सोमवार, 12 अप्रैल 2021

ताइवान को लेकर अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ ताइपे। ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनानती है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को चीन के लिए चेतावनी जारी की। इसमें चेताया गया है, कि यदि किसी ने ताइवान की यथास्थिति में बदलाव करने का प्रयास किया तो यह गंभीर गलती मानी जाएगी। ब्लिंकन ने कहा, 'हमने जो देखा है और हमारे लिए जो वास्तविक चिंता  का कारण है, वह है बीजिंग सरकार की गतिविधियां। जो ताइवान को लेकर है।' उन्होंने कहा हम ताइवान के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उल्लेखनीय है कि ताइवान और अमेरिका के बीच समझौता है कि अगर ताइवान की सुरक्षा पर कोई संकट आता है तो वह मदद के लिए आएगा। ताइवान पर चीन अपना दावा करता है। इसके अलावा ताइवान न्यूज ने गूगल अर्थ की हाल की तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि चीन ने ताइवान के नजदीक फुजियान प्रांत में चीनी एयरफोर्स के दो ठिकानों को तेजी से अपग्रेड किया है। ताइवान ने कहा है कि चीन के इस कदम से क्षेत्रीय स्थिरता खतरे में पड़ गई है।

घरेलू उड़ानों में भोजन देने की अनुमति नहीं: विमानन

अकांशु उपाध्याय                       

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा, कि एयरलाइन कंपनियों को उन घरेलू उड़ानों में भोजन देने की अनुमति नहीं होगी। जिनकी यात्रा अवधि दो घंटे से कम है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह रोक बृहस्पतिवार से प्रभावी होगी। पिछले साल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लॉकडाउन लगाए जाने के बाद जब 25 मई से निर्धारित घरेलू उड़ान सेवाएं शुरु की गई थीं। तब मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को कुछ शर्तों के तहत विमानों के भीतर भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी।

तृणमूल कांग्रेस के अन्याय-अत्याचार का हिसाब लेगें

बारासात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया, कि पिछले पंचायत चुनावों की तरह वह इस बार भी विधानसभा चुनावों में हिंसा और अशांति फैलाकर ”लोकतंत्र को लूटने” की साजिश रच रही हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है तथा हर जाति, मत, संप्रदाय और मजहब के लोगों का एक ही संकल्प नजर आ रहा है और वह है, ”दो मई, दीदी गई।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के राज में घुसपैठियों को ”खुली छूट” दी गई और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। उन्होंने राज्य की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद तृणमूल कांग्रेस के हर ”अन्याय और अत्याचार” का ”चुन-चुन’ कर हिसाब लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। ममता बनर्जी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।

गोरखा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी: गृहमंत्री

सुनील श्रीवास्तव             

कलिम्पोंग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर पहाड़ के लोगों के बीच झूठ फैलाकर डर पैदा करने का आरोप लगाया और कहा, कि गोरखा समुदाय पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कलिम्पोंग में एक रोडशो के बाद शाह ने कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। गोरखा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ”एनआरसी अभी लागू नहीं हुआ है। लेकिन, जब भी ऐसा होगा, एक भी गोरखा को जाने के लिए नहीं कहा जाएगा।” केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस गोरखा लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए एनआरसी पर झूठ फैला रही है।” शाह ने दावा किया कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को लंबे समय से अत्याचार झेलना पड़ रहा है और 1986 में 1200 से ज्यादा गोरखा लोगों की जान गयी। लेकिन, उन्हें न्याय नहीं मिला।

संस्था विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रहेगी

मेरठ। विकलांग एकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष मरहूम रियासत अली सैफी की खिराज-ए-अकीदत कचहरी धरना-प्रदर्शन स्थल पर की गई। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। आरडी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहां की बहुजन मुक्ति पार्टी सभी मजलूम, मजदूर-किसान व बेसहारा, दबे-कुचले वर्ग ही नहीं, विकलांगो के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी। रियासत अली ने विकलांग होकर भी साबित कर दिया है कि इंसान सब एक समान होते हैं।कोई ऊच नीच की नही होते कुदरत की ओर से प्रॉब्लम दी गई। लेकिन, इंसान को हिम्मत से नहीं हारना चाहिए और विकलांगों के लिए एक संस्था बनाकर यह साबित कर दिया, कि कोई विकलांग एक साबित इंसान से कम नहीं होता खुदा ईश्वर ने सबको सद्बुद्धि दी है। यदि, उसका उचित उपयोग मानवता इंसानियत हित में किया जाए तो वही सच्चा मार्ग होता है। आज समाज में ऊंच-नीच भेदभाव का षड्यंत्र रचने वालों की कोई कमी नहीं है। उन पर देश द्रोही का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और बहुजन मुक्ति पार्टी रियासत अली जी के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम निशुल्क कराएगी जिससे समाज में एक नई जानकारी पहुंचे और देश को सच्चे देशभक्त नागरिक मिल सके बैठक में मरहूम रियासत, अली सैफी के बड़े भाई नसीम सैफी और मोहम्मद आसिफ सैफी, एडवोकेट उवेश सैफी, मनोज कुमार , धर्मेंद्र उदय, ऋषि पाल, ओमवीर सिंह, दानिश कस्सार, रियाजुद्दीन सैफी, अर्जुन महेश दीन, मोहम्मद खुर्शीद आलम, शाहनवाज, सत्येंद्र गौतम, दिनेश जाटव, जावेद अली आदि सैकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की और मरहूम की मगफिरत की दुआ की।

राज्यपाल व सीएम योगी के नाम दिया गया ज्ञापन

मेरठ। मुस्लिम पवित्र ग्रंथ कुराने पाक एवं इस्लाम मजहब के नबी आशिक ए खुदा धर्मगुरु मोहम्मद साहब के बारे में अपशब्द कहने और देश में आपसी भाईचारे को खत्म करने के आरोप में लगातार बयान देने और मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने के चक्कर में देश की शांति व्यवस्था कायम करने के लिए स्वामी नरसिंहा नंद और वसीम रिजवी आदि षड्यंत्र कारियों पर देश द्रोही का मुकदमा लगाकर उनको फांसी की सजा दी जाए। बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी मेरठ के द्वारा महामहिम माननीय राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें पवित्र माहे रमजान मे कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोगों की अनुमति बंद कर दी। इसी को लेकर मुस्लिम समाज में ही नहीं तमाम उत्तर प्रदेश के हर वर्ग में रोष व्याप्त है और बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे अपने व्हाट्सएप में कहा कि समाज में अन्य बहुत सारे कार्य चल रहे हैं। लेकिन, धार्मिक स्थलों पर पाबंदी लगाना उचित नहीं है। जबकि, बंगाल बिहार अन्य जगह पर चुनाव को देखा गया और वहां कोविड-19 के सारे उल्लंघन किए गए आज पवित्र माहे रमजान के वक्त में सरकार का फैसला लेना उचित नहीं है। जबकि, व्यापार मजदूर सभी वर्ग बेरोजगारी के आलम में जूझ रहे हैं। ऐसे वक्त में यह फैसला ठीक नहीं है और देश का माहौल बिगाड़ने वाले षड्यंत्र कार्यों पर एक धार्मिक किताब। जिसमें देर जबर 23 को भी बदलाव नहीं किया जा सकता है और परसों से यह पवित्र ग्रंथ मौजूद पूरी दुनिया में है। लेकिन भारत में कुछ षड्यंत्रकारी धार्मिक मुद्दों को लेकर अपने यंत्र रचा रहे हैं, जो सरासर गलत है। ज्ञापन देने वालों में आरडी गादरे प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, सत्येंद्र गौतम, शाहनवाज मुफ्ती, काजिम, अहमद मुफ्ती, जावेद लुकमान सैफी, मनोज कुमार, एडवोकेट रियासत अली, एडवोकेट मुकेश, एडवोकेट उमेश सैफी, मुशाहिद शाहिद मौलाना, शोएब एहतेशाम राय, इमरान राय, इमरान कुरेशी, मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग मौजूद थे।

तीसरे दिन का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नवीन मण्डी ओसा में चल रहे मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीसरे दिन का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी 
अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जितनी सूक्ष्मता तनमयता एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतने ही अच्छे ढंग से अपने दायित्यों एवं कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से संपन्न करा सकेंगे उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी लोगों का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। मतदान के दिन कोई समस्या न आये इसलिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण को प्राप्त करें तथा प्रशिक्षण में बताये जा रहे अपने कार्य से संबंधित विन्दुओं को अपनी डायरी में नोट भी कर लें और उसका मनन एवं चिन्तन भी करें कही पर भी कोई बात समझ में न आ रही हो, तो तत्काल उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। जिससे, कि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या न हो उन्होंने कहा कि एक छोटी सी भी गलती बड़ी समस्या पैदा कर सकती है इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरतें जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी मतदान कार्मिक जिनकी मतदान में ड्यटी लगी है। समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें कहा की प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राकेश पाण्डेय एवं विकास पाण्डेय के द्वारा पीठासीन अधिकारियों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के कार्यो की बारीकियों एवं दायित्यों के बारे में विस्तार एवं सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 1000 एंव द्वितीय पाली में भी 1000 कुल मिलाकर 2000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। जिसमें से प्रथम पाली में 18 एवं द्वितीय पाली में 19 कुल मिलाकर 37 मतदान अधिकारी कार्मिक अनुपस्थित पाये गये इस प्रकार कुल मिलाकर 1963 मतदान अधिकारियों/कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को सूक्ष्मता एवं गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी को दिया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार उप जिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी मनोज जिला, बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

महान विभूतियों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

राणा ओबराय                   
नारनौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि महात्मा जोतिबा फुले व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे। दोनों का उद्देश्य सामाजिक चेतना के माध्यम से देश में बदलाव लाना था। यादव आज स्थानीय अपार होटल में स्लम जागृति समिति द्वारा इन महान विभूतियों की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने स्लम जागृति समिति को 5 लाख का अनुदान दिया। स्लम जागृति समिति की ओर से गरीब व जरूरतमंद स्कूली बच्चों को 200 स्कूल बैग वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि गुलामी के उस दौर में लोगों के मन में सकारात्मक भाव भरना तथा उनमें जागृति पैदा करना बहुत ही मुश्किल काम था। ऐसे दौर में इन दोनों महान विभूतियों ने न केवल समाज में जागृति पैदा करने का काम किया। बल्कि उन्हें शैक्षणिक तौर पर मजबूत करने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि महात्मा जोतिबा फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। उनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। श्री यादव ने कहा कि फुले ने स्त्रियों की तत्कालीन दयनीय स्थिति से ज्योतिबा फुले बहुत व्याकुल और दुखी होते थे इसीलिए उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि वे समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाकर ही रहेंगे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को स्वयं शिक्षा प्रदान की। सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला अध्यापिका थीं। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि ने देश को ज्योतिबा फूले के शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को साक्षर करने के लिए बहुत कार्य किया। वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने एक ऐसा सविधान दिया। जिसमें बिना किसी भेदभाव हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान किए। इसी मजबूत संविधान के कारण ही आज हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की श्रेणी में खड़े हैं। हमारा संविधान लचीला है पर साथ ही यह मज़बूत भी। यही कारण है कि सविधान के आगे सभी एक समान हैं। इस मौके पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथमल खनगवाल, राजेश्वरी इंदौरा, बंशीधर बुमरा, सारदा खन्ना, बसपा जिला अध्यक्ष डा गजे सिंह चौपड़ा, दीपक पटिकरा, नितिन इंदौरा, महेंद्र खन्ना, डॉ सिद्धांत, अमीलाल डाबला, रेखा कौथल, व्यापार मंडल के प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल, रोहताश चेयरमैन व राजेश उर्फ़ बंटी ठेकेदार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

महाप्रबंधक विनय ने कोरोना स्थिति की समीक्षा की

बृजेश केसरवानी                    
प्रयागराज। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले यात्रियों के परीक्षण में राज्य के अधिकारियों को सभी अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए सभी मंडलों को निर्देशित किया तथा मण्डल के अधिकारियों को राज्य के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की सलाह दी। ताकि, स्टेशनों पर परीक्षण के लिए आवश्यक अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था और तैनाती की जा सके। मास्क और अन्य कोविड -19 के उचित व्यवहार के बारे में जागरूकता अभियान पूरे उत्तर मध्य रेलवे पर सघन रूप से चलाया जा रहा है और यात्रियों को कोविड -19 के खिलाफ विभिन्न सावधानियों की जानकारी देने के लिए पोस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली आदि का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है। जीएम त्रिपाठी ने एनसीआर और एनईआर के सभी मंडलों को रेलवे परिसर और ट्रेनों में यात्रियों द्वारा मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। यात्रा के दौरान और रेलवे स्टेशन पर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कार्यस्थलों और कार्यालयों में कोविड -19 के खिलाफ सावधानियों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों और कार्यालयों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और हमें अपने कार्यबल को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड -19 के खिलाफ प्राप्त अनुभव का भी सही से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टाफ के इकट्ठा होने वाली जगहों जैसे क्रू लॉबी, रनिंग रूम, डिपो आदि में कोविड -19 प्रसार की संभावनाओं को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए।  त्रिपाठी ने कैंटीन, मेस आदि में कर्मचारियों को एकत्रित न होने देने के लिए भी जरूरी उपाय करने हेतु निर्देशित किया। 

शाहिद को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दिल्ली में पत्रकार एवं प्रयागराज के मूल निवासी शाहिद अब्बास उर्फ 'शाहिद मजदूर' को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने पल्लवी घोष को 13 मत से हराया। नई दिल्ली में बीते 10 अप्रैल को संपन्न हुए चुनाव में शाहिद मजदूर ने 668 मत प्राप्त किए जबकि पल्लवी घोष को 655 मत ही मिले। शाहिद के अलावा उमाकांत लखेड़ा को अध्यक्ष, विनय कुमार को सचिव और चंद्रशेखर लूथरा को संयुक्त सचिव चुना गया है। शहर के दायरा शाह अजमल निवासी शाहिद मजदूर को इस जीत पर इलाहाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित, पूर्व सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, ज़ैग़म खान, अब्बास अली, मृगांक तिवारी और मोहन वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर वोट मांगीं

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर उपाध्यक्ष शबी हसन ने वार्ड 57 दरियाबाद से पार्षद के होने वाले उप चुनाव मे क्षेत्र मे जनसंपर्क कर दो वर्ष से पार्षद विहीन क्षेत्र की बदहाली चोक सीवर लाईन बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर वोट मांगीं।
शबी हसन इस से पहले भी दरियाबाद वार्ड 57 से चुनाव लड़ चुके हैं। आज शबी हसन ने वार्ड 57 मे घर-घर जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह नाव पर वोट देने की लोगों से अपील की। शबी हसन द्वारा लॉकडाउन के दौरान ज़रुरतमन्दों को खाद्ध सामाग्री बाँट कर लोगों को बड़ी मदद की थी। वहीं, क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहने के कारण क्षेत्र मे काफी पकड़ है। यही वजहा है, कि क्षेत्रवासी हर प्रकार से शबी हसन के साथ खड़े हैं और भरोसा जताया की अबकी बार नाव कराएगी दरियाबाद समस्याओं से नय्या पार। जन्संपर्क के दौरानडा. आलमगीर, चाँद बाबू अन्सारी, बाबू युसूफ पान, मिलन कुमार, सूरज, बाबर ज़़हीर, इम्तेयाज़ अहमद, अनादिल नक़वी, यासिर अब्बास, क़ैसर सिद्दीकी, वाहिद खान, रज़ा नक़वी, माजिद खान, अली अब्बास, शाहरुक़ हुसैनी, चन्दा, ज़हीर, रिज़वान, सलमान, फज़ल मेहदी, राजू, शानू नक़वी, शहान नक़वी, अमर, बब्लू आदि थे।

विधायक द्वारा कर्मचारी को पीटने की वीडियो वायरल

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद के सदर विधायक विजयपाल आढती के गनर द्वारा एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटने की वीडियो वायरल हुई। जिस के संदर्भ में जब विधायक विजयपाल आढती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3 हजार रुपये का डीजल डलवाया गया था। लेकिन कर्मचारी ने मात्र 2500 का तेल डाला। जब विधायक ने के ड्राइवर ने इस संदर्भ में कर्मचारी से बात की, तो अपशब्द कहने लगा जिस पर गनर ने उसको समझाने की कोशिश की तो उसने गनर के साथ ही बदतमीजी चालू कर दी। जिस पर गनर ने उसके साथ तब मारपीट की विधायक विजयपाल आढती ने बताया कि अनेक बार उस कर्मचारी को हमने भी कहा कि पेट्रोल-डीजल सही डाला करो। इस पर कर्मचारियों ने अपशब्द कहना चालू कर दिया तथा गाली गलौज पर उतर आया बाद में पंप का मैनेजर मुकेश भी वहां पहुंच गया। कर्मचारी की गलती मानते हुए विधायक से माफी मांगी लेकिन बाद में कर्मचारी द्वारा यह वीडियो वायरल कर दी, वीडियो में आप सुन सकते हैं। कर्मचारी बाद में भी गालियां बक रहा हूं।

पुनरावृत्ति की धमकी दें रहें लोगों पर लगा प्रतिबंध

राणाघाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा, कि जो लोग कूच बिहार जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की धमकी दे रहे हैं। उन्हें राजनीतिक तौर पर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे नेता किस तरह के इंसान हैं। जो यह कहते हैं कि सीतलकूची जैसी और घटनाएं होंगी और मृतक संख्या अधिक होनी चाहिए थी। कूच बिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पुलिस ने कहा था कि कूच बिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ”राइफलों को छीनने की कोशिश कीं।

तब्दील का अनुरोध, कंपनी की याचिका खारिज

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सेवा से बाहर किए गए भारत के विमानवाहक पोत ‘विराट’ के संरक्षण और इसे संग्रहालय में तब्दील करने का अनुरोध करने वाली एक निजी कंपनी की याचिका को सोमवार को खारिज की। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस तथ्य पर गौर किया कि रक्षा मंत्रालय ने सेवा से बाहर किए गए विमानवाहक पोत के संरक्षण संबंधी निजी कंपनी एन्वीटेक मरीन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया पीठ ने कहा, “आप यह नहीं कर सकते हैं। 
बंबई उच्च न्यायालय ने आपको सरकार के समक्ष प्रतिवेदन देने को कहा। आपने वह किया। सरकार (रक्षा मंत्रालय) ने इसे खारिज कर दिया। आपको इसको चुनौती नहीं देनी चाहिए।” वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चली कार्यवाही में, पीठ ने एन्वीटेक मरीन की प्रतिनिधि रुपाली शर्मा की इन दलीलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह “राष्ट्रीय खजाना” है और इसे संरक्षित किए जाने की जरूरत है। पोत के खरीदार राम ग्रुप की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा, “उन्होंने रक्षा मंत्रालय का रुख किया। मंत्रालय ने ना कह दिया। मामला यहीं समाप्त होता है।

15 अप्रैल: मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया

अश्वनी उपाध्याय     
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी (प्र.) (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने  जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के  आदेशों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत मतदान की तिथियों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त के अनुपालन में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देने का ऐलान: पादुकोण

मनोज सिंह ठाकुर     
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये 'मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से अपना इस्तीफा का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में दीपिका ने लिखा-'मामी के बोर्ड मे शामिल होना और चेयरपर्सन के तौर पर सफर करना मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है। एक कलाकार के तौर पर ये बेहद सशक्त अनुभव था कि पूरी दुनिया के टैलेंट और सिनेमा को मुंबई में लाना, मेरा दूसरा घर। मुझे ऐसा लगता है कि, मेरे पास इस वक्त जितना काम है, उसमें मैं मामी पर उतना फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊंगी। जितना इसके लिए जरूरी है। मैं ये मानते हुए इससे अलग हो रही हूँ कि ये सबसे बेहतर हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।

पीएम मोदी ने बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में हैं। बर्दवान में उन्होंने पहली जनसभा को संबोधित की जिसके बाद नदिया जिले के कल्याणी में दूसरी सभा को संबोधित किया है। यहां राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी मानुष पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मां पर अत्याचार, माटी की लूट और मानुष को मारने में यकीन करती हैं। मोदी ने बंगाल में असली परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'चार चरणों में जो बहुत बड़ी संख्या में मतदान हुआ है, वो असल परिवरितन के लिए है। आशोल पोरिबोर्तन यानि बंगाल का विकास, बंगाल के लोगों का विकास। आशोल पॉरिबोरतोन यानि दीदी के कुशासन से मुक्ति, दीदी के सिंडिकेट, तोलाबाजों से मुक्ति।
मोदी ने कहा, 'अपने राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूट-पाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के काम का रिपोर्ट-कार्ड यही है।' उन्होंने कहा- 'बंगाल में सच्चाई आज एक ही है। खैला होए गैछे दीदी (खेल खत्म हो चुका है दीदी)। बंगाल में आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी तरह से साफ हो चुकी है। ' पीएम ने कहा- 'कुछ दिन पहले जब मैं बांग्लादेश गया था, तो ओराकान्दी की पवित्र धरती को चरण स्पर्श करने का अवसर मिला था। दीदी को मेरा ओराकान्दी जाना भी पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए। दीदी 10 साल आपने बंगाल के दलितों-पीड़ितों-शोषितों-वंचितों से कैसे नफरत दिखाई है, ये देश अब देख रहा है।' मोदी ने कहा, 'खुलेआम कहा जा रहा है कि तृणमूल के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा वोट डालेंगे। चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था। 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अपनी हार सामने देख दीदी ने अब नई रणनीति बनाई है। दीदी की साजिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी किसी को भी वोट डालने नहीं दिया जाए। दीदी की साजिश है, इन वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोकना और अपने गुंडों से छप्पा वोट डलवाना।' मोदी ने कहा, 'दीदी, आपके साथी बंगाल के अनुसूचित जाति को भिखारी कहकर अपमान कर सकते हैं लेकिन हमारे लिए, भाजपा के लिए अनुसूचित जाति का मान सम्मान सर्वोपरि है।' पीएम ने कहा, 'दीदी की दुर्नीति ने बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खेला किया है। आयुष्मान भारत से यहां के गरीब को पूरे देश में कहीं भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना था। दीदी ने ऐसे होने नहीं दिया।

हिंदुओं का पर्व चैत्र 'नवरात्रि' का आज शुभारंभ

छतरपुर। हिंदुओं का पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। धर्मावलंबियों के घरों पर कल से घट की स्थापना होगी एवं ‎विधि‎विधान से पूजन अर्चन ‎किया जाएगा। पं. एसलव पांडेय ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्र पर्व का विशेष महत्व है। इसे हर्ष उल्लास और अपने सभी सपनों को पूर्ण करने के साथ माता आदिशक्ति की कृपा पाने का पर्व माना जाता है। राजधानी के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इसी दिन विश्व के सबसे प्राचीन और गौरवशाली हिन्दू धर्म का नया संवत्सर 2078 भी शुरू होगा। जो कि आनंद संवत्सर के नाम से जाना जवेगा इस नव वर्ष का राजा मंगल और मंत्री भी मंगल रहेगा। चैत्र नव रात्रि घट स्थापना मूहर्त: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष मंगल वार को घट स्थापना का शुभ मूहर्त प्रात: 5.28 मिनिट से सुबह 10.56 तक रहेगा। घट स्थापना का शुभ मूहर्त है दिन में 10.56 से 12.56 तक लाभ, अमृत एवम अभिजीत मूहर्त रहेंगे।सभी प्रकार की सिद्धियों के लिए माँ दुर्गा के मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यता अनुसार कि रामरक्षास्त्रोत के पाठ की शुरूआत नवरात्रि से ही की जानी चाहिए, स्वयं भगवान श्रीराम ने भी रावण से युद्ध के पूर्व मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनसे शक्ति मांगी थी। नवरात्रि पर रामरक्षास्त्रोत शुरू करने का अपना ही महत्व है। इस दौरान इस स्त्रोत का लगातार पाठ करने से माना जाता है कि सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।  माना जाता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ शुरू करते हैं। उन्हें मां दुर्गा और श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्रि में रामनवमी तक रामरक्षास्त्रोत , रामचरित मानस, वाल्मीकि रामायण, सुंदरकांड, हवन आदि के अनुष्ठान की परंपरा रही है।

सीएम अमरिंदर ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की। सिंह को पिछले महीने टीके की पहली खुराक दी गई थी।मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया, ‘ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। साथ ही एक बार फिर पात्र व्यक्तियों से आगे आकर अपनी, अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की।

नंदीग्राम में चुनाव हार गई ममता, विदाई तय: मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार गई हैं और चार चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद पश्चिम बंगाल से उनकी विदाई तय हो गई है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘‘मां, माटी और मानुष’’ का वादा कर 10 साल पहले सत्ता में आई थीं लेकिन उन्होंने ‘‘मां को सताओ, माटी को लूटो और मानुष का रक्त बहाओ’’ का रास्ता चुना तथा बांटों और शासन करो की नीति अपनाई। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ममता बनर्जी की कड़वाहट, उनका क्रोध और उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है। क्योंकि बंगाल ने आधे चुनावों में ही तृणमूल कांग्रेस को पूरा साफ कर दिया है। अब तक हुए मतदान के चार चरणों में बंगाल की जनता ने इतने चौके छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है। जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थे, उन्हीं के साथ खेला हो गया है।

सरकार-किसानों के बीच वार्ता की संभावना प्रबल

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। तीनो केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच चल रहे विरोध को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के ताजा बयान के बाद हो सकता है सरकार और किसानों के बीच वार्ता की संभावना एक बार फिर प्रबल होती दिखाई दे रही है। लेकिन इसके लिए राकेश टिकैत ने सरकार के सामने शर्त रखी हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए आमंत्रित करती है तो किसान इसके लिए तैयार हैं। लेकिन वार्ता वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी।रविवार को भाकियू की तरफ से जारी बयान में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ बातचीत वहीं से शुरू होगी जहां 22 जनवरी को समाप्त हो गई थी। मांगें भी वही हैं कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए। कुल मिलाकर शर्तों में भी कोई बदलाव नहीं है।

हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी: अनिल

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंजाब के बाद हरियाणा में भी रात्रि कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कर्फ्यू कब से और कहां-कहां लगाना है, इस पर अंतिम निर्णय सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। 11 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीकाकरण उत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद आज इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगाया जा चुका है। अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

एनएपी के रेटों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे चौटाला

राणा ओबराय      
चडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला आज सोमवार को अंबाला में सरकार के बढ़ाए गए डीएपी खाद व एनएपी के रेटों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी ने बताया कि सोमवार को अभय चौटाला अम्बाला पहुंच रहे हैं। सरकार ने डीएपी खाद व एनएपी के रेटों में बढ़ोतरी करके एक बार साबित कर दिया कि सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है और किसानों को कमजोर कर रही हैडीएपी खाद के मूल्यों में बढ़ोतरी, कृषि कानून वापस लेने और गेहूं खरीद सुचारु करने को लेकर सोमवार को इनेलो कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  
प्रदर्शन के बाद लघु-सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीसी का ज्ञापन सौंपेंगे।आपको बता दें कि सरकार ने अब डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की है। डीएपी के दाम में अचानक वृद्धि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 50 किलोग्राम डीएपी खाद के दाम एकदम से 700 रूपए बढ़ाकर 1200 से 1900 कर दिए गए हैं। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है।

70 कच्चे घर व 150 बीघा गेहूं की फसल खाक

हरिओम उपाध्याय        
आजमगढ़। यूपी के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत- नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के 7 पुरवों में आज सोमवार को आग ने अपना जमकर तांडव मचाया। जिसमें 70 कच्चे घर व 100 से 150 बीघा ख़डी गेहूं की फ़सल जल कर खाक हो गई। कई दर्जन परिवार बेघर हो गए।
इस अग्निकांड ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया। जब आग का प्रकोप शांत होने लगा तो लोगों ने अपने परिवार की खोजबीन शुरू की तो 2 बच्चे गायब मिले। बाद में दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव धधकती आग में जलते हुए दिखाई दिए। यह हृदय विदारक मंजर देख कर वहां उपस्थित कई लोग फफक कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए एक मंडई में ही छुप गए थे।

दिल्ली एचसी के 3 जज पाएं गए कोरोना संक्रमित

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई का फैसला किया था।

उन्नाव: फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव की जांच

हरिओम उपाध्याय      
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी का निधन लगभग 12 वर्ष पूर्व हो गया था। वह अपने पुत्र अनूप व राजेश के साथ रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनूप व राजेश बीते शनिवार को अपनी बुआ के घर गए थे।    
घर में केवल राजेंद्र ही रह गए थे। वह शनिवार शाम गांव के ही लोगों से मिलजुल कर देर शाम अपने घर लेटने चला गया था। सुबह देर तक ना उठने पर कुछ लोगों ने पीछे से झांक कर देखा तो राजेंद्र का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे लटक रहा था। इसकी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अनूप ने पिता का शव को लटकते देख बेसुद हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा है।

44 कर्मचारियों के संक्रमित होने पर सुनवाई: एससी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के 44 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सभी न्यायाधीश सोमवार को अपने-अपने घरों से अदालतें लगाएंगे और शीर्ष अदालत की पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
शीर्ष अदालत में करीब 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जहां कुछ न्यायाधीश अदालती कार्यवाही के लिए शीर्ष अदालत के परिसर में आ रहे थे वहीं कुछ अन्य न्यायाधीश अब भी अपने-अपने घरों से अदालतें लगा रहे थे। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच, शीर्ष अदालत ने दो अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनमें से एक में कहा गया है कि जो पीठें सुनवाई के लिए साढ़े 10 बजे और 11 बजे बैठती हैं वे सोमवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद का ऑपरेशन

मनोज सिंह ठाकुर     
मुंबई। महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस बारे में बताया। पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  
मलिक ने बताया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहेब के पित्ताशय का सोमवार को डॉ. बलसारा ने सफल लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया। मलिक ने बताया कि पवार की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गयी थी। इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गयी थी।मलिक ने बताया, ‘‘करीब 15 दिन बाद उनका ऑपरेशन होना था। इसलिए वह रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए और आज सुबह ही उनका ऑपरेशन हुआ।’’ पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है।

20 लाख श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया

पंकज कपूर     
हरिद्वार। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर्व में सोमवार को दूसरे शाही स्नान पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान किया। आज सोमवती अमावस्या का स्नान होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंच गए थे कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार के सभी सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिन यात्रियों के पास आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी और जिन लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उन्हें सीमा से ही वापस भेज दिया गया।    
इसी बीच अखाड़ों के कई प्रमुख संत कोरोना संक्रमित होने के कारण आज की गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी सहित निर्णय अखाड़ा के कई संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया की संपूर्ण मेला क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र को 23 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 10 जोन एवं नौ सुपर जोन बनाए गए हैं।    
जिनमें वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार आने के लिए रूट प्लान पहले ही जारी कर दिया गया था जिसके तहत हरियाणा में उत्तर प्रदेश के मार्गों से हरिद्वार प्रवेश करने वालों के श्रद्धालुओं के लिए गौरी शंकर एवं दक्षदीप सहित धीरवाली पार्किंग में वाहन पार्क किए गए, वहीं गढ़वाल एवं अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए उत्तरी हरिद्वार में पार्किंग बनाई गई है।

लोगों को कोरोना टीके की बेहद जरुरत: राहुल

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश को जरूरत है। 
क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल’ है। शटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की। कांग्रेस ने सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने की मांग करते हुए यह अभियान चलाया है।   
लोगों को कोरोना टीके की बेहद जरुरत है।
काग्रेंस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना का टीका देश की जरूरत है। आपको इसके लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। सुरक्षित जीवन हर किसी का अधिकार है। राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने, टीके की कमी और सभी के लिए टीके की मांग का उल्लेख वाला एक वीडियो साझा भी किया।        
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हो गए। संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,70,179 हुई।

देश में कोरोना के मामलें 12 लाख के पार पहुंचें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,68,912 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गयी है।वहीं इस दाैरान 75,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,56,529 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12,01,009 हो गये हैं। इसी अवधि में 904 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गयी है। 
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गयी है।   
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,937 बढ़कर 5,67,097 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 34,008 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2782161 पहुंच गयी है जबकि 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57987 हो गया है।

महाराष्ट्र: 24 घंटों में 63 हजार से अधिक नए मामलें

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 63 हजार से अधिक नए मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 27,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी। जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 27,427 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या रविवार को बढ़कर 5,65,587 तक पहुंच गयी।राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक एवं रिकॉर्ड (पूरे देश में) 63,294 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34 लाख के पार 34,07,245 पहुंच गयी है। इससे पहले शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।            
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 34,008 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 27,82,161 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 57,987 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.65 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-239 (साल-02)
2. मंगलवार, अप्रैल 13, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...