मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जनवरी में पांच राशि बदलेगी 'ग्रह दशा'

नई दिल्ली। 2020 का पहला माह जनवरी शुरू हो गया है। इस माह में 9 में से 5 ग्रह राशि बदल रहे हैं। मंगल, गुरु, राहु और केतु के अलावा सभी ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार ग्रहों के परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है। जानिए हिन्दी पंचांग के अनुसार जनवरी 2020 में कब कौन सा ग्रह राशि बदल रहा है…


सूर्य- ग्रहों का राजा सूर्य माह की शुरुआत में धनु राशि में है। 15 जनवरी को ये ग्रह धनु से मकर में प्रवेश करेगा। इस वजह से 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी।
चंद्र- माह की शुरुआत में ये ग्रह कुंभ राशि में है। 1 जनवरी की रात में चंद्र बदलकर मीन में प्रवेश करेगा। 4 जनवरी की सुबह मेष राशि में जाएगा। इसके बाद चंद्र हर ढाई दिन में राशि बदलेगा।
मंगल- इस माह मंगल राशि नहीं बदलेगा। ये ग्रह पूरे माह वृश्चिक राशि में ही रहेगा।
बुध- अभी ये ग्रह धनु राशि में स्थित है। 13 जनवरी को बुध मकर राशि में जाएगा। 30 तारीख को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
गुरु- गुरु ग्रह इस माह धनु राशि में रहेगा। इसका राशि परिवर्तन नहीं होगा।
शुक्र- जनवरी की शुरुआत में शुक्र मकर राशि में है। 8 जनवरी को ये ग्रह कुंभ राशि में जाएगा।
शनि- इस माह शनि राशि बदलेगा। ये ज्योतिष के नजिरए खास राशि परिवर्तन है। शनि करीब ढाई साल में एक बार राशि बदलता है। जनवरी के प्रारंभ में ये ग्रह धनु राशि में है। 23 जनवरी को शनि राशि बदलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा।
राहु-केतु- जनवरी में ये दोनों ग्रह राशि नहीं बदलेंगे। राहु मिथुन राशि में रहेगा और केतु धनु राशि में।


आतिशबाजी से 'नए साल का स्वागत'

नई दिल्ली। साल 2020 का आगाज़ हो चुका है…इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से हुई है, जहां आसमान आतिशबाज़ी की रोशनी से जगमगा उठा। वहीं न्यूजीलैंड में आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत किया गया।


सर्दी में वृद्ध महिला को लोगों ने दिया आसरा

बृजघाट चार दिन पहले लापता 80 बर्षीय चंद्रावती बृजघाट मे मिली  परिवार से पंडित बाबूराम शर्मा  ने दिया आसरा


नरेश शर्मा


बृजघाट। 26 दिसंबर से ग्राम उदयपुर थाना बाबूगढ़ से लापता हुई 80 वर्षीय चंद्रावती रास्ता भटक के कारण तीर्थ नगरी बृजघाट के शमशान घाट पर अचानक पहुंची जहां पड़ती कड़ाके की ठंड में तख्त पर बैठी बुजुर्ग महिला को देखकर स्थानीय चाय के दुकानदार पंडित बाबूराम शर्मा और बाल्मीकि समाज के लोगों ने उन्हें आसरा दिया  और  बिस्तर लगाकर ठंड से बचाते हुए  अलाव की भी व्यवस्था की । पिछले 4 दिनों से पंडित बाबूराम शर्मा की चाय की दुकान पर ही बुजुर्ग महिला चंद्रावती को आसरा दिया जा रहा  था आज दिन मंगलवार को चंद्रावती के परिवार के लोग उनकी फोटो लेकर गढ़मुक्तेश्वर के वृद्ध आश्रम,तीर्थ नगरी के,वृद्ध आश्रम और गंगा किनारे  उनकी मुलाकात पत्रकार नरेश शर्मा से हुई उन्होंने फोटो दिखाते हुए कहा कि यह हमारी माताजी हैं आपने देखा है पत्रकार नरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी है कि बुजुर्ग महिला कहां पर है और वह उन्हें लेकर बुजुर्ग महिला के पास गए बुजुर्ग महिला चंद्रावती ने अपने पौत्र अंकित  और नाती(धेवते) अर्जुन को और पुत्र संजीव को तत्काल पहचान लिया और अपना नाम ,ग्राम का  पता  बता दिया परिवार के लोग अपनी बुजुर्ग माता को देखकर बड़े खुश हुए और आंखें नम हो गई परिवार के लोग संजीव पुत्र धर्मवीर अंकित पुत्र  संजीव और अर्जुन पुत्र मनोज(नाती) ने दुकानदार पंडित बाबूराम शर्मा व  बाल्मीकि समाज के विपिन आदि लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज के युग में भी अभी ऐसे इंसान हैं जिनमें इंसानियत जिंदा है और नहीं तो ऐसे कलयुग में कोई किसी को सहारा नहीं देता है लेकिन श्मशान घाट में चाय की दुकान करने वाले पंडित बाबूराम शर्मा और बाल्मीकि समाज के लोगो ने बुजुर्ग 80 वर्षीय चंद्रावती को सहारा देकर एक मिसाल कायम की है।तीर्थनगरी मे यह चर्चा का बिषय बना रहा और लोगो ने भी इसे सराहनीय कार्य बताया।


दीपिका ने मारी आंख फिदा हुआ फ्रेम्स

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो  प्रिया प्रकाश वॉरियर को चैंलेज देती लग रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में दीपिका प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में आंख मारती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो में प्रिया को भी टैग किया है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो  प्रिया प्रकाश वॉरियर को चैंलेज देती लग रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में दीपिका प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में आंख मारती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो में प्रिया को भी टैग किया है।


'हाड-कंपा' ठंड का प्रकोप मंगल को भी जारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप मंगलवार को भी जारी है। सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार की सुबह से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है।'' उन्होंने बताया कि आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। 
वायु की गुणवत्ता 401 दर्ज की गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है। दिल्ली में सोमवार को अधितम तापामन लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। सोमवार का दिन 1901 के बाद से दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के लिए सोमवार का दिन 1951 के बाद से दिसंबर-फरवरी अवधि का सबसे सर्द दिन भी दर्ज किया गया।
सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। वहीं सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग में दृश्यता 100 मीटर और पालम में शून्य मीटर दर्ज की गई थी। घने कोहरे के चलते 530 उड़ानों में देरी हुई, 40 को रद्द करना पड़ा और 21 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि 71 ट्रेनें देरी से चलीं। दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी साढ़े सात घंटे की देरी से चली।


डीएम ने किया कार्यलय का आचौक निरक्षण

महराजगंज। आज एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण जिले के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने किया। वहां गन्दगी और भारी लापरवाही देख लोगों को कड़ी फटकार लगाई। बता दें कि एआरटीओ का आज दूसरी बार उन्होनें निरीक्षण किया है, जिसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। हुए उन्होनें लापरवाही को देखते हुए हिदायत दी की आज दूसरी बार निरीक्षण हुआ कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। दलाल एआरटीओ कार्यालय से गायब हैं, गंदगी चरम पर है। डीएम के निरीक्षण में कई खामियां मिले जिससे एआरटीओ को कड़ी हिदायत दिए और सुधार लाने को भी कहा।


अमरुद फलों में भी होगा बदलाव

राजेंद्र कुमार


सिरसा। जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों को भावांतर भरपाई योजना की जानकारी देने के लिए जागरूक करने के लिए खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि बागवानी उत्पादकों के लिए मंडी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने के लिए एक अनूठी योजना भावांतर भरपाई योजना चलाई गई है। योजना के तहत प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन व अमरूद फसलों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं।
किसान जागरूकता शिविर में जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह व उद्यान विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना के तहत किन्नू व अमरूद फल तथा सब्जियों में गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन फसलों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी फसलें शामिल थी। उन्होंने बताया कि अब दो फलों किन्नू व अमरूद और आठ सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन कुल दस फसलें इस योजना में शामिल हो गई है। शिविर में किसानों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान उपस्थित किसानों को बताया कि इस स्कीम में किसान स्वंय फसलएचआरवाई डॉट इन / मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय में के साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय से भी पंजीकरण निर्धारित अवधि में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्याज व टमाटर फसल के लिए किसान 15 फरवरी 2020 तक, शिमला मिर्च व बैंगन के लिए 15 मार्च तथा अमरुद के लिए 15 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...