बुधवार, 15 मई 2019

जबरन माफीनामें पर कराए साइन: प्रियंका

रिहा होने के बाद बोलीं प्रियंका, 'मुझसे जबरन माफीनामे पर साइन कराया


ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के कारण जेल में 5 दिन बिताने के बाद प्रियंका शर्मा आखिरकार जेल से रिहा हो गईं। उन्होंने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया और अपना संघर्ष जारी रखूंगी।प्रियंका ने आरोप लगाया कि जबरन उनसे पुलिस ने माफीनामे पर साइन कराया। उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार कहा कि मुझे मेरे वकील और परिवार से बात करने दिया जाए। इसके बाद भी मुझसे पुलिस ने जबरन माफीनामे पर साइन करवाए। मैं पीछे नहीं हटूंगी और इसके खिलाफ लड़ाई करते रहूंगी।


प्रियंका से जब कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने लिखित माफी मांगने का आदेश दिया है तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं करूंगी, लेकिन अपना केस जरूर लड़ूंगी। मुझे कोई अफसोस नहीं है और मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि माफी मांगनी पड़े। जुलाई में मेरे मामले की सुनवाई होगी और मैं अपना पक्ष रखूंगी।प्रियंका ने जेल में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि बेल मिलने के बाद भी उन्हें 18 घंटे तक जेल की कोठरी में बिना किसी गलती के बिताने पड़े। उन्होंने जेलर पर धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अच्छा खाना भी नहीं दिया गया। जेल में वॉशरूम की खराब हालत और पीने का पानी नहीं होने का आरोप उन्होंने लगाया। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी से जुड़ी हूं और इस कारण मुझे निशाना बनाया गया।


 


नौजवानों को जाति के नाम से भरमाया:मोदी

बिहार के नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित किया गया: पीएम मोदी


बिहार के पालीगंज की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामिलावटी लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। 2014 से पहले आतंकी देश में हमले करते रहे, लेकिन ये लोग सिर्फ बयान देते रहे। आपके इस चौकीदार ने पाकिस्तान से आतंकियों से मिल रहे घाव को सहने से इनकार कर दिया।


प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है। इसके लिए बीज से बाजार तक नयी व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं। बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नयी ऊंचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान। एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है।पीएम ने कहा कि अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाये रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर चढ़ा दिया। नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया। कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, इनकी संपत्ति आज सैकड़ों-हजारों करोड़ों रुपये में है। आखिर ये पैसे कहां से आए?universalexpress.page


 


विजय माल्या को भुगतान के लिए मिला समय

भगोड़े विजय माल्या को लंदन में मकान के भुगतान के लिये मिला और समय


समस्याओं में घिरे विजय माल्या ने एक गृह-ऋण को लेकर स्विट्जरलैंड के बैंक यूबीएस के साथ कानूनी विवाद का समाधान कर लिया है। बैंक ने माल्या को लंदन के एक महंगे इलाके में एक आवासीय फ्लैट के लिए लिए गए कर्ज के भुगतान के लिये अगले साल अप्रैल तक का समय दे दिया है।


बैंक ने 2.04 करोड़ पौड कर्ज का भुगतान नहीं करने को लेकर माल्या (63) के भव्य कार्नवाल टेरेस अपार्टमेंट को कब्जे में लेने के लिये कदम उठाया था। मामले में सुनवाई पिछले सप्ताह होनी थी। माल्या के खिलाफ भारत में बैंकों के साथ कर्ज में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंग जैसे मामलों में कानूनी कार्रवाई चल रही है। भारत के कानून के तहत उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है।हालांकि ब्रिटिश उच्च न्यायालय की चांसरी खंडपीठ के न्यायाधीश सिमोन बार्कर द्वारा सोमवार को जारी अदालत के सहमति आदेश के अनुसार मामले में समझौता होने के बाद सुनवाई को रद्द कर दिया गया। न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि माल्या को मकान में रहने की अनुमति दी जाती है। लेकिन अगर 30 अप्रैल 2020 तक कर्ज कर भुगतान नहीं किया जाता है तो बैंक उस सम्पत्ति को अपने अधिकार में ले सकता है।


universalexpress.page


अलवर की रेप पीड़िता से मिलेंगे राहुल

पंजाब में चुनाव प्रचार से पहले अलवर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मिलने जाएंगे राहुल गांधी


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान में अलवर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता से मुलाकात करेंगे। अनुसूचित जाति की महिला के साथ कथित तौर पर 26 अप्रैल को पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। केवल इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके पति को बुरी तरह मारा था और उनके पास मौजूद दो हजार रुपये लूट लिए थे।


राहुल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब जाने से पहले पीड़िता से मिलेंगे। पंजाब में आखिरी चरण की सीटों के लिए रविवार को मतदान होने हैं। गांधी महिला से ऐसे समय पर मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं जब राज्य सरकार को भाजपा इस मामले को लेकर घेर रही है। जब पीड़िता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उसे यह कहकर भेज दिया गया कि अभी चुनाव हैं।राजस्थान सरकार ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की। दुष्कर्म का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो दबाव में आकर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पांचो आरोपियों जिन्होंने घटना को अंजाम दिया और इसका वीडिया बनाया पुलिस की गिरफ्त में है। छठवां आरोपी जिसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।universalexpress.page


 


एससी ने बंगाल सरकार को फटकारा

ममता मीम केस: प्रियंका शर्मा को तत्काल रिहा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार


बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा को तत्काल रिहा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट की वकेशन बेंच ने मंगलवार को ही शर्मा को रिहा करने का आदेश दिया था। बंगाल सरकार ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने में वक्त लगता है इसलिए आज सुबह 9.40 पर उन्हें रिहा किया गया कोर्ट ने कहा कि हमारे आदेश के बाद भी बीजेपी नेता को तत्काल रिहा क्यों नहीं किया गया?


सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को रिहा नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'जमानत देने के बाद भी प्रियंका को तत्काल रिहा क्यों नहीं किया गया? हमारा आदेश स्पष्ट था और इसका तुरंत पालन होना चाहिए। अगर उन्हें तत्काल रिहा नहीं किया गया तो इसे अवमानना माना जाएगा।इस पर प्रियंका के वकील ने कहा कि उन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है। जवाब में बंगाल सरकार ने कहा कि शर्मा को 9.40 पर रिहा कर दिया गया। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर उन्हें तत्काल नहीं रिहा किया गया तो हम अवमानना का नोटिस जारी करेंगे।


सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो ऐसा लग रहा है कि प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी मनमाने तरीके से की गई। कोर्ट ने कल दिए आदेश में बेल के बाद बीजेपी नेता को ममता बनर्जी से लिखित माफी मांगने का भी आदेश दिया था। हालांकि, शर्मा के वकील ने कहा कि उन्हें रिलीज किया जा रहा है, लेकिन उनसे माफीनामे के पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जा रहा है।


universalexpress.page


अब तक की खाश खबरे

अब तक की प्रमुख खबरें 


ममता का पलटवार, पूछा- क्या अमित शाह भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में पत्थरबाजी और झड़प का मामला देर शाम चुनाव आयोग पहुंचा, तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या अमित शाह खुद को भगवान समझते हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है। 


पीएम मोदी की रैली के पास पकौड़ा बेच रहे स्नातक के एक दर्जन छात्र हिरासत में - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंडीगढ़ रैली के पास तकरीबन एक दर्जन डिग्री के छात्र मोदी पकौड़ा बेच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये तमाम छात्र डिग्री रोब्स पहनकर पकौड़ा बना रहे थे, जिसकी वजह से इन्हें हिरासत में लिया गया। 


दिल्ली में ध्रुव त्यागी की हत्या के आरोप में जहांगीर गिरफ्तार - दिल्ली में रविवार को बसाई दरगपुर इलाके में 51 साल के बिज़नेसमैन ध्रुव त्यागी को अपनी 27 साल की बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ लोगों ने चाकूओं से गोद कर मार डाला, जबकि इस घटना में अपने पिता को बचाने आया 19 साल का बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 


हार से ममता जी डरी हुई हैं, वह लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं- देवेंद्र फडणवीस - पश्चिम बंगाल में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच ठनी हुई है, उसके बाद दोनों ही दलों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से अमित शाह के रोड शो के दौरान पथराव हुआ उसपर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नाराजगी जाहिर की है। 


क्रिश्चियन मिशेल को योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी का शकुनि मामा बताया - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ऑगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को शकुनी मामा बताया है और उसे राहुल गांधी का मास्टमाइंड मामा करार दिया है!


राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने स्कूली किताबों से हटाया नोटबंदी का पाठ - राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्कूल की किताबों से नोटबंदी का पाठ हटा दिया है। आने वाले एकेडिमिक सेशन के लिए सिलेबस को रिवाइज कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है क् राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि नोटबंदी एक असफल प्रयोग था। 


राजस्थान में प्रसव पीड़ा को कम करने के लिए हॉस्पिटल में गूंज रहा है गायत्री मंत्र - राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल में प्रसव कक्ष में बजाए जा रहे गायत्री मंत्र को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है, जिसके बाद इस संबंध में कार्रवाई करने की बात कही गई है। हालांकि, डॉक्टरों का तर्क है कि गायत्री मंत्र से महिलाओं को दर्द में राहत मिलती है। 


बारिश ने थामी मेट्रो की रफ्तार - दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां पर सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बारिश से लोगों ने राहत की सांस तो ली लेकिन दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को खासतौर से दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। universalexpress.page


 


पीएम मोदी के भाई बैठे धरने पर

पीएम मोदी के भाई अपने वाहन के साथ एस्कॉर्ट भेजने की मांग को लेकर जयपुर में बैठे धरने पर


जयपुर होकर हरिद्वार जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी मंगलवार रात को धरने पर बैठ गए। अपने वाहन के साथ एस्कॉर्ट भेजने की मांग को लेकर वह जयपुर-अजमेर हाइवे पर बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। यह धरना करीब घंटे भर चला।पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार उन्हें दो सुरक्षाकर्मी दिए जा सकते थे, जिन्हें संबंधित व्यक्ति की गाड़ी में ही बैठना होता है, लेकिन वह इनके लिए अलग गाड़ी की मांग कर रहे थे। हालांकि, बाद में वह हमारी बात मान गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ चले गए।universalexpress.page


 


अवैध कब्जे को लेकर, उदार जिला-प्रशासन

 अवैध कब्जे पर उधार है जिला प्रशासन


गाजियाबाद ! लोनी के अंकुर विहार की सभासद व जिला मंत्री भाजपा निशा सिंह के द्वारा डीएम गाजियाबाद से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत !सभासद निशा सिंह ने बताया 29 अप्रैल को SDM एसडीएम लोनी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी को लाल बाग खते पर कब्जे की लिखीत मे शिकायत दी थी! जिस पर कोइ कार्यवाही नही हुई!  कब्जा करने वाले व्यक्तिओ का होसला बढ गया है !अब उसने गेट भी लगा दिया और खते का रास्ता व गंदे पानी का रास्ता रोक दिया है !इसकी वजय से डीएलएफ अंकुर विहार वार्ड का बुरा हाल हो गया है! गंदा पानी खाली  पड़े प्लाटों व रोड पर भर रहा है! लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं, सभासद की शिकायत पर डीएम कार्यालय से हुऐ जाँच के आदेश!universalexpress.page


 


जयपुर में 51 जोड़े लेंगे ,साथ फेरे


पुष्कर मे क्षत्रिय समाज के 31 जोड़ो का सामुहिक विवाह सम्मेलन कल


राजपुत सभा भवन जयपुर मे 51 जोडे लेंगे 7 फेरे


जयपुर ! क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति पुष्कर कें तत्वाधान मे गुरूवार 16 मई को जयमल कोट मे राजपुत समाज कें 31 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधेगे। समिति कें अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह कडेल ने बताया कि विवाह से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है । कडेल ने क़हा कि क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति व जयमल कोट कें प्रयासो से लगातार 11 वां विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।


*जयपुर मे 18 मई को 51 जोड़ेंगे बनेंगे हमसफ़र*
राजपुत सभा भवन जयपुर द्वारा आयोजित पांचवे विवाह सम्मेलन कि भी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा चुका है। बुधवार को सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लौटवाडा ने बैठक आयोजित कर तैयारियों का जायजा लिया। यहा 51 जोड़ो का विवाह होगा।

गजेन्द्र सिंह राठौड़universalexpress.page


जुलाई मे होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

ICC CRICKET WORLD CUP 2019

30 May ENG vs RSA 2:30pm
31 May PAK vs WI 2:30pm
01 June NZ vs SL
01 June AFG vs AUS 5:30pm
02 June RSA vs BD 2:30pm
03 June PAK vs ENG 2:30pm
04 June AFG vs SL 2:30pm
05 June RSA vs IND 2:30pm
05 June BD vs NZ 5:30pm
06 June AUS vs WI 2:30pm
07 June PAK vs SL 2:30pm
08 June ENG vs BD 2:30pm
08 June AFG vs NZ 5:30pm
09 June IND vs AUS 2:30pm
10 June RSA vs WI 2:30pm
11 June BD vs SL 2:30pm
12 June PAK vs AUS 2:30pm
13 June IND vs NZ 2:30pm
14 June ENG vs WI 2:30pm
15 June SL vs AUS 2:30pm
15 June RSA vs AFG 5:30pm
16 June PAK vs IND 2:30pm
17 June WI vs BD 2:30pm
18 June ENG vs AFG 2:30pm
19 June NZ vs RSA 2:30pm
20 June AUS vs BD 2:30pm
21 June ENG vs SL 2:30pm
22 June IND vs AFG 2:30pm
22 June WI vs NZ 5:30pm
23 June PAK vs RSA 2:30pm
24 June BD vs AFG 2:30pm
25 June ENG vs AUS 2:30pm
26 June PAK vs NZ 2:30pm
27 June WI vs IND 2:30pm
28 June SL vs RSA 2:30pm
29 June PAK vs AFG 2:30pm
29 June NZ vs AUS 5:30pm
30 June ENG vs IND 2:30pm
01 July SL vs WI 2:30pm
02 July BD vs IND 2:30pm
03 July ENG vs NZ 2:30pm
04 July AFG vs WI 2:30pm
05 July PAK vs BD 2:30pm
06 July SL vs IND 2:30pm
06 July AUS vs RSA 2:30pm


09 July 1st Semi Final 2:30pm


11 July 2nd Semi Final 2:30pm


14 JULY FINALS 2:30PMuniversalexpress.page


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...