बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी

10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार: कंपनी   

इकबाल अंसारी    

चेन्नई। टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में दोपहिया खंड में 10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी ने पहली बार इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। निर्यात में टीवीएस मोटर के अलावा कंपनी की इंडोनेशिया की इकाई पीटी टीवीएस की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसने मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे श्रृंखला, टीवीएस एचएलएक्स श्रृंखला, टीवीएस रेडर और टीवीएस नियो श्रृंखला का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ने की वजह से वह यह उपलब्धि हासिल कर पाई है। टीवीएस मोटर की उपस्थिति अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य और लातिनी अमेरिका के 80 देशों में है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि, 10 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले वाहन खंड में हम वैश्विक इकाई बनने की राह पर और आगे बढ़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...