शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

'तेजस' में चाय,नाश्ता,खाना हुआ महंगा

नई दिल्ली! भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ा झटका दिया है! दरअसल, रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन की कीमतों में इजाफा कर दिया है! इस फैसले के बाद आपको ट्रेन में सफर के दौरान चाय, नाश्ता और भोजन के लिए ज्यादा खर्च करने होंगेनए आदेश में कहा गया है कि फर्स्‍ट क्‍लास AC में चाय की कीमत में 6 रुपये का इजाफा हुआ है! यानी फर्स्‍ट क्‍लास AC में अब आप 35 रुपये की कीमत में चाय की चुस्‍की ले सकेंगे! इसी तरह नाश्‍ता 7 रुपये महंगा होकर 140 रुपये का हो गया है. वहीं लंच और डिनर की बात करें तो 15 रुपये महंगा हो गया है और अब नई कीमत 245 रुपये हो गई है! इसके अलावा सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में चाय की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है! अब इस कोच के यात्रियों को चाय के लिए 15 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे!


वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में नाश्‍ता के लिए पहले के मुकाबले 8 रुपये अधिक देने होंगे! इस कोच में अब नाश्‍ता के लिए 97 रुपये की बजाए 105 रुपये चुकाने होंगे! वहीं सेकेंड क्‍लास AC, थर्ड क्‍लास AC और चेयर कार कोच में लंच और डिनर की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब 175 रुपये की बजाए 185 रुपये चुकाने होंगे! यहां बता दें कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए ये नई दरें लागू होंगी! वहीं 2014 के बाद पहली बार दरों में बढ़ोतरी की गई है! बहरहाल, इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...