शुक्रवार, 26 जून 2020

व्यपार के लिए जागरूकता जरूरीः हर्षवर्धन

 नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस पर शुक्रवार को कहा कि इस दिवस का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरूपयोग के साथ-साथ इनके व्यापार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरुकता बढ़ानी जरूरी है।


हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, “हमें इस दिवस पर नशे से पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जागरुक करने का संकल्प लेना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट करते हुए अपील की कि इस दिवस पर हम सब मादक पदार्थों का सेवन न करने और इनसे दूर रहने का संकल्प लें। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।


आपदा में अवसरों की उत्पत्ति कीः मोदी

लखनऊ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनलॉक के बाद सात लाख 80 हजार एमएसएमई को फिर से शुरू करने में कामयाबी मिली और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत के तहत पहले चरण में 57 हजार इकाइयों को 2002 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का लक्ष्य रोजगार प्रदान करने, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढा़वा देने और रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों और अन्य संस्थानों को साथ जोड़ना है। मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से वापस लौटे श्रमिकों और कामगारों को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने की सभी सम्भावनाएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत के मौके पर योगी ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लिये रोजगार के पर्याप्त मात्रा में अवसर सृजन की सभी सम्भावनाएं मौजूद हैं। मैं आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में इन श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में हमें कामयाबी मिलेगी।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के दौर में देश में कामगारों और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, उसी क्रम में आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के तहत प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों के लिये इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसके तहत सवा करोड़ से अधिक कामगारों और श्रमिकों को रोजगार, उद्योगों में समायोजन और स्वरोजगार दिया जा रहा है। योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने चार लाख तीन हजार एमएसएमई इकाइयों को 10 हजार 600 करोड़ रुपए के कर्ज के आनलाइन वितरण की शुरुआत की है। इसमें ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभागों के माध्यम से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए, मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ तालाबों की खुदाई तथा अन्य कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में 60 लाख से अधिक रोजगारों का सृजन शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 लाख से अधिक श्रमिकों और कामगारों को एमएसएमई तथा अनलॉक के बाद शुरू हो रहे उद्योगों में उन्हें समायोजित करने के साथ ही महिला आजीविका समूह के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को किसान उत्पादक समूहों के तहत पांच लाख से अधिक कामगारों और श्रमिकों के नियोजन, केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की राजमार्ग के परियोजनाओं, एक्सप्रेस-वे, सिंचाई परियोजनाओं, वृक्षारोपण के वृहद कार्यक्रमों के साथ ही ग्राम्य विकास तथा नगर विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं में 10 लाख से अधिक श्रमिकों और कामगारों को रोजगार दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत दो लाख 68 हजार एमएसएमई इकाइयों को 6565 करोड़ रुपए का कर्ज और एक लाख 35 हजार नई इकाइयों को 4034 करोड़ का कर्ज देने के साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत पांच हजार कारीगरों को टूल किट का वितरण भी यहां किया जा रहा है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू से ही सभी प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग पर जोर दिया था। प्रदेश में आये श्रमिकों में से 18 साल के कम के बच्चों को छोड़ दें तो शेष 30 लाख 47 हजार कामगारों और श्रमिकों का कुशलता से स्किल मैपिंग कार्य सम्पन्न हुआ।


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय पुत्र' 'प्रधान संपादक'


देश में मृतक-15000 संक्रमित 4,90,401

मुंबई। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,90,401 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 190 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिवः महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 4,516 हो गई है और अब तक 56 की मौत हो चुकी है।


संक्रमण का खतरा, कर्फ्यू में किया बदलाव

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में गुरुवार को 143 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “17 जून को मेरठ मंडल में कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। बैठक में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का निर्देश दिया गया था।”


उन्होंने आगे बताया, “उक्त निर्देश के आधार पर संक्रमण को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू का समय रात 8. 00 बजे से सुबह 6. 00 बजे तक कर दिया गया है। सभी संबंधित पुलिसकर्मी इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे और जनता से भी आग्रह किया गया है कि वो खुद भी इसका पालन करें।” इससे पहले कर्फ्यू की अवधि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक था। यानी कि लोगों को अब रात 8 बजे तक अपने घर वापस आना होगा। तो वहीं सुबह 6 बजे के बाद ही वे घर से बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आवागमन की अनुमति होगी।


नरवणे ने घायल सैनिकों से की मुलाकात

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच चले आ रहे सैन्य गतिरोध के बीच जमीनी हालात का जायजा लेने के बाद वहां से लौटे सेना प्रमुख जनरल मनरोज मुकुंद नरवणे ने आज यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ताजा स्थिति की जानकारी दी। राजनाथ सिंह भी रूस दौरे से वापस आये हैं जहां उन्होंने रूसी नेतृत्व के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय बैठक की और द्वितीय विश्व युद्ध के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित विक्टरी परेड में हिस्सा लिया। लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गये जनरल नरवणे ने अस्पताल जाकर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की।


उन्होंने चीनी सैनिकों के साथ 15 जून की रात गलवान में दो- दो हाथ करने वाले सैनिकों को सम्मान पत्र भी दिया। इस झड़प में सेना के एक कर्नल सहित सेना के 20 सैनिक शहीद हो गये थे। झड़प में चीनी सेना के भी कई सैनिक हताहत हुए थे। सूत्रों के अनुसार जनरल नरवणे ने राजनाथ सिंह को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले दिनों के घटनाक्रम, वहां की गतिविधियों और सेना की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


सीबीआई ने स्थित ठिकानों पर छापे मारे

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 787 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मोजर बीयर सोलर लिमिटेड के निदेशकों के दिल्ली एवं नोएडा स्थित ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे। सीबीआई के सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों दीपक पुरी, रतुल पुरी और अन्य के दिल्ली तथा नोएडा स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ 787 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर मोजर बीयर सोलर लिमिटेड, उसके निदेशकों, बैंक के कुछ अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।


'चोरों' के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

कोतवाली को बड़ी सफलता दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

हापुड़। जनपद हापुड़ में थाना कोतवाली पिलखवा पुलिस को एक बड़ी सफलता जब हाथ लगी जब पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार किए गए। थाना पिलखुवा क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक मारवाड़ी चौहान के नेतृत्व में दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो चोर जो जे एस मेडिकल कॉलेज के फाटक के पास से गुजरने वाले हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। जिस पर उप निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा सघनता से जांच की जाने लगी तो उन्होंने  एक मोटरसाइकिल पर दो सवारों को रुकने का इशारा किया इशारा करते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से थाना पिलखुवा क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा 1 जून को डोरी के भट्टे के पास से वरूण कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम कौमी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ से लूटी डुहरी के पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट थे। जिस संबंध में थाना पिलखुवा में एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। आज पुलिस द्वारा बिलाल पुत्र सिकंदर निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा तथा सरफराज पुत्र हनीफ निवासी छप्पर वाली मस्जिद मौहल्ला सददीक पूरा कस्बा थाना पिलखुवा  को गिरफ्तार किया गया इनके पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 37 के 59 88 दो मोबाइल फोन तथा दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ बरामद किए गए गिरफ्तार करने वाली टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक तथा विजेंद्र सिंह थाना पिलखुवा, उदय सिंह, गौरव निरवाल तथा जसवंत सिंह सर्विस लेंस जनपद हापुड़ की अहम भूमिका रही।

'हापुड़' पुलिस के लिए चुनौती बने चोर

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार

हापुड़। बेखौफ चोर बने पुलिस के लिए चुनौती किराना व्यापारी के गोदाम को बनाया। अपना निशाना कंप्यूटर एलइडी सहित नकदी और कीमती सामान ले उड़े बेखौफ चोर।

धौलाना में चोरों बेखौफ हो रहे हैं किराना व्यापारी के गोदाम को बनाया अपना निशाना इतना ही नही बेखौफ तरीके से दीवार में कूमल कर घटना को दिया अंजाम।

कंप्यूटर एलइडी नगदी सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े चोर दीवार काटकर घटना को दिया अंजाम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

लाखों रुपए की चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त धौलाना थाना क्षेत्र में दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का पहला मामला नहीं है अब से पहले भी कई मामले आ चुके हैं। चोर बने पुलिस के लिए चुनौती धौलाना थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड थोक के व्यापारी प्रताप सिंह के गोदाम का मामला।

सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में अभी एक आतंकी का शव मिला है बाकियों की तलाश की जा रही है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। जून महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुकेहैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बीती रात त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके अलावा 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था।


हिमाचल में आज भी बढे़ वायरस संक्रमित

राजकुमार मौर्य 'बावला'


शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामेन आए है। जिनमें एक आईटीबीपी का का जवान भी शामिल है। इन मामलों में जिला कांगड़ा में 10, सोलन दो और सिरमौर जिले से एक पॉजिटिव केस है। सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे।



( सोलन भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार, जाने किसको क्या पद मिला)


प्रशासन द्वारा इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं कांगड़ा में पालमपुर, नगरोटा बगवां, जयसिंहपुर, जसवां, बाबा बड़ोह और धर्मशाला के 10 कोरोना मामले आए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ और बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पांवटा साहिब में 47 वर्षीय आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।



( कोरोना ने बढ़ाई नालागढ़ की दिक्कतें; दो केस आने के बाद बाज़ार पूरी तरह सील, घरों में कैद हुए लोग)


जवान हाल ही में श्रीनगर से हिमाचल पहुंचा हुआ था। और स्वास्थ्य विभाग की और से उसके सैंपल लिए गए थे और व पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलो के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 852 हो गया है। सक्रिय मामले 340 हैं। 491 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।  11 राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में सात की मौत हो चुकी है।


संक्रमणः प्रशासन के माथे की शिकन तनी

अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में वायरस का प्रकोप जिला प्रशासन के गणित से ऊपर पहुंच चुका है। वायरस का संक्रमण किस स्तर पर और किस क्षेत्र में पहुंच चुका है। इसकी ठीक-ठीक जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में इसके क्या परिणाम होने की आशंका है। इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के माथे की लकीर तन गई है। हालांकि इस समस्या को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें सचेत और समग्र बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी महामारी के अनुमानित परिणामों की गणना करना पूरी तरह असामान्य है। जिसके विरुद्ध विभिन्न प्रकार के प्रयास करते हुए। आज लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय द्वारा लोनी थाने में 'कांंवड़-यात्रा' से संबंधित पीस मीटिंग की गई। मीटिंग में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं लोक डाउन के पालन  के बारे में जागरूक किया गया। मीटिंग में लोनी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह भड़ाना, टीला मोड़ थाना प्रभारी रन सिंह, लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश सिंह राणा मौजूद रहे।


इतिहासः कांग्रेस से ना हुआ भाजपा ने किया

भाजपा ने रचा इतिहास जो 70 साल में न हुआ वो अब हो गया-धर्मेन्द्र देव गुप्ता

 रामपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।कार्यालय से गाधी समाधि तक रिक्शा में बाइक रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। उसके बाद कार्यकर्ता गाधी प्रतिमा के आगे धरने पर बैठ गए।

इस मौके पर कांग्रेस के राष्टीय सचिव संजय कपूर ने कहा इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा हैं डीज़ल अब पेट्रोल के रेट को पार कर चुका हैं। जबकि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट हैं। सरकार हर दिन कुछ पैसे बढ़ाती हैं ताकि एक साथ 8 रू या 9 रू की लूट न दिखे महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा हैं। केन्द्र सरकार डकैत बनकर जनता को लूट रही हैं कच्चे तेल के दाम जमीन पर और पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान पर सरकार जनता की जेब पर डकैती डाल कर सरकारी खजाना भरना चाह्ती हैं। जब खजाना भर जाएगा तो सरकार उस खजाने को उधयोगपतियों को बांट दिया जाएगा।

 

ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार की देश विरोधी नीतियां अब जनता के सामने आ गई हैं। आज भारत में जनता को लूटने का नया तरीका दुनिया भर के सामने आ गया संकट की इस घड़ी में भी जनता को लूटकर अपनी जेब भरने का काम कर रही हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रेहमान खां बब्लू ने कहा ऐसे समय में पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं। जब देश की गरीब जनता महगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं। किसानों को अपनी फसलों की सिचाई के लिए पानी की आवश्यकता हैं तो डीज़ल के दाम बढ़ाकर किसानों के ऊपर भी हमला किया गया हैं। यह आजादी के बाद देश की गरीब जनता पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हैं।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, सतनाम सिंह, महेन्द्र यदुवन्शी, नौमान खां, शारिब अली खां, हसीब खां, कश्मीर सिंह, अकरम सुलतानी, शैजी सैफी, मोहसिन बिन मुस्तफा, शकील मंसूरी, सुमित भाटिया, मोहम्मद आरिफ, शाहीन अंसारी, दिव्यांश सिंघल आदि मौजूद रहे।

समस्याग्रस्त लोगों का एसडीएम को पत्र

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित नगर पालिका परिषद लोनी के ग्राम सादुल्लाबाद मिलक के मूल निवासीयों के द्वारा उप जिला अधिकारी को पत्र देकर समस्या के समाधान की त्वरित कार्रवाई की मांग की हैं।

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट  अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन एवं समस्या ग्रस्त स्थानीय निवासियों के द्वारा गांव सादुल्लाबाद मिलक के पानी निकासी के लिए मनसा मन्दिर से सादुल्लाबाद अम्बेडकर चोक तक 100 फुटा रोड से लगे नाले का निर्माण अनुसूचित जाति की बस्ती के सहारे हो रहा है। इसके अलावा पूरे 100 फुटा रोड पर दोनो और अन्य नाले का निर्माण पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य हो चुका है। उक्त 100फुटा रास्ते पर नाले का निर्माण कार्य तालाब के क्षेत्र को छोड़कर अनुसूचित समाज की बस्ती के मकानो के सहारे हो रहा है। 100 फुटा रास्ता लगभग 3 फुट गांव से ऊंचा उठाया गया है। गांव 100फुटा रास्ते पर नालो के निर्माण होने से 3 फुट नीचे हो गया है। जिससे पानी गांव में ही रुक रहा है दिनांक 25 2020 की बारिश से गांव में ही पानी नालों में रुका है तालाब के पानी का जलस्तर भी उठ कर तालाब का पानी गांव में घुस रहा है। तालाब का जलस्तर उठकर पानी अनुसूचित जाति गरीब समाज के परिवारो के घरो मे घुसने की आशंका है जबकि अभी पूरा मानसून शेष है। नाले का निर्माण कर झूठे फर्जी तालाब में निर्माण कार्य करने के आरोपित शिकायती पत्र के आधार पर रोका गया है। जबकि उक्त नाले का निर्माण कार्य तालाब की भूमि से अलग अनुसूचित जाति समाज की आबादी से सटकर पानी निकासी के लिए हो रहा है। उक्त झूठे फर्जी शिकायती पत्र को निरस्त कर जनहित में जल जनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारो व अन्य समाज के गरीब परिवारो को बचाने के लिए उक्त रोके गए नाले का निर्माण अभिलंब शुरू किए जाना अति आवश्यक है। श्रीमान उप जिलाधिकारी को गांव के उक्त  सुरेंद्र कुमार एड के अलावा चंद्रपाल प्रधान,मास्टर सुभाष चंद,इंदराज प्रधान, अशोक जाटव, चौ.ज्ञानेंद्र सिह आदि प्रमुख लोगों ने शिकायत पत्र हस्ताक्षरित कर दिया है ।

 प्रार्थना है कि प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर अभिलंब रोके गए ग्राम सादुल्लाबाद मिलक की आबादी के सहारे के उक्त 100 नाले का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार को देने की कृपा करें। ताकि पानी निकासी व जलजनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति समाज व अन्य समाज के गरीब परिवारों का बचाव हो सके। आपकी अति कृपा होगी ।

विरोधः कार को धक्का मार, चल मेरे यार

कार को धक्का मारकर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध करते सपाई

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी के नेत्रित्व में करैली में महानगर  सचिव अब्दुल समद के कार्यालय से नूर उल्ला रोड तक चार पहिया वाहन को धक्के से खींच कर पेट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया।

इस मौक़े पर पार्षद अब्दुल समद,पार्षद रमीज़ अहसन,मोहम्मद हमज़ा,शहनवाज़ अहमद,शचभम श्रीवास्तव,अब्दुल अहद,अरबाज़,मोहम्मद अली,सिराज आदि शामिल रहे। वहीं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के नेत्रित्व में झूंसी में टांगा चला कर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया। इस मौक़े पर देव बोस,आबिद अली,शिव यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

प्रवासी मजदूरों को पीएम की बड़ी सौगात

यूपी के प्रवासी मजदूरों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात… इस योजना का किया शुभारंभ



अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं। ऐसे अब यूपी सरकार की ओर से सूबे वापस लौटे मजदूरों को यहां ही काम दिया जा रहा है।



पीएम मोदी ने किया मजदूरों से संवाद


इस अभियान को लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कई मजदूरों के साथ संवाद किया। सबसे पहले पीएम मोदी ने गोंडा की विनिता से बात की, इस दौरान विनिता ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है। हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया। इसी के बाद नर्सरी शुरू की और अब एक साल में 6 लाख रुपये की बचत होती है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है, इसके बाद किसान ने कहा कि ये आपका ही है। ये आवास योजना से हमें फायदा मिला। तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में थे लेकिन अब मकान बन रहा है तो परिवार काफी खुश हैं।


इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि करीब सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। 2 लाख 68 हजार एमएसएमई इकाइयों को 6556 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है। पीएम मोदी ने वैश्विक महामारी के दौरान समयबद्ध ढंग से फैसला लिया गया।



राहुल गांधी ने टेलीग्राम चैनल शुरू किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया है। इसे शुरू करने के पीछे उनका मकसद अपने समर्थकों से जुड़ना है। राहुल ने अपने समर्थकों से संवाद स्थापित करने के लिए अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वह लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सदस्य राहुल गांधी का आधिकारिक टेलीग्राम चैनल जल्द ही वैरीफाइड हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़ गए हैं। इसे राहुल गांधी का लोगों से सीधा संवाद करने का माध्यम माना जा रहा है।


गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी बेहद मुखर और अक्रामक होकर सरकार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक का उपयोग कर घेरने में जुटे हैं। वे लगातार इन पर सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। दरअसल, ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक ऐप है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।


इतिहास रचने के बाद गिरा सोने का दाम

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। एक दिन पहले सोना एक और इतिहास रचने के बाद आज सस्ता हो गया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 438 रुपये गिरकर 48137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 25 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..


दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गिरावट


रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। बुधवार को सोना 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 598 रुपये की गिरावट दर्शाता 48,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को इसका भाव 49,303 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी का भाव 17.58 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया में वायरस के ममालों में वृद्धि तथा आर्थिक सुधार को लेकर चिंताओं के बीच सोने की कीमतें वर्ष 2012 के बाद के उच्चतम स्तर को छू गया।


वहीं आज 23 कैरेट सोने का भाव भी 337 कम होकर 48043 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 311 रुपये सस्ता होकर 44184 और 18 कैरेट का 36177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 865 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है।


कमजोर मांग के चलते सोना वायदा भाव गिरा


हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव गुरुवार को 48 रुपये तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 फीसद टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।


चांदी के वायदा भाव में गिरावट


कमजोर मांग और सटोरियों के अपने सौदे घटाने के चलते चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 225 रुपये तक गिर गया।एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 47,561 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 3,916 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 4,264 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 17.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।


चिकित्सा विभाग में तृतीय श्रेणी भर्ती

कविता गर्ग


नई दिल्ली। ऑफिस ऑफ डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन, असम सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ग्रेड-III (टेक्निकल) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार dme.assam.gov.in पर जाकर 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।


कुल 609 में से 484 वैकेंसी स्टाफ नर्स (क्रिटिकल केयर) और 125 वैकेंसी आईसीयू टेक्नीशियन की है। उम्मीदवार की आयु 18 से 38 के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।


योग्यता
स्टाफ नर्स – बीएससी नर्सिंग
आईसीयू टेक्निशियन – एचएसएसएलसी व आईसीयू टेक्निशियन कोर्स में डिप्लोमा


12 अगस्त तक रद्द रहेगी सभी ट्रेनें

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला…12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनेंं 



देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। गुरुवार को बोर्ड ने कहा कि 12 अगस्त तक सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और ईएमयू ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर 12 अगस्त तक किसी व्यक्ति का सामान्य ट्रेन में आरक्षण है को उसे टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी। रेलवे बोर्ड के इस फैसले में कहा गया कि इस निर्णय का अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने कहा कि फिलहाल जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, वह चलती रहेंगी। इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में बोर्ड ने 30 जून तक सामान्य ट्रेनों की बुकिंग रद्द की थी। अब इसे 12 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।


इससे पहले रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन को 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए टिकट की राशि वापस करने का निर्देश दिया था। माना जा रहा है कि रेलवे विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है। फिलहाल देश में करीब 230 विशेष ट्रेनों का संचालन हो रहा है।



77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 15301 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है। रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है।


मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुकी है। 24 घन्टे में 25 जून तक कोरोना का टेस्ट 2,15,446  हुए हैं। 24 घंटों के दौरान हुए यह सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। पॉजिटिविटी रेट-8.02 फीसदी पर पहुंच चुका है।


आकाशीय बिजली से मौतों पर शोक व्यक्त

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने एवं आंधी तूफ़ान से 92 लोगो की जान चली गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टवीटर के माध्यम से शोक व्यक्त किये है। 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा - बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला।राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी है.इस आपदा में जिन लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है,उनके परिजनों के प्रति मै अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।

'गूगल पे' अधिकृत ऐप नहींः गूगल

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। इस समय सोशल मीडिया में तमाम तरह की चर्चा चल रही है कि GooglePay सुरक्षित नहीं है। गूगल पे पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि गूगल पे मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ता ये भी सोचकर परेशान है कि गूगल पे में पैसा कितना सेफ है।



इसलिए गूगल पे ने अधिकारिक बयान देते हए कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं। Google Pay का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर इस चर्चा के बाद आया कि उसके माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि यह अनधिकृत ऐप है।



एशिया में सेना तैनात करने का फैसला

नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सेनाओं को एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। अब चीन को भारत और अमेरिका मिलकर तगड़ा सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं।

चीन की बेजा हरकतों पर लगाम लगाने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने कमर कस ली है। अब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को करारा सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने अपनी सेना को यूरोप से हटाकर एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेनाएं हटानी शुरू कर दी हैं। चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों पर दबाव बना रहा है। भारत के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन ने तनावपूर्ण हालात बनाए हैं वहीं दूसरी ओर साउथ चाइना सी में भी चीन आक्रामक रवैया अपना रहा है। ऐसे में चीन की इस हरकत को अमेरिका ने बड़ा खतरा बताया है।

अमेरिका ने यूरोप में मौजूद अपनी सेना को हटाकर एशिया में तैनात करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपने शांतिपूर्ण पड़ोसियों को लगातार धमका रही है, वह भारत के साथ टकराव की स्थिति पैदा कर चुकी है। ऐसे में चीन को सबक सिखाना बेहद जरूरी हो गया है। अमेरिका के विदेशमंत्री ने कहाकि हम अपनी सेना को भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, दक्षिण चीन सागर के उन जगहों पर तैनात करने जा रहे हैं, जहां चीन की सेना से सबसे ज्यादा खतरा है।

फांसी लगाकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपती ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट खोलकर पुलिस अंदर गई तो 8 महीने का बच्चा अकेला मिला। घटना इंदिरापुरम के ज्ञान खंड 1 की है। दंपती की एक रिश्तेदार को सुबह मेसेज के जरिए जानकारी मिली। वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं।
आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दंपती का 8 महीने का बच्चा भी है जो घर पर अकेला मिला। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ड्राइंग रूम और पति ने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक युवक ने 23 जून को अपने घर पर कथित तौर पर छत के पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।


विधायक ने की स्मृति पर अभद्र टिप्पणी

विदिशा। विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 504 बी और 294 के तहत FIR दर्ज हुई है। मामला दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही गुस्साए बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन और उनके साथियों पर भार्गव की फैक्ट्री में पथराव करने का आरोप है। इससे ऊपरी तल पर मौजूद विधायक शशांक भार्गव के कमरे का कांच टूट गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भार्गव के फैक्ट्री पर पहुंच गई, तब जाकर कहीं बीजेपी कार्यकर्ता वहां से हटे।


दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने सड़कों उतर कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल से निकले थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक पर स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों के जरा-सी बढ़ोतरी पर एक महिला मंत्री सरकार को चूड़ियां भेंट करने पहुंच जाती थीं, अब मौका आया है कि वह देश के प्रधानमंत्री को चूड़ियों के साथ कुछ और पेश कर दें।


वहीं विदिशा सिटी कोतवाली के टीआई वीरेंद्र झा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के आवेदन पर विधायक भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सीएम भूपेश ने पीएम को लिखा पत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित करने की बात कही है।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार द्वारा लागू ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से देश में खाद्यान्न उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली है। छत्तीसगढ़ में ’यूनिवर्सल पीडीएस’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मान्य 51.50 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के अलावा राज्य द्वारा अपनी योजनाओं के माध्यम से भी अतिरिक्त 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। लॉकडाउन को धीरे-धीरे एवं सावधानीपूर्वक खोलते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं, किन्तु स्थिति सामान्य होने में अभी काफी समय लगना संभावित है। वर्तमान में किसान, कृषि मजदूर, निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक, उद्योगों में कार्य करने वाले श्रमिक तथा व्यवसायिक संस्थानों में काम करने वाले निम्न-मध्यम वर्गों के कर्मचारियों सहित अधिकांश जन साधारण के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियां हैं।


    श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध करते हुए लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए संकट ग्रस्त परिवारों को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का कष्ट करें। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। निःशुल्क खाद्यान्न के माध्यम से न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों की रोजी-रोटी की चिन्ता कम की जा सकेगी, बल्कि जन साधारण में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इस संबंध में प्रदेश के हित में इस अनुरोध पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


पत्नी के बाद खुद को गोली मारी, 3 मौत

अलीगढ़। अनलाॅक में गुरुवार को सबसे बड़ी घटना हुई। शहर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के पास बुधवार देर रात एक घर में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। कुछ देर बाद आवेश में छोटे भाई ने भी अपने को गोली मार खुदकशी कर ली। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह कासामने आ रहा है। अहम बात यह है कि पति शैलेंद्र ने घटना को अंजाम देते हुए वीडियो भी शूट कर लिया और इसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन  शुरू कर दी है।शैलेंद्र अपनी पत्नी पिंकी, छोटे भाई विशाल व माता-पिता के साथ रहता था। पास ही मकान में बड़ा भाई अपनी पत्नी किरण के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे शैलेंद्र, पिंकी व विशाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। शैलेंद्र ने अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारी। फिर तुरंत ही खुद को गोली मारकर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया। इसके बाद शैलेंद्र के छोटे भाई विशाल ने आवेश में आकर खुदकशी कर ली। मौके से दो तमंचेभी मिले हैं।शैलेंद्र और पिंकी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। दोनों में झगड़े होते रहते थे। अहम बात यह है कि शैलेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से ई-लाइव होकर सुसाइड की बात कही थी। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही हैशैलेंद्र दो बहनों व चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़ी बहन मंजू का कहना है कि उसके पति जयप्रकाश ने दूसरी शादी कर ली है, जो अलग रहने लगा है। इसी को लेकर पूरा घर परेशान रहता था। आरोप है कि जयप्रकाश को लेकर हुई कहासुनी में तीनों ने खुदकशी की है। एसपी क्राइम अरिवंद कुमार का कहना है कि जांच चल रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।


पलटी पिकअप, 3 की मौत छह गंभीर

वाराणसी। बाबतपुर वाराणासी मार्ग पर  हरहुआ ओवरब्रिज पर पिकअप पलटी। पान कारोबारी 3 की मौत,जबकि 6 घायल तीन की हालत गम्भीर।
पान लादकर पिकअप बाराबंकी से बनारस आ रही थी,  हरहुआ पुलिस चौकी के ऊपर ओवरब्रिज पर अचानक पिकअप पलट गई , जिसकी वजह से उसमे पिछे बैठे व्यापारी व कामगार ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर पर गिरे , जिसमे से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 गम्भीर रूप से घायल है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी को पास के निजी हॉस्पिटल ले गयी जहाँ तीन को मृत घोषित कर दिया गया औ 6 घायलों का ईलाज किया जा रहा है। इस घटना में चालक सहित 3 बाल बाल बच गये ये सभी आगे की तरफ बैठे थे।
मृतकों में नान्हू 22 सत्यनाम 30 रोशन लाल 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसेरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के बताये गये जबकि घायलों में उमाशंकर,रंजीत, सीताराम,अरविंद,राजेन्द्र व चालक रिंकू शामिल है।इसमे से तीन की हालत गम्भीर बताई गई जबकि चालक बाल-बाल बचा।घायलों में ज्यादातर लखनऊ व बाराबंकी के पान कारोबारी बताये जा रहे है। पुलिस ने सभी मृतक एवं घायलो के परिवार को सूचना दे दिया है।
 रिपोर्ट घनश्याम गुप्ता 


जीएसटी ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा पकड़ा

फतेहाबाद। जीएसटी ने हिसार और फतेहाबाद में 1500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। बैंकों से मिलने वाले गिफ्ट कार्ड खरीदकर पहले तो जीएसटी की चोरी की गई और उसके बाद कार्ड बेचकर रिफंड और कार्ड बिक्री पर मिलने वाले कमीशन का करोड़ों रुपये का भी गोलमाल कर दिया। वहीं सभी दस्तावेज फर्जी लगाए गए। मामले में फतेहाबाद के भट्टू से गिफ्ट कार्ड के एक सप्लायर के घर से बोरियों में रखे 950 मोबाइल फोन और 29 हजार सिम कार्ड मिले। यही नहीं, हजारों की तादाद में फेक आइडी बरामद हुई है।


फिलहाल इस फर्जीवाड़े में सात फर्मों के नाम सामने आए हैं। कुछ दिन पहले एक रिफंड के मामले की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया तो जांच शुरू हुई। प्राथमिक तौर से दिल्ली से यह रैकेट संचालित बताया जा रहा है। कई बैंकों की भूमिका भी इस प्रकरण में संदेह के दायरे में है। सेंट्रल जीएसटी के हिसार मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर सचिन अहलावत ने बताया है कि कुछ बैंक खातों की जांच की जा रही थी। इनमें से कुछ खातों में पिछले आठ-दस माह के अंदर ही करीब 1500 करोड़ के गिफ्ट कार्ड खरीदे गए। इनकी गहनता से जांच की गई तो सारा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए सिम कार्ड से लेकर आधार नंबर, पेन नंबर तक फर्जी लगाए गए। अभी सात ही फर्म-एजेंसियों की तरफ से यह खरीद-फरोख्त सामने आई है। जांच में फर्म और रकम कई गुना अधिक होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही कई फर्म भी नकली पाई गई हैं।


लगे स्मार्ट मीटर, मिलेगी प्रीपेड की सुविधा



प्रीपेड मीटरिंग के तहत तैयार हुआ टैरिफ, मंजूरी का इंतजार


जिन उपभोक्ताओं के लग चुके स्मार्ट मीटर, उन्हें ही मिलेगी प्रीपेड की सुविधा



चंडीगढ़। हरियाणा सरकार जल्द शुरू होने वाली बिजली की प्रीपेड सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को इंसेंटिव देने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद प्रणाली के प्रति उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस सिस्टम के तहत मौजूदा घरेलू टैरिफ से पांच फीसदी तक सस्ती बिजली दिए जाने का प्रस्ताव है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) ने इस योजना और प्रोग्रेस रिपोर्ट से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी को भी अवगत करवा दिया है। 



 


डेढ़ लाख उपभोक्ता लगवा चुके हैं स्मार्ट मीटर
प्रीपेड बिलिंग की सुविधा उन्हीं बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इन्हीं स्मार्ट मीटरों में प्रीपेड सिस्टम इंस्टॉल होगा। जिसके तहत उपभोक्ता स्वेच्छा से रेगुलर टैरिफ या फिर प्रीपेड टैरिफ के तहत बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे। विभाग ने दिसंबर 2021 तक हरियाणा में 10 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक 1.5 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवा चुके हैं। सुविधा के तहत उपभोक्ता खुद ही अपने बिजली के मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे।

स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। डेढ़ लाख के करीब जो स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। उनमें जल्द ही प्रीपेड सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए टैरिफ तैयार किया गया है। मंजूरी के बाद ही फाइनल किया जाएगा। मगर यह तय है कि प्रीपेड सिस्टम से बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को इंसेंटिव जरूर दिया जाएगा।

शत्रुजीत कपूर


प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना


वीरेंद्र पुरी


चंडीगढ़। हरियाणा के छोरे गौरव ने एक फिल्म बनाई जो की गाय पर हो रही राजनीति पर आधारित है जिसको अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। ‘काऊमेडी’ गौरव आसरी के निर्देशन में बनी दूसरी शॉर्ट फिल्म है और इस साल जुलाई में अमेरिका में होने वाले समारोह में दिखाई जाएगी। फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे से ग्रेजुएट गौरव आसरी आजकल एफटीआईआई में ही पढ़ा रहे हैं। अपनी फिल्म के बारे में वह बताते हैं कि यह देश मौजूदा राजनीतिक हालात पर एक कटाक्ष है। यह फिल्म एक गौरक्षक की कहानी है जिसे गौकशी से बचाई गई एक गाय अपने घर में रखनी पड़ती है।


गौरव आसरी कहते हैं, ’न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन सम्मान की बात है। लेकिन उससे भी ज्यादा यह एक जिम्मेदारी की बात है कि हमारी फिल्मों के जरिए विदेशों में रहने वाले लोग भारत को देखते-समझते हैं तो हम उसका ईमानदार चित्रण करें। ‘काऊमेडी’ की तारीफ कई बड़े फिल्मकार कर चुके हैं।जानीमानी फिल्मकार दीपा मेहता ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘मुझे मां और राजनीति को लेकर इस फिल्म की व्यंग्यात्मक अवधारणा बहुत पसंद आई। यह बहुत मजाकिया फिल्म है और लेकिन चुपके-चुपके कुछ कहती है। एक अन्य मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने इसे बहुत अच्छी भावनाओं से बनाई गई फिल्म बतायान्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह है जिसका आयोजन इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल करती है। अमेरिका में भारतीय फिल्मों का यह सबसे पुराना समारोह है जहां पिछले साल शेखर कपूर से लेकर ऋतेश बत्रा जैसे नामी फिल्मकारों की फिल्में दिखाई गई थीं।


कैथल के रहने वाले हैं गौरव आसरी




गौरव आसरी कैथल के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईएमसी, दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और लंबे समय तक एफएम रेडियो पर आरजे भी रहे हैं। एफटीआईआई से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने फिल्म लेखन और निर्देशन शुरू किया।उनकी शॉर्ट फिल्म ‘बंजर’ को 2018 में कई फिल्म समारोहों में दिखाया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी समेत कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। गौरव आसरी को कहानियां और नाटक लिखने में भी महारत हासिल है। उनके लिखे नाटक ‘सांप’ का कई जगह मंचन हो चुका है।


बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरकारी बसों के किराया बढ़ाने व पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि करने और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर यहां की जनता को लूटने का कार्य किया है। कच्चे तेल के दामों भारी गिरावट आयी है। इसका फायदा आम जनता को मिलना चाहिए था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार खजाना भरने में जुटी है। कहा कि मुख्यमंत्री ने रोडवेज बसों के किराए में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि कर गरीब विरोधी निर्णय लिया है। प्रदेश की गरीब जनता का रोडवेज बसों से यात्रा करना ही एकमात्र साधन है और मुख्यमंत्री ने यहां की गरीब जनता से किराए में दोगुनी वृद्धि कर वह साधन भी छीनने का कार्य किया है। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि गरीबों के पास खाने के लिए राशन भी नहीं है। वे इतने महंगे किराए से सफर कैसे करेंगे। इसकी मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है। वह सिर्फ बंद कमरों में बैठकर जनता विरोधी फैसले ले रहे हैं। सरकार को प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेता लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ देहरादून में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उसके उलट सत्ता पक्ष के नेता सभी कार्यक्रमो में खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते है। कहा कि प्रशासन सत्ता के आगे नतमस्तक हो चुका है। वहां प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, महामंत्री पुरुषोत्तम अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनुभव चैधरी, पार्षद मोहन खेड़ा, दिलीप अधिकारी, नंद लाल, इंद्रजीत सिंह, पवन वर्मा, सीपी शर्मा, मोहन तिवारी, कैलाश राठौड़, बाबू खान, सुमित राय, डॉ सोनू खान, रणजीत तिवारी, आशित बाला आदि मौजूद थे।


बिजली गिरने से हुई मौतों पर दु:ख जताया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दु:ख जताया है। सरकार से पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित आर्थिक सहायता की मांग उठाई है। बसपा की मुखिया ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, “यूपी व बिहार राज्य में अति-वृष्टि, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने से फसल व सम्पत्ति आदि की व्यापक हानि के साथ-साथ अनेक लोगों की हुई मौत अति-दु:खद। सरकार पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र समुचित अनुग्रह राशि देकर उनकी समय से मदद करे, यह बीएसपी की मांग है।” इसके पहले उन्होंने लिखा कि जेवर की तरह लम्बी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा मिलना खासकर यूपी के लिए अच्छी बात है, क्योंकि जगजाहिर है कि बुद्धिस्ट सर्किट के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी बीएसपी शासनकाल में ही शुरू हुई थी। अब सरकार इसे जल्द पूरा करे।


निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम

राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के दौरान प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमाने पैसे वसूल करने पर हरियाणा सरकार ने लगाम लगाने का प्रयास किया है। सरकार ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लिए जा रहे बेड चार्ज के रेट तय कर दिए। अब आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार से 10 हजार रुपये के बीच देने होंगे।

स्वास्थ्य विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) राजीव अरोड़ा द्वारा जारी पत्र के अनुसार नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) की मान्यता प्राप्त करने वाले अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार रुपये रेट तय किए गए हैं।

इसी तरह बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये देने होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 13 हजार रुपये देने होंगे।

वेंटिलेटर वाले आईसीयू के लिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड आफ हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 18 हजार रुपये देनें होंगे जबकि एनबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल में 15 हजार रुपये इस बेड के लिए रेट तय किए गए हैं।

बीते दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था बयान

प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों से मनमाने रेट वसूल करने की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बयान दिया था कि वे जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के रेट तय करेंगे। जिस भी व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना है, वे करवाएं लेकिन रेट तय होने से कम से कम उसे लूटा तो नहीं जाएगा।

किशोरी से खेत में 3 लोगों ने गैंगरेप किया

कपिल यादव की रिपोर्ट



बरेली। थाना क्षेत्र भुता के गांव में खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रही किशोरी को रास्ते में रोककर गन्ने के खेत में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। गंभीर हालत में घर पहुंची किसी ने अपने परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने दो के खिलाफ नामजद व एक के खिलाफ अज्ञात में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र भत्ता के एक गांव की नाबालिग 13 वर्षीय किशोरी साइकिल से अपने पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी आरोप है कि गांव के सतीश एवं उसके दो अन्य साथियों ने किशोरी को रास्ते में रोक लिया। किशोरी ने उनसे छूटकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपियों ने किशोरी को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपी किशोरी को खेत में ही बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। जैसे-तैसे गंभीर हालत में किशोरी अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार के लोग बेटी को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के सतीश, बिथरी चैनपुर के सैदपुर कुर्मियान के निसार एवं एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



रोडवेज परिसर में कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़: रोडवेज परिसर में घुसकर बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली

आजमगढ़। शहर के रोडवेज परिसर में गुरुवार देर रात सो रहे कंडक्टर को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि पहले वह नोएडा के सिकंदराबाद डिपो में तैनात था। सूचना मिलते ही घटना के थोड़ी देर बाद एसपी सिटी पंकज पांडेय के साथ शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक घायल कंडक्टर शेष नारायण पांडे जहानागंज थाने के धरमपुर गांव का निवासी है। वह रोडवेज का रेगुलर कर्मचारी है। आजमगढ़ डिपो में तैनात है। उसका सुबह भाइयों से जमीनी विवाद हुआ था। कंडेक्टर को शुक्रवार सुबह बस लेकर दिल्ली जाना था। ऐसे में वह रोडवेज कैपस में स्थित आवास में सोया हुआ था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह घायल हो गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते की आरोपी मौके से फरार हो गये।

इंदिरा की पोती हूं अघोषित प्रवक्ता नहीं

कानपुर शेल्टर होम केस: प्रियंका गांधी बोलीं- मैं इंदिरा की पोती हूं, BJP की अघोषित प्रवक्ता नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर शेल्टर होम केस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, कोई अघोषित भाजपा प्रवक्ता नहीं। प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है। मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बालिका संवासिनी गृह में एक के बाद एक 7 युवतियों के गर्भवती पाए जाने और 57 के कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) होने का मामला सामने आया था।

जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।

शेल्टर होम की बच्चियों के गर्भवती और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा था। आयोग ने सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले में जवाब मांगा गया था। इसके अलावा इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी कानपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी।

सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामले में सियासी हमलों के बीच प्रयागराज में अधिवक्ता डॉक्टर फारुख खान ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। पत्र में चीफ जस्टिस से मामले का स्वत संज्ञान लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। अधिवक्ता ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कानपुर सेंटर होम की सभी नाबालिग लड़कियां कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक लड़की एचआईवी और एक लड़की हेपिटाइटिस सी से संक्रमित है। पत्र में लड़कियों के साथ हुए अन्याय को जुवेनाइल जस्टिस के खिलाफ बताया गया है। पत्र में अधिवक्ता ने शेल्टर होम की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

बकरियों से लदा ट्रक, ट्रेलर से टकराया

बकरियां ले जा रही ट्रक ट्रेलर से टकराई

हादसे में टूटा ट्रक चालक का पैर

कोखराज कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम ककोढा चौराहे के पास हाईवे  रोड़ पर तीन बजे भोर में बकरियों से लदी ट्रक कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। जिसकी रफ़्तार तेज थी।और मोड़ आने पर ट्रक ड्राईवर अपनी ट्रक को रोक नहीं सका आगे जा रहे ट्रेलर में जा टकराया। जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस हादसे में ट्रक ड्राईवर के दोनों पैर टूट गए।

वाहनों के टक्कर की आवाज और शोर शराबा सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच कर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में फसे घायल ड्राईवर को ट्रक से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालात गम्भीर बताई जा रही है कोखराज थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सुबह तक घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रही और रोड से ट्रक को क्रेन से खिचा कर पुलिस द्वारा जाम हटवाया गया।

अजीत कुशवाहा 

कौशाम्बी में प्रवेश कर गया टिड्डी दल

कौशाम्बी जिले में भी प्रवेश कर गया टिड्डियों का दल

किसानों के लिए चिंता का विषय कैसे करें फसलों की रक्षा किसान परेशान 

तिल्हापुर मोड़/कौशाम्बी। टिड्डियों का दल इन दिनों कौशांबी जनपद के यमुना नदी के किनारे के गांव में प्रवेश कर गया है। टिड्डियों के दल के प्रवेश कर जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। टिड्डियों का यह दल जिस खेतों में बैठता है उसकी पूरी फसल चटकर जाता है। जिससे किसान फसलों के नुकसान को देखकर चिंतित।

 कौशाम्बी जिले  के सीमा में प्रवेश किए टिड्डियों के दल ने चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ ,मनौरी बाजार ,चायल ,गिरिया. दुर्गापुर .नेवादा, तिलगोरी,  आदि गांव में इनके झुंड आसमान में देखे जा रहे हैं महीनों से टिड्डियों का दल देश मे जगह जगह घूम रहा है जो अब कौशाम्बी पहुँच चुका है। अब इस पर प्रशासन को ध्यान देने की मांग किसानों ने की है।

मदन कुमार केशरवानी

दिल्ली होटलों में नहीं ठहराएंगे चीनी

होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ने की आज घोषणा - कैट के अभियान का किया समर्थन 
    जफीर उद्दीन 
नई दिल्ली। कनफेडेरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान के बहिष्कार के आव्हान को अपना बड़ा समर्थन देते हुए आज दिल्ली के बजट होटलों एवं गेस्ट हाउस  के संगठन दिल्ली होटल रेस्टोरेंट एन्ड ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरआओए ) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है की चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के होटल तथा गेस्ट हाउस में अब से किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा !दिल्ली में लगभग 3000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं जिनमें लगभग 75 हजार कमरे हैं ! 


दिल्ली होटल एवं रेस्टॉरेंट ओनर्स एसोसियशन के महामंत्री महेंद्र  गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया की चीन जिस प्रकार से भारत के साथ व्यवहार कर रहा है और उसने जिस तरीके से भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या की है, उसको लेकर दिल्ली के सभी होटल व्यवसायिओं में बेहद गुस्सा है और ऐसे समय में जब कैट ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान चलाया है उसमें दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस व्यवसायी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और उसी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है की अब से दिल्ली के किसी भी बजट होटल अथवा गेस्ट हाउस में किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं  राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने करनेजी वॉइस न्यूज़ एजेंसी को बताया की हम इसका स्वागत करते है तथा इससे यह स्पष्ट है की कैट द्वारा शुरू किया गया चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आवाहन से देश के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं ! उन्होंने कहा की इसी सिलसिले में कैट अब ट्रांसपोर्ट, किसान, हॉकर्स, लघु उद्योग ,उपभोक्ता स्वयं उद्यमी , महिला उद्यमी के राष्ट्रीय संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा ! 


वहीँ दूसरी ओर कैट देश के मीडिया वर्ग , प्राइवेट संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी , शिक्षक वर्ग, आइएइस एवं आईपीएस अधिकारी, आईआरएस , इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, धर्मगुरु, मोटिवेशनल स्पीकर्स, सेवानिवृत जज एवं न्यायिक अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कम्पनी सेक्रेटरी, सेवानिवृत अधिकारी, सेनाओं के सेवानिवृत अधिकारी, देश भर में काम कर रहे पुलिसकर्मी, सेवानिवृत पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी पैरा मिलिट्री फाॅर्स के कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियशन एवं अन्य अनेक वर्गों के संगठनों से संपर्क कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ेगा  और " भारतीय सामान-हमारा अभिमान " के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को और तेजी के साथ देश भर में चलाएगा ! उन्होंने कहा की इस बार चीन को सबक सिखाने में भारत के लोग दृढ़ संकल्प से जुड़ेंगे और दिसंबर 2021 तक चीन से आयात होने वाले सामान में 1 लाख करोड़ रुपये की कमी करेंगे और जो पैसा चीन से खरीदी में जाता है वो 1 लाख करोड़ रूपये भारत की अर्थव्यवस्था में लगेगा !


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


  जून 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-319 (साल-01)
2. शनिवार, जूूून 27, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...