गुरुवार, 14 नवंबर 2019

महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को झटका

रायपुर! महाराष्ट्र के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झारखंड में झटका लगा है! झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से गठबंधन टूट गया है! अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी!


53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी बीजेपी बाकी 27 सीटों पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी! वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी! बता दें कि बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही थी, जिसके बाद पार्टी ने गुरुवार को फैसला लिया कि झारखंड में अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे! भाजपा ने राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि आजसू ने भी 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है!


यूपी के बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

मेरठ! उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है! पुलिस ने हाइवे पर एक होटल में अचानक छापा मारकर 8 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है!


दरअसल मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 58 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है! इस सूचना के आधार पर सरधना के सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हाइवे इन नाम के होटल में जब छापा मारा तो वहां कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले! पुलिस ने होटल के कमरों से 8 युवक-युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया! पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया! पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है! पुलिस होटल से गिरफ्तार किए गए जोड़ियों को थाने ले लाई जहां उनसे पूछताछ चल रही है! बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई लोगों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर की जिसमें कहा जा रहा था कि उस होटल में काफी समय से देह व्यापार जारी था! होटल और मसाज पार्लर में देह व्यापार का यह कोई पहला मामला नहीं है! इससे पहले नोएडा के सेक्टर 18 में भी पुलिस ने मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में कई लोगों को गिरफ्तार किया था!



पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान

प्रयागराज! करैली मोहल्ले में बदमाशों ने एक के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां सक्रिय पुलिसिंग के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है! वही आए दिन चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगो मे भी दहशत का माहौल है। करैली करामत की चौकी, आजाद नगर में चोरों ने एक बार फिर बालू के कारोबारी के खाली पड़े घर मे धावा बोल कर लाखो के समान , ज्वैलरी और नगद पर हाँथ साफ कर आसानी से चलते बने । आजाद नगर करैली के मोहम्मद अरशद सिद्दीकी बालू के कारोबारी है । घटना के कुछ दिन पहले वो अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कौशाम्बी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे । गुरुवार को सुबह अरशद के पड़ोसियों ने जब घर के बाहर कुछ सामान फैला देखा तो अरशद को सुचना दी । जिस पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला जबकि अलमारी के लॉक भी टूट हुए थे । घर की हालत देकर बदहवास अरशद में पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है । जांच पड़ताल में पुलिस के हाँथ सीसीटीवी फुटेज घटना की अहम जानकारी लगी है। वही पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व में भी चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल चोरी गए समानों की लिस्ट बनाई जा रही जिसे पुलिस को सौपा जाएगा।


कूड़ा बिनता बचपन,रोटी-कपड़े के लाले

बचपन बीत रहा कूड़े में, रोटी,कपड़े और मकान के लाले


समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी सब गायब


नौशाद मंसूरी


जौनपुर,शाहगंज! जहां आज यानी बाल दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है ।स्कूलों में तरह तरह के कार्यक्रम और कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के नए नए कपड़े पहनकर कर जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
मगर दूसरी तरफ की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।जो काफी विचलित करने वाली है।नगर,जनपद, मंडल, प्रदेश और देश मे अभी भी नौनिहालों का हाल बद से बदतर है।आज भी जब नारा दिया जा रहा है की सब पढ़े सब बढ़े ये नारा खोखला साबित हो रहा है।क्योंकि अभी भी बहुत से गरीब बच्चे हर गांव नगर और शहर में दिख जाएंगे।
किसी होटल पर झूठा प्लेट धोते नज़र आएंगे तो कहीं किसी कारखाने में हाड़तोड़ मेहनत करते नज़र आयेंगे तो कहीं किसी सड़क के किनारे फेंके गए कूड़ो और कचरों में नौनिहाल अपना बचपन खोजता नज़र आएगा।या यूं कहिए की दो जून की रोटी खाने का इंतज़ाम कूड़े के ढेर में खोजता नज़र आजायेगा।
ऊपर चित्र में शाहगंज नगर के मुहल्ला अलीगंज में गुरुवार की सुबह की जब पूरा देश बाल दिवस मना है और यह बच्चा अपने गरीब और लाचार मां बाप के साथ अपने छह बहनों के रोटी के इंतज़ाम के लिए कूड़ा दर कूड़ा  भटक रहा है अपना और और अपने परिवार के लिए खाने का इंतज़ाम कर सके।
ये वही बच्चे है जिन्होंने आज तक स्कूल का मुंह तक नही देखा,ये वही बच्चे है जिन्होंने कभी किताबों के पन्ने नही पलटे,ये वही बच्चे हैं जो सुबह से निकलते है और शाम तक कूड़ो की खाक छानते हैं ,ये वही बच्चे हैं जो गरीबी के कारण सब पढ़ो सब बढ़ो के नारे पर सवाल खड़ा करते है ।
उक्त बच्चे से पूछने पर उसने अपना नाम सलमान बताया जो नगर के दादर पुल के नीचे माँ बाप और छह छोटी बहनों के साथ गंदगी और ठंडी, गर्मी और बरसात को झेलते हुए तंबू में रहते हैं।उसने बताया की उसकी बहने भी कूड़ा बीनती है और पैसे के अभाव में कोई स्कूल नही जाता।
अब सवाल उठता है सरकार द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाएं इन तक क्यों नही पहुंचती,जनप्रतिनिधियों ने आज तक इनकी सुधि क्यों नही ली, सम्बंधित विभाग की ऐसे बच्चो पर नज़रे क्यों नही पड़ती,प्रशासन क्या कर रहा है ऐसे नौनिहालों के लिए,समाज मे समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी इनके बेहतरी के लिए क्या प्रयास कर रहा है।


नेवी में (एसएसआर) पदों पर नियुक्तियां

नई दिल्ली! ये नियुक्तियां सीनियर सेकेंडरी रिकुट्स (एस एस आर )अगस्त 2020 बैच के लिए होगी ! लगभग 2200 पदो पर नियुक्तियां की जाएंगी केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन योग्य है !


सीनियर सेकेंडरी रिर्कुट्स ( एसएसआर )सेलर पद :2200(अनुमानित ) योग्यता: मैथ औऱ फिजिक्स के साथ 12 वी पास हो !साथ ही केमिस्ट्री बायोलॉजी या कंप्यूटर साईंस मे से एक विषय का अध्ययन किया हो !


वेतनमान:ट्रेनिग के बाद 21,700 से 69,100 रुपये !


आयु सीमा :जन्म 01 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो ! आवेदन शुल्क : 215 रुपये ! भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा ! चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा ,क्वालीफाइग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफ टी)औऱ मेडिकल जाच के आधार पर चयन होगा !


अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बुलन्दशहर! अगौता मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अगौता पुलिस ने गुडवर्क करते हुए एक अभियुक्त को 259 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है! आरोपी की पहचान ग्राम खंगावली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है! बुद्धवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने अपनी टीम में उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह,हैड कांस्टेबल ब्रजवीर सिंह,कांस्टेबल राजीव कुमार,दीपक कुमार, के साथ ग्राम खंगावली में छापेमारी कर अभियुक्त बलविंदर पुत्र उदयवीर को उसके घर से 259 पव्वे पंजाब व अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है! इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया! थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


दुष्यंत ने 11 मंत्रालय अपने खाते में लिए

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया गया। आज शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विज अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक हैं। अनिल विज करीब 50 वर्षों से राजनीति में हैं।


इसके बाद पूर्व विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कंवरपाल गुर्जर हरियाणा की जगाधरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के अकरम खान को हराया था। पिछली सरकार में कंवरपाल को अहम जिम्मेदारी मिली थी और वह विधानसभा के अध्यक्ष थे। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। छह कैबिनेट मंत्रियों और चार राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। चौथे स्थान पर निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली। इन सभी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्यमंत्रियों में सबसे पहले ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद कलायत से भाजपा की विधायक कमलेश ढ़ांडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने से पहले उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद जननायक जनता पार्टी के अनूप धानक ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा के संदीप सिंह ने शपथ ग्रहण किया। संदीप सिंह ने पंजाबी में शपथ ली। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हैं। यह विस्तार मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के शपथ लेने के करीब 17 दिन दिन बाद हो रहा है। देर रात मंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में रहे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कई महत्वपूर्ण विभागों सहित कुल 11 विभाग सौंपे।


हालांकि, दुष्यंत चौटाला ने चतुराई दिखाते हुए शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले 11 अहम मंत्रालय जेजेपी के खाते में ले लिए हैं। लेकिन, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि क्या दुष्यंत चौटाला ये सभी मंत्रालय खुद संभालेंगे या फिर जेजेपी के कोटे से किसी विधायक को मंत्री बनाया जाएगा और अपने कोटे में से कोई मंत्रालय हरियाणा के उपमुख्यमंत्री उस मंत्री को देंगे।


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...