बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

बसपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की

बसपा प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की   

संदीप मिश्र       
महाराजगंज। विधानसभा का चुनाव लगभग अपने पूरे चरम पर है। सभी प्रत्याशी गांव-गांव घर-घर बाजारों में अपने चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के रुद्लापुर और एकसड़वा बाजार के चुनावी जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमनमणि के समर्थक विशाल जनसभा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर बसपा नेताओं ने कहां की अमरमणि और अमन मणि एक ऐसी शख्सियत है। जिन्हें क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में जो विकास दिख रहा है। वह अमरमणि और अमन मणि के प्रयास से संभव हो पाया है। इस चुनावी जनसभा में भारी भीड़ ने कई बार अमनमणि के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। नेताओ ने लोगों से बसपा प्रत्याशी अमनमणि के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा

24 को अखिलेश का हेलीकॉप्टर से आगमन होगा     

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का (24 फरवरी), ब्रहस्पतिवार को पी. कालेज ग्राउंड पर निजि हेलीकॉप्टर से आगमन होगा। वहाँ से सीधे रामबाग मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे, पीडी टण्डन चौराहा (हनुमान मन्दिर) के पास शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव तथा लीडर प्रेस मैदान (रेलवे स्टेशन) मे शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह के समर्थन मे अखिलेश यादव जनता से रुबरु होंगे।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से आए विधायक संजय लाठर ने महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन के साथ जन्सम्पर्क स्थल और ऐयरपोर्ट तक का जायज़ा लिया। सभा स्थल व रथ के गुज़रने वाले क्षेत्रों मे गेट की उँचाई, सड़को पर लगे बिजली के तारों के साथ तमाम तरहा की भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की रुप रेखा तय की। महानगर प्रवक्ता सै.मो.अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव प्रतापगढ़ से सीधे के पी कालेज ग्राऊण्ड में निजि हेलिकॉप्टर लैण्ड करने के उपरान्त तीनो विधान सभा के प्रत्याशीयो के समर्थन में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं जन्सम्पर्क करने के उपरान्त शाम 8 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे से निजि वायु यान से लखनऊ रवाना हो जायेंगे।
स्थलिय निरिक्षण मे विधायक संजय लाठर ,महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,तारिक सईद अज्जू ,रईस चन्द्र शुक्ला, शुऐब खान, ननकऊ यादव ,ओ पी यादव ,मो.ग़ौस, सै.मो.अस्करी ,शाहिद प्रधान ,पिन्टू यादव ,शान यदुवंशी, अब्दुल्ला तेहामी ,सै०हामिद अली ,अज़्म सईद मानू, आकिब जावेद खान ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव, साकिब सिद्दीकी ,पिन्टू श्रीवास्तव ,अली आदि शामिल रहे।

रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 

विजय कुमार       
कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में चल रहे रोवर रेंजर्स के 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई। उसके बाद ध्वज शिष्टाचार कराया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं का दीक्षा संस्कार कराया गया। दीक्षा प्रशिक्षक श्यामबाबू यादव और रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा दी गई।
प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति ध्वज लोवरींग के साथ हुई। शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ। शिविर का आयोजन महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा किया गया एवं शिविर का संचालन जिला स्काउट संगठन कमिश्नर श्यामबाबू यादव और वंदना कुशवाहा ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीलम बाजपेई, डॉ. भावना केशरवानी,डॉ. अमित शुक्ला एवम महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 498 नए मामलें मिलें      

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने लगे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 नए मामलें सामने आए है।वहीं, 1 मौत दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 106 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है। वहीं, कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 41 हजार 387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 91 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की

 लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की 

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जनपद गाजियाबाद की गिनती विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में होती है। जिले में वायु प्रदूषण का कारण सड़कों और निर्माण स्थलों पर उड़ती धूल, ट्रैफिक जाम और औद्योगिक प्रदूषण है। शहर से प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की पहल पर गाज़ियाबाद नगर निगम ने लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप के आधार पर शुरू किए गए लंग्स आफ गाजियाबाद अभियान के अंतर्गत शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहाँ पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत में कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम ने कंपनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से दयानंद पार्क में 21 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाने का निर्णय लिया है। 

अभियान के अंतर्गत दयानंद पार्क में फैली जंगली झाड़ियों को साफ कर यहां मियावाकी पद्धति से जंगल तैयार करने के लिए जमीन तैयार की गई। बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और इंडियन आयल के अधिकारियों, प्रयास यूथ फाउंडेशन के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर दयानन्द पार्क में सात हजार पौधे रोपित किए हैं। इसकी देखभाल के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे की पौधे खराब न हों।

देश में महंगाई-बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार 'भाजपा'

देश में महंगाई-बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार 'भाजपा'   

संदीप मिश्र        

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिम्मेदार है। पूंजीपतियों की शुभचिंतक भाजपा सरकार ने गरीबों की माली हालत सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं किया। पांच साल पहले तक कांग्रेस के गढ़ के तौर पर विख्यात अमेठी में लोगों को गांधी परिवार के साथ रिश्तों की दुहाई देते हुए प्रियंका ने एक चुनावी सभा में कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी राज्य में बेरोजगारी एक जटिल समस्या के तौर पर उभरी है। यहां 12 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है, क्या सरकार को बेरोजगार नहीं दिखाई देते ? हमे तो हर मीटिंग में बेरोजगार मिलते है। एक तरफ सरकारी पदों पर नियुक्तियों पर सरकार बेपरवाह बनी हुयी है। वहीं, दूसरी ओर बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है।

नोटबंदी, जीएसटी पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चलते छोटे रोजगार बंद हो गए हैं जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में सरकार ने प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया था। किसानों का हाल सरकार में बहुत खराब है। बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े खड़े मर रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन पहले पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि छोटे जानवरों के बारे में मुझे आज संज्ञान हुआ जबकि कांग्रेस लगातार सरकार को छुट्टा जानवरों के लिए पत्र व्यवहार कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार होते हुए भी बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं हुआ।

पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा " अमेरिका में ट्रंप जी खांसते हैं तो आपको जानकारी हो जाती है। यहां छुट्टा जानवरों और किसानों की दयनीय स्थिति की जानकारी आपको नहीं हो पा रही है। " महंगाई के मुद्दे पर सरकार को कोसते हुए उन्होने कहा कि कड़वा तेल 240 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। एक दिन की मजदूरी ढाई सौ रुपए है मतलब एक दिन की मजदूरी में एक लीटर तेल भी नही मिल पा रहा है।उन्होने कहा कि बिजली के अलावा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। फ्री राशन को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि यह सब राशन चुनाव को ध्यान में रखकर बांटा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब अमेठी का नक्शा बदल गया था। रोजगार के लिए बहुत सारी फैक्ट्रियां लगाई गई थी, 15 साल पहले अमेठी के लोगों को सरकारी नौकरियां मिलती थी।सरकार जानबूझकर जनता गरीब बनाना चाहती है। सरकार पूंजीपतियों की है। उनसे सरकार आपका हक ले लेती है और उस हिस्से से सरकार अपना प्रचार प्रसार करती हैं।

पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया

राज्यपाल आर्लेकर ने यह भी कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों का तेजी से विकास चाहती है क्योंकि तीन उन्नत नगर निगमों को एक-एक करोड़ रुपये और नवगठित नगर पंचायतों और नगर परिषदों को 10-10 लाख रुपये का कार्यशील पूंजी अनुदान प्रदान किया गया है।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि नगरीय निकायों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अश्विनी खड्ड और टूटू में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लालपानी में कैल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं और मल्याना, धाली और लालपानी में स्थित प्लांटों को अपग्रेड किया जा रहा है। इनके निर्माण एवं उन्नयन के लिए अब तक 92.19 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सरकार शहरी स्थानीय निकायों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यपाल के संबोधन में उल्लेख किया गया कि सरलीकरण की दिशा में नगर एवं ग्राम नियोजन नियमों में संशोधन किया गया है। जिसके तहत निजी भवनों के निर्माण में सेट-बैक, फर्श की ऊंचाई और भवन आदि में छूट के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में प्रत्येक गांव (आबादी या आबादी देह) में कब्जा धारकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जा रहा है और संपत्ति कार्ड जारी करने के रूप में श्स्वामीत्व योजनाश् लागू की जा रही है। राज्य के 15,495 आबादी देह या गांवों को लाभान्वित करने वाले 44 द्वारा स्वामित्व प्रदान किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम में संशोधन किया गया है। इस योजना के तहत हमीरपुर जिले में ड्रोन की मदद से पायलट आधार पर काम चल रहा है और इस योजना को एक साल के भीतर सभी जिलों में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में आम नागरिकों को समय पर बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम को सहायता अनुदान के रूप में 223 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की है। सरकार जनहित में दिसंबर तक 285 अतिरिक्त रूटों पर बसें चला रही है। 370 बस मार्गों को बढ़ाया या बदला गया है, जिससे इन बसों द्वारा प्रतिदिन लगभग 42,594 अतिरिक्त किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है। साथ ही 205 नई बसें भी खरीदी जा रही हैं। सरकार ने रोजगार सृजन और लोगों को गुणवत्तापूर्ण और आरामदायक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार (परिवहन) योजना भी शुरू की। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पानी उपलब्ध कराने के सपने को साकार करने में राज्य सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत कुल 17,28,000 परिवारों में से 15,89,000 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है। चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1262.68 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। चैथी किश्त प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य बन गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों में राज्य में पिछले 72 वर्षों में 7,63,000 नल कनेक्शनों की तुलना में लगभग 8,35,000 नल कनेक्शन स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, राज्य में सुरक्षित पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 58 प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। इनमें से 37 प्रयोगशालाओं को परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं (एनएबीएल) के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को न्यू डेवलपमेंट बैंक से रूण 740 करोड़ की लागत वाली 24 योजनाओं के वित्त पोषण की स्वीकृति मिल गयी है।

स्कॉटलैंड: समुद्र के किनारे खोजीं 'फ्लाइंग छिपकली'

स्कॉटलैंड: समुद्र के किनारे खोजीं 'फ्लाइंग छिपकली'   

सुनील श्रीवास्तव       

एडिनबर्ग। जुरासिक काल यानी डायनासोरों के साम्राज्य का समय। उस समय के एक उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म हाल ही में स्कॉटलैंड के आयल ऑफ स्काई में समुद्र तट के किनारे खोजा गया। यह एक टेरोसॉर  प्रजाति का डायनासोर था। 8 फीट बड़े विंगस्पैन वाले इस डायनासोर को शैतान जैसा नाम दिया गया है। नाम है- जार्क स्कीएनएक। जार्क स्कीएनएक का दो मतलब होता है। पहला 'पर वाली छिपकली'। दूसरा स्काई से आई छिपकली। जार्क स्कीएनएक जुरासिक काल के समय का टेरोसॉर है। जुरासिक कॉल यानी 20.13 करोड़ साल से लेकर 14.50 करोड़ साल तक यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में इवोल्यूशन और पैलियोंटोलॉजी के प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट ने कहा कि जार्क स्कीएनएक  जुरासिक काल के समय का सबसे बड़ा उड़ने वाला डायनासोर था। टेरोसॉर क्रिटेशियस काल  से बहुत पहले का जीव है। वह तब पक्षियों के साथ आसमान में प्रतियोगिता कर रहा था।

असल में जार्क स्कीएनएक  कोई डायनासोर नहीं था। यह असल में पहला ऐसा कशेरुकीय जीव था, जिसने उड़ने की क्षमता हासिल की थी। उड़ने का काम टेरोसॉर ने पक्षियों से 5 करोड़ साल पहले ही हासिल कर लिया था। सबसे पुराने टेरोसॉर का जो रिकॉर्ड दर्ज है वो 23 करोड़ साल पुराना है। यह ट्राइएसिक का थासबसे बड़े टेरोसॉर का जो रिकॉर्ड है। उसका नाम था क्वेटजालकोटलस इसका विंगस्पैन 36 फीट लंबा था। यह किसी छोटे विमान के आकार का था। यह बात करीब 7 करोड़ साल पहले की थी। टेरोसॉर को उड़ने के लिए कम वजन की जरूरत थी। साथ ही हल्की हड्डियों की भी। 
इसलिए इसके जीवाश्म आसानी से नहीं मिलते। क्योंकि हड्डियां जल्दी गल जाती थीं। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में पैलियोंटोलॉजी की प्रमुख शोधकर्ता और डॉक्टोरल कैंडिडेट नतालिया जैगीलेस्का ने बताया कि उड़ान के लिए जरूरी है कि आपकी हड्डियां अंदर से खोखली हो। हड्डियों की दीवारें पतली हों। टेरोसॉर के पास ये सारी खासियतें थीं। इसलिए यह बेहद नाजुक होते थे। इनके जीवाश्म ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रहने लायक नहीं थे। क्योंकि ये हल्के थे। नाजुक थे। लेकिन हमें एक जीवाश्म मिला है।

गांजा व नशीली टेबलेट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

गांजा व नशीली टेबलेट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार   

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। गांजा एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 4 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अपने पास रखें बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनसे बातचीत करने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम महेन्द्र श्रीवास एवं लालू श्रीवास निवासी कटनी (म.प्र.) का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 18 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 159/22 धारा धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर कटनी (म.प्र.) ले जाना बताया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स सेल की टीम को दिनांक 22.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना गंज की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान में जाकर मुखबीर द्वारा बताये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ पर व्यक्तियों ने अपना नाम अनिल डडसेना उर्फ गोलू निवासी डी.डी.नगर तथा टूनु अग्रवाल एवं अमजद खान निवासी उड़ीसा का होना बताये। 

टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के संबंध में उनसे वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1070 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जुमला कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज मे अपराध क्रमांक 47/22 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त टेबलेट को उड़ीसा निवासी तापस परीड़ा से क्रय कर रायपुर लाना बताया गया है।

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी   

इकबाल अंसारी    

चेन्नई। टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में दोपहिया खंड में 10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी ने पहली बार इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। निर्यात में टीवीएस मोटर के अलावा कंपनी की इंडोनेशिया की इकाई पीटी टीवीएस की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसने मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे श्रृंखला, टीवीएस एचएलएक्स श्रृंखला, टीवीएस रेडर और टीवीएस नियो श्रृंखला का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ने की वजह से वह यह उपलब्धि हासिल कर पाई है। टीवीएस मोटर की उपस्थिति अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य और लातिनी अमेरिका के 80 देशों में है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि, 10 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले वाहन खंड में हम वैश्विक इकाई बनने की राह पर और आगे बढ़े हैं।

भाजपा पर ‘6 हजार करोड़ के घोटाले’ का आरोप

भाजपा पर ‘6 हजार करोड़ के घोटाले’ का आरोप     

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात की भाजपा सरकार पर ‘छह हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले’ का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में समयबद्ध जांच होनी चाहिए। विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को मामला दर्ज करना चाहिए। इस आरोप पर भाजपा या गुजरात सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि 60 लाख टन कोयला “ग़ायब”! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे? पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार ने छोटे उद्योगों को किफायती दर पर अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराने की नीति 2007 में शुरू की थी। इसके तहत राज्यों से कहा गया था कि कोल इंडिया की खदानों से उनके पास कोयला सीधे पहुंच जाएगा और वे छोटे उद्योगों को कोयला मुहैया करा दें। लेकिन गुजरात सरकार ने खुद यह काम करने के बजाय कुछ एजेंसियों को दे दिया।” 

उन्होंने आरोप लगाया, ”60 लाख टन कोयला जो छोटे उद्योगों को मिलना चाहिए था, उसे राज्य के बाहर दूसरे उद्योगों को कई गुना भाव पर दे दिया गया। इसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये है। यह छह हजार करोड़ रुपये का घोटाला है। वल्लभ ने दावा किया कि पिछले 14 साल में गुजरात के उद्योग विभाग ने ये एजेंसियों नहीं बदलीं। जबकि दूसरे राज्यों में उद्योग विभाग स्वयं यह काम कर रहा है। पहले नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री होने के साथ राज्य के उद्योग मंत्री थे। इसके बाद विजय रूपाणी और भूपेंद्र पटेल भी मुख्यमंत्री होने के साथ उद्योग मंत्री रहे।उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में समयबद्ध जांच हो और 2007 से अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों की भूमिका की भी जांच हो। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सीबीआई, ईडी तथा अन्य एजेंसियों को मामला दर्ज करना चाहिए।

स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर होगीं संविदा भर्ती

स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर होगीं संविदा भर्ती     

दुष्यंत टीकम        

रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा शहरी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 910 पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। इनमें चिकित्सा अधिकारी के साथ ही स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राज्य स्तर पर 182 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। वहीं 16 जिलों में जिला स्तर पर स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 728 पदों पर भर्ती होगी।

चिकित्सा अधिकारी (संविदा) की भर्ती के लिए एम.बी.बी.एस. की उपाधि या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि (समकक्ष उपाधि में केवल एलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी) की योग्यता रखी गई है। इसके लिए 25 फरवरी से 15 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन तिथि तक अभ्यर्थी की सभी शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है। इसके बिना आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर विज्ञापन का प्रारूप एवं भर्ती संबंधी अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।
राज्य स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के साथ ही शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के लिए चार अलग-अलग कनिष्ठ पदों स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदण्डों के अनुरूप जिला स्तर पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत बलौदाबाजार, राजनांदगांव एवं कोरिया जिले में स्टॉफ नर्स के 3, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 3 एवं चतुर्थ श्रेणी के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। बस्तर, महासमुंद एवं कवर्धा जिले में स्टॉफ नर्स के 4, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 4 एवं चतुर्थ श्रेणी के 4, बिलासपुर में स्टॉफ नर्स के 14, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 14, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 14 एवं चतुर्थ श्रेणी के 14 पदों पर भर्ती होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत धमतरी एवं रायगढ़ जिले में स्टॉफ नर्स के 6, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 6, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 6 और चतुर्थ श्रेणी के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। दुर्ग में स्टॉफ नर्स के 27, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 27, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 27 एवं चतुर्थ श्रेणी के 27 पदों पर भर्ती होगी। जांजगीर-चांपा में स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी। कांकेर तथा मुंगेली जिले में स्टॉफ नर्स के 2, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 2 एवं चतुर्थ श्रेणी के 2 पदों, कोरबा में स्टॉफ नर्स के 19, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 19, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 19 एवं चतुर्थ श्रेणी के 19 पदों, रायपुर में स्टॉफ नर्स के 76, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 76, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के 76 एवं चतुर्थ श्रेणी के 76 पदों तथा सरगुजा में स्टॉफ नर्स, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट और चतुर्थ श्रेणी के 8-8 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एक्ट्रेस श्वेता ने लहंगे में करवाया फोटोशूट, पोज दियें

एक्ट्रेस श्वेता ने लहंगे में करवाया फोटोशूट, पोज दियें  

कविता गर्ग             

मुंबई। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें साझा की है। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं। वहीं, उनकी खूबसूरती देख पता चल रहा है कि 41 की उम्र में भी उनका जादू फैंस पर चलता है। पलक तिवारी की मां श्वेता अब भी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से बाकी टीवी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं।श्वेता तिवारी ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही सिजलिंग लुक के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हें हॉट बनाने के लिए काफी दिख रहा है। दरअसल, श्वेता ने ये फोटोशूट लहंगे में करवाया है। जिसमे उनकी टोंड एब्स बड़े ही आसानी से फ्लांट हो रही हैं। 

श्वेता तिवारी ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो हमेशा की तरह ही सिजलिंग लुक के साथ पोज दे रही हैं। वहीं कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हें हॉट बनाने के लिए काफी दिख रहा है। दरअसल, श्वेता ने ये फोटोशूट लहंगे में करवाया है। जिसमे उनकी टोंड एब्स बड़े ही आसानी से फ्लांट हो रही हैं। 


तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कियें

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कियें      

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बुधवार के नए रेट जारी कर दिए हैं। बुधवार को भी तेल की कीमत में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 4 महीने होने वाले हैं। लेकिन ईंधन की कीमत में खास परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि, बिहार राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। 
चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज आपको दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.41 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये देने होंगे।

'सीएफआई' की भूमिका, जानकारी देने का निर्देश

'सीएफआई' की भूमिका, जानकारी देने का निर्देश     

इकबाल अंसारी      
बेंगलुरु। हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार को कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) की भूमिका के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को उडुपी के एक कॉलेज की छह छात्राएं तटीय शहर में सीएफआई द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुई थी।
इसका आयोजन कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें कक्षाओं में हिजाब पहन कर प्रवेश करने देने से मना किये जाने के खिलाफ किया गया था। सरकारी पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एस. नगानंद, इसके प्राचार्य और एक शिक्षक ने बुधवार को उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ से कहा कि हिजाब विवाद सीएफआई से जुड़ी कुछ छात्राओं द्वारा शुरू किया गया था।
इस पर मुख्य न्यायाधीश रीतुराज अवस्थी ने जानना चाहा कि सीएफआई क्या है और इसकी क्या भूमिका थी। पूर्ण पीठ में मुख्य न्यायाधीश अवस्थी, न्यायमूर्ति जे एम खाजी और न्यायमूर्ति कृष्ण एस दीक्षित शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि संगठन राज्य में प्रदर्शनों का समन्वय एवं आयोजन कर रहा था।
उन्होंने कहा, ”यह एक स्वैच्छिक संगठन है, जो अपना प्रसार कर रहा है और छात्राओं (कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने की मांग कर रही) के पक्ष में समर्थन जुटा रहा है। एक अन्य वकील ने कहा कि सीएफआई एक कट्टरपंथी संगठन है, जिसे महाविद्यालयों से मान्यता प्राप्त नहीं है। मुख्य न्यायाधीश अवस्थी ने जानना चाहा कि क्या इस बात से राज्य सरकार अवगत है।
इस पर नगानंद ने कहा कि खुफिया ब्यूरो यह जानता है। इसके बाद, मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को महाधिवक्ता प्रभुलिंग के. नवदगी के मार्फत इसका पता लगाने का निर्देश दिया। जब नवदगी ने कहा कि कुछ सूचना है, तब मुख्य न्यायाधीश ने हैरानी जताई कि कैसे अचानक इस संगठन का नाम सामने आया है। नगानंद ने अदालत को बताया कि कुछ शिक्षकों को सीएफआई ने धमकी दी थी।
उन्होंने कहा, ”शिक्षक शिकायत दर्ज कराने से डर रहे थे लेकिन अब उन्होंने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।  जब न्यायामूर्ति दीक्षित ने पूछा कि शिक्षकों को धमकी कब दी गई थी, नगानंद ने कहा कि दो दिन पहले। इस पर नाखुशी जाहिर करते हुए न्यायमूर्ति दीक्षित ने महाधिवक्ता से कहा कि उन्हें अदालत को बताना चाहिए था। महाधिवक्ता ने अपने जवाब में कहा कि वह घटना से अवगत नहीं थे। नगानंद ने यह भी कहा कि गर्ल्स कॉलेज में पोशाक से जुड़ा नियम 2004 से लागू है और अब तक जारी रहा है।

क्रिप्टो के लेन-देन में नुकसान, जिम्मेदार नहीं नियामक

क्रिप्टो के लेन-देन में नुकसान, जिम्मेदार नहीं नियामक

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। विज्ञापनदाताओं को क्रिप्टो उत्पाद और अन्य डिजिटल संपत्ति (नॉन-फंजीबल टोकन- एनएफटी) से संबंधित विज्ञापनों में एक अप्रैल से घोषणा या अस्वीकरण के जरिये यह बताना अनिवार्य होगा कि यह ‘अत्यधिक जोखिम’ और ‘बिना नियमन वाले’ उत्पाद हैं। एनएफटी दरअसल डिजिटल संपत्ति है, जिसका कारोबार किया जाता है। इस श्रेणी के उत्पादों में कला से जुड़े कार्य, संगीत, वीडियो गेम आदि शामिल हैं।
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने बुधवार को बताया कि इस तरह के विज्ञापनों में यह भी दिखाना अनिवार्य होगा कि क्रिप्टो के लेन-देन में किसी भी तरह के नुकसान के लिए नियामक जिम्मेदार नहीं होगा। 
एएससीआई के अनुसार, सभी ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति (वीडीए) को क्रिप्टो की सेवाओं के विज्ञापनों में ‘महत्वपूर्ण और जरूरी’ बिंदुओं को अस्वीकरण में दर्शाना होगा।

यूके हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना की चेतावनी दीं

यूके हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना की चेतावनी दीं  

पंकज कपूर         

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीआर) में रह रहे वनगूर्जरों के मामले में अदालत के आदेश का पालन नहीं करने के मामले में सरकार और देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जिलों के जिलाधिकारियों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है और आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में आपराधिक अवमानना की चेतावनी दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की अदालत में दिल्ली की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) थिंक एक्ट राइज फाउंडेशन व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी के अलावा अन्य जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअली अदालत में पेश हुए।

याचिकाकर्ता अर्जुन कसाना की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार की ओर से 15 दिसंबर 2021 को जारी आदेश का पालन आज तक नहीं किया गया है। सरकार इस मामले में लापरवाही बरत रही है। दूसरी ओर सरकार के अधिवक्ता की ओर से आज इस मामले में अतिरिक्त समय की मांग की गयी। इसके बाद अदालत ने हरिद्वार, पौड़ी व देहरादून के जिलाधिकारियों को अदालत के आदेश का पालन करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया और आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में स्वत: संज्ञान लेते हुए आपराधिक अवमानना की चेतावनी भी दी है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर, 2021 को आदेश जारी कर सरकार को निर्देश दिये थे कि आरटीआर के अंतर्गत रह रहे 179 परिवारों के पुनर्वास के लिये दो महीने के अंदर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करें और एक साल के अंदर उस पर क्रियान्वयन करे। अदालत ने यह भी कहा कि डीपीआर में वनगूर्जरों के लिये सभी प्रकार की सुख सुविधायें सरकार जुटाये। इसके तहत सड़क, बिजली, पानी, सीवर, प्राथमिक स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधा शामिल हो और उनके जानवरों के लिये भी अस्पताल व दूध एकत्रीकरण सेंटर भी स्थापित करें। अदालत ने सरकार को यह भी निर्देश दिये कि कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के सोना नदी के अंतर्गत रह रहे 24 वन गूर्जर परिवारों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत तीन माह के अंदर 10 लाख रुपये प्रति परिवार भुगतान करे। अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि इन दो मांगों पर यदि समय रहते अमल नहीं किया जाता है तो वह अवमानना याचिका दायर करने को स्वतंत्र हैं। यही नहीं अदालत ने सरकार को निर्देश दिये कि वह सोना नदी से पुनर्वासित 157 वनगूर्जर परिवारों को छह माह के अंदर भूमि का कब्जा प्रमाण पत्र उपलब्घ कराये। इसके अलावा अदालत ने आरटीआर के अंतर्गत रह रहे 179 वन गूर्जर परिवारों की मवेशियों के लिये खाना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये थे।

महिला एथलीट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वीडियो वायरल

अभिनेत्री उर्वशी ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री उर्वशी ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की   

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर वह सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनकी तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में देर नहीं लगती। हाल में एक बार फिर उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल में सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में उर्वशी काफी फैशनेबल लग रही हैं। जिनमें उन्होंने लेपर्ड प्रिंट का गाउन पहना हुआ है और वह सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज दे रही हैं। अपने इस कॉस्ट्यूम के साथ उर्वशी रौतेला ने सिर्फ कानों में इयरिंग्स पहनी है। इसी के साथ उर्वशी बालों में हाई पोनीटेल बनाई हुई है। उर्वशी रौतेला इन तस्वीरों में जो पोज दे रही हैं वह काफी बोल्ड हैं, हालांकि उनके चाहने वाले प्रशंसकों को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, ‘पृथ्वी पर एंजल मेरे पंखों के नीचे आ जाओ’।

29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ सेंसेक्स: मुंबई

29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ सेंसेक्स: मुंबई    

कविता गर्ग      

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे सत्र में भी जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 68 पॉइंट्स गिर कर 57,232 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ। हालांकि, सुबह में बाजार 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। आखिरी घंटे में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 550 अंक के करीब लुढ़का। निचले स्तरों पर हल्की खरीदारी देखने को मिली हालांकि वो भी सेंसेक्स और निफ्टी को पिछले बंद स्तरों से ऊपर लाने में सफल नहीं रही और बाजार सीमित ही सही लेकिन गिरावट के साथ ही बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में आज गिरावट दिग्गज शेयरों में आई बिकवाली की वजह से देखने को मिली है। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के स्टॉक आज आधा प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जिसकी वजह से बीएसई पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से काफी अधिक होने के बावजूद प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं। बीएसई पर ट्रेड होने वाले 3460 शेयरों में से 2192 शेयर फायदे में रहे हैं। छोटे और मझौले सेक्टर के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 में गिरावट के मुकाबले निफ्टी स्मॉलकैप 100 में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही है, मिडकैप 50 और स्मॉलकैप 50 इंडेक्स भी आज फायदे में रहे हैं।

महाराष्ट्र ने कभी केंद्र के आगे न घुटने टेके हैं, न टेकेगा

महाराष्ट्र ने कभी केंद्र के आगे न घुटने टेके हैं, न टेकेगा   

कविता गर्ग      

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र ने न कभी केन्द्र के आगे घुटने टेके हैं और न कभी टेकेगा। धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को राकांपा नेता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बाद सुले ने यह बात कही। महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से राकांपा को कोई अचंभा नहीं हुआ है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र अपनी ‘मशीनरी’ का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ‘दमनकारी’ तरीके से कर रही है। सुले ने एक टीवी चैनल से कहा, ”यह अपेक्षित था, नवाब भाई को भी इसका अंदेशा था। उन्होंने पहले एक बार ट्वीट भी किया था कि अगई ईडी उनके घर आई तो वह उनके लिए चाय और बिस्कुट तैयार रखेंगे। क्या उन्होंने (मलिक को) कोई नोटिस जारी किया था? उन्हें करना चाहिए था।

वहां (मलिक के घर से) से निकलने से पहले उनको नाशता भी मिल जाता, लेकिन उन्होंने नोटिस जारी ही नहीं किया।” राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने दावा किया कि ईडी का नोटिस केवल विपक्षी दलों के नेताओं को जारी किया जाता है। उन्होंने बिना कोई नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि जब एक बार आप अपनी पार्टी छोड़कर उनके दल में शामिल हो जाते हैं, तो सभी नोटिस गायब हो जाते हैं या ‘श्रेडर’ (कागज काटने की मशीन) में चले जाते हैं। हमें पता होना चाहिए कि यह ‘श्रेडर’ कौन सा है।  सुले ने यह भी दावा किया कि ‘एक निश्चित पार्टी के लोगों” को पहले से पता होता है कि कब किस नेता के खिलाफ छापेमारी की जा रही है या कब किसे गिरफ्तार किया जा रहा है। लोकसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा नेता केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई के बारे में टिप्पणी करने के लिए ट्विटर का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ” वह अब भी ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जीवन एक पूर्ण चक्र है।

सुले ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की संस्कृति में पले-बढ़े हैं। महाराष्ट्र ने ना कभी केन्द्र और दिल्ली के आगे घुटने टेके हैं और ना कभी टेकेगा। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहीम और उसके साथियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।

12 वर्षीय युवक ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया

12 वर्षीय युवक ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किया   

हरिओम उपाध्याय       

बदायूं। यूपी के जनपद बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग 9 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक भी महज 12 साल का ही बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल, पीड़िता की मां के अनुसार आरोपी युवक ने जंगल मे घटना को अंजाम दिया। जब तक गांव वालों की इसकी सूचना मिली और गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लड़की को मेडीकल परीक्षण कर लिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चबैक वाहन ‘बलेनो’ को नए अवतार में पेश किया

चबैक वाहन ‘बलेनो’ को नए अवतार में पेश किया    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपने प्रीमियम है। चबैक वाहन ‘बलेनो’ को एकदम नए अवतार में पेश किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होगी। बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करणों की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं ऑटोमैटिक संस्करणों की कीमत 7.69 लाख से लेकर 9.49 लाख रुपये तक तय की गई है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि इसके विकास पर करीब 1,150 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के अलावा सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि, बलेनो की लोकप्रियता एवं ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस मॉडल को अगले मुकाम तक ले जाने का इरादा है। नए दौर की बलेनो नए भविष्य के प्रति हमारे नजरिये को दर्शाती है।

बलेनो को सबसे पहले अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था। उसके बाद से ही यह प्रीमियम हैचबैक की श्रेणी में खासी पसंद की जाती रही है। देश में सर्वाधिक बिकने वाले पांच मॉडल में बलेनो शामिल रही है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो के नए मॉडल की अभी तक करीब 25,000 बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने आज से इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी।

गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटके

गुजरात के कच्छ में 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटके     

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर भचाऊ के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में, 12 किलोमीटर की गहराई पर था।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ ‘अत्यधिक उच्च जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जिले में 18 फरवरी को भचाऊ के पास 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए थे। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली सूचना के अनुसार, जिले में जनवरी 2001 में 6.9 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें 13,800 लोगों की जान चली गई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

पीएम ने बजट में घोषित 'वाइब्रेंट' का उल्लेख किया

पीएम ने बजट में घोषित 'वाइब्रेंट' का उल्लेख किया    

अकांशु उपाध्याय      .

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण सड़क योजना से लेकर गांवों में ब्रॉडबैंड संपर्क बढ़ाने जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य को हासिल करने का आम बजट 2022 में एक स्पष्ट खाका है। ”आम बजट-2022 के प्रावधानों से कैसे भारत के गांवों का तेजी से विकास होगा” विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित ”वाइब्रेंट विलेज” का भी उल्लेख किया और कहा कि यह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” उनकी सरकार की नीति और कार्यक्रमों का प्रेरणा सूत्र है और कोशिश है कि हर व्यक्ति, हर वर्ग और हर क्षेत्र को विकास का पूरा लाभ मिले।

बजट में गांवों के विकास से संबंधित प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”इस बजट में सरकार द्वारा योजनाओं को पूरा करने के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया गया है। बजट में पीएम आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, पूर्वोत्तर में संपर्क और गांवों की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी… ऐसी हर योजना के लिए जरूरी प्रावधान किया गया है।

” मोदी ने कहा कि बजट में जो ”वाइब्रेंट विलेज” कार्यक्रम घोषित किया गया है, वह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांवों में डिजिटल संपर्क अब एक आकांक्षा ही नहीं है, बल्कि यह आज की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से गांवों में सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी बल्कि यह गांवों में दक्ष युवाओं का एक बड़ा पूल तैयार करने में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने इस साल के बजट में पीएम आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस साल 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसे तय समय में पूरा करने के लिए तेजी से काम करना होगा।

एजेंसी के कर्मचारी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

एजेंसी के कर्मचारी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज   

कविता गर्ग     

ठाणे। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य संजय दत्त के खिलाफ अपनी गैस एजेंसी के एक पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपक निकालजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व एमएलसी दत्त और उनके सहयोगियों ने रविवार की रात डोम्बिवली कस्बे के पिसवाली इलाके में उनके साथ मारपीट की और नतीजा भुगतने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दत्त और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 324 (स्वेच्छा से हथियार या अन्य तरीकों से नुकसान पहुंचाने), धारा-504 (जानबूझकर अपमानित करना या शांति भंग करने के लिए उकसाना) और धारा-506 (आपराधिक तरीके से धमकाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, 2 और अरेस्ट कियें

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, 2 और अरेस्ट कियें   

इकबाल अंसारी        

बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा की अवधि शुक्रवार तक बढ़ा दी है। राज्य के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कहा कि उन्होंने घटना की पृष्ठभूमि में, जिले के दो पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।शिवमोगा के कोटे और डोड्डापेट पुलिस थाने के प्रदर्शन की जांच करने की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि, हमें यह पता लगाना है कि पिछले पांच साल में इन दोनों पुलिस थानों में कितने पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी थे तथा उन्होंने इन (गिरफ्तार किये गए आठ) आरोपियों पर किस प्रकार निगरानी रखी, जिनका इतना बड़ा आपराधिक इतिहास है। मंत्री ने चेतावनी दी कि गैर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि 28 वर्षीय हर्ष की हत्या के सिलसिले में छह व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। गृहमंत्री ज्ञानेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक आधिकारिक रूप से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह भी शिवमोगा जिले के रहने वाले हैं।

मंत्री ने कहा कि, मैंने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को पत्र लिखकर पूछा है कि शिवमोगा में असामाजिक तत्वों की वृद्धि का क्या कारण है। उन्हें पुलिस की जवाबदेही तय करनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या हर्ष हिंदुत्व की कट्टर विचारधारा का समर्थक था या यह किसी निजी दुश्मनी का नतीजा है, ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद इसका पता चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसे कोई आम हत्या का मामला मानकर नहीं चल रही है। सोमवार को हर्ष की शवयात्रा के दौरान शहर में आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई थीं। इस सिलसिले में पुलिस ने निषेधाज्ञा उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया है।

ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर आत्महत्या की

ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर आत्महत्या की   

मनोज सिंह ठाकुर       

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर ऑफलाइन परीक्षा से तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हनुमान तोरिया क्षेत्र स्थित अपने घर में यह कदम उठाया। मृतक छात्र के चाचा अनुपम ताम्रकार ने मीडिया को बताया कि लड़के की मंगलवार को गणित की परीक्षा थी। वह घर में अलग कमरे में सो रहा था और परीक्षा के दिन उठने के लिए उसने सुबह पांच बजे का अलार्म लगाया था। सुबह जब अलार्म बजता रहा तो लड़के के परिवार के सदस्य उसके कमरे में गए और उसे छत से दुपट्टे से लटका हुआ पाया।

मृतक के पिता अमित ताम्रकर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते लड़का पिछले दो सालों से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहा था लेकिन अब उसे ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने को कहा गया। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा प्रारूप में अचानक हुए इस बदलाव से वह अवसाद में चला गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के द्वारा आत्महत्या करने के पीछे सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

'रामसेतु’ को स्मारक का दर्जा देने की मांग, याचिका

'रामसेतु’ को स्मारक का दर्जा देने की मांग, याचिका   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘रामसेतु’ को ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा देने की मांग संबंधी एक याचिका पर बुधवार को केंद्र सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर केंद्र सरकार को हलफनामा दायर कर अपना जवाब देने का आदेश दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार आज की थी। खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तारीख मुकर्रर की है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2018 में याचिका दायर की थी। इस मामले में उन्होंने करीब दो साल पहले भी शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।

भाजपा की प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहीं एजेंसिया

भाजपा की प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहीं एजेंसिया   

कविता गर्ग      

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां “माफिया” की तरह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं। जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए मलिक को उनके घर से ले गए। राउत ने कहा कि, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। केंद्रीय एजेंसियां माफिया की भांति भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जो उनके झूठ को उजागर करते हैं। लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि, यह (पुराने मामले निकाल कर व्यक्तियों को निशाना बनाना) 2024 तक जारी रहेगा और उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सवाल किया, “सम्मन क्यों नहीं जारी किये गए?” गौरतलब है कि सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। राणे बाद में भाजपा में शामिल हो गए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं। राउत ने कहा कि, मैंने महा विकास आघाडी सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है। मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा।

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान

यूपी: चौथे चरण में पीलीभीत की 4 सीटों पर मतदान   

संदीप मिश्र         

पीलीभीत। विधानसभा चुनाव के चौथें चरण में पीलीभीत जिले की चार सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस शारदा पार के मतदाताओं ने हजारो पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। इससे गांधीनगर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत कराया।विधानसभा पूरनपुर के ट्रांस शारदा पार हजारा इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा पर ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान केंद्रों पर पक्षपात किया जा रहा है। इसको लेकर कई लोगों धमकाया है। 

इसके अलावा पुलिस ने बीएलओ को कई जगहों से हटा दिया है। सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हजारा पुलिस ने चुनाव की खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता की है। पत्रकारों का आरोप है कि उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। ‘मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। अभद्रता के आरोप की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें

भारत में यामाहा ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कियें      

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। यामाहा ने भारत में यामाहा कंपनी ने 6 ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। जो जोरदार कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें तीन ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन और तीन वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं।
आइए बताते हैं इनकी खास बातें और कीमत-
जापान के नामी ब्रांड यामाहा ने भारत में अपने हेडफोन और ईयरफोन की नई रेंज लॉन्च की है। यामाहा ने अभी कुल 6 ऑडियो उपकरण भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से तीन वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन वाले नेक बैंड्स हैं और तीन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं। बता दें की इन प्रोडक्ट्स को कंमनी ने अलग- अलग आकर्षक शेप और साइज में लॉन्च किया है।
इन सभी के अलग-अलग दाम और फीचर्स हैं। जैसे-जैसे दाम बड़ता जायेगा वैसे-वैसे फीचर्स आपको लुभाने लगेंगे। भारत में यामाहा वाईएच-एल700 ओवर ईयर वायरलेस हेडफोन के दाम 43,300 रुपये रखे गए हैं। ये 3डी साउंड और हेड ट्रैकिंग के साथ आते हैं।
जबकि वाईएच-ई500A वायरलेस नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन ओवर ईयर की कीमत 14,800 रुपये घोषित की गई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-138, (वर्ष-05)
2. ब्रहस्पतिवार, फरवरी 24, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 13 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...