बुधवार, 11 मार्च 2020

इटली में तालाबंदी, अमेरिका में भी कहर

रोम। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस का कहर मौत के भयानक मंजर दिखा रहा है। कोरोना का कहर इतना जबरदस्त है कि पूरे इटली में तालाबंदी जैसे हालात हो गये है। सोमवार तक इटली में कुल 9172 मामले सामने आ चुके है और अभी तक कुल 463 मौते हो चुकी है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 16 मिलियन लोगों को तालाबंदी के तहत रखा गया है। उसी लॉकडाउन का विस्तार 14 और इतालवी प्रांतों में किया गया है। इटली की चिकित्सा प्रणाली को यूरोप का सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन कोरोना ने इस चिकित्सा प्रणाली की कमर तोड़ कर रख दी है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इटली में कुल मरीजों की संख्या 18000 के पार हो सकती है। इटली सरकार ने पूरे देश में द्वतीय विश्व युद्ध के बाद से अब पहली बार इतने कड़े प्रतिबंध लगाए है। हालांकि अभी तक सरकार ने सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध नहीं लगाये है। लेकिन सरकारी आदेश दिया गया है कि अतिआवयश्क होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। वेनिस में कू्रज से आने वाले सभी यात्रियों को जाँच के बाद शहर में इंट्री दी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...