शुक्रवार, 26 जून 2020

राहुल गांधी ने टेलीग्राम चैनल शुरू किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया है। इसे शुरू करने के पीछे उनका मकसद अपने समर्थकों से जुड़ना है। राहुल ने अपने समर्थकों से संवाद स्थापित करने के लिए अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वह लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सदस्य राहुल गांधी का आधिकारिक टेलीग्राम चैनल जल्द ही वैरीफाइड हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़ गए हैं। इसे राहुल गांधी का लोगों से सीधा संवाद करने का माध्यम माना जा रहा है।


गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी बेहद मुखर और अक्रामक होकर सरकार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक का उपयोग कर घेरने में जुटे हैं। वे लगातार इन पर सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। दरअसल, ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक ऐप है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...