंग के लिए दो-तीन अफसर जा सकते है।


इसके बाद चुनिंदा अफसरों की टीम कार्रवाई करने भीतर पहुंची। देर रात 11 गाड़ियों समेत दो वज्र वाहन भरकर 70-80 पुलिसबल कनाड़िया रोड स्थित मकान पर पहुंचे। 30 से 40 जवान घर के अंदर घुसे और सर्चिंग शुरू कर दी। घर में घुसने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच विवाद भी हुआ।


शाम को तैयार हो गई थी रणनीति
हनीट्रैप मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद मीडिया हाउस ने शनिवार को कोर्ट में हार्ड डिस्क वकील के माध्यम से पेश की थी। इसमें कई बड़े राजनेता और ब्यूरोक्रेट के फुटेज भी बताए जा रहे हैं। इसके बाद मीडिया हाउस के कर्ता-धर्ता को मिली पुलिस सुरक्षा हटा ली गई। बताते हैं कि शाम से ही कार्रवाई की रणनीति तैयार हो गई थी। छापा मारने से पहले सभी टीमों को पहले रेसीडेंसी कोठी पर बुलवा लिया गया था तब तक गीताभवन क्षेत्र स्थित होटल पर भारी भीड़ लग चुकी थी।


'महादेव' मंदिर में नौ-कुंडीय, शतचंडी यज्ञ

अताउल मुस्तफ़ा शाह


बलरामपुर! जनपद बलरामपुर क्षेत्र के विकासखंड रेहराबाजार में प्राचीन महादेव जी मन्दिर प्रांगण मे 8 दिवसीय नौ कुण्डीय शत चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, धार्मिक वेदमंत्रो के बीच 108 कलश लेकर महिलाओ/बेटियो ने बाजार के माँ भद्रकाली मन्दिर, हनुमान गढी, आदि प्रमुख मन्दिर होते हुए! धार्मिक जयघोष के बीच स्थानीय कुआँना नदी के सुन्दरघाट के पवित्र जल से कलश भरकर लाकर वेदमंत्रो के बीच शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। आयोजक मण्डल के अवध नरेश द्विवेदी, राधेश्याम दूबे, उमानाथ दूबे, कमलाकांत दूबे, बासदेव दूबे  आदि ने बताया कि आठ दिवसीय नौ कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ मे मथुरा वृंदावन से आये कथाबाचक मधुर गोपाल दास जी शास्त्री के द्वारा भक्तमयी प्रवचन प्रतेक दिवस शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक धार्मिक प्रवचन किया जायेगा महा यज्ञ मे सुबह सात बजे से नौ बजे तक पूजा व हवन धार्मिक पंडितो द्दारा कराया जायेगा। कार्यक्रम मे सुशील दूबे ,राजेश दूबे ,राकेश दूबे ,पंकज दूबे, रमेश दूबे, पीयूष दूबे, शक्ति त्रिपाठी, दीपक तिवारी, घनश्याम सिंह, सुरेन्द्र दूबे आदि क्षेत्र वासियो का सहयोग सराहनीय रहा।


संसद में विपक्ष के सवाल, राजनाथ के जवाब

नई दिल्ली! हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। हैदराबाद मामले पर लोकसभा में 12 बजे चर्चा हुई। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इस मामले उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से इससे सख्ती से निपटने के लिए कहा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो घटनाएं घट रही हैं उनपर संसद भी चिंतित है। अबतक का अपडेट-राजनाथ सिंह बोले- हम कानून बनाने को तैयार 


राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इससे हर किसी को दुख पहुंचा है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए हम एक कानून बनानेे को तैयार हैं बशर्ते पूरा सदन इस पर सहमत हो।


गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लोकसभा में कहा कि हैदराबाद का मामला बहुत गंभीर है। सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है। 


आरोपियों को मिले फांसी



तेलंगाना से कांग्रेस सांसद यूकेएन रेड्डी ने लोकसभा में कहा, 'एक महिला डॉक्टर का अपहरण करके, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद उसकी हत्या करके उच्च सुरक्षा क्षेत्र में जला दिया गया। घटना के कारणों में से एक शराब की अंधाधुंध बिक्री है। हम मांग करते हैं कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बने और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।'


पीएमसी बैंक पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी घोटाले पर कहा, 'इस बैंक के लगभग 78 प्रतिशत जमाकर्ताओं को अब अपने खाते में जमा पूरी राशि को निकालने की अनुमति दे दी गई है। जहां तक प्रमोटरों की बात है हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रमोटरों की संलग्न संपत्तियां कुछ शर्तों के तहत आरबीआई को दी जा सकती हैं। इसलिए उन संपत्तियों को नीलाम करके जमाकर्ताओं को पैसा दिया जा सकता है।'


विचारधारा में बदलाव की जरूरत है
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महिलाओ के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कहा, 'जो आवश्यकता है वह नया विधेयक नहीं है। हमें राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल, विचारधारा में बदलाव की जरूरत है और इसके बाद सामाजिक बुराई को मारनना चाहिए।'


जनता को सौंप दो ऐसे हैवान
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद घटना पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह समय ऐसा है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे। इस तरह के हैवानों (दुष्कर्म और हत्या के आरोपी) को जनता को सौंप दो और इनकी पीट-पीटकर हत्या कर दो। सरकार बताए कि निर्भया और कठुआ कांड में क्या हुआ?'


 
आरोपियों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा
हैदराबाद की घटना पर एआईएडीएमके की सांसद विजिला सत्यनाथ ने कहा, 'देश महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस अपराध को करने वाले चार आरोपियों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए। एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जानी चाहिए। न्याय में देरी अन्याय होता है।'


सामाजिक सुधार के लिए सब आएं साथ
कांग्रेस सासंद अमी याज्निक ने राज्यसभा में हैदराबाद की घटना को लेकर कहा, 'मैं सभी प्रणालियों, न्यायपालिका, विधायी, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक साथ आएं ताकि सामाजिक सुधार हो सके। इसे आपातकालीन आधार पर किया जाना चाहिए।'


कानून बनाने से हल नहीं होगी समस्या
कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहता कि उनके राज्य में इस तरह की घटना घटे। यह समस्या केवल कानून बनाने से हल नहीं होगी। ऐसे कृत्यों को जड़ से खत्म करने के लिए, ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।


लोकसभा में उठाया गया मुद्दा
लोकसभा में हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले को उठाया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'देश में जो घटनाएं घट रही हैं उसपर संसद भी चिंतित है। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।'


बिना शर्त माफी मांगे अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा था कि अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिए हैं। घर आपका गुजरात आ गए दिल्ली, आप खुद प्रवासी हैं। इसपर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'


 
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित अन्य जगहों पर मार्च निकाला था। अब सोमवार को वह संसद के बाहर इस घटना और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।


संजीव बलियान करेंगे मोदी से मुलाकात
खबर है कि राज्यमंत्री संजीव बलियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मुद्दे को प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे। इस मामले पर अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की है।


पुलिस करेगी याचिका
पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी की जांच कर रही पुलिस आज अदालत में चारों आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए याचिका दायर कर हिरासत मांग सकती है। चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।


बनाया जाएगा फास्ट ट्रैक
तेलंगाना के मुऱख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की जांच जल्दी पूरी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याया दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं।


मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बुलेट-ट्रेन' पर संकट

मुंबई! अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी जा चुकी है! लेकिन महाराष्ट्र के कई गावों के किसानों ने इसका विरोध किया था और ज़मीन देने से इनकार कर दिया था!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन पर कुछ संकट आ सकता है! महाराष्ट्र की नई सरकार ने इस प्रोजेक्ट के रिव्यू के आदेश दिए हैं! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि उन्होंने राज्य में चल रहे सभी काम का रिव्यू करने को कहा है, जिसमें बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी शामिल  ऐ!से में अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है!


बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी जा चुकी है लेकिन महाराष्ट्र के कई गावों के किसानों ने इसका विरोध किया था और ज़मीन देने से इनकार कर दिया था! अब नई सरकार किसानों के लिए इस प्रोजेक्ट को दोबारा जांचना चाहती है! उद्धव ठाकरे का कहना है, 'हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है, अगर आपने पूछा है तो हां, हम लोग बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का रिव्यू करेंगे! लेकिन क्या मैंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को अभी रोकने के लिए कह दिया तो ऐसा नहीं है!'


गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की फंडिंग में राज्य सरकारों को भी हिस्सा देना है, इसमें महाराष्ट्र का 25 फीसदी हिस्सा है! कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की इस सरकार का दावा है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र की आर्थिक हालत पर व्हाइट पेपर लाएगी, क्योंकि राज्य सरकार पर करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है!


आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के शपथ लेने से पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि महाराष्ट्र सरकार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की फंडिंग रोक सकती है, हालांकि अभी तक ऐसी बात सामने नहीं आई है! बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इसकी नींव पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आने ने रखी थी! भारत की पहली बुलेट ट्रेन जापान की सहायता से ही बनाई जा रही है! महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ गांवों में किसानों ने जमीन को लेकर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था!


बरसात से गिरी दीवार, 15 लोगों की मौत

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोयंबटूर में भारी बारिश से तीन मकान ढह गए हैं। मेट्टुपालयम में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग चला रहा है।बतादें कि तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। बता दें कि चेन्नई में भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने कहा कि ऊपरी वायु प्रवाह के कारण राज्य में भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है लेकिन रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है। भारी बारिश की आशंका के चलते मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी की सोमवार को होने वाली परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है।


 


रिटायर प्रोफेसर ने दान किए 97 लाख रुपए

कोलकाता! एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर चित्रलेखा मल्लिक ने राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को 97 लाख रुपये की रकम दान में देने का दावा किया है। उनमें से 50 लाख रुपये उन्होंने बीते साल जादवपुर विश्वविद्यालय के अपने शोध गाइड पंडित बिधुभूषण भट्टाचार्य की याद में दिए थे।


उन्होंने बताया कि वे शोधकर्ताओं की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं। मल्लिक ने बताया कि उन्होंने अपने पहले दान के तौर पर वर्ष 2002 में विक्टोरिया संस्थान में राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के सदस्यों के दौरे से पहले बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50 हजार रुपये की रकम दी थी।


उन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर हावड़ा में इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड मेडिसिन के लिए 31 लाख रुपये की बड़ी रकम भी दान दी है। उन्होंने बाकी रकम भी शिक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए 2002 और 2018 के बीच विभिन्न संस्थानों को दी है।


अनुचित लाभ: धारा 409 के तहत मामला दर्ज

बरघाट (साई)। बरघाट पुलिस के द्वारा 55 अपात्र लोगों को अनुचित तरीके से लाभ पहुँचाने के आरोप में नगर परिषद बरघाट के अध्यक्ष रंजीत वासनिक, तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजबे एवं उपयंत्री शील भालेवार के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।


बताया जाता है कि जिलाधिकारी के आदेश के उपरांत बनायी गयी जाँच समिति के द्वारा की गयी जाँच में प्रधानमंत्री आवास योजना में 55 अपात्र लोगों को एक करोड़ 13 लाख रूपये बांटने के आरोप सामने आये थे। इसके बाद की गयी कार्यवाही में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


बरघाट पुलिस के द्वारा रविवार को दर्ज की गयी प्राथमिकी के उपरांत जिले में सियासी भूचाल आ गया है। इसमें नगर परिषद के निर्दलीय चुने गये अध्यक्ष रंजीत वासनिक सहित दो अधिकारियों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


बताया जाता है कि स्थानीय काँग्रेस नेता व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर और काँग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र जैसवाल ने जिलाधिकारी प्रवीण सिंह को एक शिकायत दी थी जिसमें प्रधानमंत्री आवास में घोटाले का आरोप लगाते हुए जाँच करवाये जाने की माँग की गयी थी।


इसके उपरांत जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट, तहसीलदार बरघाट और नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की एक समिति बनाकर इस मामले की जाँच करने के आदेश दिये थे। जाँच में पाया गया कि बरघाट क्षेत्र में स्वीकृत 1200 प्रधानमंत्री आवासों में से 55 अपात्रों को बिना किसी काम के भुगतान दे दिया गया। इस प्रकार लगभग एक करोड़ 13 लाख रुपये का गोलमाल प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है।


रविवार को प्रशासन ने इस मामले में अमानत में खयानत का मामला बरघाट थाने में दर्ज कराया। बरघाट पुलिस ने इस मामले में धारा 409 के तहत नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक, भरत गजबे तत्कालीन राजस्व उप निरिक्षक (वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के चौरई में सीएमओ के पद पर पदस्थ) व प्रधानमंत्री आवास की नोडल अधिकारी और उपयंत्री शील भालेवार के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले में जाँच अभी जारी है जिसमें आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने प्रशासन की शिकायत पर धारा 409 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है! इसके तहत 55 अपात्र लोगों को गलत तरीके से लाभ पहुँचाने के मामले में एक करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है!


भगत सिंह धुर्वे


भाजपा के लिए 'चिंतन-मनन' का समय

नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी को भाजपा के आदर्श पुरूष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा 1951 में जनसंघ की नीव को ही उदय माना जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। 1977 में आपातकाल की समाप्ति के उपरांत जनता पार्टी को बनाए जाते समय जनसंघ सहित अन्य दलों का इसमें विलय कर दिया गया था। जनता पार्टी उस दौर में इतनी लोकप्रिय (या यह कहा जाए कि कांग्रेस से जनता बुरी तरह आज़िज आ चुकी थी) हो चुकी थी कि 1977 के आम चुनावों में कांग्रेस को जनता पार्टी के द्वारा करारी शिकस्त दी गई। 1980 में भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ। इसके बाद भाजपा ने एक के बाद एक सौपान तय किए, किन्तु इक्कसवीं सदी के दूसरे दशक में भाजपा का जनाधार जिस तरह से घटता दिख रहा है उसे देखते हुए भाजपा को अब अपनी स्थिति का आंकलन करते हुए चिंतन मनन करने की जरूरत महसूस की जाने लगी है।


 


हाल ही में महाराष्ट्र में भाजपा को जिस तरह का यू टर्न लेना पड़ा उससे भाजपा की साख बुरी तरह प्रभावित हुई है। सूबे में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युती औंधे मुंह गिरी और इसके बाद कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने मिलकर सरकार का गठन कर लिया है।


शिवसेना के द्वारा भाजपा से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मांगा जा रहा था। भाजपा के रणनीतिकार संभवतः महाराष्ट्र के सियासी समीकरणों को भांप नहीं पाए और उनके द्वारा राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। महज एक दिन में ही यह सरकार ढेर हो गई।


शिवसेना के उद्धव ठाकरे की मांग अगर भाजपा के द्वारा मानी जाकर सरकार को बना लिया जाता और ढाई साल बाद जैसी भी परिस्थितियां निर्मित होतीं या की जातीं उसके बाद उपजने वाली परिस्थितियों में शिवसेना का साथ लिया जाता या छोड़ दिया जाता यह तो भविष्य के गर्भ में था पर कम से कम ढाई सालों में भाजपा अपने आप को एक बार फिर सूबे सहित देश में मजबूती के साथ खड़ा कर सकती थी।


कहा जाता है कि सियासी बियावान में कोई भी स्थाई मित्र या शत्रु नही होता है। परिस्थितियों के हिसाब से सियासी दल अपने मित्र या शत्रु तय करते हैं। महाराष्ट्र की सियासत इसका नायाब उदहारण मानी जा सकती है। वैचारिक मतभेद या मनभेद होने के बाद भी तीनों दल एक साथ खड़े दिख रहे हैं सूबे में।


महाराष्ट्र में सरकार में शामिल दल अब मुख्यमंत्री का पद नहीं चाह रहीं है। यह बात शिवसेना के लिए राहत भरी मानी जा सकती है। इसके अलावा कांग्रेस और राकांपा के द्वारा उप मुख्यमंत्री के साथ मलाईदार पदों पर कब्जा ही चाहा जा रहा है, जो उद्धव ठाकरे के लिए मुश्किल बात नहीं है।


इस तरह से बेमेल गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में बन तो गई है पर यह कितने दिन चलेगी यह कहना अभी जल्दबाजी ही होगी। आने वाले समय में अगर इस गठबंधन में खींचतान आरंभ हो जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। भाजपा को अब महाराष्ट्र की सियासत पर बारीक नजर रखकर भविष्य को भांपते हुए कदम उठाने की जरूरत है।


ठेठ कांग्रेसी रहे शरद पंवार ने कांग्रेस का दामन सोनिया गांधी के विदेशी मूल मुद्दे को आधार बनाकर छोड़ा था। मराठा क्षत्रप के कदम तालों को पहचानना देश के सियासतदारों के बस की बात नहीं दिखती। शरद पंवार के द्वारा शिवसेना के आदर्शों में कथित तौर पर बदलाव करवाते हुए उसे भी धर्म निरपेक्ष रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है।


शिवसेना के द्वारा जिस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि सत्ता की मलाई चखने और मुख्यमंत्री पद की चाहत में शिवसेना के आलंबरदार अब शरद पंवार के जाल में इस तरह उलझ चुके हैं कि शिवसेना अपने मूल उद्देश्यों को बिसार दिया है।


महाराष्ट्र की नई त्रिफला सरकार के द्वारा जिस तरह का न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया है वह गैर भाजपाई सरकारों के लिए एक नज़ीर बन सकता है। सरकार के द्वारा किसानों की पूरी कर्जमाफी, एक रूपए में डाक्टरी इलाज, दस रूपए में खाना, गंदी बस्तियों के निवासियों को 500 वर्ग फीट का निशुल्क भूखण्ड, लोकल लोगों को नौकरियों में विशेष आरक्षण आदि जैसी बातों को इसमें शामिल किया गया है।


पाक की नापाक हरकत पर 'सेना' सख्त

नई दिल्ली! लगातार मात खाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को पुंछ जिले के कस्बा और शाहपुर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने यह नापाक हरकत शाम करीब चार बजे की। इस नापाक हरकत में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया।


वहीं एक बार फिर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की सूचना है। इसके साथ ही कई पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान भी पहुंचा है।


पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए स्थानीय नागिरक की पहचान जमालदीन(55) पुत्र मिथ्थू के रूप में हुई है। वह कस्बा गांव के निवासी हैं। जम्मू मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज चल रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। वहीं मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के मालती सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था।


हैदराबाद रेप कांड में दर-परत-दर खुलासे

हैदराबाद! हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अली उर्फ आरिफ को लेकर खुलासा हुआ है कि वह पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के ट्रक चला रहा था और कभी पकड़ा भी नहीं गया।


25 नवंबर को विजिलेंस और परिवहन अधिकारियों ने महबूबनगर में उसकी पहचान कर ली थी, बावजूद इसके वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस के मुताबिक उसने अपने ट्रक को कहीं खड़ा कर दिया था और जैसे ही पुलिस का पहरा कम हुआ ट्रक लेकर भाग गया। जांच में पता चला है कि किस तरह बिना लाइसेंस के ट्रक चलाने के बावजूद अली दो साल तक बचा रहा और किस तरह उसने अपने तीन साथियों के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। 


चेकिंग में बच निकला ड्राइवर 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर को अली और ट्रक क्लीनर जोलू शिवा कर्नाटक से ईंटें भरकर हैदराबाद के लिए रवाना हुए। रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक अली ने जोलू नवीन और चिंताकुंता से कहा कि वे उसे तेलंगाना के गुडीगांडला गांव में मिलें। उनकी योजना यहां से अवैध स्टील की सरिया हैदराबाद ले जाने का था। ट्रक में स्टील भरने के बाद चिताकुंता अपने गांव चला गया। बाकी तीनों हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। 


महबूबनगर में संयुक्त चेंकिंग टीम ने आई टाउन पुलिस थाने के पास अली के ट्रक को पकड़ा। ये करीब सुबह चार बजे का वक्त था। उसके पास लाइसेंस ही नहीं था। अधिकारियों ने ट्रक को जब्त करने की सोची, लेकिन अली ने चालाकी दिखाते हुए सेल्फस्टार्ट केबल को निकाल दिया जिससे ट्रक हिल ही नहीं सका। इसके बाद पुलिस दूसरी जगह चेकिंग में जुट गई। इसी बीच तीनों आरोपी फरार हो
गए। 


इन लोगों ने ट्रक को पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। रायकल टोल प्लाजा के पास इन्होंने स्टील चार हजार रुपये में बेच दिया। 26 नवंबर रात नौ बजे चारों शमशाबाद पहुंचे, वहां ट्रक को खड़ा किया और इसके अंदर ही सो गए। अगली सुबह पुलिस ने इन्हें ट्रक हटाने को कहा। 


महिला डॉक्टर को पहली बार देखा 


शमशाबाद छोड़ने की बजाए ये चारों थोंडुपली ओआरआर टोल प्लाजा पहुंचे और ट्रक को वहां खड़ा कर दिया। जब ये शराब पी रहे थे, उन्होंने महिला डॉक्टर को वहां अपना स्कूटर खड़ा करते देखा। तभी इन्होंने खौफनाक साजिश रच डाली। 


जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इन्होंने महिला डॉक्टर के मुंह में जबरन शराब डाली। यौन हमले के बाद पीड़िता होश खो बैठी। जब होश में आई तो अली ने उसे मार डाला। हत्या करने के बाद डॉक्टर की लाश को एक कपड़े में लपेटा और ट्रक में रख लिया। दो लोग पीड़िता के स्कूटर पर आगे चल रहे थे और ट्रक पीछे। चट्टनपल्ली में आशियाना होटल के पास फेंक दिया। यहां इन्होंने शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बाद में दोबारा जला हुआ शव देखने यहां लौटे। इस दौरान इन्होंने पीड़िता के दो सिम कार्ड भी नष्ट कर दिए। 


28 नवंबर को इन्होंने पीड़िता का स्कूटर कोथुर में खड़ा किया और सुबह पांच बजे ट्रक को आरामगढ़ ले गए। जब बाकी आरोपी चले गए तो अली ने शमशाबाद के ऑटोनगर में ट्रक को खड़ा किया और अपने घर चला गया।


नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की

राजनांदगांव! छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर अपनी कहर बरपाते जा रहे है। नक्सलियों का इस समय पी एल जी यू सप्ताह चल रहा है! इस सप्ताह में नक्सली शासन प्रशासन एवं सरकार के लोकतांत्रिक कार्यों का विरोध करने के लिए जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाते हैं और निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करते हैं! सोमवार सुबह राजनांदगांव के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्राम परसा गोली और ओलांदा में हथियारबंद नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी! नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर की है! मृतक ग्रामीणों में ऋषि नेताम और मासुसू गुमटी शामिल है! इधर घटना के बाद मौके पर अर्धसैनिक बल और महाराष्ट्र ग्रेहाउंड के जवानों द्वारा इलाके में नक्सलियों की सर्चिंग तेज कर दी गई है! साथ ही साथ छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों से सतर्कता बरत रहा है घटना के बाद गांव में दहशत का आलम है।


महाराष्ट्र राजनीतिक ड्रामे का जिन्न बाहर आया

नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का दावा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया!


अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया! उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है!'


हेगड़े ने कहा, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी! अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते! यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया!'


उन्होंने कहा, 'बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी! इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली! शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे! इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया! महाराष्ट्र में राजनैतिक नाटक का यह असली जिन्न था!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 03, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-119 (साल-01)
2. मंगलवार, दिसंबर 03, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:48,सूर्यास्त 05:46
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., आसमान साफ रहेगा।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...