शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

प्रयागराज में 'व्यापार-बंधु' की सभा संपन्न

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई, फागिंग कराने के साथ ही साफ-सफाई, फागिंग कराने की फोटो भेजने के दिये निर्देश
व्यापारियों से सम्बन्धित प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें-अपर जिलाधिकारी(नगर) प्रयागराज



प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी नगर श्री अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ व्यापार बन्धु के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी ने व्यापार बन्धुओं के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से आवेदनकर्ता के मामलों के निस्तारण की जानकारी ली और इसकी प्रगति को भी जाना। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द व्यापारी बन्धुओं के मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा गत बैठक में यह शिकायत की गयी थी कि मुट्ठीगंज स्थित मंडी बैठक शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया था, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने मामले में कार्यवाही सुनिश्चित कर जमीन उपलब्ध कराकर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिये। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर की पार्किंग में बालू, गिट्टी व पुरानी गाड़ियां अवैध रूप से खड़े रहने की शिकायत करने और उन्हें हटाकर वहां पर पार्किंग के लिए स्थान का प्रयोग करने की मांग की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने तत्काल वहां से अवैध रूप से रखे गये बालू, गिट्टी व पुरानी गाड़ियो को वहां से हटाने के निर्देश दिये। व्यापारी बंधुओं द्वारा बाजारों में विद्युत के पोल व तार के पुराने व जर्जर हो जाने के कारण बदलवायें जाने का आग्रह किया गया, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने तत्काल जर्जर बिजली के तारो व विद्युत पोलों को बदले जाने का आश्वासन दिया। व्यापारी बंधुओं द्वारा सीवर चोक होने की शिकायत करने पर  मौके पर जाकर मुआयना करने के अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश दिये साथ ही अगली बैठक से पहले इस पर काम शुरू करने को कहा। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मासिक जी0एस0टी0 रिर्टन जीएसटीआर-3बी जमा होने के बावजूद विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी करने की शिकायत की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने इस सम्बन्ध में सावधानी पूर्वक नोटिस जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कि यदि आपने नोटिस का जवाब भेज दिया है तो नोटिस स्वतः ही निरस्त मानी जायेगी।
बैठक में व्यापारी बंधुओं द्वारा खुल्दाबाद सब्जी मण्डी में गंदगी की शिकायत की गयी, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल खुल्दाबाद सब्जी में साफ-सफाई कराने के साथ ही वहां पर फागिंग कराने के निर्देश दिये साथ ही साफ-सफाई, फागिंग का फोटो भी भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने निश्चित समयान्तराल में लगातार फागिंग का कार्य कराते रहने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। अपर जिलाधिकारी नगर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को गम्भीरता के साथ लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाई

नई दिल्ली। सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2019 कर दी गई है और वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह तारीख 31 मार्च 2020 है।


इसके अलावा जीएसटी रिटर्न फाइल करने की पूरी प्रक्रिया भी आसान कर दी गई है। इस फॉर्म में अब कई फील्ड को ऑप्शनल कर दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को इनपुट, इनपुट सर्विस और कैपिटल गुड्स पर अलग-अलग इनपुट टैक्स क्रेडिट जमा करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा आउटपुट और इनपुट पर एचएसएन लेवल इन्फर्मेशन देने की जरूरत नहीं है।


भारत ने यूनेस्को में 'पाक' को लताड़ लगाई

श्रीनगर!  कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया में अलग पडऩे के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यूनेस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर और अयोध्या का मामला उठाने के लिए भारत ने यूनेस्को में पाक को लताड़ लगाई कि पाक को हमारे अंदरूनी मामलों में टांग अड़ाने की मानसिक बीमारी है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से दुनिया परेशान है। पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित यूनेस्को की 40वीं जनरल कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कश्मीर व अयोध्या मामलों पर भारत ने कहा, 'पाकिस्तान दुष्प्रचार के साथ हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी फैसला दिया है। लेकिन पाक जिस तरह की घृणास्पद बातें फैला रहा है, वो निंदनीय है और उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 एक भारतीय अधिकारी ने कहा, 'अध्यक्ष महोदय, हम पाकिस्तानी दुष्प्रचार का खंडन करते हैं। पाक अपने मनगढ़ंत झूठ से भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
 भारत की यह टिप्पणी पाक शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद द्वारा अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसले के प्रति नाराजगी जताने के बाद आई है। शफाकत ने कहा था! कि यह फैसला यूनेस्को धार्मिक स्वतंत्रता के मूल्यों के अनुरूप नहीं है।
पाकिस्तान आतंकवाद का उत्पादक देश। 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर भारतीय अधिकारी ने कहा, 'दोनों केंद्र शासित राज्य भारत का अंदरूनी हिस्सा हैं और पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में अवैध तरीके से घुसपैठ कराई जा रही है।
 सीमापार से आतंकवादी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत के लिए जीवन का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार है। विश्व स्तर पर इस अधिकार के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद से है! और पाकिस्तान इसका सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है।


'जन्म दर-मृत्यु दर' से सरकार चिंतित

रायपुर। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा मैटरनल डेथ सर्विलेंस रिस्पांस से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 22-23 नवंबर को किया जाएगा। मैटरनल डेथ सर्विलेंस रिस्पांस प्रशिक्षण में मातृ मृत्यु के कारणों का पता लगाने की ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि इन मौतों को रोका जा सके! और कारणों का निराकरण किया जा सके। इस प्रशिक्षण में हर जिले से 1 चिकित्सा अधिकारी एवं 1 स्टाफ नर्स शामिल होंगे। बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने एवं मातृ मृत्यु अनुपात में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में एसआरएस बुलेटिन के अनुसार वर्ष 1997 से 2003 में प्रदेश का मातृ मृत्यु अनुपात 365 प्रति लाख जीवित जन्म पर था! जो वर्तमान में एसआरएस बुलेटिन 2015-17 के अनुसार 141 प्रति लाख जीवित जन्म है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में मात्र मृत्यु दर को 2030 तक 70 प्रति लाख जीवित जन्म  तक लाना है।  मातृ मृत्यु के प्रमुख कारण रक्तस्राव, खून की कमी, उच्च रक्तचाप, सेप्सिस, अवरुध प्रसव और गर्भपात है। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि ज्यादातर मातृ मृत्यु गर्भ के दौरान या प्रसव के समय खून बहने और उच्च रक्तचाप के कारण होती है, जिस पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस प्रशिक्षण में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा से भी प्रतिभागी आयेंगे। डॉ.बघेल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की होने वाली मौतों में यह निश्चित करना जरूरी है कि एएनएम और मितानिन द्वारा गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन गर्भधारण करने से 12 हफ्ते के अंदर-अंदर किया गया था, गर्भकाल में चार प्रसव पूर्व जांच की गयी और गर्भवती का रक्तचाप, खून की जांच, मधुमेह की जांच और पेशाब की जांच नियमित की जा रही है या नहीं। रक्त अल्पता से बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोलियां लेना भी जरूरी होता है! जिससे खून की कमी को रोका जा सकता है।


किसानों पर 'भाजपा' के घड़ियाली आंसू

 नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज नेहरू चैक पर किये गये धरना प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस की ओर अभय नारायण राय ने कहा कि 15 साल तक किसानों को धोखा देने वाली पार्टी बोनस और समर्थन मूल्य की संकल्प पत्र में घोषणा कर नही देने वाली पार्टी आज घडियाली आंसू बहा रही है। भाजपा के सांसदों को यह बयान देना चाहिए कि किसानों को रू 2500/- समर्थन मूल्य मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए। भूपेश बघेल सरकार देश में एक मात्र सरकार है जो धान का समर्थन मूल्य रू 2500/- दे रही है। और वही केन्द्र की मोदी सरकार उसमें अडंगा पैदा करने की कोशिश कर रही है। शर्म का विषय है कि मोदी सरकार ने चावल खरीदने के लिए रू 1815/- पर धान खरीदने की शर्त रखी है। भाजपा को मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के हित में धरना देना चाहिए था।


व्हाइट हाउस का नाम रखेंगे 'गांधी-सदन'

निगम की एमआईसी में 10 अन्य प्रस्ताव भी पारित
रायपुर! रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त विषय के रूप में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम महात्मा गाॅधी सदन रखने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे पारित कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 10 अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गये है।


निगम के मुख्यालय भवन में अपरान्ह 3 बजे से हुई बैठक में महापौर  प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री अनवर हुसैन, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, राधेष्याम विभार, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, अजीत कुकरेजा, एजाज ढेबर, विमल गुप्ता, श्रीमती दिषा धोतरे, श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव, निगम के अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एमआईसी सदस्य श्री विभार ने बैठक में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम अतिरिक्त विषय के रूप में महात्मा गाॅधी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा ।


जिसकी स्वीकृति दे दी गई। इसी के साथ ही निराश्रित , असहाय, विधवा, वृद्धावस्था, सुखद सहारा तथा अन्य पेंषन योजनाओं पर भी स्वीकृति दी गई । महापौर श्री दुबे ने पेंषन योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देष दिये कि आगामी समय में होने वाले चुनाव के दौरान किसी का भी पेंषन न रूके। यह व्यवस्था सुनिष्चित किया जाये। निगम के प्रभारी सहायक अभियंता श्री राकेष कुमार अवधिया की सहायक अभियंता के पद पर प्रस्ताव की भी स्वीकृति प्रदान की गई। सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 3 श्री रमेष राठौर को संविदा पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह नगर पालिका परिसर खैरागढ़ में पदस्थ श्री राहुल कुमार वैष्णव, सफाई दरोगा का संविलियन की भी स्वीकृति प्रदान की गई। निगम के कर्मचारी श्री जमुना प्रसाद साहू के पिता के ईलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राषि 1 लाख 16 हजार 9 रू. की भी स्वीकृति प्रदान की गई। उद्यानों, रोड डिवाईडरों आदि के समुचित रखरखाव एवं संधारण कार्य हेतु प्लेसमेंट के माध्यम से 5 वाहन चालक, 68 अकुषल श्रमिक एवं 12 सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया! एमआईसी में पंडरी खालसा स्कूल से अवंति बाई चैक तक मार्ग का नामकरण शहीद नंदकुमार पटेल के नाम से करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। स्व. पटेल की खालसा स्कूल के सामने आक्सीजोन तिराहा गार्डन के सामने आदमकद मूर्ति स्थापित करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 43 अंतर्गत बैरनबाजार फौव्वारा चैक से लेकर थाॅमस बंगला तक छोटी सी सडक का नामकरण मौला अली स्ट्रीट करने की स्वीकृति प्रदान की गई।


इसी तरह अमृत मिषन योजना अंतर्गत अमृत मिषन फेस-2 के तहत बैरनबाजार में 3400 किलो लीटर का उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह जोन क्रमांक 3 में महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 28 अंतर्गत गोलछा अपार्टमेंट गायत्री नगर के पास नाला निर्माण हेतु अधोसंरचना मद के तहत राषि रू. 97.13 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस नाले के निर्माण की भी एमआईसी में स्वीकृति प्रदान की गई।


मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के पेट में लगी गोली

फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल 
एसएल कश्यप
सहारनपुर। गोकशी की सूचना पर पहुंची चिलकाना पुलिस व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी व बदमाश घायल हो गये। 
गुरुवार को चिलकाना पुलिस दुमझेड़ा रोड पर रात लगभग साढे़ ग्यारह बजे चेकिंग कर रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि दुमझेड़ा के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से सिपाही अरुण कुमार घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भाग रहे बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया और गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान पुत्र अख्तर निवासी दुमझेड़ा के पास से एक मोटरसाइकिल अवैध अस्लाह बरामद हुआ। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चिलकाना मनोज चैधरी, उप निरीक्षक सचिन शर्मा, विनीत चैधरी, प्रवीण, अनित, अनुज, अरुण, अंकित, मोहित व कृष्णा आदि शामिल रहे।


भाजपा की योजनाएं-अभियानों का कड़वा सच

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मां गंगा के संरक्षण को 'जल बचाओ जंगल बचाओ' व जीवन बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण को लेकर कई योजनाएं भारत सरकार द्वारा बनाई जा रही हैं। वही धर्मनगरी हरिद्वार में चंडीगढ़ चैराहे से हरिद्वार रेलवे रोड को जाने वाले मार्ग पर जल निगम जल संस्थान की लापरवाही की वजह से पाइप लाइन लीक होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे ओपन हो गए हैं और पानी गंदा होकर सीधा गंगा में जा रहा है। स्थानी निवासियों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही गड्ढे भरे जाने मैं गंदा पानी गंगा में रोके जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा जल संस्थान नमामि गंगे योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन गंगा जी में गंदा पानी जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी यदि विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान ना लिया तो अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव

मुंबई! महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रपति शासन लागू होने और मौजूदा राजनीतिक हालात पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी लगता है कि हम मैच हार गए हैं, लेकिन अंतिम नतीजे विरोधियों के उलट आ जाते हैं। उनका इशारा शिवसेना के भाजपा से गठबंधन तोड़ने और सरकार बनाने के लिए राकांपा-कांग्रेस से संपर्क साधने की ओर था।
भाजपा (105 सीट) के सरकार बनाने से इनकार करने पर शिवसेना (56 सीट) ने बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों का समर्थन जुटाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीसरे सबसे बड़े दल राकांपा (54 सीट) को संख्याबल बताने के लिए न्योता दिया था। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने अपने-अपने नेताओं के साथ कई बैठक कीं। इस बीच, राज्यपाल की सिफारिश पर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था।
किसी की भी सरकार बने, परियोजनाओं पर असर नहीं: गडकरी
कार्यक्रम में गडकरी से पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में गैर-भाजपा सरकार बनी तो मुंबई समेत अन्य शहरों में विकास परियोजनाओं का क्या भविष्य होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकारें बदलेंगी, लेकिन प्रोजेक्ट चलते रहेंगे। इसमें कोई परेशानी नहीं है। भाजपा, कांग्रेस या राकांपा किसी की भी सरकार बने, केंद्र सकारात्मक रहेगा।


समाज विरोधी पोस्ट पर वैधानिक कार्रवाई

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली, कैराना! सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से सामाजिक सौहार्द ख़राब करने का समाज-विरोधी इरादा रखने वाले 1 युवक और इस नापाक साज़िश में शामिल उसके 2 साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं में मुकद्मा लिखकर उन पर कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


दु:ख यह है कि कुछ लोगों के द्वारा ऐसे समाज-विरोधी व्यक्तियों की पैरवी में भी पुलिस अधीक्षक को फ़ोन किया गया। जिस पर, फ़ोन करने वाले सभी लोगों को कड़ी फटकार के साथ भविष्य में ऐसा कृत्य कदापि न करने की नसीहत दी गई है।


बहुत स्पष्ट तरीक़े से कहना है कि अगर किसी को कठोर वैधानिक कार्यवाही से बचाना है तो इस तरह के गुमराह युवकों को पहले ही समझा लिया जाए, सचेत किया जाए। साथ ही, यह सदैव याद रखें कि सोशल मीडिया आप और आपके पूरे परिवार के मौजूदा सुख-चैन और भविष्य का सर्वनाश भी करा सकता है! अत: इसे अतिशय सावधानी से प्रयोग में लाने की नसीहत दी जाती है।


एक बात और भी स्पष्ट कर देना ज़रूरी है! कि शामली जनपद के सौहार्दपूर्ण सामाजिक ताने-बाने, आपसी भाई-चारे, मुहब्बत और मेल-मिलाप के माहौल को ज़रा-सा भी नुक़सान पहुँचाने के नापाक इरादे से भड़काऊ कमेण्ट, पोस्ट या बयानबाज़ी करने वाले व्यक्ति एवं इस प्रकार की साज़िश में शामिल उसके सभी साथियों को किसी भी सूरत में क़तई भी बख़्शा नहीं जाएगा।


शामली पुलिस का यह दृढ़-संकल्प है! कि ऐसे गुमराह व बदनीयत लोगों को क़ानून के कटघरे में ज़रूर खड़ा किया जाएगा। किसी की भी पैरवी नहीं मानी जाएगी; अलबत्ता, पैरवी करने वाले व्यक्तियों को समाज-विरोधी साज़िश में शामिल मान लेने पर भी विचार किया जाएगा।


'वायु सेना'के लिए विमान 'राफेल' जरूरी

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील की जांच की मांग वाली पुनर्विचार याचिका खारिज करके यह रास्ता सरकार के लिए और आसान कर दिया है। राफेल डील का मामला विपक्ष के लिए अहम रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहलु गांधी ने इसकी संसदीय समिति द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। आरोप-प्रत्यारो के बीच यह बात भी विचार करने योग्य है! कि भारतीय वायुसेना को राफेल जैसे विमानों की सख्त जरूरत है। मिग-21 जैसे विमान अब काफी पुराने हो गए हैं! और अकसर क्रैश हो जाते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने और सेना की ताकत बढ़ाने की दृष्टि से राफेल विमान आवश्यक हैं। राफेल डील के तरत पहला जेट भारत को अक्टूबर में मिल गया है।
 मिग-21 और मिग-27 आउटडेटेड
इस साल के आखिरी तक मिग-21 और मिग-27 विमान आउटडेटेड हो जाएंगे। ऐसे में वायुसेना को नए विमानों की जरूरत है। अभी भारतीय वायुसेना की शक्ति 31स्क्वॉड्रन की है जिसे और बढ़ाने की जरूरत है। भारत को पर्याप्त वायुबल हासिल करने के लिए कम से कम 42 स्क्वॉड्रन की जरूरत है। एक स्क्वॉड्रन में एक से दो दर्जन विमान होते हैं।
 अडवॉन्स तकनीक की जरूरत
पुराने विमानों में तकनीक भी सीमित है! और इसे ज्यादा संशोधित नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब देश को फिफ्थ जेनरेशन के विमानों की जरूरत है। पाकिस्तान ने भी अमेरिका से एफ-16 विमान हासिल कर लिए हैं! जो कि आधुनिक तकनीक से लैस हैं। दोनों देशों में लगातार तनाव के लिहाज से भी भारत को राफेल की जरूरत है।
2007 से चल रही प्रक्रिया
राफेल विमान के सौदे का मामला यूपीए सरकार के दौर से ही चल रहा है। यानी कहा जा सकता है कि 12 साल से वायुसेना ऐसे विमान का इंतजार कर रही है! लेकन राजनीतिक गलियारों में यह विवाद का विषय बनकर रह गया। साल 2007 में यूपीए सरकार ने ऐसे विमानों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया था। छह कंपनियों ने इसके टेंडर भरे थे। डील को लेकर पहली बार बात दसॉल्ट एविएशन के साथ शुरू हुई। 2014 में देश की सत्ता एनडीए सरकार के पास आ गई। 2016 में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के कार्यकला में इंटर गवर्नमेंटल अग्रीमेंट हुआ। 2015 में मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के 126 विमान वाले कॉन्ट्रैक्ट को वापस ले लिया और 36 विमानों की डील की।
राफेल की खासियत
राफेल मल्टीरोल फाइटर विमान हैं! जो कि हवा से जमीन पर परमाणु हमला करने में सक्षम हैं। राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर है। यह 2230 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। साथ ही यह अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस रहेगा। ये फाइटर जेट 24,500 किलोग्राम तक वजन के साथ उड़ान भर सकते है! और परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं।
हाल ही में भारतीय वायुसेना में अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर को भी शामिल किया गया है। भारतीय वायुसेना के बेड़े में सुखोई-30 एमकेआई, मिराज 2000, मिग-29, मिग 27, मिग-21 और जगुआर फाइटर प्लेन है जबकि हेलिकॉप्टर श्रेणी में एमआई-25/35, एमआई-26, एमआई-17, चेतक और चीता हेलिकॉप्टर हैं! वहीं ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में सी-130 जे, सी-17 ग्लोबमास्टर, आईएल-76, एए-32 और बोइंग 737 जैसे प्लेन शामिल हैं।


'योगी'सरकार में नहीं रुक रहा है भ्रष्टाचार

 कौशांबी! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में नहीं रुक रहा है! भ्रष्टाचार एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिकास कार्य को चाहे वह शौंचालय हो, या फिर आवास गरीब जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है! वही उनके संकल्प को तोड़कर लोगों तक पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नही छोंड़ रहे हैं! लेकिन यहाँ मौजूद एक से बढ़कर एक धुरन्धर अधिकारी बैठे है! उनके ही बिकास में आये धन को गरीब जनता तक नहीं पहुंचने की कसमें खाने में पीछे नहीं हैं! 


यहाँ पर बताना जरूरी होगा कि नेवादा ब्लॉक के लोधउर गाँव में शौंचालय में बड़ी धांधली देखने को मिल रही है! बल्कि यह कहें कि ग्राम प्रधान व ग्राम बिकास अधिकारी व उच्च अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते यहाँ पर महज 10% गरीब जनता को देकर 90% रकम खुद की जेब में भर लिया गया है! अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि ग्रामीणों के शिकायत करने के बावजूद भी इस लोधउर गाँव की आज तक कोई भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई! यह उच्च अधिकारियों के लिए एक सवाल है!


अब लोगों के जेहन में बात कोंध रही है कि क्या इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद भी उच्च अधिकारी जांच करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं और अगर इसकी निष्पक्ष जाँच हुई तो ये तय है! इसमें संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही होना तय है अब देखना यह है कि इस भ्रष्टाचार की जांच होती है या फिर संलिप्त लोग अपनी ही तिजोरी भरते रहेंगे!


संत लाल मौर्या


मानधन योजना का अधिक से अधिक हो प्रचार

मानधन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये


जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर एवं अभियान चलाकर अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराये जाने का दिया निर्देश  
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए तथा पात्र व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होने श्रम विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे कैम्प लगाकर तथा अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र व्यापारियों का पंजीकरण करायें जिससे उनको इस येजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने बैठक में आये हुए व्यापारियों से कहा कि वे लोग स्वयं इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करायें तथा दूसरे व्यापारियों को भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें।   
बैठक में श्रम अधिकारी श्रीमती शक्ति राय ने विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मानधन योजना एक स्वैच्छिक एवं अंशदाया पेंशन स्कीम है। इस योजना के अन्तर्गत 18 से 40 वर्ष तक के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत व्यापारियोंए स्वनियोजित व्यापारी और दुकान मालिकए खुदरा व्यापारीए राइस मिल मालिकए तेल मिल मालिकए कारखाना मालिकए कमीशन एजेण्टए रियल इस्टेट ब्रोकरए छोटे होटलोंध्रेस्टोरेण्टों के मालिकों तथा गांव एवं छोटे कस्बों सहित अन्य व्यापारीगण जिनका वार्षिक आय व्यय 1ण्5 करोड़ रूपये तक है वे अपना पंजीकरण करा सकते है। 
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में प्रात्र व्यापारियों को आयु के आधार पर रूपये 55 से रूपये 200 प्रतिमाह नियमित अंशदान किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार भी उतनी ही धनराशि उनके पेंशन खाते में जमा करेगी। योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम और जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रसेन सिंहए श्रम प्रवर्तन अधिकारी चायलए भरवारीए सिराथूए व्यापार मण्डल के महामंत्री रमेश अग्रहरिए परवेश केसरवानीए प्रमोद  साहूए विपिन केसरवानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


'स्वच्छ भारत मिशन' में की जा रही है लूट

रायबरेली! भारत सरकार की मनचाहा स्वच्छ भारत योजना के नाम पर तो जमकर लूट मची पड़ी है! ग्रामीण क्षेत्र को  स्वच्छ रखने के लिए घर घर कूड़ेदान तो लगाए गए परन्तु कूड़ेदान के नाम पर भी ऐसी लूट मची की संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान दोनों हाथों से रुपयों को बटोरने में लग गए, वही अधिकारी है कि तथ्यों की जांच करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ने में देरी नही लगा रहे हैं, और तो और डस्टबिन की सप्लाई ईट भट्ठे ने भी दिया है! अब सवाल यह उठता है कि क्या अब ईंट भठ्ठे भी अब डस्टबिन की सप्लाई देने लगे या फिर भाई सब गोलमाल है। 


     अब आपको ले चलते सिसवा विकासखंड के ग्राम होरीलापुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत गांव को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन क्रय किया गया, पूरे गांव में मुश्किल से 20 से 25 डस्टबिन ही लगाए गए  और वेबसाइट पर दर्ज आकड़ो के अनुसार 147288/- रुपया खर्च कर डाला गया, वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार 21-08-18 को 97740/-रुपये का सिंह ईट उद्योग से डस्टबिन क्रय का भुगतान किया गया, 30-08-18 को 19548/-रुपये का व 20-12-19 को 3000/- रुपये का भी डस्टबिन क्रय भुगतान किया गया, यह किसे किया गया वेवसाईट पर दर्ज नही है, यानी दर्ज आकड़ो के अनुसार कुल 147288/- रुपये डस्टबिन क्रय का भुगतान किया गया, जब कि गांव के लोगों के मुताबिक 20 से 25 डस्टबिन ही गांव में लगाए गए, अगर गांव के लोगों की बात माने तो बाकी रुपया कहां चला गया, वही दूसरी तरफ देखे तो 21-08-18 को 97740/- रुपये डस्टबिन क्रय का भुगतान सिंह ईंट उधोग को वेवेसाइड में किया गया दर्शाया गया है, अब सवाल ये उठता है कि क्या ईंट भट्टे भी अब कूड़ेदान की सप्लाई करने लगे हैं, वैसे यह तो गले से नीचे उतरने वाला नहीं है, कही न कही पूरा गोलमाल जरुर लग रहा है।


दुकान में आभूषण सहित लाखों की चोरी

सर्राफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी में एक सराफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी कर लिए गए। वारदात को दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंजाम दिया गया। पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह वारदात का पता चलने पर सराफ ने पुलिस से शिकायत कर जल्द खुलासे की मांग की है। वारदात से दुकानदाराें में रोष है।
पीतल नगरी में रहने वाले विनीत रस्तौगी उर्फ बंटी की गुलाबबाड़ी में बंटी ज्वैलर्स के नाम से सोने, चांदी के आभूषण की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गए थे। वृहस्पतिवार की सुबह साढे़ सात बजे पड़ोस के दुकानदार ने उनको दुकान का पिछला दरवाजा टूटा होने की जानकारी दी। बंटी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर से एक किलो चांदी के आभूषण, चांदी का हार, पाजेब, सोने की चेन, लौंग सहित 28 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। तिजोरी का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की गई थी, हालांकि तिजोरी को तोड़ने में चोर नाकाम रहे। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वारदात की सूचना उन्होंने फोन कर पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। 
विनीत ने बताया कि चोरी की तहरीर कटघर पुलिस को दी गई है। सीओ कटघर सुदेश गुप्ता से मिलकर वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है। सीओ ने बताया कि दुकान के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे की चोर का पता चल सके। वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।


खाधान्न में हेराफेरी, सरकार की कमी

सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद! सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी हुई है। इसके लिए पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। आन लाइन निगरानी के कारण अधिक हेराफेरी नहीं हो सकी है।  


पिछले दिनों खाद्य रसद विभाग के मुख्य सर्वर ने जिले के 27 राशन दुकानदारों को चिह्नित किया था। इसमें प्वाइंट आफ सेल्स मशीन (पीओएस) पर बिना अंगूठा लगाए ही खाद्यान्न व मिट्टïी तेल का वितरण कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार राशन दुकानों ने इस 60 फीसद राशन का वितरण करने की जानकारी मिली थी। मुख्यालय के आदेश के बाद उपायुक्त खाद्य व जिला पूर्ति अधिकारी को इन दुकानों की जांच का आदेश दिया था। जांच में सिस्टम की कमी और आला अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। खाद्यान्न और मिट्टी तेल के एक साथ वितरण का आदेश है। अक्टूबर में मुख्यालय ने खाद्यान्न पहले दिया और मिट्टïी तेल बाद में दिया। इससे राशन की दुकानों ने दोनों का वितरण अलग-अलग किया है। पीओएस मशीन पर दो बार अंगूठा लगाने पर खाद्यान्न की हेराफेरी की रिपोर्ट सिस्टम ने दी। पांच राशन दुकानदार ऐसे मिले हैैं, जिन्होंने उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन पर अंगूठा लाने के बजाय उपभोक्ता का पहचान पत्र लेकर राशन व मिट्टïी तेल वितरण किया था। 


जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिल गयी है। इसमें पांच राशन दुकानदारों द्वारा वितरण करने में नियम का पालन नहीं किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट शीघ्र मुख्यालय को भेजा जा रहा है।


योगी से पूर्व उद्घाटन करने वालों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से पहले उद्घाटन करने वाले सपा नेताओ पर मुकदमा


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले कालेज का उद्घाटन करने वाले सपा नेताओ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया इसमें 6लोगो के खिलाफ नामजद व दस लोगो को अज्ञात पुलिस ने मुकदमा लिखा इससे पहले रात को पूर्व विधायक विनय तिवारी और पुलिस में तगड़ी झड़प देखी गई सूत्रों द्वारा बताया गया! सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कृषि महाविद्यालय का लोकार्पड किया था! पर सपाइयों ने बुधवार को ही महाविद्यालय की बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया था सपा नेताओ का दावा था! की महाविद्यालय का तोहफा तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिया था! कालेज की बिल्डिंग बनकर खड़ी हो गई क्लास भी चलने लगा अब मुख्यमंत्री योगी सपा के काम का फीता काट रहे हैं! उद्घाटन करने वाले सपाइयों के घर रात में पुलिस ने छापे डाले पुलिस ने 6सपा नेताओ पर मुकदमा दर्ज किया है! इसमें आकाश लाला ,पंकज लाला ,के पिता अशोक लाला अमित यादव ,आकाश वर्मा उर्फ़ पप्पू वर्मा व सुऐब अन्सारी को नामजद किया गया है! सपाइयों ने पुलिस पर अभत्र्ता का आरोप लगाया है! और कहा हे की पुलिस भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही हैं!


सांपों की सैकड़ों प्रजातियों के संरक्षण का कार्य

छिंदवाड़ा! सांपों की प्रजातियों की रक्षा के लिए उनका संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य वन-विभाग और वन्य-जीव विभाग के अधिकारियों के द्वारा बड़ी सतर्कता के साथ संपन्न किया गया! वन-विभाग और वन्य-जीव विभाग के द्वारा जिले में ग्रामीण आवासीय बसाहटो से रेस्क्यू किये गये, सैकडो विषैली प्रजाती के विषधरों को सुरक्षित जंगलो मे छोडा गया। यह दुष्कर कार्य दमूआ के सर्प मित्र राजू उइके द्वारा बडी बखूबी और सावधानी पूर्वक निभाया गया। जिनकी सक्रियता से सैकडो सर्पो की जान बची। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक उल्लेखनीय योगदान भी रहा।


भाजपा मंडल अध्यक्षों को किया नियुक्त

मंडल अध्यक्षों के नियुक्त किये जाने पर बधाई दी 


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी मंडलों अध्यक्षों की घोषणा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी के नेतृत्व में हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष बलराम मंडल प्रशान्त कुमार को पुनः दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाया गया प्रशान्त कुमार ने भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास के जिम्मेदारी सौपी है वहीं पहले से ज्यादा  दिन रात भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण रूप में काम करेंगे मैं भारतीय जनता पार्टी और जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी जी को धन्यवाद करता हूँ जोकि मुझे दोबारा पार्टी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा। युवा मोर्चा मंडल महामंत्री कपिल पांचाल ने बताया कि लोनी मंडल अध्यक्षों की घोषणा बलराम नगर मंडल  से प्रशान्त कुमार,सगम विहार से कृष्ण बंसल,लोनी देहात से अशोक त्यागी,राम विहार से राहुल बैसला को नियुक्त किया गया। बताया बलराम नगर मंडल कार्य रूप से पहले नंबर पर आता है। और कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा मोर्चा ने सभी मंडलो के अध्यक्षों को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई देता हूँ! जिसमे कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा मोर्चा डॉ० रवीश कुमार शर्मा जिला संयोजक ने अपनी पूरी टीम के साथ मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार के निवास स्थान पर पहोचकर मंडल अध्यक्ष जी का जोरदार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर पुनः दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं!
कपिल पांचाल मंडल महामंत्री युवा डॉ० रवीश शर्मा रविन्द्र पंवार मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा आयेंद्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष तहसीलदार ठाकुर, बूथ अध्यक्ष प्रकाश कुमार, बूथ महामंत्री आकाश ठाकुर, बूथ बीएलऐ कलम शास्त्रीी, बूथ महामंत्री सचिन चन्दा, हेमंत कुमार, राजेश सक्सेना, ओमबीर बाल्मीकिि, विकाश कुमार आदि मौजूद रहे!


1988 के 800 क्विंटल चावल धान जब्त

कवर्धा। औचक निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की टीम अवैध धान परिवहन करते 8 कोचियों को पकड़ा गया है! जिनके पास से 1988 बोरी (800 क्विंटल लगभग) धान, जब्त किया गया है।
धान की कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है. मौके से तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है1988 बोरी धान किया जब्त। चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में कार्यवाही की गई! एवं कई गोदाम सील किये गए है!


सोआ सेहत के लिए गुणकारी

क्या आप फोटो में दिख रहे इस पौधे के बारे में जानते हैं? इसका नाम है सोआ यानी डिल जो सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है। इसका इस्तेमाल सरसों और पालक के साग में किया जाता है। इससे साग न सिर्फ खुशबूदार बनता है बल्कि स्वाद भी दोगुना हो जाता है। सर्दियों में इसे बड़े चाव से खाया है। यहां जानिए कि सोआ या डिल के सेहत के लिए क्या फायदे हैं: 
1- सोआ में विटमिन्स से लेकर मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। साथ ही यह फ्लेवनॉइड्स का एक अच्छा स्रोत भी है और इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, फोलेट और कैल्शियम होता है। इस वजह से इसे हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद माना जाता है। 


2- डायबीटीज को कंट्रोल करने में भी सोआ अहम भूमिका निभाता है। यह ब्लड में सीरम लिपिड्स और इंसुलिन के घटते-बढ़ते स्तर को रेग्युलेट करता है, जिसे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। 
3- सोआ में कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह डायरिया में भी मदद करता है। इसमें मोनोटर्पीन्स और फ्लेवनॉइड्स होते हैं जो डायरिया फैलाने वाले कीटाणुओं को जड़ से सफाया कर देते हैं।
4- इसे कैंसर के इलाज में कारगर माना गया है। कई स्टडीज में दावा किया गया है कि इसमें कुछ ऐंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं जो कैंसर को दूर रखती हैं। 
5- ज्यादातर महिलाएं अनियमित माहवारी से ग्रस्त होती हैं। वे महिलाएं अगर सोआ का सेवन करें तो उनकी पीरियड साइकल रेग्युलर हो जाती है। इसमें मौजूद तत्व हॉर्मोंन्स का बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं।
6- सोआ में ऐंटी-ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जो शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और फ्री रैडिकल्स को फ्लश आउट करने में मदद करती हैं। इस वजह से हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है।


भारत-रत्न 'लता' की हालत में स्थिरता

हॉस्पिटल में हैं लता दीदी, जानिए क्या है लेटेस्ट मेडिकल अपडेट


मुंबई! सुरों की साम्राज्ञी, हम सबकी प्यार लता दीदी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनको चार दिन हो गए हैं और वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। लेकिन सामाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए ने अस्पताल जानकारी दी है कि लता मंगेशकर की सेहत में हर घंटे सुधार हो रहा है। घर वाले अब प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह स्वस्थ हों और वे उन्हें घर ले जा सकें। उधर, बॉलीवुड सिलेब्रिटी शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, किराया आडवाणी और सोनाली बेंद्रे ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
आपको बता दें कि बुधवार को ही लता दीदी के परिवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि उनकी सेहत अब काफी अच्छी है। परिवार ने देशवासियों को लता दीदी की सेहत के लिए प्रार्थना करने पर धन्यवाद दिया। 90 वर्षीय गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हॉस्पिटल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के अलावा निमोनिया भी हो गया है। इसी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से बाहर नहीं निकाला है। लता जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है।


अशोक भारद्वाज


'तेजस' में चाय,नाश्ता,खाना हुआ महंगा

नई दिल्ली! भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ा झटका दिया है! दरअसल, रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन की कीमतों में इजाफा कर दिया है! इस फैसले के बाद आपको ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन के लिए ज्यादा खर्च करने होंगेनए आदेश में कहा गया है कि फर्स्‍ट क्‍लास AC में चाय की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ है! यानी फर्स्‍ट क्‍लास AC में अब आप 35 रुपये की कीमत में चाय की चुस्‍की ले सकेंगे! इसी तरह नाश्‍ता 7 रुपये महंगा होकर 140 रुपये का हो गया है. वहीं लंच और डिनर की बात करें तो 15 रुपये महंगा हो गया है और अब नई कीमत 245 रुपये हो गई है! इसके अलावा सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में चाय की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है! अब इस कोच के यात्रियों को चाय के लिए 15 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे!


वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में नाश्‍ता के लिए पहले के मुकाबले 8 रुपये अधिक देने होंगे! इस कोच में अब नाश्‍ता के लिए 97 रुपये की बजाए 105 रुपये चुकाने होंगे! वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में लंच और डिनर की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब 175 रुपये की बजाए 185 रुपये चुकाने होंगे! यहां बता दें कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए ये नई दरें लागू होंगी! वहीं 2014 के बाद पहली बार दरों में बढ़ोतरी की गई है! बहरहाल, इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है!


150 पर सिमटी बांग्लादेश की पूरी टीम

इंदौर! भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई थी।


ओवर में भारत को चौथा झटका लगा। अबु जायेद की गेंद पर तैजुल इस्लाम ने अजिंक्य रहाणे का कैच लपका। रहाणे 172 गेंदों में 9 चौकों के साथ 86 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।


राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए

नई दिल्ली! राफेल सौदे को लेकर उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को मिली क्लिनचिट को बरकरार रखा है। जिसके बाद भाजपा राहुल गांध से माफी की मांग कर रही है। फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं शुक्रवार को पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बाहर राहुल से माफी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा शनिवार से भाजपा राफेल फैसले पर राहुल और कांग्रेस पार्टी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 14 राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को बरकरार रखते हुए अपने 14 दिसंबर, 2018 को दिए फैसले के खिलाफ दाखिल समीक्षा याचिकाओं को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार को राहत देते हुए मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि इसकी अलग से जांच करने की जरूरत नहीं है।


अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस ने जेपीसी जांच की मांग की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर राफेल की सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल जस्टिस जोसेफ की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने जांच के दरवाजे खोल दिए हैं। अब पूरी गंभीरता से एक जांच शुरू होनी चाहिए। इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए।


राहुल के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह शीर्ष अदालत के फैसले पर जश्न मना रही है, लेकिन यह सेलिब्रेशन नहीं बल्कि इन्वेस्टिगेशन का समय है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय यह साबित करता है कि राफेल केस की जांच का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने खोल दिया है।


तीनो दल गठबंधन सरकार बनाने के करीब

मुंबई! महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने कोशिशें और तेज कर दी हैं। साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए तीनों दलों ने आज एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में तीनों पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी नेता छगन भुजबल, नवाब मलिक और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो जल्द ही तीनों दल सरकार बनाने के फार्मूले को तय करेंगे। संभव है कि 17 नवंबर को सरकार बनाने की घोषणा की जाए। क्योंकि यह दिन बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। 


बीते दो-तीन दिनों में वरिष्ठ नेताओं की मुलाकातों के बाद तीनों पार्टियों की समन्वय समिति की पहली बैठक बृहस्पतिवार शाम को हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा था कि किस तरह मिलकर सरकार बनाएंगे और सत्ता का आपसी बंटवारा कैसे होगा। समन्वय समिति सरकार बनाने और चलाने की रूपरेखा बनाएगी और उसका फाइनल ड्राफ्ट तीनों दलों के आलाकमान को भेजा जाएगा। वही अंतिम फैसला करेंगे।


सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार की बैठक में कोई निर्णायक फैसला नहीं हुआ लेकिन अगली बैठकों के मुद्दे तय कर लिए गए। बांद्रा के एमईटी में हुई बैठक में शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मौजूद थे। जबकि कांग्रेस की ओर से पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे, विजय वडेट्टीवार मौजूद थे। एनसीपी की तरफ से भी जयंत पाटिल, छगन भुजबल और नवाब मलिक मौजूद थे।


बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की आज बैठक हुई। इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई। ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। ये ड्राफ्ट तीनों पार्टियों के हाईकमान को भेजा जाएगा। हाईकमान ही अंतिम फैसला लेगा।  
 


शिवसेना विधायकों को आदेश
सूत्रों के अनुसार सरकार बनने की उम्मीद के साथ शिवसेना ने अपने भी 56 विधायकों से मुंबई में एक जगह एकत्रित होने को कहा है। मुंबई से बाहर के विधायकों को 17 नवंबर से पहले यहां पहुंचने को कह दिया गया है। सभी को सरकार बनने तक एक जगह पर रखा जाएगा। शिवसेना ने पिछले दिनों राज्यपाल से सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने से पहले बांद्रा और फिर मलाडा के एक होटल में रखा था।


बुधवार को भी हुई थी बैठक 
बुधवार को कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं ने बैठक की थी जिसमें सीएमपी पर ही चर्चा हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता शामिल थे। एनसीपी नेता अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा थे। 


मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में एनसीपी नेता जयंत पाटिल, अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक जबकि कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, माणिकराव ठाकरे शामिल हुए थे।


सरकार गठन पर गतिरोध
महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार शाम राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। इसके बाद राज्य विधानसभा निलंबित अवस्था में रहेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।


राष्ट्रपति शासन से भाजपा को नुकसान : शाह
महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चुप्पी तोड़ते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा था कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने से भाजपा का नुकसान हुआ। भाजपा नहीं चाहती कि मध्यावधि चुनाव हों। हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे, जनता के साथ विश्वासघात हमने नहीं किया।


अमित शाह ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के मुद्दे पर शिवसेना के रवैये पर भी सवाल उठाए। शाह ने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए 18 दिन का समय नहीं दिया गया था। राज्यपाल ने विधानसभा का समय खत्म होने के बाद ही राजनीतिक दलों को बुलाया। न शिवसेना, न कांग्रेस और न ही एसीपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। अगर आज की तारीख में किसी के पास नंबर हैं तो वह राज्यपाल के पास जा सकता है।


बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा

जांजगीर चांपा। जिले के मालखरौदा ब्लॉक के नरियरा में 4 बेटियों ने एक बड़ी मिसाल कायम की है, जहां चारों बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया और मुखाग्नि भी दी। कहते है बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होता ऐसा ही एक मामला मालखरौदा के ग्राम नरियारा में देखने को मिला, जिस पिता के कंधों पर खेल कर चारों बेटियां बड़ी हुई थी। उसी पिता की अर्थी को चारों बेटियों ने कंधा भी दिया और मुखाग्नि देकर पुत्र का दायित्व भी निभाया। दरसअल नारियारा निवासी धर्मदास कुर्रे का निधन हो गया था, जिनकी अंतिम यात्रा निजी निवास से निकली थी। जब चारों बेटियां अपने पिता की अर्थी को कंधे पर लेकर निकली तो देखने वालों की भीड़ लग गई। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी व्यक्ति की आंखे नम थी। वहीं बेटियों ने एक नई मिशाल कायम की है। बेटियों का कहना था कि वह किसी ऐसे शास्त्र को नहीं मानती जो बेटे और बेटी में फर्क करता है। हमारे पिता ने कभी फर्क नहीं किया। हमारा सौभाग्य है कि हमें अपने पिता का अंतिम संस्कार करने का मौका मिला है।


आॕड-ईवन बढाने पर सोमवार को फैसला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर लागू की गई ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है। लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जाएगी या नहीं, इसपर सोमवार को फैसला लिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने बताया कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पराली का जलाया जाना है।


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत ट्रक आएगा और टैंक की सफाई करवाई जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 466 पर गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली में लगातार चौथे दिन जहरीली धुंध की चादर छाई रही जिसके कारण लोग गला खराब होने, आंखों में खुजली होने, सांस लेने में समस्या होने और सूखी खांसी जैसी परेशानियों से जूझते रहे। बाल दिवस के अवसर पर कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूवार को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया था।


झारखंड चुनाव में सिंधिया को बनाया स्टार

झारखंड विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी,स्टार प्रचारक बनाया गया।
शेख़ नसीम 


भोपाल! कांग्रेस हाई कमान ने आज झारखंड में होने वाले विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं।


इस सूची में सोनिया गांधी,राहुल गांधी,मनमोहन सिंह,गुलाम नबी आजाद,अधीर रंजन सिंह,रणदीप सिंह सुरजेवाला,मुकुल वासनिक भूपेश पटेल,अशोक गहलोत के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई हैं।


सिंधिया के अलावा उनके कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश के वनमंत्री उमंग सिंघार को भी पार्टी हाई कमान ने स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिया हैं लेकिन आज जारी हुई पहली सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम नही हैं। उम्मीद हैं की कांग्रेस अपनी तीन सूची और जारी करेगी जिसमे इन दोनों बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे।


ट्रेन में बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास

बिलासपुर। डोंगरगढ़-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन में एक पिता ने अपने ही बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास किया। उसलापुर स्टेशन की इस घटना के दौरान यात्रियों ने युवक को जैस-तैसे उसके पिता से बचाया। आग से युवक बुरी तरह झुलस चुका था। आनन फानन में युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।


उसलापुर में खड़ी ट्रेन में रात 11 बजे यात्रियों को ट्रेन के अंदर से चिखने- चिल्लाने की आवाज आई। पास मौजूद लोगों ने देखा एक बालक जल रहा था। उसके शर्ट में आग लगी थी। उसे जलता देख यात्रियों की भीड़ दौड़ी और किसी तरह आग को बुझा लिया गया।


चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय के शुक्रवार को अपना आदेश सुनाने की संभावना है। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने चिदंबरम और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर आठ नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कांग्रेस के 74 वर्षीय नेता ने यह कहते हुए जमानत का अनुरोध किया है कि साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं और ये जांच एजेंसियों के पास हैं। इसलिए, वह उनमें छेड़छाड़ नहीं कर सकते। वहीं, ईडी ने आठ नवंबर को चिदंबरम की जमानत याचिका का जोरदार विरोध किया और दलील दी कि वह गवाहों को प्रभावित करने तथा धमकी देने की कोशिश कर सकते हैं। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत में दलील दी थी कि मनी लॉड्रिंग मामले में और सीबीआई के मामले में अलग-अलग साक्ष्य हैं तथा पीएमएलए (मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून) मामला कहीं अधिक गंभीर है और कहीं अधिक जघन्य है। मेहता ने कहा कि यह एक आर्थिक अपराध है, जो कि अलग है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की ओर से पेश होते हुए कहा था कि शुरूआत से ही जांच एजेंसी का मामला यह कहीं से नहीं रहा कि कांग्रेस नेता ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अचानक से अक्टूबर में यह आरोप लगाया गया कि वह अहम गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं और उन्हें प्रभावित कर सकते हैं।


चिदंबरम ने ईडी के इस दावे से इनकार किया कि उन्होंने वित्त मंत्री के पद का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। उन्होंने कहा कि अदालत के समक्ष अब तक पेश की गई कोई भी चीज उन्हें कथित अपराध से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जोड़ती है। चिदंबरम ने उन्हें सीबीआई के मामले में जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के 22 अक्टूबर के आदेश का जिक्र किया और इस बात उल्लेख किया कि यह कहा गया था कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ साक्ष्य से छेड़छाड़ करने, विदेश भागने और गवाहों को प्रभावित करने का कोई सबूत नहीं है। उच्च न्यायालय ने एक नवंबर को चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल अधीक्षक को उन्हें स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पेयजल, घर में पकाया गया भोजन, मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। ईडी ने उन्हें 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। चिदंबरम के वित्त मंत्री पद पर रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में विदेशों से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमियतताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को यह मामला दर्ज किया था। इसके बाद, ईडी ने इस सिलसिले में 2017 में मनी लॉड्रिंग का एक मामला दर्ज किया।


'गगनयान' के लिए 12 संभावित आदमी चुने

नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष में पहले मानव मिशन गगनयान के लिए 12 संभावित यात्रियों को चुना गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि इसरो के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चुनाव पेशेवर तरीके से किया जा रहा है। बंगलूरू में आयोजित इंडियन सोसाइटी फॉर एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम) के 58वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। मेरा मनना है कि यह बहुत ही पेशेवर तरीके से किया जाएगा। इसरो के साथ बढ़ते संवाद से स्वयं चयन प्रक्रिया के प्रति समझ बढ़ी है।


भारतीय वायुसेना की भूमिका के बारे में भदौरिया ने कहा कि टीम इसरो के साथ समन्वय कर रही है और अंतरिक्ष यान के डिजाइन के पहलुओं को देख रही है जैसे कि जीवन रक्षक प्रणाली, कैप्सूल का डिजाइन, साथ ही विमानन चिकित्सा प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसरो चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वायुसेना के चिकित्सा सेवा के महानिदेशक एयर मार्शल एमएस बुटोला ने बताया कि गगनयान के लिए यात्रियों के चयन का पहला चरण पूरा हो गया है और संभावित अंतरिक्ष यात्रा के लिए वायुसेना के चुने गए कुछ चालक दल सदस्यों का रूस में प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें दिया गया था उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है। 


एक अधिकारी के मुताबिक, वायुसेना के 12 लोगों को गगनयान परियोजना के लिए संभावित यात्री के रूप में चुना गया है और इनमें से सात प्रशिक्षण के लिए रूस गए हैं। पहचान जाहिर नहीं करते हुए अधिकारी ने कहा कि रूस गए सात संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के वापस आने के बाद चुने गए शेष संभावित यात्रियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है जिसे इसरो द्वारा दिसंबर 2021 तक प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसरो भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा और यान में पर्याप्त ऑक्सीजन और गगनयान के यात्रियों के लिए जरूरी अन्य सामान के साथ कैप्सूल जुड़ा होगा। पहले गगनयान यात्रियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई थी लेकिन इस आयु वर्ग का कोई भी पायलट शुरुआती परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके जिसके बाद अधिकतम उम्र 41 साल कर दी गई।


10वीं फेल ने बनाए 35 स्वदेशी विमान मॉडल

वडोदरा! एक लड़का दसवीं में सभी विषयों में फेल हो गया लेकिन उसके बाद उसने 35 हल्के स्वदेशी विमान मॉडल बनाने का कारनामा कर दिखाया। 17 साल के इस लड़के का नाम प्रिंस पांचाल है। प्रिंस ने इन मॉडलों को बैनर और होर्डिंग्स में इस्तेमाल किए गए फ्लेक्स से बनाया है। इन्हें रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है और यह उड़ान भरने में भी सक्षम हैं। 


प्रिंस ने कहा कि मुझे दादा से प्रेरणा मिली। मैं दसवी कक्षा में सभी 6 विषयों में फेल हो गया था। इसके बाद से मैं घर पर बैठा रहता था। दादा ने मुझे समझाया और कुछ नया करने की सलाह दी। मैंने इंटरनेट की मदद से इन मॉडल विमानों को बनाया। प्रिंस ने बताया कि होर्डिंग्स के फ्लैक्स देखकर मुझे विमान बनाने का ख्याल आया।
अब मैंने यूट्यूब पर अपना प्रिंस पांचाल मेकर नाम से चैनल भी बना लिया है। प्रिंस ने कहा कि मैं पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं। समस्या यह है कि मैं जब भी पढ़ने के लिए बैठता हूं, पढ़ते वक्त दिमाग में बोझ सा महसूस होता है। हालांकि, प्रिंस ने कहा कि मैं कम से कम 10वीं पास करना चाहता हूं। मेरी कॉलोनी के सभी लोग मुझे देखकर अब तारे जमीं पर वाला लड़का कहते हैं।


तीन उबले अंडो का 1672 रुपये का बिल

अहमदाबाद! ऊंची दुकान और फीके पकवान वाली कहावत तो आपने सुनी हो होगी! अक्‍सर बड़े-बड़े होटलों में चीजें कुछ ज्‍यादा ही महंगी मिलती हैं! लेकिन म्‍यूजिक कंपोजर जोड़ी विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी को गुरुवार को एक होटल के बिल को देखकर जबरदस्‍त झटका लगा! वैसे उनका यह बिल आप भी देखें तो आप भी चौंक जाएंगे! जी हां, शेखर को एक पांच सितारा होटल में 3 उबले अंडे के 1672 रुपये का बिल थमा दिया गया!


शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्‍वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है! इस तस्‍वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्‍स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया है! आम आदमी के लिए तो ये कीमतें काफी चौंकाने वाली हैं, लेकिन शेखर भी सिर्फ 3 अंडे की कीमत जानकर चौंक गए! उन्‍होंने इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, '3 अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्‍यादा ही महंगा खाना नहीं !


ये पहला मौका नहीं है, जब किसी 5 स्‍टार होटल की कीमतों ने बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को चौंका दिया है! हाल ही में एक्‍टर राहुल बोस ने भी एक ऐसे ही बिल का फोटो शेयर किया था, जिसमें उनसे एक होटल में सिर्फ 2 केलों के लिए 442 रुपये का बिल द‍िया गया था! बाद में मामला बढ़ने के बाद इस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना गाया गया था! वहीं, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा भी एक 5 स्‍टार होटल में खाने पहुंचीं, जहां उनके खाने में कीड़े निकले! मीरा ने भी इसका एक वीडियो शेयर किया था!


विकास दर बढ़ाने पर आरबीआई का जोर

नई दिल्ली। बढ़ती खुदरा महंगाई के दबाव के बीच रिजर्व बैंक का पूरा जोर विकास दर को रफ्तार देने पर है। आरबीआई इसके लिए चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती और कर सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बोफाएमएल ने गुरूवार को एक रिपोर्ट में कहा कि एमपीसी की अगली दोनों बैठक में रेपो रेट में कटौती हो सकती है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.62 फीसदी पहुंचने के बाद से ही आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने अनुमान जताया है कि गिरती अर्थव्यवस्था को थामने के लिए आरबीआई कर्ज की दरों को और तर्कसंगत बनाएगा और फरवरी तक रेपो रेट में कटौती कर चार फीसदी पर ला सकता है। रेपो रेट निर्धारित करते समय आरबीआई खुदरा महंगाई आंकड़ों पर ध्यान देता है। दरअसल, जून तिमाही में विकास दर छह साल के निचले स्तर पर लुढ़ककर 5 फीसदी पहुंच गई थी और विश्लेषक अंदाजा लगा रहे हैं कि सितंबर तिमाही में यह 5 फीसदी से भी नीचे जा सकती है। ऐसे में अर्थव्यवस्था की सुस्ती तोड़ने के लिए आरबीआई दिसंबर में 0.25 फीसदी और फरवरी में 0.15 फीसदी की कटौती रेपो रेट में कर सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अनुमान जताया है कि विकास दर में सुस्ती के मद्देनजर आरबीआई इस साल रेपो रेट में 0.50 फीसदी कटौती कर सकता है।


कमजोर हैं महंगाई के संकेतक
रिपोर्ट में कहा गया है कि दर में इजाफे के बावजूद खुदरा महंगाई के मौलिक संकेतक कमजोर बने हुए हैं। अक्टूबर में उपभोक्ता आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) में बड़ा उछाल इसलिए भी दिखा है, क्योंकि पिछले साल की समान अवधि में काफी कम 2.2 फीसदी रहा था। इसके अलावा पिछले महीने प्याज सहित सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि का भी सीपीआई पर असर हुआ है। अक्टूबर में गैर खाद्य उत्पादों की और गैर ईंधन क्षेत्रों में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.3 फीसदी पहुंच गई, जो सितंबर में 3.7 फीसदी थी। हालांकि, राजकोषीय घाटे के 3.3 फीसदी के तय लक्ष्य से 0.50 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी पहुंचने के अनुमान से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है।


2019-20 में 4 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई : एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि इस साल अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश होने की वजह से सब्जियों के दाम में उछाल जारी रह सकता है। इससे 2019-20 में खुदरा महंगाई की औसत दर चार फीसदी रह सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में अधिक वर्षा से कई खाद्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे खाद्य उत्पादों की महंगाई दर तो बढ़ेगी, लेकिन कोर सीपीआई तीन फीसदी से नीचे रह सकती है। एसबीआई ने भी कहा है कि रिजर्व बैंक दिसंबर में एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
एक यज्ञ हमारे यहां अश्वमेध यज्ञ होता है! अश्व नाम राजा का है, मेघ नाम प्रजा का! 'अश्वयागां भूतंब्रहे' वेद में ओत- प्रोत होकर यज्ञ करता है साकल्य प्रदान करता है ! मेरे पुत्रों उसमें भी विज्ञान की प्रतिभा निहित रहती है! आज मैं तुम्हें विज्ञान के युग में नहीं ले जा रहा हूं! विचार केवल यह प्रकट हो रहा है कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार के यागो का चयन होता रहा है! जैसे हमारे यहां अग्निस्ट होम यज्ञ होता है!अग्निस्ट होम यज्ञ में राजा-प्रजा अपने में उन्नत बनाने में निराभिमानी बनाने में लग जाते हैं! वास्तव में वह यज्ञ कर रहे हैं! मेरे पुत्रों वेद का आचार्य यही कहता है कि परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में अभिमान नहीं होता है! इसलिए हे मानव तू अभिमान से दूर हो जा! परमपिता परमात्मा के राष्ट्र में किसी भी प्रकार की हीनता नहीं होती! क्योंकि परमात्मा हीन नहीं है! हे मानव यह कैसा विचित्र वैदिक साहित्य हैं? जिसमे भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का वर्णन होता रहता है! आज मैं विशेष चर्चा नहीं दे रहा हूं! ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में अनुसंधान हो रहा है! यज्ञशाला का निर्माण हो रहा है और विज्ञानशाला में नृत्य किया जा रहा है! मानव का मस्तिष्क नृत्य कर रहा है और नृत्य करता-करता अपने ज्ञान और विज्ञान में प्रवेश कर जाता है! पुत्रों ज्ञान और विज्ञान में रत होना, यहां मानवता कहलाती है! 'अध्यात्म भूतं' प्रवृत्ति कहलाई जाती है! विचार क्या चल रहा था कि पुरोहित होने चाहिए! वास्तव में जितने पुरोहित होते हैं, बुद्धिमान ,बुद्धिजीवी जितने होते हैं! उनसे राष्ट्र बनता है! बुद्धिजीवी जब माताए होती है तो अपने गर्भ स्थलों में बालकों को ऊर्जा में गमन करा देती है! और 5 वर्ष तक उन्हें विवेकी बनाकर महात्मा बना देती है! जब माताएं इस प्रकार बुद्धिजीवी वेद का पठन-पाठन करने वाली हो, तो यह समाज पवित्रता की वेदी पर लीन हो जाता है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 16, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-102 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 16, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...