सोमवार, 2 दिसंबर 2019

इंटर कॉलेज प्रांगण मैं बाल महोत्सव का हुआ आयोजन

कसया कुशीनगर! रविवार को नगर के निरंकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शांति सद्भावना के बैनर तले बाल महोत्सव का आयोजन हुआ।
आयोजन में श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महन्थ व निरंकारी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोंगो का मन मोह लिया तो वही बच्चों द्वारा चार्ट पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सद्भावना का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि लोगों में आपसी भाई चारा को कायम किया जाय।जो हिंदुस्तान अनेकता में एकता की पहचान पूरे विश्व में रखता है! वह हमेशा कायम रहे।संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि संस्था सात राज्यो में अभी काम कर रही है। संस्था बाल महोत्सव इस लिए मनाती है कि बच्चे सद्भाव के प्रति जागरूक हो क्योंकि यही देश के भविष्य हैं।कार्यक्रम को प्रदेश कोर्डिनेटर रामकिशोर चौहान ,प्रधानाचार्य ऐ के चौरसिया,धीरेंद्र त्रिपाठी ने भी किया ।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। अंत मे सभी अतिथियों का स्वागत मोहम्मद असलम ने किया।
इस अवसर पर मनोज चौरसिया,वारिस अली,विशाल चौहान, दयालु,राजेश,प्रदीप मौर्या, महेश पासवान ,अब्दुल मजीद ,नीलम,आदि उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...