मंगलवार, 11 जून 2019

राजीव रंजन जदयू के संसदीय नेता

राजीव रंजन सिंह चुने गए जदयू की तरफ से संसदीय पार्टी के नेता


राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह 17वीं लोकसभा के लिए जनता दल यूनाइटेड की ओर से संसदीय पार्टी के नेता चुने गए हैं। बैद्यानाथ प्रसाद महतो को जदयू की ओर से डिप्टी लीडर चुना गया है। वहीं दिलेश्वर कामत को पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है।


लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से, जबकि आपदा और लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे हैं।


 


पाकिस्तानी गोलाबारी में लांच नायक सहित

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में लांस नायक मोहम्मद जावेद शहीद


जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह घटना सोमवार को शाम 5 बजे हुई। आनंद ने कहा, "इस घटना में लांस नायक मोहम्मद जावेद (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई!


वह बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे।" एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ के डोडा में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।


 


लड़की पक्ष ने किया शादी से इनकार


दूल्हे की दोनो आँख खराब होने पर जमकर कटा हंगामा 


लड़की पक्ष ने किया शादी से इनकर 


दूसरे दूल्हे के साथ हुई विदा


जहांगीराबाद । नगर के सटे गाँव चचरई में मुस्लिम समुदाय के एक परिवार की बरात की खुशियो में उसे समय मातम में बदल गई जब पता चला की दूल्हे की दोनो आँख खराब हे , लड़की पक्ष बोला की नही बताया लड़के की दोनो आँख हे खराब, जमकर कटा हंगामा बिरादरी के लोगो ने कराया शांत ।उस दुल्हन जिसे अपनी ज़िन्दगी अपने दूल्हे के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलनी थी , मगर जैसे ही उसे पता चला की जिसके साथ उसे कंधे से कंधा मिलकर चलना हे उसकी दोनो ही आँख खराब हे, यह सुनकर सभी के कान सन्न रेह गये उसने व परिजनो ने शादी से इनकर कर दूल्हे पक्ष को बंधक बना लिया । गाँव चचरई में आई बरात का खूब सत्कार किया । प्रधान इकराम व बिरादरी के सभ्य लोगो ने अहम भूमिका निभाई और तत्काल पास ही के एक गाँव से लड़के को बुला लड़की को निकाह करा । पेहली आई बरात के लोगो को सामाजिक त्रुटिया देते हुये विदा कर दिया । दुल्हन को भी दूसरे वर के साथ विदा किया ।


पत्रकार नाजिम बैंग


राजेश पायलट को भावभीनी श्रद्धांजलि

राजेश पायलट को भावभीनी श्रद्धांजलि


 मेरठ ! मेरठ में मनाई गई किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि, नंदकिशोर गुर्जर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ! मेरठ में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किसान नेता राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्व. राजेश पायलट की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि स्व. पायलट अपने समकालीन समय के बेहतरीन लोकनेताओं में से एक थे जिनके लिए राजनीति निजी हितों से ऊपर उठकर समाज हितों को सुरक्षित रखने में थी। शिक्षा के प्रति युवाओं में अलख जगाना हो या फिर दलित, शोषित वंचित की आवाज को सही स्थान तक पहुंचाना हर समय स्व. पायलट ने लोक जीवन को जिया आज जरूरी है कि समाज उनके दिखाएं हुए रास्ते पर आगे बढ़े।


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...