शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

दुकान में आभूषण सहित लाखों की चोरी

सर्राफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी में एक सराफ की दुकान से नकदी समेत दो लाख के आभूषण चोरी कर लिए गए। वारदात को दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर अंजाम दिया गया। पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह वारदात का पता चलने पर सराफ ने पुलिस से शिकायत कर जल्द खुलासे की मांग की है। वारदात से दुकानदाराें में रोष है।
पीतल नगरी में रहने वाले विनीत रस्तौगी उर्फ बंटी की गुलाबबाड़ी में बंटी ज्वैलर्स के नाम से सोने, चांदी के आभूषण की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गए थे। वृहस्पतिवार की सुबह साढे़ सात बजे पड़ोस के दुकानदार ने उनको दुकान का पिछला दरवाजा टूटा होने की जानकारी दी। बंटी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर से एक किलो चांदी के आभूषण, चांदी का हार, पाजेब, सोने की चेन, लौंग सहित 28 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। तिजोरी का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की गई थी, हालांकि तिजोरी को तोड़ने में चोर नाकाम रहे। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वारदात की सूचना उन्होंने फोन कर पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। 
विनीत ने बताया कि चोरी की तहरीर कटघर पुलिस को दी गई है। सीओ कटघर सुदेश गुप्ता से मिलकर वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है। सीओ ने बताया कि दुकान के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे की चोर का पता चल सके। वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...