बुधवार, 11 मार्च 2020

हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा। हमने लोगों से, मीडिया से दंगों का फुटेज मांगा है और मुझे कहते हुए आनंद है कि दिल्ली की जनता ने हजारों की तादात में पुलिस को वीडियो भेजे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा दिल्ली दंगे में जिनकी जान गई है। उन सभी के लिए दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। शाह ने कहा कि 25 फरवरी को रात 11 बजे के बाद सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरे दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। गृहमंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय दिल्ली के उनके कार्यक्रमों में नहीं गया, मैं दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर यह सुनिश्चित कर रहा था कि हिंसा पर नियंत्रण किया जाए। कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए अथवा गिरफ्तार किए गए हैं। जिस क्षेत्र में दंगा भड़का उस क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या 20 लाख है। ऐसी स्थिति में बहुत जल्दी नियंत्रण करना दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य है। हिंसा में  53 लोगों की जान जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस गहन सघन जांच और निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। शाह ने साफ कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा।


मोदी-सिंधिया की वार्ता, शाह की कार से गये

पीएम मोदी से सिंधिया की बैठक खत्म, अमित शाह की कार में बाहर निकले
हिमांशु मिश्रा/राहुल श्रीवास्तव/आशुतोष मिश्रा
नई दिल्ली/भोपाल। सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।
दिल्ली में पीएम मोदी और शाह से सिंधिया की बैठक
सिंधिया ने बढ़ाई कमलनाथ सरकार की मुश्किल
मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं सिंधिया
मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया मंगलवार को बीजेपी के खेमे में पहुंच गए। दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर सिंधिया सीधे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और इसके बाद शाह के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए। पीएम के आवास पर सुबह 10.45 बजे ये बैठक शुरू हुई।
करीब एक घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बैठक चली। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया अमित शाह की कार में बैठकर ही बाहर निकले। इससे पहले सिंधिया अपने आवास से अकेले खुद कार चलाकर अमित शाह के घर पहुंचे थे, जहां से अमित शाह के काफिले में लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास पहुंचे।
पीएम मोदी से सिंधिया की इस मुलाकात के बीच खबरें ये आईं कि वो आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जिस सम्मान के लिए सिंधिया कांग्रेस में लड़ रहे थे, वो सम्मान उन्हें बीजेपी में दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और इस तरह उन्हें संसद सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार कर मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है।
इसका मतलब ये हुआ कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरना तय है। बीजेपी सूत्रों का इस संदर्भ में कहना है कि कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को आज ही अपने इस्तीफे भेज सकते हैं। ऐसे विधायकों की संख्या 20 हो सकती है। यानी अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
बीजेपी ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठकः सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।


विधानसभा का गणितः मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है। इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है। कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है। जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।
लेकिन कहा जा रहा है सिंधिया खेमे के करीब 20 विधायक अपने इस्तीफे दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी आसानी से जादुई आंकड़ा हासिल कर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है। हालांकि, कांग्रेस बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रही है।


झटके के बाद टूटी आलाकमान की नींद

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले झटके के बाद कांग्रेस आलाकमान की नींद टूट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक और दिल्ली में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है साथ ही साथ कर्नाटक में 3 में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।


पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि कर्नाटक के प्रदेश की कमान डीके शिवकुमार के हाथों में दी गई है। इसके अलावा कर्नाटक में ईश्वर खंद्रे सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है।


सुभाष चोपड़ा के इस्तीफा के बाद गोहिल को मिली थी दिल्ली की जिम्मेवारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी के इस्तीफा देने के बाद 12 फरवरी को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को कांग्रेस का अंतिरिम प्रभार दिया गया था। दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था। ठीक एक माह बाद कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।


मनीष कुमार


मुक्केबाज मनीष का ओलंपिक मे प्रवेश

नई दिल्ली। मनीष कौशिक टोकियो के लिए क्वालीफाई करने वाले 9वें भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। मनीष ने लाइट वेट कैटेगरी (63 किग्रा) में फाइट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गार्साइड को बॉक्स ऑफ बाउट में मात देकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज ने अपना क्वार्टर फाइनल बाउट गंवा दिया था। मनीष ने एशिया ओसियाना क्वालीफायर्स के प्लेऑफ में दर्ज जीत की। इससे पहले एमसी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल सहित आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह भारत के जिन 9 मुक्केबाजों ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलिंपिक 2020 में अपना स्थान पक्का किया है। इनमें मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 से अधिक किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन घल (69 किग्रा) शामिल है।


वृंदावन में कलाकारों ने छठा बिखेरी

मुंबई। भगवान कृष्ण के पावन जन्मस्थान मथुरा-वुन्दावन की होली की बात ही निराली है | होली के अवसर पर पारम्परिक लोकगीत और नृत्य देखते बनता है | कांदिवली पश्चिम, ईरानीवाडी के विजयपार्क में ब्रज भूमि की पधारी आदर्श रासलीला मंडल के कलकारों ने जलवा बिखेर दिया | कलाकरों ने होली के गीतों के साथ नाचें | खूब ढ़ोल, चंग, डफली और हारमोनियम बजे | मौजूद लोगों ने भी ताल से ताल मिलाने का प्रयास किया | राधा-कृष्ण बनें कलाकारों ने सबका मन मोह लिया | बासुरी की राग बिखेर सबको विह्वल बना दिया | एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किए | ब्रज होली के गानों की बोल का आनंद निराला रहा | मंडली के संचालक पंडित रामशरन शर्मा ने बताया कि फागुन मास शुरू होते ही उनकी मण्डली मुंबई में होली के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के लिए आ जाती है | हर बार कई जगहों से नए कार्यक्रम का अफार आ जाता है जिसके चलते हर साल कार्यक्रम की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है | उपस्थित लोगों ने खूब फूल की रंग-बिरंग पंखुड़ियों को उड़ाकर होली खेले | उक्त कार्यक्रम का आयोजन कांदिवली के योगाग्रुप के सहयोग से हुआ |


राधे मां का जन्मदिन,सेवा को समर्पित

मुंबई। श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाइटी, नई दिल्ली की तरफ से ममतामयी श्री राधे माँ के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर हजारों गरीबों को उनके जरूरत के अनुसार सामान वितरित किए गए। समारोह का उद्देश्य ही श्री राधे माँ के जन्मदिन के साथ-साथ सामान को जरूरतमंदों तक पहुँचाना है जिन्हें जीवनोपार्जन के लिए सामान दिए जाए। हज़ारों-हजार की संख्या में पहुँचे भक्तजनों ने श्री राधे माँ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कहना गलत न होगा कि ममतामयी श्री राधे माँ का जन्मदिवस प्रतिवर्ष मानव सेवा के रूप में स्थापित हो चुका है।


सेवाभाव की कार्य की शुरुआत मंगलवार के पावन दिन दोपहर 12 बजे से शुरु हुई। लेकिन, भक्तों का तांता सुबह से लग गया था। श्री राधे माँ की छटाँ ही अद्भुत है। वह बड़ा ही सरल भाव से कहती हैं कि सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है और सहयोग से मित्र बनाए जाते हैं। वे कहती है कि हम ईश्वर को किसी भी रूप में पूजे, सबकी प्रार्थना परमात्मा के पास पहुँचती है। भगवान हर समय हमारे साथ है। हमारे भीतर वास करता है परंतु हमें भगवान का ध्यान आकर्षित करना नहीं आता है। भगवान सच्चे मन से की गई पुकार से आकर्षित होते हैं।


ममतामयी श्री राधे माँ के कर कमलों द्वारा साइकिल, कम्बल, टाइटन ब्रेल वॉच, सिलाई मशीन, डबल बर्नर चूल्हा, इंडक्शन कुक टॉप, वॉकर, शुगर चैक मशीन, ट्राई साईकिल आदि-आदि सामानों का वितरण किया गया। अन्न-दान महादान के चरितार्थ को साबित करते हुए दीन-हीन लोगों को अन्न-दान भी किया गया।


सेवादार रुपेन्द्र कश्यप बताते हैं कि एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु आज भी गुरु का विशेष योगदान आवश्यक होता है। बिना गुरु के हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं। इस अवसर एम-आई- डब्ल्यु- फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।


इस अवसर पर ममतामयी मेघा माँ, मनीषा माँ, छोटी माँ, नंदी जी, बंटी भैया, निशु भैया, रूहानी-सुहानी, दीपू, पवित, मुंबई से एम-एम- मिठाईवाले मनमोहन गुप्ता जी सपरिवार, मोहन सिंह, जगमोहन गुप्ता, अनिल गर्ग, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, बिमल श्रॉफ, रुपिन्द्र भाटिया (ऑस्ट्रेलिया), रमेश रहेजा, मंगलेश कुमार जज, वरुण पाठक, पवन कुमार, संदीप कुमार, (यूएसए), अमित सुनेजा (यूएसए), स्नेहिल कुलश्रेष्ठा, रविन्द्र कालिया (माँ चिंतापूर्णी मंदिर), मनदीप सिंह, डॉ- जगदीश सिंह, रमेश पबारी (लंदन), नीरू खनेजा, सुभाष अबरोल, सुरेश गाबा, सुखबीर सिंह, पुनीत शर्मा, कपिन्द्र पाठक (कनाडा), डॉ- सुशील सहगल, विजय सोईं, प्रदीप मारवाह, सचिन सेठी (ऑस्ट्रेलिया), सुभाष मित्तल, महिन्दा धीरज (लंदन), आदेश कुमार गुप्ता, डॉ चन्द्र शेखर (आईपीएस), सुरेश कथूरिया, सुनील गुप्ता, विनीत शर्मा (ऑस्ट्रेलिया), अरुण नंदा, वरुण बेदी, निर्मल सिंह, विशाल शर्मा, प्यारी दीदी, विनोद कुमार, नवीन चाचरा, पुष्पिंदर भाटिया, अरुण जोशी, नरेश नागपाल, राजीव अरोड़ा, जय नारायण अग्रवाल, विरेन्द्र जैन, गोपाल अग्रवाल, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर बंसल, रजत मदान, परवेश सोईं, जगदीश बांगा, हितेश जरवाल, शशि गोपाल सिंह (पूर्व निगम पार्षद) एवं समस्त भक्तगण।


डीएम ने अनाथ बच्चों संग मनाई होली

गाजियाबाद।(कल्पना आर्या) जनपद में मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। होली पर कुछ लोग विभिन्न प्रकार के रंगों में नजर आए तो कुछ फूलों की होली खेलते नजर आए। एक-दूसरे ने आपस में गुझिया और विभिन्न तरह की मिइाई खिलाकर होली का त्यौहार मनाया। वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी ने कुछ अलग अंदाज में होली मनाई।


बच्‍चों को लगाया गुलालः गाजियाबाद के डीएम और उनकी पत्‍नी ने होली अनाथ बच्चों के साथ मनाई। उन्‍होंने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर उनके साथ फूलों की होली खेली। साथ ही उन सभी बच्चों को कई तरह के मिष्ठान और पकवान खिलाए। बता दें कि गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने होली से पहले ही दिव्यांग और अनाथ बच्चों को अपने आवास पर होली खेलने के लिए आमंत्रित किया था।


काफी संख्‍या में पहुंचे बच्‍चेः इसके बाद बड़ी संख्या में दिव्यांग और अनाथ बच्चे होली के दिन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आवास पर पहुंच गए। उन्हें देखकर डीएम अजय शंकर पांडेय और उनकी पत्नी सीमा पांडे ने बच्‍चों को जोरदार स्वागत किया। उन्‍होंने सभी बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया। डीएम के इस तरह होली मनाने की पूरे जिले में सराहना हो रही है।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने अपने आवास पर मनाया त्‍यौहार अनाथ और दिव्‍यांग बच्‍चों को किया था आमंत्रित
डीएम के इस कदम हो रही जिले में सराहना।


संदिग्ध मौत की अफवाह पर निलंबन

कांकेर। सोशल मीडिया में बॉयलर मुर्गा खाने से एक की मौत होने की अफवाह फैलाने वाले नरहरपुर बीआरसी हिमन कोर्राम को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खंड शस्त्रोत समन्वयक ( बीआरसी) हिमन कोर्राम द्वारा सोशल मीडिया में मुर्गा खाने से कोरोना वायरस होने से एक व्यक्ति की मौत की अफवाह फैलाई दी। इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, जिसको लेकर मुर्गा व्यवसाईयों में नाराजगी देखी गई। साथ ही मुर्गा व्यवसाईयों ने ऐसे अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए कांकेर कलेक्टर केएल चौहान से शिकायत की। इसके बाद सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर ने बीआरसी हिमन कोर्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें चारामा बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।


आपसी लड़ाई में फंसा 'जन विकास'

गाजियाबाद, लोनी। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कचंन पार्क पूर्वी मुस्तफाबाद वार्ड न-54 लोनी की गली का निर्माण ना होना यह बताता है कि लोनी के सभी नेता सिर्फ वोट के लिए हिंदुओ का हमेशा से शोषण करते आए है और यही हाल हमारे वार्ड न-46 का भी है। हमारे घर के आस-पास की हालत दयनीय बनी हुई है। जहां आम जनता गलियो मे खंडजा, नाली के साथ मुख्य सड़क 50 फुटा रोड नही बना पा रहे है। आखिर इसमे हिंदू जनता का दोष क्या है? जब हमारे नेता ही सिर्फ आश्नवान देते आए है। जमीनी स्तर पर काम नजर नही आता है। हमे तो छोडिए ये भगवान के मदिंर की गली नही बना सकते तो किस बात के लिए विकास और हिंदू नेता होने का दम भरते है। यही हालात लोनी के बहुत वार्डो की है जबकि केन्द्र, राज्य और नगर पालिका मे हिंदूवादी विकास कराने वाली सरकार है। परन्तु हमारे लोनी के नेताओ को आपसी लडाई से फुर्सत नही है तो विकास क्या करेगे? हम सब सभी से कितनी बार प्रार्थना और निवेदन कर चुके हैं। लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होती है। एक बार फिर, हम सभी की प्रार्थना है कि हमारे गली व नाली तो बनवा ही दो। कम से कम आवागमन तो निर्बाध होता रहे।
संदीप गुप्ता


झटकाः रेलवे ने 400 से अधिक ट्रेन की रद्द

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने होली की छुट्टी पर घर गए यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी। आईआरसीटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 11 मार्च को 400 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे ने कुल 426 ट्रेनों को रद्द किया है, इसमें सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर और कई विशेष ट्रेनें शामिल हैं। 426 में से 296 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि 130 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुईं हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिसकी जानकारी इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

रेलवे ने बुधवार को चलने वाली 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। साथ ही 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रैक पर काम चलने के साथ ही सिंग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने पहले ही इसकी जानकारी स्थानीय अखबारों में दे रखी है।


60 हुई भारत में संक्रमितो की संख्या

नई दिल्ली। इटली के शहर मिलान से बिना कोरोनो वायरस जांच के ही एयर इंडिया का एक विमान भारत पहुंचा। एयर इंडिया का एआई-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना कोविड-19 (कोरोनो वायरस जांच) स्क्रीनिंग के आया। आपको बता दें कि फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। हालांकि, भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग की।
इटली से लौटे 45 लोगों को केरल सरकार ने निगरानी में रखा
केरल सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के कदमों को कड़ा करते हुए इटली से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे कम से कम 45 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दो बच्चों और दो गर्भवती महिलाओं समेत 35 लोगों को अलुवा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बुखार और सांस लेने में परेशानी का सामना करने वाले 10 लोगों को कलामस्सारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया है।
60 पहुंची भारत में संक्रमितों की संख्या 
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब 60 हो गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के 10 नए मामलों की पुष्टि की। आठ मामले केरल से, एक राजस्थान और एक दिल्ली से है।


राष्ट्रीय स्तर पर मिला नया मंचः सिंधिया

अटकलों पर लगा विराम, आखिरकार थामा कमल का हाथ


नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिए ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वे पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं जेपी नड्डा जी पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में जगह दी।


उन्होंने आगे कहा कि मेरे जीवन में ऐसी 2 चीजे हुई। जिससे मेरा जीवन बदल गया। एक 30 सितंबर 2001 का दिन जब मैंने अपने पिता को खो दिया और दूसरा 10 मार्च 2020 का दिन जब मैंने अपने जीवन के लिए एक नया रास्ता चुनने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब वह पार्टी नहीं रही जो पहले थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में ट्रांसफर माफिया का उद्योग चल रहा है राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे एक नया मंच देने का मौका दिया है।


ज्योतिरादित्य ने ली भाजपा की सदस्यता

नई दिल्ली। बीते दो दिनों से चल रही जद्दोजहद के बीच आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दोपहर 2 बजे भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता प्रदान की। भाजपा में प्रवेश से पहले सिंधिया के भाजपा प्रवेश में अहम किरदार निभाने वाले भाजपा नेता जफर इस्लाम फूलों के गुलदस्ते के साथ सिंधिया के निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की, जिसके बाद सिंधिया जफर इस्लाम के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंधिया को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की।


बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर मंगलवार से मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। पहले चर्चा थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ही अपने पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर 10 मार्च को भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं, फिर बात सामने आई कि वे 12 मार्च को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन के बाद भाजपा में प्रवेश करेंगे। लेकिन राज्यसभा के लिए भाजपा की सूची जारी होने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा में प्रवेश किया है। माना जा रहा है कि राज्यसभा के लिए मध्यप्रदेश से 13 मार्च को नामांकन भरने से पहले ज्योतिरादित्य 12 मार्च को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसमें फिलहाल बेंगलुरु के रिसोर्ट में समय गुजार रहे उनके तमाम समर्थक कांग्रेस विधायकों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।



दोनों सदनों में हंगामा, कार्रवाई की स्थगित

नई दिल्ली। होली के बाद बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


लोकसभा में कांग्रेस ने अपने 7 सांसदों के निलंबन के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए सांसद में नारेबाजी की। बता दें कि गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबत कर दिया गया है। पीठासीन सभापति पर पेपर फेंकने पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। कांग्रेस ने अपने सात सांसदों के निलंबन का मुद्दा लोकसभा में उठाया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


लोकसभा की बुलेटिन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सदस्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में हाल में पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा शुरू करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस मध्य प्रदेश संकट को भी उठा सकती है, जबकि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि भाजपा द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर्ड विमानों से बागी विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया।


31 वां 'पत्रकार' होली-मिलन सम्मेलन

रानी वाले मंदिर पर मनाया गया 31वाँ पत्रकार होली मिलन सम्मेलन ।
 बुलंदशहर। तहसील सिकन्दराबाद में जी0टी पर स्थित प्राचीन रानी वाला / कृष्ण बलदेव मंदिर पर 31वाँ पत्रकार होली मिलन मनाया गया। इस पत्रकार होली मिलन की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ पत्रकार गंगाशरण साहनी जी ने की ओर मंच संचालक सुरेंद्र शौरभ जी ने बडे ही सुंदर तरीके से किया। 
   इस पत्रकार होली मिलन में नगर के युवा कवि , व अधिवक्ता, एंव इटवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महैद्र कौशिक के साथ काफी लोग मौजूद रहे। सभी मौजूदा गणमान्यो ने होली से संबंधित अपने अपने सुविचार रखे ओर कविता पाठ, भजन, आदि प्रस्तुत किये। उसके बाद आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। 
  इसी मौके पर इस मंदिर के निजी  सेवादार मनमोहन व बलदेव भटनागर ने बताया कि यह मंदिर हमारे पूर्वजो ने सैकड़ों साल पहले बनवाया था इस मंदिर की देखरेख व सेवा हमारे खानदानी करते आ रहे है ओर वर्तमान में भी हम लोग  इस मंदिर की सेवा व देखरेख कर रहे है। ओर आज यह पत्रकार होली मिलन भी हम लोगों ने ही आयोजित कराया है ओर बताया कि इस पत्रकार होली मिलन का शुभारंभ 1990 में हुआ था जिसको 30 वर्ष बीत चुके है ओर 31 वी साल में प्रवेश कर चुके हैं। 
 ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
  


1 अप्रैल से होगा कई बैंकों का विलय

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण विलय होने वाली सरकारी बैंकों के प्रमुखों से गुरुवार को मुलाकात करेंगी। बता दें कई बैंकों का एक अप्रैल से विलय होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में वित्तमंत्री सीतारमण विलय की योजना और तैयारियों की समीक्षा करेंगी।


इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी क्षेत्र के दस बैंकों को चार बैंक में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में विलय के बाद बैंकों द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद सुलभ कराने की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। वहीं बैंकों के वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इसमें ऋण और जमा कारोबार में वृद्धि के अनुमान और विलय के बाद समयबद्ध लक्ष्यों को हासिल करने जैसे विषय शामिल है। प्रस्ताव के मुताबिक ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेंट बैंक को केनरा बैंक में, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक और कार्पोरेशन बैंक को एक में तथा इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक को एक किया जाएगा। इस विलय के साथ पीएनबी दूसरी सबसे बड़ी सहकारी बैंक हो जाएगी।


योगी के 'जनता दरबार' में झूठा फरियादी

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक झूठे फरियादी को गुमराह करने की कोशिश भारी पड़ गई। सीएम ने उसे मंदिर परिसर में ही पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस उसे गोरखनाथ थाने ले गई। जहां उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। हुआ ये कि जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्‍याएं सुन रहे थे।


तभी गुलरिहा क्षेत्र के एक व्‍यक्ति ने उनसे अपनी जमीन पर कब्‍जे की शिकायत की। व्‍यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा। सीएम अगले फरियादियों की ओर बढ़े तो वहां दो बच्चियों ने उनसे एक व्‍यक्ति द्वारा उनकी जमीन गलत ढंग से लिखवा लेने की शिकायत की। सीएम ने उसके बारे में पूछा तो बच्चियों ने उसी व्‍यक्ति की तरफ इशारा किया जिसने थोड़ी देर पहले सीएम से शिकायत की थी। सीएम ने बच्चियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्‍होंने उस व्‍यक्ति को जमकर फटकार लगाई और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा। पुलिस झूठी शिकायत करने वाले व्‍यक्ति को गोरखनाथ थाने लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।


जेल में बजरंगी की हत्या, सीबीआई जांच

बागपत। माफिया डॉन प्रेमपाल सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई के पास है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है।
मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले की जांच करने के लिए सीबीआइ टीम बागपत जेल पहुंच गई है।


इससे पुलिस व जेल प्रशासन हरकत में आ गया। टीम ने जेल के अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह की अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 25 फरवरी को केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे। सीबीआई ने भी केस की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की एक टीम ने बागपत पहुंचकर जांच पड़ताल की। टीम ने जेल के अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। उधर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना कि सीबीआई की टीम बागपत पहुंच गई है। टीम का जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।


जानिए आखिर क्या है मामला
बागपत के बड़ौत के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित व उनके भाई नारायण दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले में झांसी जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को बी-वारंट पर अदालत में पेश करने के लिए आठ जुलाई 2018 को पुलिस बागपत लेकर आई थी। नौ जुलाई की सुबह करीब 6.30 बजे जेल में ही बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने बजरंगी की हत्या करना कबूल किया था। उसकी निशानदेही पर जेल के सेफ्टी टैंक से एक पिस्टल, दो मैग्नीज व 22 कारतूस बरामद हुए थे।
खेकड़ा थाने में तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने अभियुक्त सुनील राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, रिटायर्ड डिप्टी एसपी जेएम सिंह, प्रदीप उर्फ पीके (बेटा जेएम सिंह), महराज सिंह व विकास उर्फ राजा पर पति की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने सुनील राठी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं, अन्य आरोपितों को क्लीन चिट दे दी थी।


पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने बदली करवट

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में होली के दिन चटख धूप खिली रही, लेकिन आज बुधवार को राज्य में मौसम ने फिर करवट ले ली। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की धूप निकली। दोपहर 12 बजे बाद देहरादून में बूंदा-बांदी शुरू हो गई।
वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में आज तड़के बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, घांघरिया के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की सूचना है। फिर ठंड लौटी आई है। श्रीनगर क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। यहां तेज हवांए चल रही हैं। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है।


नैनीताल में हल्के बादल छाए हैं। पिथौरागढ़ में हल्के बादलों के साथ धूप खिली है। पंतनगर में बादलों के साथ सूरज की आंख मिचौली जारी है। हरिद्वार जिले में मंगलवार रात से मौसम बिगड़ गया। यहां रात में कई स्थानों पर बारिश हुई। आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते जनपद में कुछ जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम खराब होने से जिले में फिर से ठंड बढ़ गई है।
अभी और सता सकती है बारिश और ठंड
अभी बारिश और ठंड लोगों को और सता सकती है। आईआईटी के वैज्ञानिकों के अनुसार हरिद्वार जिले में 12 से 14 मार्च के बीच ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 47 मिमी बरसात होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आईआईटी के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी प्रो. आशीष पांडेय के अनुसार अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 80-90 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 40 से 50 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 60 मिमी बरसात की संभावना 11 मार्च को उत्तर-पश्चिम तथा 12-14 मार्च को दक्षिण-पूर्व दिशा से छह से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं पौड़ी गढ़वाल जनपद में 12-14 मार्च के बीच कुल 38 मिमी बरसात होने की संभावना है।
देहरादून जनपद में 12-14 मार्च के बीच ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 60 मिमी बरसात होने की संभावना है। उन्होंने सलाह दी है कि किसान 14 मार्च तक सिंचाई, कीटनाशकों के छिड़काव तथा उर्वरकों के उपयोग को रोक दें। निचले, गहरे स्तर के खेतों से पानी की अत्यधिक मात्रा को निकालने के लिए जल निकास की उचित व्यवस्था करें। साथ ही दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। ओलावृष्टि व बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए पशुधन को खुले में न छोड़ें।


ताहिर के खिलाफ ईडी ने कराया मामला दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद के खिलाफ केस दर्ज किया है।


इसके साथ ही कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ ताहिर के कथित संबंधों की भी जांच की जा रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने ताहिर के भाई शाह आलम को भी हिरासत में लिया था। अंकित शर्मा की हत्या की जांच के दौरान शाह आलम के शामिल होने की बात भी सामने आई थी।
वहीं रविवार को ताहिर हुसैन की सहायता करने वाले पिता-पुत्र रियासत अली और लियाकत को भी कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया और उसके पिता लियाकत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं हिंसा भड़काने के आरोपी तारिक रिजवी को जमानत मिल गई थी। आरोपी पिता-पुत्र पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने, इलाके में पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने के आरोप थे।
गौरतलब है कि पुलिस ने 26 फरवरी को चांद बाग इलाके के नाले से अंकित शर्मा का शव बरामद किया था। उसके पिता रविंद्र कुमार ने ताहिर हुसैन पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। कई दिनों की तलाश के बावजूद भी ताहिर पुलिस के साथ नहीं आया।
बाद में उसे कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ताहिर हुसैन ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद वह मुस्तफाबाद के नेहरू विहार इलाके में गया था। इसके बाद दो दिन वह जाकिर नगर इलाके में तारिक के घर में छिपा था।


भारत में वायरस से हुई पहली मौत

राजेश शर्मा


बेंगलुरु। कोरोना वायरस के क़हर से भारत मे आज पहली मौत हुई है। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक में हुई है जहाँ दर्जनों लोग प्रभावित भी है। वही यू के की हैल्थ मिनिस्टर Nadine Dorries को करोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें यू के में भी कोरोना का हड़कंप मच गया है। वही इटली में लोगो की मौत का लगातार आँकड़ा बढ़ता देखकर इटली सराकर ने सभी को घरों में नज़र बंद कर दिया है। भारत से इटली में रह रहे लोगो के परिजन यहाँ चिंतित है वही इटली सरकार किसी को भी घरों से निकलने नही दे रही है। घरों से काम पर वही जा पा रहा है जिसके पास कोई परमिशन हो। पंजाब में कोरोना वायरस के कई मरीज़ असपताल में भरती है पर फिलहाल सबी ख़तरे से बाहर है। पंजाब में हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ़ से कोई पुख़्ता बंदोबस्त ना होने के कारण लोग डर में है। दिल्ली में स्कूली बच्चों को स्कूलों से छुट्टियाँ कर दी गई है।


चाचा संग सैफई में फूलों की होली

इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव सैफई में फूलों की होली खेलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान होली के त्योहार पर परिवार में चल रही आपसी कलह खत्म होती हुई दिखाई दी। लंबे अरसे के बाद एक मंच पर समाजवादी परिवार एकजुट दिखाई दिया।


एक मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मंच पर मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव और सपा छोड़कर अलग राजनैतिक दल बना चुके शिवपाल यादव एक साथ दिखाई दिए। देश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार ने लंबे अरसे बाद होली के मौके पर एकजुट होकर एकता का संदेश दिया है। 
कोरोना से नहींं डरते समाजवादी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान मुलायम और अखिलेश यादव ने देश और प्रदेशवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी। अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वायरस के कारण लोग एक दूसरे से मिल नहींं रहे हैं, होली नहींं मना रहे हैंं लेकिन समाजवादी कार्यकर्ता किसी वायरस से नहींं डरता है। इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में सब लोग इकट्ठा होकर होली मना रहे हैंं लेकिन इस वायरस से सभी को सावधान रहने की जरूरत है। 
कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच पर पहुंचे चाचा शिवपाल
सैफई में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान मंच पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव मौजूद थे लेकिन इसी दौरान लंबे समय से अपने भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव ने मंच पर अचानक पहुंचकर लोगोंं को हैरान कर दिया। सैफई परिवार के एकजुट होने का संकेत अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। पिछले लंबे अरसे से सैफई में अखिलेश और शिवपाल यादव दो अलग-अलग जगह मंच लगाकर होली का त्योहार मनाते हुए नजर आते थे। इस वर्ष परिवार को एक साथ मंच पर देखकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी हैं।


विश्वास-विचारधारा के साथ विश्वासघात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ ही नहीं, विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया है। ऐसे लोग साबित करते हैं कि वे शक्ति के बिना कामयाब नहीं हो सकते। ऐसे लोग जितना जल्द छोड़े, अच्छा हैं।
मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने इसकी कॉपी ट्विटर पर पोस्ट की जिस पर 9 मार्च दर्ज है। यानी वे इसे एक दिन पहले ही लिख चुके थे। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय संकट के समय में बीजेपी के साथ हाथ मिलाना नेताओं की स्व-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है। खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने के साथ ही न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है।इससे पहले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सोमवार रात ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मध्यप्रदेश में मौजूदा संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा और कांग्रेस के नेता मतभेदों को हल करने में सक्षम होंगे। मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य को एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है।



 
राजस्थान में नहीं अभी कोई सियासी संकट
मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान की गहलोत सरकार पर अभी कोई सियासी संकट नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाहे-बगाहे उप मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ मतभेदों की खबरें आम होती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने सियासी अनुभव के आधार पर पायलट को उप मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में जगह दी है। सार्वजनिक स्थानों पर भी मुख्यमंत्री गहलोत पायलट से रिश्तों को लेकर कुछ भी बोलने से कतराते रहे हैं। राजस्थान विधानसभा में पूरे 200 विधायक हैं। फिलहाल कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं। इनमें से उसे बहुजन समाज पार्टी के साथ अन्य क्षेत्रीय निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। भाजपा के पास 72 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 13 निर्दलीयों में से अधिकतर का समर्थन भी है। अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 21 है।


इस्तीफे के बाद राहुल की प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्तीफे के बाद राहुल गांधी का पहला ब्यान सामने आया


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी सियासी हलचल पर राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। मंगलवार से जारी सियासी ड्रामे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर जब राहुल गांधी से मिडिया ने सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ थैंक्यू कह दिया।


आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत कुल 22 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तुरंत बाद ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में निर्दलीय समेत कुल 94 विधायक ही शामिल हुए थे।


सिंधिया समर्थक विधायक बनेंगे मध्य प्रदेश में मंत्री


मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए अब 104 विधायकों की जरूरत है। क्योंकि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा की सदस्य संख्या 230 से घटकर 206 ही रह गई है। आपको बता दें कि 2 विधायकों की सीटें उनके देहांत के बाद खाली हैं जहां उपचुनाव होने हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों में से 5 से 7 को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्री पद दिया जा सकता है। शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो सकती है।


भाजपा ने अपने विधायकों को भोपाल से बाहर भेजा इस बीच भाजपा ने अपने 106 विधायकों को भोपाल से हरियाणा के मानेसर भेज दिया है। सिंधिया समर्थक 19 विधायकों को भी बेंगलुरु से दिल्ली लाए जाने की संभावना है। जहां से फ्लोर टेस्ट के लिए उनको भोपाल लाया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 26 मार्च को तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने भी अपने बचे हुए सभी विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर जयपुर भेज दिया है।


यूपी में मासूम के साथ दरिंदगी, हत्या

कविता गर्ग


उन्नाव। उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। उन्नाव में नौ साल की मासूम बच्ची को दरिंदे ने हवस का शिकार बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने मासूम का गला दबा दिया। पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना उन्नाव जिले के बिहार थाना इलाके के एक गांव की है। यहां कक्षा पांच में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची से मंगलवार शाम अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने उसका गला दबा दिया।


बच्ची के बेहोश होने पर आरोपी उसे गांव के बाहर सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गया। ग्रामीणों ने मासूम को बेहोश की हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पाटन पीएससी पहुंचाया।


बेहोश बच्ची की हालत नाजुक देख पीएससी डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। बिहार पुलिस ने बाबा और भाई के साथ बच्ची को एंबुलेंस से महिला जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर भी जिला अस्पताल पहुंचे। बेहोश मासूम का महिला जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के साथ एक घंटे तक इलाज चलता रहा।


उसके बाद महिला अस्पताल की डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देख उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर शाम बच्ची ने हैलट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


एलआईसी में नौकरी का सुनहरा मौका

कविता गर्ग


नई दिल्ली। एलआईसी में जो उम्मीदवार नौकरी पाने चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। एलआईसी में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि एएओ यानी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 168 पद और एई यानी असिस्टेंट इंजीनियर के 50 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।


पदों का विवरण-
पदों का नाम पदों का संख्या वेतन
एएओ 168 32795/-
एई 50 32795/-


आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए- 85/-
अन्य उम्मीदवारों के लिए- 700/-


मुख्य तिथियां-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 04 अप्रैल, 2020


ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।


स्थान- ऑल इंडिया
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा।


ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री वायरस संक्रमित

कविता गर्ग


इंग्लैंड। चीन से मिला जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है। अब ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट (परिवार से अलग) कर लिया है।


नदीन डॉरिस ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं सभी जरूरी एहतिहात बरत रही हूं। मैंने परिवार से खुद को अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा।


बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 26,000 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 6 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। इस बीच एनएचएस इंग्लैंड ने कहा कि संक्रमित लोगों के इलाज के लिए और इंतजाम किए जा रहे हैं।


चीन में कोरोना ने ली 4000 से ज्यादा लोगों की जान


चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है, हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वायरस के 24 और नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब बड़ कर 80,778 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 4000 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के नए मामले भी रविवार के दिन केवल 40 दर्ज हुए जिसमें 36 वुहान में पाए गए जबकि चार मामले गांसू प्रांत में मिले। ये चार लोग हाल ही में ईरान से लौटे थे।


इटली में भी तबाहीचीन के बाद कोरोना ने इटली में तबाही मचाई है. वहां सिर्फ एक दिन में 133 लोग मारे गए हैं। इस वायरस से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, ईरान में भी कोरोना वायरस से हालात गंभीर हैं।


इटली में तालाबंदी, अमेरिका में भी कहर

रोम। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस का कहर मौत के भयानक मंजर दिखा रहा है। कोरोना का कहर इतना जबरदस्त है कि पूरे इटली में तालाबंदी जैसे हालात हो गये है। सोमवार तक इटली में कुल 9172 मामले सामने आ चुके है और अभी तक कुल 463 मौते हो चुकी है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 16 मिलियन लोगों को तालाबंदी के तहत रखा गया है। उसी लॉकडाउन का विस्तार 14 और इतालवी प्रांतों में किया गया है। इटली की चिकित्सा प्रणाली को यूरोप का सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन कोरोना ने इस चिकित्सा प्रणाली की कमर तोड़ कर रख दी है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इटली में कुल मरीजों की संख्या 18000 के पार हो सकती है। इटली सरकार ने पूरे देश में द्वतीय विश्व युद्ध के बाद से अब पहली बार इतने कड़े प्रतिबंध लगाए है। हालांकि अभी तक सरकार ने सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध नहीं लगाये है। लेकिन सरकारी आदेश दिया गया है कि अतिआवयश्क होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। वेनिस में कू्रज से आने वाले सभी यात्रियों को जाँच के बाद शहर में इंट्री दी जा रही है।


वायरसः 43 में से 40 सक्रिय संक्रमित

नई दिल्ली।अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 43 पुष्‍ट मामलों की जानकारी मिली है। (केरल में संक्रमित तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है) बाकी 40 मामले सक्रिय संक्रमण के हैं। कल से अब तक जिन चार नए मामलों की जानकारी मिली है उनमें से एक केरल के एर्नाकुलम से, एक दिल्‍ली से, एक उत्‍तर प्रदेश से और एक जम्‍मू से है।   


केरल में कल जिन पांच नए मामलों का पता चला था उनमें से तीन लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और दो अन्‍य उनके परिजन हैं जो उनके संपर्क में आए थे। इन लोगों ने हाल ही में कुछ पारिवारिक समारोह में हिस्‍सा लिया था और अपने कुछ रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे। उनके संपर्क में आए व्‍यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।कोविड के 3003 नमूनों की जांच में से 43 के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2694 नमूने नेगटिव पाए गए हैं।


अबतक विदेशों से आने वाली 8255 उड़ानों के कुल 874708 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1921 के कोरोना से संक्रमित होने का संदेह है। इनमें से 177 को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। कुल 33,599 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है और 21,867 यात्रियों की निगरानी की अवधि पूरी हो चुकी है। आने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डों पर स्‍वघोषित प्रपत्र भरते समय अपनी यात्रा की पूरी जानकारी स्‍पष्‍ट रूप से दें और यह बताएं कि वह किन-किन स्‍थानों की यात्रा कर चुके हैं।


विद्या ने 'शेरनी' की शूटिंग शुरू की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी आने वाली फिल्म शेरनी की शूटिंग शुरू कर दी है। विद्या ने अपने अगले प्रोजेक्ट शेरनी की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी है। उन्होंने शेरनी के लिए शूट भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर विद्या बालन ने फैन्स के साथ ये जानकारी शेयर की है।
विद्या ने फैन्स को बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शुरू की है। उन्होंने मुहूर्त की तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीर में शेरनी का क्लैपबोर्ड और पूजा सामग्री नजर आ रही है। विद्या ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, सभी का आशीर्वाद मिला। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शेरनी का शूट शुरू किया। जंगल के बीच में एक प्राचीन मंदिर में मूहुर्त पूजा की गई।
बताया जा रहा है कि विद्या बालन की यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव पर बनेगी।


कहा जा रहा है कि यह कहानी अवनी नाम की शेरनी की विवादास्पद हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। नवंबर 2018 को शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देश पर अवनी को मार डाला था। उनका कहना था कि अवनी ने महाराष्ट्र में 13 लोगों को मार दिया था इसलिए अधिकारियों ने इस खूंखार शेरनी को मारने का फैसला किया था।


बच्चों के लिए 'लोरी' होती है फायदेमंद

चंदा है तू मेरा सूरज है तू, चंदा मामा दूर के, लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी, निंदिया आ जा री, गुडिय़ा रानी बिटिया रानी… इस तरह की कितनी ही अनगिनत लोरियां हैं जो आपने भी अपने बचपन में अपनी मां, दादी या नानी से जरूर सुनी होगी। यही लोरियां जब बेटी, मां बनती है तो अपने बच्चे को सुनाती है। जब बच्चा छोटा होता है तो उसे प्यार भरी नींद देने के लिए मांएं सदियों से उसे बड़े प्यार से लोरी सुनाती आ रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई भी मां बच्चे को यूं ही लोरियां नहीं सुनाती बल्कि इसके पीछे कुछ कारण भी हैं और मां की यह लोरी बच्चे के फायदेमंद भी है। यहां जानें, बच्चे को लोरी सुनाने के ढेरों फायदों के बारे में….
मां और बच्चे के बीच कनेक्शन होता है मजबूर
मां की लोरी की आवाज कानों में पड़ते ही बच्चा कब नींद की आगोश में चला जाता है पता ही नहीं चलता। मां की लोरी सुनते हुए सपनों के संसार में खो जाने का सुखद अहसास बड़े होने के बाद भी आपकी यादों में बसा रहता है। लोरी, मां और बच्चे के लिए बीच एक कनेक्शन की तरह काम करती है और दोनों को करीब लाती है। मां की लोरी की आवाज में एक तरह की कशिश होती है जो बच्चे पर जादू की तरह काम करती है। एक्सपर्ट्स भी यही कहते हैं कि लोरी के रूप में जो आवाज बच्चा लगातार सुनता है, धीरे-धीरे वह उससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करने लगता है।
बच्चे के दिमागी विकास के लिए जरूरी है लोरी
मां की लोरी बच्चे को एक सुखद अहसास कराती है और लोरी सुनने से बच्चे के मस्तिष्क का भी विकास होता है। दरअसल, मां की लोरी बच्चे के ब्रेन के कई हिस्सों को एक साथ उत्तेजित करती है जिससे बच्चे का दिमागी विकास होता है। इसे मेडिकल की भाषा में म्यूजिकल लर्निंग भी कहते हैं। लोरी सुनकर बच्चा अलग-अलग आवाजों के बीच फर्क करना भी सीख जाता है। 
लोरी सुनकर खत्म हो जाता है बच्चे का डर
एक्सपर्ट्स की मानें तो मां से लोरी सुनकर बच्चे के अंदर डर और किसी भी तरह के खतरे के प्रति डिफेंस और रेजिस्टेंस यानी प्रतिरोध की भावना विकसित होती है। इससे बच्चे का बौद्धिक और भावनात्मक विकास भी होता है। लोरी सुनने पर बच्चे को मां के साथ होने का एहसास होता है और यही एहसास उसे निडर बनाता है और वह धीरे-धीरे खतरों का सामना करना सीखने लगता है। इस तरह लोरी बच्चे को खुद पर भरोसा करना भी सिखाती है।
लोरी से बच्चे को अच्छी नींद आती है
मांएं लोरी गाती है इसलिए हैं ताकि बच्चे को अच्छी और गहरी नींद आ सके। अगर बच्चा ठीक से सो नहीं पाएगा तो उसे चिड़चिड़ापन और थकान महसूस होने लगेगी। ऐसे में लोरी बच्चों के ऊपर किसी जादू की तरह असर करती है और उन्हें गहरी नींद के आगोश में भेज देती है।
बच्चे की भाषा को मजबूत बनाती है लोरी
लोरी सुनने से बच्चे की भाषा सीखने की क्षमता बढ़ जाती है। दरअसल, जब मां हर दिन एक ही लोरी बच्चे को सोते वक्त सुनाती है तो लोरी में इस्तेमाल किए गए शब्द बच्चे को धीरे-धीरे याद होने लगते हैं और वो बाद में उन शब्दों का सही इस्तेमाल भी करना सीख जाता है। दरअसल, लोरी किसी छोटी कविता जैसी ही होती है, जिसके इस्तेमाल से बच्चे को भाषा सीखने में मदद मिलती है। 
मां के लिए भी फायदेमंद है लोरी
अमेरिका स्थित मियामी के फ्रॉस्ट स्कूल ऑफ म्यूजिक के अनुसंधानकर्ताओं की ओर से की गई एक स्टडी की मानें तो बच्चों को लोरी सुनाने से सिर्फ उनकी सेहत ही नहीं बल्कि मां की सेहत भी अच्छी रहती है। डिलिवरी के बाद न्यू मॉम्स जिस तरह के तनाव, पोस्टपार्टम डिप्रेशन और नेगेटिव बातों से जूझ रही होती हैं, लोरी की मदद से इन चीजों से ध्यान हटाने में मदद मिलती है। मां की लोरी सुनकर जब बच्चे मुस्कुराते हैं जो मां के अंदर पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।
बच्चे ही नहीं बुजुर्गों के लिए लोरी है फायदेमंद
म्यूजिक या लोरी किस तरह से छोटे बच्चों के लिए फायदेमंद है इस बारे में तो काफी रिसर्च हुई है। लेकिन अब वैज्ञानिक इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि किस तरह लोरी और म्यूजिक बुजुर्गों के लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, बड़ी संख्या में बुजुर्ग नींद की कमी की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में चेन्नई में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आयी है कि लोरी या फिर इसी तरह का कोई रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनने से स्ट्रेस हॉर्मोन्स कम होते हैं जिससे नींद अच्छी आती है।


समय के साथ बदले कुछ चीजें

क्या आप अपने टूथब्रश को बदलने से पहले उसके ब्रिसल्स के खराब होने का इंतजार करते हैं? क्या आपने भी अपनी कंघी सालों से नहीं बदली? अपने किचन के बर्तन साफ करने के लिए यूज होने वाले स्पंज को आपने आखिरी बार कितने दिन पहले बदला था? क्या आप सालों से एक ही तकिया इस्तेमाल करते आ रहे हैं? ये सारे सवाल हम आपसे इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि डेली यूज होने वाली इन चीजों को अगर आप नियमित रूप से चेंज नहीं करते हैं तो इससे इंफेक्शन फैलने और आपसे बीमार होने का खतरा हो सकता है। 
आपकी बीमार न कर दें डेली यूज की ये चीजें
दरअसल, खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ डेली यूज में आने वाली इन चीजों का भी हमारी सेहत पर सीधा असर पड़ता है। आपको शायद यकीन ना हो लेकिन आपके घर में मौजूद ऐसी कई चीजें हैं जिनका आप जाने-अनजाने सालों तक इस्तेमाल करते रहते हैं ये सोचकर कि वो तो अभी ठीक है और यूजेबल है लेकिन यही चीजें आपको बीमार करती हैं। लिहाजा हम आपको बता रहे हैं उन 7 डेली यूज होने वाले आइटम्स के बारे में जिनके खराब होने का इंतजार करने की बजाए आपको उन्हें रेग्युलर बेसिस पर बदलते रहना चाहिए। 
हर 3-4 महीने पर बदल दें अपना टूथब्रश
क्या आप जानते हैं आपके टूथब्रश पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बैक्टीरिया होता है। लिहाजा आपके ब्रश का साफ रहना बेहद जरूरी है। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो नया टूथब्रश खरीदने से पहले पुराने ब्रश के ब्रिसल्स खराब होने का इंतजार करते हैं? अगर हां तो अपनी ये आदत आज ही बदल दें। टूथब्रश हमारी डेली की जरूरत का सबसे अहम सामान है। लिहाजा अमेरिकन डेंटल असोसिएशन की मानें तो हमें हर 3 से 4 महीने में अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। साथ ही हर दिन ब्रश करने के बाद टूथब्रश को अच्छी तरह से साफ भी करना चाहिए। 
हर 6 महीने पर बदल दें अपना हेयर ब्रश या कंघी
टूथब्रश को तो फिर भी बहुत से लोग रेग्युलरली बदल देते हैं लेकिन हेयर ब्रश शायद सालों तक नहीं। हर किसी की अपनी एक फेवरिट कंघी होती है और हम उसी का लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहते हैं। अगर आप भी नियमित रूप से हेयर ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो आपने देखा होगा कि किस तरह से ब्रश के बेस में बालों का गुच्छा जमा हो जाता है। लेकिन इसे सिर्फ साफ कर देना काफी नहीं है। एक्सपर्ट्स की मानें तो हेयर ब्रश और कंघी को रेग्युलरी साफ करते रहने के साथ-साथ इसे हर 6 महीने में बदलना भी जरूरी है। ऐसा करने से आप अपने बालों को टूटने और गिरने से बचा सकती हैं। 
बर्तन धोने वाले स्पंज को 2 से 4 हफ्ते में बदल दें
इसमें कोई शक नहीं कि घर की हर चीज को सिर्फ बदल देने के नाम पर हमेशा बदलते रहना, पैसों की बर्बादी हो सकती है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनके साथ आपको बिलकुल रिस्क नहीं लेना चाहिए और ऐसी ही एक चीज है डिश स्पंज या बर्तन साफ करने वाला किचन स्पंज। जिस तरह टूथब्रश को बदलने के लिए उसके ब्रिसल्स के खराब होने का इंतजार नहीं करना चाहिए, ठीक उसी तरह किचन स्पंज को बदलने के लिए उसके खराब होने का इंतजार न करें बल्कि हर 2 से 4 हफ्ते के बीच स्पंज को नियमित रूप से चेंज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार बचा हुआ खाना जो स्पंज में लगा रह जाता है उससे जुड़ा बैक्टीरिया बर्तन को साफ करने के दौरान फिर से साफ बर्तन में चिपक सकता है। 
किचन के चॉपिंग बोर्ड को हर 3 महीने में चेंज करें
किचन स्पंज के बाद एक और चीज जो नियमित रूप से किचन में यूज होती है और जिसे आपको रेग्युलरी कुछ महीनों में निश्चित रूप से बदल देना चाहिए वह है चॉपिंग बोर्ड। चॉपिंग बोर्ड को यूज करने के बाद भले ही आप अच्छी तरह से साफ कर दें लेकिन फिर भी उनमें बैक्टीरिया और बीमारी फैलाने वाले कीटाणुओं के पनपने का खतरा रहता है। लिहाजा बेहद जरूरी है कि आप अपने किचन चॉपिंग बोर्ड को हर 3 महीने में बदल दें। साथ ही साथ लकड़ी वाले चॉपिंग बोर्ड की जगह किसी और मटीरियल के बोर्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। 
1 से 2 साल में बदल दें अपना तकिया
अपना बिस्तर और अपना तकिया हर किसी को प्यारा होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने फेवरिट पिलो के साथ सदियों तक न छोड़े। तकिया यानी पिलो की भी एक निश्चित शेल्फ लाइफ होती है। हर रात जब आप सोते हैं तो आपके शरीर से बाल, बॉडी ऑइल आदि चीजें निकलती हैं जो तकिए पर गिरती हैं। हो सकता है कि आप पिलो कवर यूज करती हों और उसे नियमित रूप से धो देती हूं जिससे आपको लगे कि तकिया तो अभी पूरी तरह से ठीक है। लेकिन थम्ब रूल यही है कि आपको हर 1 से 2 साल के अंदर अपना तकिया बदल देना चाहिए। 
3 महीने में बदल दें मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर
ज्यादातर लड़कियों को मुंहासे और पिंपल्स होने की सबसे बड़ी वजह होती है उनका मेकअप प्रॉडक्ट और मेकअप से जुड़े टूल्स। अगर आपका मेकअप ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर गंदा है जिसे आपने हफ्तों से साफ नहीं किया है तो उनमें बैक्टीरिया आ जाता है जिस वजह से आपकी स्किन में खुजली और जलन हो सकती है। लिहाजा बेहद जरूरी है कि आप अपने मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर को नियमित रूप से साफ करती रहें। साथ ही हर 3 महीने में इन्हें बदलकर नया ब्रश खरीदना ही सही रहेगा। 
हर 2 साल में बदल दें अपनी ब्रा
हो सकता है कि आपका ब्रेस्ट साइज काफी सालों तक एक ही रहे और अच्छे से ध्यान रखने की वजह से आपकी ब्रा भी खराब न हुई हो लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप एक निश्चित समय के बाद अपनी ब्रा को बदल दें। हर दिन यूज होने और धुलने की वजह से ब्रा की इलैस्टिसिटी खत्म होने लगती है, ब्रा स्ट्रेच होने लगती है और उनका कप का शेप भी खराब हो जाता है। इस वजह से वे आपके ब्रेस्ट को सही तरीके से सपॉर्ट नहीं दे पातीं। लिहाजा अच्छी केयर करने के बावजूद आपको हर 2 साल में अपनी ब्रा बदल देनी चाहिए।


बच्चा पैदा करने के लिए शादी जरूरी नहीं

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स साउथ अफ्रीका से मुंबई आई थीं फैशन की दुनिया में अपने सपनों को पूरा करने के लिए। उन्हें पता नहीं होगा कि यह शहर उनका घर बन जाएगा और वह अपने पार्टनर और बच्चे के साथ यहीं की होकर रह जाएंगी। मॉडलिंग करते-करते उन्होंने फिल्मों में छोटे रोल भी किए इसी बीच उनकी मुलाकात अर्जुन रामपाल से हो गई। समय के साथ उनका रिश्ता गहरा हुआ। अब दोनों एक बच्चे के पैरंट्स हैं। उन्होंने बताया कैसे अर्जुन से मुलाकात हुई और मुंबई उनका घर बन गया। गैब्रिएला बताती हैं, मैं हमेशा अपनी मां की तरह सफल फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी।


मैंने साउथ अफ्रीका में असिस्टेंट स्टाइलिस्ट के तौर पर शुरुआत की। बाद में एक फटॉग्रफर ने मुझसे कहा कि मुझे मॉडलिंग करनी चाहिए। मैंने अपने बिजनस को फंड करने के लिए इसे सही मौका समझा। मैं इंडियन मॉडलिंग एजेंसी से मिली। उसने मुझे भारत आने के लिए सजेस्ट किया क्योंकि यहां अच्छे मौके थे। हमारे म्यूचुअल फ्रेंड्स भी हैं, इसलिए मैं उनसे सोशल गेदरिंग में मिलती रहती थी। पहली बार मैं उनसे 2018 में मिली थी। वहीं से हमारे बीच कनेक्शन बना। समय के साथ रिश्ता मजबूत होता गया। अर्जुन जेंटलमैन हैं। काम के लिए हमारा प्यार क्रिएटिविटी, ऐम्बिशन और फिटनेस ये सब कॉमन हैं। हम दोनों ही फैमिली ओरिएंटेड हैं। अर्जुन ने मुझे बताया कि मैं अच्छी ऐक्टर नहीं हूं।


मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मेरी कोई फिल्म देखी है। वैसे मेरे फैशन करियर के लिए वह काफी सपॉर्टिव हैं। वह खुद भी सुपरमॉडल रहे हैं। क्योंकि मैं दूसरे देश से हूं, फेस्टवल सीजन में मैं अलग-थलग महसूस करती हूं। क्योंकि मुझे समझ नहीं आता कि हो क्या रहा है। अर्जुन को भारतीय होने पर गर्व है और वह सारे त्योहार मनाते हैं। उनके साथ वक्त गुजारने के बाद ही मैं होली, दिवाली और दूसरे त्योहार मनाने लगी। हम ये सब प्राइवेट रखना चाहते थे। और इस चीज को लेकर मैं काफी अलग हूं। मुझे नहीं लगता कि आपको बिना मतलब में शादी करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि किसी भी चीज को करने का हमेशा एक ही रास्ता नहीं होता। हां सोशल प्रेशर था, लेकिन पर्सनल चॉइस इम्पॉर्टेंट है।


जब आप यह चुनते हैं कि आप किससे डेट या शादी करना चाहते हैं तो यह फैसला आप तक ही रहना चाहिए। दूसरे देशों की तरह यहां के लोग भी दूसरों की चॉइस को एक्सेप्ट करने लगे हैं। मैंने हमेशा दूसरों की मर्जी को स्वीकार किया है। उम्मीद करती हूं कि दुनिया भी मेरी चॉइस एक्सेप्ट करेगी। इस बारे में कोई स्ट्रॉन्ग ओपेनियन नहीं। यह बस मेरी चॉइस है। मुझे नहीं लगता है कि हर चीज के लिए हमें इतना सीरियस होना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि प्यार को किसी रूलबुक से डिफाइन करना चाहिए। वक्त बदल रहा है। अर्जुन और मेरे बीच शादी का टॉपिक कभी नहीं आता। अरिक हिंदू नाम है, जिसका संस्कृत में मतलब होता है शासकों पर शासन करने वाला। हम ऐसा नाम ढूंढ़ रहे थे जिसका प्रननसिएशन आसान हो।


राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की बैठक

पटना। राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की अहम बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू के बड़े नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जा रही है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।


आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए जेडीयू में अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। जेडीयू के तीन राज्यसभा सांसद हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और कहकशां परवीन का कार्यकाल खत्म हो रहा है। नामांकन की तारीख 13 मार्च है और उसके पहले जेडीयू को एक उम्मीदवार का चयन करना है। बिहार विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से जेडीयू को राज्यसभा में नुकसान उठाना पड़ा है। जेडीयू के तीन सांसदों की जगह अब एक सांसद को ही राज्यसभा में जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि हरिवंश को जेडीयू एक बार फिर से राज्यसभा भेज सकती है। हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति हैं और ऐसे में अगर वह दोबारा चुनकर राज्यसभा नहीं गए तो जेडीयू को उप सभापति की कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ेगा। संभव है कि नीतीश कुमार इसे देखते हुए हरिवंश को एक बार फिर राज्यसभा भेज दें। पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार आज अहम बैठक कर रहे हैं। इसके बाद खुद नीतीश ही राज्यसभा में उम्मीदवारी को लेकर अंतिम फैसला लेंगे।


मनीष कुमार


बिहार में 'खून की होली',15 लोगों की हत्या

पटना। बिहार में अपराधियों ने खून की होली खेली है। 2 कारोबारी, नेता समेत कई लोगों की गोली मारकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी है। सबसे अधिक घटनाएं बेगूसराय और नालंदा में हुई है। अब तक 15 लोगों की हत्या हो चुकी है।


बेगूसराय में 3 की हत्या, 2 को मोरी गोली, एक पर फेंका बम
बेगूसराय में अपराधियों ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव में ती लोगों को गोली मार दिया। जिसमें 1 की मौत हो गई है। 2 गंभीर रुपए से घायल है। कमरुद्दीनपुर और लोहिया नगर में अपराधियों ने पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या कर दीी। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव में युवक पर बम फेंककर हमला कर दिया।
कटिहार, समस्तीपुर में 2 कारोबारी की हत्या
कटिहार के मनसाही के फहलागंज में अपराधियों ने 1 किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें गंभीर रुपए से घायल शख्स हॉस्पिटल में भर्ती है। समस्तीपुर के विभूतिपुर में अपराधियों ने मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। 


नालंदा में 24 घंटे के अंदर 4 की हत्या
पहली घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के सैदपुरा अपराधियों ने राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। दीपनगर के बियावानी गांव महेश मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के भथियार गांव नीरज कुमारकीअपरधियो ने हत्या कर दी। बेना थाना क्षेत्र के चैनपुरा में मंटू कुमार को अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पटना में जदयू नेता समेत 3 की हत्या
पटना के पटेल नगर में जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक को अपराधियों ने गोली मार दी है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नवादा में वारिसलीगंज में रंग लगाने को लेकर 1 भाई ने भाई की हत्या कर दी। भागलपुर में डीजे बजाने को लेकर 1 युवक की हत्या कर दी। सीवान में 1 रिटायर्ड कर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाढ़ के 1 युवक की हत्या के बाद उग्र लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और आग के हवाले कर दिया।


मनीष कुमार


हिंसा भड़काने के आरोपी को भेजा जेल

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को भड़काने और पुलिसवाले पर पिस्टल तानने वाले दंगाई शाहरूख को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने चौदह दिन की जुडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 24 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले आरोपी शाहरुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेेेलभेज दिया है। इससे पहले सात मार्च को दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख को कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। उसे यूपी के शामली कस्बे से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने न सिर्फ हिंसा भड़काई बल्कि दंगा कराने में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


महाराष्ट्र सरकार में बढ़ता दिखा तनाव

नई दिल्ली। राजनीति में कुछ भी संभव है। फायदे के लिए बरसों का दोस्त विरोधी बन जाता है और बरसों की दुश्मनी दोस्ती में तब्दील हो जाती है। वैसे भी सत्ता के लिए बेमेल जोड़ी तो राजनीति में कभी नहीं टिकती। ये उदाहरण आपने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की सरकार के वक्त भी देखा और अब यही आसार महाराष्ट्र में भी अघाड़ी सरकार में बढ़ते तनाव के बीच दिखने लगे हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कयास इस बात के लगाये जाने लगे हैं कि महाराष्ट्र में भी यही तस्वीर कुछ दिन में दिखाई देगी। शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के साथ अघाड़ी गठबंधन तोड़कर वापस एनडीए का हिस्सा बन जाएगी।


क्या महाराष्ट्र में भी बड़ा उलटफेर होने वाला है? क्या शिवसेना के उद्धव देंगे कांग्रेस-एनसीपी को बड़ा झटका? या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र में भी कर देंगे कोई बड़ा खेल? एमपी के बाद महाराष्ट्र को लेकर भी कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। जवाब में सिर्फ अभी सस्पेंस के बादल। 


राजनीतिक विश्लेषक समीर चोगांवकर ने कहा कि असल में महाराष्ट्र में हाल के दिनो में नागरिकता संशोधन कानून, एलगार परिषद की जांच, नए मुंबई पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति और राज्य सभा की सीट जैसे कई बड़े मुद्दों पर एनसीपी और शिवसेना में टकराव की खबरें सामने आईं हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार लद सकती है। उद्धव ठाकरे एनडीए में वापस आ सकते हैं।


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को शरद पवार रिमोट से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उद्धव ठाकरे अंदरखाने काफी नाराज हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर जब अयोध्या पहुंचे, तब उन्होंने हिंदुत्व वाली लाइन फिर से बोलकर इस नाराजगी को जगजाहिर भी किया था।


हिंदुत्व की लाइन का मतलब क्या?
7 मार्च को अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। आज मेरे साथ मेरे ‘भगवा’ परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है. हिंदुत्व अलग और बीजेपी अलग है।


ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि सिंधिया ने एमपी में बड़ा खेल करके उद्धव के सामने भी नया रास्ता खोल दिया है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि उद्धव वापस एनडीए के साथ हो लें। हालांकि ये भी उतना ही सच है कि उद्धव की मुख्यमंत्री पद की चाहत इस फैसले में आड़े आ सकती है। शायद इसीलिए कांग्रेस पार्टी इस कयास को खारिज कर रही है। 


कांग्रेस ने अटकलों को किया खारिज
हालांकि कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है। ऐसे में फिर महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का प्लान बी क्या हो सकता है। हमें सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से बीजेपी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के नाराज विधायकों को अपने पाले में कर सकती है, और महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर कर सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आप ये तय जानिए कि महाराष्ट्र में महागठबंधन सरकार के दिन लद जाएंगे और महाराष्ट्र की सत्ता में फिर से बीजेपी का झंडा लहराएगा।


कोई यूं ही बेवफा नहीं होताः भूपेश

शिवम मिश्रा


रायपुर। मध्यप्रदेश में मचे सियासी तूफान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने सधी हुई प्रक्रिया दी है। बघेल ने कहा बिल्ली के भाग से छींका नहीं फूटता, कांग्रेस से लोग शोर करते हुए जाते हैं और दुम दबा कर वापस आते हैं। इसके साथ ही बघेल ने एक शेर भी कहा, ‘कुछ तो मजबूरी रही होगी वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता।


कमलनाथ सरकार के जाने या बचने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि ‘अभी कमलनाथ का पत्ता खुलना बाकी है। मध्यप्रदेश से कांग्रेस कि विधायकों को छत्तीसगढ़ लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा आलाकमान का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका दिल्ली दौरा राज्यसभा के प्रत्याशियों के चयन को लकर है।


सोनिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से की बैठक

मंगलवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, हरीश रावत और कई सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की।
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेताओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों के मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है। ऐसे में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सीनियर नेताओं को सरकार बचाने के लिए कमान दे दी है।


सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मध्य प्रदेश कांग्रेस यूनिट के इंचार्ज दीपक बाबरिया को पार्टी विधायकों से बात करने के लिए भोपाल भेजा गया है। इसके अलावा इन नेताओं पर जिम्मेदारी भी वो मध्यस्तता करके कमलनाथ सरकार को बचाएं।
बता दें कि मंगलवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, हरीश रावत और कई सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक आज सुबह भोपाल से जयपुर रवाना होंगे।
इसके अलावा कांग्रेस ने सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह को बेंगलुरु में रुके हुए इस्तीफा दे चुके विधायकों से बात करने के लिए भेजा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सर्वाजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-213 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, मार्च 12, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:35,सूर्यास्त 06:42
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...