शुक्रवार, 26 जून 2020

समस्याग्रस्त लोगों का एसडीएम को पत्र

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित नगर पालिका परिषद लोनी के ग्राम सादुल्लाबाद मिलक के मूल निवासीयों के द्वारा उप जिला अधिकारी को पत्र देकर समस्या के समाधान की त्वरित कार्रवाई की मांग की हैं।

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट  अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन एवं समस्या ग्रस्त स्थानीय निवासियों के द्वारा गांव सादुल्लाबाद मिलक के पानी निकासी के लिए मनसा मन्दिर से सादुल्लाबाद अम्बेडकर चोक तक 100 फुटा रोड से लगे नाले का निर्माण अनुसूचित जाति की बस्ती के सहारे हो रहा है। इसके अलावा पूरे 100 फुटा रोड पर दोनो और अन्य नाले का निर्माण पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य हो चुका है। उक्त 100फुटा रास्ते पर नाले का निर्माण कार्य तालाब के क्षेत्र को छोड़कर अनुसूचित समाज की बस्ती के मकानो के सहारे हो रहा है। 100 फुटा रास्ता लगभग 3 फुट गांव से ऊंचा उठाया गया है। गांव 100फुटा रास्ते पर नालो के निर्माण होने से 3 फुट नीचे हो गया है। जिससे पानी गांव में ही रुक रहा है दिनांक 25 2020 की बारिश से गांव में ही पानी नालों में रुका है तालाब के पानी का जलस्तर भी उठ कर तालाब का पानी गांव में घुस रहा है। तालाब का जलस्तर उठकर पानी अनुसूचित जाति गरीब समाज के परिवारो के घरो मे घुसने की आशंका है जबकि अभी पूरा मानसून शेष है। नाले का निर्माण कर झूठे फर्जी तालाब में निर्माण कार्य करने के आरोपित शिकायती पत्र के आधार पर रोका गया है। जबकि उक्त नाले का निर्माण कार्य तालाब की भूमि से अलग अनुसूचित जाति समाज की आबादी से सटकर पानी निकासी के लिए हो रहा है। उक्त झूठे फर्जी शिकायती पत्र को निरस्त कर जनहित में जल जनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारो व अन्य समाज के गरीब परिवारो को बचाने के लिए उक्त रोके गए नाले का निर्माण अभिलंब शुरू किए जाना अति आवश्यक है। श्रीमान उप जिलाधिकारी को गांव के उक्त  सुरेंद्र कुमार एड के अलावा चंद्रपाल प्रधान,मास्टर सुभाष चंद,इंदराज प्रधान, अशोक जाटव, चौ.ज्ञानेंद्र सिह आदि प्रमुख लोगों ने शिकायत पत्र हस्ताक्षरित कर दिया है ।

 प्रार्थना है कि प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर अभिलंब रोके गए ग्राम सादुल्लाबाद मिलक की आबादी के सहारे के उक्त 100 नाले का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार को देने की कृपा करें। ताकि पानी निकासी व जलजनित बीमारियों के संक्रमण से अनुसूचित जाति समाज व अन्य समाज के गरीब परिवारों का बचाव हो सके। आपकी अति कृपा होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...