मंगलवार, 11 अगस्त 2020

11वीं के पंजीकरण में स्वयं आएगा विवरण

यूपी बोर्ड: अब नहीं होगी नाम संबंधी त्रुटि


11वीं के अग्रिम पंजीकरण में स्वयं आ जाएगा 10वीं का ब्योरा


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में नाम और माता-पिता के नाम में अब कोई अंतर नहीं होगा। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के 11वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए सिर्फ 10वीं का रोल नंबर ऑनलाइन फॉर्म में भरना होगा। इससे उनका पूरी कुंडली जैसे नाम, माता-पिता का नाम (हिन्दी व अंग्रेजी) आदि अपने आप आ जाएगा। बाद में प्रधानाचार्यों को छात्रों द्वारा सिर्फ 11वीं में लिए गए विषय और फीस आदि का ब्योरा अलग से भरना होगा। हालांकि दूसरे बोर्ड सीबीएसई या सीआईएससीई से आकर यूपी बोर्ड के स्कूलों में 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का फॉर्म प्रधानाचार्यों को नये सिरे से भरना होगा क्योंकि उनका डाटा बैंक बोर्ड के पास नहीं है।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस साल से 11वीं का रजिस्ट्रेशन 10वीं के रोल नंबर से करने का अनूठा प्रयोग शुरू किया है। इसका फायदा यह होगा कि हाईस्कूल की सूचनाएं 11वीं के अग्रिम पंजीकरण में ऑटोमेटिक आ जाएंगी। इससे छात्रों को 10वीं और 12वीं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में अपने अथवा अपने माता-पिता के नाम में गड़बड़ी के संशोधन के लिए भटकना नहीं होगा। नये सिरे से फॉर्म भरने के कारण टाइपिंग में बड़ी गलतियां होती है।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...