मंगलवार, 11 अगस्त 2020

एसडीएम के आदेश के बाद अवैध कब्जा

लोनी में परिवार की भूमि पर जबरन कब्जा कर रही दबंग महिला
दूसरे पक्ष की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने रुकवाया था काम


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसडीएम कोर्ट से मौके पर यथास्थिति के आदेश के बाद भी दबंग महिला पैतृक संपत्ति पर जबरन अवैध निर्माण करा रही है। जबकि उसके परिवार के अन्य लोग जो संपत्ति में साझेदार हैं उन्होंने बंटवारे को लेकर एसडीएम के यहां वाद दायर किया हुआ है जिस पर एसडीएम कोर्ट ने यथास्थिति के आदेश दिए हुए हैं।
लोनी जगमाल की समाधि के पास ग्रीन वैली फार्म हाउस के नाम से अखिल गुप्ता एवं उसके बड़े भाइयों की खानदानी भूमि है। जिस पर उनके परिवार की एक महिला उमा गुप्ता जबरन अवैध निर्माण करा रही है। अखिल गुप्ता का कहना है उन्होंने लोनी थाने में एसडीएम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की प्रतिलिपि जमा कराई हुई है। जबकि सोमवार को लोनी तिराहा चौकी प्रभारी को भी मामले की फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया था लेकिन मंगलवार को दबंग महिला ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। जिससे प्रतीत होता है की महिला को पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...