बुधवार, 11 मार्च 2020

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री वायरस संक्रमित

कविता गर्ग


इंग्लैंड। चीन से मिला जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है। अब ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट (परिवार से अलग) कर लिया है।


नदीन डॉरिस ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं सभी जरूरी एहतिहात बरत रही हूं। मैंने परिवार से खुद को अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा।


बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 26,000 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 6 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। इस बीच एनएचएस इंग्लैंड ने कहा कि संक्रमित लोगों के इलाज के लिए और इंतजाम किए जा रहे हैं।


चीन में कोरोना ने ली 4000 से ज्यादा लोगों की जान


चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है, हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वायरस के 24 और नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब बड़ कर 80,778 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 4000 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के नए मामले भी रविवार के दिन केवल 40 दर्ज हुए जिसमें 36 वुहान में पाए गए जबकि चार मामले गांसू प्रांत में मिले। ये चार लोग हाल ही में ईरान से लौटे थे।


इटली में भी तबाहीचीन के बाद कोरोना ने इटली में तबाही मचाई है. वहां सिर्फ एक दिन में 133 लोग मारे गए हैं। इस वायरस से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, ईरान में भी कोरोना वायरस से हालात गंभीर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...