रविवार, 10 नवंबर 2019

जंगल की आग ने तबाह किए कई इलाके

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आग कहर बरपा रही है। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की झाडिय़ों में लगी आग के फैलने से कई इलाके तबाह हो गए। अग्निशमन दल के लोग रविवार को हालात पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रलयकारी आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और आग की चपेट में आकर 150 से अधिक घर खाक हो गए। हालांकि रात में ठंडे मौसम के कारण आग का प्रभाव थोड़ा कम हुआ, जिससे अग्निशमन कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली। अधिकारियों के अनुसार न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर आग अभी भी हैं, जिनमें कुछ की लपटें नियंत्रण से बाहर हैं। एनएसडब्ल्यू ग्रामीण अग्नि शमन सेवा के प्रवक्ता ग्रेग एलन ने बताया कि जो पांच लोग लापता थे, वे मिल गए हैं, लेकिन आग की स्थिति देखते हुए कुछ और लोग लापता हो सकते हैं। क्वींसलैंड में रविवार तक 50 से अधिक स्थानों पर आग लगी है, जिसे बुझाने और राहत कार्य के लिए 39 विमान और 1,200 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं।


सेना ने तालिबानी कमांडर को किया ढेर

काबुल। अफगानिस्तान में अफगान सेना को कामयाबी मिली है। सेना ने तालिबान के एक कमांडर को मार गिराया है। हवाई हमले में तालिबानी कमांडर को ढेर किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को तालिबान के एक कमांडर को अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में सेना ने हवाई हमले में मार गिराया। खबर के अनुसार तालिबान के मारे गए कमांडर की पहचान वैसुद्दीन के तौर पर हुई है। वह अफगानिस्तान में तीन जजों की हत्या में शामिल था। बयान में कहा गया है कि आतंकी वैसुद्दीन तीन दिन पहले तीन जजों की हत्या में शामिल था। बता दें कि छह नवंबर को अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के मोहम्मद आगा जिले में एक आतंकी हमले में तीन अफगान न्यायाधीशों सहित एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई थी।


खड़े ट्रक में घुसाई बोलेरो,पति पत्नी की मौत

कुसमी। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोहना में बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार पति-पत्नी की जहां मौत हो गई, वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो चला रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया तथा ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक फरार है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोधी निवासी 58 वर्षीय घुंजु राम पिता गोदमा राम एसईसीएल चिरमिरी में नौकरी करता था। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आया था। वह शनिवार की शाम को पत्नी 55 वर्षीया हिरमनिया के साथ अपने बोलेरो क्रमांक सीजी 16 सीबी-8687 में सवार होकर शनिवार की शाम को शंकरगढ़ से लगे ग्राम बचवार में अपने रिश्ते के साढू के यहां गया था। वहां से भोजन करने के बाद देर रात करीब 11.30 बजे वापस अपने गांव पत्नी व पुत्र के साथ लौट रहा था।


बोलेरो उसका पुत्र 25 वर्षीय सुनील कुमार चला रहा था। बोलेरो (Bolero accident) रास्ते में ग्राम दोहना के समीप पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक से साइड लेने के दौरान वह सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमच-8203 से जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार घुंजु राम व पत्नी हिरमनिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस ने कराया भर्ती
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पंचनामा पश्चात पति-पत्नी के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने खड़े ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है।


पिता सामने और मां बैठी थी पीछे
सड़क हादसे में मृत कॉलरीकर्मी ड्राइविंग कर रहे बेटे के साथ सामने की सीट पर बैठा था, जबकि उसकी पत्नी पीछे की सीट पर बैठी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिता और मां की पल भर में जान चली गई।


माया ने नेता-मंत्री सहित 7 को बाहर किया

आगरा। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आगरा के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन समेत तीन पूर्व जिला अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के कारण की गई है। इस कार्रवाई से बसपा में खलबली मच गई है। बता दें कि 9 नवबंर को मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर हुई कार्रवाई दरअसल, यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर की गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती की इस कड़ी कार्रवाई के बाद आगरा के बीएसपी यूनिट में हलचल मच गई है। बीएसपी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार ऊर्फ वीरू सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु अरुण, मलखान सिंह व्यास, विक्रम सिंह को पार्टी से निष्कासित किया है। हाईकमान ने की कार्रवाई बसपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की ओर से जारी पत्र के अनुसार ये सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी हित को देखते हुए हाईकमान ने इन नेताओं पर कार्रवाई की है। बता दें कि आगरा के विधायक रह चुके और बसपा सरकार में उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को वर्ष 2016 में भी बसपा से निष्कासित किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जून माह में पिता-पुत्र की बसपा में घर वापसी हुई थी, लेकिन ज्यादा दिन बसपा में टिक नहीं पाए।


डोभाल की धार्मिक नेताओं के साथ बैठक

नई दिल्ली। अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की। डोभाल के आवास पर हुई इस बैठक में योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद मदनी समेत कई अन्य मौजूद थे। विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने बैठक के बाद कहा कि आज का मुख्य मुद्दा यही था कि कैसे देश में अमन और शांति बनी रहे। सभी धर्मगुरुओं ने इसी बात पर जोर दिया कि वह देश में अमन और शांति चाहते हैं। बैठक में मौजूद रहे अन्य संतों ने बताया कि मुख्य मुद्दा देश में कैसे अमन शांति कायम रहे यही थी। हम सब इसके लिए प्रयास करेंगे।  बता दें कि अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी। अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। अयोध्या के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।


मुठभेड़ में आतंकी को उतारा मौत के घाट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। जिसके कारण अभी भी आतंकी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने में असफलता ही मिली है। हालांकि सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ और कर्तव्य निष्ठा के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में भरपूर कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके भी आतंकी गतिविधियां और घुसपैठ जारी है। जिस पर पूरी तरह रोक लगाना जम्मू कश्मीर के आम नागरिकों के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबल आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं।


 


बुलबुल ने ली कई जान, 2 लाख लोग प्रभावित

कोलकाता। चक्रवात तूफान बुलबुल ने कई राज्य के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव  पश्चिम बंगाल पर पड़ता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल में  बुलबुल ने एक बड़े भूभाग को प्रभावित किया है। जिसके चलते कई लोग काफी भय के माहौल में जी रहे हैं। बचाव और राहत के कार्य किए जा रहे हैं। बावजूद इसके भी  पश्चिम बंगाल में समस्या का कोई स्थाई समाधान नजर नहीं आ रहा है। पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा, “राज्य में चक्रवात 'बुलबुल' से करीब 2 लाख 97 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। 6 मौतें हुई हैं, उत्तर 24 परगना में पांच और दक्षिण 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।”


फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़,आपात लैंडिंग

न्यूयॉर्क। अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़ का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला तब हुआ जब फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। बताया जा रहा कि ये महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी हुई थीं, इसी दौरान उनके बगल में बैठे हुए सहयात्री ने पहले तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की। लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी शख्स ने महिला को जबरन पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। आरोपी शख्स की हरकत के चलते फ्लाइट को डाइवर्ट भी करना पड़ गया और आपात लैंडिंग कराई गई।


पूरा मामला तब सामने आया जब अमेरिकी एयरलाइंस की एक फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट से साल्ट लेक सिटी जा रही थीं। इसी दौरान फ्लाइट में मौजूद एक शख्स ने उसके बगल वाली सीट पर बैठी महिला से बदतमीजी की कोशिश की। मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान जेम्स क्लेटॉन चोलेविन्सकी के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स ने जिस महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की वो फ्लाइट में बीच वाली सीट पर बैठी थी। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान भरते ही आरोपी जेम्स ने अपने बगल में बैठी हुई महिला सहयात्री से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पहले तो उसने महिला यात्री की हाथ और बांह पर पकड़ने की कोशिश की। इस पर महिला यात्री ने उसे समझाया और सचेत भी किया। बावजूद इसके आरोपी शख्स नहीं माना और उसने महिला को पकड़ने की कोशिश की, उसकी लगातार बढ़ रही छेड़खानी पर महिला ने उसे सचेत किया। बावजूद इसके आरोपी नहीं माना तो महिला ने शोर मचा दिया। उसने तुरंत आरोपी जेम्स की शिकायत चालक दल से कर दी।
यही नहीं महिला ने चालक दल से उसकी और उसके साथ यात्रा कर रही अपनी बेटी की सीटें बदलने के लिए कहा। चालक दल ने उनकी सीटें बदल दीं लेकिन आरोपी शख्स के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। उसने फिर से वही हरकत करने की कोशिश की तो फ्लाइट के चालक दल ने तुरंत ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। यही नहीं उन्होंने पास में स्थित तुलसा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई। इसके बाद छेड़छाड़ के आरोपी शख्स को तुरंत ही पुलिस के हवाले कर दिया। अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने फ्लाइट में हुई घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि कि चालक दल ने अचानक ही जो आपात लैंडिंग का फैसला लिया, वह एयरलाइन के नियमों के मुताबिक ही था। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ के संबंध में मामला दर्ज कर लिया। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।


अहमदाबाद-बेंगलुरु रूट पर प्रतिदिन फ्लाइट

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में एयर एशिया इंडिया नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। विमानन कंपनी अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर डेली फ्लाइट शुरू करेगी। साथ ही कंपनी की महीने के अंत तक गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी को दिल्ली, गोवा और हैदराबाद जैसे अन्य प्रमुख शहरों से जोडऩे के लिए विभिन्न उड़ानें शुरू करने की भी योजना है। इसकी जानकारी कंपनी के ही एक अधिकारी ने दी। अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर कंपनी 22 नवंबर से सेवा शुरू करेगी। खास बात ये है कि अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में यह 21वां डेस्टिनेशन होगा। इस संबंध  में एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी संजय कुमार ने कहा है कि हम जल्दी ही अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर विमान सेवा शुरू करेंगे। इसमें उड़ानों की संख्या रोजाना तीन होगी। साथ ही हम अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर सेवा बढ़ाकर रोजाना दो बार करेंगे। आगे अहमदाबाद-गोवा और अहमदाबाद-हैदराबाद रूट पर भी जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। संजय कुमार ने कहा है कि कंपनी का साल 2020 तक कुछ और शहरों में उड़ाने शुरू करने की योजना है। बता दें कि 10 अक्टूबर 2019 तक एयरलाइन के पास कुल 20 विमानों का बेड़ा था, जिसके बाद कंपनी ने चार और विमान जोड़े। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे बेड़े में विमानों की संख्या 24 है और हम साल के अंत तक पांच और विमान शामिल करेंगे।


एप्पल का दो करोड़ आईफोन बेचने का प्लान

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज प्रीमियम मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल की एनालिस्ट मिंग-ची कू ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य साल 2020 में आईफोन के लांच होने वाले एसई 2 मोबाइल फोन के दो करोड़ फोन बेचने का है।


एप्पल के सूत्रों के मुताबिक अगर कंपनी के प्लान के मुताबिक सबकुछ होता रहा तो डिवाइस की 3 करोड़ यूनिट तक भी बेची जा सकती हैं। इस फोन को आम आदमी की पहुंच में रखने के लिए कंपनी इसकी कीमत को कम रखेगी। जिससे आम लोग इसे खरीद सकें। एसई 2 में यूज किए जाने वाले मदरबोर्ड में दस लेयर वाले सब्सट्रेक्ट जैसे पीसीबी का इस्तेमाल हो सकता है जो कि आईफोन 11 वर्जन में भी यूज की गई है। इस डिवाइस का मॉडल आईफोन 8 की तरह काफीकुछ होगा।


सरकार गठन पर खींचतान, दलों की बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खींचतान जारी है। भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से भाजपा को सरकार गठन के लिए न्योता मिलने पर शिवसेना ने बयान दिया। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि भाजपा सोमवार तक सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने में नाकाम रहती है तो शिवसेना अपने प्लान पर अमल करेगी। हमारे नेता व्यापारी नहीं हैं। डील शब्द का अर्थ है- व्यापार यानी नफा-नुकसान। हमने किसी से कोई डील नहीं की। किसी की हिम्मत नहीं है कि शिवसेना के विधायकों को तोड़ सके।
राउत ने कहा, ”उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि अगर भाजपा के पास बहुमत था तो रिजल्ट आने के 24 घंटे में सरकार बनाने का दावा पेश क्यों नहीं किया। फिलहाल हमने किसी भी तरह के गठबंधन पर विचार नहीं किया है। अभी भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है तो हम अपने संस्कारों के हिसाब से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। मुझे नहीं लगता कि भाजपा सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटा पाएगी।”
”मुझे बताया गया है कि राज्यपाल ने भाजपा को 11 नवंबर को रात 8 बजे तक अपने फैसले के बारे में बताने के लिए कहा है। अगर कोई सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी रविवार को पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस और राकांपा राज्य की दुश्मन नहीं है। कुछ मुद्दों पर पार्टियों में मतभेद तो होता ही है।”


2000 के नोट की जमाखोरी,बंद कर देना चाहिए

नई दिल्ली। नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि 2000 के नोटों का बड़ा हिस्सा सर्कुलेशन में नहीं है। इनकी जमाखोरी हो रही है, इन्हें बंद कर देना चाहिए। गर्ग के मुताबिक सिस्टम में काफी ज्यादा नकदी मौजूद है। 2000 के नोट बंद करने से कोई परेशानी नहीं होगी।
गर्ग ने कहा कि दुनियाभर में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है। भारत में भी ऐसा हो रहा है, हालांकि इसकी रफ्तार धीमी है। यहां 85% भुगतान कैश में हो रहे हैं। गर्ग ने सुझाव दिया कि बड़े कैश लेन-देन पर टैक्स या शुल्क लगाने, डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने जैसे कदमों से देश को कैशलेस बनाने में मदद मिलेगी।


कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था। उस वक्त 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए। इसके बदले 500 का नया नोट जारी किया था। सरकार ने 1000 का नोट पूरी तरह हटा लिया और पहली बार 2000 का नोट जारी किया था।


पति की प्रेमिका के घर में लगाई आग

भरतपुर। पॉश कॉलोनी सूर्या सिटी में महिला डॉक्टर ने डॉक्टर पति की प्रेमिका के घर आग लगा दी और बाहर से कुंडी बंद कर दी। दम घुटने से युवती और उसके 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बचाने के प्रयास में भाई भी झुलस गया। युवती डॉक्टर दंपती की क्लीनिक पर काम किया करती थी। पति से अफेयर की खबर लगने पर महिला डॉक्टर ने उसे निकाल दिया था। बावजूद, डॉक्टर और युवती का मिलना-जुलना जारी था। डॉक्टर ने उसे रहने के लिए मकान भी दे रखा था।


महिला डॉक्टर सीमा गुप्ता, सास सुलेखा के साथ डॉक्टर पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर को डराने-धमकाने के लिए पहुंची। दोनों के बीच कहासुनी चल ही रही थी कि अचानक उग्र हुई महिला डॉक्टर ने अपने साथ लाई स्प्रिट की बोतल को फर्नीचर पर उड़ेलकर आग लगा दी और घर के बाहर से कुंडी लगा दी। इस बीच आग इतनी भयानक हो गई कि कोई भी घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर पहुंचे दीपा के भाई अनुज ने घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह भी झुलस गया। आखिरकार, दम घुटने से डॉ. दीपा गुर्जर और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।


दमकल की गाड़ियां करीब आधा घंटे में आग बुझा पाईं। वारदात का पता लगने के बाद राजकीय आरबीएम अस्पताल में फिजीशियन डॉ. सुदीप गुप्ता के अलावा एसपी हैदर अली जैदी, सीओ सिटी हवा सिंह रायपुरिया भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया गया था। पुलिस ने डॉ. सुदीप, उनकी पत्नी डॉ. सीमा व मां सुलेखा को हिरासत में लिया है। डॉ. सुदीप का शहर में काली बगीची इलाके में श्रीराम अस्पताल है।


न्याय प्रदान करने में उत्तर-प्रदेश काफी पिछड़ा

नई दिल्ली। आम नागरिकों को न्याय मुहैया कराने में महाराष्ट्र राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। वहीं, केरल दूसरे, तमिलनाडु तीसरे, पंजाब चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर है। टाटा ट्रस्ट के द्वारा जारी इंडिया जस्टिस 2019 रिपोर्ट के मुताबिक, एक करोड़ से कम जनसंख्या वाले राज्यों में गोवा पहले, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।


इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे पुलिस, न्यायपालिका, कारागार और कानूनी सहायता पर आधारित होती है। रिपोर्ट जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमबी लोकुर ने कहा- रिपोर्ट में हमारी न्यायिक व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गई हैं। न्यायिक व्यवस्था के समक्ष मुख्यधारा के मुद्दों पर न्याय देने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। यह मुद्दे हमारी सोसाइटी, सरकार और अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न संस्थाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व निम्न स्तर पर रहा है। देशभर में न्याय और कानून व्यवस्था में महिलाओं की संख्या काफी कम है। जेल कर्मचारियों में 10% महिलाएं हैं। हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट के सभी जजों में महिला जज 26.5% हैं। जेलों में क्षमता से अधिक 114% कैदी हैं जबकि इनमें से 68% कैदी अंडरट्रायल हैं।


राज्य में राष्ट्रपति शासन,जनादेश का अपमान

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के 16 दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर भाजपा-शिवसेना में सहमति नहीं बन पाई है। शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा, ''अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगता है तो यह जनादेश का अपमान होगा। महाराष्ट्र न तो झुक रहा है, न दिल्ली के सामने कभी झुकेगा। भाजपा से आगे न पीछे, न अंडरग्राउंड किसी भी तरह से कोई बात नहीं हुई है।''


राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कल (9 नवंबर) खत्म हो रहा है। फिलहाल, ऐसे में सरकार गठन को लेकर चल रहे प्रयासों का आज अंतिम दिन माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।इसके बारे में पूछने पर राउत ने कहा, ''गडकरी जी का घर मुंबई के वर्ली में है। उन्हें यहां आने से कोई नहीं रोक सकता। अगर उनके पास शिवसेना को ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने का कोई खत हो तो यह जानकारी में उद्धवजी को दे दूंगा।'' शिवसेना ने साफ कर दिया कि शुक्रवार यानी आज वह राज्यपाल से मुलाकात नहीं करेगी। राउत ने कहा कि हम राज्यपाल के अगले निर्णय का इंतजार करेंगे।


शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे होटल में ठहरे विधायकों से मिलने पहुंचे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता रामदास कदम और एकनाथ शिंदे भी होटल पहुंचे। तीनों नेताओं ने करीब 90 मिनट तक विधायकों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि विधायक अगले 2 दिन तक और इसी होटल में रहेंगे।


उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायकों को होटल भेज दिया गया। एक घंटे तक चली इस बैठक में शिवसेना विधायक सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूला पर अड़े रहे। उद्धव ने कहा कि हम भाजपा से गठबंधन तोड़ने का इरादा नहीं रखते हैं, लेकिन भाजपा को उस समझौते पर बने रहना होगा, जो लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था।


सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 केंद्र

पंकज राघव-संवाददाता 


सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश (परीक्षा विभाग) की बैठक में 24 नवम्बर को होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जबकि रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी तथा डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय मे सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि प्रदेश में मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी जो एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। परीक्षा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी प्राइमरी वर्ग में, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में जबकि स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होगे।चारो वर्गो के परीक्षा प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अलग अलग होगे। जिसके प्रवेश पत्र 15 नवंबर से जारी किए जायेंगे। प्रदेश में इस बार 18 नये परीक्षा केंद्र बढायें गये है। अब प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र हो गये हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की प्रधानाचार्या रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया है।
परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए प्रदेश में डाँ. यू.सी.सक्सेना, डाँ. आनंद कुमार सिंह, मुशीर खाँ तरीन,डाँ. शहजाद आलम, डाँ. अरविन्द कुमार गुप्ता, डाँ. संजीव सरन गुप्ता, वीरेंद्र आर्य, सुशील कुमार भगत जी,डाँ. ए.एच.रजा,त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, केशर नवाज, डाँ. अशोक यादव, इंजीनियर सलमान अख्तर, डाँ. शहजाद अहमद,वी.के.खन्ना, नरेन्द्र सिंह वर्तवाल, यतीन्द्र कुमार भाटी, डाँ. रशीक अनवर, डाँ. नितिन दालभ,डाँ. प्रदीप कुमार त्यागी, डाँ. मौ.शावेज,डाँ. जिकरूल हक,डाँ. इरफान मौ.खान समेत 788 पर्यवेक्षक तथा 122 सचल बनाये गये है। 
बैठक में डाँ. यू.सी.सक्सेना,रजनी कान्ता चौहान, नाहिद रजा,अमित कुमार,मनु मलिक, भारती, रूबी ठाकुर,अंजली,उमेश कुमार सैनी, मौ.फैजान ताबिश, डाँ.संजय वार्ष्णेय, मौ.शावेज, साहू दिनेश चन्द गुप्ता, डाँ. टेकचन्द निर्मल, मनोज कुमार भास्कर, जाकिर हुसैन,प्रदीप कुमार गुप्ता, हरिओम,तलत मुजाफ, अरविन्द कुमार यश,सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले,शशी बाला आदि ने भाग लिया।


देश छोड़कर पाक चला जाए ओवैसी:नरेंद्र गिरी

अयोध्या। अयोध्या मामले में असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आए बयान को लेकर संत समाज में उबाल बना हुआ है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला न मानना राष्ट्रद्रोह है। उन्होंने कहा है कि ओवैसी भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। अगर ओवैसी को भारत में अच्छा नहीं लगता है तो उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। महंत नरेंद्र गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओवैसी हमेशा से हिंदुओं और साधु संतों का अपमान करते आए हैं। ओवैसी अगर इस तरह की भाषा का दोबारा इस्तेमाल करेंगे तो साधु संत समाज और अखाड़ा परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।


उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी को भारत में रहना है तो भारत के संविधान और न्यायपालिका के आदेश का पालन और सम्मान करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत में रहकर अगर भारत के खिलाफ ओवैसी बयानबाजी करेंगे तो संत समाज उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। 


उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। ऐसे में अगर मंदिर निर्माण को जबरदस्ती करते और इसमें भेदभाव होता तो सामाजिक समरसता नहीं रहती और सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ता। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सभी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे। यहां तक कि कुछ मुस्लिम पक्ष के लोग भी इस पक्ष में थे। तो फिर ओवैसी ऐसे बयानबाजी क्यों कर रहे हैं।


टीचर का 5वीं के छात्र के साथ घिनौना काम

महिला टीचर ने किया पांचवीं के छात्र के साथ घिनोना कृत्य!


पटना। महिला टीचर द्वारा कक्षा 5वीं के छात्र के यौन शोषण का गम्भीर मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल की महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के 10 साल के छात्र से यौन संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र ने मना किया तो टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला टीचर ने शिकायत करने पर पीड़ित छात्र का भविष्य खराब करने की धमकी दी है। पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस रपट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 7 नवंबर का है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में महिला टीचर ने 5वीं में पढ़ने वाले छात्र को कमरे में बुला लिया और उससे अश्लील हरकत करने लगी। इसका विरोध करने पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं। छात्र के परिजनों ने महिला टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीचर से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं डायरेक्टर की रिश्तेदार हूं। अगर शिकायत की तो छात्र का जीवन बर्बाद कर दूंगी।


जिओ कस्टमर्स को जाननी चाहिए ये बातें

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। ऐसा इस प्लान में नॉन जियो कॉलिंग मिनट जोडऩे के लिए किया गया है। साथ ही, प्लान की वैधता को भी 28 दिनों से घटाकर 24 दिनों के लिए कर दिया गया है। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट मिलेंगे।


जियो का 149 रुपये वाला प्लान


संशोधित प्लान के अनुसार अब यह प्लान लेने पर यूजर्स को असीमित जियो से जियो कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट, 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो ऑल इन वन प्लान्स में शामिल कर दिया गया है। वहीं, अब इस प्लान की समय सीमा 24 दिनों की है। इससे पहले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।


जियो ने इन रिचार्ज प्लान को किया बंद


जियो ने आईयूसी चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया था। आईयूसी चार्ज वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक को बंद किया था।


उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी। वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाती थी।


जियो का 222 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। ग्राहकों को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि यूजर्स जियो टू जियो पर मुफ्त में कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।


जियो का 333 रुपये वाला प्लान


यूजर्स ऑल इन वन के तहत 333 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा सकेंगे। ग्राहकों को इस पैक में रोजाना दो जीबी डाटा मिलेगा। 222 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह उपभोक्ताओं को इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दी गई है। लेकिन इस डाटा पैक की वैधता 56 दिनों की है।


जियो का 444 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने ऑल इन वन के तहत 444 रुपये वाला प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 84 दिनों की है।


'पति-पत्नी और वो' में मैरिटल रेप का मजाक

पति पत्नी और वो में मैरिटल रेप का मजाक, भूमि पेडनेकर ने दी सफाई


मुंबई। हाल ही में फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन का किरदार पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच चक्कर काटता रहता है। कॉमिडी का तड़का और पुराने गानों के रीमिक्स की वजह से ट्रेलर लोगों के बीच चर्चित है, लेकिन यह विवादों में भी आ गया है। लोगों का मानना है कि फिल्म में मैरिटल रेप का मजाक उड़ाया गया है। अब भूमि पेडनेकर ने इसपर सफाई दी है।
पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चित है। वहीं, कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ट्रेलर के एक डायलॉग में कार्तिक आर्यन सेक्स के बारे में डायलॉग बोल रहे हैं। इस डायलॉग में मैरिटल रेप का भी जिक्र है। कई फैन्स इस बात से नाराज हैं कि फिल्म में इतने संवेदनशील मुद्दे का मजाक उड़ाया गया है। ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में इसपर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा, अगर इससे किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम माफी चाहते हैं क्योंकि ये इरादा नहीं था। लेकिन जो भी पति पत्नी और वो से जुड़े हैं वे ऐसा नहीं सोचते हैं। भूमि ने आगे कहा, मुदस्सर (फिल्म के डायरेक्टर) महिलाओं का सम्मान करते हैं। मेरी फिल्मों में भी वही होता है जो मैं महिलाओं के बारे में सोचती हूं। हम लगातार जेंडर गैप कम करने पर काम कर रहे हैं और मैं किसी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं होऊंगी जिससे यह और बढ़े। मैंने कई बड़ी फिल्मों के लिए मना भी किया है जिसके लिए मुझे काफी पैसे ऑफर किए गए थे और बाद में वे फिल्में हिट भी हुईं।


वरुण-नताशा के रिलेशनशिप पर चुप्पी

मुंबई। वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलिवुड के क्यूट कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों अक्सर पार्टियों या किसी न किसी इवेंट में साथ नजर आ ही जाते हैं। हालांकि, दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में नताशा ने कुछ बातें कही।
नताशा ने बताया कि वे लोग एक-दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते हैं। एक मैगज़ीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 20ह्य के मिड से ही आपसे में काफी अच्छे दोस्त थे और एक-दूसरे से अलग होने से पहले ही वे डेट करने लगे।


जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि उनके बीच एक अलग कनेक्शन है और वे लोग अच्छे दोस्त से बढ़कर हैं। नताशा ने यही भी कहा कि उनके इस रिलेशनशिप का अगला स्टेप यकीनन शादी है, लेकिन यह अभी नहीं होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की अगली फिल्म रेमो डिसूज़ा की स्ट्रीट डांसर 3डी है, जिसमें उनके ऑपोजि़ट दिखेंगी श्रद्धा कपूर। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।


दिल्ली की ठंड के साथ पान का मजा

नई दिल्ली। ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने काम को लेकर कभी अमेरीका तो कभी भारत में रह रही हैं। बीते दिनों वह फिल्म स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए भारत आई थीं। अब यहां वह अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रही हैं। इन दिनों वह राजधानी दिल्ली में हैं। वह दिल्ली से अपनी तस्वीरें भी खूब शेयर कर रही हैं। हाल ही में वह दिल्ली में पान का लुत्फ लेती हुई नजर आईं।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पान खाती हुई नजर आ रही हैं। पान के साथ ही वह दिल्ली की ठंड का भी मजा लेती दिख रही हैं। इसके पहले उन्होंने दिल्ली में चाट के मजे लेते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की थी। कुछ दिन पहले ही प्रियंका दिल्ली आई हैं। आते ही वह यहां के प्रदूषण से परेशान हो गई थीं। उन्होंने मास्क लगाए हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने बताया था कि यहां शूटिंग करना बहुत कठिन है।


नाक से जुड़ा बड़ा रोग 'साइनस'

साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है। इसमें पीडि़त की नाक और आसपास और सिर के आधे भाग में दर्द होने लगता है। सर्दियों में यह समस्या अधिक बढ़ जाती है, इसमें आपका नाक बंद होना, सिर में दर्द और नाक से पानी गिरने जैसे लक्षण होते हैं। अक्सर लोग साइनस के दर्द को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेकिन इसकी अनदेखी करने के आपको और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आइए यहां हम आपको ऐसा नुस्खा बता रहे हैं, जो आपके साइनस के दर्द को कम करने का एक प्राकृतिक उपाय है। घर में रखी चुनिंदा कुछ प्राकृतिक चीजों से आप साइनस की समस्या से निजात पा सकते हैं। शहद में जीवाणुरोधी, ऐंटीवायरल और ऐंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन नाक और गले में होने वाले संक्रमण से आपका बचाव करेगा।
सेब का सिरका
सेब का सिरका भी साइनस के लिए लाभदायक दवा है। सेब के सिरके में मौजूद औषधीय गुण होते हैं जौ साइनस की समस्या से निजात दिला सकते हैं। सेब का सिरका एक सटीक घरेलू उपचार है। सेब का सिरका बनाना बेहद आसान है और इसे आप अपने घर में ही बना सकते हैं।
प्याज का रस
साइनस संक्रमण से निजात पाने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो साइनस संक्रमण के इलाज के लिए उपयोगी माने गए हैं। साइनस का इलाज करने की यह एक असरदार दवा है।
प्राकृतिक तेल
साइसन का उपचार विभिन्न प्राकृतिक तेलों से किया जा सकता है। इसमें लैवेंडर, पुदीना, नींबू, पाइन व लौंग आदि शामिल हैं। ये तेल काफी लाभदायक होते हैं, जिनसे छाती, नाक व सिर की मालिश करने से आराम मिलता है। नियमित रूप से इन तेलों का इस्तेमाल लाभ पहुंचाएगा।
लेमन बाम
साइनस की समस्या से निजात पाने के लिए लेमन बाम भी एक गुणकारी नुस्खा है। यह पुदीने के परिवार का ही एक बारहमासी पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम मेलिसा ओफ्फिसिनालिस है। इसका इस्तेमाल बुखार, जुकाम या फ्लू के उपचार के लिए किया जाता है।


गले की खराश से बचने के उपाय

सर्दियों का मौसम सेहत के लिहाज से बेहद मुश्किल होता है। मौसम बदलते ही बीमारियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। खासकर, बच्चे इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। सर्दी-जुकाम के साथ की गले में खराश होना भी इस सीजन की आम समस्या है। आइए, आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनसे आप गला खराब होने पर राहत पा सकते हैं। अकसर हल्दी के दूध को आप दादी नानी का नुस्खा कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। पर इस नुस्खे में बड़े-बड़े गुण हैं। सर्दी-जुकाम, बुखार और गले की खराश में हल्दी का दूध काफी फायदेमंद है। इसकी ऐंटी-इनफ्लेमेटरी गुण गले में दर्द से राहत देते हैं। गले की खराश में यह सबसे आम उपाय है।


नमक के पानी से गरारा करने पर गले के दर्द और खराश में आराम मिलता है। नमक के पानी से गरारा करने पर नमक गले में मौजूद फ्लूइड्स को अब्सॉर्ब करके निकाल देता है और गले को राहत देता है। नमक की जगह आप पानी में हल्का सा बेकिंग सोडा मिलाकर भी गरारा कर सकते हैं। बेकिंग सोडा इनफेक्शन खत्म करने में भी मदद करता है। शहद में अच्छी सेहत के कई गुण छिपे हैं। इसके ऐंटी-ऑक्सिडेंट और ऐंटी-इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी गले की खराश से आराम दिलाते हैं। आप शहद को गर्म दूध या गर्म नींबू पानी के साथ ले सकते हैं। हरी सब्जियां अपने गुणों के लिए जानी जाती हैं। मेथी में ऐंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होते हैं जिससे यह गले को आराम देता है। यह गले के दर्द, सूजन और इरिटेशन से भी राहत देता है। अगर हम आपको लहसुन की कलियां चबाने के लिए कहें तो आपको यह अजीब लग सकता है लेकिन लगे की खराश और अन्य तरह के इनफेक्शन से लडऩे में यह काफी मददगार है। आपको बता दें यह पलूशन से लडऩे में भी मदद करता है।


दूल्हे ने पी शराब, बारात वापस लौटयी

आदर्श श्रीवास्तव


दुल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने लौटाई बरात 


लखीमपुर खीरी। मैलानी में पीलीभीत से एक बारात आई, बारातियों के साथ-साथ दूल्हे राजा भी नशे में धुत थे। हुड़दंग मचाने पर जनजातियों ने समझाने की कोशिश की। परंतु वह अभद्रता करने लगा। जब लड़की को पता चला तो दुल्हन बनी लड़की ने शराबी दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।


लड़की के इनकार करते ही दूल्हे एवं बारातियों में भूचाल आ गया। मामला पहुंचा पुलिस दरबार आखिरकार समझौते के बाद दूल्हे राजा को मायूस होकर बारात लौटानी ही पड़ी।


शिवसेना-एनसीपी को कांग्रेस देगी समर्थन

मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटे जीतने वाली पार्टी बीजेपी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है। लेकिन बिना शिवसेना के 105 विधायकों के साथ खड़ी बीजेपी के लिए बहुमत के लिए जरूरी 145 का आंकड़ा जुटा पाना मुश्किल हैं। ऐसे में शिवसेना और एनसीपी द्वारा सरकार के गठन की बात भी सामने आई है। कांग्रेस शिवसेना औऱ एनसीपी को बाहर से समर्थन देगी यह खबर भी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
लेकिन रविवार को कांग्रेस पार्टी के नेता मिलिंद देवड़ा ने भी राज्य में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही। हालांकि मिलिंद देवड़ा ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस-एनसीपी के कुल विधायक मिलकर भी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रहे है फिर सरकार कैसे बनाएंगे? मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा। 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए। क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने से मना कर दिया है। तो ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस राज्य में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन हैंं।
बता दें कि महाराष्ट्र में राजभवन से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता तो भेजा जा चुका है लेकिन बीजेपी अभी तक संख्या को लिए आश्वस्त नहीं है। ऐसे में बहुमत साबित करने से पहले पार्टी अभी तक यह निर्णय नहीं ले पाई है कि राजभवन के न्योते पर क्या जवाब भेजा जाए। वहीं दूसरी तरफ ऐसा बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार में साझा सरकार बनाने को लेकर बात लगभग बन गई है और शिवसेना और एनसीपी की साझा सरकार को कांग्रेस का बाहर से समर्थन होगा। खबर यह भी है कि अंतिम निर्णय एक दो दिन में होने की संभावना हैै।
महाराष्ट्र मे शिवसेना को समर्थन देकर एनसीपी और कांग्रेस प्रदेश में नई सरकार बनाने के फार्मूले पर बात बन गई है।
ऐसी भी खबर है कि शरद पवार और सोनिया गांधी सोमवार तक इस नये गठबंधन पर मुहर लगा सकते है। आज जयपुर मे ठहरे महाराष्ट्र के कांग्रेस के विधायकों की शिवसेना की अगुआई में सरकार बनाने की राय लेकर पार्टी सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी और कांग्रेस आला कमान इस पर आखिरी फैसला लेगा।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एनसीपी की बैठक मे शरद पवार शिवसेना को समर्थन देने के पार्टी के फैसले पर नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेंगे। गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है बीजेपी को राजभवन को सोमवार शाम तक सरकार बनाने को लेकर जवाब देना है। बीजेपी के ऐसा ना कर पाने की हालत मेँ शिवसेना की अगुवाई मे एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा ठोंकने की तैयारी पूरी कर चुकी है। 
वर्तमान में शिवसेना के 56 विधायक हैं और उसके पाल 7 निर्दलीय का समर्थन है। ऐसे में शिवसेना के पास कुल विधायक 63 विधायकों का समर्थन है। वहीं एनसीपी के 54 विधायक हैं और उसके पास कांग्रेस के 44 विधायकों का साथ है। ऐसे में कुल विधायकों का संख्या बल 63+54+44=162 हो जाता हैै। खबर यह भी है कि एक से दो दिन में शरद पवार सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे और 12 नवम्बर को पार्टी के विधायकों को संबोधित कर महाराष्ट्र में नई सरकार का ऐलान करने की तैयारी में है।


टीचरों की कमी से नहीं हो रही पढ़ाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विद्यावती मुकंदलाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचरों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हालां‎कि उन्होंने इस संबंध में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इसके संबंध में छात्राओं का कहना है ‎कि बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान (प्रायोगिक), ईवीएस, इंडियन कल्चरल, अंग्रेजी और हिंदी विषय के टीचर न होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इससे 460 छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। वहीं, सिटी मैजिस्ट्रेट ने इस समस्या पर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य इंद्राणी ने कहा कि टीचरों की कमी है, लेकिन इसका कारण मैनेजमेंट या वह नहीं हैं। शिक्षकों की नियुक्ति उच्च शिक्षा आयोग से होती है। वहीं आयोग को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।


आपत्तिजनक पोस्ट,पटाखे फोड़ने वाले 7 अरेस्ट

लखनऊ । अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद कई जगहों पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नौचंदी और ब्रह्मपुरी में पुलिस ने आतिशबाजी करने पर छह युवकों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ पुलिस ने आपत्तिनजक पोस्ट डालने के आरोप में लक्ष्मण शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मथुरा में थाना नौहझील के ग्राम भगवान गढ़ी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ नौचंदी थाने की पुलिस ने अदालत का फैसला आने के बाद धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी करने के आरोप में तीन युवकों अपूर्व, सुरेंद्र और प्रवीण को गिरफ्तार किया है। मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय को सील करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को नजरबंद कर दिया है। मेरठ के मेहताब, मछेरान, सोतीगंज में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर मुस्लिम समाज ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। मेरठ के मवाना कस्बे के थाने के पीछे बाजार में फैसला आने के बाद एक स्थान पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से आतिशबाजी करने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को फटकारा और भीड़ को दौड़ाकर भगा दिया। 
वहीं राजधानी लखनऊ के चैपटियां इलाके में कुछ लोगों ने फैसला आने के बाद पटाखे फोड़े। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को लाठियां फटकार कर भगा दिया और लोगों को ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए। खुद एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी सड़कों पर उतरें। आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी। अफवाहों के चलते देर रात से सुबह दस बजे तक दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की लाइन लगी रही।


भारत-बांग्लादेश की सीरीज पर पैनी नजर

नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम की परीक्षा बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच के परिणाम से होगी। वैसे भी देखा जाए तो भारतीय टीम की नजरें इस साल घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटे प्रारूप की पहली श्रृंखला जीतने पर होगी। कप्तान विराट कोहली सहित कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम करने के साथ अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना चाहेगी। श्रृंखला के पहले दो मैचों में हालांकि इस मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में सफल वापसी के अलावा ज्यादा फायदा नहीं हुआ। चहल ने एक बार फिर साबित किया कि वह बीच के ओवरों में उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। राजकोट में खेले गये दूसरे टी20 में चहल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। फिर रही सही कसर कप्तान रोहित शर्मा में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी। चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गये वाशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गये। 
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दोनों मैचों में रन लुटाये जिससे इस मैच शारदुल ठाकुर को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है जो दीपक चाहर के साथ नई गेंद साझा कर सकते हैं। रोहित ने पहले दोनों टी20 मैचों की टीम में कोई बदलाव नहीं किया जिससे मनीष पांडे, संजू सैमसन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी ड्रेंसिंग रूम में ही बैठे रहे। नागपुर में अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला का इंतजार करना होगा। टीम में जब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी तब भी भारत को टीम संयोजन बनाने के लिए काफी मसक्कत करनी होगी खासकर बल्लेबाजी विभाग में जहां टीम के पास आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरह बड़े शाट खेलने वाली खिलाड़ियों की कमी है। श्रेयस अय्यर ने कम समय में खुद को साबित किया है जबकि लोकेश राहुल अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे है। नये हरफनमौला शिवम दुबे को भी अपनी प्रतिभा से न्याय करना होगा। 
भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों के साथ अनुभवी शिखर धवन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में जगह बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे है। धवन बल्ले से जबकि पंत बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे है। रविवार को दोनों खिलाड़ियों के पास आलोचकों को चुप करने का एक मौका होगा। भारतीय टीम जीत की दावेदार होगी लेकिन तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश एक बार फिर दिल्ली की तरह चौका सकती है। राजकोट में दूसरे टी20 में भी टीम को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए 20 साल के लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने किफायती रहते हुए चार विकेट चटकाए। बांग्लादेश को हालांकि तेज गेंदबाजी में सुधार करना होगा खासकर टीम के मुख्य गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे है। 



भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, कृनाल पंड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर। 



बांग्लादेश: महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), ताईजुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन सेकत, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, अराफात सनी, अबू हिदेर, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम। समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा।


घागरा ने बढ़ाई ग्रामीणों के माथे की सीकन

तहसील धौरहरा ब्लाक रमियाबेहड़ के गांव रामनगर बगहा में लखीमपुर खीरी। ब्लाक रमियाबेहड़ के गांव रामनगर बगहा में घाघरा नदी का कहर चर्चा का विषय बना है। नदी ने ग्रामीणों की जमीन तो अपने अंदर समेट ली है। अब ग्रामीणों के घर कटने की कगार पर है। जिसके कारण ग्रामीण बहुत परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक इसके समाधान के लिए कोई उचित कदम नही उठाया गया है।


शान् से निकाला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

शान ओ शौकत से निकाला गया ईदमिलादुन्नबी का जुलूस


पीलीभीत। शेरपुर कलां मे जामा मस्जिद के मैदान से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानों शौकत से साथ निकला साथ ही जिले भर में जुलूस शान ओ शौकत से निकाले गए। जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडे को हाथ में लेकर नबी के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान बच्चों और युवकों का जोश देखते ही बन रहा था। इस्लामी कलेंडर में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा महत्व है। हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम के दुनिया में आगमन की खुशी में पिछले 11 दिन से जलसे हो रहे थे। शनिबार को ईदमिलादुन्नबी पर पूरे शेरपुर कलां में शान ओ शौकत से जुलूस निकाला गया।जहां नगर में जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ, मैन रोड नबदिया कुरैशियान होता हुआ जुलूस जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ।मस्जिदों के सभी इमामो ने नबी ए पाक की जिन्दगी पर रौशनी डाली।जुलूस के रूटों पर जगह जगह लंगर एंव जुलूस का फूल मालाओ से स्वागत किया ग़या। जुलूस के बाद मस्जिद के मैदान मे बड़ी तादात मे लंगर बांटा गया।टी टी एस ग्रुप की देख रेख मे जुलूस निकाला गया।जुलूस में सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रही।


बेंगलुरु से अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज गिरफ्तार

नई दिल्ली । सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग के आरोप में एक और गिरफ्तारी की है। सीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्यम को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा का रहने वाला है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले इस मामले में भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंह शेखावत सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।
केपीएल में आईपीएल की तर्ज पर स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा होने के बाद भारी बवाल मचा हुआ है। सीसीबी का कहना है कि बरेली टस्कर्स और हुबली टाइगर्स की टीम के बीच 31 अगस्त 2019 को हुए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की गई। बल्लेबाज सीएम गौतम और अबरार काजी ने 20 लाख रुपये लेकर धीमी बल्लेबाजी की। सीसीबी इन दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीएम गौतम आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में तीन सीजन खेल चुके हैं। वह कर्नाटक और गोवा की रणजी टीम में भी रहे हैं। अबरार काजी कर्नाटक रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं।
निशांत सिंह शेखावत पर सटोरियों के संपर्क में रहने और बेंगलोर ब्लास्टर्स के बॉलिंग कोच वीनू प्रसाद पर खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश का आरोप है। शेखावत पर 2018 में हुए केपीएल में बेंगलोर और बेलगावी टीम के बीच खेले गए मुकाबले में पांच लाख रुपये लेकर धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप है। मैच फिक्सिंग के इस प्रकरण में टीम बेलगावी पैंथर्स के मामलिक अली, वीनू प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथन सलाखों के पीचे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सजा का सामना कर चुके हैं। मैच फिक्सिंग पर पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें सटोरियों ने मर्सिडीज कार और करोडों रुपये का प्रलोभन दे चुके हैं।


बंगाल में चक्रवात बुलबुल से भारी तबाही

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चक्रवात बुलबुल से भारी तबाही हुई है। समुद्र तटीय इलाकों में हाहाकार है। बुलबुल की मार से करीब एक लाख 65 हजार लोग विस्थापित हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नियंत्रण कक्ष पहुंचकर हालात की जानकारी ली। नुकसान का आकलन ड्रोन से किया जाएगा।
चक्रवात बुलबुल ने शनिवार रात करीब 8:00 बजे धरातलीय क्षेत्र में प्रवेश किया। करीब चार घंटे तक समुद्र के तटीय क्षेत्रों में उथल-पुथल मचा रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में बैठकर हालात पर निगरानी रखी। रात करीब 12:00 बजे ममता बनर्जी ने इस बारे में मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा कि चक्रवात बुलबुल से 100 से 200 किलोमीटर के क्षेत्र में तबाही हुई है। वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार सुबह से कोलकाता पुलिस का विशेष ड्रोन उड़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। चक्रवात से करीब एक लाख 65 हजार लोग विस्थापित हुए हैं। इन लोगों को 118 शिविरों में रखा गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बुलबुल चक्रवात ने रात 8:00 बजे रात 12:00 बजे तक तांडव मचाया है। कोलकाता में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे और अन्य जिलों में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे रही।कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। कई इमारतों की छतें उड़ गई हैं। बड़ी संख्या में पेड़ टूटकर गिर गए हैं। हजारों घरों की टीन की छत उड़ गई है। बुलबुल का सबसे अधिक असर पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हुआ है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। दीघा, नामखाना, सुंदरबन जैसे पर्यटन क्षेत्रों के हजारों परिवार विस्थापित हुए हैं। रात को चक्रवात से जनहानि की सूचना नहीं है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
 मुझे स्मरण आता रहता है बेटा, ऋषि-मुनियों ने बहुत पुरातन काल में एक पद्धति का निर्माण किया था। वह उस पद्धति से प्रत्येक ग्रह में पुरोहित होना चाहिए। क्योंकि हमारे यहां राष्ट्र में भी पुरोहित होते हैं और वे पुरोहित इसलिए होते हैं कि मानव उल्टे मार्ग पर न चला जाए। वह सदैव सुमार्ग पर गमन करते, वह विचार देते रहते हैं और राजा को भी उपदेश देते हैं कि वह ऐसे कनिष्ठ मार्ग पर न चला जाए। जिस मार्ग पर चले जाने के पश्चात समाज चिंतित हो जाए और रक्तमयी मानव का समाज बन जाए। इसलिए हमारे यहां पुरोहित की बड़ी विवेचना मानी गई है। क्योंकि पुरोहित ही राष्ट्र का निर्वाचन करते रहे हैं। हमारे यहां सृष्टि के आरंभ से, जब से राष्ट्रवाद का निर्माण हुआ। यहां भगवान मनु ने राष्ट्र का निर्माण किया था और भगवान मनु ने यह कहा कि पुरोहित होना चाहिए। राष्ट्र में और मानव समाज में यदि पुरोहित नहीं है। पराविद्या देने वाला नहीं है तो है समाज ऊंचा नहीं बन सकेगा। विद्यालयों में भी जब हम प्रवेश करते रहें तो वहां भी एक महान पुरोहित कहलाता है। वहां आचार्यों के अंगरक्षक का और उनकी आध्यात्मिक प्रतिभा का वह स्त्रोत कहलाता है। तो इसलिए बेटा हमारे आचार्यों ने बड़ी तत्परता से यह कहा कि हमारे यहां पुरोहित होने चाहिए। प्रत्येक ग्रह में पुरोहित की जो परंपरा मानी गई है। पुरोहित ही ज्ञान से ग्रह को ऊंचा बनाते हैं और वे आशीर्वाद की प्रतिभा में सदैव निहित रहते हैं। आज जब भी क्रियाकलाप होते हैं वह बालक से लेकर बूढो तक उनको मानवीय शिक्षा दी जाती है। मैं मानवीय शिक्षा प्रणाली में इतना प्रवीणतम आता रहता है। त्रेता के काल में वशिष्ठ मुनि महाराज अयोध्या के राष्ट्र पुरोहित कहलाते थे। वेद रविता थे ब्रह्म, ज्ञान विज्ञान की उड़ाने उड़ने वाले थे। ब्रह्मवेता कहलाता है जो ज्ञान में विज्ञान में और योगिकवाद में ब्रह्मा की निष्ठा में परायण जो ब्राह्म का निर्णय करने वाला विश्वसनीय हो । वही उसके द्वारा वह राजपुरोहित बना हुआ है। परमपिता परमात्मा को जानने वाला ही पराविद्या में अग्रणी कहलाता है। परा विद्या किसे कहते हैं? बेटा उसे कहते हैं जो आत्मा और परमात्मा का एक मौलिक विषय है। मौलीक की चर्चाएं हैं। आदमी बेटा अपने में चिंतन कर रहा है, मनन कर रहा है और मनन करता हुआ वह परमपिता परमात्मा की महती को जानने में तत्पर है। वह  शंका में नहीं है अंधकार में नहीं है। क्रियात्मक अपने जीवन को लाता है तो वह 'पुरोहिताम ब्राह्मणे वेता:, वह परमपिता परमात्मा के ज्ञान विज्ञान को जानता हुआ पुरोहित कहलाता है। तो विचार आता रहता है कि वशिष्ठ मुनि महाराज पुरोहित थे। पुरोहित राष्ट्रवाद को भी विचारते हैं और वे पराविद्या को प्रदान करने वाले है। अध्यात्मिक विज्ञान में बड़े परायण रह रहे हैं और उस आध्यात्मिक वाद को जानते हुए भी महानता का सदैव प्रदर्शन करते रहे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 11, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-97 (साल-01)
2. सोमवार, नवंबर 11, 2019
3. शक-1941, कार्तिक-शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:33,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...