बुधवार, 1 जनवरी 2020

'रेलवे का तोहफा' किराए में हुई वृद्धि

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की थी जो आज 1 जनवरी 2020 से लागू हुआ। रेलवे की मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि किया गया है, यानी प्रति 100 किलोमीटर ₹1 से ₹4 तक की रेल टिकट महंगी हो गई। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों पर ज्यादा असर दिखेगा। रेलवे के आदेश अनुसार मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़े किराए की बात करें तो सेकंड क्लास के किराए में 2 पैसे स्लीपर क्लास के किराए में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है वहीं वातानुकूलित श्रेणी में एसी चेयर कार के किराए में चार पैसे एसी 3 टियर के लिए चार पैसे एसी 2-टियर के लिए चार पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास में किराए में 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...