शुक्रवार, 12 मार्च 2021
अमेरिका में 1 मई से सभी व्यस्कों को लगेगी वैक्सीन
बीजेपी से राजनीतिक गठबंधन वैचारिक नहीं: सीएम
चैन्नई। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में पहला सेशन ही राजनीति और चुनावों की चर्चा के साथ शुरू हुआ। इसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी मौजूद थे। उन्होंने द स्टेट ऑफ द स्टेट: चीफ मिनिस्ट्रियल विजन, तमिलनाडु इन नेक्स्ट फाइव ईयर्स में अपने राज्या की वर्तमान स्थिति बताई। होने वाले चुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा। जयललिता के निधन के बाद आपने एआईडीएमके पार्टी को कैसे संभाला। ऐसा लग रहा था कि पार्टी टूट जाएगी। उसके पीछे क्या मैजिक फॉर्मूला था। इस पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, कि अम्मा की सरकार का गर्वनेंस पूरे राज्य के लोगों के लिए था। उनके लिए अम्मा ने बहुत काम किया था। इसलिए मुझे उनका और भगवान का आशीष मिला, लोगों का प्यार मिला। अगले चुनावों में पार्टी क्या वापस आएगी ? क्या आप वापस जीतेंगे ? क्या आप चुनाव में फिर से पुराना प्रदर्शन कर पाएंगे ? इस पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा, कि सरकार ने पानी का प्रबंधन बेहतरीन तरीके से किया है।एंटी-इनकंबेसी लागू नहीं है। मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग हजारों की संख्या में जुटते हैं। वो मुस्कुराते हैं, ये बताता है कि वो लोग बेहद खुश हैं। लोगों को बेहतरीन ढांचागत विकास चाहिए। पीने के लिए पानी और नौकरी चाहिए। हमारी सरकार उन्हें ये सब दे रही है। तमिलनाडु में हायर एजुकेशन का सबसे उच्च स्तर है।
प्रयागराज: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
बुजुर्गों का निशुल्क इलाज, व्यवस्था की जाएंगी
दिव्यांगजनों को उपकरणों का किया गया वितरण
उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र को मनोनीत किया
हरियाणा: सीएम खट्टर ने पेश किया 'डिजिटल बजट'
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2021-22 का डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने गणेश वंदना से बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया। उन्होंने सबसे पहले दांडी मार्च की बात की। सीएम ने कहा, कि कोविड की चुनौतियों के बीच वर्ष 2021 22 का बजट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम कोरोना से लड़ पाए हैं। उन्होंने कहा, कि हरियाणा में कोरोना राहत कोष का गठन किया गया है। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने 30 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज लिया। हम 40661 करोड़ रुपये तक कर्ज ले सकते थे। हरियाणा सरकार ने 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। नई रणनीति के तहत विकास होगा। बीते वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है। फ्रेमवर्क रिजर्व फंड बनेगा। इससे पहले उन्होंने बजट की कापी साइन की और मुस्कुराते हुए कहा कि सब अच्छा होगा। खट्टर सरकार की अब तक की बजट।बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब 2500 रुपए मिलेगी पेंशन- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान। प्रदूषण मुक्त खेती की प्राथमिकता है। तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी। 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। नव वर्ष में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू होगा। एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने को कदम उठाए जाएंगे। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।- मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि उम्मीद है। तब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला कोई परिवार नहीं बचेगा। सरकार एससी वर्ग को कानूनी मामलों की पैरवी के लिए राशि दोगुनी कर दी गई है। अब सरकार इसके लिए 22 हजार रुपये देगी। नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी। 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे। दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। हरियाणा में सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू होगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 100 क्यूसेक की क्षमता से मेवात फीडर नहर का निर्माण किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य के लिए हर खेत स्वस्थ खेत विशेष अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे। हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। कैथल जिले के कस्बे राजौंद ओर हिसार के सिसाय में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार होगा। हर जिला अस्पताल में आईसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे।
यूपी: पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर लग सकती हैं रोक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही आवंटन की कार्रवाई को भी रोक दिया गया है। कोर्ट ने 15 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है और अब मामले की अगली सुनवाई 15 को ही होगी। इस संबंध में सरकार सोमवार को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी। गौरतलब है, कि अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी।
अजय की याचिका में आरक्षण की नियमावली पर सवाल उठाया गया है। गौरतलब है, कि 11 फरवरी को सरकार की ओर से आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी किया गया था, जिसको चुनौती दी गई है। साथ ही आरक्षण 2015 में हुए चुनावों के आधार पर करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है, कि मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ ने की।
गाज़ियाबाद: हॉस्टल में मिले कोरोना के 14 नए मरीज
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र परिसर एवं हास्टल में बृहस्पतिवार को 14 नए संक्रमित मिलने पर फिलहाल 24 मार्च तक के लिए हास्टल और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें 25 संक्रमित समेत 64 छात्र रह रहे हैं। एक संक्रमित को हालत खराब होने पर कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिसर में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को 120 और बुधवार को लिए गए 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने करीब 165 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 365 की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी का पूरा परिसर 24 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में आठ मार्च के बाद से रोज संक्रमित मिल रहे हैं।
किसानों के गेहूं का एमएसपी मिलना चाहिए, मांग की
हापुड़: चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को किया अरेस्ट
बरेली: 6 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लगवाई वैक्सीन
धार्मिक प्रकृति की 'संरचना' के निर्माण पर रोक लगाईं
पीएम मोदी ने की ‘अमृत महोत्सव’ की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास गौरवशाली विरासत और गर्व करने वाले अतीत का विशाल भंडार है और साथ ही आज़ाद भारत की गौरवान्वित करने वाली प्रगति भी है। स्वाभिमान और बलिदान की परम्परा से अगली पीढ़ी को भी अवगत करना है क्योंकि राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों से जुड़ा रहता है। इस मौक़े पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई के नायकों पंडित नेहरु, सरदार पटेल आदि के साथ ही साथ कई अन्य का स्मरण किया।
44,731 प्रति हुआ सोना, चांदी 67,177 किलोग्राम हुई
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड के भाव में 0.3% की कमी आई। राजधानी दिल्ली में सोने का नया भाव अब 44,731 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.2% की गिरावट के साथ 1,718 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
चांदी की कीमतों में भी आज कमी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 0.5% गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज चांदी की कीमतें 26.11 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थीं।
बापू-स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि: मोदी
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। वह आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे और साबरमती आश्रम में उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी करेंगे।
भारत: 24 घंटे में दोगुनी रफ्तार से बढ़े सक्रिय मामले
कोरोना की बिक रही नकली वैक्सीन, जताई चिंता
मिखाइज ने बताया कि देश में कोविड-19 के टीके बिक्री के लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि लोगों को यहां पर नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं।
वसूली करने वालीं चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित
'राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही सरकार
मुंबई: अभिनेता मनोज को हुआ कोरोना, पॉजिटिव
फरमान: आस्था के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी
यूके: सीएम का होगा मंत्रिमंडल का गठन, समारोह
बता दें कि इस हफ्ते सियासी गरमा गरम के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बुधवार को पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
20 भारतीय मछुआरे किए अरेस्ट, 4 नौका जब्त की
अवैध कोयला खनन मामला, रिश्तेदार को भेजा समन
लव मैरिज से नाराज भाईं ने जीजा की हत्या की
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कटी हुई गर्दन लेकर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी जब उसकी बहन को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार सुबह अचानक एक शख्स बोरी में एक कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंच गया। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया, कि उसने बृजेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी है। गर्दन वह लेकर आ गया है, जबकि धड़ एक खेत में पड़ा है। पुलिस जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वहां एक युवक का धड़ पड़ा था जिसके हाथ भी कटे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज शुक्ला है। उसकी पिछले कई साल से बृजेश बर्मन नाम के युवक से दोस्ती थी। कुछ महीने पहले बृजेश ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से ही धीरज नाराज था और मौके की फिराक में था ताकि बृजेश से बदला ले सके। गुरुवार को मौका पाते ही धीरज ने बृजेश की हत्या कर दी।
इस घटना का दुःखद पहलू यह है कि जब बृजेश की पत्नी और आरोपी धीरज की बहन पूजा को जैसे ही मालूम हुआ कि उसके भाई ने पति की हत्या कर दी है, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीएसपी रवि चौहान के मुताबिक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है।
अधिकारी ने विधानसभा से नामांकन दाखिल किया
अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी। बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।
विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां समारोह संपन्न हुआ
पंजाब: पॉजिटिव हुए वित्तमंत्री, क्वारंटाइन रहेंगे
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी ख़ुद मनप्रीत बादल की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर शेयर की गई है। मनप्रीत बादल ने लिखा, कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आने वाले दिनों में वह क्वारंटाइन में रहेंगे।
मनप्रीत बादल ने बताया कि उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले भी कोरोना टैस्ट करवाया था, जो की नेगेटिव आया था। इसके बाद बजट सत्र ख़त्म होने बाद में भी उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।मनप्रीत बादल ने उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आगाह करते उन्हें कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा है जिससे उनको और उनके परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।
दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती, दिया जन्म
इंदौर। मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दे दिया। मामला छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाने का है।
थाने पहुंची युवती ने बताया कि गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। इस दौराप वह जब गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शादी करने को कहा, मगर उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। वह आपबीती बता रही थी कि इतने में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह देख थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शीतल वाघमेरे ने उसे संभाला और डिलीवरी कराई। युवती और उसकी नवजात बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। फिर भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश के 6 राज्यों में बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमण
नई दिल्ली। पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले आने से फिर से खतरा बढ़ गया है और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन 6 राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले आए। वर्ष 2021 में एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले महाराष्ट्र से है। यह देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत है। इसके बाद केरल में 2,475 और पंजाब में 1,393 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई। उधर, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण लॉकडाऊन लगाया गया है। शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन रहेगा। कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी पर चिंता प्रकट करते हुए वीरवार को केंद्र ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया। दिल्ली और आसपास के इलाके के लिए आगाह करते हुए पॉल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़ रही है और यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद का भी है। इसी बीच, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 120 और बढ़कर 2,000 के पार पहुंच गए।
यूपी: सीएम योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
मुख्यमंत्री हर फरियादी के पास गए और उनकी समस्या सुनी। फरियादियों ने अपनी समस्या का जो पत्र उन्हें दिया मुख्यमंत्री उसे तत्काल अधिकारियों को यह कहकर देते गए कि समस्या समाधान में किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
केदारनाथ में मनाया गया 'महाशिवरात्रि' का पर्व
राहुल सिंह दरम्वाल
देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के धाम से सुंदर तस्वीरें सामने आई है। क्या धाम में भी शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, केदारनाथ धाम के कपाट बंद है लेकिन उसके बावजूद भी शिव की आराधना और बाबा पर भक्तों की अटूट श्रद्धा पर बाबा केदार के धाम पर भी शिवरात्रि का पर्व मनाया गया।केदानाथ धाम में रह रहे साधु-संतों ने मंदिर के आगे बर्फ से एक विशाल शिवलिंग की स्थापना की और अनेक प्रकार के तिलकों से लिंग को सजाया गया। जिसके बाद साधु-संतों और अन्य मजदूरों ने लिंग की आरती उतारक पूजा-अर्चना की। दरअसल, शीतकाल में इन दिनों केदारनाथ के कपाट बंद हैं। शिवरात्रि के दिन आज ही केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। इधर, बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली जा रही थी तो वहीं केदारनाथ में रहे साधु-संतों ने बर्फ से विशाल शिव लिंग की स्थापना की और शिवरात्रि पर बाबा केदार की पूजा की। पहली बार धाम में शिवरात्रि का पर्व इस तरह से मनाया गया है। कुछ दिन पहले ही धाम में तीन फीट तक बर्फ गिरी थी। बाबा के भक्तों ने भारी ठंड के बीच बर्फ से एक विशाल शिव लिंग बना दिया।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-208 (साल-02)
2. शनिवार, मार्च 14, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत
4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:33।
5. न्यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :- +919350302745 (सर्वाधिकार सुरक्षित)
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी सुनील श्रीवास्तव क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...