मंगलवार, 24 मई 2022

पनीर कोल्हापुरी बनाने की रेसिपी, जानिए

पनीर कोल्हापुरी बनाने की रेसिपी, जानिए  

सरस्वती उपाध्याय           
तीखा और मसालेदार खाना खाने वाले लोगों के लिए पनीर कोल्हापुरी कोई नया नाम नहीं है। इस फूड डिश की खासियत ही इसके लिए बनाईं जाने वाली स्पेशल तीखी और मसालेदार ग्रेवी होती है। स्वाद में लाजवाब पनीर कोल्हापुरी डिनर के लिए एक परफेक्ट रेसिपी हो सकती है। अगर आप स्पाइसी और मसालेदार सब्जी खाने का शौक रखते हैं। होटल और रेस्तरां की तरह ही घर पर भी पनीर कोल्हापुरी का लाजवाब जायका हासिल किया जा सकता है। आप भी अगर पनीर कोल्हापुरी को पसंद करते हैं और घर पर इस रेसिपी को बनाकर सभी को खिलाना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप आसानी से इसे बना सकेंगे।

पनीर कोल्हापुरी बनाने के लिए सामग्री...

ताजा पनीर – 200 ग्राम
टमाटर – 4
सूखा नारियल कद्दूकस – 1/3 कप
तिल – 2 टी स्पून
जीरा – 2 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
काजू – 1/4 कप
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 2
लाल मिर्च खड़ी – 2
बड़ी इलायची – 1
लौंग – 4
काली मिर्च – 8-10 दानें
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
तेजपत्ता – 1
तेल – 3 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार
 
पनीर कोल्हापुरी बनाने की रेसिपी...

पनीर कोल्हापुरी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके क्यूब्स काट लें। इसके बाद टमाटर के टुकड़े कर मिक्सी में डाल दें और इसमें अदरक, काजू, हरी मिर्च डालकर इस मिश्रण का पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, सौंफ और तिल डालकर चटकने दें। कुछ सेकंड के बाद कड़ाही में लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, तेजपत्ता और बड़ी इलायची डालकर भूनें।
इसके बाद मसाले में कद्दूकस सूखा नारियल डालकर करछी की मदद से मिक्स करें और मसाले को लगभग एक मिनट तक भून लें। इसके बाद गैस बंद कर मसाले को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। मसाला ठंडा होने के बाद मिक्सी में उसे दरदरा पीस लें। इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें।
अब दोबारा कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, हींग, धनिया पाउडर, हल्दी डालें और भूनें। इसमें खड़ी लाल मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें फिर टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर पकने दें। इस दौरान मसाले को करछी से चलाते हुए पकाते रहें। जब मसाला तेल छोड़ दे, तो इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और भूनें। कुछ देर बार ग्रेवी में आधा कप पानी मिलाएं और कड़ाही ढककर पकाएं।
जब ग्रेवी में उबाल आ जाए तो उसमें स्वादानुसार नमक और धनिया पत्ती डाल दें। इसे मिलाने के बाद ग्रेवी में पनीर क्यूब्स डालकर 4-5 मिनट तक पकने दें। इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमी रखें‌। तय समय के बाद गैस बंद कर दें। आपकी स्वाद से भरी स्पाइसी और मसालेदार पनीर कोल्हापुरी की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे नान, पराठे या रोटी के साथ सर्व करें।

बाग में आग लगने से 2 लाख मधुमक्खियों की मौंत

बाग में आग लगने से 2 लाख मधुमक्खियों की मौंत 

संदीप मिश्र

इटावा। जनपद इटावा के जसवंतनगर इलाके के पड़रपुरा गांव में एक बाग में आग लगने से करीब दो लाख मधुमक्खियों की जलकर मौंत हो गई। असल में देर रात मधुमक्खी पालन के लिए यूकेलिप्ट्स बाग में रखे गए रखे बक्सों में से 24 बाक्स जलकर हुए खाक हो गए। इससे मधुमक्खियों के जलकर खाक हो जाने का अनुमान है। जसवंतनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से मधुमक्खियों के बक्सों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई किंतु तब तक दो दर्जन भर से अधिक बक्से मधुमक्खियों समेत जलकर राख हो गए। बताया गया है कि सैफई रोड स्थित पड़रपुरा गांव निवासी राजवीर सिंह यादव के यूकेलिप्टस वाले खेत में मधुमक्खियों के बक्सों के ऊपर अचानक विद्युत तार से चिंगारी गिरी। इससे बक्से धू-धू कर यूकेलिप्टस के पत्तों समेत जलने लगे। आग इतनी तेजी से बढ़ती जा रही थी कि गांव के लोग हैरान हो गए। किसान के बेटे बृजेश यादव ने फायर बिग्रेड हेल्पलाइन नंबर पर बात करने की कोशिश की जब संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने इस घटना की सूचना थाना कोतवाली जसवंतनगर के इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह को दी।

फायर ब्रिग्रेड और पुलिस ने पहुंचकर पाया आग पर काबू...

सूचना पर इंस्पेक्टर ने तत्काल फायर बिग्रेड को खबर की। कुछ ही देर में पुलिस बल समेत फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। तेजी से बढ़ती हुई आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, किंतु तब तक दो दर्जनभर से अधिक बक्से मधुमक्खियों समेत जलकर राख हो चुके थे। किसान के अनुसार एक कंपनी के लोगों ने उनके यहां यूकेलिप्टस वाले खेत में करीब 375 बाक्स महीने भर से लगा रखे हैं। दो लोग उसकी देखरेख करते हैं, किंतु वह भी किसी कारण से बाहर गए हुए थे।

पांच लाख के नुकसान का अनुमान...

मधुमक्खी का काम करने वाले मुरैना के कन्हैया लाल कुशवाहा का कहना है कि इस बाग में 375 बाक्स लगा कर रखे गये हैं। एक बाक्स में नौ छत्ते होते हैं। एक छत्ते में एक अनुमान के अनुसार नौ सौ के आसपास मधुमक्खी होती हैं। इस लिहाज से एक बाक्स में 8100 के आसपास मधुमक्खियों के होने का अनुमान है। किसान के अनुसार आग लगने से करीब पांच लाख के आसपास नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग: मावी

जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग: मावी  

जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी की भेजा पत्र

ईश्वर मावी           
नई दिल्ली/शाहदरा। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों की जर्जर सड़कों के पुनः निर्माण की मांग करते हुए पत्र लिखा है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने जिला अधिकारी को भेजे अपने पत्र में कहा है कि लोनी के दर्जनों ग्रामों को दिल्ली से जोड़ने वाली मुख्य टीला मंडोली सेवा धाम रोड बिल्कुल जर्जर हो गई है। सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हल्की-सी बारिश में ही सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं है। 
जबकि आगे बरसात का मौसम आ रहा है। इस समय स्थिति और ज्यादा विकराल हो जाएंगी।उन्होंने यह भी बताया है कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग दिल्ली जाते है। लेकिन अब इस सड़क से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। गहरे गड्ढों की वजह से राहगीर और ग्रामीण रोजाना चोटिल हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत निठोरा के मुख्य रोड, खरखड़ी रेलवे स्टेशन से बागपत को जाने वाली सड़क, ग्राम पंचायत गनोली में स्वामी परमानंद स्कूल वाली सड़क और ग्राम पंचायत निठोरा से ग्राम पंचायत खरखड़ी जाने वाली सड़क को समतल कर उसके पुनः निर्माण की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि खराब सड़को की वजह से जनता में प्रदेश सरकार की छवि भी खराब हो रही है। 
उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण को लेकर वह कई बार लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष पैदा हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल सड़कों के पुनःनिर्माण की मांग की है।

सहकारिता क्षेत्र के नेताओं को संबोधित करेंगे 'पीएम'

सहकारिता क्षेत्र के नेताओं को संबोधित करेंगे 'पीएम' 

रोशनी पांडेय      

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को गुजरात में सहकारिता क्षेत्र के नेताओं को संबोधित करेंगे और एक मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल को जनता को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री राजकोट जिले की जसदान तालुका में अटकोट गांव में श्री पटेल सेवा समाज की ओर से बनाए गए मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल का सुबह 10 बजे उद्घाटन करेंगे।

अस्पताल के प्रबंधक न्यासी डॉ भरत बोघारा ने बताया कि 200 बिस्तरों वाला केडी परवाडिया मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर स्थित है और यह 40 करोड़ रुपये की लागत से बना है। बोघारा ने कहा, अस्पताल से राजकोट, बोटाद, अमरेली और आसपास के अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा होगा। हम उन लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे जिनके पास आयुष्मान भारत और सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य कार्ड हैं। हमारा शुल्क शहरों में वसूले जा रहे शुल्क का सिर्फ 30 प्रतिशत होगा। वह प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं।


हत्या के मामलें में भेड़ को 3 साल जेल की सजा

हत्या के मामलें में भेड़ को 3 साल जेल की सजा 

सुनील श्रीवास्तव        
खार्तुम। भेड़ ने सिर मार-मारकर एक महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में, महिला की मौत हो गई। इसके बाद हत्या के मामलें में भेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कोर्ट पहुंचा। जहां भेड़ को 3 साल जेल की सजा सुना दी गई। ये मामला साउथ सूडान के रुंबेक ईस्ट काउंटी का है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला उठने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भेड़ उन्हें लगातार सिर से मारे जा रही थी। इस हमले की वजह से उनकी कई पसलियां टूट गईं और उन्हें कई फ्रैक्चर्स भी हो गए। भेड़ की हमले की वजह महिला बुरी तरह से घायल हो गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में मृत महिला का नाम एड्यू चैपिंग बताया गया है। 
अब वह भेड़, लेक्स स्टेट के एडुएल काउंटी मुख्यालय के मिलिट्री कैंप में 3 साल तक बंद रहेगी। मामले की जानकारी देते हुए लेक्स स्टेट पुलिस के प्रवक्ता माबोर मकुआको ने कहा- पुलिस के तौर पर हमारा रोल सेफ्टी प्रोवाइड कराना है। 
भेड़ को फिलहाल मलन होक्की पयम के पुलिस स्टेशन में कस्टडी में रखा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा- मालिक निर्दोष है। इस क्राइम के लिए भेड़ खुद ही जिम्मेदार है। इसलिए उसे अरेस्ट किया ही जाना चाहिए था। हालांकि, महिला की मौत के मामले में भेड़ के मालिक को भी सजा मिली है। डुओनी मन्यांग धाली को फाइन के तौर पर मृतक के परिवार को 5 गाय देने हैं।

जहां आप की सरकार, वहां पहुंच जाता है भ्रष्टाचार

जहां आप की सरकार, वहां पहुंच जाता है भ्रष्टाचार 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा      
नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में हटाकर वाहवाही लूटने पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने आरोप लगाया है कि जहां-जहां आप की सरकार बनती है, वहां-वहां अपने आप भ्रष्टाचार पहुंच जाता है और आम आदमी पार्टी से पंजाब संभल नहीं पा रहा है। भाजपा ने कांग्रेस और आप दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की जनता और ज्यादा त्रस्त हो गई है क्योंकि भ्रष्टाचारी (कांग्रेस) पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है, लेकिन अब महा-भ्रष्टाचारी पार्टी (आप) सत्ता में आ गई है।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 6 अप्रैल 2022 को अरविंद केजरीवाल का कहना था कि 20 दिन में उन्होंने पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है तो जिस भ्रष्टाचार को आप ने 20 दिन में खत्म कर दिया था क्या उसका पुनर्जन्म भी आप सरकार ने ही कराया है?
भाजपा प्रवक्ता ने आप की सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी की 2 राज्यों में सरकार है। आप की पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचारी निकले। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। 2 प्रदेश, 2 स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचारी। यानी 100 प्रतिशत करप्शन रेट अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं।
भाटिया ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार को आये हुए 68 दिन ही हुए हैं और सरकार के कामकाज को देखकर यह कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी से पंजाब संभल नहीं रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री को हटाने पर वाहवाही लूटने के प्रयासों पर निशाना साधते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि, पंजाब के निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला, आप के लिए कमीशन और घूसखोरी कर रहे थे। लेकिन जब वह पकड़े गए तो उन्हें मजबूरी में हटाते हुए अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि उनकी आंखों में आंसू आ गए।

यौन संबंधों के कारण फैल रहा मंकीपॉक्स: डब्लयूएचओ

यौन संबंधों के कारण फैल रहा मंकीपॉक्स: डब्लयूएचओ 

अखिलेश पांडेय     

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। डब्लयूएचओ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, यूके और यूएस के बाद अब भारत में भी मंकीपॉक्स के केस समाने आने लगे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मंकीपॉक्स के मामलें और बढ़ सकते हैं। मंकीपॉक्स को लेकर एक नया दावा यह है कि ये रोग यौन संबंधों के कारण भी फैल रहा है।

यौन संबंध से फैलता है ये वायरस ?
मंकीपॉक्स को लेकर अब तक यही तथ्य सामने था कि ये जानवरों से फैलता है, लेकिन अब डब्ल्यूएचओ का दावा है कि ये यौन संबंधों के जरिये भी फैल सकता है। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है इस रोग के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। वायरस त्वचा, रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट या आंख, नाक और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकता है। मानव-से-मानव में ये आमतौर पर रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स के जरिए ही फैलता है। 

डब्लयूएचओ का दावा है कि यूरोप में हाल में हुईं दो रेव पार्टी में सेक्सुअल एक्टीविटीज के कारण मंकीपॉक्स तेजी से फैला है।डब्लयूएचओ के इमरजेंसी डिमार्टमेंट के हेड रहे डॉ. डेविड हेमन ने कहा कि यौन संबंधों की वजह से इस बीमारी का फैलाव हुआ है। डब्ल्यूएचओ एक्सपर्ट का कहना है कि स्पेन और बेल्जियम में आयोजित दो रेव पार्टी में समलैंगिकों और अन्य लोगों के बीच सेक्सुअल एक्टीविटीज की वजह से बीमारी का प्रसार हुआ है। मंकीपॉक्स तब फैल सकता है, जब संक्रमित के करीबी संपर्क में कोई आता है और यौन संबंधों की वजह से इस बीमारी का प्रसार और बढ़ जाता है। जर्मनी में भी मंकीपॉक्स के बढ़ने का कारण पार्टी को माना जा रहा है, जहां, सेक्सुअल एक्टीविटीज हुई थी।


कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया

कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया   

भानु प्रताप उपाध्याय      

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा लोगो से कहा की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सुचना दे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वॉड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।

इस दौरान परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

'इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले' को भारत में लॉन्च किया

'इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले' को भारत में लॉन्च किया  

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले का अपग्रेडेड वर्जन है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की है। फोन को सैंपेन गोल्ड, डेलाइट ग्रीन, होरिजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix के इस फोन की बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। बता दें कि यह लॉन्चिंग कीमत है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में एंड्रॉयड 11 के साथ XOS 10 मिलेगा। इसमें 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में UniSoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है।


पालेकर को गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया

पालेकर को गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया  

इकबाल अंसारी           

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को अमित पालेकर को पार्टी की गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। पालेकर इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा के चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। पार्टी के यहां जारी बयान के मुताबिक विधायक वेन्जी वीगास और क्रूज सिल्वा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

गौरतलब है कि वाल्मीकि नाईक, सुरेल तिल्वे, रामाराव वाघ, सेसिल रोड्रिग्स, संदेश टेलीकर और पेट्रीसिया फर्नांडीस को गोवा पार्टी इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आप की पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिमा कौटिन्हो को महिला मोर्चा का अध्यक्ष, अनिल गांवकर को अनुसूचित जनजाति का अध्यक्ष, अनूप कुडतरकर को यूवा मोर्चा के अध्यक्ष और जेम्स फर्नांडीस को अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है।


मेडल से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाने का आदेश

मेडल से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाने का आदेश  

इकबाल अंसारी           

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस मेडल को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मेडल से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाने का आदेश जारी किया है। शेख अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री थे। मेडलों पर अशोक स्तंभ के सिंबल लगाने के संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग के प्रधान सचिव आरके गोयल के आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक योजना के पैरा 4 में संशोधन किया गया है। मेडल के एक तरफ उभरा हुआ ‘शेर-ए-कश्मीर’ शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतीक से बदल दिया जाएगा।

मेडल का नाम भी बदला चुका है...
इससे पहले भी सरकार ने ‘शेर ए कश्मीर पुलिस पदक’ का नाम बदलकर जम्मू कश्मीर पुलिस पदक कर दिया था। ‘शेर ए कश्मीर’ शेख अब्दुल्ला को कहा जाता है। शेख अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पिता थे। फारूक अब्दुल्ला जब जम्मू कश्मीर के सीएम बने थे, तब उन्होंने अपने पिता की याद में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले मेडल पर उनकी फोटो लगा दी थी।

1948 में कश्मीर के प्रधानमंत्री बने...
शेख अब्दुल्ला साल 1948 से 1953 तक जम्मू कश्मीर के प्रधानमंत्री थे। साल 1975-1982 तक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे। शेख अब्दुल्ला ने जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत को खारिज कर दिया था और राज्य को भारत में विलय करने के लिए अपना समर्थन दिया था। ‘शेर-ए-कश्मीर’ के नाम पर आज भी राज्य भर में कई अस्पताल, स्टेडियम, सड़कें और अन्य इमारतें हैं।


'क्वाड लीडर्स समिट' की बैठक आयोजित: वार्ता

'क्वाड लीडर्स समिट' की बैठक आयोजित: वार्ता  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत        

नई दिल्ली/टोक्यो/सिडनी/वाशिंगटन डीसी। रूस-यूक्रेन जंग और कोविड-19 के बीच भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के राष्ट्रप्रमुखों की टोक्यो में मुलाकात हुई। मंगलवार को टोक्यो में 'क्वाड लीडर्स समिट' की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्वाड लीडर्स समिट की बैठक में रूस-यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां सभी देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी। पीएम ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम टेक्नोलाजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं।

द्विपक्षीय वार्ता में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति...

जापान की राजधानी टोक्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे वैश्विक विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की है। इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए यूएस-इंडिया बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडन बोले...

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं अमेरिका-भारत की साझेदारी को पृथ्वी पर हमारे सबसे करीब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने आगे कहा कि हम हिंद-प्रशांत पर द्विपक्षीय स्तर और समान विचारधारा वाले देशों के साथ समान विचार साझा करते हैं, ताकि हमारी साझा चिंताओं की रक्षा के लिए काम किया जा सके। आज की हमारी चर्चा इस सकारात्मक गति को गति देगी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी वार्ता की जानकारी...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सार्थक बैठक हुई। आज की चर्चा व्यापक थी और इसमें व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं को शामिल किया गया था। इससे पहले क्वाड लीडर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में ‘क्वाड’ समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। आज ‘क्वाड’ का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है। हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।

अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन, रूका बुलडोजर

अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन, रूका बुलडोजर 

मनोज सिंह ठाकुर

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि राज्य में अपराधियों का किसी भी प्रकार का भारतीय जनता पार्टी से कनेक्शन सामने आते ही सरकार का बुलडोजर अपने आप रुक जाता है। कमलनाथ ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन सामने आता है, वहाँ-वहाँ सरकार का बुलडोज़र रुक जाता है।

उन्होंने इस संबंध में नेमावर, सिवनी और नीमच की घटना का जिक्र भी किया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वैसे तो सरकार का बुलडोज़र ग़रीबों और निर्दोषों के साथ पीएम आवास योजना के मकानों तक पर चल जाता है। इसी से सरकार की सोच व कार्यशैली प्रतीत होती है।


हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौंत

हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौंत 

इकबाल अंसारी      

बेंगलुरु। हुबली-धारवाड़ बाईपास रोड पर मंगलवार तड़के एक निजी बस और एक ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौंत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई जब बस चालक ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतकों में बस और ट्रक के चालक शामिल हैं। घायलों को हुबली के कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। उनमें से कुछ कोल्हापुर वापस चले गए।


6 से 9 जुलाई के बीच ‘डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन

6 से 9 जुलाई के बीच ‘डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन  

मिनाक्षी लोढी       

कोलकाता। सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में पहली बार 6 से 9 जुलाई के बीच ‘मिनी डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर देगा। पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कालिता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘6 से 9 जुलाई तक हम कोलकाता में मिनी डिफेंस एक्सपो आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने उद्योग जगत के सदस्यों से कोलकाता में पहली बार आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होने को कहा। कालिता ने कहा, ‘‘यह एमएसएमई और रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर देगा।’’ सैन्य कमांडर ने कहा कि सशस्त्र बल नए उत्पादों के अनुसंधान और विकास के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के संपर्क में हैं और उन्होंने हाल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी का दौरा किया था। कालिता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने सिखाया है कि एक राष्ट्र को अपना युद्ध अकेले लड़ना होता है और यह आत्मनिर्भरता के महत्व को दर्शाता है।

सिंगला को बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार किया

सिंगला को बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार किया   

अमित शर्मा     

चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के कुछ देर बाद विजय सिंगला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है। सिंगला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सिंगला अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बने मुश्किल से दो महीने ही हुए हैं।

सिंगला (52) मनसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को पराजित किया था। वह दंत चिकित्सक हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ मैं मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं। मैं उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं।” मान ने दावा किया कि सिंगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की है।

27 से 29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति

27 से 29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति

मनोज सिंह ठाकुर        

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 से 29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कुछ स्वास्थ्य संस्थानों की आधारशिला रखेंगे और एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविंद 27 मई को भोपाल पहुंचेंगे। वह अगले दिन प्रदेश की राजधानी में कुछ नए स्वास्थ्य संस्थानों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति 29 मई को कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करने उज्जैन जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविंद उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे और बाद में इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति कोविंद के दौरे की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की।

ऑनलाइन गेम टूल व बैटल गन बेचने के नाम पर ठगी

ऑनलाइन गेम टूल व बैटल गन बेचने के नाम पर ठगी

अश्वनी उपाध्याय     
गाजियाबाद। देश में ऑनलाइन गेम टूल बेचने के नाम पर अब छोटे बच्चों से भी ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। मामला गाजियाबाद का है। यहां ऑनलाइन गेम टूल और बैटल गन बेचने के नाम पर छोटे बच्चों के साथ साइबर अपराधियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। साइबर पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह युवक इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर 2 साल से बच्चों के साथ लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
अब तक उसने 100 से ज्यादा बच्चों के साथ 50 लाख रुपयों की ठगी की है। पुलिस ने मीडिया को यह भी बताया कि आरोपी के पास से पौने दो लाख रुपए की सोने की चेन, ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। दरअसल, नेहरू नगर में रहने वाले कंपनी कर्मचारी ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दी थी। उनका कहना था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम बीजीएमआई कई दिनों से खेलता है। गेम के दौरान लेवल पार करने के लिए जालसाजों ने इंस्टाग्राम पर बैटल गन खरीदने का संदेश भेजा। गन की कीमत करीब 800 रुपये बताई गई। जल्द लेवल पार करने के चक्कर में बेटे ने पेटीएम के जरिए भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद साइबर ठगों ने अलग-अलग बहानों से 2 लाख से ज्यादा रुपये उड़ा लिए।

मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया संस्करण जारी: एनएचए

मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया संस्करण जारी: एनएचए 

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने अपनी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत ‘आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट’ मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया संस्करण जारी किया है। मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में बताया गया है कि ‘आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट’ यानी ‘आभा’ ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है और इसे चार लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

यह ऐप पहले एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप के नाम से जाता था। बयान के मुताबिक, नए सिरे से डिजाइन किए गए आभा ऐप में एक नया यूजर इंटरफेस (यूआई) और अतिरिक्त विशेषताएं शामिल की गई हैं, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को कभी भी और कहीं पर भी देख सकते हैं। ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ता भी पिछले संस्करण को नवीनतम संस्करण में अपडेट कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप पर उपयोगकर्ता आसानी से याद रखा जाने वाला ‘यूजर नेम’ बना सकते हैं, जिसे 14 अंकों वाले ‘आभा नंबर’ से जोड़ा जा सकता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-228, (वर्ष-05)
2. बुधवार, मई 25, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-31+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...