सोमवार, 30 अगस्त 2021

सिंधु पैलेस में किया 'शीतला सप्तमी' का कार्यक्रम

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में थदड़ी (शीतला सप्तमी) का कार्यक्रम सिंधु पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती व शीतला माता के सामने ज्योत प्रज्वलित करके किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा व बरखा जसूजा (सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा) विशिष्ट अतिथि संजना विकास उपाध्याय,प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल,राजकुमारी धिगानी, रेखा कुकरेजा,मंजू सुंदरानी गोपा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुषमा जेठवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंपल शर्मा ने की।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से ही हर कार्य में आगे रहता है।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे। जिसमें फैंसी ड्रेस जोड़ी नंबर वन एवं थदड़ी के ताम व सलाद डेकोरेशन के साथ-साथ सिंधी समाज में उपयोग होने वाली चीजों को भी रखा गया था। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने समस्त सिंधी समाज की ओर से सिंधी साहित्य अकादमी का गठन जल्द से जल्द करने का आग्रह सांसद महोदय से किया श्रीमती बरखा जसूजा के द्वारा शीतला सप्तमी क्यों मनाई जाती है एवं इस दिन ठंडा भोजन क्यों ग्रहण किया जाता है, इसकी जानकारी दी। पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक नैनवानी, सिंधु यूथ से देवानंद शर्मा, पंचायत के महासचिव प्रह्लाद शादीजा के द्वारा शीतला माता की सामने ज्योत प्रज्वलित की एवं सभी के स्वास्थ्य व प्रगति की कामना की। राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सुमन जया जिवनानी, कोमल,श्रद्धा वालेचा, रूपा रिठानी, भावना कुकरेजा, दीक्षा भारतीय सिंधु सभा सिंधु युथ मीडिया, शंकर नगर पंचायत, की सभी महिलाएं उपस्थित थी। मंच का सफल संचालन रेनू मनुजा अवं कंचन देवनी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...