बुधवार, 16 जून 2021

गांजा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

कौशाम्बी। कोखराज थाना पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दो करोड़ रुपए कीमत का गांंजा बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगो को वाहन सहित हिरासत में लेकर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 10 कुंतल गांजा बाजरा के बोरो के बीच ट्रक में छुपा कर ले जा रहा बरामद हुआ। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने कोखराज टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान वाहन को कब्जे में लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजा की कीमत दो करोड़ से अधिक बताई गई।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया, कि एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि एक ट्रक में छिपाकर कुछ तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कोखराज टोल प्लाजा पर एक वाहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वाहन की तलाशी की गई। जिसके अंदर बाजरे के बोरों के बीच में 10 कुंटल गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दो करोड़ बताई गई है। वाहन चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विजय कुमार

बिना 'परीक्षा' लिए 12वीं का परिणाम जारी, चुनौती

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के लिए बिना परीक्षा लिए 12वीं का परिणाम जारी करना बड़ी चुनौती है। बोर्ड ने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है, जो 17 जून को मूल्यांकन के लिए अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। कमेटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 12वीं का परिणाम जारी करने से पहले 15 फीसद अंकों के लिए एक और आंतरिक मूल्यांकन हो सकता है। ताकि, जो छात्र किसी कारणवश 12वीं की प्री-बोर्ड या मध्यावधि परीक्षाओं में बेहतर नहीं कर पाए हैं, पर बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर रहे थे। उनको इसका लाभ मिल सके। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मूल्यांकन का आधार क्या होगा ?

12वीं के परिणाम जारी करने के लिए सीबीएसई 30-20-50 के फार्मूले के आधार पर मूल्यांकन कर सकता है। इसमें 10वीं के 30 फीसद अंक, 11वीं के 20 फीसद अंक और 12वीं के 50 फीसद अंकों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कमेटी 11वीं के 20 फीसद अंक को ही जोड़ने के पक्ष में है। क्योंकि 11वीं में छात्रों के सामने कई समस्याएं होती हैं। संकाय अलग-अलग होने के कारण काफी समय विषय को समझने में ही निकल जाता है। यह भी देखने में आया है कि 12वीं पर फोकस होने के कारण कई छात्र 11वीं में ज्यादा गंभीरता से परीक्षा नहीं देते।

धोखाधड़ी: 22 साल की उम्र में रचाई 5 शादियां, फरार

पंकज कपूर              

देहरादून। रुद्रपुर निवासी एक युवती द्वारा शादी करने के बाद जेवर व नकदी लेकर फरार होने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। 22 वर्ष की छोटी-सी उम्र में यह लड़की अभी तक 5 शादियां कर चुकी है। ताजा मामला बरेली रोड के गोरापड़ाव क्षेत्र का है। दुल्हन से लूट चुके युवक द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच करने की मांग की है।

समाचार के अनुसार गोरापड़ाव के निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ट्रक चला कर व मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसके मामा मूलचंद द्वारा उसका विवाह रुद्रपुर के भदई पूरा निवासी 22 वर्षीय युवती से तय किया। जिसके बाद गत सात मार्च को उसका विवाह क्षेत्र के ही एक मंदिर में सादगी के साथ संपन्न हो गया। मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया। शादी के बाद वेद प्रकाश काफी खुश था। लेकिन उसको यह खुशियां ज्यादा दिन तक रास नहीं आई।

'वैक्सीनेशन' की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिएं: यूपी

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत भवन अथवा निकटतम सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिएंं हैं। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक स्तर पर गांवों के अलग-अलग क्लस्टर बनाकर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाए। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को टीम-9 के साथ कोविड प्रबधंन को लेकर समीक्षा बैठक में दिएंं।
 उन्होंने कहा कि पढ़ाई, नौकरी अथवा खेल प्रतिस्पर्धाओं के कारण विदेश यात्रा पर जाने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है और 28 दिन का समय पूर्ण हो चुका है। वह दूसरी डोज लगवा सकते हैं। 
ऐसे लोगों के लिए जिला अस्पतालों में विशेष टीकाकरण बूथ बनाए जाएं। इनके प्रपत्रों की पड़ताल कर सुगमतापूर्वक टीकाकरण कराया जाए। योगी ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के प्रमाणपत्र को आजीवन वैधता प्रदान की जाए। एक बार परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पूर्व प्रचलित व्यवस्था ही लागू रखी जाए। 
वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि फेक वीडियो, फेक न्यूज का प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें। साम्प्रदायिक उन्माद बढ़ाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24​ घंटे में 310 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं, 927 मरीज ठीक होकर घर जा चके हैं। यहां 98.3 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश में अभी कुल 06 हजार 496 सक्रिय केस हैं। यह जानकारी बुधवार को अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने दी। 
उन्होंने बताया कि अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे। कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं। लखनऊ छोड़ शेष 74 जिलों में 300 से कम एक्टिव केस शेष हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 02 लाख 86 हजार 396 सैम्पल जांचे गए। कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही, जबकि रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 74 हजार 999 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

जयपुर में वायरल वीडियो से 'भ्रष्टाचार' की पोल खुलीं

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं और राजस्थान में वायरल वीडियो से इस भ्रष्टाचार की पोल खुली है। जिसे स्वतः संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 10 जून को सामने आये इस वीडियो में आरएसएस के नेता एक कंपनी के कर्मचारी के साथ दस प्रतिशत रिश्वत लेने के लिए मोलभाव कर रहे हैं। 

वीडियो में रिकॉर्ड हुई बातचीत से साफ पता चलता है कि प्रकरण में कमीशन मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में भाजपा के जयपुर के निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति एवं भाजपा नेता राजाराम भी शामिल है। मेयर सौम्या गुर्जर को भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में ही पद से निलंबित किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस तंत्र में आरएसएस के राजस्थान के प्रमुख निंबाराम भी शामिल है। 

वह पांच करोड़ रुपये के कमीशन में हुई डील की रकम का टुकड़ों में भुगतान करने के लिए राजाराम को समझाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस पूरे प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी है। उनका कहना था कि भाजपा आरएसएस के भ्रष्टाचार की यह स्थिति उस राजस्थान की है, जहां भाजपा सत्ता में नहीं है। जहां भाजपा सत्ता में होगी, वहां भ्रष्टाचार किस कदर है। यह अनुमान इस कहानी से लगाया जा सकता है।

उप सीएम ने 308 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

संदीप मिश्र             

बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सर्किट हाउस में मंडल की लोक निर्माण विभाग, राज्य सेतु निगम की 308 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 80038.52 करोड़ रुपए की लागत से संपन्न करायी जाएंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जितनी सड़कें, पुल 15 साल में नहीं बने, उतनी सड़कें और पुल भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यक्रम में बने हैं। सड़कों की स्थिति में पहले से गुणात्मक सुधार आया है। पहले लोग यह कहते थे कि जहां से टूटी सड़क शुरू हो जाए। समझ जाएं कि यूपी की सीमा आ गयी। पहले रामपुर में आने के दौरान सड़कें खराब मिलती थीं। अब ऐसा नहीं है, कि लोक निर्माण विभाग, उससे जुड़ी संस्थाओं के कार्यों में भी काफी सुधार आया है।

ट्रैक्टर के खाईं में पलटने से पिता-पुत्र की मौंत, हादसा

हरिओम उपाध्याय             

हरदोई। थाना अतरौली के ग्राम वभनौआ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। पंपसेट ले जा रहे पिता-पुत्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनउआ पेग के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार राजाराम व उनके पुत्र योगेंद्र निवासी मछरेटा बरगदिया जनपद सीतापुर की मृत्यु हो गई। जबकि राजाराम का दामाद व दूसरा पुत्र घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताते हैं कि ट्रेक्टर में पंपसेट बांधकर यह लोग जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पंप सेट सहित खाई में पलट गया।

यूके: कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट

पंकज कपूर               

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। आज राज्य में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही नए मामलों की संख्या 353 दर्ज की गयी है। आज 398 मरीजों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अभी भी 3572 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।राज्य में अबतक कोरोना का कुल आंकड़ा 337802 पहुंच गया है। जिसमें से 321462 मरीज ठीक हुए है और 6997 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। 5771 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज हरिद्वार में 94, देहरादून में 75, नैनीताल में 30, पौड़ी गढ़वाल में 27, पिथौरागढ़ में 24, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 20, रुद्रप्रयाग में 15, यूएस नगर में 10 , चमोली में 9, चंपावत में 7, बागेश्वर में 2 नए केस मिले है।

तमिलनाडु: 1 और शेर की सार्स-कोव-2 से मौंत हुईं

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान (एएजेडपी) में एक और शेर की सार्स-कोव-2 से बुधवार सुबह मौत हो गई। 12 वर्षीय एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उप निदेशक ने कहा कि पथबनाथन नाम के शेर को उद्यान के सफारी क्षेत्र में रखा गया था। उन्होंने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेर के नमूनों में सार्स-कोव-2 का संक्रमण मिला था। तीन जून से ही शेर का गहन इलाज किया जा रहा था।

इससे पहले तीन जून को ही चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। बयान में कहा गया है कि पशुओं में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़िया घर प्रबंधन इसका हर संभव प्रयास कर रहा है कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार नहीं हो। जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया गया है।


वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान करने का निर्णय

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। सरकार 21 जून से वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है। ऐसे में अभियान के दाैरान किसी को कोई परेशानी न हो। इसलिए इसके नियम सरल बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आसान करने का निर्णय लिया है। अब टीकाकरण के लिए कोविन एप या वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन एप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। सरकार के नए नियम के मुताबिक, कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वैक्सीन ले सकता है।

लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया जाएगा। हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करेंगी। गौरतलब है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वजह से लोगों को टीकाकरण में असुविधा हो रही थी। जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। देश में 16 जनवरी से कोराना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक देश में 26 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

'आस्ट्रेलिया' ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

सिडनी। आईपीएल में खेलने वाले आस्ट्रेलिया के शीर्ष सात क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापिस ले लिया है। ये दोनों दौरे साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम माने जा रहे हैं। डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने विभिन्न कारणों से इस दौरे से बाहर रखे जाने का अनुरोध किया है जबकि स्टीव स्मिथ को कोहनी की चोट से उबरने के लिये आराम दिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में यह जानकारी दी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों दौरों के लिये बुधवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। आस्ट्रेलियाई टीम नौ से 24 जुलाई के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे खेलेगी। बांग्लादेश के पांच टी-20 मैचों के दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

कमिंस, मैक्सवेल, वॉर्नर, स्टोइनिस और रिचर्डसन आईपीएल स्थगित होने के बाद पिछले महीने ही होटल में पृथकवास से निकले हैं। इससे पहले वे एक सप्ताह मालदीव में थे क्योंकि भारत से यात्रा पर आस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगा दिया था। जासन बेहरेनडोर्फ, मोइजेस हेनरिक्स और रिले मेरेडिथ आईपीएल टीमों का हिस्सा होने के बावजूद दौरे पर जाने को तैयार हो गए हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि इन खिलाड़ियों के उपलब्ध नहीं होने से वे निराश हैं। लेकिन उनके फैसले का सम्मान करते हैं। टीम 28 जून को वेस्टइंडीज रवाना होगी।


लेंटर का हिस्सा गिरने से महिला सहित 2 बच्चे घायल

अतुल त्यागी            
हापुड़। पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में मकान का लेंटर का हिस्सा गिरने से एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए हैं। आपको बता दें, कि पूरा मामला पिलखवा के मोहल्ला गढ़ी का है। रात तेज आंधी के बाद आई बारिश के बाद सुबह करीब 5:00 बजे मोहल्ला गढ़ी के एक मकान की छत के लेंटर का एक हिस्सा सोते हुए परिवार पर गिर गया। लेंटर का हिस्सा गिरने से एक महिला और 2 बच्चे घायल हो गए। महिला के दोनों हाथों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। घायलों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बच्चों को तो मामूली मामूली चोट आई है। जिससे इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। लेकिन, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोरोना के तांडव के बाद संक्रमितों में फंगस का हमला

मनोज सिंह ठाकुर                
इंदौर। ब्लैक, वाइट और यलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस का केस सामने आ गया है। इंदौर में अब ग्रीन फंगस का मरीज़ मिला है। ये देश में ऐसा पहला केस है। मरीज़ को तुरंत एयरलिफ्ट कर मुंबई भेज दिया गया है। भारत में कोरोना के तांडव के बाद अब मरीज़ों में फंगस हमला कर रहा है। ब्लैक, वाइट और यलो फंगस के बाद देश मे पहला ग्रीन फंगस का केस सामने आया है। इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक मरीज में ग्रीन फंगस हो गया। उसे इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल भेजा गया है। 
ब्लैक फंगस के बाद इंदौर में ग्रीन फंगस से ग्रसित मरीज की पुष्टि की गई है। माणिकबाग इलाके में रहने वाला 34 साल का मरीज कोरोना से संक्रमित हुआ था। उसके फेफड़े में 90 फीसदी संक्रमण हो चुका है। दो माह तक चले इलाज के बाद मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। 10 दिन बाद मरीज की हालत फिर से बिगड़ने लगी। उसके दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था। फेफड़े और साइनस में एसपरजिलस फंगस हो गया था जिसे ग्रीन फंगस कहा जा रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक ग्रीन फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है. इसकी वजह से मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मरीज के मल में खून आने लगा था। बुखार भी 103 डिग्री बना हुआ था। ग्रीन फंगस पर एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन भी असर नहीं करता है।
प्रदेश में ग्रीन फंगस का ये पहला मामला है जो पोस्ट कोविड मरीजों में देखा गया है। कोरोना की रफ्तार तो कम हो चुकी है, लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। ऐसे में ग्रीन फंगस का डिटेक्ट होना चिंताजनक है। फिलहाल,मरीज को बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है।
मरीज की गिरती हालत के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उसे निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर मुंबई भेज दिया गया है। उससे पहले इंदौर और मुंबई के डॉक्टरों के बीच चर्चा हुई थी। परामर्श के बाद मरीज को शिफ्ट किया गया है। बहरहाल पहला केस होने के कारण शुरुआती चरण में चिकित्सकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3 आतंकियों को 10 साल तक कारावास की सजा

कविता गर्ग                  
मुंबई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने मंगलवार को लस्कर- ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को 10 साल तक कठोर कारावास की सजा सुनाई है। एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश डी.ई.कोथालीकर ने दो आरोपितों को सबूत के अभाव में रिहा करने का आदेश जारी किया है। इन पांचों को वर्ष 2012 में नांदेड़ से गिरफ्तार किया गया था। इन पांचों पर हिन्दू नेताओं और पत्रकारों की हत्या की साजिश रचने का आरोप का था।  
एनआईए की विशेष अदालत ने मंगलवार को आतंकी मोहम्मद अकरम, मोहम्मद मुजम्मिल और मोहम्मद सादिक को यूएपीए और आर्मस एक्ट का दोषी करार करते हुए 10 साल की कठोर कारावास और 05 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है, जबकि मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इलियास को सबूत के अभाव में रिहा करने का आदेश जारी किया है। एनआईए सूत्रों के अनुसार इस मामले में आरोपित अकरम नौकरी की तलाश में साऊदी अरेबिया गया था। वहां उसकी पहचान लस्कर-ए-तैयबा के सिद्दिक बिन उस्मान उर्फ अबू हंजाला से हुई थी। 
जांच में पता चला कि अकरम ने इन लोगों के साथ मिलकर भारत में कई हिन्दू नेताओं और पत्रकारों की हत्या की साजिश रची थी। इसकी भनक लगते ने महाराष्ट्र एंटी टेरोरिज्म स्कॉड(एटीएस) ने सभी पांचों आरोपितों को वर्ष 2012 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह मामला एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया था। एनआईए इस मामले में अन्य फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  

एसआईटी जांच की मांग, याचिका पर सुनवाई टाली

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जून को होगी।
हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के अलावा कई लोगों ने याचिकाएं दाखिल की हैं। पश्चिम बंगाल की 60 वर्षीय एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 4 मई की रात को उसके पोते के सामने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। याचिका में चुनाव बाद की हिंसा और बलात्कार की घटनाओं की एसआईटी से जाँच की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि जिस तरह गोधरा कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था, उसी तरह पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा और बलात्कार की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। पश्चिम बंगाल में मतगणना के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं अभिजीत सरकार और हरेन अधिकारी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

राजनीतिक घटनाक्रम में मायावती ने 5 ट्वीट कियें

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बसपा के निष्कासित विधायकों को सपा शामिल कराया तो समाजवादी पार्टी में फूट पड़ेगी और पार्टी टूट जायेगी। बसपा से निष्कासित असलम राइनी, मुजतबा, हाकिम लाल, हरगोविंद भार्गव और सुषमा पटेल के कल मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात और बंद कमरे मे बातचीत के बाद घटे राजनीतिक घटनाक्रम में आज मायावती ने लगातार पांच ट्वीट किये।
उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव ने बसपा के निष्कासित विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया तो सपा में फूट होगी और उसके विधायक बसपा में शामिल होंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि सपा के कुछ विधायक बसपा में आने को तैयार बैठे हैं। घृणित गठजोड़, द्वेष और जातिवादी आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रकाशित करवाना कि बसपा के कुछ विधायक टूट कर सपा में आ रहे घोर उन्होंने कहा कि इन्हें काफी पहले ही सपा और एक उद्योगपति के बीच मिली भगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में दलित के बेटे को हराने के प्रयास के कारण निलंबित किया जा चुका है।
सपा इन निलंबित विधायकों के प्रति थोड़ी भी इमानदार होती तो इन्हें अधर में नहीं लटकाये रखती। उन्होंने कहा कि सपा का चाल चरित्र चेहरा हमेशा से दलित विरोधी रहा है और वो सुधार के लिये कतई तैयार नहीं है। बसपा के कार्यकाल में भदोही का नाम संत रविदास नगर किया गया था जिसे सपा ने अपने कार्यकाल में फिर बदल कर भदोही कर दिया। है

'ट्विटर' ने नियमों का पालन ना करने का रास्ता चुना

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि ट्विटर मध्यस्थ नियमों का पालन करने में विफल रहा और उसने कई अवसर मिलने के बावजूद जानबूझकर इनका पालन ना करने का रास्ता चुना। नियमों का पालन ना करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि स्वयं को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के ध्वजवाहक के रूप में पेश करने वाला ट्विटर, जब मध्यस्थ दिशानिर्देशों की बात आती है तो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है।

रविशंकर प्रसाद ने स्वेदशी सोशल मीडिया मंच पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर संरक्षण प्रावधान का हकदार है। हालांकि, इस मामले का सामान्य तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू हुए मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा है। संरक्षण (हार्बर) प्रावधान, एक कानून या विनियम का प्रावधान है। जो निर्दिष्ट करता है कि किसी निश्चित आचरण को, दिए गए नियम का उल्लंघन करने वाला ना माना जाए। मंत्री ने इस मामले के संबंध में ट्वीट भी किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर को कई अवसर दिए गए, लेकिन उसने जानबूझकर इनका पालन ना करने का रास्ता चुना।

कोलकाता पुलिस ने डिजिटल माध्यम से पूछताछ की

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल में अपने भाषणों से चुनाव के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से डिजिटल माध्यम से बुधवार को पूछताछ की। उत्तरी कोलकाता के माणिकतला पुलिस थाने के अधिकारियों ने पूर्वाह्न 10 बजकर 20 मिनट पर अभिनेता से पूछताछ शुरू की। मिथुन चक्रवर्ती इस समय पुणे में हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक पूछताछ जारी थी।
पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अभिनेता ने भाजपा में शामिल होने के बाद यहां एक रैली में मारबो एखने लाश पोरबे शोशाने (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और एक चोबोले चाबी (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) जैसे संवाद कहे थे।विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित होने के बाद राज्य के कई हिस्सों से झड़पों की खबरें मिली थीं। चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में लौटी। अदालत ने याचिकाकार्ता और अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर शुक्रवार को मामले की अगली सुनवाई 18 जून तक के लिए स्थगित कर दी थी।
मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। मिथुन चक्रवर्ती ने याचिका में कहा कि उन्होंने केवल अपनी फिल्मों के संवाद बोले थे।

टीकों की कमी पर पर्दा, नारों की जरूरत नहीं: राहुल

अकांशु उपाध्याय                         
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के चिर परिचित झूठ और नारों की जरूरत नहीं है। बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना इस समय की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भारत को त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है, ना कि कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए भाजपा के चित परिचित झूठ और नारों की जरूरत है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया क प्रधानमंत्री की फर्जी छवि बचाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास से वायरस को मदद मिल रही है और लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कथित तौर पर कहा गया है कि कई वैज्ञानिकों ने टीकों की दोनों खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने के कदम का समर्थन किए जाने से इंकार किया है।

युवकों को सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेंगी सरकार

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए दिल्ली में 5000 युवकों को स्वास्थ्य सहायकों के तौर पर प्रशिक्षित करेगी। केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सहायकों या सामुदायिक नर्सिंग सहायकों को नर्सिंग और स्वास्थ्य रक्षा में दो सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 28 जून को 500 लोगों के पहले जत्थे के साथ यह प्रशिक्षिण शुरू किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य सहायकों को बुलाया जाएगा। जितने दिन वे काम करेंगे, उनके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों को 12वीं पास होना चाहिए और उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। प्रशिक्षण के लिए आवेदन 17 जून से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे।

ट्विटर सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

अश्वनी उपाध्याय                  
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित करने के सिलसिले में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मुस्लिम गाजियाबाद में कुछ लोगों के हमले के बाद अपनी व्यथा सुनाता दिख रहा है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई और उसके आधार पर मंगलवार रात करीब 11.30 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को सांप्रदायिक अशांति भड़काने के इरादे से साझा किया गया था।सोशल मीडिया पर 14 जून को सामने आए वीडियो क्लिप में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति अब्दुल समद सैफी ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने उसकी पिटाई की और उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा। गाजियाबाद पुलिस ने मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू होने से इनकार किया और कहा कि आरोपी उस ताबीज से नाखुश थे, जो सैफी ने उन्हें बेचा था। 
पुलिस ने मुसलमानों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान कल्लू और आदिल के रूप में हुई है। उनके अलावा पोली, आरिफ, मुशाहिद और परवेश गुर्जर भी इस घटना में शामिल थे। पुलिस ने बाद में मंगलवार को क्लिप साझा करने को लेकर ट्विटर इंक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया, समाचार वेबसाइट द वायर, पत्रकारों मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब, कांग्रेस के नेताओं सलमान निजामी, मश्कूर उस्मानी, डॉ शमा मोहम्मद और लेखिका सबा नकवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
प्राथमिकी में कहा गया है। इन लोगों ने मामले की सच्चाई की पुष्टि नहीं की और सार्वजनिक शांति को बाधित करने एवं धार्मिक समूहों के बीच विभाजन के इरादे से इसे सांप्रदायिक पहलू देकर ऑनलाइन साझा किया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, ट्विटर इंक और ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया ने भी इन ट्वीट को हटाने के लिए कोई उपाय नहीं किया।
प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153ए (धर्म, वर्ग आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हादसा: कार व ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौंत

अहमदाबाद। गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए। तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने कहा कि कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे। जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है।
एजेंसी

देश में कोरोना संक्रमित संख्या-2,96,33,105 हुईं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 62,224 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,33,105 हो गई। वहीं, 70 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी नौ लाख से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 2,542 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,79,573 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,65,432 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.92 प्रतिशत है। 

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 47,946 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,33,06,971 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। जिनमें से 19,30,987 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.22 प्रतिशत है। पिछले नौ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.17 प्रतिशत हो गई है। 
संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 34वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,83,88,100 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मत्यु दर 1.28 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 26,19,72,014 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

बिहार में 3 दिनों तक भारी बारिश होने के आसार

अविनाश श्रीवास्तव                  
पटना। बिहार में गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश एवं वज्रपात के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान एवं गोपालगंज के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के शेष जिलों में भी फिलहाल अच्‍छी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए आरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट जारी होने का मतलब काफी अधिक बारिश होना है। इससे बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहां पहले ही काफी बारिश होने से स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई है। 
सीमावर्ती जिलों के गांवों में बाढ़ का पानी आने लगा है। वहीं, मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में राज्य में मानसून मेहरबान है। प्रदेश के उत्तरी भाग से लेकर बंगाल की खाड़ी तक मानसून के अनुकूल वातावरण बना है। राजधानी में पिछले 36 घंटे में 43 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, जून में अब तक राजधानी में 111.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सामान्यत: अब तक राजधानी में 57.8 मिमी बारिश होनी चाहिए। राज्य में सर्वाधिक बारिश पश्चिमी चंपारण में हुई है। वहां पर जून में 80 मिमी बारिश सामान्यत: होनी चाहिए, लेकिन अब तक 339 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसी तरह सिवान, गोपालगंज, सारण में भी सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई। 
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी झारखंड होते हुए उत्तर की ओर बढ़ रही है। नमीयुक्त हवा जब चंपारण के इलाके में आगे बढ़ती है तो हिमालय की तराई में रुकावट पैदा होता है, जिससे भारी बारिश होती है।

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध विराम, समाप्त

येरुशलम। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ संघर्ष विराम चंद दिनों में ही समाप्त हो गया है। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर जोरदार हमला किया गया है। हालांकि, उसने इसे जवाबी कार्रवाई करार दिया है। इजरायल का कहना है कि पहले हमास ने हमला बोला था, जिसके जवाब में उसने रॉकेट दागे। बता दें कि दोनों देशों के बीच 11 दिन तक भीषण युद्ध चला था। जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका आदि देशों के प्रयासों के बाद इजरायल और फिलिस्तीन ने युद्ध खत्म करने पर सहमति जताई थी, लेकिन यह सहमति ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर गाजा की तरफ रॉकेट दाग दिए हैं। मंगलवार की रात अचानक इजरायल की तरफ से गाजा पर रॉकेट दागे गए। यह 21 मई को हुए सीजफायर का उल्लंघन है। इजरायल द्वारा किया गया ये हमला संघर्ष विराम समझौते के बाद पहली सबसे बड़ी घटना है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो सका है कि रॉकेट हमले में जाल-माल का कितना नुकसान हुआ।
वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसने केवल हमास की कार्रवाई का जवाब दिया है। इजरायली सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि पहले हमास की तरफ इजरायल पर गोले दागे गए थे, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई। इजरायल ने इसे उकसावे की कार्रवाई और सीजफायर का उल्लंघन मानने से इनकार करते हुए कहा कि उसने केवल बचाव में ऐसा किया है। उधर, हमास के प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी जेरूसलम में अपने अधिकारों और पवित्र स्थलों की रक्षा करना जारी रखेंगे।
इससे ठीक पहले इजरायली दक्षिणपंथियों ने पूर्व जेरूसलम की तरफ मार्च निकाला था, जिसमें काफी उत्तेजक नारेबाजी की गई थी। इससे फिलीस्तीन काफी नाराज था। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ताजा संघर्ष की वजह यह मार्च हो सकता है। गौरतलब है कि 11 दिनों तक चले इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध का अंत 21 मई, 2021 को सीजफायर समझौते के रूप में हुआ था। इस युद्ध में दोनों तरफ से सैंकड़ों हवाई हमले किए गए थे। जिनमें 220 लोग मारे गए थे, मरने वालों में अधिकतर फिलिस्तीनी नागरिक थे।

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल आम लागों को राहत मिलती नहीं दिख रही। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर इनके दाम बढ़ा दिये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 13 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले मंगलवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.66 रुपये और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 87.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपये और डीजल की कीमत 2.26 रुपये बढ़ चुकी है। मुंबई में आज पेट्रोल का मूल्य 24 पैसे और डीजल का 14 पैसे बढ़ा। वहाँ एक लीटर पेट्रोल अब 102.82 रुपये का और डीजल 94.84 रुपये का हो गया है। 
चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 97.91 रुपये का और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 92.04 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल की 13 पैसे बढ़कर 90.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

दिल्ली में मंगलवार को 228 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय           .            
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 228 नए मामले सामने आये तथा 12 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में 364 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी।
राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में आज सक्रिय मामले 148 और घट कर 3,078 रह गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 228 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,498 तक पहुंच गयी है। जबकि 364 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,03,569 हो गयी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब मामूली बढ़कर 0.32 फीसदी हो गई है।
इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,851 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर मामूली बढ़कर 1.74 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 71,291 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से आरटीपीसीआर के 48452 और रैपिड एंटिजन के 22839 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसी अवधि में 60,949 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 40,031 को पहला टीका और 20,918 को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या अब घटकर 841 रह गयी है।

सुविधा: कई अन्य ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया

संदीप मिश्र                     
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में ट्रेन गतिविधियां बहाल होने लगी हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अन्य ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे साथ ही यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून और 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून से किया जायेगा।
इसके अलावा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के मुताबिक इन गाड़ियों में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच समेत कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। वहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी में 18 जून को एवं 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 19 जून, 2021 को साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-305 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, जून 17, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...