मंगलवार, 11 अगस्त 2020

भारत के साथ कूटनीति संपर्क बनाना

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि विवादित सीमाओं पर शांति कायम करना और भारत के साथ रणनीतिक भरोसा कायम करना चीन की कूटनीतिक प्राथमिकताएं हैं। चीन आने वाले समय में अपने पड़ोसियों के साथ 'साझा हितों' का विस्तार करने की कोशिश करेगा।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ के एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजियान ने कहा, "जहां तक चीन भारत संबंधों की बात है तो दोनों देशों को मिलकर सीमा पर शांति और सुरक्षा कायम करनी चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती से आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम अपने पड़ोसियों और दूसरे विकासशील देशों के साथ पारस्परिक विश्वास और साझा हितों को बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया था कि कोविड-19 महामारी की वजह से जिस तरह दुनिया पर असर पड़ा है और उससे अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक में बदलाव हुए हैं, ऐसे में चीन किस तरह अपनी कूटनीतिक प्राथमिकताएं तय कर रहा है। ख़ासकर अमरीका, रूस, यूरोपीय संघ, जापान और भारत के साथ। हालांकि इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर कुछ नहीं कहा। एलएसी दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य बातचीत हो चुकी है लेकिन फ़िलहाल नतीजा नहीं निकला।


एलएसी पर क्या चल रहा है ?


भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने 30 जुलाई को मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि बातचीत के बाद फ़िलहाल इस मामले में कुछ प्रगति हुई लेकिन अभी यह बातचीत का दौर ख़त्म नहीं हुआ। चाओ लिजियान ने कहा, "इस साल की शुरुआत से ही कोरोना महामारी का असर पूरी दुनिया पर है। चीनी विदेश मंत्रालय इस महामारी से निपटने और आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन ने हमेशा शांति के लिए स्वतंत्र विदेश नीति अपनाई है और विश्व शांति के लिए यूं ही प्रयासरत रहेगा। चीन वैश्विक विकास में योगदान देता रहेगा और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का रक्षक रहेगा। कोरोना महामारी की वजह पनपे हालात और इससे निपटने की चुनौतियों पर चाओ लिजियान ने कहा, "चीन इस बीमारी को रोकने और ख़त्म करने की संभावनाओं, दवा, वैक्सीन और इससे जुड़े रिसर्च में दूसरे देशों के साथ मिलकर काम करेगा।उन देशों की मदद करेगा जिन्हें ज़रूरत है।     


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'    


जन्माष्टमीः सोना-चांदी के भाव में गिरावट

जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के भाव पर लगा ब्रेक, इतने रुपये की आई गिरावट 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सोने के दाम 1317 और चांदी के दामों में आई 2943 रुपये की गिरावट। इतने हुए सोने चांदी के दाम।
जन्माष्टमी पर सोने और चांदी के दामों पर ब्रेक लग गया है। यह कई हफ्तों में पहली बार होगा। जब सोने और चांदी के दाम थमने के साथ ही नीचे की तरफ आ गये हैं। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 1317 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गये। वहीं चांदी (Today Silver Price) के दाम 2,943 रुपये प्रति किलोग्राम घट गये। वहीं सोने और चांदी में गिरावट की वजह रुपये में आई मजबूती बताई जा रही है।


यह है सोने और चांदी के नये भावः दरअसल, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत का 1317 रुपये की प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं (Silver Rate) चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 76,543 रुपये से गिरकर 73,600 रुपये पर आ गये हैं। इसमें 3000 हजार रुपये के करीब की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 72354. रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये हैं।


वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। वहीं इंटरनेशनल स्तर पर सोने की कीमतें गिरकर 1,989 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। वहीं रूस की ओर से बनी कोरोना वायरस वैक्सीन ने ग्लोबल सेंटीमेंट को बेहतर किया है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी लौटी आई है।               


11वीं के पंजीकरण में स्वयं आएगा विवरण

यूपी बोर्ड: अब नहीं होगी नाम संबंधी त्रुटि


11वीं के अग्रिम पंजीकरण में स्वयं आ जाएगा 10वीं का ब्योरा


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में नाम और माता-पिता के नाम में अब कोई अंतर नहीं होगा। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के 11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए सिर्फ 10वीं का रोल नंबर ऑनलाइन फॉर्म में भरना होगा। इससे उनका पूरी कुंडली जैसे नाम, माता-पिता का नाम (हिन्दी व अंग्रेजी) आदि अपने आप आ जाएगा। बाद में प्रधानाचार्यों को छात्रों द्वारा सिर्फ 11वीं में लिए गए विषय और फीस आदि का ब्योरा अलग से भरना होगा। हालांकि दूसरे बोर्ड सीबीएसई या सीआईएससीई से आकर यूपी बोर्ड के स्कूलों में 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का फॉर्म प्रधानाचार्यों को नये सिरे से भरना होगा क्योंकि उनका डाटा बैंक बोर्ड के पास नहीं है।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस साल से 11वीं का रजिस्ट्रेशन 10वीं के रोल नंबर से करने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। इसका फायदा यह होगा कि हाईस्कूल की सूचनाएं 11वीं के अग्रिम पंजीकरण में ऑटोमेटिक आ जाएंगी। इससे छात्रों को 10वीं और 12वीं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में अपने अथवा अपने माता-पिता के नाम में गड़बड़ी के संशोधन के लिए भटकना नहीं होगा। नये सिरे से फॉर्म भरने के कारण टाइपिंग में बड़ी गलतियां होती है।            


बेटियों को सम्पत्ति का आधा अधिकार मिलें

बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार (अमेंडमेंट) अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले ही कोपर्शनर की मृत्यु हो गई हो। हिंदू महिलाओं को अपने पिता की प्रॉपर्टी में भाई के बराबर हिस्सा मिलेगा।दरअसल साल 2005 में ये कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों को अपने पिता के संपत्ति में समान अधिकार होगा।लेकिन ये साफ नहीं था कि अगर पिता का देहांत 2005 से पहले हुआ तो क्या ये कानून ऐसी फैमिली पर लागू होगा या नहीं। आज जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने ये फैसला दिया कि ये कानून हर परस्थिति में लागू होगा। अगर पिता का देहांत कानून बनने से पहले यानी 2005 से पहले हो गया है तो भी बेटी को बेटे के बराबर अधिकार मिलेगा।आपको बता दें कि 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने की बात कही गई है। क्लास 1 कानूनी वारिस होने के नाते संपत्ति पर बेटी का बेटे जितना हक है। शादी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। अपने हिस्से की प्रॉपर्टी पर दावा किया जा सकता है। हिंदू कानून के तहत प्रॉपर्टी दो तरह की हो सकती है। एक पिता द्वारा खरीदी हुई।दूसरी पैतृक संपत्ति होती है। जो पिछली चार पीढिय़ों से पुरुषों को मिलती आई है। कानून के मुताबिक, बेटी हो या बेटा ऐसी प्रॉपर्टी पर दोनों का जन्म से बराबर का अधिकार होता है। कानून कहता है कि पिता इस तरह की प्रॉपर्टी को अपने मन से किसी को नहीं दे सकता है। यानी इस मामले में वह किसी एक के नाम वसीयत नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है कि वह बेटी को उसका हिस्सा देने से वंचित नहीं कर सकता है।जन्म से बेटी का पैतृक संपत्ति पर अधिकार होता है।           


मैं बचा भी... एक रोज मरने वाला था

इंदौर। हिन्दी-उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया। आज ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


आपको बता दें कि आज (मंगलवार को) राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूंगा।


कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँदुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।



  • उन्होंने उसी ट्वीट में अपने फैन्स से एक गुहार लगाई  और कहा, ‘एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’ बता दें कि इस सूचना के बाद ट्विटर पर उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ क रहे हैं।              


गाजियाबाद में होगी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लखनऊ। योगी सरकार शहर की सड़कों पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने जा रही है। इसका किराया तो कम होगा ही। साथ ही जरूरत के आधार पर सुविधाएं भी तुरंत मिलेंगी। इतना ही नहीं पैदल चलने या फिर सड़क पार करने के लिए पाथ-वे, सब-वे और अंडर पास की भी जरूरत के आधार पर बेहतरीन और आधुनिक सुविधाएं लोगों को दी जाएंगी।


प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने हमारे प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए विस्तृत प्लान तैयार कराते हुए इस पर काम किया जाएगा। प्रदेश के 13 शहरों में सबसे पहले यह सुविधा दी जाएगी। सरकार ने शहरी लोगों को मेट्रो रेल के अलावा ट्रांसपोर्ट के अन्य दूसरे बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए अर्बन मोबिलिटी इंडिया योजना शुरू की है। प्रदेश के नगर विकास विभाग ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन निदेशक सी. उप्पीली ने नगर विकास विभाग को पत्र भेज दिया है। इसके आधार पर अब शहरों में ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा देने के लिए ‘कंप्रेंस्हिव मोबिलिटी प्लान’ तैयार कराया जाएगा।



ये सुविधाएं मिलेंगी


केंद्र सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के 13 शहरों को जो सुविधाएं दी जाएंगी। उनमें यातायात की सुविधाएं होंगी। इसमें सार्वजनिक बाइक शेयरिंग, बस रैपिड ट्रांजिड यानी बीआरटी के लिए बस कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही साइकिल चलाने के लिए साइकिल ट्रैक, पैदल चलने वालों के लिए पाथ-वे, सब-वे और अंडर पास की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। नगर विकास विभाग ये सभी काम निजी भागीदारी से भी करा सकेगा। इसके अलावा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, शहरी माल प्रबंधन, परिवहन प्रणालियों के लिए वित्तपोषण की स्थापना, सार्वजनिक परिवहन के लिए हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक ईंधन वाले वाहन चलाने पर विचार किया जाएगा।


इन शहरों में मिलेगी पहले सुविधा
शुरुआत में जिन शहरों में यह सुविधाएं शुरू की जा रही हैं हैं उनमें बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, झांसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, प्रयागराज और मेरठ शामिल हैं।


एसडीम स्टेनो को कोरोना योद्धा सम्मान

कोरोना योद्धा से सम्मानित हुए एसडीएम के स्टोनो


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में अपनी ड्यूटी के प्रति सजग निष्ठावान उप जिला अधिकारी के स्टोनो के कार्यों को देख कर उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है। निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी ने स्टोनो को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिया है।


जानकारी के मुताबिक निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के संस्थापक सज्जाद मेहंदी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को तहसील पहुँचे और कोरोना योद्धा सम्मान से उपजिलाधिकारी मंझनपुर कार्यालय में तैनात आशुलिपिक बृजेश  सिंह पटेल को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा है।


सम्मान के दौरान समिति के कार्यकर्ता मंगरू प्रसाद समर मेंहदी राम सिंह आरिफ आदि उपस्थित रहें। साथ ही साथ सज्जाद मेहंदी ने हिन्दू समुदाय के लोगो से शोसल डिस्टेनसिंग बनाकर जन्माष्टमी की पूजा करने की अपील की है जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके।


राजकुमार


गंगा में तैरता मिला कई दिन पुराना शव

कई दिन पुरानी लाश गंगा में तैरती मिली


कड़ा कौशाम्बी। गंगा नदी में कई दिन पुरानी है लाश तैर रही थी लाश देखकर प्रतीत होता था  कि कई दिनों पहले युवक की मौत हो चुकी है  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 


जानकारी के मुताबिक कड़ा थाना अंतर्गत ग्राम अकबर पुर ,में गंगा नदी निबुआ घाट के किनारे एक 30 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया शव की परिस्थिति के अनुसार कई दिन पूर्ब युवक की मौत हुई है लाश फूलकर सड़ गयी और बहने लगी किन्तु शव की पहचान अभी तक नही हो पायी है न ही अभी तक पता लग पाया है कि घटना कहाँ हुई थी या फिर युवक कहाँ का है ।


स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कड़ा थाना को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला थाना प्रभारी राकेश तिवारी एवं उनके टीमो के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


 ज्ञानू सोनी 


तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, गंभीर

बाइक सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर


टेडी मोड़/ कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार को  तेज गति बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद घायल  बाइक सवार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है


घटनाक्रम के मुताबिक सैनी थाना के अंतर्गत बुलाकी पुर मोड़ के पास मंगलवार को बाइक नम्बर UP73D 0881के चालक को तेजगति बोलेरो UP33AV 1279 के चालक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक चालक अफरोज पुत्र इकबाल को गंभीर चोट आई है बाइक चालक अफरोज को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गयी है।


 धर्मेन्द्र सोनकर 


मजबूती की तरफ बड़ा राष्ट्रीय हिंदू संगठन

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के कार्यों से जिले में दिनोंदिन मजबूत हो रहा है हिंदू समाज


कौशाम्बी। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के विधानसभा मंझनपुर के अध्यक्ष पद पर भारत चौधरी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष नितीश पांडे ने की है। विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भारत चौधरी के नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि भारत चौधरी  के मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हिंदू समाज के लोग संगठित और अधिक सुरक्षित होंगे। भारत चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सत्य प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञान दत्त मिश्रा, अभिषेक सिंह, शुभम सिंह,शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे हैं।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीतीश पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते जिले का हिंदू संगठन सुरक्षित हुआ है और वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने उनके उत्थान उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी हर मौके पर उनके साथ खड़े हैं।


राजकुमार


चारबाग स्टेशन में लगी आग, मची भगदड़

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में लगी आग, दो एटीएम समेत लाखों के नोट खाक


लखनऊ। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने एटीएम में आग लग गई। इस आग में दो एटीएम जलकर खाक हो गए। इनमें लाखों के नोट थे जो आग में जल गए। आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिस पर स्थानीय पुलिस के द्वारा काबू किया गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। एटीएम में आग तेजी से फैल गई। जिस कारण आग पर काबू पाना मुशकिल हो गया और इस भयावह आग की चपेट में दो एटीएम आ गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौजूद है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।


बता दें कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में लंबे समय तक रेलवे स्टेशन बंद रहा। प्रशासन ने स्टेशन पर लगे सभी एटीएम समेत पूरे रेलवे स्टेशन को सैनेटाइज करवाया इसके बाद इसे खोला गया। स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।


पूर्व मंत्री चौहान पहुंचे पीड़िता के आवास

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हापुड़- सपा के पूर्व मंत्री और गढ़ क्षेत्र के तीन बार रहे विधायक मदन चौहान पहुंचे पीड़ित मासूम पीड़िता के आवास पर


हापुड़। 6 वर्षीय मासूम गुड़िया के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे हैं अभी गिरफ्तारी से दूर, मामले को देखते हुए सभी पार्टियां पहुंच रही हैं मासूम गुड़िया के आवास पर, पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के लगातार तीन बार रहे विधायक मदन चौहान, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे मासूम गुड़िया के आवास पर, पूर्व मंत्री मदन चौहान ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग, पूर्व विधायक और मंत्री मदन चौहान ने बताया कि मेरी विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे स्थित खादर मढैया मैं बृहस्पतिवार को 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जो घिनौनी घटना घटी है, बहुत बड़ी दुख की बात है, और बदमाशों के हौसले बुलंद की पोल खुलती दिख रही है दिनदहाड़े दिल में बस्ती में बच्ची को उठाकर ले जाना समाजवादी पार्टी तुरंत दोषियों को पकड़ने के लिए बच्ची का उच्च स्तरीय इलाज पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रही है, तथा जिस प्रकार बदमाश है लुटेरे आए दिन वारदात कर रहे हैं लगता है सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं रही तथा सपा राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है,जहां विधानसभा अध्यक्ष रिंकु चौधरी, प्रधान प्रदीप चौधरी, चन्ना प्रधान , रूपेश पंडित, शिवम चौहान, उपेंद्र चौहान, फारुख प्रधान, डॉक्टर शमशाद, ठाकुर रणधीर सिंह प्रधान, मुकेश त्यागी, भूपेन्द चौहान, विकास यादव, ललित यादव एडवोकेट आदि मौजूद।              


सीएम आवास तक पहुंची दरिंदगी की गूंज

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुख्यमंत्री आवास पहुंची बच्चीं की दरिंदगी की गूंज


महिला कांगेसियों ने की हैवान की गिरफ्तारी की मांग
हापुड/गढ़मुक्तेश्वर। मासूम बच्चीं की हैवानियत की गूंज मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची । हैवान की गिरफ्तारी को लेकर महिला कांग्रेसियों ने सीएम आवास पर धरना देकर गिरफ्तारी दी।
गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में एक 6 वर्षीय बच्चीं के साथ की गई दरिंदगी को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।मासूम बच्चीं मेरठ अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है ,परन्तु पांच दिन बाद भी व शिनाख्त हो जानें के बाद भी पुलिस का अभी तक हैवान को गिरफ्तार ना कर पाना उनका निकम्मापन दर्शाता है।
मासूम को न्याय दिलानें के लिए कांग्रेसी जिलें से लेकर प्रदेश स्तर तक जी जान से पुलिस अधिकारियों पर दबाब बना रही.है, परन्तु महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा ने चुप्पी साधी हुई है। आज प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर धरना देकर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़िता की आर्थिक मदद देनें की मांग करते हुए हंगामा व गिरफ्तारी दी।


दरिंदे की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
 6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम


गढ़मुक्तेश्वर/हापुड। 6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम बताते चले कि 6 अगस्त को गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गाँव मे एक 6 बर्षीय बच्ची के साथ एक दरिंदे ने पूरी हैवानियत की और फिर उस बच्ची को वहीं पड़ा छोड़कर भाग गया है बच्ची का मेरठ मे इलाज चल रहा है लेकिन बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है गाँव मे भय का माहोल है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है उ.प्र.के हापुड़ जनपद मे हुई बच्ची के हैवानियत की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस कुछ हरकत मे आयी लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है गढमुक्तेश्वर क्षेत्र मे हुई घटना को लेकर कई सामाजिक संस्थाए व राजनीतिक दलो ने आरोपी को पुलिस के द्वारा अभी पकड़ न पाने पर चिंता जाहिर की है और बच्ची के परिवार को आश्वासन दिया कि ऐसी संकट की घड़ी मे हम साथ खड़े है कल भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने बच्ची के परिवार से मिलकर पुलिस को 24 घंटे का समय दिया और कहा कि पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे और आज भाकियू का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव चौ. सत्यवीर सिंह लुहारी के नेतृत्व मे बच्ची के परिवार से मिला और हर संभव सहायता का आशवासन दिया के उपरांत प्रतिनिधि मंडल गढ कोतवाल से मिला और आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया प्रतिनिधि मडंल मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी,हाजी कौसर चौधरी,राजेन्द्र सिंह,गब्बर चेयरमेन,एसपी कर्दम, परवेज चौधरी,सलीम सैफी, समरजीत गुर्जर,सुरेश प्रधान,डॉ रामपाल सिंह चौहान,सुरेन्द्र चौहान,हरेन्द्र प्रधान,शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।


गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे, हापुड़ एएसपी

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
गोल्डमेडिल से सम्मानित होंगे हापुड़ एएसपी
हापुड़। शासन ने आपरेशनल कार्यों में टॉप रहनें वाले हापुड़ एएसपी सर्वेंश कुमार मिश्रा को 15 अगस्त पर प्रशंसा पत्र और गोल्डमेडिल से डीजीपी द्वारा सम्मानित किए जायेगें। एसपी सहित जिलें के अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बंधाईयां दी है।
तेजतर्रार पीपीएस पुलिस अधिकारी व हापुड़ के एएसपी सर्वेंश कुमार मिश्रा आपरेशनल कार्यों के लिए जानें जाते है। इस वर्ष शासन ने उनका चयन कर 15 अगस्त को डीजीपी द्वारा गोल्डमेडिल से सम्मानित करनें का निर्णय लिया है। जिससे पुलिस महकमें में खुशी की लहर दौड़ गई। एसपी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बंधाईयां दी है।              


वायरस संक्रमित के घर में लाखों की चोरी

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
लाखों की चोरी कोरोना पोजेटिव परिवार के घर में


हापुड़। सिम्भावली क्षेत्र में चोरों ने एक व्यापारी व कोरोना पोजेटिव के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
सिंभावली शुगर मिल गेट के सामने एक कपड़ा व्यापारी का घर व दुकान है। घर के सदस्य कोरोना पोजेटिव होनें के कारण हापुड़ में भर्ती है। बीती रात चोरों ने बंद घर में धावा बोलकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए।पुलिस. मौके पर पहुंच जांच कर रही है।                 


चार्जिंग पर फोन हुआ ब्लास्ट, 3 की मौत

करूर। तमिलनाडु में मोबाइल फटने से मां और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि 29 साल की मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और वह फोन सुन रही थीं। जैसे ही मुथूलक्ष्मी कॉल काटा तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।

मोबाइल फटने के बाद मुथूलक्ष्मी बुरी तरह से आग में झुलस गईं और इस दौरान कमरे में 3 साल का रनजीत और 2 साल का दक्षित भी मौजूद थे। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


मुथूलक्ष्मी और बालकृष्ण की छह साल पहले शादी हुई थी और दोनों पिछले कुछ सालों से करूर में रह रहे थे। दोनों खाने का स्टॉल चलाते थे लेकिन कर्ज बढ़ने के बाद बालकृष्ण ने परिवार को छोड़ दिया। इन दिनों मुथूलक्ष्मी अकेले ही परिवार का खर्चा उठा रही थी। कोरोना के कारण इन दिनों उसकी कमाई ज्यादा अच्छी नहीं थी और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।


युवक के बदले, 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव

सुजल गुप्ता


रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल में 22 साल के एक युवक की मौत हो गई लेकिन परिजनों को 65 साल के एक बुजुर्ग का शव सौंप दिया गया। लापरवाही की यह बड़ी घटना उजागर होते ही प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने अस्पताल के बाहर इस घोर लापरवाही पर हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। परिवार वालों ने इस बात पर विरोध जताया कि उन्हें किसी और का शव सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक युवक के पिता रामविलास कुशवाहा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि डिस्ट्रिक्ट चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि उसके बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


यह लापरवाही उजागर होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। यह अस्पताल जिस मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है, बर्खास्त डॉक्टर उस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। 22 साल के युवक को 3 अगस्त को संजय गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू में दाखिल कराया गया था। युवक के पिता ने कहा कि बदन दर्द की शिकायत होने के बाद मौगंज में उसका शुरुआती इलाज कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने युवक को कोविड सेंटर में रेफर कर दिया। युवक के पिता ने कहा कि उनका बेटा जब से अस्पताल में भर्ती हुआ, तब से उसके बारे में डॉक्टरों ने कोई सूचना नहीं दी।


दाखिले के तीन-चार दिन बाद जब लोगों ने युवक की तबीयत के बारे में जानकारी मांगी तो डॉक्टरों ने उसकी मौत की बात कही और मॉर्चरी में शव पहचानने को कहा। युवक के पिता ने कहा, जिस बैग में शव रखा हुआ था, जब उसे खोला गया तो वे दंग रह गए क्योंकि उसमें 65 साल के एक व्यक्ति का शव रखा और उसपर युवक का टैग लगा था। इस पर नाराज होकर मृतक युवक के परिजनों ने कमिश्नर और पुलिस सुपरिटेंडेंट के ऑफिस का घेराव किया और हंगामा किया। लोगों ने लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।


डैमः ग्रामीणों पर पुनर्विचार करे सरकार

मसान नदी डैम ग्रामीणो पर पुनर्विचार करें सरकार: मंजुबाला पाठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार। पश्चिमी चम्पारण दिनांक 11 अगस्त 2020 को बगहा पश्चिमी चंपारण के रामनगर प्रखंड अंतर्गत मसान नदी की भयावहता सर्वविदित है। लग भग लाखों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी ने बरबाद कर दिया। चूंकि, यह नदी पहाड़ी स्थानों से निकलती है। तो इस नदी के पानी में वेग बहुत जादा होता है। मशान नदी के पानी से कटाव भी बहुत तेजी से होता है। दर्जनों गांव इसके चपेट में रहते है। तथा लाखों जनसंख्या इससे प्रभावित होती है।दूसरा पहलू देखा जाए तो इसके पानी के वेग से बिजली पैदा की जा सकती है।हालांकि कुछ जगहों पे इससे हल्की बिजली पैदा की जाती है। परन्तु इसको व्यापक स्तर पर परियोजना लाकर सरकार को चाहिए कि इसके जल का उचित मात्रा में दोहन किया जा सकें जिससे स्थानिय लोगों को रोजगार भी मिल,सेक।             


जातिगत राजनीति का केंद्र बने 'ब्राह्मण'

अकांशु उपाध्याय


लखनऊ। जातिगत राजनीति की पुरानी जंजीरों को तोड़ दिया, लेकिन लगता है कि यह वापस लौट रही है। राजनीतिक दलों, जिन्होंने जातियों के वोट बैंक बनाकर अपने समीकरण बनाए रखे हैं, ने फिर से पुराने पैटर्न का पालन करने के प्रयास जारी किए हैं। लेकिन इस बार केंद्र में 'ब्राह्मण ’हैं। पहले कांग्रेस ने उन्हें अपने जाल में फंसाया, फिर समाजवादी पार्टी ने परशुराम की मूर्ति का पासा फेंका और अब बसपा भी उन्हें लुभाने की कोशिश कर रही है।


यूपी में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के इर्द-गिर्द घूमती विपक्ष की राजनीति में अचानक ब्राह्मण प्रेम का कोई संयोग नहीं है।


2014 के बाद, बदली स्थिति ने जातिवाद और सांप्रदायिकता के टुकड़े डालकर सत्ता हासिल करने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। पिछले 3 चुनावों (लोकसभा और विधानसभा) में, बीजेपी के पक्ष में दिखाए गए ब्राह्मणों की एकजुटता ने विपक्ष की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखकर इस चिंता को बढ़ा दिया है। न केवल ब्राह्मण, बल्कि हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का खतरा विपक्ष को सतर्क कर रहा है। ऐसी स्थिति में, ध्रुवीकरण में जाति के माध्यम से छोटे छेद बनाने का प्रयास किया गया है।


कांग्रेस कई महीनों से ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति की मदद से अपने पुराने दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण गठजोड़ को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है, इसलिए बीएसपी ने भगवान परशुराम की एक बड़ी प्रतिमा और शोध संस्थान की घोषणा करके सपने संजोना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर, ब्राह्मणों के आशीर्वाद से 2007 में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली मायावती ने भगवान परशुराम की प्रतिमा और अस्पताल की भी घोषणा की, यह संकेत देते हुए कि यह विपक्षी पार्टी इस वोट बैंक को खींचने और बढ़ाने के लिए है।


विपक्षी राजनीतिक दलों में ब्राह्मण वोटों को लेकर बेचैनी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि विकास दुबे जैसे बाहुबली के एनकाउंटर में केवल उसके 'ब्राह्मण' को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। एक दिन पहले, मुख्तार के शूटर राकेश पांडेय उर्फ ​​हनुमान पांडे का एनकाउंटर भी इसी तरह का प्रयास करता रहा है। ऐसे में यह भाजपा के लिए अपनी किलेबंदी को मजबूत करने के लिए दिया गया है। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक का कहना है कि दोनों सरकारों में ब्राह्मणों पर न केवल अत्याचार हुए, बल्कि उन्हें अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा गया। लेबर वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला ने भी ब्राह्मणों पर एसपीए-बीएसपी सरकार में उपेक्षा का आरोप लगाया।            


भाजपा विधायक पर हमला, गनर को धुना


 




बृजेश केसरवानी


लखनऊ। बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में दबंगों ने विधायक के गनर की जमकर पिटाई की है। दबंगों ने गनर की वर्दी भी फाड़ दी है। गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


ये घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग कुम्हार मंडी की है। इस इलाके में बृजेश प्रजापति की ससुराल है। बृजेश को उनकी ससुराल में पड़ोसियों से मारपीट की खबर मिली थी। हमले की खबर के बाद विधायक काफिले के साथ अपनी ससुराल पहुंचे थे। ससुराल पहुंचते ही दबंगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने विधायक के साले और गनर की जमकर पिटाई की। हमले में गनर को काफी चोटें आई हैं। वहीं, हमले की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सपा ने कसा तंज
उधर, इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर तंज कसा है। सपा ने ट्वीट कर कहा, "जिस सरकार में सत्ता पक्ष का विधायक तक सुरक्षित नहीं उस जंगलराज में आम नागरिक कितना असुरक्षित होगा अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं! लखनऊ में बांदा के तिंदवारी से BJP MLA बृजेश प्रजापति पर हमला भाजपा सरकार के जंगलराज का एक और सबूत है। हमलावरों पर कार्रवाई करे सरकार।"           





मांगों को लेकर आशाओं का धरना-प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ता ने अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जनपद के खडडा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना पर बैठी थी, इनकी निम्न मांगे इस प्रकार है। 
1-आशाओं को कोरोना वायरस में मिलने वाले विभिन्न धन राशि /मानदेय/प्रोत्साहन राशि माह अप्रैल सन् 2020 से अब तक नही मिलने से आशा कार्यकर्ता भूखमरी के कगार पर पहुंच गयी है। 
2-आशा कार्यकर्ताओ को 7 माह पहले पोलियो कार्यक्रम में किये गये कार्य कि प्रोत्साहन धनराशि अभितक नही मिली है।
3- कोरोना काल में गांव में कार्य करने के लिए न तो मास्क दिया जा रहा है। न तो सेनेटाइजर न तो दास्ताना 
4- खडडा प्रा0स्वा0केंद्र पर नसबन्दी और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का एक वर्ष से भुगतान नही हुआ है।
5- कोरोना काल में 1000 रुपया मार्च से मिलना था लेकिन उसको अप्रैल से दिया जा रहा है।
6- खडडा प्रा0स्वा0केंद्र पर आशा कार्यकर्ता को संचारी रोग जागरुकता कार्यक्रम में काम करने पर पैसा नही दिया जाता है।
7- उतर प्रदेश सरकार के द्धारा 750 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि माह अप्रैल 2020 से अब तक भुगतान नही किया गया है।
8- आशा कार्यकत्रियों को ड्रेस के लिऐ मिलने वाला पैसा एक बर्ष से नही मिला है।
9- आशा कार्यकत्रियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री बीमाअभी तक नहीं हुआ है। इस विषय में सासंद विधायक और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
10- प्रा0स्वा0केंद्र खडडा में इमरजेन्सी सुविधा की शुरुआत होने के बाद भी कोई डाक्टर रात में निवास नही करता है। और रात को बिजली न रहने पर जरनेटर नही चलाया जाता है। अंधेरे में टार्च और मोबती के सहारे डिलीवरी करायी जाती है। आशा और ए0एन0एम0 अंधेरे में वहां रहती है।
11- प्रा0स्वा0केंद्र खडडा के B P M O कार्यालय का कोई भी अधिकारी आशा कार्यकत्रियों के बातो पर ध्यान नही देते और तव्जो नही देते ज्ञापन को कुशीनगर के माननीय सासंद विजय कुमार दूबे जी को दिया गया है।            


टिप्पणी पर मौलाना के खिलाफ याचिका

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए बहुत से नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं। इन बयानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वकील विनीत जिंदल ने एक याचिका दायर की है, जिसमें संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद वली रहमानी समेत अन्य पर अदालत के फैसले की अवमानना करने का आरोप लगाया गया है।


अयोध्या में मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी – सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और आगे भी रहेगी। जहां एक बार मस्जिद बन जाती है वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है और मस्जिद का ही रहेगा। यह इस्लाम का कानून है। मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुसलमान यह समझे कि हम किसी की रहमों करम पर जिंदा नहीं बल्कि ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा है।उन्होंने कहा था कि यह हमारे साथ नाइंसाफी हुई है लेकिन फिर भी मुसलमानों ने बहुत सब्र के साथ काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि यह मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी। इसको कोई मिटा नहीं सकता। इस देश के लिए मुसलमानों ने जितनी बड़ी कुर्बानी दी है उसको दुनिया भुला नहीं सकती।


मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी के बयान
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद होगी। इसे कुछ और बनाने के लिए नहीं तोड़ा जा सकता है। हमारा मानना है कि यह एक मस्जिद थी और हमेशा एक मस्जिद ही रहेगी। मस्जिद को मंदिर ध्वस्त करने के बाद नहीं बनाया गया था मगर अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है।            


मनचलों की हरकतों से होनहार की मौत

बुलंदशहर । महिला सुरक्षा के दावों का दंभ भरने वाली योगी सरकार के राज्य में आज एक और बेटी मनचलों की हरकतों का शिकार होकर अपना जीवन खो बैठी।  अमेरिका में पढ़ रही बुलंदशहर निवासी होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी कुछ आवारा मनचलों की छेड़छाड़ से बचने के लिए बाइक से गिरी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ के दर्ज कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बुलेट सवार युवकों ने शुरू की छेड़खानी 
भयंकर कोरोना संक्रमण के कारण अमेरिका घर लौटीं सुदीक्षा घटना के समय अपने चाचा के साथ बाइक पर किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेडख़ानी शुरू कर दी। मनचलों की छेडख़ानी के बचने के प्रयास में सुदीक्षा अपने चाचा की बाइक से नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई और उसकी मौत हो गई।










सुदीक्षा को मिली थी 3.80 करोड़ रुपए की स्कॉलर्शिप 









प्रतिभाशाली सुदीक्षा भाटी का परिवार गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में रहता है। सुदीक्षा भाटी ने दो वर्ष पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुलंदशहर जनपद टॉप किया था। सुदीक्षा को एससीएल की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलने के बाद सुदीक्षा भाटी अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने चली गई थी। सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी। एक शानदार करियर उनके सामने था, लेकिन मनचलों की हरकतों ने एक प्रतिभा देश से छीन ली।


बसपा सुप्रीमो ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल 
दीक्षा की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि ऐसे में बेटियां कैसे पढ़ सकेंगी?         


गाजियाबादः19 दिन बाद सक्रंमण से मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कोविड 19 नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त को गाज़ियाबाद में एक 37 वर्षीय कोरोना पॉज़िटिव पुरुष की मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गाजियाबाद के एल 3 अस्पताल में उस व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। 19 दिन बाद ऐसा हुआ है जब जिला स्वास्थ्य विभाग ने किसी कोरोना संक्रमित की मौत को स्वीकारा है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है।  पिछले 19 दिनों के दौरान जिले के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में हर दिन दो-तीन कोरोना संक्रमितों की मौतें होती रहीं हैं लेकिन सीएमओ कार्यालय उन्हें अपने रेकॉर्ड में शामिल नहीं कर रहा था।    


इससे पहले 21 जुलाई को जिले में अंतिम मौत की सूचना दी गई थी। सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाला व्यक्ति संतोष अस्पताल में भर्ती था।  3 अगस्त से भर्ती इस मरीज का ऑक्सिजन लेवल काफी नीचे चला गया था और सांस लेने में तकलीफ के चलते उसकी मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति अंबेडकर नगर का रहने वाला था और आईसीयू में भर्ती था।  अस्पताल में उसके ऑक्सिजन के स्तर को कायम रकने के लिए रेमेडीसवीर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों के साथ-साथ लगातार ऑक्सिजन दी जा रही थी।  5 अगस्त को मरीज को प्लाज्मा दिया गया।  इलाज के बाद मरीज के शरीर में ऑक्सिजन स्तर में मामूली बढ़ौतरी हुई। लेकिन 8 अगस्त को उनके गुर्दे घरब हो गए और 9 अगस्त को मरीज का निधन हो गया।


एमएमजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से हुई एक मौत


एक अन्य मामले में, जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को एमएमजी जिला अस्पताल के परिसर में मरने वाले 92 वर्षीय व्यक्ति के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को एक जांच सौंपी। मृतक मंगु राम के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि उनके पिता डायरिया से पीड़ित थे। हम उन्हें इलाज के लिए कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले गए। भर्ती करते समय उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। हालत खराब होने के कारण हम उन्हें निजी कार से रात 1:30 बजे एमएमजी के इमरजेंसी वार्ड में  ले गए लेकिन सुबह 6 बजे तक उसे देखने के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आया। 6 बजे डॉक्टरों की टीम आई और मरीज को मरुत घोषित कर दिया गया।


जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने इस पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को सौंप दी है। डीएम पाण्डेय ने कहा कि “मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर 2-3 दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।  यदि कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी”।  


सर्वोदय अस्पताल ने दी सफाई
वहीं सर्वोदय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज गर्ग ने कहा कि मरीज को हमारे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि “जब उनका परिवार उन्हें अस्पताल ले आया, तो हमने उनका कोविड 19 टेस्ट किया जिसमें वे पॉज़िटिव पाए गए।  हमारे यहाँ भर्ती कराने से पहले मंगु राम का एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हमारे यहाँ मरीज को 9 अगस्त को 12.30 बजे यहां लाया गया। जब मरीज कोविड पॉज़िटिव निकले तो परिजनों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में हमारे कुछ संपर्क हैं और उनका इलाज हम एमएमजी अस्पताल में ही कारेंगे।


एमएमजी अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कात्याल ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।  उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में एक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी है। आपको बता दें कि मंगु राम की मौत को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।  सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच के बाद यदि मौत कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण सिद्ध होती है तो उसे रेकॉर्ड में शामिल कर लिया जाएगा।             


एसडीएम के आदेश के बाद अवैध कब्जा

लोनी में परिवार की भूमि पर जबरन कब्जा कर रही दबंग महिला
दूसरे पक्ष की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने रुकवाया था काम


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसडीएम कोर्ट से मौके पर यथास्थिति के आदेश के बाद भी दबंग महिला पैतृक संपत्ति पर जबरन अवैध निर्माण करा रही है। जबकि उसके परिवार के अन्य लोग जो संपत्ति में साझेदार हैं उन्होंने बंटवारे को लेकर एसडीएम के यहां वाद दायर किया हुआ है जिस पर एसडीएम कोर्ट ने यथास्थिति के आदेश दिए हुए हैं।
लोनी जगमाल की समाधि के पास ग्रीन वैली फार्म हाउस के नाम से अखिल गुप्ता एवं उसके बड़े भाइयों की खानदानी भूमि है। जिस पर उनके परिवार की एक महिला उमा गुप्ता जबरन अवैध निर्माण करा रही है। अखिल गुप्ता का कहना है उन्होंने लोनी थाने में एसडीएम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की प्रतिलिपि जमा कराई हुई है। जबकि सोमवार को लोनी तिराहा चौकी प्रभारी को भी मामले की फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया था लेकिन मंगलवार को दबंग महिला ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। जिससे प्रतीत होता है की महिला को पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है।                 


बागपत पूर्व भाजपा अध्यक्ष को मारी गोली

सत्येंद्र पंवार

बागपत। छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवाड़ा मार्ग पर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को बदमाशों ने दिन निकलते ही गोली मार दी। गोली लगते ही संजय खोखर की मौके पर ही मौत हो गयी।बताते चलें कि संजय खोखर अपने घर से सुबह वाकिंग पर निकले थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।

बदमाश गोली मारकर मौके से फरार होने में सफल रहे। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी व पुलिस टीम। आगे की कार्यवाही जारी है

विधेयक के ड्राफ्ट को दी गई मंजूरी

लखनऊ। विधानसभा के आगामी सत्र में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली से संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने  कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इस विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी। इससे पहले प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था।                       


प्रयागराजः मैदान में हुआ युवक का मर्डर

संगम नगरी मे बड़ा अपराध का ग्राफ नए कप्तान भी लगाम लगाने में असफल


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। युवक का संगम नगरी मे बड़ा अपराध का ग्राफ नए कप्तान भी लगाम लगाने में असफल। रामबाग सेवा समिति मैदान में हुआ युवक का मर्डर। मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है निवासी तंबाकू वाली गली कीडगंज का रहने वाला है, हत्या का कारण स्पष्ट नही। प्रयागराज पुलिस मौके पर पहुच के शव को कब्जे में लिया मामले की जांच की जा रही है।           


शायर राहत इंदौरी भी कोरोना संक्रमित

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हुए कोरोना संक्रमित,ट्वीट कर दी जानकारी


इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार को उन्होंने खुद इस जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने कहा कि Covid-19 के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।


उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी। गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं। राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।         


बरेली में संक्रमितों की संख्या-101

बरेली। बरेली जनपद में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा जनपद में 101 पर जा पहुंचा। इनमें से एक मरीज की एंटीजेन की रिपोर्ट आने के बाद ही हो गई। वहीं सोमवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक कुमार ने बताया कि कैंट के ठिरिया निजावत खां के 40 वर्षीय युवक की सोमवार को मौत हो गई। वह कई दिन से बीमार चल रहा था। परिजनों ने उसे चिकित्सक को दिखाया और फिर एंटीजेन से उसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन उसे तुरंत कोविड-19 अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वहीं प्रेमनगर इलाके के 74 वर्षीय संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। तबियत खराब होने पर परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए थे। बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था और सोमवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जनपद में सोमवार को 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सेंट्रल जेल के 39 तो सेना के छह जवान भी शामिल हैं। इनके अलावा सीएमओ कार्यालय, सीबीगंज सीएचसी समेत एक चिकित्सक को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।         


छात्रा की मौत पर मायावती ने उठाऐं सवाल

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुलंदशहर में छात्रा की मौत पर राज्य में कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठाए हैं और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


बसपा अध्यक्ष ने आज किए ट्वीट में कहा कि बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति दुखद,अति शर्मनाक और अति निंदनीय है। उन्होंने कहा बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। बसपा की यह पुरजोर मांग है।

जम्मू-कश्मीर के जिलों में 4जीं की सेवा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में 15 अगस्त के बाद ट्रायल के तौर पर 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार के सबसे बड़े विधि अधिकारी एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ को बताया कि विशेष समिति ने गत 10 अगस्त को आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता भी जतायी। वेणुगोपाल ने कहा कि समिति ने भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ ही इलाके में सख्त निगरानी के साथ हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा बहाल की जा सकती है। लेकिन ये इलाके आतंकवादी गतिविधियों की दृष्टि से कम प्रभावित होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समिति के इस सुझाव के मद्देनजर जम्मू संभाग के एक और कश्मीर संभाग के एक जिले में ट्रायल के तौर पर 15 अगस्त के बाद 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जायेगी। उसके उपरांत दो माह बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी।


एटर्नी जनरल ने कहा कि विशेष समिति का भी यही मानना है कि जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के अनुकूल माहौल अब भी नहीं है। खंडपीठ गैर सरकारी संगठन फाउण्डेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई के बाद याचिका आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी थी। याचिका में कहा गया है कि 11 मई को कोर्ट ने इंटरनेट बहाली पर फैसला लेने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जबकि सरकार ने बताया कि समिति गठित की जा चुकी है।         


राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ही देश में ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं। चेन्निथला ने राहुल गांधी को एक पत्र लिख कर पार्टी का फिर से अध्यक्ष बनने की अपील की है।           


शाहजहांपुर में मृतकों की संख्या-19

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जहां लगातार संख्या बढ़ रही है, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार रात मेडिकल काॅलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। शहर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी 70 वर्षीय फर्नीचर व्यापारी को घर वालों ने सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से रविवार को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर उन्हें कोविड 19 में पहुंचा दिया गया था। रात करीब एक बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मंगलवार को सिंधौली में तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज और मिले। कोरोना संक्रमित फर्नीचर व्यापारी की मौत की पुष्टि करते हुए सीएमएस डाॅ. एयूपी सिंह ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा।           


उत्तराखंडः 12-13 अगस्त को बारिश का अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 12 व 13 अगस्त को राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।


मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अलर्ट के मुताबिक 10 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून ,पौड़ी , हरिद्वार , बागेश्वर चंपावत , नैनीताल ,पिथौरागढ़ टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश स्थानों में अल्मोड़ा ,उधम सिंह नगर ,चमोली जनपद के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। आगामी 11 अगस्त को उत्तराखंड के नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर , रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी ,देहरादून , पिथौरागढ़ जनपदों के साथ ही कुमाऊ तथा गढ़वाल के अनेक क्षेत्रों में हल्की तथा मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 12 व 13 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम वर्षा की संभावन जताई है। जबकि 12 व 13 अगस्त को ही उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है जिसमें राज्य में कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आगामी 14 अगस्त को उत्तराखंड के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।             


केरल में बारिश थमने से मिली राहत

तिरुवनंतपुरम। बारिश से बेहाल मध्य केरलवासियों को सोमवार को बारिश कम होने से थोड़ी राहत मिली जब निचली इलाकों में जलस्तर में कमी आनी शुरू हुई, वहीं इडुक्की के पेट्टीमुडी में भूस्खलन के कारण मरने वालों का आंकड़ा छह और शव बरामद होने के बाद बढ़कर 49 पहुंच गया। लापता लोगों की तलाश के लिये राहत अभियान अब भी जारी है। राज्य के 14 जिलों में बारिश के लिये कोई रेड अलर्ट नहीं है और बारिश की तीव्रता में कमी आने से प्रभावित इलाकों में लोगों ने जीवन को एक बार फिर पटरी पर लाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। बाढ़ प्रभावित सैकड़ों लोग हालांकि अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं खासकर अलपुझा, कोट्टायम, पथनमथिट्टा और एर्नाकुलम जिलों में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जिसके बाद अधिकारियों ने आठ जिलों- अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, वायनाड, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड- में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बीते कुछ दिनों से भारी बारिश झेल रहे पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की है और इलाके में रहने वाले लोगों और सरकारी प्राधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है। इडुक्की जिले के राजामाला के निकट पेट्टीमुडी में चार दिन पहले हुए भू-स्खलन के बाद राहत कार्य अब भी जारी है और इस अभियान में लगी विभिन्न एजेंसियों ने सोमवार को यहां मलबे से छह और शव निकाले जिसके बार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के साथ ही विभिन्न संगठनों से जुड़े स्वयंसेवक लापता लोगों की तलाश के काम में जुटे रहेंगे। इन लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। इस बीच इडुक्की जिले के मुल्लपेरियार बांध में सोमवार शाम जलस्तर 136.55 फीट पहुंच गया। इडुक्की के जिलाधिकारी ने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के थेनी के जिलाधिकारी से बांध से पानी छोड़े जाने के संदर्भ में चर्चा की। इस बीच पानी के खतरे के निशान के पास पहुंचने के बाद रविवार शाम खोले गए पम्बा बांध के छह द्वार सोमवार को बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि पम्बा नदी पर पानी का स्तर 30 से 40 सेंटीमीटर बढ़ा लेकिन नदी के बांध कहीं से नहीं टूटे। उन्होंने बताया कि बांध में पानी का स्तर 982.8 मीटर पर आने पर द्वार बंद कर दिए गए। बांध की क्षमता 986.332 मीटर पानी संग्रह करने की है। बांध की अधिकतम जल क्षमता 986.332 मीटर है। सोमवार सुबह से बारिश में कमी के बावजूद केरल के कोट्टायम और अलपुझा के निचले इलाकों में रहने वालों को बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। कोट्टायम जिले में बारिश संबंधी घटनाओं में सोमवार को दो लोगों की मौत की खबर है।         


पायलट की कांग्रेस में हुई घर वापसी

कविता गर्ग


नई दिल्ली। राजस्थान में राजनीतिक संकट का लगभग नाटकीय अंत हो गया है। सचिन पायलट जो जो बागी हो गए थे और अपने समर्थक विधायकों के साथ अशोक गहलोत के खिलाफ खड़े हो गए थे। लेकिन सोमवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट वापस नरम पड़ गए हैं। सोमवार को सचिन पायलट ने राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद कांग्रेस ने पायलट के साथ समझौते की पुष्ट‍ि की। सचिन पायलट की ओर से पार्टी को धन्यवाद भी बोला गया है।


कांग्रेस ने पायलट को आश्वासन द‍िया है कि उनकी सारी श‍िकायतों पर गौर क‍िया जाएगा और सम्मानजनक तरीके से उनकी घर वापसी कराई जाएगी। कांग्रेस ने पायलट की श‍िकायतें सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है। इधर देर रात कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया है।


सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं। इन्होंने हमारी शिकायतों पर ध्यान दिया। मैं अपने विश्वास को लेकर दृढ़ हूं। मैं एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा, ताकि राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके। बताते चले कि राजस्‍थान के निलंबित कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सोमवार शाम अशोक गहलोत के साथ मीटिंग के बाद ऐलान किया कि वे सीएम के साथ हैं।


गौरतलब है कि शर्मा को सामने आए एक ऑडियो टेप में गहलोत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर साजिश रचने की कोशिश करते सुना गया था। बागी विधायक, जिनके ठिकाने के बारे में अभी पक्‍की जानकारी नहीं है, सचिन पायलट और उनके वफादार विधायकों के साथ मामला सुलझाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयासों के बीच आज जयपुर पहुंचे। पायलट की अगुवाई में इन विधायकों ने बागी तेवर अख्तियार किए थे।


वायरल सर्कुलर का रेलवे ने खंडन किया


30 सितंबर तक नहीं चलेंगी रेगुलर ट्रेनें? जानिए क्या है इस वायरल सर्कुलर का सच…




नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे का एक फर्जी सर्कुलर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल सर्कुलर में यह कहा गया है कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उप-नगरीय ट्रेन सेवाएं 30 सितंबर तक स्थगित रहेंगी। लेकिन रेलवे ने इस वायरल सर्कुलर की बातों को खारिज कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों को फिर से शुरू करने या स्थगित करने से संबंधित कोई भी नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। वायरल मैसेज की बतों का खंडन करते हुए रेलवे ने कहा है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबर चल रही है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने भी इस संबंध एक स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हमने पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों को स्थगित करने को लेकर 11 मई 2020 को ही एक पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगले आदेश तक ये ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगी। मुंबई में, सीमित संख्या में लोकल ट्रेनें जो आवश्यक सेवा कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही हैं, वे भी चलती रहेंगी।



31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच देश में सामान्य जीवन पटरी पर लौटाने के लिए अनलॉक तीन की शुरुआत हो गई है। इस कड़ी में जिम भी खोल दिए गए हैं और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल (Schools) कब से खोले जाएंगे। खासतौर पर ये देखते हुए कि श्रीलंका समेत कई यूरोपीय देशों में स्कूलों को पूरी तरह से खोला जा चुका है। भारत में ये कदम कब उठाया जाएगा, इसे लेकर भी अब सरकार के सूत्रों से अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, भारत में 16 मार्च से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने पहले 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही थी, लेकिन अनलॉक तीन जारी करते वक्त साफ कर दिया गया कि स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। अब सरकार के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि देश में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर कोई समयसीमा अभी निर्धारित नहीं की गई है। इतना ही नहीं, सरकार के सूत्रों के अनुसार, अभी तक सिर्फ चंडीगढ़ ने ही स्कूल दोबारा खोलने की इच्छा जाहिर की है। मगर स्कूल खोलने को लेकर कोई भी फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले समय में देश में कोरोना वायरस को लेकर क्या स्थिति रहती है।


बता दें कि भले ही स्कूल खोले जाने को लेकर सिर्फ चंडीगढ़ ने इच्छा जाहिर की है, लेकिन कई राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारी जारी हैं। इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्कूल खोले जाने को लेकर पेरेंट्स के फीडबैक लेने को कहा था। इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक संसदीय पैनल को बताया कि आनलाइन क्लास सिर्फ कक्षा तीन से उपर के बच्चों के लिए है। बता दें कि सरकार ने जुलाई के पहले हफ्ते में नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के बच्चों का सिलेबस 30 प्रतिशत तक कम कर दिया था।


54 लाख पेंशनर्स अकाउंट को मिलेगा लाभ

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। यह खास तौर से पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है। SBI ने कहा है कि इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। इससे 54 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। SBI पेंशन पेमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक सीनियर सिटीजन्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराता है। बैंक के पास केंद्र सरकार की एजेंसियों जैसे रेलवे डिफेंस, डाक (Postal), टेलीकॉम और सिविल डिपार्टमेंट से करार हैं। कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों की पेंशन भी इस बैंक से प्रोसेस होती है।


कैसे करें रजिस्टर– सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर विजिट करना होगा। सबसे पहले आपको 5 कैरेक्टर की यूजर आईडी बनानी होगी। उसके बाद अब अपना पेंशऩ अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) दर्ज करना होगा।


पेंशन का पेमेंट करने वाले बैंक का ब्रांच कोड डालें। जो आपने ब्रांच में रजिस्टर्ड मेल आई डी दी, उसे दर्ज करें। अब नया पासवर्ड डालकर इसे सेव करके रख लें। इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे। जानिए किस तरह की मिलेगी सर्विस- कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड करना, पेंशन स्लिप/फॉर्म 16, पेंशन प्रोफाइल की जानकारी, लाइफ सार्टिफिकेट स्टेटस, ट्रांजेक्शऩ डिटेल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।


वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति, हालत गंभीर

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी की गई है और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रूटीन चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रणव दा ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि, अस्पताल में जांच के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें।


उधर, सेना अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है। फिलहाल उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जहां उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है। हम उन्हें जल्द स्वस्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी  साल 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे हैं। वह दिल्ली के राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर रह रहे हैं।             


अमेरिकी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के इरादे से एक शख्स ने व्हाइट हाउस के बाहर भीषण गोलीबारी कर दी। जिसके बाद राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद एक बयान देकर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: किसी शख्स को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही अमेरिका में अफरा तफरी मच गई। लोग राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस वार्ता की और मौजूद पत्रकारों को जानकारी दी कि वह सुरक्षित हैं।


ट्रंप ने बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर काफी गोलीबारी हो रही थी। सबकुछ अच्छी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है। मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरी जानकारी के मुताबिक किसी को अस्पताल ले जाया गया है। मुझे लगता है कि गोलीबारी करनेवाले शख्स को सीक्रेट सर्विस द्वारा गोली मार दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 12, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-363 (साल-01)
2. बुधवार, अगस्त 12, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- कृष्ण जन्माष्टमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 27+ डी.सै.,अधिकतम-40+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                               


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...