चौकीदार और गरीबदास के बीच है सियासी जंग
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत। भारी तादात में सपा- बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी ने किया शहर में रोड शो। पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय , डॉ भीमराव अंबेडकर , डॉ राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल की मूर्तियों पर बसपा प्रत्याशी ने किया माल्यार्पण। गाड़ियों के काफिले और शंखनाद के बीच बसपा प्रत्याशी के साथ बसपा जिला अध्यक्ष राम समाज गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता पदाधिकारी अश्वनी राणा, विजय मिश्र बाबी , पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, सपा नेता संजय पांडेय, जिला महासचिव रमेश यादव,बसपा नेता शकितेन्द्र द्विवेदी , पूर्व जिला अध्यक्ष भैया राम पटेल, सपा नेता वासिक खान , जिला उपाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी ,सपा प्रवक्ता अभिषेक तिवारी , हरीश शुक्ल समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता रोड शो के दौरान रहे मौजूद। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा का बयान--''चौकीदार और गरीबदार के बीच है सियासी जंग।
शिव मोहनuniversalexpress.page