एसएसपी ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर: यूपी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नई मंडी कोतवाल पर कार्यवाही की गाज गिरने हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत जनपद के कई इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। एक थानेदार को लाइन हाजिर करने साथ चार इंस्पेक्टर को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तथा अपराधों एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चार इंस्पेक्टर्स का तबादला कर दिया है। थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने के अलावा थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर बदल दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली पर इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में तैनात निरीक्षक संजय कुमार सिंह को अब थाना सिविल लाइन का नए प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह को यहां से हटाकर नई मंडी का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी को उनके पद से हटाकर अब उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।