बुधवार, 1 जनवरी 2020

इसी माह बुलाया विधानसभा विशेष-सत्र

शिमला। हिमाचल प्रदेश तेरहवीं विधानसभा (Himachal Pradesh 13th vidhansabha) का विशेष सत्र मंगलवार सात जनवरी सुबह 11 बजे बुलाया गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विशेष सत्र को बुलाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि इस सत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक (Scheduled Castes, Scheduled Tribes Amendment Bill) की पुष्टि की जानी है। ये 126वां संशोधन विधेयक-2019 हाल ही में लोकसभा में मंजूर हुआ है। जिसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को दिए गए आरक्षण को 10 साल बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।


चूंकि, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऐंग्लो-इंडियन समुदाय को पिछले 70 वर्ष से मिल रहा आरक्षण 25 जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है,इसलिए इसे सभी राज्य विधानसभाओं से पुष्ट करवाया जाना है। इसलिए ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।


आमित शाह ने चुनाव की तैयारी की शुरू

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल का समय बचा है, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। चुनावी रणनीति बनाने में कहीं कोई चूक न रहे और इस मामले में भाषा आड़े न आए, इसके लिए भाजपा अध्यक्ष बांग्ला भाषा सीख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक शिक्षक रखा लिया है। कोशिश यह है कि भाजपा अध्यक्ष कम से कम इस भाषा को समझने लगें और पश्चिम बंगाल की सभाओं में अपने भाषणों की शुरुआत बांग्ला में करें, जिससे भाषण प्रभावी लगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'मां, माटी और मानुष' का नारा बुलंद करती रहती हैं, और अभी हाल के दिनों में उन्होंने बंगाली अस्मिता को खूब हवा देने की कोशिश की है। अपनी सभाओं में ममता भाजपा अध्यक्ष को बाहरी कह कर संबोधित करती हैं। अमित शाह को चुनावी रणनीति का माहिर माना जाता है और हर चुनाव के लिए शाह अलग-अलग रणनीति बनाते हैं। लेकिन पहले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में चूकने और झारखंड में हारने के बाद अब अमित शाह बंगाल में चुनावी कमान अपने हाथ में रखना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कायकर्ताओं से संवाद और समन्वय। लिहाजा भाषा कहीं इस रणनीति में आड़े न आए, इसके लिए शाह बांग्ला सीख रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक बड़े नेता के मुताबिक, इसमें कुछ भी नया नहीं है। नेता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बांग्ला और तमिल सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों में बोली जाने वाली चार भाषाएं सीख रहे हैं। गौरतलब है कि कई लोग आश्चर्य करते हैं कि वर्षो गुजरात में बिताने के बावजूद अमित शाह कैसे अच्छी हिंदी बोल लेते हैं। इस पर सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान और कोर्ट द्वारा गुजरात में प्रवेश पर दो साल का प्रतिबंध लगाए जाने के दौरान अमित शाह ने हिंदी पर पकड़ बनाई थी।भाजपा अध्यक्ष बनने से पहले उन्होंने देश भर का दौरा किया और वह प्रमुख तीर्थस्थानों पर गए। इससे उन्हें देश के तमाम हिस्सों के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक पहलुओं को समझने में मदद मिली। बताया जाता है कि अमित शाह के इसी रिसर्च का परिणाम था कि वह गुजरात से निकलकर उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में चुनावी अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बहुभाषी होने के साथ ही अमित शाह ने शास्त्रीय संगीत की भी शिक्षा ली है। खुद को रिलैक्स करने के लिए शाह शास्त्रीय संगीत और योग का सहारा लेते हैं।


जगह-जगह कार्यक्रम से किया जागरण

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को नगर के सिपाह तिराहा, विशेषरपुर चौराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय गेट, पालिटेक्निक चौराहा, पार्क सहित अन्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के सेवन के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से दोहरा का विनिर्माण, भण्डारण, बिक्री व खाने से होने वाली हानियों को बताते हुये उसे रोकने के लिये समझाया गया।
 जिला अभिहित अधिकारी वीपी मिश्र के निर्देश पर निकली टीम में नेतृत्वकर्ता मुख्य खाद्य निरीक्षक अनिल राय के अलावा खाद्य निरीक्षक डा. तुलिका शर्मा, राजेन्द्र कुमार, संतोष दुबे, अमरदेव कुशवाहा, रघुनाथ पटेल, राजेश मौर्य, सूर्यमणि सहित तमाम विभागीय लोग शामिल रहे।


गोरखनाथ मंदिर में कथा-भंडारे का आयोजन

आकांशु उपाध्याय 
गाजियाबाद। बेहटा नहर स्थित गुरू गोरखनाथ मंदिर पर ट्रस्ट के द्वारा एक विशाल भंडारे एवं एक दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। नव वर्ष के उपलक्ष में किए गए इस कार्यक्रम में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष। भाजपा महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष आदि पद अधिकारियों के द्वारा हवन में आहुति प्रदान की गई एवं भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे और भंडारे के प्रसाद का सभी ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के आयोजक एवं मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक भगत जी के द्वारा बताया गया कि गुरु गोरखनाथ जी की इच्छा से यह धर्म संबंधित कार्य समय-समय पर होते रहते हैं और सभी लोगों का इसमें हमेशा सहयोग बना रहता है। उसके लिए मैं सदैव सबका आभारी रहूंगा और सदैव सभी साथी-सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं।


कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरित किए

बुलन्दशहर। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहाँ के परिवारों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने आश्रम में निवास करने वाले परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिए इस मौके पर विरखेड़ा निवासी गंधर्व शर्मा, ने कुष्ठ आश्रम में देसी घी दान दिया इस अवसर पर एडीएम मनोज कुमार सिंघल,एडीएम रविन्द्र कुमार,तहसीलदार सदर नीरज कुमार, उपस्थित रहे।


घोटाले के बाद सरकार रखेगी एहतियात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए होमगार्ड घोटाले के बाद इस मामले में सरकार अब काफी एहतियात बरत रही है। वीआईपी के यहां तैनात होमगाडरें के दैनिक भत्ते में अब किसी प्रकार की मनमानी नहीं हो सकेगी, क्योंकि उन्हें किए जाने वाले भुगतान का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। प्रमुख सचिव (होमगार्ड) अनिल कुमार ने बताया, “राजभवन व मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा अन्य विशिष्ट जगह तैनात होमगार्डो का पूरा लेखा-जोखा रखा जाएगा। इसकी जानकारी होमगार्ड विभाग को भी होनी चाहिए। यह निर्देश समस्त विभागों के सचिवों व मंत्रियों के अलावा डीजी (होमगार्ड) को भेज दिया गया है।” दरअसल, पिछले दिनों होमगार्ड ड्यूटी भत्ता घोटाला उजागर होने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, आला अफसरों और अन्य वीआईपी के यहां तैनात होमगार्डो के भत्ते में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था। अब इनके भत्ते का भुगतान होमगार्ड विभाग करेगा। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विभाग के मंत्री, पूर्व मंत्री, पीजीआई समेत अन्य संस्थाओं में तैनात होमगार्डो का भुगतान होमगार्ड विभाग की जगह कार्यदायी संस्था करेगी। माना जा रहा है ऐसी नई व्यवस्था लागू होने से भ्रष्टाचार रुकेगा और होमगाडरें को भी आसानी रहेगी।


गार्ड ऑफ आनर, नही आने देगें आचं

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28 वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। जनरल एम एम नरवणे को इसके बाद सेना गार्ड ऑफ आनर देगी। बीते मंगलवार को पद संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का पैंतरा ज्यादा दिन नहीं चलेगा।युद्ध स्मारक पहुंचे मनोज मुकुंद नरवणे  ने कहा कि- मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें। तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।  उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।


तालिबान हमले मे मारे गए 8 सैनिक

काबुल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में तालिबान के हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बल्ख हाईवे पुलिस कमांडर फवाद सालेह ने कहा कि हमला मंगलवार रात बल्ख प्रांत के आलम खील गांव स्थित एक हाईवे पुलिस चौकी पर हुआ। सालेह ने कहा कि हमले के वक्त चौकी पर कुल 14 सैनिक थे, जिनमें से केवल छह सैनिकों की जान बच पाई। यह चौकी बल्ख-जॉज्जन राजमार्ग पर स्थित है। एक सूत्र ने टोलो न्यूज को बताया कि तालिबान ने एक घुसपैठिए की मदद से हमले को अंजाम दिया। तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तखार प्रांत में मंगलवार रात तालिबान के एक हमले में दो एएनए सैनिक मारे गए। यह घटना देर रात दरकाद जिले में हुई, जब तालिबान के एक समूह ने संयुक्त बलों की चौकी पर हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए।


स्पा सेंटर में छापामारी,25 युवती 10 युवक

गौतम बुध नगर। नोएडा पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने इलाके के कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को अश्लील अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसे कई दिनों से खबर मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों के बाद छापा मारा गया। छापेमारी के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है। जहां इलाके में कई स्पा सेंटर खुले हुए थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 25 लड़कियों और 10 लड़कों को गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस के एसएसपी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 15 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने 14 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।


ट्रिपल मर्डर केस में चौथी लाशः सस्पेंस

शामली में ट्रिपल मर्डर में अब चौथी लाश मिली, एक ही परिवार में चार लाशें मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई
शामली। साल के आखिरी दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या से शामली जनपद में हड़कंप मच गया। तीनों की हत्या धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई. इतना ही नहीं 10 साल का बेटा गायब मिला। पुलिस ने बुधवार को अगवा बेटे के अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीने के कार से बेटे को अगवा कर ले गए थे हत्यारे।


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं इलाके के लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। मंगलवार को पाठक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।


बेटे को अगवा कर की हत्या


जिसके बाद पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी। इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।


खुलासे में लगी कई टीमें


अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक एको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई। पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है। पहली नजर में मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


पुलिस ने युवक को चिट्टा संग किया गिरफ्तार

सोलन। जिला पुलिस ने एक युवक से 3.83 ग्राम चिट्टा (Chitta)बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस सदर थाना सोलन के तहत राजगढ़ रोड पर कॉलेज के समीप एक मकान की धरातल मंजिल के कमरे में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा।


जहां पर जिला कुल्लू के निरमंड निवासी 28 वर्षीय कुनाल शर्मा से 3.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को नव वर्ष में और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सोनिका मोदी बनी न्यू ईयर क्वीन '2020'

कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में धूमधाम के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। पर्यटन निगम की ओर से क्‍लब हाउस मनाली (Club House Manali) में नववर्ष की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ की सोनिका मोदी को “न्यू ईयर क्वीन 2020” चुना गया। पर्यटन निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने मोनिका को ताज पहनाकर सम्मानित किया और केक कटवाया। उनको परिवार के साथ पर्यटन निगम के होटल में दो दिन नि:शुल्क ठहरने का भी न्योता दिया गया। पर्यटन निगम के क्लब हाउस में सैलानियों का स्वागत कुल्‍लवी वाद्ययंत्रों की धुन में टोपी व मफलर पहनाकर किया।


प्रतियोगिता रात साढ़े 11 बजे तक हुई जिसमें कई सैलानियों (Tourists) ने भाग लेकर माहौल को रंगीन बनाया। इस दौरान सैलानियों के कदम कुल्लवी वाद्य यंत्र की धुन पर खूब थिरके। लेमन डांस में भी चंडीगढ़ के मिसेज एंड मिस्टर संजय शर्मा ने बाजी मारी। बैलून डांस प्रतियोगियता में दिल्ली के मिसेज शालिनी एंड मिस्टर संजय विजयी रहे, जबकि बेस्ट डांस कपल का खिताब अहमदाबाद की मिसेज शिल्पा व मिस्टर अतुल ने जीता। सोनिका ने बताया कि वह पहली बार ही मनाली (Manali) आई हैं। उन्होंने मनाली सहित यहां के पर्यटन स्थलों की सुंदरता की सराहना की। उन्होंने 31 दिसंबर का दिन सोलंगनाला में बर्फ में खेल कर बिताया। दूसरी ओर पर्यटन नगरी के अधिकतर होटलों में नववर्ष की धूम रही। कार्निवाल कमेटी ने भी सैलानियों की संध्या को रंगीन बनाने के लिए माल रोड में खास इंतजाम किए थे। पुलिस के इंतजाम कड़े होने से सभी जगह शांति बनी रही। 200 से अधिक जवानों ने सैलानियों के न्यू ईयर को यादगार बनाने में सेवाएं दी।


यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
इसके अलावा मिनी इजरायल कसोल में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और जमकर नए साल का जश्न मनाया। कुल्लू घाटी में विभिन्न जगह पर पर्यटक लाइव म्यूजिक व डीजे की धुन पर खूब झूमे। मिनी इजरायल कसोल में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने खूब मस्ती की। जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के लिए खासा इंतजाम किया हुआ था। दिल्ली से नए साल मनाने कसोल पहुंची दीपिका ने बताया कि कसोल में नए साल के जश्न के लिए पार्टी में उन्होंने खूब मस्ती की। यहां नए साल का जश्न मनाना अपने आप में नया एक्सपिरियंस है।


सेवा-समिति ने बस स्टैंड पर की सफाई

सूरजपुर। मानव सेवा समिती संस्था के संस्थापक सतगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी के प्रेरणा से नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मानव सेवा दल समिती जिला सूरजपुर के स्वयं सेवकों द्वारा 1 जनवरी को सूरजपुर जिला के बस स्टेन्ड परिसर व प्रतीक्षालय में साफ सफाई की गई। तथा यात्री प्रतीक्षालय को व्यवस्थित किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद् सूरजपुर के श्री शिव नारायण राजवाड़े, रामचंद्र, सोनसाय, श्याम लाल, संतोष सहित अन्य कर्मचारियों ने विषेश सहयोग किया। तथा मानव सेवा दल समिती के सदस्यों ने आज सुबह से ही सूरजपुर बस स्टेन्ड परिसर में साफ सफाई करना शुरू कर दिया। एवं सूरजपुर के नागरिकों को यह संदेश दिया कि आप भी अपने आस -पास साफ-सफाई रखें, एवं शहर को स्वच्छ रखें। 


इस दौरान जीतराम, जिरबोधन,सहोदर राम, रुद्र प्रताप, राजाराम, मोतीलाल, रामेश्वर,सेवकराम ,रूपनारायण, बिहारी लाल, छतरराम, जेलर सिंह, धर्मजीत, लालचन्द ,बेनीमाधव, अजमेर, खेलसाय, मधुसूदन, गणेश, बाबूलाल, बलवंत, बसंत, सनतराम, सहित सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।
साफ सफाई अभियान के पश्चात सेवादल समिती द्वारा कर्मचारियों एंव अधिकारी को मानव धर्म संदेश व हंसादेश पत्रिका देकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओ सहित सप्रेम भेंट किया गया।
इस साफ सफाई अभियान में राजूराम का विशेष सहयोग रहा।


22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

पटना। बिहार के 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से कई एडीजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।


एडीजी अमित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था बनाया गया है। सुशील एम खोपड़े एडीजी अभियान को अब अपर पुलिस महानिदेशक अभियान के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। पंकज कुमार दराद को पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा से तबादला करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पटना बनाया गया है।


पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र गया पारसनाथ को पुलिस महानिरीक्षक बजट अपील एवं कल्याण बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ये पुलिस महानिरीक्षक सैन्य पुलिस के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।


नशे में मारी 12 को टक्कर,दो की मौत

रांची। रांची में शराब पीकर कार चला रहे एक युवक ने 12 लोगों को ठोकर मार दी। घटना पटेल चौक के पास मंगलवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने 12 लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।


इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार को ड्राइव कर रहा युवक नशे में धुत्त था। जिसके कारण उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग, एक स्कूटी चालक और एक बाइक से जा रहे दो लोग समेत पैदल चल रहे लोग हादसे के शिकाय हो गये।


ख़बरों के मुताबिक नशे में टल्ली कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वो पटेल चौक की ओर आगे बढ़ा उसने अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद सड़क किनारे बाइक, स्कूटी और पैदल जा रहे लोगों को उसने रौंद दिया। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


गर्भवती क्रिकेटर को वेतन, साल की छुट्टी

सिडनी। कामकाजी महिलाएं अक्सर इस डर में जीती हैं कि मां बनने पर उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी में नौकरी छोडऩी पड़ती है। खिलाडिय़ों की बात करें तो कई मामलों में वे एक साल तक खेल से दूर हो जाती हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने नजीर पेश की है। उसने अपनी महिला क्रिकेटर्स को 12 महीने का वेतन सहित मातृत्व अवकाश देना शुरू किया है।
सीनियर क्रिकेटर जेस डफिन इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें इस छुट्टी के दौरान पूरा वेतन और अगली गर्मियों में नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। जेस चाहें तो बच्चे को जन्म देने से पहले तक ऐसी भूमिका स्वीकार सकती हैं, जिसमें क्रिकेट न खेलना पड़े।
अगर बीसीसीआई की बात करें तो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद यहां मातृत्व अवकाश को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने बताया कि भारत में महिला क्रिकेटर्स को पैरंटल लीव नहीं मिलती। वहीं, टीम इंडिया के लिए 64 इंटरनैशनल मैच खेलने वालीं रीमा मल्होत्रा की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कभी ऐसा केस आया ही नहीं, जहां मातृत्व अवकाश मांगा गया हो।


एक्सप्रेस-वे पर कार में मिले तीन शव

मथुरा। नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में ये तीनों शव मिले हैं। वहीं गाड़ी में एक बच्चा गंभीर हालत में मिला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया लग रहा है। पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है।


थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 पर बुधवार सुबह एक क्रेटा कार खड़ी मिली। गाड़ी अंदर से लॉक थी। कार न खुलने पर उसका शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी मिली। जबकि एक बच्चे की सांसें चल रही थी। मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है। वहीं बेटे शौर्य अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मृतक नीरज अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी थे।


ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगीः ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी दी है। बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिकी दूतावास के किसी सदस्य को कुछ हुआ, तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझे।
दरअसल, इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरान के हजारों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दूतावास पर पत्थर फेंके गए। दीवार पर चढऩे की कोशिश की गई। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिकी दूतावास के सदस्य को चोट पहुंची या फिर कुछ हुआ तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे चेतावनी नहीं, धमकी समझिए। हैप्पी न्यू ईयर।
ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास अभी सुरक्षित है। हमारे कई लड़ाकू जवान शानदार तकनीक के साथ वहां पर मौजूद हैं। इराक के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।
बता दें कि इराक और सीरिया में ईरानी समर्थित हिज़बुल्लाह विद्रोहियों पर अमेरिका के हवाई हमले के विरोध में सोमवार (30 दिसंबर 2019) को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के दूतावास को घेर लिया था और बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी। इसके बाद वहां बड़ी तादात में यूएस आर्मी तैनात है।


सेवा-आश्रम की संगोष्ठी का आयोजन

तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। चिलबिला मांडा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिंसमे तेजस्वी आश्रम के कौर कमेटी के पदाधिकारी व सोनभद्र जनपद आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  परमपूज्य श्री मुक्तेस्वर बाबा जी महाराज पधारे व कार्यक्रम में अनाथालय, नशामुक्ति केंद्र के शुभारम्भ के संदर्भ में वृहद चर्चा हुई। संगोष्ठी में सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर,प्रतापगढ़ से आश्रम परिवार के सदस्य आये हुये थे। आश्रम का विस्तार प्रत्येक जनपद स्तर पर होने पर चर्चाये हुये ग्रामस्तर, ब्लॉकस्तर व जनपदस्तर पर गरीब कन्यायो का  शादियां कराना, बेरोजगार युवावों को रोजगार उपलब्ध कराना, नशामुक्ति अभियान, स्वक्षता अभियान, गरीब, बेसहारा, बृद्ध लोगो का निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्री शंकर लाल सरोज जी
मुख्यअतिथि श्री विजय शंकर शुक्ला जी (अध्यक्ष) वाराणसी
विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश मिश्रा जी प्रतापगढ़
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश पाण्डेय जी (प्रबंधक) ने किया।
सोनभद्र जनपद से डॉ श्री इम्तियाज अहमद (गुड्डू)जी, श्री राहुल मद्देशिया जी, श्री आशीष भुजवाल जी, श्री अभय शुक्ला जी, श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री सुदामा पाण्डेय जी
प्रतापगढ़ से श्री बड़ेलाल मिश्रा, श्री आदित्य पाण्डेय जी, श्री अजय सिंह जी
मिर्ज़ापुर से कौशिक शुक्ला जी, श्री अमित त्रिपाठी जी, श्री राजेश त्रिपाठी जी,
 प्रयागराज श्री ताज मोहमद, श्री मोबिन आलम, श्री तौहीद रजा अंसारी, श्री जावेद आलम, खलील मोहम्मद जी, श्री रामजन बिंद, 
जौनपुर से श्री श्याम बहादुर पाल जी


खिली धूप से मैदान का तापमान बढ़ा

विशिष्ट शर्मा


भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाडा तहसील के कोशिथल मे विगत 10-15 दिनों से सर्दी का सितम चरम सीमा पर होने से शिमला कि बर्फानी सर्दी का अहसास करा दिया।गांव के युवा पीढ़ी व बच्चे, महिला, बुजुर्गो का सर्दी से बेहाल हो गये व अलाव ही एकमात्र सहारा हैं। पुरा दिन जगह जगह अलाव, धुणी ताप कर सर्दी के कहर से बचने का जतन कर रहे। अच्छी खासी धूप से तापमान में  वृद्धि होकर 14 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा। सर्दी के कारण खानपान में भी दाल ढोकले, मक्का की रोटी, तिलहन का तेल का क्षेत्र में उपयोग बढ गया। इससे कोशिथल के कान्या कि डीमांड बढ गई। नववर्ष पर कोशिथल के कान्या खिलाकर कोशिथल के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामवासी एक दुसरे को व परिवार के रिस्तेदारो को नववर्ष की बधाइयां दे रहे।


 


नव वर्ष में शिव-मंदिर की नींव रखी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नव वर्ष के शुभ आगमन पर लोनी-गाजियाबाद रोड स्थित निर्मला कुंज फेश 2 में सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। मन्दिर के लिए भूमि का दान दमेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया । ग्रामीणों ने कहा कि 'देवों के देव महादेव' का कृपा लाभ आस-पास क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले भक्तजनों की इच्छा है कि निर्मला कुंज में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो। शिव मंदिर का निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता एवं बहने पास में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे।  आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। इस निमित्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला  अध्य्क्ष प्रेमपाल,रामप्रसाद, नितिन शर्मा,अनिल कुमार,राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।


यूपी कैबिनेट ने कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास, डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस भत्ता देने पर बनी सहमति
संवददाता-राघवेंद्र सिंह
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत काम करने वाले एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों की तरह प्राइवेट प्रैक्टिस बंदी भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।


श्रम विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारी बीमा अस्पताल के 200 डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस भत्ता मूल वेतन का 20 फीसदी मिलेगा। यानि डॉक्टरों का मूल वेतन एक लाख रुपए है तो 20 हजार रुपए नॉन प्रैक्टिस भत्ता मिलेगा।


अभी तक कर्मचारी बीमा अस्पताल के डॉक्टर 10 हजार रुपए फिक्स नॉन प्रैक्टिस भत्ता पाते हैं। अब उन्हें मूल वेतन का 20 फीसदी नॉन प्रैक्टिस भत्ता मार्च से मिलेगा। मार्च से लेकर दिसंबर तक उन्हें एरियर भी मिलेगा।


इन प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी


- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार के लिए दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोतरी।
- नगर निगम मथुरा-वृंदावन प्रतापगढ़ की नगर पालिका परिषद बेल्हा का सीमा विस्तार।


- कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों की जांच के बनी एसआईटी को पुलिस थाना अधिसूचित किया जाएगा।
- गोरखपुर में गोरखपुर-महाराजगंज-निचलौल मार्ग 19.400 किमी के निर्माण को मंजूरी


सफाई कर्मचारियों को भेंट किए गर्म कपड़े

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। सभी देश वासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज नए वर्ष के आगमन पर प्रथम दिन लोनी स्थित डीएलएफ अंकुर विहार के सभी वरिष्ठ समाज सेवकों ने आर पी पांडे के निवास पर एक-दूसरे के गले मिले व मुंह मीठा करा कर नए वर्ष का स्वागत किया। तथा अंकुर विहार वार्ड 28 की सभी महिला सफाई कर्मचारियों को शाल वितरित किय जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डी पी एस वर्ल्ड स्कूल के एडमिशन इनचार्ज श्री जे एन पांडे जी व वी के शुक्ला जी. विशेष- अतिथि धर्मेंदर त्रिपाठी व विनोद शुक्ला व वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कौशिक. देवेंद्र पाठक. राजकमल पांडे.सोनू जी. हरि बहादुर पाल. ओम शर्मा. विजीत.अमित त्रिपाठी अनिल शर्मा अतुल मिश्रा सुरेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।


यूपी मे किए अधिकारियों के स्थानांतरण

लखनऊ । उत्तर-प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा बड़े प्रशासनिक बदलाव के साथ  बड़ा फेरबदल किया है। प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण को महत्वपूर्ण रणनीति माना है। जिसके अंतर्गत निम्नांकित अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।


गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़
गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट
मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया
पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव
आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन
बीना मीना से खनन विभाग हटा
बीना मीना को महिला कल्याण का चार्ज
स्टाम्प रजिस्ट्रेशन भी बीना के पास रहेगा
रौशन जैकब सचिव खनन बनीं
निदेशक खनन भी बनीं रहेंगी जैकब
अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे
लघु सिंचाई भी अनुराग श्रीवास्तव के पास रहेगा
अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज
दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम
गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर
शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी
सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन
प्रांजल यादव का तबादला निरस्त
राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे
अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार हटा
अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा
सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने
अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली
दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई
अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण
हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर
आशीष कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल


स्वामी की अपील के खिलाफ केंद्र को नोटिस

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की अपील के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस…


नई दिल्ली। अपनी अपील में,डॉ स्वामी ने कहा है कि भारत में सभी समाचार चैनल और मीडिया हाउस केवल भारतीयों के स्वामित्व में होने चाहिए…
लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश न्यूज़ चैनल्स और न्यूज़ मैगज़ीनों का स्वामित्व सऊदी अरब,इटली, अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई के नागरिकों के पास है…
इस स्वामित्व की स्थिति के कारण, ये मीडिया हाउस अपने मालिकों की धुन पर नृत्य करने के लिए बने हैं, जिन्होंने एजेंडा को हासिल करने के लिए छिपाया है…!
उनकी अपील एक दलील के साथ समाप्त होती है कि सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्र के हित में इस स्थिति को समाप्त करने के लिए एक उपयुक्त आदेश पारित करना चाहिए…!
अगर सुप्रीम कोर्ट डॉ स्वामी की अपील के पक्ष में एक फर्म और निर्णायक आदेश जारी करता है – ABP, AAJ TAK, NDTV और इसी तरह के अन्य चैनल/न्यूज़ मीडिया बंद हो जाएंगे…!
जब से इस स्थिति के बारे में सुना गया है, तब से ये मीडिया हाउस अपनी हड्डियों तक को हिला रहे हैं…
वे वास्तव में चिंतित हैं…,
लेकिन,यह एक दयनीय स्थिति है कि ये मीडिया हाउस अपने टेलीकास्ट में या अपनी मुद्रित सामग्री में इसे फ्लैश समाचार के रूप में उजागर नहीं कर सकते हैं…!


सीएए के विरुद्ध नए साल की रात प्रदर्शन

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी दिन मंगलवार को देर रात कनॉट प्लेस, शाहीन बाग और साकेत समेत दिल्ली के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने प्रदर्शन किया और उम्मीद जतायी कि नए साल में इस कानून को वापस ले लिया जाएगा। हालांकि साकेत पीवीआर अनुपम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ लोगों का सीएए समर्थकों से सामना हो गया। रात में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी की।


शाहीन बाग में प्रदर्शन


शाहीन बाग में महिलाओं और कॉलेज विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या लोग प्रदर्शन स्थल पर सीएए का विरोध करने पहुंचे।उनके हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे। स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा, ” मैं इस आस से आया हूं कि नए साल में कुछ अच्छा होगा। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे बताया गया कि जामिया और एएमयू के बाद यदि आपको उम्मीद जगानी है तो शाहीन बाग जाइए।


पीवीआर साकेत अनुपम में भिड़े CAA समर्थक और प्रदर्शनकारी


उधर, पीवीआर साकेत अनुपम में जब सीएएए विरोधी तख्तियां लेकर पहुंचे और 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाने लगे तो फिल्म देखने पहुंचे लोगों में से अनेक ने ' मोदी जिंदाबाद, सीएए जिंदाबाद' के नारे लगाए। सीएए विरोधियों में सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल थीं. ग्रोवर ने कहा, ” हमने यह जगह इसलिए चुनी क्योंकि हम अपना विरोध शहर के हर हिस्से में ले जाना चाहते हैं…” हाशमी ने कहा, ”विचार शांतिपूर्ण और कलाकत्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का है।


कांग्रेस के अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया


उधर, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएए, आर्थिक मंदी और अन्य मुद्दों पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने लगे गई।


दोनों बीवियों ने बांट लिए शौहर के दिन

शौहर को लेकर उसकी दो बीवियों के बीच दो साल से चल रहे विवाद की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो नारी उत्थान केंद्र में काउंसलिंग कर अनूठा समझौता करवाया गया है। दोनों बीवियों ने शौहर के दिन आपस में बांट लिए हैं।अब एक दिन शौहर पहली बीवी तो दूसरे दिन दूसरी बीवी के साथ रहेगा। खास बात यह है एक ही घर में दोनों बीवियां अलग अलग रहेंगी। दोनों बीवियों के लिए उनका शौहर राशन भी अलग से लेकर आएगा।


मझोला क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि 2010 में उसका निकाह हुआ था। शादी के सात साल बाद तक उसके संतान नहीं हुई। संतान सुख की प्राप्ति के लिए महिला ने अपने शौहर को दूसरा निकाह करने की सलाह दी।


बीवी के कहने पर शौहर ने 2017 में एक युवती से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि दूसरे निकाह के कुछ ही माह बाद दूसरी बीवी शौहर पर अपना पूरा हक जताने लगी। पहली बीवी से पति के मिलने पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। विरोध करने पर घर में दोनों बीवियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई। शौहर की दूसरी बीवी से अपनी जान को खतरा जताते हुए महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने इस मामले की जांच नारी उत्थान केंद्र स्थित परिवार परामर्श केंद्र में भेजी।


यहां पर शिकायतकर्ता महिला, उसकी सौतन और शौहर को बुलाया गया। प्रभारी संध्या रावत ने इस मामले में काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान शौहर का दूसरी बीवी को ज्यादा समय देना विवाद की वजह सामने आया। दोनों बीवियां एक दूसरे से अलग मकान में रहना चाहती थीं।


जबकि पति ने अलग अलग मकान में बीवियों को रखने में असमर्थतता जताई। विवाद का निपटारा करने के लिए पुलिस ने उनको एक ही मकान में अलग अलग रहने की सलाह दे दी।इसके बाद महिलाओं ने शर्त रखी कि पति एक दिन पहली बीवी के साथ रहेगा और दूसरे दिन दूसरी बीवी के साथ। दोनों का राशन भी अलग अलग लाकर देगा। इस पर सहमति बन गई।


'रेलवे का तोहफा' किराए में हुई वृद्धि

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की थी जो आज 1 जनवरी 2020 से लागू हुआ। रेलवे की मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि किया गया है, यानी प्रति 100 किलोमीटर ₹1 से ₹4 तक की रेल टिकट महंगी हो गई। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों पर ज्यादा असर दिखेगा। रेलवे के आदेश अनुसार मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़े किराए की बात करें तो सेकंड क्लास के किराए में 2 पैसे स्लीपर क्लास के किराए में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है वहीं वातानुकूलित श्रेणी में एसी चेयर कार के किराए में चार पैसे एसी 3 टियर के लिए चार पैसे एसी 2-टियर के लिए चार पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास में किराए में 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।


स्वच्छता में पिछड़े भाजपा शासित नगर

नई दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण में भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पिछली बार की तुलना में इस बार छः प्रतिशत नीचे पहुँच गयी है। पिछली बार रैंकिंग 134वें स्थान पर थी जो इस वर्ष उतरकर 140वें स्थान पर पहुँच गयी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद परिषद का परफॉर्मेंस बहुत ही पूअर रहा है।


स्वच्छता सर्वेक्षण की वेब साईट पर प्रसारित जानकारी के अनुसार सिवनी की भाजपा शासित नगर पालिका परिषद को वर्ष 2017 में हुए सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर 163वां स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद नवनीत पाण्डेय के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार सम्हालने के उपरांत सिवनी में साफ सफाई की स्थिति में सुधार परिलक्षित हुआ था। वर्ष 2018 में नगर पालिका परिषद की नेशनल रैंकिंग 134 एवं राज्य स्तरीय रैंकिंग 27 थी। 24 वार्ड वाली नगर पालिका परिषद सिवनी की वर्ष 2011 में हुई जनगणना के हिसाब से कुल आबादी 01 लाख 02 हजार 343 थी। 


इस वर्ष देश के कुल 425 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सिवनी जिले को 140वां स्थान मिला है। इसके अलावा प्रदेश के 32 शहरों में सिवनी का नंबर 25वां है। इस तरह देखा जाये तो राष्ट्रीय स्तर पर इस साल सिवनी छः पायदान नीचे और राज्य स्तर पर दो पायदान ऊपर आया है। इस साल शहर के 329 लोगों से फीडबेक लिया गया है। सिवनी शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। इसके अलावा सिवनी शहर की रैंकिंग टू स्टार दी गयी है।


इस सर्वेक्षण में अरबन लोकल बाडीज (यूएलबी) परफॉर्मेंस पाँच हजार अंकों में से 2636.1, राज्य स्तर पर औसत 2240.6 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत पर 1846 रहा है। इसके अलावा सीधे – सीधे निरीक्षण (डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन) में 1250 अंकों में से यूएलबी स्कोर 866, राज्य स्रत पर 830.62 एवं राष्ट्रीय स्तर पर यह 675 पाया गया है।


नागरिकों से लिये गये फीडबैक में निर्धारित 1250 अंकों में से यूएलबी स्कोर 888.36, राज्य स्तर पर इसका औसत 847.01 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत 780 अंकों का आया है। काम के आधार पर (सर्विस लेवल परफॉर्मेंस) आंकलन में 1250 अंकों में सिवनी का यूएलबी स्कोर 431.75, प्रदेश स्तर पर औसत 255.49 एवं राष्ट्रीय स्तर पर महज़ 182 आया है। सर्टिफिकेशन के लिये निर्धारित 1250 अंकों में सिवनी का यूएलबी स्कोर 450, राज्य स्तर पर औसत 307.47 एवं राष्ट्रीय स्तर पर औसत 208 आया है।


जलाशयों में प्रवासी-पक्षियों का कलरव

सिवनी। शहर के ऐतिहासिक दल सागर तालाब सहित जिले के ताल तलैये, जलाशय इन दिनों प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहे हैं। जिले के सभी जलक्षेत्र प्रवासी पक्षियों के लिये महत्वपूर्ण हैं। बड़ा तालाब प्रवासी पक्षियों के लिये अति महत्वपूर्ण क्षेत्र में से एक है।


जानकार बताते हैं कि इनमें से अधिकांश पक्षी उन देशों से पलायन कर भारत में आते हैं जहाँ सर्दियों में तापमान शून्य के नीचे चला जाता है। इन प्रवासी पक्षियों को यह पता होता है कि किस क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ेगी। ये पक्षी हजारों लाखों किलोमीटर की यात्रा कर भारत पहुँचते हैं।


जानकारों का कहना है कि ठण्ड बढ़ने के साथ ही साथ हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी सिवनी जिले का रूख करते हैं। प्रवासी पक्षियों के बहुत से झुण्ड हजारों किलोमीटर का सफर तय करके भीमगढ़ जलाशय, बरगी बाँध, दलसागर सहित अन्य बड़े तालाबों में आये हैं। इनमें रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, गढ़वाल, कॉमन टील, स्पॉट बिल डक, मार्श हरियर, कॉमन कूट, पिन टेल, कोंब डक, ग्लॉसी आइबिस, येलो वैगटेल, मार्श सैंडपीपर आदि प्रमुख रूप से चिन्हित किये गये हैं।


जानकारों का कहना है कि इनमें से नॉर्थर्न पिनटेल, पॉली अरटिक रीजन से प्रवास करते हैं। गढ़वाल, नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ और सेंट्रल यूरेशिया से प्रवास करते हैं। यूरेशियन विजिओन, आइसलैंड, नॉर्थ यूरोप और नॉर्थ एशिया से प्रवास करते हैं। कॉमन कूट आते हैं यूरोप,सेंट्रल एशिया और जापान से एवं कॉमन टर्न, नार्थ अमेरिका, अटलांटिक आइलैंड और यूरोप से प्रवास करते हैं।


आतंकी मुठभेड़ में 2 सैनिक हुए शहीद

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में राजौरी जिला के नौशेरा क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को सुरक्षा बलों को नौशेरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


दोनों तरफ से देर रात तक गोलीबारी हुई और बुधवार सुबह दो सैनिकों के शव मिले। क्षेत्र में और बल तैनात कर घेराबंदी कर दी गई है और अभियान जारी है। नौशेरा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब है और पूर्व में आतंकवाद का केंद्र रहा है।


मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में 250 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से 100 विदेशी तथा शेष स्थानीय हैं।


मृतक के परिजन, घायलों से मिलेंगे धर्मगुरु

नई दिल्ली। शिया मुस्लिम धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (कानून) के विरोध प्रदर्शन में हिंसा के दौरान मारे गए, घायल और गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मौलाना ने बुधवार को मेरठ और मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होने से पहले यह बयान दिया। पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने के अलावा वे मुजफ्फरनगर में एक मदरसे का भी दौरा करेंगे, जिसके प्रधानाचार्य को पुलिस ने पीटा था और छात्रों को गिरफ्तार किया था।


सीएए के खिलाफ जहां देश के अन्य भागों में प्रदर्शन जारी है, वहीं उत्तर प्रदेश में यह थम गया है। राज्य में प्रदर्शन के दौरान लगभग 20 लोगों की मौत हो गई। पहले सीएए का विरोध नहीं करने वाले शिया धर्म गुरू अब खुलकर सीएए के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर 'निर्दोषों' की रिहाई की मांग की।


उन्होंने मुजफ्फरनगर के मदरसे के गिरफ्तार किए गए छात्रों को भी रिहा करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। जव्वाद ने एक ज्ञापन में कहा, “मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस निर्दोष लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर रही है।” उत्तर प्रदेश में शिया समुदाय में मौलाना का खासा प्रभाव है।


निर्भया के चारों दरिंदों के लिए फंदे तैयार

नई दिल्ली। तिहाड़ में निर्भया के गुनहगारों को सज़ा-ए-मौत देने के लिए तख्ते तैयार कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि निर्भया के चारों गुनाहगारों को एक साथ फांसी दी जाएगी। अब तिहाड़ जेल देश का पहला ऐसा कारागार हो गया है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं। अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है।


तिहाड़ जेल के अंदर तख्ते तैयार करने का काम लोक निर्माण विभाग यानी PWD ने बीते सोमवार को पूरा कर लिया था। तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लाई गई थी। 


जेसीबी मशीन की मदद से तीन नए फांसी के तख्ते और सुरंग तैयार की गई है। सूत्रों ने बताया कि फांसी के तख्तों के नीचे एक सुरंग भी बनाई जाती है। इसी सुरंग के ज़रिए फांसी के बाद मृत कैदी का शव बाहर निकाला जाता है। फिलहाल तीन नए फांसी के तख्तों के साथ ही पुराने तख्ते को भी बदल दिया गया है।


मालूम हो कि 6 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अमल की तैयारी अंतिम चरण में है। दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट 7 जनवरी को सुनवाई करेगा।  दोषियों ने क्यूरेटिव याचिका लगाने की बात तिहाड़ जेल प्रशासन को लिखकर दी है। जानकारों का कहना है कि 19 दिसंबर को दोषियों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी। इसके एक माह में क्यूरेटिव अर्जी लगाई जा सकती है. फिर दया याचिका अंतिम विकल्प है। निर्भया गैंगरेप केस जघन्यतम श्रेणी का है। इसलिए राहत की उम्मीद कम है।


सीएम ने मिठाई खिलाकर, कंबल बांटे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी मैदान में मजदूरों के साथ खुशियां बांटकर नए साल 2020 का स्वागत कर रहे हैं । सीएम बघेल ने मजदूरों को मिठाई खिलाई और उन्हें कंबल भी बांटे । कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के साथ पीसीसी अध्य्क्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।


हम सब नया साल 2020 का स्वागत करते हैं।


आप सबको नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह वर्ष सभी देशवासियों के जीवन में ढेरों ख़ुशियाँ लेकर आए। हमारे समाज में भाईचारा एवं सौहार्द बढ़े, ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
बता दें कि पिछ्ले साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले दिन मजदूरों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया । सीएम ने कहा कि काम के दौरान मजदूर की मौत होने पर सरकार परिजन को 1 लाख रुपए देगी। जबकि दिव्यांग होने पर 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना का प्रदेश भर के असंगठित मजदूरों को लाभ मिलेगा।


नववर्ष की शुभकामनाएंं राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति,पीएम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर देश वाशियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नव वर्ष 2020 के आगमन तथा नए दशक की शुरुआत के अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दुहराएं कि हम एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि नया वर्ष, आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। नव वर्ष 2020 के आगमन तथा नए दशक की शुरुआत के अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दुहराएं कि हम एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। मेरी कामना है कि नया वर्ष, आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। उप राष्ट्रपति ने कहा कि नया वर्ष नई शुरुआत करने का समय है। उन्होंने अपने संदेश में कहा,''नव वर्ष 2020 के आगमन पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनांए देता हूं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि सभी के स्वस्थ्य रहने और सभी की आकांक्षाएं पूरी होने की कामना करता हूं।


माल्या की संपत्ति बेच, वसूली के आदेश

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के विशेष अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कई अन्य बैंकों को विजय माल्या की जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली करने की इजाजत दी है। गौरतलब हो कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा था कि उसे आरोपी के खिलाफ की जाने वाली वसूली में कोई आपत्ति नहीं है। माल्या के वकीलों ने कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह केवल डेट रिकवरी न्यायाधिकरण ही तय कर सकता है। हालांकि, विशेष पीएमएलए अदालत ने इस निर्णय पर 18 जनवरी तक रोक लगाया है, ताकि माल्या इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर सकें। बता दें कि बैंकों के करीब नौ हजार करोड़ रुपये के लोन ना चुकानें, बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में  ब्रिटेन में माल्या मुकदमे का सामना कर रहा है।


गौरतलब है कि दिसंबर महीने में विजय माल्या मामले में लंदन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट जनवरी में विजय माल्या पर फैसला सुना सकता है। वहीं, विजय माल्या पर दायर दिवालिया घोषित होने की याचिका खारिज की जा सकती है या यह याचिका रद्द की जा सकती है। माना जा रहा है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट में माल्या के दिए गए ऑफर पर सहमति नहीं बन जाती तब तक यह याचिका स्थगित भी की जा सकती है। इस मामले में यूके कोर्ट भारतीय नियमों की प्रासंगिकता पर विचार कर सकता है।
उच्च न्यायालय ने पूर्व में दिए एक फैसले में दुनियाभर में माल्या की संपत्ति के लेन-देन पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश को पलटने से इनकार कर दिया था और भारत की एक अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा था कि 13 भारतीय बैंकों का समूह तकरीबन 13 हजार करोड़ रुपये के कर्ज की भरपाई करने के लिए अधिकृत है। इसके बाद बैंकों ने संपत्ति जब्त करने के आदेश के तौर पर भरपाई की कवायद शुरू की। इसी के तहत कर्ज की भरपाई करने के लिए ब्रिटेन में माल्या की संपत्ति को जब्त करने की अपील करते हुए दिवाला याचिका दायर की।


पहले सीडीएस ने कार्यभार संभालाः मोदी

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रावत के सीडीएस बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्कृष्ट अधिकारी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है। मैं उन्हें बधाई और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले सीडीएस अपना कार्यभार संभाला लिया है। इस मौके पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी जान गंवाई है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिसके कारण आज का ऐतिहासिक विकास हुआ है।' प्रधानमंत्री ने कहा, '15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिलेगा। यह संस्था पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जबरदस्त जिम्मेदारी है। यह 130 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाएगा।' उन्होंने कहा, 'आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण और सीडीएस के पद का संस्थागतकरण एक महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है जो हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा।' बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे साउथ ब्लॉक में मुलाकात की। मंत्री ने जनरल रावत को बधाई दी और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-147 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जनवरी 02, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- सष्टी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...