सोमवार, 30 अगस्त 2021

अमेरिका: संक्रमण से मौतों की दर में इजाफा हुआ

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेल्टा वेरिएंट के चलते पिछले हफ्ते 42 अमेरिकी राज्यों में संक्रमण से मौतों की दर में काफी इजाफा देखने को मिला है। वहीं 14 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या 50 फीसदी बढ़ गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 28 राज्यों में मौतों की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। अलबामा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। अलबामा में गुरुवार को 50 मौतें हुईं। वहीं पिछले दो से तीन हफ्तों में मौतों की संख्या यहां दोहरे अंकों में देखी गई है। पिछले हफ्ते अलबामा में 5,571 बच्चे संक्रमित हुए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बच्चे किसके संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 23 फीसदी है। जो कि काफी चिंताजनक है। यह अमेरिका में सबसे ज्यादा है।

सिंधु पैलेस में किया 'शीतला सप्तमी' का कार्यक्रम

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में थदड़ी (शीतला सप्तमी) का कार्यक्रम सिंधु पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती व शीतला माता के सामने ज्योत प्रज्वलित करके किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा व बरखा जसूजा (सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा) विशिष्ट अतिथि संजना विकास उपाध्याय,प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल,राजकुमारी धिगानी, रेखा कुकरेजा,मंजू सुंदरानी गोपा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुषमा जेठवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंपल शर्मा ने की।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से ही हर कार्य में आगे रहता है।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे। जिसमें फैंसी ड्रेस जोड़ी नंबर वन एवं थदड़ी के ताम व सलाद डेकोरेशन के साथ-साथ सिंधी समाज में उपयोग होने वाली चीजों को भी रखा गया था। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने समस्त सिंधी समाज की ओर से सिंधी साहित्य अकादमी का गठन जल्द से जल्द करने का आग्रह सांसद महोदय से किया श्रीमती बरखा जसूजा के द्वारा शीतला सप्तमी क्यों मनाई जाती है एवं इस दिन ठंडा भोजन क्यों ग्रहण किया जाता है, इसकी जानकारी दी। पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक नैनवानी, सिंधु यूथ से देवानंद शर्मा, पंचायत के महासचिव प्रह्लाद शादीजा के द्वारा शीतला माता की सामने ज्योत प्रज्वलित की एवं सभी के स्वास्थ्य व प्रगति की कामना की। राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सुमन जया जिवनानी, कोमल,श्रद्धा वालेचा, रूपा रिठानी, भावना कुकरेजा, दीक्षा भारतीय सिंधु सभा सिंधु युथ मीडिया, शंकर नगर पंचायत, की सभी महिलाएं उपस्थित थी। मंच का सफल संचालन रेनू मनुजा अवं कंचन देवनी ने किया।

पीएम आवास योजना के लाभाथिर्यों से संवाद किया

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तगर्त 02 लाख 853 लाभार्थी को कुल 1341.17 करोड़ रूपये की धनराशि ऑनलाइन हस्तान्तरित की गयी तथा पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाथिर्यों से संवाद भी किया गया। इस कायर्क्रम का जिले में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कायर्क्रम में सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जिले के लाभाथिर्यों द्वारा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना गया विधायक मंझनपुर लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 15 लाभाथिर्यों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के कुल 15 लाभाथिर्यों को ऋण (10 हजार रूपये) स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
इस अवसर पर विधायक मंझनपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की है उन्होंने उपस्थित लाभाथिर्यों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें जिससे वे भी लाभ उठा सकें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनायें संचालित की गयी है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाभाथिर्यों से कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें, जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभाथिर्यों को लाभान्वित किया जायेगा, कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए इसके लिए सर्वे कराकर उन्हें भी लाभन्वित किया जायेगा। इस येाजना के तहत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते मे हस्तान्तरित की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी दलाल के झाॅसे में न आयें एवं किसी को पैसा न दें। यदि कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो उन्हें इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्र लाभाथिर्यों को समय से लाभान्वित किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डरों को लोन दिया जाता है इस योजना के तहत लाभाथिर्यों को तत्काल लोन मिल सके, इसके लिए नियमित बैठक कर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निदेर्श दिये है।
सुशील केशरवानी 

परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर सहयोग

सत्येंद्र पंवार            
अलीगढ़। बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर साथ-सहयोग और जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश 2022 में बहुत जबरदस्त बदलाव आने वाला है और 85% मूल निवासियों की सरकार बनने की उम्मीद जोरों पर बन गई है। क्योंकि गत 10 जुलाई से बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय परिवर्तन यात्रा 5 जोन में चल रही है। जिसमें मूल निवासियों का जबरदस्त तरीके से साथ सहयोग और प्यार के साथ वादा भी मिल रहा है। और जो समाज में भारतीय संविधान को और मूल निवासियों के हक अधिकार को खत्म करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। 
उनको जनता द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। प्रदेश पश्चिमांचल जोन मध्यांचल जोर पूर्वांचल जॉन बुंदेलखंड जोन प्रदेश स्तरीय 5 परिवर्तन यात्राएं एक साथ कार्यरत हैं। और जनजागृति अभियान जोरों पर चल रहा है और लोगों मन आज फासीवाद सरकार के खिलाफ 85% मूलनिवासी जाग रहा है। आने वाले समय में बहुजन मुक्ति पार्टी मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवो मुकेश कुमार के तत्वावधान में परिवर्तन यात्रा का जोर जोरों से लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया है और मध्यांचल जो रहो यह बुंदेलखंड जोन या पूर्व अंकल जॉन डियर प्रदेश स्तरीय, जिसमें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रताप एवं महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष्मति किरण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामधारी दिनकर, राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी एवं मौर्या के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा से 2022 को परिवर्तन देखने को मिलेगा। अर्जुन कुमार, आयुष्मति किरण चौधरी, आयुष्मति अनुज अनीता बौद्ध, एडवोकेट प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिवाकर आर डी गादरे, मोहम्मद साजिद सैफी, कुलविंदर सिंह, महताब आलम, जमशेदपुर एसी ओमवीर सिंह, महेश बढ़ाना, अमजद अली अंसारी, जमशेद राय, विजय कल्याणी, सुधांशु, मनोज कुमार, महेश प्रताप आदि लोगों ने सहयोग दिया।

प्रभावित लोगों के इलाज की व्यवस्था, मांग की

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य स्थानों पर बुखार की चपेट में आकर हो रही बच्चों समेत अन्य लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए सरकार से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने टवीटर हेंडिल पर टवीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा समेत कई अन्य स्थानों पर भारी संख्या में बच्चे और बड़े बुखार की चपेट में आए हुए हैं। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में बीमारों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते बुखार से पीड़ित लोगों को नीम हकीम के पास जाकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इसके बावजूद बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है। जो बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। 

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के कंधों के ऊपर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिस तरह से बुखार से पीड़ित बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में समुचित इलाज एवं दवाइयों की व्यवस्था न होने के कारण बुखार से पीड़ित लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा है कि उसे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर है। जिसके चलते उसे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। अगर आप 10वीं पास है और सरकारी विभाग में नौकरी की तलास कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में नौकरियों की जानकारी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया है। अगर आप हरियाणा डीसी रेट की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो  वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया। नोटिस ध्यान से पढकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता 10वीं पास या या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

हरियाणा के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे चौटाला

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए 1 सितम्बर से ‘कार्यकर्ता मिलन समारोह’ के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे।

इनेलो सुप्रीमो रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से जहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होकर भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पैट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सीएम ने हरियाणा के विकास की नई इबारत लिखी

राणा ओबरॉय           

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने 2500 दिनों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त, पेपरलैस और फेसलेस शासन के एक नए युग की शुरुआत करने तथा जातिवाद, क्षेत्रवाद और जिलेवार भेदभाव से ऊपर उठते हुए हरियाणा के विकास की एक नई इबारत लिखी है।

किसानों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लेकर अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करके, युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदान करके और आधारभूत संरचना पर जोर देते हुए हरियाणा के समग्र विकास को सुनिश्चित किया है। अब राज्य सरकार ऐसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें ईज ऑफ लिविंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेशवासियों के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाना है।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए विधायक तन्मय घोष

मिनाक्षी लोढी       

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है। पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है। जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा, ”मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।” घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है। घोष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे।

'जन्माष्टमी' के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत दी

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने योगीनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू में छूट दे दी है। रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 6.00 बजे के बीच आज की रात लोग बाहर आ जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश के भीतर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट प्रदान की जाती है। 

इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश की सभी पुलिस लाइन एवं जेलों के भीतर जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के मुताबिक मनाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन हो और मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए। उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने जन्माष्टमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा है कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की व्यवस्था भी की जाए। डीजीपी ने पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्कता की दृष्टि रखने और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसका खंडन करने की हिदायत दी है।

स्कूल खोलने पर डीडीएमए की ओर से गाइडलाइन

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। स्कूल खोलने को लेकर डीडीएमए की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक स्कूल और कॉलेजों में पहले आपातकालीन इस्तेमाल के लिए क्वारंटीन कमरे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्कूलों में नियमित रूप से आने वाले अतिथियों पर रोक लागू रहेगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लंच में खाने पीने की वस्तुओं के आपस में आदान-प्रदान पर भी रोक रहेगी। स्कूल में पहुंचने वाले प्रत्येक बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

आगामी 1 सितंबर से राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा रहे हैं। सोमवार को डीडीएमए ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि अभी कक्षा आठ तक के सभी स्कूल और इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। हालांकि 9वी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल, कालेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट, स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण संस्थान एवं लाइब्रेरी खुलेंगी। लेकिन वह भी सिर्फ 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता के साथ एक खोले जाएगें। इस दौरान सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़े पर स्कूलों में रोक रहेगी। विवाह समारोह को छोड़कर अन्य कार्यों के लिए बेंकटहाल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। 
स्कूल से लेकर किसी भी तरह के शिक्षण संस्थान के प्रमुख को स्कूल में अभिभावक संगठन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक करनी होगी और संस्थान खोलने पर उनकी राय लेनी होगी। शिक्षक आदि को अभिभावकों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी। छात्रों के भीतर आत्मविश्वास बढ़े इसे लेकर जब भी जरूरत होगी स्कूल समेत किसी भी शिक्षण संस्थान के प्रमुख को मीटिंग करने की सलाह दी गई है। शिक्षण संस्थान के प्रमुख की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा गया है कि उसे निश्चित करना होगा कि स्कूल में मास्क, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनर और साबुन आदि का पूरा इंतजाम हो और इन्हें नियमित रूप से कार्य में लाया जाए।

कश्मीर से आतंकवाद का सफाया जल्द हो जाएंगा

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री सिंह ने आज कहा कि कश्मीर से आतंकवाद का सफाया जल्द हो जायेगा। क्योंकि धारा 370 और 35A के चलते वहां अलगाववादी ताकतों को जो मजबूती मिलती थी वह अब खत्म हो गई है। रक्षा मंत्री ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह परोक्ष युद्ध की नीति पर चलते हुए भारत में अस्थिरता पैदा करने में लगा है। राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिवंगत बलरामजी दास टंडन व्याख्यानमाला में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर अपने संबोधन में कहा, “ मेरा मानना है कि कश्मीर में बचा खुचा आतंकवाद भी समाप्त होकर रहेगा। यह विश्वास मुझे इसलिए है। क्योंकि धारा 370 और 35A के चलते वहां अलगाववादी ताकतों को जो मजबूती मिलती थी, वह अब खत्म हो गई है।

खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इनाम देने की घोषणा

नरेश राघानी         

जयपुर। राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये नकद इनाम देने की घोषणा सोमवार को की। जिसके तहत अवनि लेखरा को तीन करोड़ रुपए और देवेंद्र झाझरिया दो करोड़ रुपएतथा सुन्दर सिंह गुर्जर को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,’ तोक्यो पैरालंपिक में राज्य की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर तीन करोड़ रुपए, देवेंद्र झाझरिया को रजत जीतने पर दो करोड़ रुपए तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है। राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है।’ उल्लेखनीय है कि 19 वर्षीय लेखरा ने सोमवार को तोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर यह मुकाम हासिल किया।

इससे पहले गहलोत ने गहलोत ने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा ” जयपुर की अवनि लेखरा को निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीत कर भारत के लिये इतिहास रचने के लिये हार्दिक बधाई , पूरे देश को उन पर बहुत गर्व हैं। यह भारतीय खेलों के लिये बहुत अच्छा दिन है।”

उन्होंने कहा कि ” हमें राजस्थान के पैरालंपिक भाला फैंकने वाले देवेन्द्र झाझरिया पर बहुत गर्व है जिन्होंने तोक्या पैरालंपिक खेल में सिल्वर पदक और सुंदरसिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीते। यह एक अद्भुत क्षण है।” गहलोत ने पैरालंपिक प्रतियोगिता में पदक जीतने योगेश कथूनिया को भी बधाई दी।

डीएम द्वारा चलाए जा रहे कार्यो से अवगत कराया

पंकज कपूर        

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस सम्बंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्यो से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। सड़क निर्माण विभागों की टीम से जल्द मार्गों से मलवा हटाया जाय। जो भी मार्ग बाधित हो रहे हैं। उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य उपकरण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 लोगों के मृत्यु एवं 04 लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन एवं एसएसबी की टीम घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह प्रभावित क्षेत्र में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फोन से जिलाधिकारी से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

इस मौके पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक श्रीमती चंद्रा पंत, खजान दास, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, पिथौरागढ़ से वर्चुअल माध्यम से एडीएम फिंचाराम चौहान मौजूद रहें।

विश्वविद्यालय की लिखित परीक्षाएं 26 को समाप्त

संदीप मिश्र      

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की लिखित परीक्षाएं 26 अगस्त को समाप्त हो चुकी हैं। 28 अगस्त को प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में दो दिन में स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी करना बड़ी चुनौती है। शासन ने 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी कर सितंबर से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जबकि मुख्य परीक्षाओं का मूल्यांकन 80 फीसदी ही पूरा हो सका है। इसके साथ ही अभी कई महाविद्यालयों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक भी अपलोड नहीं हो सके हैं।

शासन ने 4 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में परीक्षाएं, रिजल्ट, प्रवेश और कक्षाएं संचालित करने की तिथियां निर्धारित की थीं। इसके तहत 16 अगस्त से स्नातक और परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए थे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा भी निर्देश जारी किए गए थे।


धर्मांतरण प्रकरण में गुजरात एटीएस ने छापा मारा

टांडा। धर्मांतरण प्रकरण में गुजरात एटीएस ने शनिवार रात को टांडा में छापा मारा। इस दौरान पुलिस यहां पर आने वाले युवक को अपने साथ ले गई। गांव में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार देर रात नगर के मोहल्ला राहूपुरा निवासी युवक मोहम्मद अहमद को एसओजी गुजरात ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोहम्मद अहमद के घर के चारों तरफ दबिश देकर उठा लिया। उसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई। जहां थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराकर कागजी कार्रवाई के बाद अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि युवक को धर्मांतरण मामले में गुजरात ले जाया गया है। क्योंकि इससे पहले भी युवक मोहम्मद अहमद व उसके दो चचेरे भाइयों को धर्मांतरण मामले में एटीएस द्वारा उठाया गया था। दो भाइयों को पूछताछ करके छोड़ दिया। लेकिन मोहम्मद अहमद को अपने साथ ले जा कर पूछताछ की गई थी। जिसे सप्ताह भर बाद छोड़ा गया था। युवक कई साल से दिल्ली में किराए के रूम पर रहता है और बुर्के की दुकान चलाने के साथ वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है।

परिणीति चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई

कविता गर्ग           

मुंबई। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है। परिणीति की टांसफॉर्मेशन जर्नी भी कमाल की रही है। एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों को काफी हैरान भी किया था। आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं।

एक चैट शो में परिणीति ने अपने बढ़े वजन को लेकर कई बातों का खुलासा किया था। परिणीति ने बताया था कि साल 2014 में उनकी फिल्म 'किल दिल' रिलीज होने के बाद वो कुछ समय के लिए स्क्रीन से गायब हो गई थीं, ताकि वो खुद पर काम कर सकें।

उत्तराखंड में बादल फटने से 2 की मौत हुईं, 5 फसें

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने की खबर है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 से ज्यादा मलबे में फंसे हो सकते हैं। बादल फटने के बाद 7 घर टूट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है। बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है। कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं।तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है।

सीएम धामी का भी इस घटना पर ट्वीट आया है उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को जल्द निकालने की कोशिश जारी है।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा था। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था।
रविवार सुबह धामी ने हेलीकॉप्टर से गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, फकोट एवं चंबा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

कृष्ण जन्माष्टमि का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं लोग

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान सभी करते हैं और श्रीकृष्ण जन्माष्टमि का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। आइये इस मौके पर जानते हैं। टीवी की दुनिया में कौन-कौन से एक्टर ऐसे हैं। जो श्रीकृष्ण का रोल प्ले कर चुके हैं और उन्हें फैंस से काफी प्रशंसा भी मिली।

सर्वदमन डी बनर्जी- सर्वदमन डी बनर्जी ने दूरदर्शन पर आने वाले रामानंद सागर के सीरियल कृष्णा में लीड रोल प्ले किया था। उस समय ये शो काफी चला था और सर्वदमन सभी के लिए कृष्ण रूप बन गए थे। इस रोल में उन्हें आज भी पसंद किया जाता है और कई सारे लोगों की यादें इस शो के साथ जुड़ी हैं। कई सारे लोग तो कृष्ण के रोल में उन्हें परफेक्ट भी मानते हैं। सर्वदमन ने कई सारी धार्मिक फिल्मों में काम किया है। जिसमें आदि शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद जैसी फिल्में शामिल हैं।

देवेंद्र ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता

कोलंबो। टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो (एफ46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खाते में दो और मेडल डाल दिए हैं। देवेंद्र झाझरिया ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता है। इसी के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं।

स्वर्ण पदक श्रीलंका के तिल्करत्ने दिलशान ने जीता है। उन्होंने 67.79 मीटर का थ्रो किया। वहीं, देवेंद्र ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका। राजस्थान के चुरु जिले के देवेंद्र झाझरिया ने इससे पहले रियो पैरालंपिक- 2016 में गोल्ड मेडल जीता था। उनके नाम भारत की ओर से पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
देवेंद्र ने रियो डे जेनेरो में जैवलिन थ्रो के एफ 46 इवेंट में 63.97 मीटर जैवलिन फेंककर एथेंस पैरालंपिक में 62.15 मीटर के 2004 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था। देवेंद्र के पास अब कुल 5 पैरालंपिक मेडल हो गए हैं जिसमें से दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य है।

मायके पहुंची बेटियोेेेें ने पिता की अर्थी को दिया कंधा

हरिओम उपाध्याय            

वाराणसी। रूढिवादिता को दरकिनार करते हुए ससुराल से मायके पहुंची बेटियोेेेें ने मृत पिता की अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि देकर पिता के प्रति अपना फर्ज निभाया। इससे पहले पिता की शव यात्रा में शामिल हुई बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देने के साथ ही उनका नेत्रदान भी कराया। बेटियों ने पिता की तेरहवी करने के बजाय वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है।

दरअसल वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बरियासनपुर निवासी 80 वर्षीय हरिचरण पटेल का निधन हो गया। उनके इकलौते पुत्र भागीरथी पटेल ने इसकी सूचना अपनी विवाहिता बहन प्रेमा देवी व हीरामणि देवी को दी। दोनों बहने पिता की मौत का पता चलते ही ससुराल से अपने मायके में आई और उन्होंने पिता के नेत्रदान करने के संकल्प की जानकारी अपने परिवारजनों को दी। वाराणसी स्थित आई बैंक सोसाइटी को इस बाबत सूचना दी गई। घंटे भर में ही आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर अजय मौर्या गांव में पहुंचे और उन्होंने कुशलतापूर्वक हरिचरण पटेल के दोनों नेत्र निकाल लिये। इसके बाद दोनों बेटियों ने पिता की अर्थी को श्मशान पहुंचाने और उन्हें स्वयं मुखाग्नि देने का प्रस्ताव रखा। इस पर भाई ने अपने समाज के लोगों से अनुमति मांगी। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बालकिशन पटेल व पूर्व प्रधान देवराज पटेल ने इसके लिए लोगों के बीच हामी भर दी। इस दौरान तय किया गया कि परिवार के लोग कफन के स्थान पर मदद के तौर पर पैसा देंगे। जिससे क्रियाकर्म के लिए लकड़ी खरीदने में सहायता मिले। इसके बाद दोनों बेटियों ने परिवार की सुधा, मनसा, मेहंदी और रेखा आदि की मदद से पिता के पार्थिव शरीर को अपने कंधे पर उठाया और तकरीबन 5 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल ही तय करते हुए सभी लोग सराय मोहना में गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे। इसके बाद दोनों बहनों ने पिता की चिता सजाई और मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि के बाद निर्णय लिया गया कि रस्म तेरहवी पर मृत्यु भोज करने के बजाय केवल शोक सभा होगी। उस दिन पिता की स्मृति में फलदार वृक्ष लगाया जाएगा।

तबादला चलाते हुए 4 आईपीएसों के ट्रांसफर किए

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। जिसके चलते उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सोमवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 4 आईपीएस अफसरों को बैठाकर उनके ट्रांसफर किए गए हैं। अभी तक उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 

उनकी पहली पोस्टिंग जनपद सहारनपुर और उसके बाद मथुरा में हुई थी। वर्ष 2020 के मार्च माह में आईपीएस अजय पाल शर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने खुद के आईपीएस अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए उनके ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उधर पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। जहां उन्हें पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। अभी तक डायल यूपी 112 के बृजेश सिंह एसपी अभिसूचना बनाए गए हैं। अभी तक अभिसूचना इकाई के एसपी नागेश्वर सिंह को पीटीएस उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

ट्रक की चपेट में आने से हिण्डाल्को कर्मचारी की मौंत

हरिओम उपाध्याय          

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पीपरी क्षेत्र में सोमवार को रेणुकूट शहर में ड्यूटी करके बाइक पर घर जा रहे एक हिण्डाल्को कर्मचारी की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

पुलिस सुत्रों ने बताया की रेणुकूट निवासी 42 वर्षीय अखिलेश सिंह आज सुबह करीब सात बजे रात्रि ड्यूटी करने के बाद बाइक पर अपने घर जा रहा था। सब्जी मंडी के पास एकाएक कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे श्री सिंह की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मराठवाड़ा क्षेत्र में संक्रमण के 176 नए मामलें मिलें

कविता गर्ग        

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 95 नये मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 20 मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। औरंगाबाद में 28 मामले, उस्मानाबाद में 21 मामले, नांदेड़ में छह मामले, परभणी में चार मामले, जालना और हिंगोली में एक-एक नये मामले दर्ज किए गये।

दिल्ली थोक जिंस बाजार, तेल में भारी घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के मिश्रित रुझान से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेल में भारी घटबढ़ रही। वहीं इस दौरान दाल, अनाज, चीनी और गुड़ महंगे हो गये। तेल तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 91 रिंगिट चढ़कर 4457 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.49 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 60.01 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। 

स्थानीय बाजार में खाद्य तेलों में 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी और 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की नरमी भी देखी गई। मांग बढ़ने से वनस्पति तेल 366 रुपये, सरसों तेल 292 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गये। वहीं, उठाव कमजोर होने से मूंगफली तेल और सूरजमुखी तेल 366-366 रुपये और सोया रिफाइंड के भाव 73 रुपये प्रति क्विंटल उतर गये।


जहाज के बीच हुईं टक्कर में 20 लोगों के मौंत हुईं

लीमा। पेरू के लोरेटो के अमेजोनियन क्षेत्र में हुआलागा नदी में एक मोटर बोट और जहाज के बीच हुई टक्कर में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। आरपीपी रेडियो स्टेशन ने इस आशय की जानकारी दी। 
यह दुर्घटना घने कोहरे के बीच हुई, जब एक मोटर बोट ने एक यात्री जहाज को टक्कर मार दी। उस समय जहाज पर करीब 80 यात्री सवार थे। बचे हुए यात्रियों में से एक ने संवाददाताओं से कहा कि टक्कर होने से पहले, उसने एक नाव को अपने जहाज के पास आते सुना था। टक्कर के समय कई यात्री सो रहे थे। नौसेना की एक टीम पीड़ितों के बचाव के लिए व्यापक अभियान चला रही है। 

राजधानी काबुल स्थित अड्डा को निशाना बनाया

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डा को निशाना बनाकर शहर के खैर खाना इलाके के एक वाहन से सोमवार की सुबह कई रॉकेट दागे गये। रिपोर्टाें के मुताबिक इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खैर खाना इलाके में एक वाहन से हवाई अड्डा को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे गये। न्यूज के मुताबिक सोमवार की सुबह काबुल शहर में कई रॉकेट दागे गये। ये रॉकेट खैर खाना इलाके से काबुल हवाई अड्डे की ओर दागे गये। इससे पहले रविवार को अमेरिकी सेना ने हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में भीड़-भाड़ वाले इलाके में कम से कम एक आत्मघाती हमलावर को ले जा रहे वाहन पर ड्रोन के जरिये हमला कर उसे उड़ा दिया। विस्फोटक वाहन के साथ यह हमलावर काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाने का इर

अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने हस्तक्षेप करने और गुरुवार को आत्मघाती बम विस्फोट जैसी एक अन्य घटना को रोकने के लिए यह कार्रवाई की, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक सहित लगभग 200 लोग मारे गये थे। ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा रविवार को ही राजधानी के 11वें सुरक्षा जिले ख्वाजा बुगरा इलाके में रॉकेट से एक घर के उपर विस्फोट करने से दो लोगों की मौत हो गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को चेतावनी दी है कि काबुल के हवाई अड्डे पर अगले 24-36 घंटों में एक और आतंकवादी हमला होने की अत्यधिक आशंका है। ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब अमेरिका अफगानिस्तान से 20 साल के जुड़ाव के बाद 31 अगस्त को अफगानिस्तान से अपने बलों और कर्मियों की पूरी तरह से वापसी से महज एक दिन दूर है। 

भारत में संक्रमितों की संख्या-3,27,37,939 हुईं

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,909 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,37,939 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 380 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई। 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,766 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,01,46,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,19,990 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.02 प्रतिशत है। 

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है, जो पिछले 65 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,19,23,405 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में बृहस्पतिवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 63.43 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स 56,527.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने अंक प्रतिशत बढ़कर।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 100.95 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 16,806.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिली। 

राइफल में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि को बधाई

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी और कहा कि यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए यह विशेष क्षण है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”अविस्मरणीय प्रदर्शन अवनि लेखरा! कड़ी मेहनत की बदौलत स्वर्ण जीतने पर बधाई जिसकी आप हकदार भी थी। स्वभाव और निशानेबाजी के प्रति जज्बे से आपने ऐसा संभव कर दिखाया। भारतीय खेलों के लिए यह एक विशेष क्षण है। आपको भविष्य के लिये शुभकामनाएं।” अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीत

उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। तोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं। 

क्लास एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

टोक्यो। भारत की अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा।

यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने कांस्य पदक जीता। अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं। रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने रजत पदक जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लासीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया। 

एमबीबीएस के 7 और छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आएं

संदीप मिश्र         

बरेली। एमबीबीएस के सात और छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आ गये। जिससे कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वहीं एक महिला अटेंडेंट भी कोविड पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम से लेकर पंचम वर्ष तक की सभी कक्षाएं एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, वार्ड ब्वाय, पर्यावरण मित्रों और अटेंडेंट की जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को एमबीबीएस की छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई थीं। अभी तक एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कुल 19 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आ चुके हैं। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को 107 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि शनिवार को 96 के सैंपल जांच को भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। एक सितंबर को एमबीबीएस तृतीय वर्ष की होने वाली आंतरिक परीक्षा भी रद्द कर दी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-380 (साल-02)
2. मंगलवार, अगस्त 31, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -21 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...